27 September

उत्तर प्रदेश में राज्यपाल ने अखिलेश कैबिनेट के छह नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

अखिलेश मंत्रिमंडल के आठवें विस्तार में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने अखिलेश कैबिनेट के छह नए मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. कैबिनेट में शामिल नए मंत्रियों में अभिषेक मिश्र, याशिर शाह, शिवकांत ओझा, गायत्री प्रजापति, मनोज पांडेय और शंखलाल माझी के नाम शामिल हैं.

अखिलेशकैबिनेटकेबारेमें-

  • अभिषेक मिश्र, याशिर शाह और शंखलाल माझी को प्रोन्नत कर राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
  • गायत्री प्रजापति, मनोज पांडेय और शिवकांत ओझा को दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
  • इनको पूर्व में मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था.
  • पिछले विस्तार में भी बर्ख़ास्त हुए मंत्री बलराम यादव को दोबारा शामिल करने के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था.
  • तीन माह पूर्व 27 जून 2016 को अखिलेश सरकार ने सातवीं बार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया.
  • अखिलेश मंत्रिमंडल में दो बर्खास्त ब्राह्मण मंत्री प्रोफेसर शिवकांत ओझा के साथ मनोज कुमार पाण्डेय तथा गायत्री प्रसाद प्रजापति को शामिल किया गया.
  • मंत्रिमंडल विस्तार में छह मंत्रियों का प्रमोशन भी किया गया.
  • नये मंत्रियों की जगह बराबर रखने के कारण खाद्य रसद राज्य मंत्री लक्ष्मीकांत निषाद उर्फ पप्पू निषाद को बर्खास्त किया गया. वह सातवें विस्तार में मंत्री बने थे.
  • हाजी रियाजुद्दीन अभिषेक मिश्र नरेंद्र वर्मा, शंखलाल मांझी व यासर शाह का प्रमोशन हो गया.
  • जियाउद्दीन को पहली बार कैबिनेट मंत्री के रूप में मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी.
  • सभी मंत्रियों को राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन के गांधी हॉल में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
  • इसके साथ ही राज्य और स्वतंत्र प्रभार के तीन मंत्रियों का प्रमोशन किया गया.
  • समाज कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र वर्मा के साथ यासिर शाह तथा शंखलाल मांझी को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रोन्नत किया.
  • अखिलेश मंत्रिमंडल में अभी कुल मंत्रियों की संख्या 57 है.

गोल्फ खिलाड़ी अनॉर्ल्ड पामर का निधन

गोल्फ खिलाड़ी अनॉर्ल्ड पामर का 25 सितम्बर 2016 को पिट्स्सबर्ग में निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे. वे विश्व में गोल्फ के सबसे बड़े खिलाड़ी में से एक थे.

अनॉर्ल्डपामरकेबारेमें:

•    राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश ने वर्ष 2004 में अर्नाल्ड पामर को प्रेशिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया था.

•    वे अपने कॅरियर में कुल 734 गोल्फ मुकाबलों में 245 बार टॉप 10 में जगह बनाई.

•    उन्होंने वर्ष 2006 में पेशेवर गोल्फ से संन्यास लिया था.

•    अर्नाल्ड पामर ने सात प्रमुख टूर्नामेंट पर कब्जा किया.जिसमें मास्टर चार बार वर्ष 1958, 1960, 1962 और 1964 में, ब्रिटिश ओपन दो बार 1961 और 1962 में,तथा एक बार अमेरिकी ओपन 1960 में टूर्नामेंट पर कब्जा किया.

•    बॉयरॉन नेल्सन के बाद वे विश्व के दूसरे ऐसे गोल्फ खिलाड़ी थे जिनको कॉन्ग्रेसनल गोल्ड मेडल मिला था.

भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराकर ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच जीता

भारत ने कानपुर में 26 सितंबर 2016 को न्यूज़ीलैंड को 197 रनों से हराकर ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच जीता. पांचवें और अंतिम दिन ग्रीन पार्क में न्यूज़ीलैंड की टीम 434 रनों का पीछा करते हुए 236 रनों पर ऑल आउट हो गयी. 

यह भारत द्वारा घरेलू मैदान पर जीता गया 88वां मैच था, इससे भारत को टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त भी प्राप्त हुई. इस जीत से भारत ने लगातार 11 मैच जीतने का भी रिकॉर्ड बनाया. न्यूज़ीलैंड ने 1998 से भारत में कोई भी मैच नहीं जीता है.

इस मैच में आर अश्विन सबसे तेज़ 200 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बने.


मैन ऑफ़ द मैच – रविन्द्र जडेजा. उन्हें ऑलराउंडर परफॉरमेंस के चलते यह सम्मान दिया गया, उन्होंने छह विकेट लिए और 92 रन बनाये.

इसके अतिरिक्त, भारत के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 200 विकेट पूरे किये. उन्होंने अपने 37वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की. ऑस्ट्रेलिया के लेग-स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट ही अश्विन से आगे हैं जिन्होंने 36 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

स्कोर

•    भारत पहली पारी: 318

•    न्यूज़ीलैंड पहली पारी: 262

•    भारत दूसरी पारी: 377-5 घोषित

•    न्यूज़ीलैंड दूसरी पारी: 87.3 ओवर में 236 रनों पर ऑल आउट

परिवार नियोजन को बढ़ावा दिए जाने हेतु मिशन परिवार विकास आरंभ

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने परिवार नियोजन सेवाओं को बढ़ावा देने हेतु सात राज्यों के 145 जिलों में मिशन परिवार विकास आरंभ किया. सभी जिलों में यह मिशन एक समय पर आरंभ किया जायेगा.

मिशन परिवार विकास का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले परिवार कल्याण उपाय के विकल्पों तक पहुंच बनाने में तेजी लाना है, जो सूचना, भरोसेमंद सेवाओं और आपूर्ति पर आधारित हैं. यह सात राज्य हैं - उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और असम हैं जिनका देश की कुल आबादी में 44 प्रतिशत हिस्सा है.

जिलोंकाचयन

इन 145 जिलों का चयन कुल प्रजनन दर और सेवा वितरण (पीपीआईयूसीडी और नसबंदी प्रदर्शन) के आधार पर किया गया. वर्ष 2025 तक प्रजनन दर 2.1 तक पहुचाने का लक्ष्य तय किया गया है.

हाल ही जारी किये गये आंकड़े बताते हैं कि 145 जिलों में 3.0 से अधिक टीएफआर है जो भारत की जनसँख्या का 28 प्रतिशत (लगभग 33 करोड़) है.

इनसे यह भी पता चला कि असुरक्षित तरीकों से संबंध बनाने वाले 40 प्रतिशत लोग भी इन्हीं जिलों में निवास करते हैं. 

यह जिले मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी दूसरों से भिन्न स्थान रखते हैं. इनमें मातृ मृत्यु दर 25-30 प्रतिशत तथा शिशु मृत्यु दर 50 प्रतिशत है. इनमें लगभग 115 जिलों  में किशोरावस्था में मां बनने की दर (79 प्रतिशत) भी अन्य जिलों के मुकाबले अधिक पायी गयी.

मुख्यकार्यक्षेत्र

इस पहल का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन की सुनिश्चित सेवायें उपलब्ध कराना है. साथ ही नयी प्रोत्साहन योजनाओं, निगरानी और कार्यान्वयन द्वारा गर्भनिरोधकों तक पहुंच में सुधार करना है.

कोलंबिया सरकार और वामपंथी फार्क (एफएआरसी) विद्रोही बल के मध्य ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर

कोलंबिया सरकार और वहां के वामपंथी फार्क (एफएआरसी) विद्रोही बल के मध्य करीब 50 साल से जारी संघर्ष को समाप्त करने हेतु ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. समझौते का अभी अगले सप्ताह जनमत संग्रह से अनुमोदन भी किया जाना है. 

कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस और रेवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेस ऑफ कोलंबिया (फार्क) के नेता तिमोलियोन तिमोशेन्को जिमेनेज ने कैरेबियाई शहर कार्टाजेना में एक समारोह के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किए.

समझौताकेबारेमें-

  • दोनों पक्षों ने वास्तविक गोलियों से बनी कलमों से हस्ताक्षर किए.
  • समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने से पूर्व लातिन अमेरिका के अंतिम बड़े सशस्त्र संघर्ष को समाप्त करने हेतु चार साल तक प्रक्रिया चली.
  • कोलंबिया के राष्ट्रपति सांतोस के अनुसार समझौते पर हस्ताक्षर कोलंबिया के दृष्टिगत खुशी की नई भोर है.
  • समझौते पर हस्ताक्षर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी, वेटिकन के विदेश मंत्री पिएत्रो पैरोलिन और क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो समेत लातिन अमेरिकी देशों के नेताओं की मौजूदगी में किया गया.
  • शांति के सन्देश देने के उद्देश्य से समारोह में मौजूद लगभग सभी 2500 लोगों ने सफेद पोशाक पहनी. समारोह 70 मिनट तक चला.
  • यूरोपीय संघ की विदेश नीति की प्रमुख फेडेरिका मोघेरिनी के अनुसार यूरोपीय संघ ने समझौते पर हस्ताक्षर के बाद फार्क को आतंकवादी समूहों की अपनी सूची से हटाने का फैसला किया है.
  • कोलंबिया के प्राधिकारियों के अनुसार, कोलंबिया एवं फार्क के बीच संघर्ष में 2,60,000 लोगों की मौत हुई. 45,000 लोग लापता हैं और 69 लाख लोग बेघर.

नएराजनीतिकदलकागठन-

  • कोलंबिया के साथ किए गए समझौते के तहत फार्क अब एक राजनीतिक दल के रूप में पुन: गठित किया जाएगा.
  • 57 वर्षीय तिमोशेन्को को इसका नेता बनाया जा सकता है.

भारत 2 अक्टूबर को पैरिस क्लाइमेट अग्रीमेंट पर समझौता करने की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितम्बर 2016 को घोषणा किया की भारत 2 अक्टूबर को जलवायु परिवर्तन पर हुए 'पेरिस समझौते' का अनुमोदन करेगा. पैरिस अग्रीमेंट को दिसंबर 2015 में अंतिम रूप दिया गया था.

