27-28 MARCH 2016 HINDI

भेल ने तेलंगाना में 600 मेगावाट के कोयला आधारित ताप बिजली संयंत्र का निर्माण कार्य पूरा किया

27-MAR-2016

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने 25 मार्च 2016 को 600 मेगावाट के कोयला आधारित ताप बिजली संयंत्र का निर्माण कार्य पूरा कर लिया.  संयंत्र का निर्माण आदिलाबाद जिले में आगामी सिंगरेनी ताप बिजली परियोजना स्थल पर पूरा हुआ, जिसमें 600 मेगावाट के दो संयंत्र बनाए जाने हैं.

इस इकाई का निर्माण पूरा होते ही सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) का बिजली उत्पादन क्षेत्र में भी कारोबारी विस्तार हो गया. भेल ने इससे पहले दिसंबर में राज्य के ककतिया में 600 मेगावाट का एक ताप संयंत्र पूर्ण किया था.

कंपनी अनुसार, तेलंगाना में 85 फीसदी कोयला आधारित संयंत्रों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है, जिनकी कुल उत्पादन क्षमता 5,180 मेगावाट है.

भारत को अमेरिका के नाटो सहयोगियों के बराबर लाने का प्रस्ताव अमेरिकी संसद में पेश

27-MAR-2016

अमेरिकी संसद ‘कांग्रेस’ में भारत को अमेरिका के नाटो सहयोगियों के बराबर लाने का एक प्रस्ताव 24 मार्च 2016 को पेश किया गया, जिसका उद्देश्य व्यापार एवं प्रौद्योगिकी अंतरण के मामले में भारत को अमेरिका के नाटो सहयोगियों के बराबर लाना और अमेरिका से रक्षा सामग्रियों के निर्यात के बाबत इसके दर्जे को ऊपर उठाना है.

कांग्रेस के सदस्य एवं हाउस इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष जॉर्ज होल्डिंग की ओर से पेश किए गए अमेरिका-भारत रक्षा प्रौद्योगिकी एवं साझेदारी अधिनियम (एचआर-4825) में शस्त्र निर्यात नियंत्रण कार्य-योजना में संशोधन का प्रस्ताव किया गया है ताकि अमेरिका के नाटो सहयोगियों एवं सबसे करीबी साझेदारों के बराबर दर्जे वाले प्रमुख साझेदार के रूप में संसदीय अधिसूचनाओं के उद्देश्य से भारत के दर्जे को औपचारिक रूप दिया जा सके.

यह कानून अमेरिका से भारत को रक्षा सामग्रियों की बिक्री या निर्यात की अधिसूचना के लिए जरूरी समय में कमी लाकर भारत के दर्जे को उपर उठाएगा.
इससे आकस्मिक स्थितियों के लिए और संयुक्त योजनाएं बनाने के काम को बढ़ावा मिलेगा और अमेरिकी सरकार की समीक्षा और आपसी हितों के सैन्य अभियानों के क्रियान्वयन के लिए भारत की काबिलियत के आकलन की जरूरत होगी.

नाटो के बारे में

नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (नाटो), एक सैन्य गठबंधन है.  इसकी स्थापना 4 अप्रैल 1949 को उत्तर अटलांटिक संधि पर हस्ताक्षर के साथ हुई. नाटो का मुख्यालय ब्रुसेल्स (बेल्जियम) में है. संगठन ने सामूहिक सुरक्षा की व्यवस्था बनाई है, जिसके तहत सदस्य राज्य बाहरी हमले की स्थिति में सहयोग करने के लिए सहमत होंगे.

लॉर्ड इश्मे पहले नाटो महासचिव बने. यूरोपीय और अमरीका के बीच रिश्तों की तरह ही संगठन की ताकत घटती-बढ़ती रही। इन्हीं परिस्थितियों में फ्रांस स्वतंत्र परमाणु निवारक बनाते हुए नाटो की सैनिक संरचना से 1966 से अलग हो गया.

बर्लिन प्लस समझौता नाटो और यूरोपीय संघ के बीच 16 दिसम्बर 2002 को बनाया का एक व्यापक पैकेज है, जिसमें यूरोपीय संघ को किसी अंतरराष्ट्रीय विवाद की स्थिति में कार्रवाई के लिए नाटो परिसंपत्तियों का उपयोग करने की छूट दी गई है, बशर्ते नाटो इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं करना चाहता हो.

नाटो के सभी सदस्यों की संयुक्त सैन्य खर्च दुनिया के रक्षा व्यय का 70% से अधिक है, जिसका संयुक्त राज्य अमेरिका अकेले दुनिया का कुल सैन्य खर्च का आधा हिस्सा खर्च करता है और ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली 15% खर्च करते हैं. इस संगठन के 28 सदस्य देश हैं. फ्रांस 1966 में अलग होने के बाद वर्ष 2009 में पुनः संगठन का हिस्सा बन गया है।

उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया

28-MAR-2016

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 27 मार्च 2016 को संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत हस्ताक्षर किए जाने के उपरांत उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लग गया. 

इससे पहले 26 मार्च को उत्तराखंड के राजनीतिक संकट पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की आपात बैठक हुई जिसमें राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफ़ारिश की गई.

