29-30 September Release 2016 Hindi

उत्तम सिंह लता मंगेशकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित

 वयोवृद्ध संगीत निर्देशक और वायोलिन वादक उत्तम सिंह को 27 सितम्बर 2016 को महाराष्ट्र सरकार के द्वारा दिए जाने वाले लता मंगेशकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार वर्ष 2016 के लिए नामित किया गया.

 इस एचीवमेंट पुरस्कार के तहत 5 लाख रुपए नकद, स्मृति चिह्न्, प्रमाण पत्र, श्रीफल तथा साल दिए जातें हैं. 

 उत्तम सिंह के बारे में:

 •    उत्तम सिंह का जन्म 25 मई 1948 को हुआ.

 •    वे एक भारतीय संगीतकार हैं.

 •    उन्होंने अपनी संगीत यात्रा की शुरूआत एक वायलिन वादक के रूप में की.

 •    उन्होंने कई बॉलिवुड फिल्मों में संगीत दिया.

लता मंगेशकर पुरस्कार के बारे में:

 •    लता मंगेशकर पुरस्कार की स्थापना महाराष्ट्र सरकार द्वारा वर्ष 1992 में की गई थी.

 •    यह पुरस्कार हर साल भारत रत्न लता मंगेशकर के जन्म दिन 28 सितंबर को प्रदान किया जाता है.

 •    इस पुरस्कार के अंतर्गत विजेता को 5 लाख रुपए नकद, प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न्, श्रीफल व साल दिए जातें हैं.

 •    कृष्णा कल्ले लता मंगेशकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार वर्ष 2014 के विजेता थे.

 

पूर्व ऑस्ट्रलियन क्रिकेटर मैक्स वॉकर का निधन

  पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर मैक्स वॉकर का 28 सितंबर 2016 को ऑस्ट्रेलिया स्थित मेलबर्न में निधन हो गया. वे 68 वर्ष के थे.

 वॉकर अपने बॉलिंग एक्शन के कारण प्रसिद्ध थे जिसके चलते उन्हें टैंगल्स के नाम से भी जाना जाता है.

 

मैक्स वॉकर

 •    मैक्सवेल नार्मन वॉकर ऑस्ट्रेलियान क्रिकेटर थे तथा ऑस्ट्रेलियन रूल्स के फुटबॉल खिलाड़ी थे.

 •    उन्होंने 1973 में ऑस्ट्रेलियान क्रिकेट टीम में जगह बनाई तथा वर्ष 1981 तक देश का प्रतिनिधित्व किया.

 •    रिटायरमेंट के बाद उन्होंने आर्किटेक्ट के रूप में करियर संभाला तथा बाद में रेडियो एवं टेलीविज़न में भी काम किया.

 •    उन्होंने 30 वर्ष में 14 किताबों की रचना की तथा वे एक सफल वक्ता भी रहे.

 

भारतीय महिला क्रिकेटर मंदाना ने बिग बैश के साथ एक वर्ष का अनुबंध किया

 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मंदाना ने महिला बिग बैश लीग (बीबीएल) के साथ दूसरे सत्र हेतु ब्रिस्बेन हीट के साथ एक साल का अनुबंध किया. बीबीएल फ्रेंचाइजी ने इसकी घोषणा की है.

 अनुबंध के बारे में-

 बीबीएल से जुड़ने वाली मंदाना दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी.

 इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने मौजूदा चैंपियन सिडनी थंडर के साथ करार किया.

 स्मृति मंदाना पिछले सत्र में आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेली थी. अब वह उन्ही खिलाडियों के साथ खेलेंगी.

 स्मृति मंदाना के अनुसार वह दोनों देशो की टीम के खेल के अंतर से सीखने के लिये इस क्लब से जुडी हैं.

 इससे पहले स्मृति मंदाना ने बीसीसीआई से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त किया.

 वह वेस्टइंडीज की उप कप्तान डींड्रा डोटिन के बाद हीट से जुड़ने वाली दूसरी विदेशी खिलाड़ी हैं.

 

विश्व समुद्रीय दिवस मनाया गया

 विश्व समुद्रीय दिवस: 29 सितंबर 2016

 विश्व भर में 29 सितंबर 2016 को विश्व समुद्रीय दिवस मनाया गया. इस दिवस का विषय था, नौका परिवहन: विश्व के लिए अपरिहार्य.

