3-4 Jan 2016 Hindi

3-4 january 2016 HINDI एयर मार्शल आर के भदोरिया भारतीय वायु सेना के उपप्रमुख नियुक्त

03-JAN-2016

एयर मार्शल आर के भदोरिया भारतीय वायु सेना के उपप्रमुख नियुक्त
एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदोरिया ने 1 जनवरी 2016 को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के उपप्रमुख (डीसीएएस) का कार्यभार ग्रहण किया.

35 से ज्यादा वर्षों के अपने करियर में एयर मार्शल भदोरिया ने जगुआर स्क्वाड्रन और दक्षिणी- पश्चिमी क्षेत्र में एक प्रमुख वायु सेना ठिकाने की कमान संभाली है.

उनके महत्वपूर्ण कार्यों में एयरक्राफ्ट एंड सिस्टम्स टेस्टिंग एस्टैब्लिशमेंट में फ्लाइट टेस्ट- स्क्वाड्रन कमांडिंग ऑफीसर,  हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) प्रॉजैक्ट में नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर में चीफ टेस्ट पायलट और प्रॉजेक्ट डायरेक्टर, एयर अताशे, मास्को और असिस्टेंट चीफ ऑफ द एयर स्टॉफ (प्रॉजैक्ट्स) का उत्तरदा‍यित्व शामिल हैं. उन्होंने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की भी कमान संभाली है.

डीसीएएस का पद भार ग्रहण करने से पहले एयर मार्शल भदोरिया भारतीय वायु सेना की सेंट्रल कमान में सीनियर एयर स्टॉफ ऑफीसर थे.

एयरमार्शलराकेशकुमारसिंहभदोरिया के बारे में

• एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदोरिया राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं तथा वे वर्ष 1980 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए.
• वे इक्स्पेरमेन्टल टेस्ट पालयट, कैट ‘ए’ क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर हैं और उन्हें  25 से अधिक श्रेणी के लड़ाकू और परिवहन विमानों पर 4200 से अधिक घंटे उड़ान भरने का अनुभव प्राप्त है.
• एयर मार्शल भदोरिया ने कमांड एंड स्टाफ कॉलेज, बांग्लादेश से डिफेंस स्टडीज में स्टाफ कोर्स और मास्टर्स किया है. 
• एयर मार्शल भदोरिया को क्रमश: वर्ष 2013 और 2002 में अति विशिष्ट सेवा मेडल और वायु सेना मेडल से सम्मानित किया गया.

ग्रामीण डाक सेवकों के वेतन ढांचे की समीक्षा के लिए

समिति गठित

03-JAN-2016

भारत सरकार द्वारा डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के वेतन ढांचे, सेवा शर्तों इत्यादि की समीक्षा करने के लिए 1 जनवरी 2016 को एक सदस्यीय समिति का गठन किया गया.
डाक सेवा बोर्ड के सेवानिवृत्त सदस्य कमलेश चंद्र समिति का गठन करेंगे. वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड अधिकारी टी. क्यू. मोहम्मद द्वारा समिति को सहायता प्रदान की जाएगी, जो जीडीएस समिति के सचिव के रूप में कार्य करेंगे. 
यह समिति ग्रामीण डाक सेवकों की सेवा शर्तों पर गौर करेगी और आवश्यक समझे जाने पर अहम परिवर्तन सुझाएगी. समिति के विचारार्थ अन्य बातों के साथ-साथ निम्नलिखित विषय भी शामिल होंगे: - 

क) शाखा डाकघरों की प्रणाली, संलग्नता की शर्तों और ग्रामीण डाक सेवकों को भुगतान किए जाने वाले पारिश्रमिक एवं नामांकन की मौजूदा संरचना पर गौर करना और आवश्यक परिवर्तनों की सिफारिश करना.

ख) ग्रामीण डाक सेवकों के लिए मौजूदा सेवा निर्वहन लाभ योजना/अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभों की समीक्षा करना और आवश्यक बदलावों की सिफारिश करना.

ग) ग्रामीण डाक सेवकों को प्रदान की जाने वाली मौजूदा सुविधाओं/कल्याणकारी उपायों की समीक्षा करना और आवश्यक परिवर्तनों की सिफारिश करना. 
घ) खासकर ग्रामीण डाकघरों में प्रौद्योगिकी को समाहित किए जाने के प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण डाक सेवकों के रूप में संलग्नता के लिए न्यूनतम योग्यता, संलग्नता के तौर-तरीकों, उनके आचरण एवं अनुशासनात्मक नियमों पर गौर करना और कोई परिवर्तन सुझाना. 

डाक विभाग में कुल 2.6 लाख ग्रामीण डाक सेवक हैं, जीडीएस समिति के दायरे में ये सभी जीडीएस शामिल होंगे.

केंद्र सरकार द्वारा स्लोवेनिया एवं मॉलदीव के साथ कर संबंधी समझौते को मंजूरी

03-JAN-2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने 30 दिसंबर 2015 को स्लोवेनिया एवं मॉलदीव के साथ कर संबंधी समझौते को अपनी मंजूरी दी. 

इसके तहत भारत और स्लोवेनिया के बीच दोहरे करवंचन और आय पर कर परिहार से जुड़े करार में संशोधन करने वाले मसविदे पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी गई.

इस संधिपत्र में संशोधन से कर संबंधी सूचनाओं के आदान प्रदान पर वर्तमान ढांचे को व्यापक बनाने में मदद मिलेगी.

इससे दोनों देशों के बीच कर चोरी और कर वंचन पर अंकुश लगेगा और कर के संग्रह में आपसी सहयोग स्थापित हो पाएगा.

उपरोक्त के साथ ही साथ केंद्रीय कैबिनेट ने भारत और मॉलदीव के मध्य विभिन्न करों संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर और दृढ़ीकरण को अनुमति प्रदान की.

इस समझौते से दोनों देशों के बीच सूचनाओं के प्रभावी आदान-प्रदान को प्रोत्साहन मिलेगा जिससे कर चोरी और कर वंचन पर अंकुश लगेगा.

22 साल के क्रिकेटर मैथ्यू होबडन की मौत

04-JAN-2016

इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम ससेक्स के खिलाड़ी मैथ्यू होबडन का 22 साल की उम्र में 3 जनवरी 2016 को निधन हो गया.

2014 मेंशुरूकियाथाकैरियर

ईस्टबोर्न में जन्मे होनहार युवा क्रिकेट खिलाड़ी होबडन ने 2014 में क्लब के साथ कैरियर की शुरुआत की थी और सभी तीन फॉर्मेट में खेले. तेज गेंदबाज होबडन ने अपना आखिरी मैच पिछले साल अगस्त में एसेक्स के विरुद्ध खेला था.

ससेक्सकेलिए 48 विकेटलिए-

प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोशिएशन के मुख्य कार्यकारी के अनुसार 'होबडन अपार क्षमता वाले युवा तेज गेंदबाज थे.' ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए मैथ्यू ने 39.35 की औसत से 48 विकेट लिए थे.

ऑस्कर विजेता छायाकार विल्मोस सिग्मोंड की मृत्यु हो

गई

04-JAN-2016

स्टीवन स्पीलबर्गस क्लोज एनकाउंटर ऑफ़ द थर्ड काइंड के लिए ऑस्कर विजेता सिनेमा छायाकार विल्मोस सिग्मोंड का 85 वर्ष की अवस्था में कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में 1 जनवरी 2016 को निधन हो गया.

सिग्मोंड को माइकल सिमिनो द डियर हंटर, मार्क रेदील्स द रिवर एंड द ब्रेन डी पाल्मा द ब्लैक डाहलिया के लिए भी ऑस्कर में नामांकित किया गया था.

विल्मोससिग्मोंडबारेमें-


• विल्मोस सिग्मोंड का जन्म सेगेद, हंगरी में 16 जून 1930 को हुआ था.
• उसने बुडापेस्ट में नाटक अकादमी और फिल्म में सिनेमा का अध्ययन किया
• छायांकन में उसने एमए किया.

उसने बुडापेस्ट फीचर फिल्म स्टूडियो में पांच साल तक

काम किया फोटोग्राफी के निदेशक बने.

• 1962 में  वह संयुक्त राज्य अमेरिका के नागरिक बन गए.
• वह लॉस एंजिल्स में बसे और एक तकनीशियन और फोटोग्राफर के रूप में फोटो प्रयोगशालाओं में काम किया.
• 1960 के दशक में उन्होंने कई कम बजट की स्वतंत्र फिल्मों और शैक्षिक फिल्मों पर काम किया.
• 1960 के दशक में उन्होंने जिन फिल्मो में काम किया उनसे उन्हें विलियम सिग्मोंड के रूप में पहचान मिली. जिनमे क्लासिक हॉरर बी फिल्म, जैसी फिल्मे थी. 
• संयुक्त राज्य अमेरिका में उन्होंने अपनी पहली फिल्म सैडिस्ट में काम किया. 
• 2003 में, अंतर्राष्ट्रीय सिने गिल्ड द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के इतिहास में वह दस सबसे प्रभावशाली सिने फोटो ग्राफरों में से थे.

चंडीगढ़ में ई-रिक्शा मोटर वाहनों की श्रेणी में शामिल होगा

04-JAN-2016

बढ़ते प्रदूषण, गाड़ियों की संख्या और प्राकृतिक संसाधनों के बेफजूल खर्च को नियंत्रित करने के उद्देश्य से ई-रिक्शा (बैटरी चालित वाहन) को 2 जनवरी 2016 को मोटर वाहनों की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है. मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत आने वाले सभी नियम व कानून ई-रिक्शा और रिक्शा चालक पर लागू होंगे. उत्तर भारत में दिल्ली के बाद अब चंडीगढ़ में ई रिक्शा मोटर वाहन अधिनियम के दायरे में लाया गया है.

क्याहोंगेनियमकानून-

  • ई रिक्शा चालक को ट्रांसपोर्ट विभाग के अंतर्गत पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा.
  • ई रिक्शा चलाने के लिये ड्राइविंग लाइसेंस लेना भी आवश्यक होगा.
  • ड्राइवरों को ई रिक्शा चलाते समय वर्दी पहनना भी जरूरी होगा.
  • शहर में राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ई रिक्शा को लेकर पॉलिसी तैयार कर नोटिफिकेशन जारी करेगा.
  • भविष्य में ई रिक्शा सेवा योजना आधुनिक शहरों के लिए परिवहन का अहम अंग बनेंगे.

परिवहनमंत्रालयकीभूमिका-

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 8 अक्तूबर 2014 को सेंटर मोटर व्हीकल रुल्स 1989 में जरूरी बदलाव कर मोटर व्हीकल एक्ट-1988 में ई-रिक्शा को लेकर विशेष नियम कानून तैयार किये थे.

परिवहनमंत्रालयकीओरसेजारीनियमक़ानून-

  • 8 अक्तूबर 2014 को मंत्रालय से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ई रिक्शा में रिक्शा चालक के अलावा केवल 4 यात्रियों को बैठाने की मंजूरी होगी.  रिक्शा में केवल 40 किलो तक का ही सामान या लगेज रखा जा सकता है.
  • ई रिक्शा को ट्रांसपोर्ट व्हीकल के अंतर्गत पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा.  ई रिक्शा को शहर की उन्हीं सड़कों पर चलेंगे जहां स्थानीय प्रशासन और सरकार इसकी मंजूरी देंगे.
  • पॉलिसी के मुताबिक ई रिक्शा में प्राथमिक चिकित्सा पेटी और अग्निशामक जरूरी है.
  • ई रिक्शा चालक का नाम, पता, संपर्क नंबर आदि जानकारी रिक्शा के बायीं ओर लिखा होना अनिवार्य है.
  • साथ ही, ई रिक्शा पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस नंबर 1073 होना अनिवार्य है.
  • ई रिक्शा की लंबाई 2.8 मीटर, उंचाई 1.8 मीटर और चौड़ाई 1 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिये.
  • ई रिक्शा चालक के पास फिटनेस प्रमाणा पत्र होना आवश्यक है.

परमिटकीशर्तनियम-

  • कान्ट्रेक्ट कैरेज परमिट होना अनिवार्य
  • चालक के पास लाइसेंस अनिवार्य
  • चालक के पास और कोई ट्रांसपोर्ट साधन नहीं होना चाहिये
  • केवल मालिक की मृत्यु पर ही ई-रिक्शा को किसी दूसरे के नाम ट्रांसफर किया जा सकता है.
  • चालक के लिये ग्रे रंग की यूनिफार्म अनिवार्य है.
  • रिक्शा के चारों ओर पीले रंग की चमकदार पट्टी लगी होना अनिवार्य है.
  • ई रिक्शा चलाते समय चालक का किसी भी प्रकार का नशा, फोन आदि का प्रयोग करना सख्त मना है.
  • ई रिक्शा से संबंधित जरूरी दस्तावेज
  • मोटर व्हीकल पंजीकरण फार्म नंबर 20, बेचते समय फार्म नंबर-21, सेल इनवायस, बीमा दस्तावेज आदि

आर के माथुर ने भारत के आठवें मुख्य सूचना आयुक्त

पद की शपथ ली

04-JAN-2016

पूर्व रक्षा सचिव आर के माथुर ने 4 जनवरी 2016 को भारत के आठवें मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) पद की शपथ ली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में आर के माथुर को भारत के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

त्रिपुरा कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आर के माथुर ने मई 2015 में रक्षा सचिव के रूप में अपना दो वर्षीय कार्यकाल पूरा किया था. सीआईसी के रूप में उनका कार्यकाल करीब तीन साल का होगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खडगे की सदस्यता और प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली चयन समिति ने 16 दिसंबर 2015 को नये मुख्य सीआईसी के रूप में माथुर का चयन किया था.

विदित हो कि केंद्र में भाजपा सरकार के वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद से केन्द्रीय मुख्य सूचना आयोग का पद दो बार खाली हुआ था. इससे पहले, अगस्त 2014 में तत्कालीन मुख्य सूचना आयुक्त राजीव माथुर का कार्यकाल पूरा होने के बाद करीब 10 महीना तक इसका कोई प्रमुख नहीं था. यह पद विजय शर्मा के सेवानिवृत्त होने के कारण एक महीना पहले फिर से खाली हो गया था. इस समय सात सूचना आयुक्त बसंत सेठ, यशोवर्धन आजाद, शरत सभरवाल, मंजुला पराशर, एमए खान युसूफी, मदभूषणम श्रीधर आचायरुलू और सुधीर भार्गव हैं. आयोग में एक प्रमुख और दस सूचना आयुक्त होते हैं.

आबि‍दअली नीमचवाला वि‍प्रो लिमटेड के नए सीईओ नियुक्त

04-JAN-2016

आईटी कंपनी वि‍प्रो ने 4 जनवरी 2016 को आबि‍दअली नीमचवाला को कम्पनी के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और बोर्ड सदस्य के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की.

इसके अतिरिक्त टीके कुरियन को कार्यकारी उपाध्यक्ष(executive vice chairman) के रूप में नियुक्त करने की भी घोषणा की गई.

यह नियुक्तियां 1 फरवरी 2016 से प्रभावी होंगी.

विदित हो आबि‍दअली नीमचवाला टीके कुरियन का स्थान लेंगे. नियुक्ति से पूर्व टीके कुरियन मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद और आबि‍दअली नीमचवाला सीओओ के पद पर कार्यरत थे.

टीके कुरियन अजीम प्रेमजी को रिपोर्ट करेंगे और 31 मार्च  2017 तक बोर्ड के सदस्य बने रहेंगे.

वि‍प्रो के साथ जुड़ने से पहले आबि‍द टाटा कंसलटेंसी सर्वि‍सेज (टीसीएस) में ग्लोसबल बि‍जनेस प्रोसेस सर्वि‍सेज के हेड थे. उन्होंने टीसीएस में 23 वर्षों तक अपनी सेवा दी.

आबि‍द ने रायपुर के एनआईटी से इलेक्ट्रॉपनि‍क एंड कम्युसनि‍केशन इंजीनि‍यरिंग की है. इसके अलावा, उन्होंजने आईआईटी, मुंबई से इंडस्ड्रिल‍यल मैनेजमेंट में मास्टनर की डि‍ग्री प्राप्त की है.

धर्म आधारित कामकाजी जनसंख्या के आंकड़े जारी

04-JAN-2016

केंद्र सरकार द्वारा भारत में धर्म आधारित कामकाजी जनसंख्या के आंकड़े दिसम्बर 2015 के अंतिम सप्ताह में जारी किये गये. इसमें मुस्लिम धर्म में केवल 33 प्रतिशत लोग ही कार्यरत हैं तथा यह देश के औसत काम करने वाली आबादी के प्रतिशत (40 प्रतिशत) से काफी कम है.

यह आंकड़े 2011 की जनगणना से लिए गए हैं तथा इसमें 2001 की तुलना में अधिक बदलाव नहीं आये हैं. इन आंकड़ों के प्रमुखबिंदुहैं :

•    जैन और सिख धर्म में काम करने वाले लोगों का प्रतिशत 36-36 है.
•    बौद्ध धर्म में सबसे अधिक, 43 प्रतिशत, काम करने वाले लोग शामिल हैं. गौरतलब है कि 20वीं सदी में कई दलितों ने बौद्ध धर्म को अपनाया था.
•    हिंदू धर्म में काम करने वालों का प्रतिशत 41 है. 
•    आंकड़ों के अनुसार भारत में 48.2 करोड़ आबादी कामगार है. 
•    विभिन्न समुदायों में कम आबादी के रोजगार में शामिल होने की वजह उस समुदाय की महिलाओं का काम न करना है.

महिलाओंकीस्थिति



•   मुस्लिम और सिख धर्मों में केवल 15-15 प्रतिशत महिलाएं ही काम करती हैं. 
•    जैन धर्म के मानने वालों में यह आंकड़ा 12 प्रतिशत है. 
•    हिंदुओं में 27 प्रतिशत महिलाएं काम करती हैं जबकि ईसाई समुदाय में 31 प्रतिशत महिलाएं कार्यरत हैं. 
•    बौद्ध समुदाय की 33 प्रतिशत महिलाएं काम करती हैं. 
•    अन्य धर्मों की श्रेणी में आने वाले समुद्र तटीय प्रदेशों और पूर्वोत्तर राज्यों के आदिवासियों के बीच काम करने वालों का आंकड़ा सबसे अधिक 48 प्रतिशत है. इस श्रेणी में कामगार महिलाओं का प्रतिशत भी सबसे अधिक 44 प्रतिशत है. 


रोज़गारक्षेत्र


इन आंकड़ों से यह भी पता चला है कि सबसे अधिक रोजगार किस क्षेत्र से आ रहा है. 

•    55 प्रतिशत आबादी कृषि क्षेत्र और उससे संबंधित रोज़गार से जुड़ी है जबकि सेवा और उद्योग के क्षेत्र से 41 प्रतिशत रोज़गार उपलब्ध है. 
•    ब्रिटिश काल से ही सेवा और उद्योग को अन्य की श्रेणी में रखा जाता है. कृषि की बात करें तो केवल 13 प्रतिशत जैन कृषि कार्य करते हैं. मुस्लिम और ईसाई 41-41 प्रतिशत, सिख 47 प्रतिशत और बौद्ध 54 प्रतिशत खेती करते हैं. 
•    सबसे अधिक 57 प्रतिशत हिंदू खेती करते हैं. अन्य धर्मों की श्रेणी में शामिल 80 प्रतिशत लोग खेती करते हैं लेकिन इनकी आर्थिक स्थिति भी सबसे ज्यादा दयनीय है.

प्रधानमंत्री ने फ्रंटियर्स इन योगा रिसर्च एंड इट्स

एप्लीकेशन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया

04-JAN-2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 जनवरी 2016 को बेंगलुरू के जिगानी में ‘फ्रंटियर्स इन योगा रिसर्च एंड इट्स एप्लीकेशन’ पर 21वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन का आयोजन विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान द्वारा किया गया.

विदित हो कि उपरोक्त अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हेल्थकेयर व्यवस्था में योगा के महत्व को स्थापित करना है. इसके साथ ही साथ योगा हेल्थकेयर प्रणाली को एक समेकित व्यवस्था के तौर पर विकसित करना है, जो विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के सर्वश्रेष्ठ और सबसे प्रभावी पद्धतियों की समझ पर आधारित हो.

अदनान सामी खान को भारतीय नागरिकता अधिनियम, 1955 के तहत नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया

04-JAN-2016

किरण रिजिजू ने अदनान सामी खान को भारतीय नागरिकता अधिनियम, 1955 के तहत नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किया.

केंद्रीय गृह राज्य् मंत्री किरण रिजिजू ने विख्यात गायक एवं संगीतज्ञ अदनान सामी खान को नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किया. यह प्रमाण पत्र भारतीय नागरिकता अधिनियम, 1955 के तहत प्रदान किया गया. नागरिकता के उनके अनुरोध को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंजूरी दी.

विदित हो कि अदनान सामी ने नागरिकता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था और सरकार को संतुष्ट किया था कि नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए भारतीय नागरिकता अधिनियम, 1955 के अंतर्गत जो शर्तें निर्धारित की गई हैं, वे उनके मामले में पूरी की गई.

अदनान सामी की मां जम्मू कश्मीर की हैं, जबकि उनके पिता पाकिस्तान के एक डिप्लोमेट थे. अदनान सामी का जन्म 15 अगस्त 2015 को लाहौर में हुआ था.

अदनान 2001 से भारत में रह रहे हैं. सामी 13 मार्च, 2001 को पर्यटक वीजा पर पहली बार भारत आए थे. भारतीय उच्चायोग ने उनका वीजा एक साल की वैधता के साथ जारी किया था. जिसे बाद में समय के साथ बढाया गया.

उनके पाकिस्तानी पासपोर्ट की समय अवधि 27 मई, 2010 को समाप्त हो गई थी जिसे बाद में पाकिस्तान सरकार ने नवीनीकृत नहीं किया था.

यह वीजा इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग की तरफ से जारी किया गया था. सामी को मिले वीजा की अवधि समय-समय पर बढ़ाई जाती रही, लेकिन 27 मई, 2010 को पाकिस्तान द्वारा जारी किया गया उनका पासपोर्ट 26 मई, 2015 को एक्सपायर हो गया. इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने पासपोर्ट को रिन्यू करने से मना कर दिया.

भारत ने दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन कप (सैफ) चैंपियनशिप का खिताब जीता

04-JAN-2016

भारत ने 3 जनवरी 2016 को दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन कप (सैफ) चैंपियनशिप का खिताब जीता. केरल के त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने गतविजेता अफगानिस्तान को 2-1 से पराजित किया.

भारत की ओर से जेजे लालपुखुलवा ने 72वें मिनट और सुनील छेत्री ने 101वें मिनट में गोल किया. अफगानिस्तान की ओर से जुबैर आमिरी ने 69वें मिनट में गोल किया.

दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन कप (सैफ) चैंपियनशिप में भारत का प्रदर्शन

• भारत ने सात बार (वर्ष 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011 और 2015) इस प्रतियोगिता का खिताब जीता है.

• वर्ष 2013 में काठमांडू में खेले गए फाइनल में अफगानिस्तान ने भारत को 2-0 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का खिताब जीता था.

• भारत ने पाकिस्तान में आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले संस्करण का खिताब वर्ष 1993 में जीता था.

• वर्ष 1993 में इस प्रतियोगिता का नाम 'एशियन एसोसिएशन ऑफ रीजनल कोऑपरेशन गोल्ड कप' रखा गया था.

दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन कप (सैफ) चैंपियनशिप

साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन 8 देशों- अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका का संगठन है. इसे पहले साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन गोल्ड कप के नाम से जाना जाता था.

जावेद अहमद उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक नियुक्त

04-JAN-2016

उत्तर प्रदेश सरकार ने जावेद अहमद को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया.

अहमद पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव का स्थान लेंगे. जावेद वर्ष 2020 में सेवानिवृत्त होंगे.

गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जगमोहन यादव 31 दिसंबर 2015 को सेवानिवृत्त हो गये. 1983 बैच के अधिकारी यादव ने 32 वर्ष तक भारतीय पुलिस सेवा में कार्य किया.

जावेद अहमद

जावेद अहमद भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1984 बैच के अधिकारी हैं.

इससे पहले पुलिस महानिदेशक (रेलवे) के पद पर तैनात थे.

इससे पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान अहमद ने केंद्रीय जांच ब्यूरो के संयुक्त निदेशक के रूप में भी कार्य किया.

अतुल सोबती ने भेल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का कार्यभार संभाला

04-JAN-2016

अतुल सोबती ने 1 जनवरी 2016 को सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण कंपनी भेल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का 5 साल के लिए कार्यभार संभाल लिया.

गौरतलब है कि सरकार ने वर्ष 2015 के सितंबर माह में 5 वर्ष के लिए सोबती को भेल के सीएमडी पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी थी.

अतुल सोबती के बारे में

अतुल सोबती भेल के निदेशक पद पर रहते हुए कंपनी के बिजली और वित्त सेगमेंट को भी संभालने का काम कर चुके है.

उन्होंने निदेशक (इंजीनियरिंग, अनुसंधान एवं विकास) का अतिरिक्ती प्रभार भी संभाला है.

उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक, अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन में स्नातकोत्तर की डिग्री और परियोजना प्रबंधन में डिप्लोमा प्राप्त किया है.

वह भेल और कर्नाटक विद्युत निगम लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम रायचूर विद्युत निगम लिमिटेड के अध्यक्ष भी रह चुके है.

केंद्र सरकार ने रांची में खेल विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की

04-JAN-2016

केंद्र सरकार ने झारखंड की राजधानी रांची में खेल विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की. केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय कोयला व ऊर्जा राज्यमंत्री पीयूष गोयल ने 1 जनवरी 2016 को रांची में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल विश्वविद्यालय खोले जाने की घोषणा की.

उपरोक्त घोषणा के तहत रांची में वर्ष 2017 तक सौ करोड़ रुपये से एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल विवि का निर्माण होगा. इसके साथ ही साथ 15 खेल अकादमी की भी स्थापना की जाएगी. इसमें 14 सौ खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी. इनमें सात सौ झारखंड के खिलाड़ी होंगे और सात सौ देश भर से होंगे. इन सात सौ खिलाड़ी सह छात्रों में से 350 का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी और 350 का खर्च सीसीएल उठाएगी. इसके साथ ही एक हजार रुपये प्रतिमाह छात्रों को मानदेय भी दिया जाएगा.

विश्वस्तर पर 'विश्व ब्रेल दिवस' मनाया गया

04-JAN-2016

जनवरी - विश्वब्रेलदिवस
विश्वस्तर पर 4 जनवरी 2016 को विश्व ब्रेल दिवस में मनाया गया. विश्व ब्रेल दिवस प्रति वर्ष 4 जनवरी को लुई ब्रेल के जन्मदिन के स्मरणोत्सव के रूप में मनाया जाता है.

विश्व ब्रेल दिवस के दिन गैर-सरकारी संगठनों के साथ-साथ अन्य संगठन भी दृष्टि-बाधित लोगों को अन्य लोगों के समान स्थान दिलवाने में मदद करने के लिए उनके साथ की जाने वाली उपेक्षा के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने के लिए एकसाथ काम करते हैं.

ब्रेल लिपि का आविष्कार लुई ब्रेल ने वर्ष 1824 में किया. लुई ब्रेल का जन्म फ़्रांस में 4 जनवरी 1809 को हुआ. यह लिपि दृष्टि-बाधित लोगों को पढ़ने के साथ-साथ लिखने में भी मदद करती है. लुई ब्रेल तीन वर्ष की उम्र में हुई एक दुर्घटना में अंधे हो गए थे. उन्होंने कागज पर उभरे हुए बिंदुओं के आधार पर एक भाषा निर्मित की, जिन्हें महसूस किया जा सकता है और व्यक्ति दिखने में असमर्थ हर चीज को पढ़ सकता है.

ब्रेल एक कूट भाषा है, जिसमें वर्णों और संपूर्ण अक्षरों की प्रस्तुति के लिए सतह पर उभारों और अभिज्ञानों का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक जटिल भाषा है, जिससे अंधा व्यक्ति पढ़ने में समर्थ हो जाता है.

भाषा होने के कारण कूटों (कोड्स) से संगीत, गणित और कंप्यूटर-प्रोग्रामिंग जैसे विषय तैयार किए जा सकते हैं, जिन्हें पढ़ा जा सकता है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इजराइल में पर्सन ऑफ़ द ईयर बने

04-JAN-2016

लोकप्रियता को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 4 जनवरी 2016 को इजराइल में ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया गया है.

वेबसाइट ‘जेरूसलम 29’ के सर्वे के मुताबिक सर्वेक्षण मे शामिल 29 प्रतिशत प्रतिभागियों ने पुतिन को पर्सन ऑफ द ईयर चुना है. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल दूसरे स्थान पर रही. सर्वेक्षण के अनुसार पुतिन 2०15 में इजरायल के लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे हैं.

लोकप्रिय पत्रिका ‘टाइम’ द्वारा मर्केल को 2०15 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था. मर्केल को इस सर्वेक्षण में 16 प्रतिशत मत मिले. जबकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 15 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

पुतिन को नवंबर में ‘फोर्ब्स’ पत्रिका द्वारा लगतार तीसरे साल विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली शख्सियत भी चुना था.

आर अश्विन आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने

04-JAN-2016

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 31 दिसंबर 2015 को जारी आईसीसी रैंकिंग में बतौर टेस्ट गेंदबाज प्रथम स्थान पर रहे. उन्हें ऑलराउंडर श्रेणी में भी शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ. उन्हें यह रैंकिंग दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई घरेलू श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के आधार पर प्राप्त हुई.

अश्विन ने पिछले नौ टेस्ट मैचों में 62 विकेट लिये. इनमें से 31 विकेट उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में हासिल किये. बिशन सिंह बेदी के 1973  में नंबर एक रहने के बाद वे पहले भारतीय गेंदबाज हैं जो वर्ष के आखिर में शीर्ष पर रहे.

भगवत चंद्रशेखर, कपिल देव और अनिल कुंबले अपने करियर के दौरान दूसरे स्थान पर रहे थे. अश्विन टेस्ट आलराउंडरों की सूची में भी नंबर एक पर रहे. यह पिछले तीन वर्षों में दूसरा अवसर है जबकि अश्विन आलराउंडरों में शीर्ष पर रहे. 

•    अश्विन ने वर्ष 2015  की शुरूआत आईसीसी रैकिंग में 15वें नंबर से की थी.
•    बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 2015 के शुरु में नंबर एक टेस्ट आलराउंडर थे. 
•    बल्लेबाजों में आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 2015 के आखिर में जारी सूची में शीर्ष पर रहे. 
•    आईसीसी क्रिकेटर आफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी जीतने वाले और आईसीसी के वर्ष के टेस्ट क्रिकेटर भी चुने गये स्मिथ मेलबर्न टेस्ट के शुरु में चौथे स्थान पर थे. 
•    स्मिथ नाबाद 134 और नाबाद 70 रन बनाने के कारण न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, इंग्लैंड के जो रुट और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को पीछे छोडकर शीर्ष पर काबिज हो गये.

भारतीय रिजर्व बैंक ने स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर पर मौद्रिक दंड लगाया

04-JAN-2016

भारतीय रिजर्व बैंक ने 4 जनवरी 2016 को भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर पर 10 मिलियन(1 करोड़) का मौद्रिक दंड लगाया.

भारतीय रिजर्व बैंक ने स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर पर यह दंड सेंट्रल रेपोज़ीट्री ऑफ़ इनफार्मेशन ऑन लार्ज क्रेडिट(सीआरआईएलएस) को जानकारी देने में अनियमितता बरतने के कारण लगाया है.

विदित हो बैंकिंग रेगुलेशन अधिनियम 1949 भारतीय रिजर्व बैंक को शक्ति प्रदान करता है जिसके तहत आरबीआई द्वारा जारी किए गए निर्देश का अनुपालन ना करने पर केन्द्रीय बैंक(आरबीआई) जुर्माना लगा सकता है.

सीआरआईएलएस का गठन आरबीआई द्वारा बैंकों के बड़े क्रेडिट्स की जानकारी एकत्र करने के लिए किया गया था.

पृष्ठभूमि

बैंकिंग नियामक आरबीआई ने जानकारी साझा करने में अनियमितता के कारण एसबीटी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. तत्पश्चात बैंक द्वारा प्रदान की गई जानकारी के बाद आरबीआई ने बैंक पर जुर्माना लगाया.

भाजपा सांसद शंकर प्रसाद जायसवाल का निधन

04-JAN-2016

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के नेता एवं वाराणसी से तीन बार सांसद रहे शंकर प्रसाद जायसवाल का 3 जनवरी  2016 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे.

शंकरप्रसादजायसवालकेबारेमें


• शंकर प्रसाद जायसवाल का जन्म 9 अगस्त 1932 को वाराणसी में हुआ था.
• वह लगातार तीन बार 11वीं, 12वीं और 13वीं लोकसभा में भाजपा की ओर से वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए.
• इससे पूर्व वह वर्ष 1969 से 1974 तक उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक भी रहे.
• इस दौरा वे केंद्र सरकार की विभिन्न समितियों के सदस्य भी रहे.

सऊदी अरब ने ईरान के साथ राजनयिक संबंध समाप्त किये

04-JAN-2016

सऊदी अरब के विदेश मंत्री अबेल अल-जुबेर ने 3 जनवरी 2016 को ईरान के साथ सभी राजनयिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की. यह घोषणा सऊदी अरब द्वारा एक शिया मुस्लिम को फांसी दिए जाने के बाद उत्पन्न हुए गतिरोध के उपरांत की गयी.

शेख निम्र अल-निम्र एवं 46 अन्य लोगों को सऊदी अरब द्वारा 2 जनवरी 2016 को आतंक सम्बन्धी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर फांसी की सज़ा दी गयी. पिछले चार वर्षों में सऊदी अरब द्वारा सामूहिक रूप से इतने लोगों को पहली बार दी गयी सज़ा है.

यह घोषणा तेहरान स्थित सऊदी अरब दूतावास में हुए हमले एवं आग लगाये जाने की घटना के पश्चात् की गयी. इसके बाद सभी ईरानियों को सऊदी अरब से अगले 48 घंटे में निकल जाने के लिए कहा गया. सऊदी अरब ने तेहरान से अपने सभी राजदूतों को वापस बुला लिया है.

इससे पहले ईरान के सर्वोच्च नेता, अयातुल्लाह अली खौमेनी ने कहा था कि सऊदी अरब को इस बात का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

अनेक शिया बहुल राष्ट्र जैसे बहरीन एवं पाकिस्तान में भी निम्र अल-निम्र को फांसी की सज़ा दिए जाने का विरोध किया गया.

ईरान-सऊदीअरबसंबंध


ईरान एवं सऊदी अरब के मध्य संबंध कभी मधुर नहीं रहे. ईरान शिया बहुल देश है जबकि सऊदी अरब में सुन्नी समुदाय का प्रभुत्व है. इसके अतिरिक्त दोनों ही देश पश्चिम एशिया क्षेत्र में बड़ी ताकत के रूप में उभरे हैं.

पिछले कुछ दशकों में ईरान और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय संबंध तनावपूर्ण रहे हैं जिनमें विभिन्न भौगोलिक-राजनीतिक मुद्दे शामिल हैं, जैसे :

•    इस्लाम की व्याख्या
•    विश्व में इस्लाम समुदाय का नेतृत्व करने की महत्वकांक्षा
•    तेल निर्यात नीति
•    अमेरिका एवं पश्चिमी देशों से संबंध
•    ईरान का परमाणु कार्यक्रम
•    वर्ष 1987 एवं 2015 में ईरान से गये हज यात्रियों की मृत्यु

बीसीसीआई में भ्रष्टाचार से संबंधित लोढ़ा समिति ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी

04-JAN-2016

बीसीसीआई में भ्रष्टाचार के मामले पर गठित जस्टिस आर एम लोढ़ा समिति ने 4 जनवरी 2016 को अपनी सिफारिश रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी. माना जा रहा है कि जस्टिस लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट में भी बीसीसीआई के संविधान और उसकी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं.

विदित हो कि वर्ष 2015 में बीसीसीआई में भ्रष्टाचार के मामले पर जाँच करने हेतु सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस आर एम लोढ़ा समिति का गठन किया था. सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड में काफी बदलाव हुए. अक्टूबर 2015 में बीसीसीआई प्रमुख चुने जाने के बाद शशांक मनोहर ने भी बोर्ड की छवि सुधारने के लिए कई कदम उठाए.

समितिकेकुछअहमसुझाव:

  • बीसीसीआई को सूचना के अधिकार (आरटीआई) के दायरे में लाया जाए.
  • क्रिकेट को क्रिकेटर ही चलाएं और बीसीसीआई की स्वायतत्ता बनी रहे
  • एक राज्य में सिर्फ़ एक ही क्रिकेट संघ हो और सभी को वोट देने का हक़ हो.
  • किसी भी बीसीसीआई पदाधिकारी को लगातार दो से अधिक कार्यकाल तक नहीं रहने दिया जाए.
  • किसी भी व्यक्ति को तीन से अधिक कार्यकाल के लिए पदाधिकारी न बने रहने दिया जाए.
  • बीसीसीआई में एक व्यक्ति, एक पद का नियम लागू हो.
  • खिलाड़ियों का एक संघ और संविधान बनाया जाए.
  • आईपीएल और बीसीसीआई की अलग-अलग गवर्निंग काउंसिल हो.
  • आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सीमित स्वायत्ता ही प्रदान की जाए.

दिल्ली पुलिस का नाम हुआ 'लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज

04-JAN-2016

दिल्ली पुलिस मुख्यालय में 2 जनवरी 2016 को सुबह दिल्ली पुलिस को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड से नवाजा गया. दिल्ली पुलिस को यह सम्मान अब तक की सबसे बड़ी लूट 22.50 करोड़ रुपए की घटना की कैश रिकवरी मात्र 10 घंटे के भीतर पर्दाफाश करने के लिए दिया गया.

लूट की वारदात 26 नवंबर 2015 को ओखला इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र में   गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास हुई थी. एक्सिस बैंक की 22 करोड़ 49 लाख 89 हजार 500 रुपए से भरी कैश वैन को ड्राइवर लेकर फरार हो गया था. लूट की शिकायत अगले दिन सुबह दर्ज करायी गई थी.

घटना को दिल्ली की दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस ने सुलझाकर आरोपी प्रदीप शुक्ला को दबोच लिया था. उसकी निशानदेही पर साढ़े दस हजार रुपये छोड़कर बाकी सारे 22.50 करोड़ रुपये बरामद कर लिये थे. आरोपी चालक ने साढ़े दस हजार रूपये भोजन, शराब और कुछ अन्य सामान पर खर्च कर दिए थे.

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के अनुसार देश में हुई किसी भी लूट में अब तक इतनी बड़ी रकम की रिकवरी नहीं हुई थी.

केंद्र सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2016 से मिट्टी के तेल पर डीबीटी योजना लागू करने की घोषणा

04-JAN-2016

केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2016 को घोषणा की कि 1 अप्रैल 2016 से एलपीजी की तर्ज पर मिट्टी के तेल पर डीबीटी योजना लागू की जाएगी.

प्रारंभिक चरण में इस योजना के आठ राज्यों के चयनित 26 जिलों में लागू किया जाएगा ये राज्य हैं छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान.

इस योजना के तहत लोगों को बाजार दर पर मिट्टी का तेल खरीदना होगा, लेकिन उन्हें उनके बैंक खातों में सीधे सब्सिडी मिल जाएगी.

उपभोगता को दिया जाने वाला भुगतान सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की कीमत और मिट्टी के तेल की बाजार दर मौजूदा अंतर के बराबर होगा.

मंत्रालय ने बताया कि वर्तमान में सरकार की तरफ से सब्सिडी पर दिये जाने वाले मिट्टी के तेल की मात्रा इसकी घरेलू मांग से ज्यादा है जिससे पता चलता है कि सब्सिडी का दुरुपयोग हो रहा है.

वित्त वर्ष 2015-16 में राज्यों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत 86.85 लाख किलोलीटर मिट्टी का तेल आवंटित किया गया, जबकि 2011-12 के नेशनल सेम्पल सर्वे के अनुसार घरेलू उपयोग के लिए मिट्टी के तेल की मांग 71.30 लाख किलोलीटर थी.

इन चार वर्षों में बिजली और रसोई गैस कनेक्शनों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण मिट्टी के तेल की मांग कम होने के बावजूद आवंटन मांग से ज्यादा है.

केंद्र सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2016 से मिट्टी के तेल पर डीबीटी योजना लागू करने की घोषणा

04-JAN-2016

केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2016 को घोषणा की कि 1 अप्रैल 2016 से एलपीजी की तर्ज पर मिट्टी के तेल पर डीबीटी योजना लागू की जाएगी.

प्रारंभिक चरण में इस योजना के आठ राज्यों के चयनित 26 जिलों में लागू किया जाएगा ये राज्य हैं छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान.

इस योजना के तहत लोगों को बाजार दर पर मिट्टी का तेल खरीदना होगा, लेकिन उन्हें उनके बैंक खातों में सीधे सब्सिडी मिल जाएगी.

उपभोगता को दिया जाने वाला भुगतान सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की कीमत और मिट्टी के तेल की बाजार दर मौजूदा अंतर के बराबर होगा.

मंत्रालय ने बताया कि वर्तमान में सरकार की तरफ से सब्सिडी पर दिये जाने वाले मिट्टी के तेल की मात्रा इसकी घरेलू मांग से ज्यादा है जिससे पता चलता है कि सब्सिडी का दुरुपयोग हो रहा है.

वित्त वर्ष 2015-16 में राज्यों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत 86.85 लाख किलोलीटर मिट्टी का तेल आवंटित किया गया, जबकि 2011-12 के नेशनल सेम्पल सर्वे के अनुसार घरेलू उपयोग के लिए मिट्टी के तेल की मांग 71.30 लाख किलोलीटर थी.

इन चार वर्षों में बिजली और रसोई गैस कनेक्शनों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण मिट्टी के तेल की मांग कम होने के बावजूद आवंटन मांग से ज्यादा है.

सीपीआई के वरिष्ठ नेता ए बी बर्धन का निधन 04-JAN-2016

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के वरिष्ठ नेता अर्धेन्दु भूषण बर्धन का 2 जनवरी 2016 को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे.
वे भारत के सबसे पुराने राजनैतिक दलों में से एक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव थे.

बीबर्धन


• ए बी बर्धन का जन्म 25 सितंबर 1924 को ब्रिटिश इंडिया में बंगाल प्रेसीडेंसी (वर्तमान बांग्लादेश) स्थित बारीसाल में हुआ.
• उन्होंने नागपुर में 15 वर्ष की आयु में कम्युनिस्ट पार्टी ज्वाइन की.
• वे नागपुर यूनिवर्सिटी में वर्ष 1940 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में शामिल हुए.
• उन्होंने ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्य के रूप में स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया.
• वर्ष 1940 में वे सीपीआई में शामिल हुए.
• वर्ष 1957 में वे स्वतन्त्र उम्मीदवार के रूप में महाराष्ट्र विधानसभा में चुनाव जीतकर शामिल हुए. 
• कई वर्षों तक लगातार चुनाव हारने के बाद वर्ष 1990 में वे दिल्ली आकर राष्ट्रीय राजनीति में शामिल हो गये.
• संयुक्त मोर्चा (यूएफ) सरकार द्वारा 1996 में सत्ता में आने पर सीपीआई नेता इन्द्रजीत गुप्ता ने गृह मंत्री का पदभार संभाला एवं बर्धन को महासचिव बनाया गया.
• उन्होंने इकोनॉमिक्स एवं कानून में स्नातकोतर डिग्री हासिल की थी.

>