प्रधानमंत्री ने कहा कि गांधी जयंती पर अनुमोदन का कारण यह है कि गांधी जी का जीवन कम से कम कार्बन फुटप्रिंट वाला था. इस पर भारत समेत 180 देश हस्ताक्षर किये हैं. अब इन्हें अपने यहां इसकी पुष्टि करनी है.

इससे जुड़ने वाले देशों को उन कदमों पर विचार करना होगा, जिससे ग्लोबल वार्मिंग में औसत बढ़ोतरी 2 डिग्री से ज्यादा न हो. भारत सरकार ने इससे पहले सूचित किया था कि पेरिस जलवायु समझौते पर मुहर लगाने में देरी हो सकती है.

भारत का यह प्रस्ताव परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की सदस्यता न मिलने के बाद आया था.

एनएसजी में भारत की सदस्यता का विरोध कर रहे चीन ने अगस्त 2016 में ही पेरिस समझौते पर मुहर लगा दी थी.

पेरिस में हुए समझौते में 196 देश ने हिस्सा लिया था. विश्वभर में होने वाले कुल ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में भारत का 4.5 प्रतिशत हिस्सा है.

भारत को चीन और अमरीका के बाद सबसे ज़्यादा ग्रीनहाउस गैस का प्रसार करने वाला देश है. उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2015 के पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में इस बात पर समझौता हुआ था कि सभी अमीर एवं गरीब देश उत्सर्जन को उस हद तक सीमित रखेंगे जिससे तापमान में औसत बढ़ोत्तरी 2 सेंटीग्रेड से कम रहे.

यह समझौता जलवायु परिवर्तन की समस्याओं से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियार उन्मूलन दिवस मनाया गया

26 सितंबरअंतरराष्ट्रीयपरमाणुहथियारोंकापूर्णउन्मूलनदिवस

विश्वभर में 26 सितंबर 2016 को अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियार पूर्ण उन्मूलन दिवस मनाया गया. यह दिवस विश्व के विभिन्न देशों को परमाणु हथियारों के खतरे के प्रति जागरुक करने एवं उनके उन्मूलन के लिए मनाया जाता है.

इस दिवस पर लोगों को तथा विश्व के नेताओं को यह आभास कराया जाता है कि इन हथियारों से होने वाली हानि सामाजिक, आर्थिक एवं निजी जीवन को तबाह कर सकती है.

विश्वमेंपरमाणुहथियारोंकीस्थिति

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में लगभग 15,000 परमाणु हथियार मौजूद हैं. इस तरह के हथियार रखने वाले देश भली-भांति वित्त पोषित है तथा अपने परमाणु हथियारों को  लम्बी अवधि तक आधुनिकीकरण करने की योजना बना चुके हैं. 

शीत युद्ध की समाप्ति के बाद परमाणु हथियारों की तैनाती में कमी आई है लेकिन इन देशों ने परमाणु हथियारों को नष्ट नहीं किया है. परमाणु प्रतिरोध का सिद्धांत उन सभी राज्यों तथा उनके सहयोगी देशों पर लागू होता है जिनके पास परमाणु हथियार हैं.

रितुपर्णा दास ने पोलिश ओपन का खिताब जीता

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी रितुपर्णा दास ने 25 सितम्बर 2016 को हमवतन रसिका राजे को महिला सिंगल्स फाइनल में हराकर पोलिश ओपन का खिताब जीत लिया.

अंतरराष्ट्रीय चैलेंज बैडमिंटन के इस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स फाइनल में आमने-सामने दोनों भारतीय खिलाड़ी ही थीं.

मैच में रितुपर्णा ज्यादा बेहतर खेलते हुए उन्होंने रसिका राजे को 11-21, 21-7, 21-17 से हराकर पोलिश ओपन का खिताब जीत लिया. ये फाइनल मुकाबला लगभग 40 मिनट तक खेला गया.

उन्होंने केवल सिंगल्स में ही नहीं बल्कि महिलाओं के डबल्स फाइनल में भी आरती सारा सुनील और संजना संतोष की भारतीय जोड़ी ने नताल्या वोयसेख और एलीजावेटा जर्का की शीर्ष वरीय जोड़ी को 19-21, 21-19, 21-14 से हराकर डबल्स खिताब अपने नाम किया. ये मुकाबला एक घंटे से ज्यादा समय तक चला.

रितुपर्णादास:

रितुपर्णा दास भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.

उन्होंने वर्ष 2013 में नैशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सयाली गोखले को हराकर रजत पदक जीता.

केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने पं. दीन दयाल उपाध्‍याय अंत्‍योदय कृषि पुरस्‍कार का शुभारम्भ किया

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने प्रति वर्ष पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय की जन्म तिथि 25 सितम्बर को राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर किसानों को पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है. पं. दीन दयाल उपाध्‍याय ने अपना सम्‍पूर्ण जीवन राष्‍ट्र निर्माण और निर्धनतम लोगों के जीवन स्‍तर में सुधार हेतु समर्पित कर दिया. उनके योगदान के सम्‍मान में पूरे राष्‍ट्र में शताब्‍दी समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. 

कालीकट, केरल में आयोजित समारोह में एक राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार और 10 जोनल पुरस्‍कार विजेताओं को सम्‍मानित किया गया. पुरस्‍कार विजेता देश के विभिन्न क्षेत्रों से थे और कृषि सम्बन्धी उनकी विभिन्न उपलब्धियों हेतु उन्हें पुरस्कृत किया गया. 

पुरस्कारकेबारेमें-

  • पुरस्कार भारत सरकार के अधीन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने इस वर्ष (2016) से पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय अंत्‍योदय कृषि पुरस्‍कार (राष्‍ट्रीय और जोनल) आरंभ किया है.
  • पुरस्कार के तहत राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक लाख रूपये का एक पुरस्‍कार और प्रत्‍येक 50 हजार रूपये के 11 जोनल पुरस्‍कार तथा प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण-पत्र प्रति वर्ष प्रदान किए जाएंगे.

राष्ट्रीयपुरस्कारविजेता-

  • वर्ष 2016 की राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता दिनपुर नजफगढ़ से एक अ‍त्‍यधिक उद्यमशील महिला किसान कृष्‍णा यादव रहीं.
  • उन्‍हें यह पुरस्‍कार उनकी खाद्य पदार्थों विशेषरूप से फलों और सब्जियों के प्रसंस्‍करण एवं मूल्‍य संवर्धन में उत्‍कृष्‍ट उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया.

जोनलपुरस्कारविजेता-

  • जिन्दर सिंह, रूपनगर, पंजाब
  • श्रीमती पूजा शर्मा, हरियाणा
  • मोती, सैदासोंख गांव, मथुरा
  • दीपक कुमार सिंह, बिसनपुर बांका, बिहार
  • अशोक कुमार नींबूडेरा गांव, अंडमान ओर निकोबार द्वीपसमूह
  • श्रीमती अनुराधा छेत्री पैकयोंग, पूर्वी सिक्किम
  • विश्‍वजीत मजूमदार गांव सबरूम, त्रिपुरा
  • हसमभाई जुमाभाई मुसनगारा सोमनाथ, गुजरात
  • बलराम पाटिदार सारंगी झबुआ, मध्‍य प्रदेश
  • अलूरी सूर्यनारायण मूर्ति पूर्वी गोदावरी आंध्र प्रदेश
  • ए.बाबूराज कोच्चिकोड, केरल

सभी पुरस्कृत किसान अपनी सोच को सफल बनाकर अन्य अनेकों लोगो हेतु प्रेरणाश्रोत बने.

पुरस्कारकाउद्देश्य-

  • पं. दीन दयाल उपाध्‍याय अंत्‍योदय कृषि पुरस्‍कार का मुख्‍य उद्देश्‍य कृषि, बागवानी, पशुपालन, मछलीपालन आदि क्षेत्रों में एकीकृत तथा टिकाऊ मॉडलों को विकसित करने हेतु सीमांत, छोटे और भूमिहीन किसानों के योगदान को मान्‍यता प्रदान करना है.
  • पुरस्कार हेतु किसानों के चयन के लिए देश को चार जोनों में विभक्त किया गया है.

कृषि मंत्री ने मथुरा में गोकुल ग्राम की आधारशिला रखी

कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में गोकुल ग्राम की आधारशिला रखी. इसका उद्देश्य देसी नस्ल के मवेशियों का संरक्षण तथा उनका विकास करना है. 

इस अवसर पर उन्होंने यह भी घोषणा की कि देश भर में राष्ट्रीय गोकुल ग्राम मिशन के तहत इस प्रकार के 14 ग्रामों का विकास किया जायेगा. 

गोकुल ग्राम मवेशियों के विकास के लिए केन्द्रीय ईकाई का काम करेगा तथा पशुपालन में लगे किसानों की सहायता करेगा.


इसके अतिरिक्त, कृषि मंत्री ने मथुरा में एक अपशिष्ट मल-जल उपचार संयंत्र तथा चार दिवसीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय कृषि उन्नति मेला-2016 का भी उद्घाटन किया. इस संयंत्र का विकास स्वदेशी तकनीक द्वारा सीवेज को शुद्ध करके सिंचाई व्यवस्था के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए किया गया है. 

उन्होंने 12 गरीब किसानों को पंडित दीन दयाल उपाध्याय कृषि अन्त्योद्या कृषि पुरस्कार भी प्रदान किये. पूरे देश से उन किसानों का चयन किया गया जिन्होंने अभावग्रस्त होने के बावजूद कृषि में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की.

गूगल ने स्मार्ट मैसेजिंग मोबाइल एप एलो का शुभारंभ किया

गूगल ने 21 सितम्बर 2016 को अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्ट मैसेजिंग मोबाइल एप 'एलो' का शुभारंभ किया.

एलो को कई अत्यंत आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है जैसे गूगल असिस्टेंट, स्मार्ट रिप्लाई तथा इन्कॉगनीटो मोड इत्यादि. गूगल ने इसमें आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस को भी संयोजित करने का प्रयास किया है ताकि लोगों को अपने तमाम कार्यों में काफी सुविधा मिले सके.

एलोएपसेसंबंधितमुख्यतथ्य:

•    मैसेजिंग एप्प एलो के द्वारा जरूरत पड़ने पर सहायता उपलब्ध कराने के साथ बातचीत भी जारी रखने में मदद करता है.

•    एलो एप के अंदर रहते हुए भी गूगल सर्च कर सकते हैं.