 यह विषय नौकापरिवहन तथा विश्व समुदाय के बीच कड़ी को दर्शाता है तथा अंतरराष्ट्रीय समुद्रीय संगठन (आईएमओ) के महत्व पर भी प्रकाश डालता है. वर्तमान समय में नौका परिवहन तथा विश्व समुदाय के बीच बेहतर संबंध विकसित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुद्रीय संगठन का सहयोग आवश्यक है.

 इस संदर्भ में इस्तांबुल, तुर्की में 4 से 6 नवम्बर 2016 को विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

  

समुद्रीय सेवा का महत्व

 

 वर्तमान समय में समुद्री परिवहन विश्व अर्थव्यवस्था को सहयोग प्रदान करता है तथा आर्थिक विकास में सहयोगी भूमिका निभाती है. इससे बड़ी मात्रा में माल ढुलाई को सुगम एवं सुरक्षित  तरीके से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया जा सकता है. शिपिंग द्वारा प्रत्येक देश को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से उत्पादों की खरीद और बिक्री में लाभ प्राप्त होता है.

 संक्षेप में यह कहा जा सकता है कि समुद्री परिवहन विश्व अर्थव्यवस्था के लिए रीढ़ की हड्डी है तथा इससे विश्व अर्थव्यवस्था में बहुमूल्य योगदान दिया जाता है.

 बेहतर समुद्री परिवहन व्यवस्था से वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास में विकास देखा जा सकता है. लम्बी दूरी की यात्रा अथवा माल ढुलाई के लिए समुद्री परिवहन सबसे बेहतर तथा सुगम  मार्ग है.  

 संयुक्त राष्ट्र व्यापर एवं विकास सम्मेलन के अनुसार विश्व में लगभग 80 प्रतिशत व्यापार समुद्री मार्ग द्वारा होता है.

 

 भारत पर्यटन विकास निगम ने स्‍वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में प्रतीक चिह्न जारी किया

 केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) ने स्‍वर्ण जयंती के अवसर पर प्रतीक चिह्न जारी किया. निगम की स्‍वर्ण जयंती को रोखांकित करने हेतु पर्यटन एवं संस्‍कृति राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने प्रतीक चिह्न जारी किया.

 01 अक्‍टूबर भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) का स्थापना दिवस है.

 भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) की स्थापना को 1 अक्‍टूबर 2016 को 50 वर्ष पूरे हो जाएंगे.

 स्‍वर्ण जयंती समारोह पर विभिन्‍न गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा.

 यह आयोजन 24 सितंबर, 2016 से 8 अक्‍टूबर, 2016 तक (एक पखवाड़े) तक होगा.

 

आयोजन के बारे में-

 इस अवसर पर आईटीडीसी के सभी होटलों में रूम टैरिफ तथा खान-पान से संबंधित विशेष सुविधाएं ग्राहकों को दी जाएंगी.

 प्रत्‍येक 50 वें अतिथि को एलीट कार्ड प्रदान किए जाएंगे.

 आईटीडीसी के अनेकों होटलों में 50 पौधे लगाए जाएंगे.

 आयोजन के तहत चित्रकारी एवं स्‍लोगन प्रतियोगिता का आयोजित की जाएंगी.

 दिल्‍ली के होटलों को रोशनी से सजाया जाएगा.

 1 अक्‍टूबर, 2016 को आईटीडीसी के होटलों में आने वाले मेहमानों को स्‍मारिकाएं भी भेंट की जाएंगी.

 

विश्व में 92 प्रतिशत लोग दूषित वायु में सांस लेने को मजबूर: डब्ल्यूएचओ

 विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 27 सितंबर 2016 को प्रदूषण से सम्बंधित एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि विश्व में वायु गुणवत्ता अत्यधिक चिंताजनक हालत में है. रिपोर्ट के अनुसार विश्व की 92 प्रतिशत जनसंख्या प्रदूषित वायु में सांस लेने को मजबूर है. इसके अनुसार 10 में से प्रत्येक 9 व्यक्ति प्रदूषित वायु की चपेट में है.

 डब्ल्यूएचओ में सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण विभाग की अध्यक्ष मारिया नीरा ने इस रिपोर्ट को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल बताया. उन्होंने यह भी कहा कि सरकारों को सड़कों पर वाहनों की संख्या कम करने, कचरा प्रबंधन तथा स्वच्छ ईंधन की व्यवस्था करनी चाहिए.

