29 October

बिहार उच्च न्यायालय ने दवा कम्पनियों को सप्लाई की जाने वाली स्प्रिट से प्रतिबंध हटाया

बिहार उच्च न्यायालय ने 27 अक्टूबर 2016 को राज्य सरकार द्वारा दवाओं में प्रयोग होने वाले स्प्रिट एल्कोहल के प्रयोग पर प्रतिबन्ध के निर्णय को अवैध घोषित किया. उच्च न्यायालय द्वारा  कहा गया कि बिहार में होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवा की कंपनियां पूर्ववत चलती रहेंगी.

बिहार में नीतीश सरकार द्वारा शराबबंदी से पूर्व होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवा कम्पनियों को स्प्रिट सप्लाई की जाती थी. सरकार द्वारा लगाई गयी रोक के बाद इसकी सप्लाई बंद कर दी गयी जिससे राज्य में इन कम्पनियों के बने रहने पर खतरा उत्पन्न हो गया था.


राज्य में 24 से अधिक होमियोपैथी फैक्टरियां बंद हो गयी थीं जिससे सैंकडों लोगों के रोज़गार एवं जीवन पर प्रभाव पड़ा. होम्योपैथिक दवा संघ में पटना उच्च न्यायालय में आवेदन देकर कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की थी. 

पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी द्वारा दिए गये निर्णय के अनुसार राज्य में होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवाओं में आवश्यक वस्तुएं उन्हें उपलब्ध कराई जायें ताकि लोगों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रभाव न पड़े.

प्रसिद्ध कश्मीरी गायिका राज बेगम का निधन

प्रसिद्ध कश्मीरी गायिका राज बेगम का 26 अक्टूबर 2016 को श्रीनगर में निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे.

वे अपनी गायिकी से कश्मीर घाटी में जाना पहचाना नाम बन गईं तथा उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी गायिका की प्रस्तुति दी.

उन्होंने अपनी मधुर आवाज से कश्मीरी संगीत प्रेमियों पर कई पीढ़ियों तक राज किया.

राज बेगम के बारे में:

•    राज बेगम का जन्म 27 मार्च 1927 को श्रीनगर में हुआ था.

•    उनकी खूबसूरत आवाज के लिए ‘नाइटिंगेल ऑफ कश्मीर' भी कहा जाता है.

•    उन्होंने वर्ष 1954 में रेडियो कश्मीर से अपने कैरियर की शुरुआत की.

•    उन्हें वर्ष 2002 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

•    उन्हें वर्ष 2013 में संगीत अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

•    उन्हें जम्मू-कश्मीर सरकार ने भी वर्ष 2009 में राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया था.

 

हीरो मोटोकार्प ने एथर एनर्जी में निवेश करने का फैसला किया

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वहां कंपनी हीरो मोटोकार्प ने एथर एनर्जी प्राइवेट में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण हेतु 205 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है.

  • हीरो मोटोकार्प यह धन राशि एक या अधिक किस्तों में निवेश करेगी.
  • हीरो मोटोकार्प ने यह जानकारी बंबई शेयर बाजार को दी है.
  • 26 अक्तूबर, 2016 को आयोजित कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया.
  • निदेशक मंडल ने एथर एनर्जी में 26 से 30 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण हेतु 205 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी प्रदान कर दी है.

एथर एनर्जी प्राइवेट के बारे में-
एथर बेंगलुर की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की स्टार्टअप है जो स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहनों की डिजाइनिंग एवं विनिर्माण के अलावा संबंधित चार्जिंग ढांचा क्षेत्र में कार्यरत है.

30 October

डॉटर्स ऑफ़ मदर इंडिया को कैम अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रथम पुरस्कार मिला

प्रसिद्ध डाक्यूमेंट्री 'डॉटर्स ऑफ़ मदर इंडिया' को मिस्र स्थित कायरो में आयोजित छठे कैम अंतरराष्ट्रीय में प्रथम पुरस्कार दिया गया. 

कैम अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन अरेबिक इजिप्शिन सोसाइटी फॉर कल्चर, मीडिया एंड आर्ट्स द्वारा किया गया. यह फेस्टिवल 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2016 तक आयोजित किया गया. 

यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष अज्ञानता, गरीबी एवं आतंकवाद को सिनेमा के माध्यम से दर्शाने एवं उससे निजात पाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है. वर्ष 2016 में आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में 33 देशों की 92 फ़िल्में दिखाई गईं, इनमें तीन श्रेणियों में लघु फिल्म, डाक्यूमेंट्री एवं एनीमेशन फिल्मे दिखाई गयीं.

भारत 12 प्रविष्टियों में सम्मानित अतिथि के रूप में भागीदार था.

डॉटर्स ऑफ़ मदर इंडिया

•    डाक्यूमेंट्री डॉटर्स ऑफ़ मदर इंडिया का निर्देशन विभा बक्शी द्वारा किया गया. 

•    इस डाक्यूमेंट्री में महिलाओं के खिलाफ हो रहे भेदभाव, अत्याचार आदि के खिलाफ आवाज़ बुलंद की गयी है.

•    इसमें 2012 में हुए निर्भया गैंग रेप एवं हत्या केस को कैमरे पर दर्शाया गया है.

 

सुनील भारती मित्तल जीएसएमए के चेयरमैन नियुक्त

भारती इंटरप्राइजेज के संस्थापक एवं चेयरमैन सुनील भारती मित्तल को 27 अक्टूबर 2016 को जीएसएमए का चेयरमैन नियुक्त किया गया. जीएसएमए के चेयरमैन के रूप में वे इस संगठन की रणनीतिक गतिविधियों का संचालन करेंगे.

मित्तल फ्रेडरिक बैकसास का स्थान लेंगे, उनका कार्यकाल वर्ष 2016 के अंत में समाप्त हो रहा है.

इसके अतिरिक्त कंपनी ने मैरी नोइली जेगो को पुनः कार्यकारी उपाध्यक्ष निर्वाचित किया है. साथ ही कम्पनी के बोर्ड में 26 नए सदस्यों का भी चुनाव किया गया.

सुनील भारती मित्तल

•    सुनील भारती मित्तल एक भारतीय उद्योगपति, समाज सेवी और भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के चेयरमैन हैं.

•    वर्ष 2007 द्वारा सुनील भारती मित्तल को पदम भूषण से सम्मानित किया.

•    वर्ष 2006 में उन्हें फॉर्च्यून पत्रिका द्वारा “एशिया बिजनेसमैन ऑफ़ द ईयर” से सम्मानित किया गया.

•    वॉयस एवं डाटा ने मित्तल को वर्ष 2006 में “टेलीकॉम मैन ऑफ़ द ईयर” चयनित किया.

•    उन्हें फ्रॉस्ट और सुलिवन एशिया प्रशांत आईसीटी पुरस्कार, 2006, में ‘सीईओ ऑफ़ द ईयर” सम्मानित किया गया.

 

पांच राज्यों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच राज्यों में मकानों के निर्माण को मंजूरी

आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय ने 28 अक्टूबर 2016 को पांच राज्यों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के लिए 84,460 और मकानों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की. 

इस योजना के तहत कुल 3,073 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा जिसके लिए 1,256 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी गई. 

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के ‘लाभार्थी की अगुवाई में निर्माण’ घटक के तहत इन मकानों का निर्माण किया जाएगा.

योजना के मुख्य बिंदु

•    पश्चिम बंगाल के लिए 1,918 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 47,379 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई, जिनके लिए 711 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता को स्वीकृति दी गई.

•    पंजाब के लिए 424 करोड़ रुपये के निवेश एवं 217 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता के साथ 15,209 मकानों के निर्माण को स्वीकृति दी गई.

•    झारखंड के लिए 464 करोड़ रुपये की कुल लागत एवं 192 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता के साथ 12,814 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई.

•    केरल के लिए 179 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 5968 मकानों के निर्माण को स्वीकृति दी गई है, जिनके लिए 89 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी गई.

•    मणिपुर के लिए पहली बार 3090 मकानों के निर्माण को स्वीकृति दी गई है, जिनमें कुल मिलाकर 88 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और जिनके लिए 46 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी गई.

 

जीएसटीएन ने विदेशी मुद्रा प्राप्ति के आंकड़ों को साझा करने के लिए डीजीएफटी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षरकिए

वस्तु एवं सेवा नेटवर्क (जीएसटीएन) ने विदेशी मुद्रा प्राप्ति और आयात-निर्यात कोड से जुड़े आंकड़ों को साझा करने के लिए विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. 

सहमति पत्र पर विदेश व्यापार महानिदेशक अजय के भल्ला और जीएसटीएन के सीईओ प्रकाश कुमार ने 27 अक्टूबर 2016 को नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए. इलेक्ट्रॉनिक बैंक प्राप्ति सर्टिफिकेट (ईबीआरसी) से भारत में हासिल विदेशी मुद्रा के लेन-देन स्तर का ब्यौरा मिलता है.


डीजीएफटी द्वारा कार्यान्वित ईबीआरसी परियोजना के तहत निर्यातकों, बैंकों, केंद्र एवं राज्य सरकार के विभागों द्वारा बैंक प्राप्ति से संबंधित समस्तत सूचनाओं को हासिल करने, उनकी प्रोसेसिंग एवं बाद में उपयोग के लिए एक एकीकृत प्लेटफॉर्म बनाया गया. 

ई-बीआरसी परियोजना से बैंकों को निर्यात से संबंधित विदेशी मुद्रा प्राप्ति की सूचनाओं को एक सुरक्षित प्रोटोकॉल के तहत डीजीएफटी सर्वर पर अपलोड करने में मदद मिलती है.

इससे जीएसटी के तहत करदाताओं के निर्यात लेन-देन की प्रोसेसिंग के मजबूत होने, पारदर्शिता बढ़ने और मानवीय इंटरफेस कम होने की उम्मीद है.

भारत में परिचालन कर रहे 100 बैंकों ने अब तक 1.9 करोड़ से भी अधिक ई-बीआरसी को डीजीएफटी सर्वर पर अपलोड कर दिया है, जिनमें विदेशी बैंक और सहकारी बैंक भी शामिल हैं.

 

भारतीय भारोत्तोलक शिवम सैनी ने स्वर्ण पदक जीता

भारतीय भारोत्तोलक शिवम सैनी ने 28 अक्टूबर 2016 को मलेशिया स्थित पेनांग में 2016 राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के वरिष्ठ वर्ग में रजत पदक जबकि जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.

वरिष्ठ पुरूष श्रेणी के 94 किलोग्राम वर्ग में शिवम सैनी ने स्नैच में 132 किलोग्राम एवं क्लीन में 168 किलोग्राम वजन उठाकर कुल 300 किलोग्राम वजन के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया.


भारतीय भारोत्तोलक महासंघ के उपाध्यक्ष सहदेव यादव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जूनियर स्पर्धा में सैनी ने स्नैच में 132 किलोग्राम वजन उठाया तथा क्लीन एवं जर्क में 168  किलोग्राम वजन उठाया.

इससे पहले गुरु राजा (56 किग्रा) और ज्योति मल (53 किग्रा) ने सीनियर (पुरुष और महिला) भारोत्तोलन चैंपियनशिप में अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण पदक जीता. राजा ने पुरुष वर्ग में कुल 249 किग्रा (108 और 141 किग्रा) वजन उठाया जबकि ज्योति ने महिला वर्ग में 175 किग्रा (73 और 102 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया.

केंद्र सरकार ने भारतीय मुक्केबाजी संघ को मान्यता प्रदान की

केंद्र सरकार द्वारा 28 अक्टूबर 2016 को भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) को मान्यता प्रदान की गयी. इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय एमेच्योर मुक्केबाजी संघ(आईबा) को भी  सरकार की ओर से मंजूरी प्रदान की गयी थी.

वर्ष 2012 में बीएफआई की मान्यता समाप्त कर दी गयी थी जिसके कारण भारत में मुक्केबाजी को प्रोत्साहन नहीं मिल पा रहा था. सरकार द्वारा लिए गये इस कदम से मुक्केबाजी को फिर से प्रोत्साहन मिलेगा तथा खेलों में उर्जा का संचार होगा.


मुक्केबाजी की वैश्विक संस्था आईबा ने हाल ही में बीएफआई को सैद्धांतिक रूप से मान्यता दी थी. इसके उपरांत ही भारत में केन्द्रीय खेल मंत्रालय द्वारा बीएफआई की चुनाव रिपोर्ट तथा अन्य गतिविधियों को स्वीकृति प्रदान करते हुए मान्यता प्रदान की गयी.

सरकार के इस निर्णय से देश में मुक्केबाजी को 2020 में होने वाले ओलंपिक खेलों समेत अन्य राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी.