3-4 April 2016 Hindi

नागपुर शहर में मैट्रो प्रणाली के विकास हेतु जर्मनी विकास बैंक तीन हजार सात सौ पचास करोड़ रुपये का ऋण देगा

03-APR-2016

जर्मनी का केएफडब्‍ल्‍यू विकास बैंक नागपुर शहर में आधुनिक मेट्रो प्रणाली हेतु तीन हजार सात सौ पचास करोड़ रूपये की ऋण सहायता देगा. यह निर्णय 02 अप्रैल 2016 को नई दिल्‍ली में किया गया.

  • परियोजना का शुभारम्भ नागपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.
  • ऋण सहायता हेतु नई दिल्‍ली में आर्थिक मामलों के संयुक्‍त सचिव एस सेल्‍वाराज और केएफडब्‍ल्‍यू के महानिदेशक रोलान्‍ड सिलर ने एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए
  • ऋण की अवधि बीस वर्ष की होगी और उस पर पांच वर्ष का और समय दिया जायेगा.
  • कर्ज की अदायगी तीन वर्ष में परियोजना की प्रगति पर निर्भर होगी.
  • आठ हजार छह सौ अस्‍सी करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली नागपुर मेट्रो ऐसी पहली मेट्रो होगी, जिसके लिए भारत और जर्मनी की साझेदारी में वित्‍तीय व्‍यवस्‍था की जा रही है. इसके तहत लोगों के लिए स्‍वच्‍छता, सामाजिक समायोजन और पर्यावरण का ध्‍यान रखा जायेगा.

प्रसिद्ध पत्रकार बाबू भरद्वाज का निधन

03-APR-2016
वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक बाबू भरद्वाज का 30 अप्रैल 2016 को कोजीकोड में ह्रदयघात के कारण निधन हो गया. वे 68 वर्ष के थे.वे केरल में प्रिंट एवं टेलीविज़न मीडिया में प्रमुख रूप से कार्यरत रहे. उनके द्वारा लिखित उपन्यास कलपनगल्लकोरु गृह्पदम को वर्ष 2006 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
उनके अन्य प्रसिद्ध लेखन में प्रवासियुड कुरीप्पुक्कल, शावाघोषयात्रा, पपेट थिएटर, प्रवासीयूड वज़ीयमबलंगल एवं अदृश्य नागरंगल शामिल हैं.उन्होंने वर्ष 1980 में एक मलयालम फिल्म इनियुम मरीचिट्टीलथा निर्माण भी किया जिसे चिंथा रवि द्वारा निर्देशित किया गया.भरद्वाज का जन्म 1948 को कोजीकोड स्थित चेमेंचारी में हुआ. उन्होंने पोयकावू हाई स्कूल, मालाबार क्रिश्चियन कॉलेज एवं थ्रिशुर इंजीनियरिंग कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की.


विश्वभर में आटिज्म जागरुकता दिवस-2016 मनाया गया

03-APR-2016
विश्व भर में 2 अप्रैल 2016 को विश्व आटिज्म जागरुकता दिवस मनाया गया. वर्ष 2016 का विषय है - आटिज्म एवं 2030 एजेंडा : समावेशन एवं न्यूरोडाइवर्सिटी.विश्व आटिज्म दिवस का आयोजन विश्व भर में किया जाता है जिसमें संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राष्ट्रों को आटिज्म से ग्रसित बच्चों के प्रति जागरुक करने के लिये प्रोत्साहित किया जाता है.
इसे संयुक्त राष्ट्र की आमसभा के प्रस्ताव 62/139 द्वारा निर्धारित किया गया. विश्व आटिज्म जागरुकता दिवस के लिए 1 नवम्बर 2007 को प्रस्ताव पारित किया गया तथा इसे 18 दिसंबर 2007 को अपनाया गया.
यह प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में वोट के बिना पारित किया गया एवं अपनाया गया. इसे संयुक्त राष्ट्र के मानव अधिकारों में सुधार के पिछले कार्यक्रमों का पूरक माना जाता है.
विश्व आटिज्म दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा आरंभ किये गये चार विशिष्ट स्वास्थ्य दिवसों में से एक है.
इस वर्ष के संकल्प के तहत वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति एवं आटिज्म से प्रभावित लोगों के जीवन में सुधार लाना है.

