29-31 Jan 2016 Hindi 

जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने वर्ष 2016 का महिला एकल आस्ट्रेलिया ओपन खिताब जीता

जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने 30 जनवरी 2016 को आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित, ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल फाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी   सेरेना विलियम्स को 6-4, 3-6, 6-4 हरा कर वर्ष 2016 का महिला एकल आस्ट्रेलिया ओपन खिताब जीत लिया.
यह एंजेलिक कर्बर का पहला ग्रैंड स्लैम हिताब है.
इटली की फ्लाविया पेनेटा के बाद यह दूसरी खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहली बार ग्रैंड स्लैम में प्रवेश किया और खिताब भी जीता. इससे पूर्व यह कीर्तिमान फ्लाविया पेनेटा ने यूएस ओपन  2015 में हासिल किया था.

कर्बर किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल मुकाबले में सेरेन विलियम्स को हराने वाली चौथी खिलाड़ी हैं. इससे पूर्व वर्ष 2001 में वीनस विलियम्स ने यूएसओपन में और वर्ष 2008 में 
विम्बलडन में, वर्ष 2004 में मारिया शारपोवा ने विम्बलडन में और वर्ष 2011 में सामन्था स्टोसुर ने यूएस ओपन में सेरेना को हराया था.
यदि सेरेना यह खिताब जीत जाती तो यह उनकी 7वीं ऑस्ट्रेलियन ओपन और 22वीं ग्रैंडस्लैम जीत होती. ज्ञात हो सेरेना ने अब तक 21ग्रैंड स्लैम जीते हैं.

इस हार के साथ सेरेना जर्मनी की स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंडस्लैम विजेता होने के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई. ज्ञात हो स्टेफी ग्राफ वर्ष 1968 के बाद सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाली  
दूसरी खिलाड़ी(महिला और पुरुष दोनों) हैं. जबकि ओपन एरा के बाद सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का खिताब ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के पास है.

अप्रैल-दिसंबर में राजकोषीय बजट मे 88 प्रतिशत घाटा

वित्त वर्ष 2015-16 के पहले नौ महीने में राजकोषीय घाटा बजट के सालाना लक्ष्य का 88 फीसदी रहा. इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 100.2 फीसदी तक था. 29 जनवरी 2016 को उपलब्ध ताजा आंकड़े सरकार की वित्तीय स्थिति में सुधार का संकेत हैं.
राशि के हिसाब से अप्रैल-दिसंबर, 2015 के दौरान राजकोषीय घाटा 4.88 लाख करोड़ रुपए रहा, जो 2015-16 के बजट अनुमान का 88 फीसदी है. घाटे की स्थिति में सुधार का मुख्य कारण कर संग्रह में वृद्धि है.

  • पिछले वर्ष पेश बजट में वित्त मंत्री ने राजकोषीय घाटा 2015-16 में 5.55 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान लगाया.
  • लेखा महानियंत्रक के आंकड़ों के अनुसार आलोच्य अवधि में कर राजस्व 6.22 लाख करोड़ रुपए रहा. जो पूरे वर्ष के लिए रखे गए राजस्व अनुमान 9.19 लाख करोड़ रुपए का 67.6 फीसदी है.
  • राजस्व से कुल प्राप्ति तथा गैर-ऋण पूंजी चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में 8.25 लाख करोड़ रुपए रही.
  • सरकार ने 2016 मार्च अंत तक 12.21 लाख करोड़ रुपए की प्राप्ति का अनुमान रखा है.
  • आलोच्य अवधि में सरकार का योजना व्यय 3.45 लाख करोड़ रुपए रहा, जो पूरे वर्ष के बजट अनुमान का 74.4 फीसदी है.
  • पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान सरकार का योजना व्यय वर्ष के अनुमान का 61.3 फीसदी रहा था.
  • वित्त वर्ष 2015-16 की अप्रैल-दिसंबर में गैर-योजना व्यय 9.68 लाख करोड़ रुपए रहा, जो पूरे साल के अनुमान का 73.8 फीसदी है.
  • आलोच्य अवधि में कुल व्यय (योजना एवं गैर-योजना) 13.13 लाख करोड़ रुपए रहा, जबकि चालू वित्त वर्ष के लिए कुल अनुमान 17.77 लाख करोड़ रुपए के व्यय का रखा गया है.
  • वित्त वर्ष 2015-16 में सरकार ने राजकोषीय घाटा 5.55 लाख करोड़ रुपए यानी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.9 फीसदी रहने का लक्ष्य रखा है.
  • इस अवधि में सरकार का राजस्व खर्च महज 30,000 करोड़ रुपये ही बढ़ा, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

यूएस के मॉर्टन मावर और यूके के सर माइकल मार्मोट

वर्ष 2015 के प्रिंस मेहिडल अवार्ड्स से सम्मानित

यूएस के मॉर्टन मावर और यूके के सर माइकल मार्मोट को 29 जनवरी 2016 को थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में वर्ष 2015 के मेहिडल अवार्ड्स से सम्मानित किया गया.
यह पुरस्कार उन्हें थाईलैंड के राजकुमार भूमिबोल अदुल्यादेज की ओर से राजकुमारी महा चक्री सिरिनधोर्न ने प्रदान किया. भूमिबोल स्वास्थ्य सही ना होने के कारण इस समारोह में  भाग नहीं ले सके. उन्हें यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के कारण दिया गया.
यूएस के मॉर्टन मावर को मेडिसिन श्रेणी में ‘द ऑटोमेटिक इम्प्लांटेबल कार्डियोवर्टर डेफीब्रिलटर’ नामक यंत्र की खोज के लिए दिया गया है. यह यंत्र हृदय की गति की निगरानी  करने में सक्षम है और इस दौरान किसी भी तरह की विषमता के उत्पन्न होने पर विद्युत् धारा के प्रवाह को जारी करता है.
यूके के सर माइकल मार्मोट को ‘स्वास्थ्य के सामाजिक निर्धारक’ अवधारणा को देने के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य की श्रेणी में यह पुरस्कार प्रदान किया गया.

मेहिडल अवार्ड्स के बारे में

• इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1992 में की गई थी.
• यह पुरस्कार थाईलैंड में आधुनिक चिकित्सा के जनक सोंगकला  के राजकुमार मेहिडल के 100वें जन्मदिन पर स्थापित किया गया था.
• इस पुरस्कार के अंतर्गत 100000 यूएस डॉलर की राशी थाईलैंड के राजा द्वारा प्रदान की जाती है.
• प्रत्येक वर्ष विश्व के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की समिति पुरस्कार के विजेताओं का चयन करती है.
• वर्ष 1992 की स्थापना से अब तक एकमात्र भारतीय दिलीप महालनोबिस जो की एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
पुडुचेरी के उप राज्यपाल एके सिंह ने 'मित्रा एप्प' का शुभारम्भ किया
30Jan2016
पुडुचेरी के उप राज्यपाल एके सिंह ने 28 जनवरी 2016 को संघ राज्य क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘मित्रा एप्प’ का शुभारंभ किया.
इस एप्प का शुभारम्भ पुडुचेरी में मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी की मौजूदगी में शुरू किया गया.

मित्रा एप्प’ के बारे में

• यह एंड्रॉयड आधारित एप्प आपातकालीन एसएमएस भेजने में सक्षम है.
• इस सन्देश को भेजने के लिए व्यक्ति को तीन बार पॉवर बटन दबाना हगा.
• वर्तमान में यह सुविधा केवल स्मार्टफोन में उपलब्ध है.
• यह पुडुचेरी पुलिस की एक पहल है.
• यह एप्प महिलाओं, बच्चों और वृद्ध के लिए अधिक उपयोगी है.

डॉ. कमलेश कुमार पांडे, निशक्तजनों के लिए मुख्य आयुक्त नियुक्त

डॉ. कमलेश कुमार पांडे को 28 जनवरी 2016 को निशक्तजनों का मुख्य आयुक्त (सीसीपीडी) नियुक्त किया गया.
डॉ. कमलेश कुमार पांडे को तीन वर्ष की अवधि के लिए सीसीपीडी के पद पर नियुक्ति किया गया.

डॉ. कमलेश कुमार पांडे के बारे में

• डॉ. पांडे ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक एवं आगरा विश्विद्यालय से 1990 में चिकित्सा में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है.
• वे झुग्गियों के लिए कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठन सेवा भारती के जिला, संभागीय और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 35 जिलों के प्रभारी रह चुके हैं.
• वह दृष्टिबाधितों के लिए कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठन अखिल भारतीय दृष्टिहीन कल्याण संघ के संगठन सचिव भी रह चुके हैं.
• सीसीपीडी से जुड़ने से पहले डॉ. पांडे डिसेबिलिटी के क्षेत्र में कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठन सक्षम के संगठन सचिव थे.
केंद्र सरकार द्वारा डिसेबिलिटी के क्षेत्र में पुनर्वास के संबंध में विशेष ज्ञान और प्रायोगिक अनुभव रखने वाले व्यक्ति को निशक्तजनों का मुख्य आयुक्त (सीसीपीडी) बनाया जाता है.

लेस्ली बरलैंड ट्विटर इंक की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त

लेस्ली बरलैंड को 26 जनवरी 2016 को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर इंक का चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया.
बरलैंड  की नियुक्ति से पूर्व, मार्केटिंग गतिविधियों का संचालन ट्विटर के सीएफओ एंथोनी नोटो द्वारा किया जा रहा था.
इस नियुक्ति से पूर्व लेस्ली बरलैंड अमेरिकन एक्सप्रेस नामक वीत्तीय सेवा प्रदाता कम्पनी में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत थीं.

भारत ने शुरू किए जीका वायरस के खतरे से बचाव के उपाय
संक्रमण को देश में रोकने के लिए निगरानी प्रणाली को मजबूत किया जाएगा.

दोकमेटियांबनाई-
टेक्निकल कमेटीः यह जीका वायरस से बचाव के उपाय और इस पर एडवाइजरी जारी करने का काम करेगी.
जॉइंट मॉनिटर कमेटीः यह जीका मामलों की समीक्षा के लिए हर हफ्ते बैठक कर हालात की समीक्षा करेगी.
6 लैब में होगा वायरस पर काम-
जीका वायरस पर पुणे के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में काम चल रहा है.
भारत में फिलहाल इसका कोई केस सामने नहीं आया है.
अगले एक हफ्ते के भीतर छह और लैब में इस वायरस पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

जीका वायरस से बचाव के उपाय-

  • डेंगू प्रकोप वाले एडीज मच्छर ही जीका वायरस का संचार करते हैं.
  • स्वच्छ पानी में उत्पन्न होने वाले एडीज मच्छरों के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए विशेष जोर दिया जाएगा.
  • इस बारे में सामूहिक जागरुकता भी महत्वपूर्ण है.
  • समुदायों के बीच अधिक से अधिक जागरुकता पैदा किए जाने की जरूरत है.
  • जिका वायरस की रोकथाम के लिए साल के अंत तक टीका आने की संभावना है.
  • यह वायरस गर्भ में पल रहे बच्चे को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है, इसलिए गर्भवती महिलाओं को खासतौर पर सतर्कता बरतने को कहा गया है.

वायरसकाफैलाव

  • इस वायरस का फैलाव पिछले वर्ष ब्राजील में शुरू हुआ.
  • यह अब तक अमेरिकी क्षेत्र में 24 देशों में फैल चुका है.
  • अल साल्वाडोर, कोलंबिया, इक्वाडोर जैसे कई अमेरिकी देशों में यह स्थिति चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है.
  • 40 लाख को चपेट में ले सकता है.
  • जिका वायरस, रियो ओलंपिक पर भी खतरा बना है.

आईएमएकीएडवाइजरी-

  • गर्भवती महिलाएं उन देशों की यात्रा न करें, जहां जीका वायरस की आशंका है.
  • जो महिलाएं ऐसे देश गई हैं, वे दो सप्ताह के भीतर वायरस की जांच करा लें.
  • जिनमें बुखार, रैशेज, मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण हों वे भी इसकी जांच कराएं.
  • किसी क्लीनिक पर ऐसे मरीज आएं तो क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे.

भारतमेंखतराक्यों?

  • जीका वायरस एडीज मच्छर से फैलता है और भारत में इन मच्छरों की भरमार है.
  • जिनसे मलेरिया होता है.
  • इस वायरस से माइक्रोसेफेली नाम की बीमारी होती है.
  • इस शब्द का अर्थ है छोटा दिमाग यानी इस बीमारी में दिमाग पूरी तरह विकसित नहीं हो पाता है.
  • गर्भ में पल रहे बच्चों को इससे सबसे ज्यादा खतरा है.

मुख्यमंत्री नीतीश ‘वीरमणि सामाजिक न्याय सम्मान’ के लिए चयनित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सामाजिक न्याय के क्षेत्र में प्रतिष्ठित ‘वीरमणि सामाजिक न्याय अवार्ड’ से सम्मानित किया जायेगा. नीतीश को यह पुरस्कार साल 2015 के लिए दिया जायेगा. समाज सुधारक पेरियार इवी रामासामी के विदेशों में रहनेवाले एनआरआई अनुयायियों की ओर से 30 जनवरी 2016 को यह अवार्ड देने की घोषणा की गयी.

  • पुरस्कार के तहत नीतीश कुमार को एक लाख रूपए नकद राशि दी जाएगी.
  • इस मामले में समय निर्धारित करने के लिए फरवरी के प्रथम सप्ताह में नीतीश कुमार के दिल्ली प्रवास के दौरान पेरियार इंटरनेशनल के महामंत्री जी कृष्ण्मूर्ति उनसे मुलाकात करेंगे.
  • द्रविड़ कडग़म के अध्यक्ष के डॉ के वीरमणि के नाम पर यह पुरस्कार पेरियार के समर्थकों की ओर से सामाजिक न्याय के क्षेत्र में काम करनेवाले राजनेता को हर साल दिया जाता है.
  • संगठन ने मुख्यमंत्री को पुरस्कार स्वीकार करने का अनुरोध पत्र भेजा है.
  • इससे पहले पूर्व पीएम वीपी सिंह को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
  • पेरियार इंटरनेशनल की ओर से अब तक सामाजिक न्याय के क्षेत्र में काम करनेवाले 16 प्रमुख व्यक्तियों को के वीरमणि अवार्ड दिया गया है.
  • पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह को (1996) व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी को (1998) में यह अवार्ड मिल चुका है.

इनकोभीदियाजाचुकाहैयहअवार्ड-

1996 में चंद्रजीत यादव, 2000 में मायावती, 2002 में सिंगापुर के परियारिस्ट एसटी मूर्थी, 2003 में जीके मूपनार, 2005 में  आंध्र प्रदेश हाइकोर्ट के जज बीएसए सामी, 2006 में म्यामार की वीरा मुनुसामी, 2008 में तमिलनाडु  के सीएम के करुणानिधि, 2009 में कर्नाटक हाइकोर्ट के महाधिवक्ता प्रो रविवर्मा कुमार, 2010 में कुवैत के चेलापेरूमल, 2011 में अखिल भारतीय ओबीसी  संगठन के महासचिव जी करुणानिधि, 2011 में सोशल वर्कर वी कलासेलवल, 2012 में वी हनुमंत राव, 2013 में छगन भुजबल और 2014 में ओड़िशा विवि के प्रो धनेश्वर साहु को यह अवार्ड दिया जा चुका है.

तेलुगु साहित्यकार नयनी कृष्णकुमारी का निधन

तेलुगु साहित्यकार नयनी कृष्णकुमारी का 30 जनवरी 2016 को हैदराबाद में निधन हो गया.
वह 86 वर्ष की थी.
उन्होंने मात्र 18 वर्ष की आयु में ‘अन्ध्रुला कथा’ नामक साहित्य की रचना की थी, जो अन्ध्रावासियों के इतिहास पर आधारित है.

नयनी कृष्णकुमारी के बारे में

• नयनी कृष्णकुमारी का जन्म 14 मार्च 1930 को आँध्रप्रदेश में हुआ.
• वह प्रसिद्ध लेखक नयनी सुब्बाराव की बेटी हैं.
• उन्होंने वर्ष 1954 में कनकपल्ली मधुसूदन राव से विवाह किया.
• एक साहित्यकार होने के अलावा उन्होंने चेन्नई, उस्मानिया विश्वविद्यालय और अंत में पोट्टी श्रीरामुलु तेलुगू यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाया.
• उन्हें आँध्रप्रदेश साहित्य अकादमी की ओर से सर्वश्रेष्ठ महिला लेखिका पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
• इसके अतिरिक्त उन्हें पोट्टी श्रीरामुलु तेलुगू यूनिवर्सिटी ने भी सर्वश्रेष्ठ महिला लेखिका पुरस्कार से सम्मानित किया है.