न्यूज़ीलैण्ड के पांच डॉलर नोट ने बैंक नोट ऑफ़ द इयर पुरस्कार जीता

29-APR-2016

अंतरराष्ट्रीय बैंक नोट सोसाइटी (आईबीएनएस) द्वारा 25 अप्रैल 2016 को न्यूज़ीलैण्ड के पांच डॉलर के नोट (एनज़ेडडी) को बैंकनोट ऑफ़ द इयर पुरस्कार-2015 प्रदान किया गया. इस प्रतियोगिता में 20 देशों से 40 डिजाईन दर्ज किये गये थे.
दूसरे स्थान पर, स्वीडन का 20 क्रोनर नोट रहा जिस पर बच्चों के लेखक एस्त्रिड लिंडग्रेन को दर्शाया गया है. इसके बाद रूस का 100 रूबल का नोट रहा जिसपर क्रीमियन लैंडमार्क को दर्शाया गया है. इस श्रृंखला में कजाखिस्तान का 20000 टेंगे नोट एवं स्कॉटलैंड का 5 पौंड का पॉलीमर नोट भी शामिल हैं.

एनज़ेडडीपांचडॉलरबिल

  •    रिज़र्व बैंक ऑफ़ न्यूज़ीलैण्ड ने वर्ष 2015 से ब्राइटर मनी बैंकनोट जारी करने आरंभ किये. आरंभ में इनमें 5 डॉलर एवं 10 डॉलर के नोट आरंभ किये गये.
•    पांच डॉलर बिल नोट कैनेडियन बैंक नोट कम्पनी द्वारा ओटावा में प्रिंट किये जाते हैं.
•    प्रत्येक संतरी एवं भूरे रंग के पांच डॉलर नोट पर एक पॉलीमर विंडो पर न्यूज़ीलैण्ड का नक्शा तथा विभिन्न सुरक्षा फीचर लगाये गये हैं.
•    इसके अग्रभाग पर न्यूज़ीलैण्ड के पर्वतारोही सर एडमंड हिलेरी एवं दक्षिणी आइलैंड के माउंट कुक को दर्शाया गया है. इसमें पीली आंखों वाले तथा रंग बदलने वाले (होईहो) पेंगुइन को भी दिखाया गया है.
•    नोट के पिछले भाग में भी इस पेंगुइन को तथा न्यूज़ीलैण्ड के वनसंपदा को दर्शाया गया है.
•    यह पांच डॉलर का नोट अमेरिकी बैंकनोट से थोड़ा छोटा है लेकिन 20 यूरो के समान है.

अंतरराष्ट्रीयबैंकनोटसोसाइटी
•    इसकी स्थापना वर्ष 1961 में की गयी.
•    इसका संचालन गैर-लाभकारी शैक्षिक संस्था के रूप में किया जाता है.
•    इसका उद्देश्य विश्व के विभिन्न बैंक नोटों तथा मुद्राओं के बारे में जानकारी एवं शिक्षा का प्रसार करना है.
•    वर्ष 2014 का बैंक नोट ऑफ़ द इयर पुरस्कार त्रिनिदाद एंड टोबागो के 50 डॉलर के पॉलीमर नोट को दिया गया.

सुरेंदर कुमार भगत रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक नियुक्त

29-APR-2016

 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस के भगत को 28 अप्रैल 2016 को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया और उन्हें रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गयी  है.भगत उत्तराखंड कैडर के 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

 वे आरपीएफ रेलवे बोर्ड के डीजी के तौर पर अपनी सेवानिवृत्त 30 जून 2017 तक इस पद पर रहेंगे. वह इस समय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं.

भारतीय शिक्षाविद राधा कुमार संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय परिषद में नियुक्त

29-APR-2016

  भारतीय शिक्षाविद राधा कुमार को 28 अप्रैल 2016 को संयुक्त राष्ट्र यूनिवर्सिटी काउंसिल में नियुक्त किया गया. यहां वे सिद्धांतों और नीतियों पर विचार करने, द्विवार्षिक बजट और कार्यक्रमों को मंजूरी देने   संबंधी कार्य करेंगी.
कुमार उन 12 लोगों में शामिल हैं जिन्हें संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून द्वारा नियुक्त किया गया. यह 12 व्यक्ति मई 2016 से अगले 6 वर्ष के लिए कार्यभार संभालेंगे.
संयुक्त राष्ट्र यूनिवर्सिटी काउंसिल में नियुक्त किये गये अन्य व्यक्ति हैं – साइमन चेस्टरमैन (हार्वर्ड के लेक्चरर), इसाबेल गुएरेरो पिलगेर (चिली), बसमा कोदमानी (सीरिया) एवं लैन ज्यू (चीन की सिनहुआ     यूनिवर्सिटी के डीन).