•    यह एप से विमान की स्थिति तथा नये रेस्तरां का पता देखने के लिये उपयोग कर सकते है.

•    इसके द्वारा फोटो, स्मार्ट जवाब, इमोजी तथा स्टिकर साझा करने की विशेषताओं से लैस है.

•    भारतीयों के लिये गूगल ने ‘हिंगलिश' में स्मार्ट जवाब देने योग्य बनाया है.

•    इसमें 200 स्टिकर भी मौजूद होंगे जिसे भारतीय उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखते हुए लोकप्रिय कलाकारों ने तैयार किया है.

•    इस एप के जरिए मैसेज की समय-सीमा भी तय कर सकते हैं.

साथियान गनानशेखरन ने बेल्जियम ओपन का खिताब जीता

साथियान गनानशेखरन ने बेल्जियम ओपन पुरूष एकल का खिताब जीता. बेल्जियम ओपन का पुरूष एकल खिताब जीतकर वह आईटीटीएफ प्रतियोगिता जीतने वाले दूसरे भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बने.

अचंता शरत कमल 2012 में आईटीटीएफ खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने थे.  

साथियान गनानशेखरन ने बेल्जियम के डि हान में स्थानीय खिलाड़ी नुईतिंक सेड्रिक को फाइनल में 4-0 :15-13, 11-6, 11-2, 17-15: से हराकर अपना पहला खिताब जीता.

साथियानगनानशेखरनकेबारेमें-

  • चेन्नई के साथियान ने खिताब के दौरान कई उलटफेर किए.
  • साथियान गनानशेखरन ने दूसरे दौर में दुनिया के 103वें नंबर के खिलाड़ी जान पर्सन को हराया.
  • इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में 75वें नंबर के खिलाड़ी स्टीफन मेंगेल को भी हरा दिया.
  • गनानशेखरन ने फाइनल में सेड्रिक को हराया जो दुनिया के 113वें नंबर के खिलाड़ी हैं.

विश्व पर्यटन दिवस 2016 27 सितम्बर को आयोजित किया गया

विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर 2016 को आयोजित किया गया. इस अवसर पर विभिन्न पर्यटन उद्यमों, संगठनों, सरकारी एजेंसियों आदि में कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिनमे पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएँ फोटो प्रतियोगिता, मुफ्त प्रवेश के साथ पर्यटन पुरस्कार प्रस्तुतियाँ, आदि आयोजित की गयी.

प्रति वर्ष आम जनता को इस सम्बन्ध में एक संदेश यूएनडब्ल्यूटीओ के महासचिव द्वारा इस अवसर में भाग लेने के लिए दिया जाता है. इस वर्ष विश्‍व पर्यटन दिवस का विषय 'सबके लिए पर्यटन : सार्वभौमिक पहुंच को प्रोत्‍साहन' रहा.

विश्वपर्यटनदिवस 2016-

  • दुनियाभर में पर्यटन, पर्यटकों के लिए विभिन्न आकर्षक और नए स्थलों की वजह से निरंतर विकासशील आर्थिक क्षेत्र बन गया है.
  • यह विकासशील देशों के लिए आय का मुख्य स्रोत भी बना है.
  • यूरोपीय देश, तटीय अफ्रीकी देश, पूर्वी एशियाई देश, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में पर्यटन उद्योग से अर्जित आय वहां की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करती है
  • यह दिन प्रति वर्ष एक विशेष विषय के साथ लोगों को जागरुक करने हेतु पूरे विश्व में आयोजित किया जाता है.
  • वर्ष 1980 का विषय "सांस्कृतिक विरासत और शांति और आपसी समझ के संरक्षण के लिए पर्यटन का योगदान" था.
  • वर्ष 2013 में इस कार्यक्रम का विषय पर्यटन और पानी: हमारे साझे भविष्य की रक्षा था.
  • वर्ष 2014 में पर्यटन और सामुदायिक विकास.
  • वर्ष 2015 में इस कार्यक्रम का विषय लाखों पर्यटक, लाखों अवसरनिर्धारित किया गया.
  • प्रति वर्ष यह दिन 27 सितम्बर को लोगों को पर्यटन के महत्व के बारे में जागरुक करने हेतु आयोजित किया जाता है.

विश्वपर्यटनदिवसकेबारेमें-

  • विश्व पर्यटन दिवस समारोह संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा 1980 में शुरु किया गया.
  • यह प्रत्येक वर्ष 27 सितम्बर को आयोजित किया जाता है.
  • इस विशेष दिन को चुने जाने के पीछे 27 सितम्बर को ही 1970 में विश्व पर्यटन संगठन का संविधान (यूएनडब्ल्यूटीओ) के कानून का प्रभावी होना है.
  • जो विश्व पर्यटन के क्षेत्र में बहुत बडा मील का पत्थर है.
  • इसका लक्ष्य विश्व पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में अन्तर्राष्ट्रीय समुदायों के साथ साथ सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक मूल्यों को वैश्विक स्तर पर कैसे प्रभावित करता है के बारे में लोगों को जागरुक करना है.

28 September

भूमिपररहनेवालीछिपकलीकीनईप्रजातिकीखोजकीगयी

भूमि पर रहने वाली छिपकली की नयी प्रजाति की मुंबई के गोरेगांव स्थित बदलापुर वन क्षेत्र में खोज की गयी. इस प्रजाति का नाम बंगलुरु आधारित वैज्ञानिक वरद गिरी के नाम पर रखा गया.

इस प्रजाति की खोज इसी श्रेणी के जीव की खोज के 130 वर्ष बाद की गयी.

इस नयी प्रजाति की खोज के संबंध में साइंटिफिक जर्नल ज़ूटाक्स में सितंबर 2016 को जानकारी प्रकाशित की गयी.

छिपकलीकीनयीप्रजाति

•    इस नयी प्रजाति का नाम क्रायटोडेकटेलस वरदगिरी अथवा गिरिज़ गेकोएला रखा गया है.

•    इस प्रकार की प्रजाति दक्षिण-पूर्व एशिया, भारत एवं श्रीलंका में पाई जाती है.

•    इससे पहले, इस नई प्रजाति को गेकोएला कॉलेजेलेनिस के नाम से जाना जाता था. इसे रूपात्मक पात्रों तथा डीएनए डेटा के आधार पर नई प्रजाति के रूप में वर्णित किया गया.

•    इस प्रजाति को अधिकतर वनों में पत्तों पर देखा जाता है.

•    यह रात को भोजन की तलाश में बाहर निकलती हैं तथा दिन के समय पत्थरों में छिपकर रहती हैं. इसकी लम्बाई छह सेंटीमीटर तक हो सकती है.

•    इन्हें पूर्वी मुंबई के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान, नांदेड़, चंद्रपुर एवं अमरावती जिले में पाया गया.

सनफार्मानेडेंगूकाटीकाविकसितकरनेकेलिएआईसीजीईबीकेसाथसमझौताकिया

भारत की दवा कंपनी सन फार्मा ने सितम्बर 2016 के चौथे सप्ताह में इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी (आईसीजीईबी) के साथ समझौता किया.

डेंगू के उपचार के लिए भारत की पहली वैक्सीन (सीआईपीए), क्लिनिकल डेवलपमेंट सीसमपेलॉस परिएरा (सीआईपीए) के साथ बनाने का करार किया है.

सौदे के अंतर्गत, सन फार्मा को 17 देशों में दवा के सभी बौद्धिक संपदा के अधिकार प्राप्त हो जाएंगे.

सन फार्मा और आईसीजीईबी के बीच साझेदारी सुरक्षित, प्रभावी और सस्ती वनस्पति दवा सीआईपीए को तैयार करना है.

औषधीय पौधे पाठा (सिस्समपेलॉस परेरा वैज्ञानिक नाम) से बनी दवा टेबलेट के रूप में उपलब्ध होगी. पाठा का उपयोग चीन, भारत समेत अनेक देशों में होता है.

इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी (आईसीजीईबी), संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूनिडो) द्वारा प्रचारित एक अंतरराष्ट्रीय गैर लाभ अनुसंधान संगठन है.

यह संयुक्त राष्ट्र प्रणाली का एक भाग है यह यूनिडो की एक विशेष परियोजना के रूप में स्थापित किया गया था, लेकिन यह 1994 में पूरी तरह से स्वायत्त बन गया और अब इसके अंतर्गत 60 सदस्य देश हैं.

अमिताभबच्चनऔरसचिनतेंदुलकरस्वच्छताअभियानकेब्रांडएम्बेसडरनियुक्त

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त गया है. दोनों की यह नियुक्ति केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने की है.

  • केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा अभियान के सम्बन्ध में प्रचार का विडियो और ऑडियो भी रिलीज़ किया गया.
  • जिसमें भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने शौचालय के प्रयोग हेतु सभी देश वासियों को प्रेरित किया है.
  • अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सभी देश वासियों को स्वच्छता अभियान को आत्म सात करने हेतु प्रेरित किया.
  • इस विज्ञापन का अनुवाद कुछ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी किया जाएगा.
  • केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह के अनुसार ये दोनों सितारे इस कार्य हेतु समर्पित हैं.
  • स्वच्छ भारत अभियान दो अक्तूबर यानि गांधी जयंती के दिन नए कलेवर में आम जनता के समक्ष प्रस्तुत होगा.

विश्वरेबीज़दिवसमनायागया

28 सितंबरविश्वरेबीज़दिवस

विश्वभर में 28 सितंबर 2016 को विश्व रेबीज़ दिवस मनाया गया. इस वर्ष का विषय था – रेबीज़: जागरुकता, वैक्सीन, उन्मूलन. यह दिवस रेबीज़ से बचाव एवं इसके प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. 

इस वर्ष के विषय का उद्देश्य लोगों को दो विशेष पहलुओं पर जागरुक करना है ताकि वे आवश्यकता पड़ने पर बचाव कर सकें. इस दिवस द्वारा वर्ष 2030 तक विश्व से रेबीज़ से होने वाली मानव मृत्यु पर नियंत्रण स्थापित करना भी तय किया गया है.

इसके अतिरिक्त, 28 सितंबर लुई पाश्चर के निधन की पुण्यतिथि के रूप में भी मनाया जाता है. पाश्चर एक फ्रेंच केमिस्ट एवं माइक्रोबायोलॉजिस्ट थे जिन्होंने रेबीज़ की पहली वैक्सीन बनाई.

