29-31 July 2015 Hindi

भारतीयएथलीटदुतीचंदपरलगादोवर्षोंकाप्रतिबन्धहटायागया

खेल मध्यस्थता न्यायालय(सीएएस) ने 27 जुलाई 2015 में भारतीय महिला एथलीट दुती चंद को तत्काल प्रभाव से महिलाओं की प्रतिस्पर्धा में भाग लेने अनुमति प्रदान की है.

यह ऐतिहासिक निर्णय न्यायधीश ऐनाबेले क्लेयर बेनेट की अध्यक्षता में दिया गया. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ और अंतरराष्ट्रीय महासंघों के एथलेटिक्स संघ (आईएएएफ) के बीच मध्यस्थता प्रक्रिया पर अंतरिम आदेश देते हुए सीएएस ने वर्ल्ड एथलेटिक्स संस्था के हाइपर एंड्रोजेनिज्म से संबंधित नियम को दो साल के निलंबित कर दिया.

इसके साथ सीएएस ने दुती को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति भी दे दी है.

पिछले वर्ष जुलाई माह में लगे इस प्रतिबन्ध के कारण अंडर-18 चैंपियन दुती एशियाड और कॉमनवेल्थ गेम्स नहीं खेल सकी थीं . दुती ने खुद पर लगे प्रतिबन्ध के खिलाफ अपील की जिसे सीएएस ने आंशिक तौर पर सही पाया.

दुती पर पुरुष होने का आरोप था. इसे वैज्ञानिक शब्दावली में हाइपर एंड्रोजेनिज्म कहते हैं. यदि आईएएएफ कैस पैनल द्वारा दिए गए दो वर्ष की समय सीमा में कोई वैज्ञानिक सबूत पेश नहीं करता तो हाइपर एंड्रोजेनिज्म नियम को खत्म माना जाएगा.

क्या है हाइपर एंड्रोजेनिज्म
हाइपर एंड्रोजेनिज्म एक ऐसी स्थिति है जिसमें महिलाओं में पुरुषों वाले लक्षण पाए जाते हैं. इस स्थिति में शरीर में टेस्टोस्टेरोन अत्यधिक मात्रा में बनता है. 
दुती चंद के टेस्ट में यह अधिक मात्रा में पाया गया था जिसके कारण पिछले वर्ष कॉमनवेल्थ गेम्स से ठीक पहले उनपर प्रतिबंध लगाया गया.

जनरलमोटर्सनेभारतमें 1 अरबडॉलरकानिवेशकरनेकीघोषणाकी

अमेरिका की वाहन निर्माता कम्पनी जनरल मोटर्स के मुख्य मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैरी बारा ने 29 जुलाई 2015 को भारत में  1 अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की.
इसके अतिरिक्त कम्पनी ने परिचालन को सुगठित करने के के लिए गुजरात के हलोल स्थित विनिर्माण संयंत्र को बंद करने का फैसला किया है. 
घोषणा में यह भी बताया गया की कम्पनी अगले पांच वर्षों में शेवरेले ब्रांड के 10 नए मॉडल भी भारतीय बाजार में लॉन्चा करेगी. इसके माध्यम से कंपनी ने भारत में अपनी बाजार हिस्से दारी बढाने की योजना बनाई है.
कंपनी अब अपने वाहनों का निर्माण महाराष्ट्रप के तलेगांव में करेगी. 
इस वर्ष की शुरुआत में जनरल मोटर्स ने भारत से एक्सगपोर्ट को कई गुना बढ़ाने की घोष्णा  की थी. कंपनी अगले दो वर्षों में कम्पनी का लक्ष्य अपने वाहनों का व्यापार 30 देशों में करना है, पिछले वर्ष कंपनी ने 984 यूनिट वाहनों को चिली के लिए एक्सापोर्ट किया था.

वर्ष 2016 के लिए कंपनी ने 40000 यूनिट एक्सएपोर्ट का लक्ष्यथ रखा है. जनरल मोटर्स भारत में 1996 से अब तक 1 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है.
भारत में होने वाले एक अरब डॉलर के इस निवेश से यहां 12000 लोगों को रोजगार रोजगार प्राप्त होगा.

दक्षिणअफ्रीकाक्रिकेटटीमकेपूर्वकप्तानक्लाइवराइसकानिधन

दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर क्लाइव राइस का 28 जुलाई 2015 को केपटाउन के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 66 वर्ष के थे.
क्लाइव पिछले कुछ समय से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे. वे मार्च 2015 में इलाज के लिए बेंगलुरू आए थे. 
क्लाइव ने वर्ष 1969 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया लेकिन आईसीसी द्वारा अफ्रीकी टीम पर प्रतिबन्ध के कारण वे वर्ष 1991 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके.


राइस ने अपने क्रिकेट करियर में बतौर नोर्टिंगशायर एवं दक्षिण अफ्रीका कप्तान 26,331 रन तथा 930 विकेट लिए थे. 
उनके सम्मान में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 30 जुलाई से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में काली पट्टी बांधकर खेलने का निर्णय लिया है.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) कार्यालय ने क्लाइव राइस को श्रद्धान्जलि अर्पित करते हुए अपने मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया.

कजाखस्तानविश्वव्यापारसंगठनका 162वांसदस्यबना

रूस के नेतृत्व वाले आर्थिक संघ का सदस्य कजाखस्तान 27 जुलाई 2015 को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के 162वें सदस्य के रूप में शामिल हो गया.
इस विलय के समझौते पर विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक रॉबर्ट अजेवेदो और कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने जिनेवा में हस्ताक्षर किए.
सदस्यता की अंतिम पुष्टि कजाखस्तान की संसद द्वारा 31 अक्टूबर 2015 को की जाएगी. विदित हो कजाखस्तान को विश्व व्यापार संगठन के सदस्य के रूप में शामिल करने की वार्ता 1996 में शुरू हुई थी परन्तु प्रक्रिया के जटिलता के कारण अब 20 वर्षों बाद कजाखस्तान विश्व व्यापार संगठन का सदस्य बन सका है.
कजाखस्तान यूरेशियन इकॉनोमिक यूनियन और कस्टम्स यूनियन जैसे संघ का भी सदस्य है.


यूरेशियन इकॉनोमिक यूनियन के सदस्य देश रूस, बेलारूस, कजाखस्तान, किर्गिस्तान और आर्मेनिया हैं और कस्टम्स यूनियन के सदस्य देश रूस, बेलारूस और कजाखस्तान हैं.
विश्व व्यापार संगठन का सदस्य बनने के बाद कजाखस्तान की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और इसका व्यापार जो वर्तमान में विश्व के 185 देशों में है और बढ़ेगा.
वर्तमान में कजाखस्तान के विदेशी व्यापार का 54 प्रतिशत यूरोपीय संघ से होता है.
ध्यातव्य हो की विश्व व्यापार संगठन का 161 वा सदस्य शेशेल्स बना था और भविष्य में बेलारूस के इसके सदस्य बनने की संभावना है.

भारतनेएनयूएचएमयोजनामेंसहयोगकेलिएएडीबीकेसाथ 30 अरबडॉलरकाऋणसमझौताकिया

भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 28 जुलाई 2015 को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) को सहयोग देने के लिए 30 अरब डॉलर के एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस योजना का उद्देश्य देश की शहरी आबादी की स्वास्थ्य स्थिति को बेहतर बनाना है.

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन में सहयोग के लिए दिया जाने वाला ऋण एनयूएचएम के तहत शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य प्रणालियों को विकसित करने की सरकार की कोशिशों में मजबूती लाएगा. इससे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति होगी तथा शहरी गरीबों तथा निर्बल वर्गों को इसका लाभ मिल सकेगा। यह प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को मजबूत बनाने पर ध्यान केन्द्रित करेगा तथा स्वास्थ्य एवं शहरी क्षेत्रों के बीच बेहतर समन्वय और सार्वजनिक निजी साझेदारी के अवसरों को भी बढ़ावा देगा. 
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव राजकुमार ने भारत सरकार की तरफ से समझौते पर हस्ताक्षर किया. एडीबी के इंडिया रेजिडेंट मिशन के कंट्री डायरेक्टर एम. टेरेसा खो ने एडीबी की तरफ से समझौते पर हस्ताक्षर किया. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव (एनयूएचएम) एन.बी. ढल ने अपने मंत्रालय की तरफ से परियोजना दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया. इस ऋण पर हस्ताक्षर करने वालों ने गरीबी उपशमन के लिए जापान द्वारा वित्त पोषित 20 लाख डॉलर की क्षमता निर्माण तकनीकी सहायता के फंड के लिए भी हस्ताक्षर किए.

विदित हो कि भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है, जिसमें शहरी गरीबों में व्यापक वृद्धि हो रही है. शहरी गरीबों की विषम जीवन स्थिति और अच्छी मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी सीमित पहुंच की वजह से शहरी क्षेत्रों में निर्धनों एवं समृद्ध वर्गों के बीच स्वास्थ्य स्थिति में काफी असमानता है.

प्रोजेक्टगूगललून’ परश्रीलंकानेगूगलसेसमझौताकिया

श्रीलंका की सरकार ने देश में ‘प्रोजेक्ट गूगल लून’ लॉन्च करने के लिए 28 जुलाई 2015 को सर्च इंजन कंपनी गूगल के साथ समझौता किया.
समझौता के तहत गूगल पूरे देश में 13 हाई एलटीटियूड बलून स्थापित करेगा जो सम्पूर्ण द्वीप में  3 जी इन्टरनेट सेवा प्रदान करेंगे. इसके अतिरिक्त यह गुब्बारे भविष्य में पूरे देश में मुफ्त वाई-फाई कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे.
इस परियोजना के सफल कार्यान्वयन बाद श्रीलंका विश्व का पहला ऐसा देश बन जाएगा जहां सरकार के समर्थन से पूरे देश में इन्टरनेट की सुविधा प्रदान की जा रही है.


प्रोजेक्ट गूगल लून’ के बारे में –
• यह गूगल की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका लक्ष्य ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों तक इंटरनेट की सुविधा प्रदान करना है.
• इस परियोजना के तहत गूगल पूर्ण ब्रॉडबैंड इंटरनेट कवरेज प्रदान करने के लिए आकाश में गुब्बारेनुमा दूरसंचार टावर स्थापित करेगी.
• इन गुब्बारों में ट्रांससीवर्स होंगे जो पहाड़ों और रेगिस्तानों में भी इन्टरनेट की सुविधा प्रदान करने में सक्षम होगा.

भारतमेंएड्सकेविषयमेंजागरुकताफ़ैलानेवालीसुनीतिसोलोमनकानिधन

एड्स के घातक परिणामों से भारत का परिचय कराने वाली प्रसिद्ध एचआईवी शोधकर्ता डॉक्टर सुनीति सोलोमन का 28 जुलाई 2015 को चेन्नई में निधन हो गया. वे 76 वर्ष की थीं.
उन्होंने वर्ष 1986 में पहली बार भारत में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि की थी. 
सुनीति और उनके सहयोगियों ने वर्ष 1986 में 6 लोगों के रक्त नमूनों की जांच कर के उनमें एचआईवी पॉजिटिव पाया था. उनके शोध के उपरांत ही देश में एड्स संक्रमण के शोध तथा प्रशिक्षण सम्बन्धी कार्य आरंभ किए गए.


सुनीति मद्रास मेडिकल कॉलेज एंड गवर्नमेंट जनरल हास्पिटल में मायक्रोबायोलॉजी की प्रोफेसर रहीं. उन्होंने पहले स्वैच्छिक जांच और काउंसलिंग केंद्र और एड्स रिसर्च ग्रुप की स्थापना भी की. वह वाई.आर. गायतोंडे सेंटर फॉर एड्स रिसर्च एंड रिसर्च की संस्थापक निदेशक थीं.
वर्ष 2009 में विज्ञान एवं तकनीक मंत्रालय ने सुनीति को “नेशनल वीमेन बायो साइंटिस्ट अवार्ड” से सम्मानित किया. वर्ष 2012 में डॉ. एम.जी.आर. विश्वविद्यालय ने उन्हें एचआईवी/एड्स पर काम करने के लिए लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया. उनके परिवार में बेटा डॉ. सुनील सोलोमन हैं.

भारतीयराष्ट्रीयखेलविकाससंहिताकासंशोधितमसौदातैयारकरनेहेतुकार्यसमूहकागठन

युवा मामले और खेल मंत्रालय ने भारतीय राष्ट्रीय खेल विकास संहिता (एनएसडीसीआई) का संशोधित मसौदा तैयार करने और विचार-विमर्श करने के लिए एक कार्य समूह का 28 जुलाई 2015 को गठन किया.

कार्य समूह का गठन करने का उद्देश्य खेल प्रशासन और कानूनी दृष्टिकोंण दोनों से एनएसडीसीआई को अधिक प्रासंगिक बनाना है. नौ सदस्यीय कार्यकारी समूह का गठन दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति सीके महाजन (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में किया जाएगा.


कार्यसमूहकेसंदर्भकाक्रमइसप्रकारहोगा:

  • खेल प्रशासन और कानूनी दृष्टिकोण से मौजूदा एनएसडीसीआई की जांच, इसे और अधिक सटीक और संक्षिप्त बनाने के उद्देश्य के साथ संशोधन करना.
  • चयनित कॉलेज की तैयारी हेतु विशिष्ट सिफारिश करने और राज्य/जिला निकायों को व्यवस्थित बनाना.
  • उचित समझी जाने वाली अन्य सिफारिशें करना.
  • यह समिति 3 महीने में एनएसडीसीआई का संशोधित मसौदा प्रस्तुत करेगी.


भारत में खेलों के विकास के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और देश के अन्य विभिन्न खेल परिसंघों में पारदर्शिता और सुशासन के उद्देश्य से सरकार ने समय-समय पर विभिन्न निर्देश जारी करने के साथ-साथ कई कदम उठाए हैं. वर्ष 2001 तक जारी किए गए सभी आदेश / सूचनाएं / निर्देश / परिपत्र आदि को आवश्यक संशोधनों के साथ भारतीय राष्ट्रीय खेल विकास संहिता (एनएसडीसीआई), 2011शीर्षक से विस्तृत कोड का रूप दे दिया गया और यह 31 जनवरी 2011 से तत्काल प्रभाव से लागू किया गया.

सीसीआईनेकारनिर्माताकंपनीहुंडईपर 420 करोड़रूपयेकाजुर्मानालगाया

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने 28 जुलाई 2015 को कार निर्माता कंपनी हुंडई पर 420 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया. सीसीआई ने कार निर्माता कंपनियों के खुले बाजार में स्पेयर पार्ट्स की बिक्री नहीं करने पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) पर यह जुर्माना लगाया.

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अपने आदेश में कहा कि कंपनियों की खुले बाजार में कल-पुर्जों की बिक्री नहीं करने से बाजार में प्रतिस्पर्धा प्रभावित हो रही है, जिसके मद्देनजर एचएमआईएल पर उसके औसत कारोबार का दो प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है, जो 420.26 करोड़ रूपये बनता है. इसके अलावा सीसीआई ने दो अन्य कार निर्माता कंपनियों महिंद्रा रेवा और प्रीमियर को ऐसी अनुचित कारोबारी गतिविधियां बंद करने को कहा.
विदित हो कि सीसीआई ने इससे पहले अगस्त 2014 में कार बनाने वाली 14 कंपनियों पर उनकी उपरोक्त गतिविधियों के लिए 2544.64 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया था. आयोग ने उस समय कहा था कि हुंडई, रेवा और प्रीमियर के संबंध में अलग से निर्णय लिया जाएगा, जिसके बाद सीसीआई ने यह जुर्माना लगाया.

विश्वहेपेटाइटिसदिवस

सम्पूर्ण विश्व में 28 जुलाई 2015 को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया गया. इस दिवस का लक्ष्य वायरल हैपेटाइटिस के बारे में लोगो को जागरूक करना है, इसके अतिरिक्त यह दिवस लोगों में इस बीमारी की रोकथाम, परीक्षण और उपचार के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी मनाया जाता है. हेपेटाइटिस से प्रत्येक वर्ष लगभग 14 लाख लोगों की मृत्यु होती है.
वर्ष 2015 के लिए इस दिवस का विषय है – “ प्रिवेंट हेपेटाइटिस. एक्ट नाओ”.


विश्व हेपेटाइटिस दिवस के बारे में –
• यह दिवस वर्ष 2010 से मनाया जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चिह्नित किए गए 8 वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों में से एक है.
• मई 2010 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक प्रस्ताव पारित कर यह दिवस मनाने की घोषणा की. इससे पहले क्रोनिक वायरल हैपेटाइटिस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए वर्ल्ड हेपेटाइटिस एलायंस ने वर्ष 2008 में अभियान चलाया था.
• 28 जुलाई प्रोफेसर बारूक ब्लमबर्ग का जन्मदिन है, उन्होंने हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज की थी और उन्हें 1976 में फिजियोलॉजी या चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
विदित हो हेपेटाइटिस ग्रीक शब्द ‘हेपर’ और ‘आईटिस’ से बना है. ‘हेपर’ का अर्थ होता है ‘यकृत’ और ‘आईटिस’ का अर्थ है सूजन.
हेपेटाइटिस के 5 प्रकार के होते हैं हेपेटाइटिस- ए, बी, सी, डी और ई.
यह बीमारी हेपेटाइटिस वायरस वायरस के कारण होती है और इसके अतिरिक्त यह ड्रग्स, शराब, रसायन और अन्य संक्रमण और स्व-प्रतिरक्षित बीमारियों जैसे मादक द्रव्यों की वजह से भी होती है.

बांग्लादेशसेसटेसुंदरबनमेंबाघोंकीसंख्यामेंवर्ष 2004 से 2015 केबीचतेज़गिरावटदर्ज

बांग्लादेश से सटे सुंदरबन में बाघों की आबादी में वर्ष 2004 से 2015 के बीच तेजी से गिरावट दर्ज की गई. बाघ जनगणना 2015 के दौरान जुलाई 2015 के चौथे सप्ताह में यह जानकारी सामने आई.
बाघ जनगणना 2015 के अनुसार बांग्लादेश के सुंदरबन में वर्ष 2004 में 440 बाघ थे जो 2015 में घटकर 106 रह गए. बांग्लादेश में सुंदरबन 6097 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ इस देश का एकमात्र हरित वन क्षेत्र है.
बाघों की जनसंख्या में गिरावट का कारण जंगलों की कटाई, वन्य जीवों का अवैध शिकार, उचित वन प्रबंधन की कमी तथा मनुष्य-पशुओं के मध्य वैर-विरोध होना है.
वर्ष 2015 की जनगणना गुप्त कैमरों द्वारा की गयी जबकि इससे पहले पदचिन्ह देख कर यह जनगणना की जाती थी. इसका अर्थ है कि यह संख्या पहले की तुलना में अधिक सटीक है.


बाघ जनगणना 2015 बांग्लादेश-भारत संयुक्त टाइगर जनगणना परियोजना द्वारा आयोजित की गयी थी जिसका उद्देश्य एशिया में वन्यजीव संरक्षण के लिए क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के लिए विश्व बैंक से सहायता प्राप्त करना है.
रॉयल बंगाल टाइगर मुख्य रूप से भारत में पाए जाते हैं जिनका कुछ भाग बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, चीन तथा म्यांमार में पाया जाता है.
कुल 2226 बंगाल टाइगर्स में से 74 भारत से सटे सुंदरबन में पाए जाते हैं. यह 10,000 वर्ग किलोमीटर में फैला वन क्षेत्र विश्व के कुल मेंग्रोव वनों का 40 प्रतिशत भाग है.

वर्ल्डवाइड टाइगर फोरम ने वर्ष 2010 में विश्व में बाघों की घटती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए उनके संरक्षण हेतु सामूहिक राजनीतिक कदम उठाने तथा वर्ष 2022 तक उनकी संख्या दोगुनी करने की घोषणा की थी.

अंतरराष्ट्रीयबाघदिवस 2015 दुनियाभरमेंमनायागया

29 जुलाईः अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस

दुनिया भर में 29 जुलाई 2015 को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया. यह दिवस जागरूकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य जंगली बाघों के निवास के संरक्षण एवं विस्तार को बढ़ावा देने के साथ बाघों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.

वर्तमान में बाघों की संख्या अपने न्यूनतम स्तर पर है. पिछले 100 वर्षों में बाघों की आबादी का लगभग 97 फीसदी खत्म हो चुकी है. वर्ष 1913 में दुनिया में करीब एक लाख जंगली बाघ थे जो वर्ष 2014 में सिर्फ 3000 रह गए.

एक अनुमान के मुताबिक भारत में वर्ष 2006 में 1411 जंगली बाघ थे जिनकी संख्या वर्ष 2010 में बढ़कर 1706 हो गई थी. बाघों की आबादी वाले 13 देशों में भारत में बाघों की संख्या सबसे अधिक है.

बाघों की प्रजातियां
बाघों को उनके फर के रंग से वर्गीकृत किया जाता है और इसमें सफेद बाघ (10000 बाघों में से एक ) भी शामिल है. फिलहाल बाघों की छह प्रमुख प्रजातियां हैं और वे हैं–
•       साइबेरियन बाघ
•       बंगाल बाघ
•       इंडोचाइनीज बाघ
•       मलायन बाघ
•       सुमात्रा बाघ
•       साउथ चाइना बाघ
इसके अलावा, बाघों की कई उपप्रजातियां हैं जो पहले ही विलुप्त हो चुकी हैं–इनमें बाली बाघ और जावा बाघ भी हैं.


इनकी आबादी में कमी की वजह
मनुष्यों द्वारा शहरों और कृषि का विस्तार जिसकी वजह से बाघों का 93 फीसदी प्राकृतिक आवास खत्म हो चुका है. अवैध शिकार भी एक बड़ी वजह है जिसकी वजह से बाघ अब आईयूसीएन के विलुप्तप्राय श्रेणी में आ चुके हैं. इनका अवैध शिकार उनके चमड़े, हड्डियों और शरीर के अन्य भागों के लिए किया जाता है. इनका इस्तेमाल परंपरागत दवाइयों को बनाने में किया जाता है. कई बार बाघों की हत्या शान में भी की जाती है.

इसके अलावा, जलवायु परिवर्तन भी बहुत बड़ी वजह है जिससे जंगली बाघों की आबादी कम हो रही है. जलवायु परिवर्तन की वजह से समुद्र का स्तर बढ़ रहा है जिससे जंगलों के खत्म होने का खतरा पैदा हो गया है खासकर सुंदरवन क्षेत्र में और इसलिए इस इलाके के बाकी बचे बाघों के आवास के लिए भी. विश्व वन्यजीव कोष (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) के अध्ययन के मुताबकि वर्ष 2070 तक समुद्र का स्तर एक फुट तक बढ़ जाएगा जो पूरे सुंदरवन बाघ आवास को खत्म करने के लिए पर्याप्त होगा.
विश्व के बाघों की सबसे अधिक आबादी सुंदरवन (भारत और बंग्लादेश द्वारा साझा किया जाने वाले सबसे बड़ा सदाबहार वन क्षेत्र) के इलाके में प्रमुखता से पाई जाती है और यह हिन्द महासागर के उत्तरी तट पर स्थित है.

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के बारे में
अवैध शिकार और वनों के नष्ट होने के कारण विभिन्न देशों में बाघों की संख्या में काफी कमी आई है. प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय वर्ष 2010 में आयोजित सेंट पीटर्सबर्ग बाघ सम्मेलन में किया गया था. इस सम्मेलन में बाघ की आबादी वाले 13 देशों ने वादा किया था कि वर्ष 2022 तक वे बाघों की आबादी दुगुनी कर देंगे.

मुअम्मारगद्दाफीकेबेटेसैफअल-इस्लामगद्दाफीकोमृत्युदंड

लीबिया की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति मुअम्मार गद्दाफी के बेटे सैफ अल-इस्लाम गद्दाफी को 28 जुलाई 2015 को मृत्युदंड दिया. अदालत ने गद्दाफी के सहयोगी सात अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी मौत की सजा सुनाई है.
सैफ पर वर्ष 2011 में देश में हुई क्रांति के दौरान शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को दबाने का आरोप था जिसके कारण गद्दाफी शासन का अंत हुआ था. इससे पहले पूर्व प्रधान मंत्री अल बगदादी अल महमूदी और लीबिया की खुफिया एजेंसी के प्रमुख अब्दुल्ला अल सिनुसी जैसे अहम लोगों को भी मौत की सजा सुनाई जा चुकी है.


जबकि लीबिया के कानून मंत्रालय ने सैफ व उनके 37 अन्य करीबी सहयोगियों के खिलाफ सुनवाई की निंदा की. गौरतलब है कि अदालत ने यह निर्णय सैफ की गैर मौजूदगी में सुनाया.

संजीवचतुर्वेदीऔरअंशुगुप्ताको ‘रैमनमैग्सैसेपुरस्कार’ देनेकीघोषणा

भारतीय नागरिक संजीव चतुर्वेदी और अंशु गुप्ता को रैमन मैग्सैसे अवॉर्ड-2015 देने की घोषणा 28 जुलाई 2015 को हुई. एशिया के प्रतिष्ठित रमन मैग्सेसे अवॉर्ड के लिए इन दो भारतीयों को चुना गया.

भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चीफ विजिलेंस अफसर रह चुके हैं वहीं अंशु गुप्ता एनजीओ ‘गूंज’ की संस्थापक हैं.
भ्रष्टाचार के मामलों के खुलासों के लिए हमेशा चर्चा में रहे आईएफएस अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को यह पुरस्कार सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने के लिए दिया गया है. संजीव चतुर्वेदी देश के दूसरे सर्विंग ब्यूरोक्रेट हैं, जिन्हें ये पुरस्कार दिया गया है. इससे पहले किरण बेदी को भी सेवा में रहते यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला था.
विदित हो कि वर्ष 2002 बैच के भारतीय वन सेवा के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी एम्स में कई भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने के लिए जाने जाते हैं और वर्ष 2014 में जब उन्हें एम्स के सीवीओ पद से हटाया गया तो बड़ा विवाद हुआ था. चतुर्वेदी मूलत: हरियाणा कैडर के अफसर हैं. वहां भी उन्होंने भ्रष्टाचार के कई मामलों को उजागर किया था.
रैमन मैग्सैसे अवॉर्ड से संबंधित मुख्य तथ्य:
रैमन मैगसेसे पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1957 में की गई थी. इसे एशिया के नोबेल पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है. यह पुरस्कार फिलीपींस के तीसरे राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की याद में प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाता है. यह पुरस्कार प्रतिवर्ष मनीला में उनके जन्म दिन 31 अगस्त को दिया जाता है. पुरस्कार के तौर में विजेताओं को 50000 डॉलर की राशि प्रदान की जाती है. यह पुरस्कार रैमन मैग्सेसे पुरस्कार फाउन्डेशन ट्रस्टी बोर्ड द्वारा छः श्रेणियों में प्रदान किया जाता है. जिनमें शामिल है:-
• सरकारी सेवा (Government Service)
• जन सेवा (Public Service)
• सामुदायिक नेतृत्व (Community Leadership)
• पत्रकारिता, साहित्य, और सर्जनात्मक संचार कला (Journalism, Literature and Creative Communication Arts)
• शांति और अंतरराष्ट्रीय समझ (Peace and International Understanding)
• उभरता हुआ नेतृत्व (Emergent Leadership)

संजीवचतुर्वेदीऔरअंशुगुप्ताको ‘रैमनमैग्सैसेपुरस्कार’ देनेकीघोषणा

भारतीय नागरिक संजीव चतुर्वेदी और अंशु गुप्ता को रैमन मैग्सैसे अवॉर्ड-2015 देने की घोषणा 28 जुलाई 2015 को हुई. एशिया के प्रतिष्ठित रमन मैग्सेसे अवॉर्ड के लिए इन दो भारतीयों को चुना गया.

भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चीफ विजिलेंस अफसर रह चुके हैं वहीं अंशु गुप्ता एनजीओ ‘गूंज’ की संस्थापक हैं.
भ्रष्टाचार के मामलों के खुलासों के लिए हमेशा चर्चा में रहे आईएफएस अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को यह पुरस्कार सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने के लिए दिया गया है. संजीव चतुर्वेदी देश के दूसरे सर्विंग ब्यूरोक्रेट हैं, जिन्हें ये पुरस्कार दिया गया है. इससे पहले किरण बेदी को भी सेवा में रहते यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला था.
विदित हो कि वर्ष 2002 बैच के भारतीय वन सेवा के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी एम्स में कई भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने के लिए जाने जाते हैं और वर्ष 2014 में जब उन्हें एम्स के सीवीओ पद से हटाया गया तो बड़ा विवाद हुआ था. चतुर्वेदी मूलत: हरियाणा कैडर के अफसर हैं. वहां भी उन्होंने भ्रष्टाचार के कई मामलों को उजागर किया था.
रैमन मैग्सैसे अवॉर्ड से संबंधित मुख्य तथ्य:
रैमन मैगसेसे पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1957 में की गई थी. इसे एशिया के नोबेल पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है. यह पुरस्कार फिलीपींस के तीसरे राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की याद में प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाता है. यह पुरस्कार प्रतिवर्ष मनीला में उनके जन्म दिन 31 अगस्त को दिया जाता है. पुरस्कार के तौर में विजेताओं को 50000 डॉलर की राशि प्रदान की जाती है. यह पुरस्कार रैमन मैग्सेसे पुरस्कार फाउन्डेशन ट्रस्टी बोर्ड द्वारा छः श्रेणियों में प्रदान किया जाता है. जिनमें शामिल है:-
• सरकारी सेवा (Government Service)
• जन सेवा (Public Service)
• सामुदायिक नेतृत्व (Community Leadership)
• पत्रकारिता, साहित्य, और सर्जनात्मक संचार कला (Journalism, Literature and Creative Communication Arts)
• शांति और अंतरराष्ट्रीय समझ (Peace and International Understanding)
• उभरता हुआ नेतृत्व (Emergent Leadership

डेविडटेलरप्रॉक्टरएंडगैम्बलकेमुख्यकार्यकारीअधिकारीनियुक्त

अमेरिका की शीर्ष निर्माता कंपनी प्रॉक्टर एंड गैम्बल (पी एंड जी) ने 28 जुलाई 2015 को डेविड टेलर को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की है. 
टेलर वर्तमान सीईओ ए.जी. लाफली (68) का स्थान लेंगे. 57 वर्षीय टेलर पिछले 35 वर्षों से पी एंड जी में कार्यरत हैं, जहां वे विभिन्न पदों पर रह चुके हैं.
वे कंपनी से 1.6 मिलियन डॉलर का वार्षिक वेतन प्राप्त करेंगे जबकि उन्हें उनकी बेसिक सैलरी का 200 प्रतिशत टारगेट बोनस के रूप में प्राप्त होगा.


कंपनी के मुख्य उत्पाद पैम्पर डाइपर्स तथा जिलेट रेज़र हैं. गौरतलब है कि दूसरी तिमाही में कंपनी का लाभ 17 प्रतिशत कम होकर 2.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा.

चुनावआयोगने ‘हिन्दुस्तानअवाममोर्चा’ (सेक्युलरकोराजनीतिकपार्टीकीमान्यतादी

चुनाव आयोग ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी ‘हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा-हम’ (सेक्युलर) को 29 जुलाई 2015 को राजनीतिक पार्टी की मान्यता दी.

विदित हो कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से अलग होने के बाद जीतनराम मांझी ने हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा सेक्युलर (हम) नाम से एक राजनीतिकी मोर्चा बनाया था. इस मोर्चा में ज्यादातर नेता जदयू के बागी विधायक हैं. मान्यता मिलने के बाद ‘हम’ आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने चुनाव चिह्न के साथ चुनाव मैदान में उतर सकेगा.

30 july

स्वच्छभारतमिशनसम्बन्धीजागरूकताअभियानस्पर्धामेंमध्यप्रदेशआगे

स्थानीय शहरी निकायों में स्वच्छ भारत मिशन संबंधी जागरूकता अभियान स्पर्धा में मध्य प्रदेश सबसे आगे रहा. केंद्र सरकार द्वारा 28 जुलाई 2015 को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. यह आंकड़ा स्वच्छ भारत मिशन सम्बन्धी जागरूकता अभियान स्पर्धा में स्थायी शहरी निकायों की भागीदारी के आधार पर निर्धारित की गई.


स्वच्छ भारत मिशन सम्बन्धी जागरूकता अभियान स्पर्धा में शीर्ष 5 राज्यों की सूची:
1.    मध्य  प्रदेश
2.    तमिलनाडु
3.    कर्नाटक
4.    आन्ध्रक प्रदेश
5.    महाराष्ट्र
विदित हो कि शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन सम्बन्धी जागरूकता फैलाने के लिए जुलाई 2015 तक राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को 160 करोड़ रुपये जारी किए. जागरूकता जगाने सम्बन्धी अभियान के अन्तर्गत 15 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 1129 स्थानीय शहरी निकायों ने छात्रों को शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जागरूक बनाने और स्वच्छता की जरूरत समझाने के लिए जुलाई 2015 में प्रश्नोत्तरी स्पर्धाओं का आयोजन किया. कुल 14,141 स्कूलों और कॉलेजों के 3,53,788 छात्रों ने इस स्पर्धा में भाग लिया.

वीसारनाईवेनिसफिल्मसमारोहमेंप्रवेशकरनेवालीपहलीतमिलफिल्मबनगई

तमिल फिल्म ‘वीसारनई’को 72वें वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है. तमिल फिल्म वीसारनई के निर्माता, धनुष हैं.
यह समारोह 2 सितंबर 2015 से 12 सितंबर 2015 के मध्य आयोजित किया जाएगा.
इस के साथ ही वीसारनई वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह की प्रतियोगिता श्रेणी में प्रदर्शित की जाने वाली पहली तमिल फिल्म बन जाएगी.
यह फिल्म अभी प्रदर्शित नहीं की गई है. इस फिल्म का निर्देशन वेट्रिमारन द्वार किया गया है.


यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है और इस फिल्म में पुलिस पूछताछ की तकनीक और क्रूरता को दर्शाया गया है.
इस फिल्म में अभिनेता अत्ताक्थी दिनेश, अदुकलम मुर्गादोस और आनंदी ने मुख्य भूमिका निभाई है.
वीसारनई धनुष द्वारा निर्मित दूसरी फिल्म है जिसे अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है इससे पहले उनके दवार निर्मित काका मुत्ता को भी अन्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा मिली थी.

भारतकीजनसंख्यावर्ष 2022 तकसबसेअधिकहोगीवर्ल्डपापुलेशनप्रोस्पेक्ट

संयुक्त राष्ट्र ने न्यूयॉर्क स्थित अपने मुख्यालय में 29 जुलाई 2015 को ‘वर्ल्ड पापुलेशन प्रोस्पेक्ट : द 2015 रिवीजन’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की.
रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 तक भारत की जनसंख्या चीन से ज्यादा हो जाएगी. 
जबकी वर्ष 2013 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार भारत की जनसंख्या वर्ष 2028 तक चीन की जनसंख्या से ज्यादा होगी.
रिपोर्ट में भारत की जनसंख्या की संभावनाएं
• रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2100 तक भारत की जनसंख्या विश्व में सबसे ज्यादा होगी और 2022 के बाद इस वृद्धि में तेजी से वृद्धि होगी. इसके अनुसार वर्ष 2030 में भारत की जनसंख्या 1.5 अरब होगी जबकि वर्ष 2030 में भारत की जनसंख्या 2050 होगी.
• दूसरी ओर चीन की जनसंख्या वर्ष 2030 तक स्थिर हो जाएगी और उसके बाद इसकी जनसंख्या में गिरावट आएगी.
• वर्तमान में भारत की जनसंख्या लगभग 1.31 बिलियन है और चीन की जनसंख्या 1.38 बिलियन है. 
• इस आकलन के तहत भारत उन 9 देशों में शामिल है जो वर्ष 2015 से 2050 तक विश्व की आधी जनसंख्या को वहन करेंगे.
• अन्य आठ देशों नाइजीरिया, पाकिस्तान, कांगो, इथियोपिया, तंजानिया, अमेरिका, इंडोनेशिया और युगांडा शामिल हैं.
• जन्म के समय भारत की जीवन प्रत्याशा 2025 से 2030 तक 71.7 वर्ष होगी, वर्ष 2045 से 2050 तक 75.9 वर्ष होगी और वर्ष 2095 से 2100 तक 84.6 वर्ष होगी.


रिपोर्ट अन्य तथ्य
• वर्ष 2015 तक विश्व की जनसंख्या 7.3 अरब तक पहुँच जाएगी. और पिछले 12 वर्षों में इस जनसंख्या में एक अरब लोग जुड़ गए हैं.
• विश्व की जनसंख्या में अगले 15 वर्षों में लगभग एक अरब लोगों की वृद्धि होगी.
• विश्व की कुल जनसंख्या का 60 प्रतिशत एशिया में रहता है जबकी कुल जनसंख्या का 16 प्रतिशत अफ्रीका में, 10 प्रतिशत यूरोप में, 9 प्रतिशत लैटिन अमेरिका में, 5 प्रतिशत उत्तरी अमरीका में रहते हैं.
• इस अवधि के दौरान अफ्रीका 2.55 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ शीर्ष स्थान पार रहा.
• वर्ष 2015 से 2050 के बीच 48 देशों की जनसंख्या और क्षेत्र घाट जाएंगे.
• वर्ष 2015 में विश्व की कुल जनसंख्या का 50.4 प्रतिशत पुरुष और 49.6 प्रतिशत महिला है.
• वैश्विक जनसंख्या की औसत उम्र 29.6 वर्ष है.
• विश्व की कुल जनसंख्या की एक चौथाई जनसंख्या (26 प्रतिशत) की उम्र 15 वर्ष है, 62 प्रतिशत की 15 से 59 वर्ष हैं और 12 प्रतिशत की 60वर्ष या उससे अधिक है.

यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र सचिवालय के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग की जनसंख्या प्रभाग द्वारा तैयार की गई है.

नेपालकेगढ़ीमाईमंदिरमेंपशुबलिपरप्रतिबन्धलगायागया

नेपाल के गढ़ीमाई मंदिर के ट्रस्ट ने 28 जुलाई 2015 को लाखों पशुओं को दी जाने वाली बलि पर लगे प्रतिबन्ध की घोषणा की. 
इस मंदिर में हर पांचवें वर्ष आयोजित होने वाली एक विशेष पूजा में लाखों पशुओं की बलि दी जाती है.
यह विश्व का सबसे बड़ा पशुबलि मेला है. मंदिर ट्रस्ट ने लोगों से भी अपील की है कि वे पूजा में पशु लेकर न आएं. 
गढ़ीमाई मंदिर में अगली पूजा वर्ष 2019 में होनी है. 
भारत के सुप्रीम कोर्ट ने इस त्योहार के लिए भारत से नेपाल जाने वाले पशुओं पर रोक लगाने का आदेश दिया था. भारत और नेपाल के पशु अधिकार संगठन लंबे समय से बलि पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. 
वर्ष 2014 में ह्यूमन सोसाइटी इंटरनैशनल- इंडिया और एनीमल वेलफेयर नेटवर्क नेपाल (ईडब्ल्यूएनएन) ने गढ़ीमाई मंदिर में होने वाली इस बलि के विरोध में एक वैश्विक अभियान चलाया था. इसे विश्व के कई देशों का सम्रथन मिला था.


विदित हो पीपल्स फॉर एनीमल्स (पीएफए) की ट्रस्टी गौरी मुखर्जी ने भारतीय सुप्रीम कोर्ट में इस पूजा के लिए भारत से नेपाल जाने वाले पशुओं पर रोक लगाने की अपील की थी. 
माना जाता है कि वर्ष 2009 में बरियापुर नामक ग्राम में इस पूजा को आयोजित किया गया था जिसमें 5 लाख से ज्यादा बैलों, बकरियों, मुर्गों और दूसरे जानवरों की बलि दी गई थी, लेकिन 2014 में इस संख्या में कमी आई थी.
यह परंपरा लगभग 400 वर्ष पुरानी है. एसी मान्यता है कि बुरियापुर में एक कैदी के स्वप्न में गढ़ीमाई आई थीं उन्होंने उस कैदी से इस मंदिर को स्थापित करने का आदेश दिया, जब वह व्यक्ति उठा तो उसकी बेड़ियाँ खुली हुईं थी उसने जेल से निकल कर मंदिर का निर्माण किया और अपनी आज़ादी के लिए ईश्वर को धन्यवाद कहने के लिए जानवरों की बलि दी, तब से यह प्रथा चली आ रही है.

प्रख्यात गायिका वसुंधरा कोमकली का निधन

प्रख्यात गायिका वसुंधरा कोमकली का 29 जुलाई 2015 को उनके निवास स्थान देवास, मध्य प्रदेश में निधन हो गया. वे 85 वर्ष की थीं. 
प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका एवं पं. कुमार गंधर्व की पत्नी वसुंधरा कोमकली के परिवार में उनकी बेटी कलापिनी कोमकली हैं. 
वसुंधरा कोमकली
-    वह प्रमुख भारतीय शास्त्रीय गायिकाओं में से एक के रूप में जानी जाती हैं.


-    उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण पं. कुमार गंधर्व तथा डॉ. बी आर देवधर से प्राप्त किया.
-    उन्हें विभिन्न प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिसमे पद्मश्री पुरस्कार भी शामिल है.

देबजानीघोषनेमैन्यूफैक्चरर्सएसोसिएशनफॉरइंफोर्मेशनटेक्नोलॉजीकाअध्यक्षपदसंभाला

इंटेल की देबजानी घोष ने 30 जुलाई 2015 को मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन फॉर इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (एमएआईटी) का अध्यक्ष पद संभाला.

घोष इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला है. 32 वर्ष पुरानी संस्था एमएआईटी देश में सूचना प्रौद्योगिकी हार्डवेयर, प्रशिक्षण एवं शोध तथा विकास सेवा क्षेत्रों की शीर्ष संस्था है. घोष पिछले 19 वर्षों से इंटेल से जु़डी हुई हैं और वर्तमान में वह बिक्री एवं विपणन समूह की उपाध्यक्ष तथा दक्षिण एशिया कारोबार की प्रबंध निदेशक हैं.

घोष ने लेनोवो के एशिया प्रशांत क्षेत्र के मुख्य संचालन अधिकारी और लेनोवो इंडिया के अध्यक्ष अमर बाबू का स्थान ग्रहण किया.

देबजानी घोष मुंबई के एसपी जैन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ऐंड रिसर्च से स्नातक हैं. दिल्ली में जन्मीं घोष ने वर्ष 1996 में भारत में इंटेल के कंज्यूमर मार्केटिंग प्रोग्राम को सेट अप करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इससे पहले उन्होंने इंटेल के साउथ-ईस्ट एशिया के निदेशक के रुप में भी किया.


मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन फॉर इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (एमएआईटी) के बारे में

एमएआईटी वर्ष 1982 में स्थापित देश में सूचना प्रौद्योगिकी हार्डवेयर, प्रशिक्षण एवं शोध तथा विकास सेवा क्षेत्रों की शीर्ष संस्था है. यह संस्था वैश्विक बाजार में भारतीय आईटी उद्योग की प्रतिस्पर्धा विकसित करने के लिए समर्पित है. यह संस्था देश के आर्थिक विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने में सहायक है.

भारतमेंस्पाइकमिसाइलकेउत्पादनकेलिएराफेलऔरकल्याणीसमूहकेमध्यसमझौता

भारत के कल्याणी समूह और इजरायल के राफेल ने 29 जुलाई 2015 को भारत में स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का उत्पादन करने के लिए एक संयुक्त उद्यम स्थापित करने की घोषणा की .
इस संयुक्त उद्यम में कल्याणी समूह की भागीदारी 51 प्रतिशत रहेगी.
संयुक्त उद्यम स्थापित करने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्ताव को तत्कालीन रक्षा मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) अक्तूबर 2014 में मंजूरी प्रदान की गई थी. 
इस समझौते के तहत 300 से अधिक लॉन्चरों और 8000 से अधिक स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का उत्पादन किया जाएगा.
समझौते की अनुमानित लागत 3200 करोड़ रुपए है.


स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के बारे में 
• यह एक 3 पीढ़ी का टैंक रोधी मिसाइल है जो की  फायर और फॉरगेट तकनीक पर आधारित है, इसे इजरायली कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स द्वारा विकसित किया गया है.

सेबी’ नेसहाराकेम्यूचुअलफंडव्यवसायकालाइसेंसरद्दकिया

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सहारा के म्यूचुअल फंड व्यवसाय का लाइसेंस 29 जुलाई 2015 को रद्द कर दिया. सेबी के अनुसार, सहारा यह कारोबार करने के लिए 'सक्षम और उपयुक्त' नहीं है और उसने अपनी कंपनी को अपना कारोबार किसी और फर्म (फंड हाउस) को ट्रांसफर करने का आदेश दिया.

सेबी ने सहारा म्यूचुअल फंड और सहारा एसेट मैनेजमेंट कंपनी को निर्देश दिया है कि वह मौजूदा या नए निवेशकों से योजना-अभिदान स्वीकार करना तत्काल प्रभाव से बंद कर दे. इसके साथ ही सहारा एमएफ से कहा है गया है कि वह सहारा इंडिया फाइनेंशियल कॉरपारेशन लिमिटेड और सहारा एसेट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के कारोबार को नए प्रायोजकों तथा सेबी से मंजूरशुदा आस्ति प्रबंधन कंपनी को यथाशीघ्र स्थानांतरित करने का प्रयास करे.
सेबी ने सहारा एमएफ के न्यासी मंडल से कहा कि वह इस दौरान यूनिट धारकों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करे और इस पर निगरानी रखे. हस्तांतरण के बाद न्यासी मंडल का पुनर्गठन करना होगा. अगर सहारा एमएफ इस हस्तांतरण की प्रक्रिया को पांच महीने में पूरा करने में विफल रहती है, तो उसे निवेशकों को आवंटित यूनिट का पैसा अनिवार्य रूप से उन निवेशकों के खातों में डालना होगा. यह काम 30 दिन में निपटाकर कंपनी को अपना म्यूचुअल फंड परिचालन समेट लेना होगा.
विदित हो कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सहारा समूह की दो इकाइयों को 24,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि निवेशकों को लौटान का जब से आदेश दिया है, तभी से सहारा समूह की सेबी के साथ लंबी नियामकीय और कानूनी लड़ाई चल रही है.

अनुराधारॉयमैनबुकरपुरस्कार 2015 केलिएचयनित 13 अंतरराष्ट्रीयलेखकोंकीप्रारंभिकसूचीमेंशामिल

भारतीय लेखिका अनुराधा रॉय को मैन बुकर पुरस्कार 2015 के लिए चयनित 13 अंतरराष्ट्रीय लेखकों की प्रारंभिक सूची में शामिल किया गया.

मैन बुकर पुरस्कार 2015 के लिए 13 अंतरराष्ट्रीय लेखकों की प्रारंभिक सूची में भारतीय लेखिका अनुराधा रॉय के अलावा ब्रिटिश-भारतीय संजीव सहोता भी शामिल हैं. प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार समिति ने 29 जुलाई 2015 को इसकी घोषणा की.

रॉय को उनके तीसरे उपन्यास ‘स्लीपिंग ऑन जूपिटर’ और सहोता को ‘द इयर ऑफ रनवेज’ के लिए चुना गया. इस सूची में ब्रिटेन, अमेरिका, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया और जमैका के लेखकों को भी शामिल किया गया. छह लेखकों की संक्षिप्त सूची 15 सितंबर 2015 को जारी की जाएगी जबकि वर्ष 2015 के विजेता की घोषणा 13 अक्टूबर 2015 को की जाएगी.


मैन बुकर पुरस्कार 
मैन बुकर पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1969 में इंग्लैंड की बुकर मैकोनल कंपनी द्वारा की गई थी. इस पुरस्कार के तहत विजेता को 60 हज़ार पाउण्ड की राशि दी जाती है.
मैन बुकर पुरस्कार फ़ॉर फ़िक्शन (अंग्रेजी: Man Booker Prize for Fiction) जिसे लघु रूप में मैन बुकर पुरस्कार या बुकर पुरस्कार भी कहा जाता है, राष्ट्रमंडल या आयरलैंड के नागरिक द्वारा लिखे गए मौलिक अंग्रेजी उपन्यास के लिए प्रति वर्ष दिया जाता है.
इस पुरस्कार के लिए पहले उपन्यासों की एक लंबी सूची तैयार की जाती है और फिर पुरस्कार वाले दिन की शाम के भोज में पुरस्कार विजेता की घोषणा की जाती है. पहला बुकर पुरस्कार अलबानिया के उपन्यासकार इस्माइल कादरे को दिया गया था.
वर्ष 2008 का पुरस्कार भारतीय लेखक अरविन्द अडिगा को दिया गया. अरविन्द अडिगा को मिलाकर कुल 5 बार यह पुरस्कार भारतीय मूल के लेखकों को मिला है (अन्य लेखक - वी एस नाइपॉल, अरुंधति राय, सलमान रशदी और किरन देसाई) और कुल 9 पुरस्कार विजेता उपन्यास ऐसे हैं जिनका कथानक भारत या भारतीयों से प्रेरित है.

मुंबईबमधमाकोंकेदोषीयाकूबमेमनकोफांसीदीगई

मुंबई में वर्ष 1993 के श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों में मृत्युदंड प्राप्त करने वाले एकमात्र दोषी याकूब मेमन को 30 जुलाई 2015 को नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दी गई.
मेनन को फांसी देने से दो घंटे पहले मृत्युदंड पर सुनवाई समाप्त हुई. उसकी दया याचिका को तीन जजों की बेंच जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अमित्वा रॉय तथा जस्टिस प्रफुल्ल चन्द्र पन्त ने अस्वीकार किया.
इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा महाराष्ट्र के गवर्नर ने उसकी दया याचिका को 29 जुलाई 2015 को ख़ारिज कर दिया था. 
याकूब मेनन पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट था, उसे 12 मार्च 1993 को हुए मुंबई बम धमाकों के लिए दोषी पाया गया. इस धमाकों में 257 लोग मारे गये थे तथा लगभग 712 लोग घायल हुए थे.
मेनन सहित 11 अभियुक्तों को 27 जुलाई 2007 को टाडा कोर्ट ने मृत्युदंड की सज़ा सुनाई थी. बाद में अन्य 10 अभियुक्तों की मृत्युदंड की सज़ा को कोर्ट ने उम्रकैद में बदल दिया था.

मेमन से पहले संसद पर हमला मामले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु को 9 फरवरी 2013 को तिहाड़ जेल में सुबह आठ बजे फांसी दी गई थी. अफजल गुरू दिसंबर 2001 में संसद पर हमले की साजिश रचने के मामले में दोषी करार दिया गया था और उच्चतम न्यायालय ने 2004 में उसे मृत्युदंड की सजा सुनाई थी.
अफजल गुरु से पहले मुम्बई पर 26/11 आतंकी हमले में एकमात्र जीवित पकड़े गए पाकिस्तानी बंदूकधारी अजमल कसाब को 21 नवंबर 2012 को पुणे के येरवदा केंद्रीय कारागार में फांसी दी गई थी.

एमएच-17 सेजुड़ेसंयुक्तराष्ट्रप्रस्तावपररूसकावीटो

रूस ने मलेशिया एयरलाइंस के विमान को गिराने के संदिग्धों के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय ट्राइब्यूनल बनाने की मांग वाले संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव पर 29 जुलाई 2015 को वीटो कर दिया.

वर्ष 2014 में मलेशिया एयरलाइंस के विमान को पूर्वी यूक्रेन के ऊपर मार गिराया गया था और इस पर सवार सभी 298 लोग मारे गए थे. इस संबंध में मलेशिया, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और यूक्रेन की तरफ़ से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ट्राब्यूनल बनाने संबंधी प्रस्ताव रखा गया था. प्रस्ताव में उन लोगों पर मुक़दमा चलाने के लिए ट्राइब्यूनल बनाने की बात कही गई है जिन पर विमान को मार गिराने का संदेह है. लेकिन रूस ने वीटो कर इसका रास्ता रोक दिया.

रूस ने इस अवसर पर कहा कि रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस प्रस्ताव को उचित नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में नीदरलैंड्स के नेतृत्व में अलग हो रही जांच पूरी होने से पहले एक अंतरराष्ट्रीय ट्राब्यूनल का गठन सही नहीं होगा.

विदित हो कि मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान संख्या एमएच17 को 17 जुलाई 2014 को पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाके में मार गिराया गया. इस घटना में विमान पर सवार सभी लोग मारे गए जिनमें ज्यादातर डच नागरिक थे.

यूएनएससीमलेशियनएयरलाइंसदुर्घटनापरन्यायाधिकरणबनानेकेप्रस्तावकोस्वीकारकरनेमेंविफलरही

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) 29 जुलाई 2015 को मलेशियन एयरलाइंस एमएच17 की दुर्घटना पर अन्तरराष्ट्रीय अपराधिक न्यायाधिकरण बनाने के प्रस्ताव को स्वीकार करने में असफल रही.
इस अन्तरराष्ट्रीय अपराधिक न्यायाधिकरण से दुर्घटना के कारणों का पता लगाकर दोषियों पर मुकदमा चलाया जा सकता था. विदित हो कि 17 जुलाई 2014 को यूक्रेन के डोनेत्स्क ओब्लास्ट में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.


यह न्यायधिकरण रूस द्वारा वीटो किये जाने के कारण नहीं बनाया जा सका. नियमों के अनुसार यदि परिषद् के पांच स्थायी सदस्यों में से कोई एक भी वीटो कर देता है तो वह प्रस्ताव पारित नहीं किया जा सकता.
परिषद् के अन्य 11 सदस्यों ने प्रस्ताव के समर्थन में वोट दिया था जिसे मलेशिया के परिवहन मंत्री लिओव तिओंग लाई द्वारा सदन में रखा गया था. वोटिंग प्रक्रिया में अंगोला, चीन तथा वेनेजुएला ने भाग नहीं लिया.
इस हादसे में 298 लोग मारे गये थे, इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए सदस्य देशों द्वारा संयुक्त जांच दल बनाने की मांग की गयी थी.

केंद्रीयमंत्रिमंडलनेवस्तुएवंसेवाकरसंविधानसंशोधनविधेयककोमंजूरीप्रदानकी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 जुलाई 2015 को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक, 2014 में राज्यसभा की प्रवर समिति की सिफारिशों के अनुरूप संशोधनों को मंजूरी दी.

राज्यसभा की प्रवर समिति की सिफारिशों के अनुसार इसके तहत देशभर में एक समान अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था लागू होने के बाद राज्यों को होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई 5 वर्ष तक की जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रवर समिति की राज्यों को मुआवजे संबंधी सिफारिश को मंजूरी दी गई. यह संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में पहले ही 5 मई 2015 को पारित हो चुका है.


वस्तु एवं सेवा कर संविधान संशोधन विधेयक के प्रस्ताव
•    शराब और पेट्रो प्रोडक्ट्स को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा जाएगा.
•    राज्य 2 वर्ष तक 1 प्रतिशत अतिरिक्त कर वसूल सकेंगे.
•    जीएसटी लागू होने से राज्यों को होने वाले किसी भी तरह के राजस्व नुकसान की भरपाई केंद्र सरकार 5 वर्षों तक करेगी.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विमान अपहरण निरोधक विधेयक 2014 में संशोधनों को मंजूरी दी. यह विधेयक 1982 के विमान अपहरण निरोधक कानून का स्थान लेगा.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उपभोक्ताओं के अधिकारों को मजबूती प्रदान करने वाले उपभोक्ता संरक्षण विधेयक 2015 को भी मंजूरी दी जो 1986 के कानून का स्थान लेगा. इसमें केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण बनाने का प्रावधान है. इसमें किसी उत्पाद के कारण नुकसान होने की स्थिति में निर्माता के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रावधान है.

मंत्रिमंडल ने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास के लिए 20000 करोड़ रुपए के राष्ट्रीय निवेश एवं ढांचागत कोष (एनआइआइएफ) के गठन को भी मंजूरी दी. घरेलू निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) में विदेशी निवेश को मंजूरी प्रदान की गई. एआईएफ मूल रूप से भारत में गठित कोष हैं जिसका उददेश्य है पूर्व-निर्धारित नीति के मुताबिक निवेश के लिए भारतीय निवेशकों से पूंजी संग्रह (पूल-इन) करना है.

डेलस्टेनटेस्टक्रिकेटमें 400 विकेटलेनेवाले 13वेंगेंदबाजबने

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन 30 जुलाई 2015 को सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 13वें गेंदबाज बन गए. स्टेन ने बांग्लादेश के खिलाफ शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में तमीम इकबाल को आउट कर अपना 400वां विकेट लिया.

स्टेन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे और दुनिया के 13वें गेंदबाज बन गए. उनसे पहले शॉन पोलॉक के नाम 108 टेस्ट मैचों में 421 विकेट दर्ज है.

स्टेन ने अपने 80वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की. इस नए कीर्तिमान के साथ तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने सर रिचर्ड हैडली की बराबरी की. हैडली ने भी 80वें टेस्ट में अपने 400 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. हालांकि सबसे कम टेस्ट मैचों में 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने 72 टेस्टों में 400 विकेट पूरे किए थे.

विश्व में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मुथैया मुरलीधरन (800) शीर्ष पर है. उनके बाद शेन वॉर्न (708), अनिल कुंबले (619), ग्लेन मॅक्ग्राथ (563), कोर्टनी वॉल्श (519), कपिल देव (434), सर रिचर्ड हैडली (431), शॉन पोलक (421), हरभजन सिंह (416), वसीम अकरम (414), जेम्स एंडरसन (412), कर्टली एम्ब्रोज (405) और डेल स्टेन (400) शामिल हैं.

माइक्रोसाफ्टनेआपरेटिंगसिस्टमविंडोजकानवीनतमसंस्करणविंडोज-10 लांचकिया

दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 29 जुलाई 2015 को विश्व स्तर पर अपने लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज का नवीनतम संस्करण 'विंडोज-10' लांच किया.

माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला ने केन्या में आयोजित एक वैश्विक समारोह में 'विंडोज-10' लांच किया. माइक्रोसॉफ्ट ने इसे भारत सहित दुनिया के 190 देशों में 111 भाषाओं में जारी किया.

'विंडोज-10' की सबसे खास बात है कि यह फ्री अपग्रेड होगी. फ्री अपग्रेडिंग की यह सुविधा सिर्फ उन उपभोक्ताओं के लिए है जिनके पास विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम है या फिर आउटलुक और लाइव के साथ उनका इमेल उकाउंट है. विंडोज 10 में स्टार्ट बटन दिया गया है जो कि विंडोज 8 में नहीं है.


विंडोज 10 की विशेषताएं:
•    विंडोज 10 डेक्सटॉप, लैपटॉप, मोबाइल और टैबलेट पर भी काम करेगा.
•    विंडोज 10 को स्मार्टफोन, गेमिंग कंसोल्स व होलोग्राफिक हेडसेट के लिए भी तैयार किया गया.
•    इसके नए फीचर में वेब ब्राउजर एज व ऑनलाइन असिस्टेंट कोरटाना का डेस्कटाप संस्करण शामिल है.
•    इन फीचर्स में कोर्टाना, कीबोर्ड-माउस से चलने वाले पीसी के अलावा टच ओरियंटेड टैबलेट भी है.
•    इसके अलावा यूजर्स अपने चेहरे और अंगुलियों के निशान से भी लॉगइन कर सकते हैं. अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें ऑफिस वर्जन, गेमर्स के लिए इंप्रूव्ड सपोर्ट, नया बिल्ट इन फोटो, मैप, म्यूजिक और दूसरे एप्प दिए गए हैं.
•    माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि विंडोज 10 अब तक की सबसे सुरक्षित विंडोज है.

चीनहांगकांगऔरमकाउकेलिए-टूरिस्टवीजायोजनामेंविस्तारकियागया

केंद्र सरकार ने चीन गणराज्य, हांगकांग प्रशासनिक क्षेत्र और मकाउ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के लिए 30 जुलाई 2015 से ई-टूरिस्ट वीजा सुविधा का विस्तार करने का फैसला किया.

केन्द्र सरकार ने 29 जुलाई 2015 के निर्णय के अनुसार इस सुविधा में विस्तार किया. इसके साथ ही ई-टूरिस्ट वीजा योजना के तहत देशों/क्षेत्रों की संख्या 74 से बढ़कर 77 हो जाएगी.

ई-टूरिस्ट वीजा योजना के बारे में
ई-टूरिस्ट वीजा योजना भारत सरकार ने 27 नवंबर 2014 को आरंभ की थी. यह अब 77 देशों और क्षेत्रों में लागू हो गई. इस योजना को चरणबद्ध ढंग से अन्य देशों और क्षेत्रों के लिए लागू किया जाएगा.

इस योजना के तहत ई-टूरिस्ट वीजा धारक पर्यटक नौ निर्धारित हवाई अड्डों (बंगलुरू, चेन्नई, कोच्चि, दिल्ली, गोवा, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और त्रिवेंद्रम) पर आ सकते हैं. यह योजना आरंभ होने से करीब 2 लाख ई-टूरिस्ट वीजा विभिन्न देशों के नागरिकों को जारी किए जा चुके हैं.

बंगालकीखाड़ीमेंचक्रवात 'कोमेन' (Komen) कीसूचना

समुद्री चक्रवात कोमेन (Komen) 30 जुलाई 2015 को चर्चा में रही. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र ने चक्रवाती तूफान कोमेन का रूप धारण कर लिया.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक कामेन के चलते 1 अगस्त 2015 तक पश्चिम बंगाल, ओडिशा,मिजोरम, त्रिपुरा और असम में भारी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा के तटों पर 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान व्यक्त किया गया. 
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र ने चक्रवाती तूफान का रूप धारण कर लिया. इस दौरान तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसको देखते हुए आईएमडी ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी.

फीफाविश्वकपक्वालीफायरकेलिए 28 सदस्यीयटीमकीघोषणा

भारतीय फुटबॉल टीम के राष्ट्रीय कोच स्टीफेन कॉन्स्टेनटाइन ने ईरान के साथ होने वाले  फीफा विश्व कप-2018 ‘प्रीलिमिएनरी ज्वाइंट क्वालीफिकेशन मैच’ के लिए 28 सदस्यीय सम्भावित भारतीय टीम की घोषणा की. यह मैच 8 सितम्बर 2015 को बेंगलुरू के क्रांतिवीर स्टेडियम में खेला जाएगा. सम्भावितों को 23 अगस्त 2015 से पुणे में आयोजित होने वाले तैयारी शिविर में हिस्सा लेना होगा.

सम्भावित 28 सदस्यीय भारतीय टीम की सूची:
•    गोलकीपर : सुब्रत पॉल, करणजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह संधू, अरिंदम भट्टाचार्य, सांजिबान घोष.
•    डिफेंडर : अर्नब मोंडाल, संदेश झिंगन, अइबोरलांग खोंगजी, धनचंद्र सिंह, लालचुवानमाविया, नारायण दास, रिनो अंतो, प्रीतम कोटाल.
•    मिडफील्डर : धनपाल गनेश, युगेंनसन लिंगदोह, केविन लोबो, सहनाज सिंह, जैकीचंग सिंह, प्रनॉय हल्धर, ब्रेंडन फर्नाडेस, फ्रांसिस फर्नाडेस, सीके विनीत, रॉलिन बोर्गेस, रोमियो फर्नाडेस.
•    फारवर्ड : होलीचरण नारजारी, जेले लालपेखुलवा, रोबिन सिंह और सुनील छेत्री.

विदित हो कि ईरान विश्व वरीयता क्रम में 38वें स्थान पर है. यह एशिया का सर्वोच्च वरीयता प्राप्त फुटबॉल टीम है.

वर्ष 2022 केशीतकालीनओलिंपिककीमेजबानीबीजिंगकोसौंपीगई

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति(आईओसी) ने 31 जुलाई 2015 को वर्ष 2022 के शीतकालीन ओलिंपिक खेलों की मेजबानी करने के लिए चीन की राजधानी बीजिंग की घोषणा की.
यह निर्णय कुआलालंपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 128वें अधिवेशन में किया गया. 
वोटिंग के दौरान मुख्य रूप से प्रतिस्पर्धा चीन के शहर बीजिंग और कजाकस्तान के अलमाटी के मध्य थी. 
मतदान के दौरान बीजिंग को 44 मत प्राप्त हुए और अल्माटी को 40 मत प्राप्त हुए. इसके साथ ही बीजिंग एक ऐसा देश बन गया जिसने ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन दोनों ओलंपिक आयोजित किए हैं. 
विदित हो वर्ष 2008 में बीजिंग ने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक आयोजित किए थे.


चुनाव के बाद  एक साथ आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने होस्ट सिटी कॉन्ट्रैक्ट (एचसीसी) पर हस्ताक्षर किए.
यह पहली बार है जब होस्ट सिटी कॉन्ट्रैक्ट को सार्वजनिक रूप से जरी किया गया है. यह एचसीसी ओलिंपिक एजेंडा 2020 की सिफारिशों का परिणाम है.
बीजिंग को यह अवसर प्राप्त होने से देश में नई खेल संस्कृति और पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने में मदद मिलेगी.

बीजिंग ने इस प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए 1.5 बिलियन यूएस डॉलर का बजट अनुमानित किया है.

 

पेटीएमनेबीसीसीआईकेचारवर्षतकप्रायोजनअधिकारखरीदे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वन97 कम्यूनिकेशंस कंपनी की ईकाई पेटीएम के साथ 30 जुलाई 2015 को अगले चार वर्ष के लिए 203.28 करोड़ रूपए का प्रयोजन अधिकार अनुबंध किया है.
वन-97 कम्यूनिकेशंस ने वर्ष 2019 तक होने वाले घरेलू तथा अन्तरराष्ट्रीय मैचों के भारतीय टीम के अधिकार ख़रीदे हैं. बीसीसीआई की मार्केटिंग कमिटी की बैठक में यह फैसला किया गया, उदाहरण के लिए रणजी ट्रॉफी को पेटीएम रणजी ट्रॉफी कहा जायेगा. भारत में 2019 तक 84 मैच होंगे.


इस अनुबंध से बीसीसीआई को प्रति मैच 40 लाख रुपये और चार वर्ष में लगभग 30 करोड़ रुपये अधिक का लाभ होगा.
वन-97 कम्यूनिकेशंस से हर मैच के लिए बीसीसीआई को 2.42 करोड़ रुपये की रकम हासिल होगी जबकि पहले बीसीसीआई को माइक्रोमैक्स के जरिये 2.02 करोड़ रुपये हासिल होते थे.

कोटेकबैंकनेगैरबैंकिंगक्षेत्रोंकेलिए 'कोटेकभारतमोबाइलबैंकिंगएप्पलॉन्चकिया

कोटेक महिंद्रा बैंक ने भारत के दूरदराज के गैर बैंकिंग क्षेत्रों को बैंकिंग गतिविधियों से जोड़ने के लिए जुलाई 2015 'कोटक भारत' एप्प को लॉन्च किया.


एप्प की विशेषताएँ
• एंड्रॉयड आधारित यह एप्प गैर बैंकिंग क्षेत्रों के लोगो को बैंकिंग गतिविधियों से जोड़ने के लिए उन्हें क्षेत्रीय भाषा में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा.
• प्रारंभ में यह सेवा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध कराई जाएगी और कुछ महीनों में इसे मराठी, गुजराती, तमिल और कन्नड़ में भी उपलब्ध कराया जाएगा.
• ग्राहक इस एप्प के माध्यम से अपने बचत/चालू खाते और क्रेडिट कार्ड का प्रबंधन कर सकेंगे.
• प्रारंभ में इसे हिंदी भाषी क्षेत्रों में लिंच किया जाएगा इसकी शुरुआत लखनऊ स होगी. भविष्य में इसे अन्य राज्यों में भी विस्तारित किया जाएगा.
• इसके अतिरिक्त इस एप्प के माध्यम से मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज जैसी सेवाओं का भी लाभ उठाया जा सकता है.
• इस एप्प के माध्यम से ग्राहक अपने खाते को आधार नम्बर से जोड़ सकते हैं. इसके अतिरिक्त इस एप्प के माध्यम से ग्राहक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठा सकेंगे.

टोरंटोअन्तरराष्ट्रीयफिल्मफेस्टिवलमेंहोगा "तलवारकाप्रीमियर

मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म “तलवार” का टोरंटो अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (टीईएफएफ) में प्रीमियर किया जायेगा. इसे विश्व प्रीमियर में ‘विशेष प्रस्तुति’ के लिए चुना गया है. यह फेस्टिवल 10 सितम्बर से 20 सितम्बर 2015 के बीच आयोजित होगा.
विशाल भारद्वाज द्वारा लिखित फिल्म “तलवार” की कहानी 14 वर्षीय आरुषि तलवार तथा 45 वर्षीय नौकर हेमराज बंजादे की नोएडा में हुई हत्या के इर्दगिर्द घूमती है. इस फिल्म के लिए गुलज़ार ने गीत लिखे हैं तथा ‘हैदर’ फिल्म को फिल्माने वाले पंकज कुमार इसका फिल्मांकन करेंगे.
इस फिल्म में इरफ़ान खान, कोंकणा सेन शर्मा, तब्बू एंड सोहम शाह मौजूद हैं, इसे जंगली पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.


इसके अतिरिक्त लीना यादव की लघु फिल्म पार्च्ड भी इस फिल्म फेस्टिवल के दौरान दिखाई जाएगी. इस फिल्म की कहानी गुजरात के ग्रामीण परिवेश पर आधारित है जिसमें चार साधारण महिलाओं रानी, लज्जो, बिजली तथा जानकी की कहानी दर्शायी गयी है.

केंद्रीयमंत्रिमंडलनेराष्ट्रीयनिवेशएवंढांचागतकोषकेगठनकोमंजूरीदी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 जुलाई 2015 को 20000 करोड़ रुपए के राष्ट्रीय निवेश एवं ढांचागत कोष (एनआइआइएफ) के गठन को मंजूरी दी.

राष्ट्रीय निवेश एवं ढांचागत कोष एक ट्रस्ट की तरह है. यह भारतीय रेल वित्त निगम तथा राष्ट्रीय आवास बैंक जैसी ढांचागत वित्त कंपनियों में निवेश के लिए बाजार से कर्ज उठाएगा. इसके बाद ये वित्त कंपनियां इस अतिरिक्त पूंजी को निवेश के लिए उपलब्ध करा सकती हैं.

यह कोष केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा वर्ष 2015-16 के बजट में प्रस्तावित किया गया था. इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने घरेलू निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) में विदेशी निवेश को मंजूरी प्रदान की.

नीदरलैंडकेरोइलैंटओल्टमैंसभारतीयपुरुषहॉकीटीमकेकोचनियुक्त

हॉकी इंडिया ने 25 जुलाई 2015 को नीदरलैंड के रोइलैंट ओल्टमैंस को पुरुष राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त किया. इसकी आधिकारिक घोषणा हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण के निदेशक (एसएआई) के साथ बैठक के बाद की गई.

इससे पहले रोइलैंट ओल्टमैंस हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर के रुप में भारतीय हाकी टीम से जुड़े थे. रोइलैंट को पॉल वान एस के स्थान पर नियुक्त किया गया. 69 वर्षीय रोइलैंट वर्ष 2016 के रियो ओलंपिक खेलों तक इस पद पर रहेंगे.

रोइलैंट वर्ष 2014 में टेरी वाल्श के इस्तीफा देने के बाद से भारतीय टीम के अंतरिम प्रमुख कोच थे.

सीसीआईनेकर्नाटकके 3 फिल्मऔरटेलीविजनएसोसिएशनपरजुर्मानालगाया

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने 29 जुलाई 2015 को कर्नाटक फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी), कर्नाटक टेलीविजन एसोसिएशन (केटीवीए) और कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (केएफपीए) पर जुर्माना लगाया. यह जुर्माना प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 3 के उल्लंघन के लिए लगाया गया.
आयोग ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम के उल्लंघन तथा प्रतिस्पर्धा अधिनियम के सिद्धांतों के की पूर्ण उपेक्षा हेतु केएफसीसी पर 1682204 रुपये का जुर्माना लगाया. जुर्माने की गणना कर्नाटक फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स की औसत आय के 10 प्रतिशत की दर से की गई.

इसके अलावा कनार्टक टेलीविजन एसोसिएशन और कन्नड फिल्म प्रोड्यूशर्स एसोसिएशन की औसत आय के 8 प्रतिशत के आधार पर गणना करके क्रमश: 174293 और 168124 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

गौरतलब हो कि कर्नाटक में दर्शकों के एसोसिएशन ने आयोग से शिकायत में आरोप लगाया था कि राज्य में विविध एसोसिएशन प्रतिस्पर्धा विरोधी आचरण कर रही हैं और डब की गई विषयवस्तु को फिल्मों एवं टीवी धारावाहिकों के रूप में अनुमति नहीं दे रही हैं.

आयोग के महानिदेशक ने विस्तृत जांच के बाद निष्कर्ष निकाला कि कर्नाटक फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स, कनार्टक टेलीविजन एसोसिएशन और कन्नड फिल्म प्रोड्यूशर्स एसोसिएशन कर्नाटक में डब की गई फिल्मों/टेलीविजन धारावाहिकों को रिलीज/प्रसारित करने से रोकने के काम में लगे हैं.

आयोग ने यह भी पाया कि वे प्रतिस्पर्धा कानून की धारा 3 का उल्लंघन कर प्रतिस्पर्धा विरोधी आचरण कर रही हैं.
तदनुसार आयोग ने कर्नाटक फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स, कनार्टक टेलीविजन एसोसिएशन और कन्नड फिल्म प्रोड्यूशर्स एसोसिएशन को ऐसी अनुचित गतिविधि रोकने का निर्देश दिया जो प्रतिस्पर्धा विरोधी हैं.

तालिबाननेमुल्लाअख्तरमंसूरकोनयाप्रमुखनियुक्तकिया

तालिबान ने 30 जुलाई 2015 को अपने मुखिया मुल्ला उमर की मृत्यु की पुष्टि की घोषणा कर दी. इसके साथ ही संगठन ने मुल्ला अख्तर मंसूर को अपने नए प्रमुख के रूप में चुना है.
संगठन द्वारा जारी किए गए वक्तव्य में यह बताय गया की मुल्ला उम्र की मृत्यु अप्रैल 2013 को पाकिस्तान में हुई थी. 
तालिबान की शीर्ष इकाई शूरा परिषद ने 29 जुलाई 2015 को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र में एक अज्ञात स्थान पर बैठक की जहां मुल्ला उमर के प्रतिस्थापन का फैसला लिया गया.
नव नियुक्त तालिबान प्रमुख पाकिस्तानी अधिकारियों का करीबी माना जाता है.
मुल्ला अख्तर मंसूर एक शीर्ष अफगान तालिबान के नेता है जो अफगानिस्तान में तालिबान शासन के पूर्व एक पूर्व उड्डयन मंत्री था.


मुल्ला अख्तर, मुल्ला उमर की मौत के बाद से ही समूह का नेतृत्व कर रहा है. 
परिषद ने यह भी सिराजुद्दीन हक्कानी को हक्कानी का प्रमुख निर्वाचित किया है. विदित ही अमेरिका ने सिराजुद्दीन हक्कानी पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम रखा है. 
हक्कानी नेटवर्क को वर्ष 2008 में काबुल में भारतीय दूतावास पर बम विस्फोट सहित अफगानिस्तान में पश्चिमी और भारतीय हितों के खिलाफ कई घातक हमलों का दोषी ठहराया गया है.

आरबीआईनेअन्तरराष्ट्रीययोगदिवसकेउपलक्ष्यमें 10 रुपएकेसिक्केजारीकिये

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 30 जुलाई 2015 को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 10 रुपए के सिक्के जारी किये. इन सिक्कों को भारत सरकार की टकसाल द्वारा बनाया गया है.
सिक्कों के डिजाइन का विवरण
अग्रभाग
इसके अग्रभाग में मध्य स्थान पर अशोक स्तंभ के शेर उकेरे गए हैं जिसमें नीचे की ओर "सत्यमेव जयते" लिखा गया है. इसमें एक ओर देवनागिरी में "भारत" लिखा गया है तथा दूसरी ओर अंग्रेजी में “इंडिया” लिखा गया है.
इसमें रुपये का नया प्रतीक चिन्ह (₹) भी दर्शाया गया था तथा इसका मूल्य “10” भी अंकित किया गया है.


पृष्ठभाग
इस सिक्के के पृष्ठभाग में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रतीक चिन्ह एवं इसके चारों ओर देवनागिरी में "सामंजस्य एवं शान्ति के लिए योग" व अंग्रेजी में “योग फॉर हारमनी एंड पीस” अंकित किया गया है. 
प्रतीक चिन्ह के नीचे 21 जून तारीख अंकित की गयी है.
सिक्के की बाईं ओर देवनागिरी में "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" लिखा गया है जबकि दायीं ओर अंग्रेजी में “इंटरनेशनल डे ऑफ़ योग” लिखा गया है.
प्रतीक चिन्ह के ठीक नीचे “2015” लिखा गया है.
यह सिक्के दि कॉइनेज एक्ट 2011 के तहत मान्य होंगे. वर्तमान में मौजूद सिक्के भी कानूनी रूप से मान्य होंगे.

प्रभातसिंहपेट्रोनेटएलएनजीकेप्रबंधनिदेशकनियुक्त

भारत की सबसे बड़ी गैस आयात कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी ने 30 जुलाई 2015 को प्रभात सिंह को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया.
प्रभात सिंह इससे पहले गेल में मार्केटिंग निदेशक के पद पर कार्यरत थे. 58 वर्षीय प्रभात सिंह गैस इंडस्ट्री से जुड़े पहले व्यक्ति होंगे जो कंपनी के अध्यक्ष बनेंगे. वे अशोक कुमार बलियान का स्थान लेंगे.
इस पद पर नियुक्ति के लिए गेल, आईओसी, ओएनजीसी, बीपीसीएल तथा फ्रांस की कंपनी जीडीएफ ने उम्मीदवारों का इंटरव्यू करने के उपरांत प्रभात सिंह का चयन किया.


पेट्रोनेट राज्य स्वामित्व वाली तेल कंपनियों से संचालित है लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन एक प्राइवेट कम्पनी के रूप में हुआ है. बोर्ड सदस्यों का चयन पांच वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु के लिए किया जाता है.

पानीऔरनमककेमिश्रणसे 8 घंटेतकचलनेवालासाल्टलैंपविकसित

फिलिपींस की एक कंपनी ने जुलाई 2015 में एक ऐसा किफायती लैंप (SALt) विकसित किया जो सिर्फ दो चम्मच नमक और एक गिलास पानी से 8 घंटे तक रोशनी प्रदान करेगा.

इस लैंप का नाम साल्ट (SALt) लैंप (स्थायी विकल्प प्रकाश) एसा मिजेंजो और राफेल मिजेंजो द्वारा स्थापित साल्ट कंपनी के नाम पर रखा गया. यह लैंप इतनी ऊर्जा पैदा करता है जिससे कमरे में रोशनी के साथ स्मार्टफोन को भी चार्ज किया जा सकता है. लैंप की बैटरी छह माह तक चल सकती है.

इस लैंप को समुद्र के पानी का उपयोग करके भी चालाया जा सकता है और यह लैंप समुद्र तट के पास रहने वाले लोगों के लिए प्रकाश की सुविधा प्रदान करने में सहायक होगा.


यह कैसे काम करेगा?

इस लैंप में गैल्वेनिक सेल बैटरी के साथ दो इलेक्ट्रोड लगे हैं. नमक और पानी जब इलेक्ट्रोड से क्रिया करते हैं तो लैंप का एलइडी बल्ब जल उठता है. लैंप बनाने वाली टीम ने कहा कि इसमें ऐसा कोई उपकरण नहीं लगा है जिसके कारण आग लगने का खतरा हो. टीम को पूरी उम्मीद है कि वर्ष 2016 तक लैंप की बिक्री शुरू हो जाएगी.

टीम को इस प्रकार के लैंप के विकसित करने का विचार फिलीपींस के बुटबुट जनजाति के मूल निवासियों के साथ अपने प्रवास के दौरान आया. टीम ने प्रवास के दौरान पाया कि जनजाति के लोग शाम को प्रकाश हेतु सिर्फ कैरोसीन और चंद्रमा के प्रकाश पर ही निर्भर हैं.

नासानेस्पिट्जरस्पेसटेलीस्कोपकीमददसे ‘रॉकीएक्सोप्लानेट’ कीखोजकीपुष्टिकी

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप की मदद से पृथ्वी के सबसे नजदीक रॉकी एक्सोप्लानेट (चट्टान निर्मित ग्रह) की खोज की पुष्टि की.

रॉकी एक्सोप्लानेट (चट्टान निर्मित ग्रह) से संबंधित मुख्य तथ्य:
•    नासा द्वारा ‘रॉकी एक्सोप्लानेट’ की खोज की पुष्टि 30 जुलाई 2015 को की गई. 
•    इसे एचडी 219134बी (HD 219134b) नाम दिया गया है. 
•    एचडी 219134बी पृथ्वी से 21 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है.
•    एचडी 219134बी हमारे सौर मंडल के बाह्य भाग में स्थित है. 
•    एचडी 219134बी पूर्ण रूप से चट्टान से निर्मित ग्रह है.
•    इसकी पुष्टि कैनरी द्वीप से स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप के माध्यम से की गई.

टैक्सीसेवाप्रदाता ‘उबर’ नेभारतमेंएकअरबडॉलरनिवेशकीघोषणाकी

टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली ऐप आधारित अमेरिकी कंपनी ‘उबर’ (Uber) ने भारत में कारोबार विस्तार के लिए एक अरब डॉलर निवेश की घोषणा 31 जुलाई 2015 को की. इस घोषणा के तहत अगले नौ महीने में कंपनी एक अरब डॉलर (करीब 6,400 करोड़ रपए) का निवेश करेगी. उबर इंडिया के अध्यक्ष अमित जैन ने इसकी घोषणा की.

विदित हो कि चीन के साथ-साथ भारत, उबर की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है. इसीलिए उबर अगले नौ महीने में एक अरब डालर के निवेश की प्रतिबद्धता जता रहा है. कंपनी के अनुसार, इस निवेश का उपयोग विस्तार एवं परिचालन में सुधार, नए शहरों में विस्तार, नए उत्पादों के विकास एवं भुगतान समाधान और सहयोगी नेटवर्क स्थापित करने के लिए किया जाएगा. उबर ने हाल ही में अपने सेवाओं का विस्तार भारत के सात शहरों में किया है.

शोधकर्ताओंनेझिंजियांगस्थिततारिमबेसिनकेनीचेबड़ेपैमानेपरविशालजलस्त्रोतकीखोजकी

चाईनीज़ अकैडमी ऑफ़ साइंसेज़ के झिंजियांग इंस्टिट्यूट ऑफ़ इकोलॉजी एंड जियोग्राफी द्वारा जुलाई 2015 में किये गए शोध में यह पाया गया कि तारिम बेसिन के नीचे बड़े पैमाने पर विशाल जलस्त्रोत मौजूद हो सकता है.
प्रोफेसर ली यान की अध्यक्षता में किए गये इस शोध को पत्रिका जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स में प्रकाशित किया गया. टीम ने भूमि के अंदर से 200 स्थानों के नमूने इकट्ठे किये. उन्होंने पानी में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा की जांच की तथा इससे उन्होंने पता लगाया कि इस क्षेत्र में कितनी जलराशि मौजूद हो सकती है.


शोधकर्ताओं के अनुसार यहां पाए गए पानी की मात्रा उत्तरी अमेरिका में मौजूद पांच ग्रेट लेक्स के दस गुना अधिक हो सकती है.

पंजाबसरकारनेघड़ियालोंकेलिएहरिकेपत्तनकेपासब्यासबेल्टकेनिर्माणकीघोषणाकी

पंजाब सरकार ने घड़ियालों (Gavialis gangeticus) के निवास स्थान के रूप में हरिके पत्तन के पास 28 जुलाई 2015 को ब्यास बेल्ट के निर्माण की घोषणा की. इस प्रयोजन के लिए 15 घड़ियालों को प्रारंभिक चरण में फरवरी-मार्च 2016 में ब्यास बेल्ट में छोड़ा जाएगा.

घड़ियालों को वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफएन) और एक एनजीओ के सहयोग से करमोवाल गांव के निकट छोड़ने की योजना बनाई जा रही है. करमोवाल गांव के निकट पानी के साथ सैंड बैंक भी मौजूद हैं. इसलिए इस क्षेत्र को घड़ियालों की प्रजातियों के निवास स्थान के रूप में विकसित किया जा रहा है.

हरिके पतन के जल निकाय में 15 डॉल्फिन, जंगली सूअर, बिल्ली और मछली की विभिन्न प्रजातियां निवास करती हैं. हरिके पत्तन को घड़ियालों के निवास स्थान के रूप में विकसित करने से इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाने में मदद मिलेगी.


घड़ियाल (Gavialis gangeticus)
•    घड़ियाल को गैवियल भी कहा जाता है ओर यह गैवियेलिडी परिवार का अंतिम जीवित प्रजाति है.
•    घड़ियाल मछलीखोर जंतु है और यह भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाता है.
•    अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ ने घड़ियाल को संकटग्रस्त प्रजातियों की श्रेणी में रखा है.
•    पिछले 60 वर्षों में घड़ियालों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई. मछुआरों द्वारा खाल की तस्करी के लिए घड़ियालों का शिकार, उपभोग के लिए अंडो का संग्रह, स्वदेशी चिकित्सा के लिए मारा जाना ये सभी घड़ियालों की संख्या में कमी के कारण हैं.
•    भारत सरकार ने घड़ियालों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने हेतु इन्हें वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनूसुची-1 में शामिल किया.

चाडकीपार्लियामेंटनेमृत्युदंडपुनःआरंभकरनेकेसमर्थनमेंवोटकिया

अफ़्रीकी देश चाड की पार्लियामेंट ने 30 जुलाई 2015 को आतंकी कृत्यों के लिए मृत्युदंड पुनः आरंभ करने हेतु समर्थन में वोट किया. एक आदेश के अनुसार छह माह पहले मृत्युदंड पर रोक लगा दी गयी थी.
पार्लियामेंट के सभी 146 सदस्यों ने सर्वसम्मति द्वारा इस मत का समर्थन किया तथा देश में फिर से मृत्युदंड के लिए वोट किया. यह वोटिंग पडोसी देश नाइजीरिया से हो रहे बोको हरम के आतंकी हमलों से निपटने हेतु कराई गयी.


चाड में पिछले कुछ समय में बढ़े आतंकी हमलों के चलते यह कदम उठाया गया. जून 2015 में एक स्कूल में हुए आतंकी हमले में 38 लोग मारे गए जबकि जुलाई 2015 में एक हमले के दौरान 15 लोगों की जान गयी थी

आईसीआईसीआईबैंककेमुनाफेमें 12 प्रतिशतकीवृद्धि

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष 2015-16 की जून तिमाही में 12.08 प्रतिशत बढ़कर 2,976.16 करोड़ रपए हो गया. वित्त वर्ष 2014-15  की इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 2,655.30 करोड़ रपए था.

आईसीआईसीआई बैंक ने बीएसई को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में बैंक की गैर-निष्पादक आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण के मुकाबले 3.68 प्रतिशत हो गई जो वित्त वर्ष 2014-15 की इसी अवधि में 3.05 प्रतिशत थी. एनपीए की स्थिति जनवरी-मार्च 2015 की तिमाही के मुकाबले बेहतर हुई है, जब सकल एनपीए 3.78 प्रतिशत था.

विदित हो कि आईसीआईसीआई बैंक की कुल आय 2015-16 की पहली तिमाही में बढ़कर 15,802.45 करोड़ रपए हो गई जो पिछले वित्त वर्ष के इन तीन महीनों में 14,616.71 करोड़ रपए थी. सीमक्षाधीन अवधि में बैंक का बचत खाता जमा सालाना स्तर पर 14 प्रतिशत और खुदरा ऋण 25 प्रतिशत बढ़ा.

जनजातीयसमूहोंकेविकासयोजनामेंसंशोधनकीघोषणा

आदिवासी मामलों के मंत्रालय ने 31 जुलाई 2015 को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के विकास योजना में संशोधन की घोषणा की. मंत्रालय के अनुसार, इसे नए वित्त वर्ष के प्रारंभ (अप्रैल 2015) से लागू माना जायेगा.

आदिवासी मामलों के मंत्रालय ने केंद्रीय योजना "विशेष रूप से कमजोर समूहों का विकास" (पीवीजीटी) में संशोधन किया है. इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार राज्य सरकारों को विशेष रूप से कमजोर समूहों के विकास के लिेए आवास, भूमि वितरण और विकास, कृषि विकास, पशु पालन, सम्पर्क सड़कों का निर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोतों और अन्य गतिविधियों के लिए 100 प्रतिशत वित्तीय सहायता प्रदान करता है. विशेष रूप से कमजोर समूहों के विकास के लिए राज्य सरकारें जनजातीय समूहों का आंकलन कर संरक्षण और विकास योजना (सीसीडी) पर आधारित विस्तृत सामाजिक आर्थिक योजना तैयार करती है. आजीविका, स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा जैसे सामाजिक संकेतों के अनुसार उनकी सुरक्षा तथा सुधार के लिए प्राथमिकता दी जाती है ताकि उनकी कमजोरी को कम किया जाए.
विदित हो कि वर्तमान में पीवीटीजी के अंतर्गत विभिन्न राज्यों और संघ शासित प्रदेशों जैसे आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और अंडमान एवं निकोबार दीप समूह में 75 जनजातीय समूह की पहचान और वर्गीकरण किया जा चुका है.