 डब्ल्यूएचओ की यह रिपोर्ट विश्व के 3000 से भी अधिक स्थानों से एकत्रित किये गये डाटा के आधार पर तैयार की गयी. रिपोर्ट के अनुसार विकसित देशों की अपेक्षा विकासशील देशों में वायु अधिक प्रदूषित है.

 

 रिपोर्ट कैसे तैयार की गयी

 यह रिपोर्ट डब्ल्यूएचओ के वायु गुणवत्ता मॉडल पर आधारित है जिसे उपग्रह द्वारा तैयार किये गये पैमाने, हवाई परिवहन मॉडल तथा स्टेशन मॉनिटरों द्वारा एकत्रित आंकड़ों के आधार पर तैयार किया गया. इस पैमाने को इंग्लैंड स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ बाथ के साथ मिलकर तैयार किया गया. 

वायु प्रदूषण का मनुष्य स्वास्थ्य पर प्रभाव

 विश्व भर में प्रतिवर्ष लगभग 30 लाख लोग वायु प्रदूषण के कारण जान गंवाते हैं. घरेलू वायु प्रदूषण भी जानलेवा साबित होता है. एक अनुमान के अनुसार, वर्ष 2012 में 6.5 मिलियन लोग बाहरी एवं घरेलू प्रदूषण के कारण मारे गये.

 वायु प्रदूषण से होने वाली मौतों में 90 प्रतिशत मौतें निम्न आय वर्ग अथवा विकासशील देशों में होती हैं. इनमें दक्षिण-पूर्व एशिया तथा पश्चिमी पसिफ़िक क्षेत्र प्रमुख हैं. 

 डब्ल्यूएचओ के अनुसार इनमें 94 प्रतिशत मौतें गैर-संचारी रोगों के कारण होती हैं जिनमें हृदय रोग, पक्षाघात, फेफड़े के रोग तथा फेफड़े का कैंसर. वायु प्रदूषण से श्वसन संक्रमण भी  फैलता है.

 

वायु प्रदूषण के स्रोत

 प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत सड़कों पर चलने वाली गाड़ियां हैं, साथ ही घरेलू ईंधन, कचरा जलाना, कोयला आधारित उर्जा संयंत्र तथा औद्योगिक इकाइयां भी शामिल हैं. वायु प्रदूषण के लिए  केवल मनुष्य ही दोषी नहीं है क्योंकि धूल भरे तूफ़ान एवं चक्रवात भी जिम्मेदार हैं.

 

विश्व में 92 प्रतिशत लोग दूषित वायु में सांस लेने को मजबूर: डब्ल्यूएचओ

 विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 27 सितंबर 2016 को प्रदूषण से सम्बंधित एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि विश्व में वायु गुणवत्ता अत्यधिक चिंताजनक हालत में है. रिपोर्ट के अनुसार विश्व की 92 प्रतिशत जनसंख्या प्रदूषित वायु में सांस लेने को मजबूर है. इसके अनुसार 10 में से प्रत्येक 9 व्यक्ति प्रदूषित वायु की चपेट में है.

 डब्ल्यूएचओ में सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण विभाग की अध्यक्ष मारिया नीरा ने इस रिपोर्ट को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल बताया. उन्होंने यह भी कहा कि सरकारों को सड़कों पर वाहनों की संख्या कम करने, कचरा प्रबंधन तथा स्वच्छ ईंधन की व्यवस्था करनी चाहिए.

 डब्ल्यूएचओ की यह रिपोर्ट विश्व के 3000 से भी अधिक स्थानों से एकत्रित किये गये डाटा के आधार पर तैयार की गयी. रिपोर्ट के अनुसार विकसित देशों की अपेक्षा विकासशील देशों में वायु अधिक प्रदूषित है.

 

 रिपोर्ट कैसे तैयार की गयी

  यह रिपोर्ट डब्ल्यूएचओ के वायु गुणवत्ता मॉडल पर आधारित है जिसे उपग्रह द्वारा तैयार किये गये पैमाने, हवाई परिवहन मॉडल तथा स्टेशन मॉनिटरों द्वारा एकत्रित आंकड़ों के आधार पर तैयार किया गया. इस पैमाने को इंग्लैंड स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ बाथ के साथ मिलकर तैयार किया गया.