राधाकुमार
•    वे दिल्ली आधारित थिंक टैंक दिल्ली पालिसी ग्रुप की डायरेक्टर जनरल हैं.
•    वे जातीय संघर्ष, शांति और शांति स्थापना की विशेषज्ञ हैं.
•    इससे पूर्व वे जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में स्थित मंडेला शांति एवं संघर्ष अध्ययन केंद्र की निदेशक रह चुकी हैं. 
•    वे दिल्ली के शांति और संघर्ष अध्ययन केंद्र में विदेशी संबंध परिषद की वरिष्ठ फेलो भी रह चुकी हैं.
•    वे जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त वार्ताकारों के तीन सदस्यीय समूह में से एक थीं.

संयुक्तराष्ट्रयूनिवर्सिटीकाउंसिल
•    इसका मुख्य कार्य विश्वविद्यालयों के लिए सिद्धान्तों एवं नियमों का निर्माण करना तथा उन्हें क्रियान्वित करना है.
•    यह अपने द्विवार्षिक बजट और कार्यक्रम को भी मंजूरी प्रदान करता है.
•    परिषद के नियुक्त किये गये सदस्य अपने देश के प्रतिनिधियों के रूप में कार्य न करके अपनी व्यक्तिगत क्षमता के अनुसार कार्य करते हैं.
•    सदस्यों को भौगोलिक और लिंग संतुलन प्राप्त करने के उद्देश्य के साथ नियुक्त किया जाता है जिसमें उन्हें शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक विषयों से सम्बंधित जानकारी के आधार पर चुना जाता है.

वाडा की नयी रिपोर्ट में भारत विश्वव्यापी डोपिंग उल्लघंन में तीसरे नंबर पर

विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) द्वारा 28 अप्रैल 2016 को जारी किये गए एक रिपोर्ट के अनुसार भारत भारत 96 उल्लंघनो के साथ विश्वव्यापी डोपिंग उल्लघंन में तीसरे नंबर पर है.

वाडा ने यह रिपोर्ट विभिन्न राष्ट्रीय इकाईयों द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर बनायी है.

भारत द्वारा 96 एडीआरवी मामलों में से चार मामले गैर-विश्लेषणात्मक हैं जैसे की एथलेटिक्स और कुश्ती में से दो-दो मामले हैं जो जांच, के लिये पेश नहीं हो सके.

इन 96 डोप उल्लघंन में से 79 खिलाडी टूर्नामेंट के परीक्षण के दौरान असफल रहे, जिनमे से 56 पुरूष खिलाडी और 23 महिला खिलाड़ी है.

वाडारिपोर्ट के अनुसार शीर्ष 10 देश जहा सब से जादा उल्लंघन के मामले सामने आये
रूस :148 
इटली: 123
भारत: 96
फ्रांस :91
बेल्जियम: 91
तुर्की: 73
आस्ट्रेलिया: 49
चीन: 49
ब्राजील: 46
दक्षिण कोरिया: 43

दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी रियो ओलंपिक्स में मच्छरों से बचाव के उपायों के साथ खेलेंगे

29-APR-2016

 दक्षिण कोरिया द्वारा 27 अप्रैल 2016 को यह घोषणा की गयी कि उनके खिलाड़ी रियो ओलंपिक के दौरान मच्छरों से बचाव के लिए विशेष रूप से तैयार यूनिफार्म पहनेंगे ताकि जीका वायरस से बचाव हो  सके. दक्षिण कोरियन टीम की वर्दी ओलंपिक आरंभ होने से 100 दिन पहले सियोल में जारी की गयी. पूरी बाजू की इस यूनिफार्म में शर्ट एवं ट्राउज़र शामिल हैं जिसे विशेष रूप से मच्छरों से बचाव हेतु  बनाया गया है.  

•    इसका उद्देश्य जीका वायरस से खिलाड़ियों का बचाव करना है.
•    खिलाड़ी कोई विशेष तरह के कपड़े नहीं पहन सकते लेकिन वे मच्छरों से बचाव हेतु क्रीम या अन्य उपाय कर सकते हैं.

पृष्ठभूमि

यह निर्णय ब्राज़ील में जीका वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण लिया गया. गौरतलब है कि यह वायरस एडीस मच्छर द्वारा फैलता है.
इससे पहले अप्रैल 2016 को दक्षिण कोरिया ओलंपिक संगठन के सदस्यों एवं सरकार के प्रतिनिधियों ने रियो जाकर वहां आयोजन स्थलों, खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाएं एवं स्थानीय अस्पतालों का     दौरा किया. ब्राज़ील में 1.5 मिलियन जीका संक्रमण के केस दर्ज किये गये जबकि पूरे विश्व में यह आंकड़ा 2 मिलियन था.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैश्विक आपातकाल घोषित किया. इससे नवजात शिशुओं को माइक्रोसेफली एवं अन्य मस्तिष्क संबंधी रोग हो सकते हैं. ब्राज़ील सरकार ने गर्भवती महिलाओं को खेलों के             आयोजन स्थलों से दूर रहने की हिदायत जारी की है.

रासायनिक युद्ध के पीड़ितों हेतु स्मरण दिवस-2016 मनाया गया

29-APR-2016

29 अप्रैलरासायनिकयुद्धकेपीड़ितोंहेतुस्मरणदिवस
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा रासायनिक युद्ध के पीड़ितों हेतु स्मरण दिवस 29 अप्रैल 2016 को मनाया गया.  
इससे रासायनिक युद्ध में मारे गये अथवा गंभीर रूप से घायल पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्राप्त होता है. साथ ही, संगठन का उद्देश्य विश्व से रासायनिक हथियारों को समाप्त करना भी है ताकि       इस खतरे को सदैव के लिए मिटाया जा सके.रासायनिक कन्वेंशन पर स्टेट्स पार्टीज की तीसरी बैठक अप्रैल 2013 में नीदरलैंड्स में आयोजित की गयी. इसमें स्टेट्स पार्टीज द्वारा रासायनिक हथियारों पर     प्रतिबन्ध लगाये जाने का प्रस्ताव पारित किया  गया.

पृष्ठभूमि

संयुक्त राष्ट्र स्टेट्स पार्टीज़ का दसवां सम्मेलन 11 नवम्बर 2005 को आयोजित किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि रासायनिक युद्ध के पीड़ितों हेतु स्मरण दिवस 29 अप्रैल को मनाया जायेगा.   
वर्तमान में 188 देश रासायनिक हथियारों के सम्मेलन में भाग ले चुके हैं ताकि रासायनिक हथियारों को निषेध करने हेतु ठोस कदम उठाये जा सकें.

केन विलियमसन न्यूज़ीलैण्ड टेस्ट क्रिकेट के कप्तान बने

29-APR-2016

  न्यूज़ीलैण्ड के प्रसिद्ध बल्लेबाज केन विलियमसन को 28 अप्रैल 2016 देश की 29वीं टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया.
वे क्रिकेट की तीनों श्रेणियों में ब्रेंडन मैक्कुलम का स्थान लेंगे. मैक्कुलम फरवरी 2016 को टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं.
इससे पहले विलियमसन 36 लिमिटेड ओवर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में न्यूज़ीलैण्ड की अगुवाई कर चुके हैं. उनके साथी और क्रिकेट समुदाय मैदान पर और मैदान के बाहर उनके पेशेवर रवैये और           बेहतरीन समझ के कारण उनका सम्मान करते हैं उनकी कप्तानी में न्यूज़ीलैण्ड की टीम आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप 2016 में सेमीफाइनल तक पहुंची. स्टीफन फ्लेमिंग एवं जॉन पार्कर के बाद विलियमसन   न्यूज़ीलैण्ड के तीसरे सबसे कम उम्र के कप्तान बने.उन्होंने 4 दिसम्बर 2010 को भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों की श्रृंखला से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था.

डीबीएस बैंक ने भारत मे पह्ला मोबाइल 'ओनली बैंक' लॉन्च किया

29-APR-2016

सिंगापुर के सबसे बड़े बैंक डीबीएस बैंक नें 27 अप्रैल 2016 को भारत मे पहला मोबाइल 'ओनली बैंक' लॉन्च किया जिसे डिजिबैंक भी कहते है.

बैंक ने डिजिबैंक के जरिए 50 लाख ग्राहकों तक पहुंच बनाने की योजना है. डिजिबैंक के लांच के जरिये डीबीएस बैंक रिटेल बैंकिंग मार्केट में बेहद कम कीमत में अपनी नई पहचान बना सकेगा. 

भारत के बाद डीबीएस बैंक आने वाले 12-18 महीनों में चीन और इंडोनेशिया में भी डिजिबैंक खोलेगा. डीबीएस बैंक की भारत में पहले से ही 12 शाखाएं हैं जिनके मुख्य तौर पर कस्टमर कॉर्पोरेट हैं.

डिजिबैंक मोबाइल से संबंधित तथ्य:

• डिजिबैंक मोबाइल के जरिए बैकिंग का अनुभव देगा.

• इसके जरिए आपके बैंक के सारे काम मोबाइल से ही हो जाएंगे.

• ये बैंक 24×7 ग्राहक बैंकिंग की भी सुविधा देगा.

• डिजिबैंक की बैंकिंग सर्विसेज के लिए ना किसी कागज की जरूरत पड़ेगी और ना किसी ब्रांच में जाने की जरुरत है.

• ये डिजिबैंक आपकी बायोमेट्रिक जानकारी और आधार कार्ड की मदद से चलेगा.

• अपने आधार कार्ड के जरिए ग्राहक डिजिबैंक में खाता खोल सकते हैं.

• इस बैंक में खाता खोलने के लिए मिनिमम बैलेंस की भी जरूरत नही है.

• ये बैंक जमा राशि पर 7 फीसदी का ब्याज भी देगा.

• डिजिबैंक नें डेबिट कॉर्ड की सुविधा भी दिया है जिससे सभी एटीएम से मुफ्त कैश निकाल सकते है.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 100 ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाएं शुरू कीं

29-APR-2016

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 28 अप्रैल 2016 को 100 पाइप्ड पेयजल आपूर्ति परियोजनाएं ग्रामीण क्षेत्रो के लिए शुरू कीं.

मुख्य मंत्री ने ये भी वादा किया की वे 2017 तक हर एक ग्राम पंचायत में पाइप पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराएँगे.

इस परियोजना की शुरुवात उत्कल गौरब मधुसुदन दस की बरसी के उपलक्ष के दौरान की गयी. दस ओडिशा के पहले स्नातक और अधिवक्ता थे.

यह राज्य के 107 गावों में रहने वाले 172000 ग्रामवासियों को लाभकारी होगा और इस परियोजना पर 72 करोड़ रूपए की लागत आएगा.

इससे पहले 28 अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री ने 100 शेहरी पेयजल परियोजनाओ की शुरुवात की थी.

अप्रैल 2016 के पहले सप्ताह में राज्य सरकार ने 195 करोड़ रूपए की लागत से 27711 गावों और शेहरो में नलकूप लगाने की घोसना की थी. ग्रामीण क्षेत्रो में सब ग्राम पंचायतो को पंचायत कोष का 30 प्रतिशत पाइप्ड पेयजल खर्चा करने के लिए दिशानिर्देश दिए गए.

केंद्र सरकार ने वाणिज्यिक प्रजनन उद्देश्य हेतु कुत्तों के आयात पर प्रतिबन्ध लगाया

30-APR-2016

  केंद्र सरकार ने 27 अप्रैल 2016 को वाणिज्यिक प्रजनन के उद्देश्य से उपयोग किये जाने पर कुत्तों के आयात पर प्रतिबन्ध लगाये जाने की अधिसूचना जारी की.
यह प्रतिबन्ध विभिन्न पशु अधिकार संगठनों द्वारा यहां की जलवायु के विदेशी कुत्तों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में आवाज़ उठाने पर लगाया गया.
ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल (एचएसआई) एवं पीपल फॉर एनिमल्स एवं अन्य समूहों द्वारा इन विदेशी कुत्तों की नस्लों पर प्रतिबन्ध लगाए जाने की सिफारिश की गयी क्योंकि इससे देश में आवारा कुत्तों की   संख्या बढ़ रही थी.
इस याचिका में कहा गया कि विभिन्न विदेशी कुत्ते हैं जो देश की जलवायु के अनुसार स्वयं को ढाल नहीं सकते इनमें सेंट बर्नार्ड्स, साइबेरियन हस्किस, अलास्कन मालामुटेस एवं अन्य प्रजातियां शामिल हैं.
इन बहुत सी प्रजातियों को बीमार होने पर इनके मालिकों द्वारा छोड़ दिया जाता है क्योंकि वे इन प्रजातियों की आवश्यकताओं को समझ नहीं पाते.

  पशु अधिकार संगठनों ने सरकार से इस संबंध में भारतीय विधि आयोग की सिफारिशों को लागू किये जाने की सिफारिश भी की.
वर्ष 2015 में आयोग ने अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की जिसका शीर्षक था – पशुओं की दुकानें एवं कुत्तों तथा मछलियों के प्रजनन को विनियमित करने की आवश्यकता. इससे केंद्र सरकार को उचित कदम      उठाने के लिए बाध्य होन पड़ा.


गुजरात में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा

30-APR-2016

गुजरात सरकार ने सरकारी नौकरियों/सेवाओं में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने की 29 अप्रैल 2016 को घोषणा की.

इसके तहत गुजरात सरकार ने सामान्य वर्ग में पाटीदारों सहित आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की. इस आरक्षण के लिए 1 मई 2016 को अधिसूचना जारी की जाएगी. इस घोषणा के अनुसार छह लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवार आरक्षण के पात्र होंगे.

विदित हो कि हो कि इस फैसले के बाद गुजरात देश का पहला राज्य बन गया है जहां आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण का फैसला किया गया है. सरकार इसके लिए ऑर्डिनेंस लेकर आएगी. सरकार का ऑर्डिनेंस आने से शिक्षा और नौकरी में सवर्णों को भी लाभ मिलेगा. इस आदेश का फायदा पाटीदारों समुदाय को भी मिलेगा जो आरक्षण की मांग को लेकर काफी दिनों से आंदोलन कर रहे हैं.

वेस्टइंडीज बल्लेबाज इराक थॉमस टी20 मे सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने

30-APR-2016

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इराक थॉमस 28 अप्रैल 2016 को टी20 मे सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

23 वर्षीय थॉमस ने महज 21 गेंदों में शतक जड़ते हुए क्रिस गेल द्वारा बनाए गए 30 गेंद में शतक के रिकॉर्ड को तोडा.

उन्होंने ये अदभुत रिकॉर्ड त्रनिदाद व टोबेगो क्रिकेट एसोसिएशन के टी-20 टूर्नामेंट में बनाया. यह मैच स्क्रेबॉरह और स्पेसाइड्स के बीच खेला गया.

मैच में थॉमस ने 31 गेंदों में 5 चौके और 15 छक्के की मदद से 131 रनों की विस्फोटक पारी खेली. थॉमस की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत स्क्रेबॉरह की टीम ने 152 रनों के लक्ष्य को महज 8 ओवर में जीत हासिल कर लिया.

थॉमस से पहले टी20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है.

गेल ने ये रिकॉर्ड 2013 के आईपीएल में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था. उस मैच में गेल ने रिकॉर्ड 175 नाबाद रनों की पारी खेली थी. गेल ने इस मैच में मात्र 30 गेंदों में शतक बनाया था.

चार्ल्स बोर्रोमियो ने टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट से इस्तीफ़ा दिया

30-APR-2016

एशियन खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके चार्ल्स बोर्रोमियो ने 28 अप्रैल 2016 को टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के प्रमुख पद से इस्तीफ़ा दिया.   

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में सिंथेटिक ट्रैक बनाये जाने के लिए 4.40 करोड़ रुपये के जारी किये गये टेंडर में अनियमितता के बाद सतर्कता विभाग के अधिकारियों द्वारा की गयी पूछताछ के बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दिया.

चार्ल्सबोर्रोमियो
•    बोर्रोमियो ने दिल्ली में आयोजित किये गये 1982 एशियन खेलों की 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. वे लॉस एंजलिस में 1984 में भारत के ओलम्पिक दल में भी शामिल हुए.
•    वे 1979 में टाटा स्टील में बतौर स्पोर्ट्स असिस्टेंट शामिल हुए एवं उन्होंने विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं में भाग लिया.
•    वर्ष 1982 में उन्होंने मुंबई में आयोजित छह देशों की एथलेटिक मीट में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उन्होंने पेशावर में आयोजित किये गये पाकिस्तान राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता.
•    उन्होंने चीन में खेले गये पेकिंग अंतरराष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक जीता जबकि उन्होंने भारतीय एथलेटिक टीम का जर्मनी खेलों में प्रतिनिधित्व किया.
•    टाटा ने उन्हें 1984 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी से सम्मानित किया. 
•    उन्हें 1982 में अर्जुन अवार्ड तथा 1984 में पदमश्री से सम्मानित किया गया.


गुजरात सरकार द्वारा सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय

30-APR-2016

 गुजरात सरकार ने 29 अप्रैल 2016 को  आर्थिक पिछड़ेपन को आधार मानकर राज्य में सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय किया. राज्य सरकार में मंत्री विजय रूपानी ने के अनुसार 1 मई  को अधिसूचना जारी की जाएगी. 
आरक्षण देने का निर्णय भाजपा की राज्य इकाई के कोर ग्रुप की बैठक में लिया गया. वे परिवार जिनकी वार्षिक आय 6 लाख रुपये से कम है,  उन्हें इस आरक्षण का लाभ प्राप्त होगा.

गुजरातसरकारद्वाराजारीआरक्षणकेमुख्यबिंदु
•    सामान्य वर्ग को दिया गया यह आरक्षण राज्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को दिए जा रहे 49 प्रतिशत आरक्षण से अलग है.
•    इससे गुजरात में आरक्षण का कुल स्तर 59 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा जो सुप्रीम कोर्ट की ओर से तय की गई 50 प्रतिशत की सीमा से अधिक है.
•    इससे पहले राजस्थान सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 14 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया था, जिसे उच्च न्यायालय ने ठुकरा दिया था.
•    इस आरक्षण का लाभ गुजरात के पाटीदार समुदाय सहित गैर-आरक्षण श्रेणी में आने वाले आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को मिलेगा.
•    गुजरात से पहले हरियाणा सरकार भी जाटों के लिए विशेष आरक्षण जारी कर चुकी है.

पृष्ठभूमि


गुजरात में जुलाई 2015 में पटेल आंदोलन अचानक भड़क उठा था जिसमें काफी हिंसा भी हुई थी. इस आंदोलन में पाटीदार समुदाय ने आरक्षण की मांग की थी. पाटीदार समुदाय अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण की मांग कर रहे हैं. इस आंदोलन के मुख्य नेता 22 वर्षीय हार्दिक पटेल अक्टूबर 2015 से जेल में हैं

जयसूर्या को श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रमुख चयनकर्ता नियुक्त किया गया

29-APR-2016

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने 27 अप्रैल 2016 को सनथ जयसूर्या को श्रीलंका क्रिकेट टीम का प्रमुख चयनकर्ता नियुक्त किया.
इसी पद पर जयसूर्या की वापसी एक वर्ष बाद हुई है, इससे पहले उन्होंने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. वे जनवरी 2013 से मार्च 2015 तक इसी पद पर रहे.
जयसूर्या की अध्यक्षता में बनने वाली समिति अरविन्द डिसिल्वा की अध्यक्षता वाली समिति का स्थान लेगी.

चार सदसीय यह पैनल 1 मई 2016 से अगले दो वर्ष के लिए कार्यभार संभालेगा. इस समिति में अन्य सदस्य हैं – पूर्व विकेटकीपर रोमेश कालूवितरने, पूर्व फ़ास्ट बॉलर एरिक उपशंथा एवं पूर्व ऑफ स्पिनर रंजीथ मदुरैसिंघे.

जयसूर्या के पिछले कार्यकाल के दौरान श्रीलंका टीम ने 2014 में विश्व ट्वेंटी20 एवं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ जीती थी.
जयसूर्या की अध्यक्षता वाली समिति ने एंग्लो मैथ्यू को टेस्ट एवं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तानी पद दिए जाने की सिफारिश की थी. यह कार्यकाल जयसूर्या एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों के बीच उभरे सार्वजनिक मतभेदों के कारण भी चर्चा में रहा.