आज पहले की तुलना  में सुरक्षित एवं प्रभावशाली वैक्सीन उपलब्ध है लेकिन कुत्तों के काटने एवं रेबीज़ की अवस्था से निपटने के लिए जागरुकता आवश्यक है. 

रेबीज़

यह एक ज़ूनॉटिक रोग (जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाला) है जो रेबीज़ वायरस के कारण फैलता है. घरेलू नस्ल के कुत्तों को इस रोग का सबसे बड़ा कारक माना जाता है. रेबीज़ में 95 प्रतिशत मृत्यु उनके काटे जाने के कारण होती है.

रेबीज़ वायरस कुत्तों की लार में पाया जाता है तथा यह आमतौर पर कुत्ते के काटे जाने (खरोंच लगने से भी) पर शरीर में प्रवेश करता है. बिना बाहरी त्वचा को नुकसान पहुंचाए यह वायरस शरीर में प्रवेश नहीं कर सकता.

एक बार इस वायरस के दिमाग में प्रवेश करने पर यह प्रतिक्रिया करके रोगी में अन्य लक्षण भी पैदा करता है. रेबीज़ के दो क्लिनिकल स्वरूप हैं - उग्र (मस्तिष्क ज्वर) एवं लकवाग्रस्त. उग्र रेबीज़ 80 प्रतिशत केसों में पाया जाता है.

केवल अंटार्कटिक को छोड़कर रेबीज़ विश्व के सभी देशों में पाया जाता है. विश्व में कुल रेबीज़ के 95 प्रतिशत मामले एशिया एवं अफ्रीका में पाए जाते हैं.

इसे पूर्णतया वैक्सीन से नियंत्रित किया जा सकता है. जिन देशों ने इस पर नियंत्रण हेतु कार्यक्रम आरंभ किये उन्होंने इसमें सफलता भी प्राप्त की. रेबीज़ उन्मूलन में कुत्तों का टीकाकरण आवश्यक है ताकि इस वायरस को पनपने से रोका जा सके.

रोगकाप्रसार

यह विश्व के 150 देशों में फैला है जिसमें मृत्यु दर एशिया में सबसे अधिक है. एशिया में भारत में सबसे अधिक लोग रेबीज़ के कारण जान गंवाते हैं. हालांकि अफ्रीका में भी लाखों लोग प्रतिवर्ष लोग रेबीज़ से ग्रसित होते हैं लेकिन सटीक आंकड़ों के आभाव के कारण संख्या का पता नहीं चल पाता है.

आईजीआईएयरपोर्टकोकार्बनन्यूट्रलघोषितकियागया

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को कार्बन न्यूट्रल स्टेटस हवाई अड्डा घोषित किया गया. इस  उपलब्धि के साथ ही आईजीआई एयरपोर्ट एशिया-पेसिफिक का पहला एयरपोर्ट बन गया है.

यह घोषणा एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने कनाडा के मांट्रियल शहर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की.

  • इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तरफ से हवाई अड्डे का परिचालन कर्त्ता कंपनी डेल्ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आई प्रभाकर राव ने एयरपोर्ट कार्बन एक्रीडिएशन प्रमाणपत्र ग्रहण किया.
  • एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने लगातार दूसरी बार ढाई से चार करोड़ यात्रियों वाली श्रेणी (25-40 मिलियन कैटेगरी) में सर्विस क्वालिटी के सन्दर्भ में इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट घोषित किया है.
  • मुख्य कार्यकारी अधिकारी  (सीईओ) आई प्रभाकर राव के अनुसार एविएशन क्लाइमेट चेंट मिटिगेशन कार्यक्रम के तहत कार्बन न्यूट्रलिटी के स्थाई समाधान हेतु इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रतिबद्ध है.
  • इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इस क्षेत्र में विभिन्न एजेंसियां एवं एयरलाइंस पूर्ण टीम भावना के साथ काम कर रही हैं.
  • इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने वर्ष 2020 तक सोलर पॉवर से 20 मेगावाट बिजली पैदा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

इंदिरागांधीइंटरनेशनलएयरपोर्टकेबारेमें-

  • इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सर्वाधिक यात्री सफर करते हैं. यह विश्व रिकॉर्ड है.
  • आरम्भ में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन भारतीय वायु सेना द्वारा किया जाता था.
  • बाद में इसका प्रबंधन दायित्व भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंप दिया गया.
  • अनुबंध के बाद मई 2006 से हवाई अड्डे का प्रबंधन दिल्ली अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) को सौंप दिया गया.
  • अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) जीएमआर समूह के नेतृत्व में एक संयुक्त उद्यम (ज्वाइन्ट वेन्चर) है.
  • डायल को ही विमानक्षेत्र में भविष्य में किए जाने वाले विस्तार एवं आधुनिकीकरण हेतु उत्तरदायी बनाया गया है.
  • इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की वार्षिक यात्री वहन क्षमता 340 लाख यात्रियों की है.
  • इस का टर्मिनल-3 विश्व का 8वां सबसे बड़ा यात्री टर्मिनल है.
  • इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र को 2010 में एयरपोर्ट काउन्सिल इन्टरनेशनल द्वारा 150-250 लाख यात्री श्रेणी में विश्व का चौथा सर्वोत्तम विमानक्षेत्र, एवं एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सर्वाधिक प्रगति वाला विमानक्षेत्र होने का सम्मान प्रदान किया गया.

विश्वबैंकनेजिमयोंगकिमकोदूसरेकार्यकालकेलिएविश्वबैंककानिदेशकनियुक्तकिया

विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशकों के बोर्ड द्वारा 27 सितंबर 2016 को बहुमत से जिम योंग किम को अगले पांच वर्षों के लिए पुनः विश्व बैंक का निदेशक नियुक्त किया. उनका कार्यकाल 1 जुलाई 2017 से आरंभ होगा.

बोर्ड ने उल्लेख किया कि जुलाई 2012 से आरंभ हुए किम के पहले कार्यकाल के दौरान शेयरधारकों के लिए दो नए महत्वाकांक्षी लक्ष्यों का समर्थन किया गया. वर्ष 2030 तक गरीबी का उन्मूलन करना तथा खुशहाली का प्रसार करना. इस नयी पहल से विकासशील देशों में आबादी की आय में 40 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है.

जिमयोंगकिम

•    वे एक दक्षिण कोरियन-अमेरिकन डॉक्टर एवं मानवविज्ञानी हैं.

•    वे 1 जुलाई 2012 को विश्व बैंक के 12वें निदेशक बने.

•    इससे पहले वे हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में विश्व स्वास्थ्य और सामाजिक चिकित्सा विभाग में निदेशक पद पर कार्यरत थे.

•    वे आइवी लीग इंस्टिट्यूशन के पहले एशियन-अमेरिकन निदेशक बने.

•    वे वर्ष 2013 में फ़ोर्ब्स द्वारा विश्व के सबसे ताकतवर लोगों की सूची में 50वें स्थान पर रहे.

ग्रीनफील्डहवाईअड्डोंपरगठितसमितिनेचारपरियोजनाओंकोमंजूरीदी

ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों पर गठित समिति ने 26 सितम्बर 2016 को आंध्र प्रदेश में भोगापुरम, ओर्वाकल्लू  (कुरनूल) और डागादर्थी (नेल्लोर) में तीन परियोजनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी देने की सिफारिश की.

ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों पर गठित समिति ने तेलंगाना में कोठागुडम के चौथे परियोजना को साइट क्लीयरेंस देने की सिफारिश की. आंध्र प्रदेश में दो अन्य हवाई अड्डों को 88-88 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से तैयार किया जायेगा तथा इसे नो-फ्रि‍ल घरेलू हवाई अड्डों के रूप में विकसित करने की बात कही गयी हैं.

ओर्वाकल्लू हवाई अड्डा परियोजना को स्वयं राज्य सरकार द्वारा ही विकसित किया जाएगा जबकि डागादर्थी हवाई अड्डा परियोजना को पीपीपी मोड के तहत विकसित किया जाएगा.

भोगापुरम में नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लगभग 2200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पीपीपी मोड के अनुसार राज्य सरकार द्वारा विकसित किया जाएगा, जो आरंभिक चरण में प्रत्येक वर्ष 6.3 मिलियन यात्रियों को अपनी सेवाएं प्रदान करने में समर्थ होगा.

संचालन समिति ने तेलंगाना के कोठागुडम में नवीन ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा परियोजना को साइट क्लीयरेंस देने की बात कही है. इसके अंतर्गत ही तेलंगाना को हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अलावा एक अन्य ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा भी हासिल हो रहा है.

इस दिशा-निर्देश से आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में ज्यादा विकास होने की संभावना है. इन मंजूरियों से आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के नव निर्मित राज्यों में विमान से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं का और ज्यादा विस्तार एवं प्रगति होने की संभावना है.

इन मंजूरियों से भारत सरकार द्वारा हाल ही में घोषि‍त क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना को भी काफी हद तक बढ़ावा मिलने की संभावना है.

केंद्रीयखाद्यमंत्रीहरसिमरतकौरबादलनेलुधियानामेगाफूडपार्ककाउद्घाटनकिया

केंद्रीय खाद्य मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने 26 सितंबर 2016 को लुधियाना मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया. जिसे पंजाब एग्रो के द्वारा प्रमोट किया जा रहा है.

पंजाब में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहन देने के लिए मंत्रालय ने पंजाब राज्य में तीन मेगा फूड पार्क को मंजूरी प्रदान कर दी है.

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए देश में मेगा फूड पार्क स्कीम को लागू करता रहा है.

इन तीन मेगा फूड पार्कों में शामिल पहला मेगा फूड पार्क पहले ही चालू हो गया है, जो फाजिल्का में स्थित है.

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने एक फोकस क्षेत्र के रूप में खाद्य प्रसंस्करण के लिए आधुनिक बुनियादी सुविधाओं के सृजन की पहचान की है तथा वह निजी निवेश को प्रोत्साहित कर रहा है.

मेगा फूड पार्क से लोगों को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होने की संभावना है. जलग्रहण क्षेत्र में भी किसानों के लाभान्वित होने की ज्यादा उम्मीद है.