वायु प्रदूषण का मनुष्य स्वास्थ्य पर प्रभाव

विश्व भर में प्रतिवर्ष लगभग 30 लाख लोग वायु प्रदूषण के कारण जान गंवाते हैं. घरेलू वायु प्रदूषण भी जानलेवा साबित होता है. एक अनुमान के अनुसार, वर्ष 2012 में 6.5 मिलियन लोग बाहरी एवं घरेलू प्रदूषण के कारण मारे गये.

वायु प्रदूषण से होने वाली मौतों में 90 प्रतिशत मौतें निम्न आय वर्ग अथवा विकासशील देशों में होती हैं. इनमें दक्षिण-पूर्व एशिया तथा पश्चिमी पसिफ़िक क्षेत्र प्रमुख हैं. 

ब्ल्यूएचओ के अनुसार इनमें 94 प्रतिशत मौतें गैर-संचारी रोगों के कारण होती हैं जिनमें हृदय रोग, पक्षाघात, फेफड़े के रोग तथा फेफड़े का कैंसर. वायु प्रदूषण से श्वसन संक्रमण भी फैलता है.

 

वायु प्रदूषण के स्रोत

प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत सड़कों पर चलने वाली गाड़ियां हैं, साथ ही घरेलू ईंधन, कचरा जलाना, कोयला आधारित उर्जा संयंत्र तथा औद्योगिक इकाइयां भी शामिल हैं. वायु प्रदूषण के लिए केवल मनुष्य ही दोषी नहीं है क्योंकि धूल भरे तूफ़ान एवं चक्रवात भी जिम्मेदार हैं.

 

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन किया गया

 

भारतीय सेना ने उरी हमले के जवाब में 28 सितंबर 2016 रात को पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन किया. भारतीय सेना द्वारा यह ऑपरेशन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकवादी कैंप को निशाना बनाते हुए किया गया था.

डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल रनवीर सिंह ने अधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “भारत ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार करके सर्जिकल स्ट्राइक की है.”

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने पुख्ता जानकारी प्राप्त होने के बाद ही लाइन ऑफ कंट्रोल के पार जाकर आतंकवादी ठिकाने पर हमला किया. भारतीय सेना द्वारा सात आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया तथा सभी आतंकवादियों को मार गिराया गया. इसके लिए भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में दो किलोमीटर अंदर घुसकर यह ऑपरेशन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन के लिए मंजूरी प्रदान की गयी थी.

सूत्रों के अनुसार नरेंद्र मोदी ने केन्द्रीय सुरक्षा समिति की आपात बैठक बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति तथा मौजूदा हालात पर चर्चा की जाएगी.

 

सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन

 •    भारतीय सेना के 25 पैरा मिलिट्री कमांडो इस अभियान में शामिल थे, उन्होंने एलओसी पार करके यह ऑपरेशन सफल बनाया.

 •    इस अभियान में वायु सेना की मदद नहीं ली गयी. सेना के जवानों को केवल हेलिकॉप्टर द्वारा सीमा तक पहुंचाया गया.

 •    देर रात 12.30 पर आरंभ हुए इस स्ट्राइक ऑपरेशन में 38 आतंकवादी मारे गये. यह चार घंटे तक चला.

 •    पाकिस्तान इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन्स के अनुसार पाकिस्तान के केल, लिपा, हॉटस्प्रिंग तथा भिम्बर सेक्टरों में यह ऑपरेशन किया गया.

 

सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन क्या है?

 सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन किसी विशेष क्षेत्र को निशाना बनाकर किया जाने वाला हमला होता है. इसमें आसपास के क्षेत्र में कम से कम नुकसान होने तथा केवल टारगेट को ही निशाना बनाये जाने पर ध्यान दिया जाता है. इस प्रकार के हमले से टारगेट को निष्क्रिय करके बड़े हमले से भी बचा जा सकता है. भारत द्वारा इस प्रकार के सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन से लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पार आतंकवादी कैंपों को निशाना बनाया जाता है तथा बड़े टकराव से बचा जाता है.

 

 पयर्टन निवेशक सम्मेलन में पांच राज्यों के मध्य 15,500 करोड़ रुपये के एमओयू हस्ताक्षर

अतुल्य भारत पर्यटन निवेशक सम्मेलन में पांच राज्यों गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मध्य कुल 15 हजार 500 करोड़ रुपये के 86 सहमति ज्ञापन पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गए. पर्यटन सचिव विनोद जुत्शी ने एमओयू पर दस्तखत की घोषणा की.

इसके अलावा अनेकों सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये जाना बाक़ी है. भारत में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाओं के दृष्टिगत पयर्टन निवेश को  आकर्षित करने उद्देश्य से सम्मेलन आयोजित किया गया.

 गुजरात ने 8,795 करोड़ रुपये के एमओयू पर दस्तखत किए.

 कर्नाटक ने 2,595 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर दस्तखत किए.

 यह सम्मलेन भारत में पहली बार पर्यटन क्षेत्र में निवेशकों को आमंत्रित करने हेतु आयोजित किया गया.

 आगामी पर्यटन शिखर सम्मेलन सितंबर 2017 में आयोजित किया जाएगा.

 भारतीय औद्योगिक परिसंघ तथा भारतीय पर्यटन वित्त निगम के सहयोग से केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने 21 से 23 सितंबर तक नयी दिल्ली में इसका आयोजन किया.

 पर्यटन सचिव विनोद जुत्शी के नेतृत्व में पर्यटन के विकास की रणनीतिक योजना तैयार करने हेतु एक टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा. 

 टास्क फोर्स के सदस्य पर्यटन से संबंधित विभागों के मंत्री, राज्य सरकारें और औद्योगिक संगठनों को नामित किया जाएगा.

 यह फैसला शिखर सम्मेलन में किया गया. 

30 September

 

इनफ़ोसिस ने ई कॉमर्स प्लेटफार्म स्कवा कॉमर्स लॉन्च किया

 इनफ़ोसिस द्वारा 28 सितंबर 2016 को आधुनिक, मोबाइल फ्रेंडली तथा मोड्यूलर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म स्कवा कॉमर्स लॉन्च किया. 

 स्कवा सिलिकॉन वैली आधारित ई-कॉमर्स स्टार्टअप है जिसका इनफ़ोसिस द्वारा अधिग्रहण किया गया. 

 स्कवा कॉमर्स प्लेटफार्म

  •    यह प्लेटफार्म ब्रिक एंड मोर्टार विक्रेताओं (छोटे उद्यमी) को नए उत्पादों एवं ऑफर लॉन्च करने का अवसर प्रदान करता है.  

  •    इसे मौजूदा तकनीक सहित भविष्य के लिए उपयोगी आर्किटेक्ट हेतु तैयार किया जा सकता है.

 •    इसमें एक रिस्पांसिव वेब स्टोर तथा नेटिव मोबाइल शॉपिंग एप्लीकेशन भी शामिल है जिसे गैर-तकनीकी वाणिज्यिक उपयोगकर्ताओं द्वारा स्कवा स्टूडियो से उपयोग किया जा सकता है.

 •    खुदरा विक्रेता जो अपना प्लेटफार्म बनाना चाह रहे हैं स्कवा उन्हें सोर्स कोड लाइसेंस प्रदान करता है.

 

रियाद मैथ्यू पीटीआई के अध्यक्ष निर्वाचित

रियाद मैथ्यू को सर्वसम्मति से पीटीआई का अध्यक्ष तथा इंडियन एक्सप्रेस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विवेक गोयनका को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया. रियाद मैथ्यू पत्रिका मलयाला मनोरमा के निदेशक व वरिष्ठ सहायक संपादक हैं. 

 चयन के बारे में-

 वरिष्ठ सहायक संपादक एवं मनोरमा प्रबंधन के सदस्य रियाद मैथ्यू ने बॉम्बे समाचार के निदेशक होरमुसजी एन कामा का स्थान लिया है.

उपाध्यक्ष निर्वाचित किए गए विवेक गोयनका, रियाद मैथ्यू का स्थान लेंगे. रियाद मैथ्यू अब तक पीटीआई में उपाध्यक्ष पद पर थे. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के शीर्ष पदों हेतु चुनाव कंपनी की 68वीं वार्षिक  आम बैठक (एजीएम) में हुआ.

बैठक में कम्पनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स सम्मिलित हुए.

रियाद मैथ्यू के बारे में-

39 वर्षीय रियाद मैथ्यू ने यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया है.