सततविकासऔरदिव्यांगव्यक्तियोंकेलिएएजेंडा-2030

•    सितम्बर 2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सतत विकास और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एजेंडा-2030 को अपनाया जिसमें 17 एसडीजी एवं 169 लक्ष्य शामिल हैं.
•    यह विकास लक्ष्य सार्वभौमिक हैं एवं इसके तहत शामिल होने वाले लक्ष्य हैं – 4) शिक्षा की गुणवत्ता, 8) सभ्य काम और आर्थिक विकास, 10) असमानता में कमी लाना, 11) सतत नगर एवं समुदाय, 17) लक्ष्य प्राप्ति के लिए भागीदारी की सुनिश्चितता.

आटिज्म

•    ऑटिज्म एक तरह का न्यूरोलॉजिकल डिस्ऑर्डर है जो बच्चे की बोलने के क्षमता, लेखन क्षमता एवं मौखिक बातचीत की क्षमता को कम कर देता है.
•    इसे ऑटिस्टिक स्पैक्ट्रम डिस्ऑर्डर कहा जाता है, प्रत्येक बच्चे में इसके लक्षण अलग-अलग देखने को मिलते हैं.
•    आटिज्म पर्यावरण या जेनेटिक प्रभाव के कारण भी हो सकता है.

फ्लिपकार्ट ने मोबाइल भुगतान कम्पनी फोनपे का अधिग्रहण किया

03-APR-2016
भारत की अग्रणी ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट ने 1 अप्रैल 2016 को बेंगलूरु की मोबाइल पेमेंट कंपनी फोनपे के अधिग्रहण की घोषणा की. इससे फ्लिपकार्ट उपयोगकर्ताओं को अधिक सुरक्षित और आसान पेमेंट प्रकिया मिल सकेगी.
भुगतान की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए फ्लिपकार्ट द्वारा यह तीसरा बड़ा अधिग्रहण है. इससे पहले कंपनी ने सितंबर 2014 में एनजीपे और सितंबर 2015 में एफएक्समार्ट को खरीदा. फरवरी 2016 में फ्लिपकार्ट ने अपने एंड्रॉयड एप्प पर एफएक्समार्ट द्वारा बनाए गए फ्लिपकार्ट मनी पेमेंट वॉलेट लॉन्च किया.
अधिग्रहण के पश्चात् फोनपे टीम का फ्लिपकार्ट में विलय होगा लेकिन यह एक इंडिपेंडेंट बिजनेस यूनिट की तरह काम करती रहेगी.

फोनपे

•    फोनपे का आरंभ फ्लिपकार्ट के पूर्व कर्मचारी समीर निगम और राहुल चारी द्वारा किया गया.
•    फोनपे एक संयुक्त पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) बेस्ड प्रोडक्ट बनाती जिससे बैंक अकाउंट यूजर अपने यूनीक आइडेंटिफिकेशन और मोबाइल फोन नंबर या फिर वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के जरिए भुगतान कर सकते हैं. 
•    इस प्रक्रिया के तहत इमीडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) द्वारा तुरंत फंड ट्रांसफर किया जा सकता है तथा बिना दूसरी बैंक डिटेल साझा किए पेमेंट की जी सकती है.

कारावास में बंद मिस्र के उपन्यासकार अहमद नाजी पेन पुरस्कार हेतु

चयनित

03-APR-2016

पेन अमेरिका ने 31 मार्च 2016 को कारावास में बंद मिस्र के उपन्यासकार और पत्रकार अहमद नाजी को पेन/बार्बी फ्रीडम टू राईट अवार्ड से सम्मानित किये जाने की घोषणा की.
यह पुरस्कार न्यूयॉर्क स्थित अमेरिकी प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय में 16 मई 2016 को पेन अमेरिका के वार्षिक साहित्यिक पर्व पर दिया जायेगा.
इस दौरान जे. के. रॉलिंग को विश्वभर में बच्चों के बीच साहित्य के प्रति प्रेम जागृत करने के लिए वर्ष 2016 के पेन/एलन फाउंडेशन लिटरेरी सर्विस अवार्ड से भी सम्मानित किया जायेगा.

अहमदनाजी


•    नाजी तीन पुस्तकों के लेखक एवं अख़बार-अल-अदब मैगज़ीन में पत्रकार हैं.
•    वे मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के शासन के अधीन सरकारी भ्रष्टाचार के मुख्य आलोचक रहे हैं.
•    वर्ष 2015 में उनके लिखे गये उपन्यास ‘द यूज़ ऑफ़ लाइफ’ में यौन सामग्री प्रकाशित करने के कारण उन्हें सार्वजनिक शालीनता का उल्लंघन करने पर दण्डित किया गया.
•    मिस्र सेंसरशिप बोर्ड पूर्व मंजूरी के बावजूद राज्य अभियोजन पक्ष ने उनके खिलाफ मामला दायर किया. ट्रायल कोर्ट में उन्हें दोषी नहीं पाए जाने पर अभियोजन पक्ष ने फरवरी 2016 में उच्च न्यायालय में मामला दायर किया जहां उन्हें दोषी पाया गया एवं दो वर्ष की कैद की सज़ा सुनाई गयी.

सेबी ने सरकारी ऋण के लिए एफपीआई निवेश सीमा को बढ़ाया

03-APR-2016

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 29 मार्च 2016 को केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) की निवेश सीमा को बढ़ाने का फैसला किया. इससे भारतीय पूंजी बाजारों में विदेशी कोष का प्रवाह बढ़ेगा.

निवेश सीमा को 135400 करोड़ रुपयों से बढ़ाकर 140000 करोड़ रुपये कर दिया गया था और यह 4 अप्रैल 2016 से प्रभावी हो जाएगा. 5 जुलाई 2016 से इसे बढ़ाकर 144000 करोड़ रुपये कर दिया जाएगा.

मुख्यतथ्य

  • राज्य विकास ऋणों में सभी एफपीआई द्वारा निवेश के लिए अलग सीमा होगी.
  • केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों में दीर्घकालिक एफपीआई (साव्रिन वेल्थ फंड्स, बहुपक्षीए एजेंसियां, बंदोबस्ती कोष, बीमा कोष, पेंशन कोष  और विदेशी केंद्रीय बैंक) के लिए सीमा बढ़ा दी जाएगी. 4 अप्रैल 2016 से यह 50000 करोड़ रुपये हो जाएगा और 5 जुलाई 2016 से 56000 करोड़ रुपये. फिलहाल, दीर्घकालिक एफपीआई के लिए मौजूदा सीमा 44100 करोड़ रुपये है.
  • राज्य विकास ऋण (एसडीएल) में सभी एफपीआई द्वारा निवेश की सीमा को मौजूदा 7000 करोड़ रुपयों से बढ़ाकर क्रमशः 4 अप्रैल 2016 से 10500 करोड़ रुपये और 5 जुलाई 2016 से, 14000 करोड़ रुपये कर दिया जाएगा.
  • दीर्घकालिक एफपीआई के लिए वृद्धिशील सीमा बढ़ जाएगी. 4 अप्रैल 2016 से यह 5900 करोड़ रुपये और 5 जुलाई 2016 से, 6000 करोड़ रुपये होगी.
  • एसडीएल में एफपीआई द्वार निवेश के लिए प्रत्येक 3500 करोड़ रुपयों के वृद्धिशील सीमा 4 अप्रैल 2016 और 5 जुलाई 2016 से क्रमशः टैप पर निवेश के लिए उपलब्ध होगा.
  • केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों के लिए दीर्घ काल और अन्य निवेशकों द्वारा सीमाओं के उपयोग के हद को ध्यान में रखते हुए सेबी ने 1 अक्टूबर 2016 से दीर्घ कालिक एफपीआई के लिए सरकारी ऋण सीमा के भीतर अप्रयुक्त किसी भी सीमा हेतु आधे वर्ष की समाप्ति पर बाकी बचे आधे वर्ष के लिए एफपीआई की सभी श्रेणियों में अतिरिक्त सीमा के तौर पर निवेश के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
  • यह फैसला भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड अधिनियम, 1992 के प्रभाव में आने के तत्काल बाद इसकी धारा 11(1) के तहत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए किया गया है.

इटली के पूर्व कोच सीजर मालदीनी का निधन

04-APR-2016

एसी मिलान के डिफेंडर और कप्तान रहे इटली के पूर्व कोच सीजर मालदीनी का 3 अप्रैल 2016 को 84 साल की उम्र में निधन हो गया. 


सीजरमालदीनीबारेमें-

  • इटली के प्रमुख नगर ट्रिएस्ट में 1932 में उनका जन्म हुआ था.
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह इतालवी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते थे.
  • मालदिनी ने 1952 में त्रिसटीना के साथ अपने खेल कैरियर की शुरुआत की. 1954 में उन्हें एसी मिलान स्थानांतरित कर दिया गया.
  • उन्होंने मिलान के साथ चार लीग खिताब जीते. बाद में वह 1961 में टीम के कप्तान बने. इस भूमिका का निर्वाह उन्होंने कई वर्षों, क्लब छोड़ने तक किया.
  • उन्होंने 1962 विश्व कप में बतौर खिलाडी भाग लिया .
  • खेल से रिटायर होने के बाद वे कोच बन गए. उन्होंने 1970 में मिलान में नेरो रोक्को के साथ सहायक प्रबंधक के रूप में अपना कैरियर शुरू किया और बाद में 1972 और 1974 के बीच टीम के कोच रहे.
  • मालदीनी ने 1982 में बतौर सहायक कोच इटली को फीफा वर्ल्ड कप जीतने में मदद की.
  • मालदीनी ने 1954 से 1962 के बीच मिलान क्लब के साथ चार सेरी ए लीग खिताब जीते.
  • बतौर कप्तान उन्होंने 1963 में एसी मिलान के लिए यूरोप कप भी जीता.
  • इसके साथ ही उन्होंने 1963 में पहली बार एक खिलाड़ी के तौर पर यूरोपीय कप जीता.
  • खिलाड़ी के तौर पर करियर से संन्यास लेने के बाद उन्होंने 1972-1974 के बीच क्लब के कोच का पद संभाला.

महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर राज्य की पहली मुख्यमंत्री के रुप में

शपथ ली

04-APR-2016

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती ने 4 अप्रैल 2016 को जम्मू-कश्मीर के 13वें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने उन्हें जम्मू स्थित राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

  • इसके साथ ही पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा जम्मू कश्मीर राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बन गई. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक निर्मल सिंह ने भी उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
  • शपथ लेने के साथ ही पीडीपी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की पुत्री महबूबा जम्मू-कश्मीर में सरकार का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गई और भारत के किसी राज्य की दूसरी मुस्लिम महिला मुख्यमंत्री बनीं. महबूबा से पहले सैयदा अनवरा तैमूरा वर्ष 1980 में असम की पहली मुस्लिम महिला मुख्यमंत्री बनी थी और वे 30 जून 1981 तक इस पद पर रहीं.

जम्मू-कश्मीरसरकारमेंमंत्रीपदकीशपथलेनेवालेअन्यविधायक

•    प्रिया सेठी (भाजपा)
•    सुनील कुमार शर्मा
•    आसिया नकश(पीडीपी)
•    अब्दुल गनी कोहली (भाजपा)
•    सैयद नईम अख्तर अंद्राबी (पीडीपी)
•    चेरींग दोरजी
•    सज्जाद लोन (पीपुल्स कांफ्रेंस)
•    हसीब द्राबू
•    सैयद बशारत अहमद बुखारी (पीडीपी)
•    चौधरी लाल सिंह (भाजपा)
•    बाली भगत (भाजपा)
•    गुलाम नबी लोन (पीडीपी) 
•    शाम लाल चौधरी (भाजपा)
•    अजय नंदा (भाजपा)

पृष्ठभूमि


महबूबा मुफ्ती के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही राज्य में पिछले तीन माह से अधिक समय से चला आ रहा राज्यपाल का शासन खत्म हो गया. गौरतलब है कि 7 जनवरी 2016 को मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से जम्मू-कश्मीर राज्य में 9 जनवरी 2016 से राज्यपाल शासन लागू था.

  • जम्मू-कश्मीर राज्य की कुल 87 विधानसभा सीटों में पीडीपी के पास 27 जबकि बीजेपी के पास 25 सीटें हैं. पीडीपी-भाजपा गठबंधन में सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली पीपुल्स कांफ्रेंस भी एक घटक है. 87 सदस्यीय विधानसभा में इस गठबंधन के विधायकों की संख्या 56 है. पीडीपी के 27, भाजपा के 25, पीपुल्स कांफ्रेंस के दो और दो निर्दलीय इस गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं.
  • इससे पहले जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी की गठबंधन सरकार मार्च 2015 से जनवरी 2016 तक रही.

मर्सिडीज ड्राइवर निको रोसबर्ग ने बहरीन ग्रां प्री 2016 का खिताब जीता

04-APR-2016

मर्सिडीज ड्राइवर निको रोसबर्ग (जर्मनी) ने 3 अप्रैल 2016 को वर्ष 2016 सत्र में फॉर्मूला वन रेस गल्फ एअर बहरीन ग्रां प्री का खिताब जीता. फानल रेस राजधानी मनामा के पास साखिर में बहरीन इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित की गई. 

निको रोसबर्ग के करियर का यह 16वां फॉर्मूला वन ग्रां प्रि खिताब और लगातार पांचवी जीत है. इससे पहले निको रोसबर्ग 2015 सत्र की अंतिम तीन फाइनल रेस और 2016 सत्र के ऑस्ट्रेलियिन ग्रां प्री में जीत दर्ज कर चुके हैं.

प्रतियोगिता में फरारी के किमी रोइकनेने (फिनलैंड) ने रेस में दूसरे स्थान प्राप्त किया, जबकि बहरीन ग्रां प्री 2015 के विजेता ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन ने रेस में तीसरा स्थान हासिल किया.

फोर्स इंडिया के निको हुल्केनबर्ग (जर्मनी) और सर्जियो पेरेज (मेक्सिको) क्रमश: 15वें और 16वें स्थान पर रहे.

त्रान दाई कुआंग वियतनाम के नए राष्ट्रपति चुने गए

वियतनाम की नेशनल असेंबली ने 2 अप्रैल 2016 को त्रान दाई कुआंग को देश का नया राष्ट्रपति चुना.

उनका राष्ट्रपति के लिए चुनाव 13वें नेशनल असेंबली के 11वें सत्र  में किया गया और वे मौजूदा राष्ट्रपति तान सांग की जगह लेंगे.

राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में 465 असेंबली के सदस्यों में से 436 सदस्यों ने उनके हक़ में मत डाले. उन्हें वियतनामी संसद में कुल 91.5 प्रतिशत मत मिले.

59 वर्षीय कुआंग राष्ट्रपति चुने जाने से पहले 2011 से सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे.

उन्हें सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के महाधिवेशन में जनवरी 2016 में इस पद के लिए मनोनीत किया था. कुआंग देश के राष्ट्रपति पद के एकमात्र नामंकित सदस्य थे.

राष्ट्रपति का पद वियतनाम में एक प्रतीकात्मक पद है और यह कम्युनिस्ट पार्टी के महाचिव के पद के बाद दूसरा सबसे सर्वोच्च पद है. वर्तमान में गुयेन फू त्रांग कम्युनिस्ट पार्टी के महाचिव है.

वियतनाम में राष्ट्रपति राष्ट्र और सेना का प्रमुख होता है, जबकि प्रधान मंत्री अर्थव्यवस्था की देखरेख करता है. राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री दोनों ही 19-सदसीय पोलित ब्यूरो समिति के सदस्य होते है.

दुनिया के पहले व्हाइट टाइगर सफारी का मध्य प्रदेश में लोकार्पण

04-APR-2016

वन एवं पर्यावरण केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 3 अप्रैल 2016 को मध्य प्रदेश के सतना जिला स्थित मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर सफारी का उद्घाटन किया.
सफारी मुकुंदपुर चिड़ियाघर के निकट स्थित है. इस चिड़ियाघर का क्षेत्रफल 75 हेक्टेयर है.

  • 50 करोड़ रुपये की लागत से अपनी तरह का पहला सफारी तैयार किया गया है और सफारी का क्षेत्रफल 25 हेक्टेयर है.
  • व्हाइट टाइगर सफारी के उद्घाटन के साथ ही इसमे तीन सफेद बाघ हैं, जिनमे  एक पुरुष रघु और दो महिलाओं विंध्य और राधा नाम की है.

दुनियामेंपहलेव्हाइटटाइगरकीखोज-

  • व्हाइट टाइगर बंगाल में पाए जाने वाले बंगाल टाइगर की ही प्रजाति का है. यह समय-समय पर भारतीय राज्यों असम, बंगाल, बिहार, सुंदरवन  में और विशेष रूप से रीवा संभाग के जंगलों में पाया जाता है.
  • पहला व्हाइट टाइगर 1915 में मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में देखा गया था हालांकि, बड़ी बिल्ली की दुर्लभ नस्ल की तरह के इस प्राणी की 1920 में ही मृत्यु हो गयी.
  • 1951 में एक सफेद बाघ शावक जिसका नाम मोहन है, महाराजा मार्तंड सिंह ने रीवा शहर के रीवा संभाग, मध्य प्रदेश, भारत में पकड़ा था. बाद में महाराजा ने व्हाइट टाइगर के प्रजनन की व्यवस्था की. वर्तमान में दुनिया में सभी ज्ञात व्हाइट टाइगर सभी सफेद बाघ मोहन के वंश के है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सउदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित

सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज ने 3 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द किंग अब्दुल्लाजीज साश' से सम्मानित किया. यह पुरस्कार आधुनिक सऊदी राज्य के संस्थापक अब्दुल्लाजीज अल सौद के नाम पर है.

सऊदी अरब के शाही कोर्ट में प्रधानमंत्री को इस सम्मान से विभूषित किया जहां दोनों देशो ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की.

यह सम्मान सऊदी अरब के नागरिको और विदेशियों को उनके सऊदी अरब के लिए सराहनीय सेवा के लिए प्रदान किया जाता है.

यह सम्मान प्राप्त करने वाले विश्व के नेताओं में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी शामिल हैं.

भारतीय स्टेट बैंक ने ‘नो क्यू’ एप्प लांच किया

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 4 अप्रैल 2016 को एक नया मोबाइल एप्प ‘नो क्यू’ लॉन्च किया. इस एप्प का प्रमोचन भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन अरूंधति भट्टाचार्य ने मुंबई में किया.

इससेसंबंधितमुख्यतथ्य:

• इस एप्प की मदद से ग्राहक उसकी शाखाओं में किसी काम में लगने वाले समय में बचत कर सकेंगे.

• इस एप्प की मदद से ग्राहक चुनींदा बैंक शाखाओं में विभिन्न सेवाओं के लिए लगने वाले समय संभावित समय की जानकारी हासिल कर सकेंगे.

• उन्हें लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और न ही सेवा के लिए पर्ची ही लेनी पड़ेगी.

• बैंक ने सारी प्रक्रिया को इस एप्प में शामिल कर दिया है.

• इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर और एप्पल एप्प स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

• इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर और एप्पल एप्प स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

जर्मनी के बैंक केएफडब्ल्यू ने नागपुर मेट्रो परियोजना हेतु 500 मिलियन यूरो का ऋण देने की घोषणा की

भारत और जर्मनी के डेवलपमेंट बैंक केएफडब्ल्यू ने नागपुर नगर के लिए क्रियान्वित की जा रही आधुनिक एवं निर्वहनीय मेट्रो प्रणाली के लिए 500 मिलियन यूरो (लगभग 3,750 करोड़ रुपये) का ऋण सहायता देने हेतु 1 अप्रैल 2016 को समझौते पर हस्ताक्षर किए. नागपुर मेट्रो जर्मनी की सहायता प्राप्त करने वाली देश की पहली मेट्रो परियोजना है.

इस ऋण की अवधि पांच वर्षों के ऋण स्थगन के साथ 20 वर्षों की होगी तथा संवितरण तीन वर्षों में परियोजना की प्रगति पर आधारित होगा.

8,680 करोड़ (यूरो 1240 मिलियन) की लागत से बनने वाली नागपुर मेट्रो परियोजना नगरों में लोगों के लिए स्वच्छ, सामाजिक समावेशन एवं जलवायु हितैषी गतिशीलता के लिए भारत-जर्मनी साझेदारी के तहत वित्त पोषित होने वाली पहली मेट्रो है.

अगस्त, 2014 में भारत सरकार द्वारा मंजूरी प्राप्त नागपुर मेट्रो परियोजना में दो गलियारों- ऑटोमोटिव स्क्वॉयर से खापरी तक 19.70 किलोमीटर उत्तर-दक्षिण खंड एवं प्रजापति नगर तथा लोकमान्य नगर के बीच 18.60 किलोमीटर लम्बी लाइन की परिकल्पना की गई. मई, 2015 में नागपुर मेट्रो परियोजना का कार्य शुरू हुआ और मार्च 2019 तक इसके पूरा होने की संभावना है.

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार आईसीसी महिला विश्व

कप टी-20 खिताब जीता

04-APR-2016

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने 3 अप्रैल 2016 को पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप टी-20 का खिताब जीता. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित फाइनल में वेस्टइंडीज ने गत् चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 19.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया.

  • प्लेयर ऑफ द मैच- - हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज)
  • प्लेयर ऑफ द सीरीज - स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)

दोनोंटीमोंकेकप्तान

  • वेस्टइंडीज - स्टेफनी टेलर
  • ऑस्ट्रेलिया - मेग लेनिंग

एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन ‘एरीज’ का उत्तराखंड के देवस्थल में

शुभारम्भ

04-APR-2016

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और बेल्जियम के प्रधान मंत्री चार्ल्स मिचेल ने संयुक्त रूप से 30 मार्च 2016 को एशिया की  सबसे बड़ी दूरबीन ‘आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज)’ का बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स से रिमोट से शुभारंभ’ किये.

  • यह दूरबीन उत्तराखंड में नैतीताल के पास देवस्थल में मनोरा पहाड़ी पर स्थित है. इसे देवस्थतली ऑप्टिकल टेलीस्कोधप (डीओटी) के नाम से भी जाना जाता है.

इससेसंबंधितमुख्यतथ्य:

• डॉट एशिया में सबसे बड़ा भूमि आधारित ऑप्टिकल टेलीस्कोप है.

• यह स्टार संरचनाओं और सितारों के चुंबकीय क्षेत्र की संरचनाओं का अध्ययन करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

• इसका निर्माण बेल्जियम के एडवांस्डर मैकेनिकल ऑप्टिकल सिस्टडम्स् (एएमओएस) और एरीज द्वारा किया गया है.

• यह दूरबीन भारत-बेल्जियम के सहयोगात्मक प्रयास का उत्पाद है और रूसी विज्ञान अकादमी ने सहायता प्रदान की है.

• यह एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन के रूप में कावलोर, तमिलनाडु में स्थित वेणु बाप्पु वेधशाला की जगह लेगा.

• इसका प्राथमिक दर्पण 3.6 मीटर चौड़ा है एंड इसका सहायक दर्पण 0.9 मीटर चौड़ा है. दूरबीन में दर्पण की व्यवस्था रित्चेय-च्रेतें (Ritchey-Chrétien) डिजाइन पर आधारित हैं.

• मार्च 2015 से फरवरी 2016 के दौरान एएमओएस और एरीज द्वारा संयुक्तर रूप से टेलिस्कोप का सफल परीक्षण किया गया.

कल्लौल रॉय भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध

निदेशक नियुक्त

04-APR-2016

कल्लौल रॉय 31 मार्च 2016 को भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किए गए. रॉय ने पेरूमल चेल्लापंदी के सेवानिवृत्त होने के बाद यह स्थान ग्रहण किया.

कल्लौलरॉय

  • कल्लौल रॉय भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के रिएक्टर समूह में रिसर्च रिएक्टर मेंटिनेंस प्रभाग के प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं.
  • उन्होंने आईआईटी-बांबे से फाल्ट डाइग्नोस्टक सिस्टम में पीएचडी और नियंत्रण और अलबर्टा, कनाडा के विश्वविद्यालय से कंप्यूटर प्रक्रिया नियंत्रण में पोस्ट डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है.

भारतीयनाभिकीयविद्युतनिगमलिमिटेड (भाविनि)

  • भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनि) भारत सरकार का पूर्णत: स्वामित्वाधीन उद्यम है.
  • भाविनि को वर्ष 2004 में चेन्नई में स्थापित किया गया.
  • भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनि) परमाणु ऊर्जा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत सरकार की एक कंपनी है.
  • भाविनि कंपनी अधिनियम, 1956 के अंतर्गत दिनांक 22 अक्तूबर, 2003 को निगमित एक सार्वजनिक कंपनी है जिसका उद्देश्य परमाणु ऊर्जा अधिनियम, 1962 के प्रावधान के अंर्तगत भारत सरकार के योजनाएं एवं कार्यक्रमों के अनुसरण मे तमिलनाडु स्थित कल्पाक्कम में पहला 500 मेगावाट द्रुत प्रजनक रिएक्टर का निर्माण एवं अधिचालन करना एवं ऊर्जा उत्पादन हेतु उत्तरवर्ती द्रुत प्रजनक रिएक्टरों का निर्माण, अधिचालन, प्रचालन एवं अनुरक्षण करना है.
  • भाविनि वर्तमान में चेन्नई से 70 कि.मी. की दूरी पर स्थित कल्पाक्कम में 500 मेगावाट द्रुत प्रजनक रिएक्टर का निर्माण कर रहा है.

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर आईसीसी पुरुष विश्वकप टी-20 का

खिताब जीता

04-APR-2016

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 3 अप्रैल 2016 को आईसीसी पुरुष विश्वकप टी-20 का खिताब जीता. ईडन गार्डन, कोलकाता में आयोजित फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से पराजित किया.

इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 19.4 ओवर में 161 रन बनाकर खिताब प्राप्त किया.

  • प्लेयर ऑफ द मैच- मार्लोन सैमुअल्स (वेस्टइंडीज)
  • प्लेयर ऑफ द सीरीज- विराट कोहली (भारत)

दोनोंटीमोंकेकप्तान

  • वेस्टइंडीज - डेरेन सैमी
  • इंग्लैंड - इयोन मोर्गन

इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज टीम लगातार दो बार आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई. वेस्टइंडीज ने इससे पहले वर्ष 2012 में आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप खिताब जीता था.

इसके अलावा वेस्टइंडीज ने कोलकाता के ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर पहली बार आईसीसी महिला विश्वकप टी-20 का खिताब जीता.

विदित हो कि वेस्टइंडीज वर्ष 2016 में क्रिकेट के तीन विश्व कप जीतने में सफल रही. इससे पहले वेस्टइंडीज ने 14 फरवरी 2016 को बांग्लादेश के मीरपुर में भारत को हराकर आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता था.