राष्ट्रपति शासन का निर्णय 28 मार्च को मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा विधानसभा में बहुमत साबित करने से एक दिन पहले लिया गया.

पृष्ठभूमि

18 मार्च 2016 को उत्तराखंड की 70 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 36 विधायकों में से 9 बाग़ी हो गये. मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इन्हें बर्खास्त करने की मांग की. इनके अतिरिक्त सरकार में भाजपा के 28 विधायक हैं जिनमें से एक निलंबित है. बसपा के दो, निर्दलीय तीन और एक विधायक उत्तराखंड क्रांति दल का है.

राज्यपाल ने हालात का जायजा लेते हुए राज्य सरकार को 28 मार्च 2016 को बहुमत साबित करने के लिए कहा.

26 मार्च 2016 को हरीश रावत के खिलाफ बागी विधायकों ने एक स्टिंग जारी किया, जिसमें मुख्यमंत्री और एक शख्स के बीच पैसे के लेन-देन की भी बातचीत होने का दावा किया गया. इसमें दावा किया गया कि कांग्रेस के बागी विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश की गयी.

इसके बाद 26 मार्च 2016 को उत्तराखंड के राजनैतिक संकट को लेकर कैबिनेट की आपात मीटिंग बुलाई गयी, जिसमें राष्ट्रोपति शासन की सिफारिश की गई. बैठक के बाद में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राष्ट्रापति प्रणब मुखर्जी को मौजूदा हालात से अवगत कराया और राष्ट्रपति शासन के लिए मंजूरी दी गयी.

उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया

28-MAR-2016

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 27 मार्च 2016 को संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत हस्ताक्षर किए जाने के उपरांत उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लग गया. 

इससे पहले 26 मार्च को उत्तराखंड के राजनीतिक संकट पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की आपात बैठक हुई जिसमें राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफ़ारिश की गई.

राष्ट्रपति शासन का निर्णय 28 मार्च को मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा विधानसभा में बहुमत साबित करने से एक दिन पहले लिया गया.

पृष्ठभूमि

18 मार्च 2016 को उत्तराखंड की 70 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 36 विधायकों में से 9 बाग़ी हो गये. मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इन्हें बर्खास्त करने की मांग की. इनके अतिरिक्त सरकार में भाजपा के 28 विधायक हैं जिनमें से एक निलंबित है. बसपा के दो, निर्दलीय तीन और एक विधायक उत्तराखंड क्रांति दल का है.

राज्यपाल ने हालात का जायजा लेते हुए राज्य सरकार को 28 मार्च 2016 को बहुमत साबित करने के लिए कहा.

26 मार्च 2016 को हरीश रावत के खिलाफ बागी विधायकों ने एक स्टिंग जारी किया, जिसमें मुख्यमंत्री और एक शख्स के बीच पैसे के लेन-देन की भी बातचीत होने का दावा किया गया. इसमें दावा किया गया कि कांग्रेस के बागी विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश की गयी.

इसके बाद 26 मार्च 2016 को उत्तराखंड के राजनैतिक संकट को लेकर कैबिनेट की आपात मीटिंग बुलाई गयी, जिसमें राष्ट्रोपति शासन की सिफारिश की गई. बैठक के बाद में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राष्ट्रापति प्रणब मुखर्जी को मौजूदा हालात से अवगत कराया और राष्ट्रपति शासन के लिए मंजूरी दी गयी.

स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा द्वारा सार्वभौमिक प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत रोटावायरस टीकाकरण आरंभ

28-MAR-2016

स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने 26 मार्च 2016 को सार्वभौमिक प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत देश में रोटावायरस नामक टीकाकरण आरंभ किया.

आरंभ में यह टीकाकरण चार राज्यों में आरंभ किया गया, यह चार राज्य हैं - आंध्र प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं ओडिशा. जल्द ही इसे देश के अन्य राज्यों में भी आरंभ किया जाएगा.

रोटावायरस टीके का विकास विज्ञान मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा भारत में ही किया गया है.  

इसके अतिरिक्त चार अन्य टीके भी शुरू किये जा रहे हैं -  इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन, रोटावायरस वैक्सीन, मीज़ल्स, रुबेला (एमआर) वैक्सीन और एडल्ट जापानी इन्सेफिलाइटिस (जेई) वैक्सीन.

इन नये टीकों के शुरू होने पर भारत का प्रतिरक्षण कार्यक्रम 27 मिलियन बच्चों को वार्षिक 12 जानलेवा रोगों के विरुद्ध टीकाकरण मुहैया कराएगा, जो दुनिया में सबसे बड़ा जनवर्ग होगा.

रोटावायरस

पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में रोटावायरस अतिसार एवं मृत्यु के सबसे बड़े कारणों में से एक है एवं देश में प्रति वर्ष लगभग 80,000 से एक लाख बच्चों की रोटावायरस डायरिया के कारण मृत्यु हो जाती है, साथ ही सालाना 9 लाख बच्चे अतिसार के कारण अस्पतालों में भर्ती होते हैं.

इस जीवनरक्षी टीके को प्रतिरक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित करने से न सिर्फ बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होगा बल्कि रोटावायरस से पनपी अन्य समस्याएं जैसे कुपोषण, बच्चों में देरी से हुआ शारीरिक एवं मानसिक विकास आदि भी कम होंगे.

सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम

•    इसकी शुरुआत भारत सरकार द्वारा वर्ष 1985 में की गयी.
•    यह वर्ष 1992 में बाल जीवन रक्षा और सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम का भाग बना तथा वर्ष 2005 से अब तक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का विशेष भाग है.

हॉकी इंडिया द्वारा दूसरे वार्षिक पुरस्कार प्रदान किये गये

28-MAR-2016

हॉकी इंडिया द्वारा 26 मार्च 2016 को कर्नाटक स्थित बेंगलुरु में दूसरे वार्षिक पुरस्कार प्रदान किये गये.

इस समारोह में दिवंगत कप्तान शंकर लक्ष्मण को मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. ध्रुव बत्रा प्लेयर ऑफ द अवार्ड के लिए पुरुष वर्ग में गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश और महिला वर्ग में दीपिका का चयन किया गया.

विजेताओंकीसूची

पुरस्कार

विजेता

हॉकी इंडिया मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

स्वर्गीय शंकर लक्ष्मण

ध्रुव बत्रा अवार्ड (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी -पुरुष)

पी आर श्रीजेश

ध्रुव बत्रा अवार्ड (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी - महिला)

दीपिका

हॉकी इंडिया जुगराज सिंह पुरस्कार, वर्ष का आगामी प्लेयर पुरस्कार (पुरुष अंडर 21)

हरजीत सिंह

हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा अवार्ड वर्ष का आगामी प्लेयर पुरस्कार (महिला अंडर 21)

प्रीती दूबे

हॉकी इंडिया बलजीत सिंह पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर)

सविता

हॉकी इंडिया परगट सिंह पुरस्कार (डिफेंडर ऑफ़ द इयर)

कोठाजित सिंह

हॉकी इंडिया अजित पाल सिंह पुरस्कार  (सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर)

रितु रानी

हॉकी इंडिया धनराज पिल्लै पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड खिलाड़ी)

रानी

हॉकी इंडिया जमन लाल पुरस्कार (महत्वपूर्ण योगदान)

बलदेव सिंह

उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हॉकी इंडिया राष्ट्रपति पुरस्कार

मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 31 मार्च 2017 तक सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन का अधिदेश बढ़ाया

28-MAR-2016

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 24 मार्च 2016 को सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन  का अधिदेश 31 मार्च 2017 तक बढ़ाया.

इस संबंध में 15-सदसीय सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव को अनुमोदित किया. इस प्रस्ताव का मुख्य उद्देश्य 2016 में होने वाले निष्पक्ष, समावेशी, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया और 2020 में होने वाले सार्वभौमिक चुनावों का समर्थन करना है.

सोमालियामेंसंयुक्तराष्ट्रसहायतामिशनकेबारेमें:

• यह मई 2013 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा स्थापित किया गया था

• इसका उद्देश्य सोमालिया में राजनीतिक और सामरिक माहौल बनाना है, जिससे सोमालिया स्थिरीकरण और शांति की ओर अग्रसर हो सके.

• यह शांति, सुरक्षा और राष्ट्र निर्माण के कार्य में सोमालिया की संघीय सरकार का समर्थन करेगा, जिससे की सोमालिया में 2016 में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो सके.

• इसका नेतृत्व निकोलस के, सोमालिया के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि, कर रहे है.

• इसका मुख्यालय सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में है. इसके अलावा इसका नैरोबी, केन्या में एक संपर्क कार्यालय भी है.

अंतरराष्ट्रीय सकल मानवाधिकार उल्लंघन संबंधित अधिकार दिवस मनाया गया

28-MAR-2016

24 मार्च : अंतरराष्ट्रीयसकलमानवाधिकारउल्लंघनसंबंधितअधिकारदिवस (इंटरनेशनलडेफॉरराइटटूट्रूथकन्सर्निंगग्रॉसह्यूमनराइट्सवायोलेशंसएंडफॉरडिग्निटीऑफविक्टिम्स )

24 मार्च 2016 को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय सकल मानवाधिकार उल्लंघन संबंधित अधिकार और पीड़ितों की गरिमा ( इंटरनेशनल डे फॉर द राइट टू द ट्रूथ कन्सर्निंग ग्रॉस ह्यूमन राइट्स वायोलेशंस एंड फॉर द डिग्निटी ऑफ विक्टम्स) दिवस मनाया गया.

इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और नागरिक समाज संगठनों ने मानवाधिकारों की रक्षा के महत्व पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया.

इस दिन को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 दिसंबर 2010 को निम्नलिखित उद्देश्यों के साथ मनाया था–

• सकल और व्यवस्थित मानवाधिकारों के उल्लंघन के पीड़ितों की स्मृति को सम्मान देने और सत्य एवं न्याय के अधिकार के महत्व को बढ़ावा देने के लिए. 
• उन सभी लोगों के लिए जिन्होंने मानवाधिकारों को बढ़ावा देने और उसकी रक्षा के लिए संघर्ष किया और अपना जीवन समर्पित कर दिए एवं इसके लिए अपनी जान तक गंवा दी, को श्रद्धांजलि देने के लिए.
• विशेष रूप से एल साल्वाडोर के आर्कबिशप आस्कर अर्नूल्फो रोमेरो के मानवाधिकारों के महत्व और कार्यों को पहचान देने के लिए. 24 मार्च 1980 को इनकी हत्या कर दी गई थी.

आरबीआई ने एमएसएमई के पुनरुद्धार और पुनर्वास के लिए संशोधित रूपरेखा जारी की

28-MAR-2016

17 मार्च 2016 को भारतीय रिजर्व बैंक ने मध्यम, छोटे और लघु उद्यमों (एमएसएमई) के पुनरुद्धार और पुनर्वास के लिए संशोधित रूपरेखा जारी कर दी. संशोधित रुपरेखा आरबीआई द्वारा बीमार सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों पर 1 नवंबर 2012 को जारी किए गए पूर्व दिशानिर्देशों की जगह लेगा. बैंकों को ये दिशानिर्देश 30 जून 2016 तक प्रभावी हो जायेगा.

मुख्यदिशानिर्देश

• जिन एमएसएमई की ऋण सीमा 25 करोड़ रुपयों, इसमें सहायता संघ (कंसोर्टियम) या एक से अधिक बैंकिंग व्यवस्था (एमबीए) की है, पर यह लागू होगा. 
• गैर–निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) के मामले में एमएसएमई के खाते में पैदा होने वाले तनाव की पहचान हेतु स्पेशल मेंशन अकाउंट (एसएमए) में तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है–

  • SMA-0 : मूलधन या ब्याज का भुगतान 30 दिनों से अधिक के लिए बकाया नहीं रहता लेकिन खाता शुरुआती तनाव के लक्षण बताता है.
  • SMA–1:31– 60 दिनों के बीच मूलधन या ब्याज का भुगतान अतिदेय.
  • SMA–2: 61– 90 दिनों के बीच मूलधन या ब्याज का भुगतान अतिदेय.

• उपरोक्त प्रारंभिक चेतावनी संकेतों के आधार पर खाता का रखरखाव करने वाली शाखा को 10 लाख रुपयों की ऋण सीमा के साथ तनावयुक्त खातों को समिति को उपयुक्त सुधारात्मक कार्य योजना (सीएपी) के लिए पांच कार्य दिवसों के भीतर तनावयुक्त एमएसएमई को भेजने पर विचार करना चाहिए. 
• अगर 10 लाख रुपयों की ऋण सीमा के साथ खाता SMA–2 में आता है, तो शाखा प्रबंधक/ बैंक द्वारा निर्धारित अधिकारी के तहत शाखा को अनिवार्य रूप से सीएपी के लिए उस खाते की जांच करनी चाहिए. 
• एमएसएमई के किसी खाते में तनाव को तेजी से खत्म करने में सक्षम बनाने के क्रम में प्रत्येक बैंक को तनावयुक्त एमएसएमई के लिए समिति बनानी होगी. 
• इस समिति का अध्यक्ष संयोजक बैंक का क्षेत्रीय या जोनल प्रमुख होगा.


• क्षेत्रीय या जोनल स्तर पर संयोजक बैंक का एमएसएमई ऋण विभाग का प्रभारी– अधिकारी समिति का सदस्य और संयोजक होगा. 
• सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों से संबंधित मामलों में विशेषज्ञता वाले एक स्वतंत्र बाहरी विशेषज्ञ को बैंक द्वारा नामित किया जाएगा. 
• संबंधित राज्य सरकार की ओर से समिति में एक प्रतिनिधि को नामित किया जाना है. 
• सीएपी के तहत विकल्प में अन्य विकल्पों के साथ संशोधन, पुनर्गठन और रिकवरी भी हो सकते हैं. 
• अगर समिति या तो 'संशोधन' या 'पुनर्गठन' के विकल्प का फैसला करती है, लेकिन इन विकल्पों के तहत यदि खाता प्रदर्शन करने में विफल रहता है, तो रिकवरी की शुरुआत समिति करेगी. 
• पुनर्गठन के मामले पर समिति सिर्फ तभी विचार करेगी जब समिति के एक या एक से अधिक उदारदाता परिसंपत्तियों को मानक, विशेष उल्लिख खाते (स्पेशल मेंशन अकाउंट) या उप– मानक होने की रिपोर्ट करेंगे. जानबूझ कर बकाया रखने वाले पुनर्गठन के पात्र नहीं होंगे. 

29 मई 2015 को एमएसएमई मंत्रालय ने ' सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के पुनरुद्धार और पुनर्वास हेतु रुपरेखा' अधिसूचित की थी लेकिन वर्तमान रूपरेखा आरबीआई द्वारा बैंकों को जारी  किए गए 'आय निर्धारण, आस्ति वर्गीकरण और अग्रिम से संबंधित प्रावधानीकरण'  के मौजूदा नियामक दिशानिर्देशों के साथ संगत बनाने का प्रयास है.

हरियाणा सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए अनुकूल गृह नामक योजना आरंभ की गयी

28-MAR-2016

हरियाणा सरकार की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कविता जैन द्वारा 27 मार्च 2016 को दिव्यांगों के लिये ‘अनुकूल गृह’ नामक एक योजना आरम्भ की गयी तथा राज्य को दिव्यांगों के लिए सार्वभौमिक पहचान पत्र हेतु एक पायलट राज्य के रूप में चुना गया.

अनुकूलगृहयोजना

•    दिव्यांगों को विशेष आवश्यकताओं के अनुसार घरों को अनुकूल बनाने के लिये 6 महीने की अग्रिम पेंशन दी जाएगी तथा यह राशि 42 महीनों की अवधि में वसूल की जाएगी.
•    श्रवण बाधित बच्चों की खुराक राशि 1000 रुपए प्रति माह की गई एवं नेत्रहीनों के लिए 1600 रुपए प्रति माह की गई.
•    भारत सरकार द्वारा गुड़गांव और फरीदाबाद जिलों को सुगम भारत अभियान के लिए चुना गया.
•    सभी नगरपालिकाओं को दिव्यांग जनों के लिए सुगम भारत अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
•    बहुक्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत, दो वर्षों के अंतराल के बाद प्रदेश में 25 प्रतिशत से अधिक की अल्पसंख्यक आबादी वाले 6 जिलों के 15 खंडों में विभिन्न परियोजनाओं के लिए 24 करोड़ रुपए की अनुदान राशि स्वीकृत की गई.

63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा

28-MAR-2016

63वें राष्ट्रीय पिल्म पुरस्कारों की घोषणा 28 मार्च 2016 को की गयी. भारतीय फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा घोषित यह पुरस्कार 2015 भारतीय सिनेमा की श्रेष्ठ फिल्मो को दिया जाएगा.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सभी विजेताओं को 3 मई 2016 को नई दिल्ली में होने वाले एक समारोह में पुरस्कार सम्मानित करेंगे.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अमिताभ बच्चिन को दिया जाएगा जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार कंगना रनाउत को दिया जाएगा. बिग बी को यह पुरस्कार फिल्म 'पीकू' के लिए दिया जाएगा. कंगना रनाउत को फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के लिए दिया जाएगा.

विजेताओकीसूची

• सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अमिताभ बच्च न को फिल्म 'पीकू' के लिए

• सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार कंगना रनाउत को 'तनु वेड्स मनु' के लिए

• सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्मक का पुरस्कार एसएस राजमौली की 'बाहुबली'

• सर्वश्रेष्ठ डायरेक्ट्र का अवॉर्ड संजय लीला भंसाली को फिल्मम 'बाजीराव मस्ताकनी' के लिए

• सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का पुरस्कार फिल्म ‘दम लाग के हाईशा’ को

• फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार

राष्ट्रीयफिल्मपुरस्कारसेसंबंधितमुख्यतथ्य:

विदित हो कि सामाजिक तौर पर प्रासंगिक फिल्मों के निर्माण को बढ़ावा देने एवं सिनेमा के माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृतियों के प्रति समझ और राष्ट्र की एकता और अखंडता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 1954 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों  की शुरुआत हुई.

यह पुरस्कार फीचर (31 श्रेणियों) तथा गैर फीचर (22 श्रेणियों) दोनों तरह की फिल्मों के लिए भारत सरकार (संस्कृति मंत्रालय) द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है.

इसके लिए पुरस्कारों का चयन एक विशेषज्ञ समिति करती है तथा पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है.

पाकिस्तान और ईरान ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए

28-MAR-2016

पाकिस्तान और ईरान ने 25 मार्च 2016 को स्वास्थ्य, वाणिज्य, वित्त और विदेश सेवा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए 6 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

ईरान के राष्ट्रपति डॉ हसन रूहानी की पाकिस्तान की यात्रा के दौरान इस्लामाबाद में इन समझौता ज्ञापनो पर हस्ताक्षर किए गए. ईरान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के उठने के बाद यह रूहानी की पहली विदेश यात्रा थी.

इस यात्रा के साथ, रूहानी 14 साल में किसी ईरानी राष्ट्रपति द्वारा पाकिस्तान का दौरा करने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए.

समझौताज्ञापनोकीमुख्यविशेषताएं:

• पाकिस्तान की विदेश सेवा अकादमी और ईरान की स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल रिलेशनस  के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन

• पाकिस्तान की प्रतिभूति और विनिमय आयोग और ईरान की केंद्रीय बीमा के बीच जानकारी का आदान प्रदान के लिए समझौता ज्ञापन

• पंचवर्षीय सामरिक व्यापार सहयोग योजना पर समझौता ज्ञापन: यह समझौता ज्ञापन रूहानी की पाकिस्तान यात्रा का मुख्य बिंदु है.  इसके तहत दोनों देशो के मध्य द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 250 मिलियन अमरीकी डॉलर से बढ़ा कर  अगले  5 सालो में प्रतिवर्ष 5 बिलियन अमरीकी डॉलर करना है.

• स्वास्थ्य अनुसंधान, प्रशिक्षण, दवा और चिकित्सा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन

• फेडरेशन ऑफ़ पाकिस्तान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और ईरान की चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज, माइंस एंड एग्रीकल्चर के बीच सहयोग बढ़ने के लिए समझौता ज्ञापन.

• पाकिस्तान की कराची कौंसिल ओन फॉरेन रिलेशनस और ईरान की राजनीतिक और अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन संस्थान के बीच सहयोग पर समझौता ज्ञापन

भारतीय मूल के सूर्य देवा यूएनएचआरसी में मानवाधिकार सलाहकार नियुक्त

28-MAR-2016

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) ने 24 मार्च 2016 को भारतीय मूल के विद्वान सूर्य देवा को मानवाधिकार अंतरराष्ट्रीय कोर्पोरेशन और अन्य कारोबारी उपक्रमों के मुद्दे पर अपने कार्यबल का सलाहकार नामित किया.

सूर्य देवा को जिनेवा स्थित यूएनएचआरसी ने मानवाधिकार, अंतरराष्ट्रीय कॉर्पोरेशन और अन्य कारोबारी उपक्रमों के मुद्दे पर संयुक्त कार्यबल का एशिया प्रशांत प्रतिनिधि नियुक्त किया.


सूर्यदेवाकेबारेमें


•    सूर्य देवा हांगकांग विश्वविद्यालय में विधि विद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर हैं.
•    उनकी शोध रूची कारोबार, मानवाधिकार, कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी, भारत-चीन संवैधानिक कानून और सतत विकास में हैं.
•    उन्होंने हाल ही में कारोबार और मानवाधिकार पर भारत के नेशनल फ्रेमवर्क पर पृष्ठभूमि (शोध) पत्र लिखा था.

अंतरराष्ट्रीय रंगमंच दिवस पूरे विश्व में मनाया गया

28-MAR-2016

अंतरराष्ट्रीय रंगमंच दिवस (International Theatre Day) 27 मार्च 2016 को पूरे विश्व में मनाया गया. वर्ष 2016 के अंतरराष्ट्रीय रंग मंच दिवस का संदेश रुस के रंगमंच कलाकार एंटोली वेसिलीव (Anatoly Vasiliev) ने दिया. वेसिलीव विश्व प्रसिद्द रंग निदेशक, रूसी रंगमंच के वरिष्ठ प्रशिक्षक, मास्को थिएटर स्कूल ऑफ़ ड्रामेटिक आर्ट्स के संस्थापक हैं.

गौरतलब है कि प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय रंगमंच दिवस पर अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान (आईटीआई) के निमंत्रण पर दुनिया का कोई विशिष्ट रंग कर्मी ‘‘शांति की संस्कृति और रंगमंच’’ विषय पर विश्व के रंगकर्मियों को संदेश देता है. वर्ष 2015 के अंतरराष्ट्रीय रंग मंच दिवस का संदेश पोलैंड में जन्मे क्रिस्तोव वार्लिकोव्सकी ने दिया था, जो पोलैंड के नोवी थियेटर के निर्देशक है.

अंतरराष्ट्रीयरंगमंचदिवसकेबारेमें

अंतरराष्ट्रीय रंगमंच दिवस की स्थापना वर्ष 1961 में नेशनल थियेट्रिकल इंस्टीट्यूट द्वारा की गई. यह प्रति वर्ष 27 मार्च को विश्वभर में फैले नेशनल थियेट्रिकल इंस्टीट्यूट के विभिन्न केंद्रों में तो मनाया ही जाता है, रंगमंच से संबंधित अनेक संस्थाओं और समूहों द्वारा भी इस दिन को विशेष दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है.

इस दिवस का एक महत्त्वपूर्ण आयोजन अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संदेश है, जो विश्व के किसी जाने माने रंगकर्मी द्वारा रंगमंच तथा शांति की संस्कृति विषय पर उसके विचारों को व्यक्त करता है. वर्ष 1962 में पहला अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संदेश फ्रांस की जीन काक्टे ने दिया था. वर्ष 2002 में यह संदेश भारत के प्रसिद्ध रंगकर्मी गिरीश कर्नाड द्वारा दिया गया था.

अंतर्राष्ट्रीयरंगमंचसंस्थान (आईटीआई)

  • अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान वर्ष 1948 में यूनेस्को की सहायता से थिएटर और नृत्य के विशेषज्ञों द्वारा बनाया गया.
  • यह रंगमंच संस्थान 100 से अधिक केंद्रों और दुनिया भर में सहयोग से प्रदर्शन कला के सबसे बड़े संगठन के रूप में विकसित हुआ.
  • आईटीआई यूनेस्को, पेरिस में हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस और विश्व रंगमंच दिवस का आयोजन करता है.

उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी ने वर्ष 2015 के पुरस्कारों की घोषणा की

28-MAR-2016

उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी ने 26 मार्च 2016 को वर्ष 2015 के पुरस्कारों की घोषणा की. निदा फाजली को मरणोपरांत मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार के लिए चुना गया. इसके तहत पांच लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. पुरस्कारों की घोषणा उर्दू अकादमी के चेयरमैन डॉ. नवाज देवबंदी ने की.

इसके अलावा उर्दू की सेवा के लिए विभिन्न श्रेणियों में 166 लोगों को पुरस्कार दिया जाएगा.

यूपी और उत्तराखंड के पूर्व गनर्वर अजीज कुरैशी को अमीर खुसरो पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. अमीर खुसरो पुरस्कार के तहत 1.5 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.

इसके अलावा 5 लोगों को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इनमें शायरी के लिए अजमल सुलतानपुरी, फिक्शन के लिए लखनऊ की मसरूर जहां, शोध एवं समालोचना के लिए लखनऊ के सैयद फजले इमाम रिजवी, बाल साहित्य के लिए माहनामा नूर-रामपुर और हास्य व्यंग्य के लिए मंजूर उस्मानी शामिल है. इन पुरस्कारों के तहत प्रत्येक विजेता को एक-एक लाख रुपये प्रदान की जाएगी.

डॉ. सुगरा मेहदी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए दिल्ली के प्रो. अख्तरूल वासे और अलीगढ़ के डॉ. सगीर अफराहीम को चुना गया. इन पुरस्कारों के तहत प्रत्येक को एक-एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.

एक लाख रुपये के प्रेमचंद्र पुरस्कार के लिए इलाहाबाद के अली अहमद फातिमी का नाम घोषित किया गया. प्रकाशक पुरस्कार (25 हजार रुपये) दिल्ली के अरशिया पब्लिकेशन को दिया जाएगा. पुस्तकों पर 20 हजार का पुरस्कार पाने वाले आठ लोगों में दिल्ली के अंजुम उस्मानी, ख्वाजा अब्दुल और जम्मू के प्रो.कुददूस जावेद शामिल हैं.

राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने 56 हस्तियों को पद्म सम्मान 2016 प्रदान किए

28-MAR-2016

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 28 मार्च 2016 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह में पद्म सम्मान प्रदान किए.

इनमें 5 पद्म विभूषण, 8 पद्म भूषण और 43 पद्म श्री पुरस्कार हैं.

केंद्र सरकार ने 112 प्रख्यात व्यक्तियों को पद्म सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा 26 जनवरी 2016 को गणतंत्र दिवस पर की थी. शेष 56 लोगो को अप्रैल 2016 में पद्म सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

पद्मविभूषण

• दिवंगत उद्योगपति धीरूभाई अंबानी (मरणोपरांत)

• अभिनेता रजनीकांत

• मीडिया दिग्गज रामोजी राव

• नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति

• गिरिज देवी

• डॉ विश्वनाथ शांता

• आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर

• भारतीय-अमेरिकी अर्थशाष्त्री अविनाश कमलाकर दीक्षित

• जम्मू और कश्मीर के भूतपूर्व गवर्नर जगमोहन

पद्मभूषण

• कैग के पूर्व प्रमुख विनोद राय

• बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर

• राम सुतार

• गायक उदित नारायण

• एच कन्हाईलाल

• बरजिंदर सिंह हमदर्द

• स्वामी तेजोमयानंद

• प्रोफेसर एनएस रामानुजा ताताचार्य

• प्रोफेसर डी नागेश्वर रेड्डी

• भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रॉबर्ट डी ब्लैकविल

• सायना नेहवाल

• सानिया मिर्जा

• बेनेट-कोलमैन एंड कंपनी की इंदू जैन

• पीएम मोदी के गुरु रहे स्वर्गीय दयानंद सरस्वती (मरणोपरांत)

फिल्मीहस्तियोंकोपद्मश्री

फिल्मी दुनिया में अहम योगदान देने के लिए एक्टर्स अजय देवगन और प्रियंका चोपड़ा के अलावा फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और एस.एस. राजमौली को पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इनके अलावा गुलाबो सपेरा, मालिनी अवस्थी और प्रतिभा प्रहलाद को भी पद्म श्री पुरस्कार दिया जाएगा.

जाट आरक्षण बिल को हरियाणा कैबिनेट की मंज़ूरी

28-MAR-2016

हरियाणा कैबिनेट ने 28 मार्च 2016 को जाट आरक्षण विधेयक को मंजूरी दी और विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में इसे पेश किया जाएगा.

बिल में जाटों के अलावा सिख जाट, त्यागी, बिश्नोई और रोड़ जातियों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था का प्रावधान है.

अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी, बल्कि संविधान के दायरे में रहते हुए जाटों और अन्य जातियों के लिए आरक्षण का जो भी प्रावधान संभव होगा, वो किया जाएगा.

हरियाणा में जाट आरक्षण की मांग को लेकर पिछले महीने क़रीब एक पखवाड़े तक प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन किया था.

इस दौरान हरियाणा में 30 लोग मारे गए थे और सार्वजनिक और निजी सम्पत्ति को भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था.

सीरिया की सेना ने ऐतिहासिक शहर पल्माइरा पर पूर्ण रूप से कब्जा किया

28-MAR-2016

पल्माइराहोम्सगवर्नरेटसीरियामेंस्थितवर्ल्डहेरिटेजसाइट

पल्माइरा 26 मार्च 2016 को उस समय चर्चा में आया जब सीरिया की सेना ने मध्य सीरिया के प्राचीन ऐतिहासिक शहर पर पूर्ण रूप से कब्जा कर लिया.

सीरियाई सेना ने इस शहर पर मई 2015 में आईएसआईएस द्वारा कब्जा कर लिया गया था और उसके बाद से सीरिया की सेना ने इस पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया था.

पल्माइराकेबारेमें

•    यूनेस्को के वैश्विक धरोहर स्थल के रूप में सूचीबद्ध पल्माइरा को 'रेगिस्तान का मोती' कहा जाता है. इस जगह को लंबे समय से संरक्षित कर रखा गया था. 
•    पल्माइरा शहर राजधानी दमिश्क से करीब 215 किमी पूर्वोत्तर में रेगिस्तान के बीच स्थित है और अपने स्थापत्य कला की वजह से युनेस्को की विश्व विरासत स्मारकों की सूची में शामिल है.
•    पल्माइरा शहर प्राचीन विश्व के सबसे महत्वपूर्ण सांस्कृति केंद्रों में से एक माना जाता है.
•    पल्माइरा 2000 वर्ष पुराना रोमन शहर है, जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया है.
•    पल्माइरा शहर की इमारतें रोमन साम्राज्य के दौर की है जिनका निर्माण पहली और दूसरी सदी में हुआ था.
•    पल्माइरा शहर के महत्वपूर्ण स्मारकों में बेल मंदिर, बालशमीन मंदिर, अगोरा, रंगमंच, अन्य मंदिर और इमारतें शामिल हैं.
•    इस स्थान को सीरिया की सरकार ने राष्ट्रीय स्मारक नामित किया था और वर्ष 1999 में राष्ट्रीय पुरावशेष कानून 222 में संशोधन के रूप में संरक्षित किया.

करेंट अफेयर्स 28 मार्च 2016

28-MAR-2016

  • उन व्यक्तियों कि कुल संख्या जिन्हें 28 मार्च 2016 को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया - 56
  • 28 मार्च 2016 को 56 हस्तियों को पद्म पुरस्कार जिस व्यक्ति द्वारा दिया गया- राष्ट्रपति के द्वारा
  • 25 मार्च 2016 को पाकिस्तान और ईरान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए जितने ज्ञापन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए- 6
  • 28 मार्च 2016 को प्रियंका चोपड़ा को जिस पुरस्कार से समानित किया गया- पद्म श्री
  • 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा 28 मार्च 2016 को जिस शहर में की गई- नई दिल्ली
  • वह पुरुष खिलाड़ी जिसे हॉकी इंडिया द्वारा दूसरे वार्षिक पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया - पी आर श्रीजेश
  • भारतीय मूल की महिला जिन्हें बैंक ऑफ वेस्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया – नंदिता बख्शी
  • स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा द्वारा सार्वभौमिक प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत आरंभ किया गया टीकाकरण कार्यक्रम – रोटावायरस
  • वह राज्य जिसमें 27 मार्च को राष्ट्रपति शासन लगाया गया – उत्तराखंड
  • हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगों के लिए आरंभ की गयी योजना - अनुकूल गृह योजना
  • थल और नौ-सैनिक सुरक्षा प्रणालियों की रक्षा प्रर्दशनी-2016 28 मार्च 2016 को जिस शहर में आयोजित की गयी - गोवा
  • जिस प्रदेश की उर्दू अकादमी ने 26 मार्च 2016 को वर्ष 2015 के पुरस्कारों की घोषणा की- उत्तर प्रदेश
  • जिस भारतीय मूल के व्यक्ति को यूएनएचआरसी में मानवाधिकार सलाहकार नियुक्त किया गया- सूर्य देवा
  • विश्व रंगमंच/नाटक दिवस 2016 जिस तिथि को मनाया गया- 27 मार्च
  • सीरिया सेना ने जिस ऐतिहासिक शहर पर पूर्ण रूप से कब्जा कर लिया- पल्मायरा
  • उस राज्य कि मंत्रिमंडल जिसने जाट आरक्षण विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी- हरियाणा
  • 63वें राष्ट्री य फिल्मप पुरस्का्रों में अमिताभ बच्चोन के अतिरिक्त जिन अभिनेताओं तथा अभिनेत्रियों को
  • कंगना रनौत और संजय लीला भंसाली पुरस्कासरों के लिए चुने गये।
  • 63वें राष्ट्री य फिल्म् पुरस्कालरों में सर्वश्रेष्ठो फीचर फिल्मक का पुरस्कार जिस फिल्म को प्रदान किया गया - बाहुबली
  • 63वें राष्ट्री य फिल्म् पुरस्कालरों में सम्पू्र्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली फिल्मर का पुरस्कार जिस फिल्म को प्रदान किया गया - बजरंगी भाईजान
  • केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी द्वारा 29 मार्च 2016 को जिस शहर में एक हजार विधवाओं के लिए एक विशेष घर के निर्माण की परियोजना का शुभारंभ किया जायेगा- वृन्दावन
  • दीनदयाल उपाध्या य ग्राम ज्यो ति योजना के अंतर्गत 21 से 27 मार्च, 2016 के दौरान देश के जितने गांवों में विद्युतिकरण किया गया