 वह देश विदेश में विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं में कार्यरत रहे.

 जिनमे द वॉशिंगटन पोस्ट, द वॉशिंगटन टाइम्स, कैपिटल न्यूज सर्विस और एसोसिएटेड प्रेस (एपी) प्रमुख हैं. 

 वर्तमान में वह कोच्चि में निवासित हैं.

 रियाद मैथ्यू भारत की अग्रणी समाचार पत्रिका ‘‘द वीक’’ के साथ  कार्यरत हैं. वह वर्ष 2009 से प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के बोर्ड में निदेशक भी रहे हैं.

 केंद्र सरकार ने ईटीएफ में ईपीएफओ निवेश 5 से 10 प्रतिशत बढ़ाया

 केंद्र सरकार ने 30 सितंबर 2016 को विनिमय व्यापार निधि (ईटीएफ) में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) का निवेश 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने का निर्णय लिया.

 यह निर्णय ईटीएफ में निवेश करके अच्छा रिटर्न पाने हेतु लिया गया है.

अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले एक वर्ष में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 6577 करोड़ रुपये का निवेश किया. इस निवेश ने 13.24 प्रतिशत का रिटर्न भी प्राप्त हुआ.

अप्रैल 2016 से अगस्त 2016 तक पिछले छह माह की परफॉरमेंस के अनुसार रिटर्न 0.37 प्रतिशत से बढ़कर अगस्त 2016 में 13.24 प्रतिशत हो गया.  पांच प्रतिशत ईपीएफ निफ्टी तथा सेंसेक्स में निवेश किया गया.

 निवेश का पैटर्न वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित इक्विटी में निवेश के दिशा-निर्देशों अनुसार 5 से 15 प्रतिशत किया गया.

 

आतंकवाद और सुरक्षा के मुद्दे पर प्रथम भारत-चीन उच्च स्तरीय सम्मलेन बीजिंग में संपन्न हुआ

आतंकवाद और सुरक्षा के मुद्दे पर 27 सितम्बर 2016 को प्रथम भारत-चीन उच्च स्तरीय सम्मलेन बीजिंग में संपन्न हुआ. इस सम्मलेन में आतंकवाद और सुरक्षा के मुद्दे को लेकर पहला उच्च स्तरीय वार्ता हुआ.

जिसमें दोनों देशों ने इस मामले में सहयोग बढ़ाने पर बात की. दोनों देशों ने आतंकवाद से मुकाबले, सुरक्षा और सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए एक साथ मिलकर कदम उठाने तथा इस संबंध में महत्वपूर्ण सहमति बनाने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की.

भारत की संयुक्त खुफिया समिति के अध्यक्ष आर.एन. रवि तथा चीन के केंद्रीय राजनीतिक एवं वैधानिक मामलों के आयोग के महासचिव वांग योंगकिंग ने बैठक की संयुक्त अध्यक्षता की.

अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा के संबध पर दोनों पक्षों ने अपने-अपने विचार साझा किए. दोनों पक्षों ने सापेक्षिक नीतियों, प्रणलियों तथा आतंकवाद से मुकाबला करने वाले कानून तथा दोनों देशों की प्रमुख चिंताओं के मुद्दे पर अपनी समझदारी और बढ़ाने को लेकर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया.

हाल ही में जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में एक सैन्य शिविर पर हमले के 10 दिनों के बाद यह बैठक हुई, जिसमें 18 सैनिक शहीद हो गए थे.

 

पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में प्रतिबन्ध लगाया गया

 भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पार करके सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन को अंजाम दिए जाने के बाद भारतीय फिल्मों के संगठन इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों पर हिंदी सिनेमा में काम करने पर अस्थायी प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की गयी. 

पाकिस्तान की ओर से भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दिए जाने के खिलाफ देश भर आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसके चलते यह निर्णय लिया गया.  इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष टी पी अग्रवाल के अनुसार, संगठन की 87वीं आम सभा के दौरान एक प्रस्ताव पारित करके यह निर्णय लिया गया कि स्थिति सामान्य होने तक किसी भी 

 पाकिस्तानी कलाकार को भारतीय फिल्मों में अभिनय अथवा कार्य करने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

 इस निर्णय से पाकिस्तानी कलाकारों, संगीतकारों तथा तकनीकी क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों पर प्रतिबन्ध लगाया जायेगा.

 गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा पहले ही बयान जारी करके पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबन्ध लगाए जाने की मांग की जा चुकी है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान तथा शाहरुख़ खान की फिल्म रईस से माहिरा खान को हटाने के लिए भी मांग की. 

यह कलाकार होंगे प्रभावित

 भारतीय सिनेमा में कार्यरत पाकिस्तानी कलाकारों में मुख्य रूप से अली जफ़र, फवाद खान, जावेद शेख, वीणा मलिक तथा माहिरा खान शामिल हैं. इनके अतिरिक्त संगीतकारों में आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान एवं गुलाम अली नाम मुख्य रूप से शामिल हैं.

 

शक्ति सिन्हा नेहरु मेमोरियल म्यूज़ियम एवं लाइब्रेरी के निदेशक नियुक्त

 

 सेवानिवृत आईएएस अधिकारी शक्ति सिन्हा को 29 सितंबर 2016 को नेहरु मेमोरियल म्यूज़ियम एवं लाइब्रेरी का निदेशक (एनएमएमएल) नियुक्त किया गया. उनकी नियुक्ति केन्द्रीय नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा की गयी.

 सिन्हा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात रहे. वे इंडिया फाउंडेशन में निदेशक पद पर भी रहे, यह संस्था एक थिंक टैंक है.

 एनएमएमएल के निदेशक का पद 2015 से ही इसके पूर्व निदेशक महेश रंगराजन के त्यागपत्र देने के बाद से ही रिक्त था.

 टिप्पणी

 शक्ति सिन्हा को नेहरु मेमोरियल म्यूज़ियम एवं लाइब्रेरी का निदेशक नियुक्त किये जाने से इस पद पर नियुक्ति हेतु हो रहे विवाद को भी समाप्त हो गया.

 इससे पहले कार्यकारी परिषद के मुख्य सदस्य प्रताप भानु मेहता ने सिन्हा को इस पद पर नामांकित किये जाने पर इस्तीफ़ा दे दिया था. सिन्हा की नियुक्ति पर अर्थशास्त्री नितिन देसाई द्वारा भी सवाल उठाये गये थे.

 

केंद्र सरकार ने 6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की स्थापना को अधिसूचित किया

 केंद्र सरकार ने 29 सितम्बर 2016 को 6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की स्थापना को अधिसूचित किया. यह भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम में संशोधन तथा केंद्रीय बैंक के गवर्नर की अध्यक्षता में इसकी स्थापना किया गया.

 केंद्र सरकार ने आरबीआई एक्ट में यह संशोधन भारत रिज़र्व बैंक अधिनियम की धारा 45ZB के द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अनुसार अधिसूचित किया.

आरबीआई एक्ट के नियम के मुताबिक मौद्रिक नीति समिति के छह सदस्यों होगें, जिनमें तीन सदस्य आरबीआई से होंगे और अन्य तीन सदस्यों की नियुक्ति केंद्रीय बैंक करेगा.

 आरबीआई एक्ट के नियमानुसार मौद्रिक नीति समिति के छह सदस्यों में से तीन सदस्य आरबीआई से होंगे और अन्य तीन सदस्यों की नियुक्ति केंद्रीय बैंक के द्वारा किया जायेगा.

 रिजर्व बैंक के गवर्नर इस समिति के अध्यक्ष होंगे. भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर मौद्रिक नीति समिति के प्रभारी के रूप में काम करेंगे.

 हाल ही में बनें आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल की उपस्थिति में मौद्रिक नीति समिति में तीन स्वतंत्र लोगों को नियुक्त किया है उनमें दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के निदेशक पमी दुआ, भारतीय सांख्यिकी संस्थान के प्रोफेसर चेतन घाटे तथा आईआईएम अहमदाबाद के प्रोफेसर रवींद्र एच ढोलकिया का नाम शामिल किया गया है.

 

 तिरुपति हवाई अड्डे को सर्वश्रेष्ठ पर्यटक फ्रेंडली हवाई अड्डे का पुरस्कार प्रदान किया गया

 भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा संचालित तिरूपति हवाईअड्डे को आंध्र प्रदेश पर्यटन द्वारा "राज्य की वार्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2015-16" की श्रेणी के तहत "सर्वश्रेष्ठ पर्यटक फ्रेंडली हवाई अड्डे" का पुरस्कार प्रदान किया गया.

विश्व पर्यटन दिवस की पूर्व संध्या पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रा बाबू नायडू ने विजयवाड़ा के भवानी द्वीप में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया. 

पुरस्कार के बारे में-

 

 • राज्य वार्षिक पर्यटन उत्कृष्टता पुरस्कार यात्रा और पर्यटन उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है.

 • यह पुरस्कार पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों और यात्रियों के साथ उत्कृष्ट मैत्रीपूर्ण संबंधों को बनाए रखने हेतु प्रदान किया जाता है.

   पुरस्कार विश्व पर्यटन दिवस समारोह के अवसर पर प्रदान किया जाता है.

 तिरुपति हवाई अड्डे के बारे में-

 • तिरुपति हवाई अड्डे को वर्ष 1976 में स्थापित किया गया.

 • आंध्र प्रदेश में तिरुपति के एक उपनगर रेनीगुंटा में स्थित यह एक सार्वजनिक हवाई अड्डा है.

 • हवाई अड्डा तिरुपति से 14 किमी दूर और वेंकटेश्वर मंदिर, तिरुमाला से 39 किमी दूर स्थित है.

 

सुप्रीम कोर्ट ने बहुचर्चित पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की जमानत रद्द की

 सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2016 को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व सांसद और सीवान के बहुचर्चित नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की जमानत को रद्द कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन  की जमानत याचिका के खिलाफ दायर की गयी अन्य तीन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह निर्णय लिया.

 इस निर्णय के परिणामस्वरूप शहाबुद्दीन को फिर से गिरफ्तार किया जायेगा. न्यायमूर्ति पीसी घोष तथा अमिताव रॉय की बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि शहाबुद्दीन को जमानत मिलना  न्याय का उपहास उड़ाने जैसा है. चंदाबाबू की ओर से प्रसिद्ध वकील प्रशांत भूषण ने शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ याचिका दायर की थी.

 पृष्ठभूमि

 

 वर्ष 2004 में सीवान जिले के निवासी चन्द्रकेश्वर प्रसाद उर्फ़ चंदा बाबू के दो बेटों गिरीश और सतीश का अपहरण किया गया. इस मामले में उनके तीसरे बेटे राजीव रोशन ने उच्च न्यायालय में गवाही देते हुए कहा कि शहाबुद्दीन की मौजूदगी में ही उनके दोनों भाइयों पर तेजाब डालकर उन्हें मार दिया गया. इसके बाद शहाबुद्दीन के खिलाफ सुनवाई आरंभ की गयी लेकिन, जून 2014 को राजीव रोशन की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी जिसमें शहाबुद्दीन को आरोपी तय किया गया.

 

 अभिनेत्री कंगना रनौत को 'वुमेन ऑफ द इयर 2016' पुरस्कार प्रदान किया गया

 बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत को मुंबई में ‘वुमेन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कंगना रनौत का चयन इस पुरस्कार हेतु जी क्यू इंडिया अवॉर्ड ने किया.मुंबई में कल ‘जी क्यू इंडिया मेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ 2016 का आयोजन किया गया.

 अवॉर्ड शो में महानायक अमिताभ बच्चन को ‘लीजेंड अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया.

 रणवीर सिंह को ‘एक्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ प्रदान किया गया.

 अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘वुमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ दिया गया.

 कंगना रनौत के बारे में-

 कंगना रनौत जन्म 23 मार्च 1987 हिमाचल प्रदेश में हुआ.

 कंगना रनौत ने दिल्ली में अस्मिता थिएटर ग्रुप के साथ अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की.

 2014 में आई फिल्म क्वीन में बेहतरीन अभिनय के लिए कंगना रनौत को बॉलीवुड का क्वीन भी कहा जाता है. इसके लिए उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किया गया.

 सुप्रसिद्ध रंगमंच निर्देशक अरविन्द गौड़ ने कंगना रनौत को अभिनय का प्रशिक्षण दिया.

 कंगना ने अनेकों नाटकों में भी अभिनय किया.

 अरविन्द गौड़ के साथ उनका प्रथम नाटक गिरीश कर्नाड का रक्त कल्याण था.

 तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में शानदार अभिनय हेतु कंगना को 28 मार्च 2016 को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया.