3rd Feb to 4th Feb 2015 Hindi

दीपिका पल्लीकल ने विनीपेग विंटर क्लब महिला ओपन डब्ल्यूएसए स्क्वैश का खिताब जीता

04-FEB-2015

भारत की दीपिका पल्लीकल ने विनीपेग विंटर क्लब महिला ओपन (Winnipeg Winter Club Women's Open 2015) प्रतियोगिता का खिताब 1 फरवरी 2015 को जीता. दीपिका पल्लीकल ने 15000 डालर इनामी प्रतियोगिता के फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त हेबा अल तोर्की को 11-4, 11-9, 11-8 से पराजित किया. यह फाइनल मैच विनीपेग (कनाडा) में खेला गया.
विनीपेग विंटर क्लब महिला ओपन एक डब्ल्यूएसए स्क्वैश प्रतियोगिता है

यह दीपिका पल्लीकल का वर्ष 2015 का पहला टूर्नामेंट था. विश्व में 13वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने वर्ष 2013 में भी यह खिताब जीता था.
हेबा अल तोर्की वर्ष 2014 में विनीपेग विंटर क्लब महिला ओपन डब्ल्यूएसए स्क्वैश में उप विजेता रहीं. 
वर्ष 2014 के विनीपेग विंटर क्लब महिला ओपन डब्ल्यूएसए स्क्वैश प्रतियोगिता का ख़िताब भारत की ही जोशना चिनप्पा ने जीती थी. 
दीपिका पल्लीकल ने सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया की चौथी वरीयता प्राप्त डोना उरकहार्ट को हराया था.

कुष्ठरोग-विरोध दिवस मनाया गया

04-FEB-2015

राष्ट्रव्यापी स्तर पर कुष्ठरोग-विरोध दिवस 30 जनवरी 2015 को मनाया गया. इस अवसर पर भारत के राष्ट्रपति ने भारतीय कुष्ठ रोग एसोसिएशन को अपनी शुभकामनाएं दी.

यह दिन संक्रामक कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों के लिए महात्मा गांधी द्वारा की गई निस्वार्थ सेवा और देखभाल की स्मृति में मनाया जाता है.
कुष्ठरोग-विरोध दिवस मनाने का उद्देश्य
• लोगों के बीच कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना.
• रोग से प्रभावित लोगों को नियमित उपचार के रूप में मदद प्रदान करना.
• रोगग्रस्त व्यक्ति को मानसिक रुप से मजबूत बनाना.
• त्वचा घाव और तंत्रिका क्षति से पीड़ित लोगों को मदद प्रदान करना.
• सभी प्रभावित व्यक्ति को आवश्यक उपचार और पुनर्वास प्रदान करना.
• रोग की दर में आए परिवर्तन को चिन्हित करना.
कुष्ठ रोग के बारे में
कुष्ठ रोग को हैन्सेनस रोग (एचडी) के रूप में भी जाना जाता है. कुष्ठ रोग  बैक्टीरिया माइकोबैक्टीरियम लेप्री और माइकोबैक्टीरियम लेप्रोमेटोसिस से होता है. प्रारंभ में संक्रमण के लक्षणों का पता नहीं लगता है.
इसके विकसित लक्षण नसों, श्वसन तंत्र, त्वचा, और आँखों में कणिकागुल्म, कमजोरी और खराब दृष्टि हैं. वर्ष 1940 से पूर्व डेप्सवन चौल्मूग्रा तेल का प्रयोग कुष्ठ रोग के लिए किया जाता था,परन्तु बाद में डेप्सवन दवा का प्रयोग इसके इलाज के लिए किया जाने लगा.
1970 के दशक में मल्टी ड्रग थेरेपी को इसके इलाज के रूप में पहचाना गया जो 1982 में विश्व स्वस्थ्य संगठन की अनुमति के उपरांत विश्व भर में प्रयोग की जाने लगी.
भारत में कुष्ठ रोग से सम्बंधित तथ्य
• भारत में दुनिया के कुल कुष्ठ रोग मामलों का 55 प्रतिशत है और 2010-2011 में कुष्ठ रोग के 127,000 नए मामले भारत में सूचित किये गए.
• कुष्ठ रोग सामान्यता समाज के सबसे गरीब और सबसे हाशिए पर रहने वाले समुदायों के बीच विशेष रूप से प्रचलित है. इसका मुख्य कारण स्वास्थ्य सेवाओं से उनकी दूरी और स्वच्छता का अभाव है.
• 2010-11 के बीच अनुसूचित जनजातियों में 14.31 प्रतिशत नए मामले दर्ज किये गए और 18.69 प्रतिशत मामले अनुसूचित जातियों में दर्ज किये गए हैं जबकि ये समुदाय 2001 में कुल जनसंख्या का सिर्फ 8.2 और 16.2 प्रतीशत थे.
• 1 अप्रैल 2013 तक 35 राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में से 33 राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों ने कुष्ठ रोग का उन्मूलन कर लिया था, इस तरह से  रोग प्रसार की दर 10,000 आबादी में एक मामले से भी नीचे है.इसके अलावा मार्च 2013 में  कुल 649 जिलों में से 528 जिलों (81.4%) ने  उन्मूलन का लक्ष्य हासिल किया.
• वर्तमान में छत्तीसगढ़ के बाद दादरा और नगर हवेली में कुष्ठ रोग की प्रसार दर सर्वाधिक है.
कुष्ठ रोग उन्मूलन में भारत की सफलता 
• वर्ष 1955 में राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
• वर्ष 1983 में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
• वर्ष 1983 में विभिन्न चरणों में मल्टी ड्रग थेरेपी की शुरुआत  
• राष्ट्रीय स्तर पर कुष्ठ रोग के उन्मूलन लक्ष्य प्राप्त.
• प्रति 10,000 आबादी में एक से कम मामले पाए जाने के तथ्य को विश्व स्तर पर स्वीकार किया गया.
• मार्च 2011 तक प्रसार की दर 0.69 आबादी प्रति 10,000 पर थी.  
• वर्ष 2012 में 16 राज्यों / संघ शासित क्षेत्रों के 209 उच्च स्थानिक जिलों के लिए विशेष कार्य योजना.

ताज महल के बाग़ पूरी तरह से सूर्य अयनांत की रेखा में

04-FEB-2015

13 जनवरी 2015 को फिलिका पत्रिका में मुगल बागों के उन्मुखीकरण पर टिप्पणी शीर्षक से प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार ताज महल गार्डन में ग्रीष्म और शीत अयनांत के दिन सूर्योदय और सूर्यास्त एक ही रेखा में होते हैं.
अध्ययन की लेखिका अमेलिया कैरोलिना स्पराविगना हैं, स्पराविगना ने खोज के लिए सन कैल-सी नामक एक कंप्यूटर एप्प का प्रयोग किया है जो सूर्योदय और सूर्यास्त की दिशा की सही जानकारी के लिए गूगल अर्थ उपग्रह चित्रण तकनीक का प्रयोग करता है. 
अध्ययन का निष्कर्ष
अध्यन से यह निष्कर्ष निकला है कि ग्रीष्म अयनांत(हर वर्ष 21 जून) को 
यदि कोई व्यक्ति ताजमहल में दो रास्तों को मिलाने वाले जलमार्ग के अंत में खड़ा होता है तो वह उत्तर पूर्व में स्थित मंडप(पोवेलियन) या गुम्बद के ठीक ऊपर सूर्य उदय देख सकेगा.
और यदि वह व्यक्ति दिन भर उस स्थिति में खड़ा रहे तो वह उत्तर पश्चिम में स्थित वैसे ही मंडप(पोवेलियन) या गुम्बद के ठीक ऊपर सूर्य अस्त भी देख सकेगा.
ठीक ऐसे ही स्थिति शीत अयनांत(हर वर्ष 21 दिसम्बर) को भी  देखी जा सकती है,जब कोई व्यक्ति ताजमहल में दो रास्तों को मिलाने वाले जलमार्ग के अंत में खड़ा होता है तो वह दक्षिणपूर्व में स्थित मंडप(पोवेलियन) या गुम्बद के ठीक ऊपर सूर्य उदय देख सकेगा.
और यदि वह व्यक्ति दिन भर उस स्थिति में खड़ा रहे तो वह दक्षिण पश्चिम में स्थित वैसे ही मंडप(पोवेलियन) या गुम्बद के ठीक ऊपर सूर्य अस्त भी देख सकेगा.
ताजमहल और उसकी मीनारें इन दो मंडपों(पोवेलियन) के बीच स्थित हैं.
इस संरेखण का प्रतीकात्मक अर्थ भी हो सकता है जो वास्तुकारों को ताजमहल और उसके बगीचों के निर्माण में मदद के लिए एक व्यावहारिक माध्यम प्रदान करता होगा.
ताज महल एक सफेद संगमरमर की समाधि है जो आगरा, उत्तर प्रदेश में स्थित है.यह मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा 1600 में उनकी तीसरी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया गया था.

अन्य मुगल उद्यानों पर अमेलिया कैरोलिना स्पराविगना का अध्ययन
मुगल उद्यान 1526 -1707 के दौरान मुगल वंश द्वारा विकसित परिदृश्य वास्तुकला का एक विशिष्ट रूप है. इस वास्तुकारी की चारबाग संरचना फ़ारसी बागानों की शैली से प्रभावित थी.

आम खास बाग
आम खास बाग बाबर के द्वारा बनाए गए बागों में से एक है जो पूर्ण रूप से मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा बनाया गया था,यह दिल्ली और लाहौर के बीच स्थित मुगल सैनिक सड़क के बीच स्थित है,यह जटिल सरद खाना नामक एक आदर्श वातानकूलित प्रणाली के लिए प्रसिद्ध था और यह उद्यान उत्तर-दक्षिण अक्ष के साथ एक आयताकार आकार का है.
हुमायूं का मकबरा
हुमायूं का मकबरा निज़ामुद्दीन पूर्व, नई दिल्ली, भारत में स्थित है. यह  द्वितीय मुगल बादशाह हुमायूं द्वारा बनवाया गया. इसका निर्माण इसके प्रारंभ होने के आठ से नौ साल बाद 1571 में हुआ.
इसके निर्माण का श्रेय ईरानी वास्तुकारों मीराक सैयद गियास और मीराक मिर्जा गियास को जाता है.
हुमायूं के मकबरे में स्थित चारबाग उद्यान के दक्षिण-पूर्वी कोने में नाई का गुम्बद है  जो एक शाही नाई की क़ब्र है.ग्रीष्म अयनांत के समय  बगीचे का दक्षिणी द्वार और नाई के मकबरा सूर्योदय की रेखा में ही पड़ते हैं.
पिंजौर का बाग
पिंजौर का बाग हरियाणा राज्य के पंचकूला जिले के पिंजौर में स्थित है.यह 17वीं सदी में पटियाला राजवंश शासक के वास्तुकार नवाब फैदी खान द्वारा बनाया गया. 
यह महाराजा यादवेन्द्र सिंह की स्मृति में बनवाया गया. इसे यादवेन्द्र बाग के नाम से भी जाना जाता है.

महाराष्ट्र की नेटबॉल टीम के खिलाड़ी मयूरेश पवार का 35वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान निधन

04-FEB-2015

महाराष्ट्र की नेटबॉल टीम के 21 वर्षीय खिलाड़ी मयूरेश पवार का 35वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान 2 फरवरी 2015 को निधन हो गया. पवार का केरल के शमकुमुघम समुद्र तट पर नहाने के दौरान डूबने से निधन हो गया.

मयूरेश पवार का निधन उस समय हुआ जब महाराष्ट्र की नेटबॉल टीम खेल गांव वापस लौट रही थी और उस दौरान कुछ देर के लिए समुद्र तट पर रुकी थी. यह टीम केरल के तिरुवनंतपुरम कृषि कॉलेज इंडोर स्टेडियम में चंडीगढ़ के खिलाफ मैच खेलेने के बाद लौट रही थी. चंडीगढ़ की टीम ने यह मैच जीत लिया. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने इस घटना पर पीड़ा व्यक्त की.

स्कूलों में नैतिक विज्ञान को अनिवार्य विषय बनाए जाने पर सर्वोच्च न्यायालय ने प्रतिक्रिया मांगी

04-FEB-2015

सर्वोच्च न्यायालय ने देश भर में कक्षा 1 से 12वीं तक नैतिक विज्ञान को पाठ्यक्रम का अनिवार्य विषय बनाए जाने पर किए गए अपील की सुनवाई करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय और केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से 2 फरवरी 2015 को प्रतिक्रिया मांगी. प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एचएल दत्तू और न्यायमूर्ति एके सीकरी की पीठ ने मंत्रालय और सीबीएसई के अधिवक्ता संतोष सिंह द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया.

अपनी याचिका में अधिवक्ता संतोष सिंह ने न्यायालय से अनुरोध किया था कि देश हित में राष्ट्रीय चरित्र को पोषित करने हेतु नैतिक मूल्यों को शामिल किया जाए. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 में उपयुक्त परिवर्तन करने की भी वकालत की थी.
याचिका में कहा गया था कि समाज में नैतिक मूल्यों में तेजी से गिरावट आई है और अब जीवन का एकमात्र उद्देश्य पैसा बनाना रह गया है. 
इसमें यह भी कहा गया था कि समाज को मानवीय शिक्षा द्वारा मूल्य आधारित नैतिक शिक्षा प्रणाली और छात्रों को वैश्विक मूल्यों वाले वैश्विक नागरिक बनाने की जरूरत है. 
स्कूलों के नए पाठ्यक्रम को पुर्नोत्थान की जरूरत है. इसमें आध्यात्मिक ज्ञान शामिल करने की भी  जरूरत है ताकि छात्र अपने जीवन के दबाव के आगे हार न मान लें.

सलोनी दलाल राष्ट्रीय खेल 2015 में सबसे कम उम्र की पदक विजेता बनीं

04-FEB-2015

कर्नाटक की स्कूली छात्रा सलोनी दलाल 3 फ़रवरी 2015 को केरल में चल रहे 35वें राष्ट्रीय खेलों में सबसे कम उम्र की पदक विजेता बन गई. 12 वर्षीय सलोनी ने 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक तैराकी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

गुजरात की कल्याणी सक्सेना और महाराष्ट्र के ऋतुजा उदेशी ने 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक तैराकी स्पर्धा में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता. ब्रेस्ट स्ट्रोक तैराकी स्पर्धा में कांस्य पदक के अलावा, सलोनी ने अनीशा गावकर, मलिका होनागेकर और ऋतुजा पवार के साथ मिलकर 4x100 मीटर रिले मेडले स्पर्धा में रजत पदक जीता.

पाकिस्तान ने एयर क्रूज मिसाइल राड का सफल परीक्षण किया

04-FEB-2015

2 फरवरी 2015 को पाकिस्तान ने अपने देश में विकसित एयर लांच्ड क्रूज मिसाइल (एएलसीएम– ALCM) राड का सफल परीक्षण किया.यह मिसाइल जिसे अरबी में थंडर भी कहते हैं, को पाकिस्तान के एयर वेपन्स कॉम्पलेक्स और नेसकॉम (NESCOM) ने बनाया है. 
इस मिसाइल ने पाकिस्तान की वायु सेना को जमीन और समुद्र में रणनीतिक गतिरोध क्षमता प्रदान कर दिया है. राड को समुद्र स्थित लक्ष्यों जैसे जहाजों के साथ साथ भूमि स्थित ठिकानों पर भी लांच किया जा सकता है. 
पहली बार राड का परीक्षण 25 अगस्त 2007 को किया गया था.
राड मिसाइल के बारे में
•इस मिसाइल को पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) के विमानों जैसे डास्सॉल्ट मिराज III ROSE और JF-17 लड़ाकू विमानों के साथ संचालित करने के लिए बनाया गया है. 
•इस कम ऊंचाई वाले मिसाइल को दुश्मन के निश्चित ठिकानों जैसे रडार पोस्ट, कमांड नोड्स, जमीन से हवा में मार करने वाले मिसाइल लांचरों आदि के लिए डिजाइन किया गया है. 
•मिसाइल की उच्च गतिशील क्षमताएं बहुत अधिक सटीकता के साथ परमाणु और परंपरागत हथियार से वार करने में सक्षम है. 
•इसकी रेंज 350 किलोमीटर है और इसकी क्रूज टेक्नोलॉजी के कारण इसमें रडार से बच निकलने की क्षमता भी हैं. 
•इस मिसाइल को 1035 किटो टन के परमाणु वारहेड के साथ लैस किया जा सकता है.

हरियाणा सरकार ने राज्य की सभी तहसीलों में भू सम्पत्तियों की ई-पंजीकरण प्रणाली शुरू की

04-FEB-2015

हरियाणा सरकार ने राज्य की सभी तहसीलों में भू सम्पत्तियों की ई-पंजीकरण प्रणाली शुरू की 
हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के सभी 130 तहसीलों एवं उप तहसीलों में भू-संपत्तियों की ई-पंजीकरण प्रणाली का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन उपलब्ध कराने की दिशा में अपने 100 दिनों की अवधि में ई-पंजीकरण व्यवस्था शुरू की. 
इसके साथ ही सभी विभागों की आनलाइन निगरानी की ‘सीएम डैश बोर्ड’ योजना और ग्रामीण विकास में जन भागीदारी के लिए ‘स्वप्रेरित आदर्श ग्राम योजना’ की भी घोषणा की. 
भू-संपत्तियों के ई-पंजीकरण की ई.स्टैम्पिंग राज्य में 15 मार्च 2015 से शुरू होगी जबकि राज्य के सभी तहसीलों में इस व्यवस्था का कार्यान्वयन 30 जून 2015 से किया जाएगा. 
भू-संपत्तियों की ई-पंजीकरण से संबंधित मुख्य तथ्य
• इस व्यवस्था के तहत पंजीकरण के लिए दस्तावेजों को ई-दिशा केंद्रों पर प्रस्तुत किया जाएगा.
• इस व्यवस्था के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सभी केंद्रों को इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाएगी. 
• संपत्ति निबंधन की ई-स्टैंपिग व्यवस्था से पंजीकरण आनलाइन कराना होगा और इसमें पारदर्शिता आएगी और कार्य आसान होगा. 
•ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा राज्य की कैथल, पुण्डरी, कालायत और गुहला तहसीलों तथा राजुंड, सिवान और धंद उप तहसीलों में 4 फरवरी 2015 से प्रारम्भ हो गई. 
• एफआईआर को जीरो स्तर तक लाने एवं अपराध को नियंत्रित करने के उद्देश्य से शिकायतों को ऑनलाइन पंजीकृत कराने के लिए एक पोर्टल लांच किया.
• इसके अलावा लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए सभी जिला सचिवालयों में ‘सीएम विंडो’ भी स्थापित की गई. इससे लोगों को अपनी शिकायतों की सुनवाई के लिए अब चंडीगढ़ के चक्कर नहीं लगाने होंगे और साथ उन्हें समयबद्ध तरीके से उनकी शिकायतों और समस्याओं का समाधान भी होगा.
• इसके अलावा उन्होंने विस्फोटों में मारे गए सैनिकों के आश्रितों की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर 20 लाख रुपए तक करने की घोषणा की तथा घायलों को उनके विकलांगता के स्तर के आधार पर 5 लाख रुपये, 10 लाख रुपये और 15 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा.

ल्यूपिन को अपनी दस्त की दवा वैनकोमायसीन हाइड्रोक्लोराइड को अमेरिका में विपणन के लिए USFDA की मंजूरी

04-FEB-2015

मुंबई की प्रमुख दवा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड ने 2 फरवरी 2015 को घोषणा की कि उसे अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (USFDA) ने डायरिया के इलाज करने वाली उसके वैनकोमायसीन हाइड्रोक्लारईड गोली को अंतिम मंजूरी दे दी है. 
यह मंजूरी 125मिलीग्राम और 250 मिलीग्राम की गोली की अमेरिकी बाजार में विपणन के लिए दी गई है. ल्यूपिन की अमेरिकी सहायक कंपनी ल्यूपिन फार्मास्युटिकल इंक एएनआई फार्मास्युटिकल्स इंक के वैनकोसिन गोलियों के जेनेरिक संस्करण का विपणन करेगी. 
वैनकोमायसीन एक एंटीबायटिक है और यह कई प्रकार के जीवाणु संक्रमण के इलाज में लाभकारी है. ल्यूपिन की वैनकोमायसिन गोलियां सी. डिफिसिल एसोसिएटेड डायरिया के इलाज में काम आती हैं और साथ ही इसका इस्तेमाल स्टाफाइलोकोक्कस ऑरियस ( मिथिसिलीन प्रतिरोधी उपभेदों समेत) द्वारा होने वाले इंटेरोकोलिटिस के इलाज में भी किया जाता है.

हनुमंथु पुरुषोत्तम ने एनआरडीसी के मुख्य प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला

04-FEB-2015

रख्यात वैज्ञानिक हनुमंथु पुरुषोत्तम ने राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम(एनआरडीसी) के अध्यक्ष और मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में अपना कार्यभार जनवरी 2015 के चौथे सप्ताह में संभाल लिया . इससे पहले  वह इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च सेन्टर फॉर पाउडर मेटलर्जी एंड न्यू मटेरियल (एआरसीआई) हैदराबाद के ज्ञान प्रबंधन केंद्र के अध्यक्ष और वैज्ञानिक भी रहें हैं.
हनुमंथु पुरुषोत्तम ने देश की विभिन्न सीएसआईआर( काउन्सिल ऑफ़ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च) प्रयोगशालाओं में वैज्ञानिक के रूप में अपनी सेवा भी दी है.
एनआरडीसी के बारे में
एनआरडीसी को राष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास संस्थानों में विकसित की गई प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए 1953 में स्थापित किया गया.
एनआरडीसी देश में प्रौद्योगिकी, मशीनों और सेवाओं के विश्वसनीय स्रोत के रूप में जाना जाता है

भारत एवं चीन ने संयुक्त रूप से ‘विजिट इंडिया ईयर इन चाइना’ लांच की

03-FEB-2015

भारत एवं चीन ने 2 फरवरी 2015 को बीजिंग में संयुक्त रूप से ‘विजिट इंडिया ईयर इन चाइना’ लांच की. इसकी शुरुआत भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के चीन यात्रा के दौरान की गई.

‘विजिट इंडिया ईयर इन चाइना’ पहल का मुख्य उद्देश्य चीन एवं भारत के बीच पर्यटन को बढ़ावा देना एवं दोनों देशों के जनता के बीच आपसी मेल-मिलाप को बढ़ावा देना है. इस पहल के तहत चीन भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देगा.
पृष्ठभूमि
‘विजिट इंडिया ईयर इन चाइना’ की पृष्ठभूमि सितंबर 2014 में चीन के राष्ट्रपति शी जिंग पिंग के भारत यात्रा के दौरान तैयार हुई, जिसके अनुसार वर्ष 2015 को ‘विजिट इंडिया ईयर इन चाइना’ एवं वर्ष 2016 को ‘विजिट चाइना ईयर इन इंडिया’ के रूप में मनाये जाने पर सहमति बनीं.

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैण्ड को पराजित कर त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला जीती

03-FEB-2015

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैण्ड को 112 रनों से पराजित कर तीन देशों की एक दिवसीय श्रृंखला ‘कार्ल्टन मिड ट्राई सीरीज’ जीता. इस त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला का तीसरा देश भारत है. श्रृंखला का फाइनल और अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के मध्य डब्ल्यूएसीए ग्राउंड पर्थ पर 1 फरवरी 2015 को खेला गया.

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने 95 रन बनाए और 56 रन पर चार विकेट लेकर जीत हासिल की. 
भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के मध्य खेली गई एक दिवसीय श्रृंखला का आयोजन 16 जनवरी 2015 से  1 फरवरी 2015 के मध्य हुआ. 
इस श्रृंखला में भारत ने एक भी मैच नहीं जीता. श्रृंखला का पांचवां मैच जो कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के मध्य सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 26 जनवरी 2015 को खेला गया, अनिर्णीत रहा. 
फाइनल मैच की रिपोर्ट 
• ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 278 रन बनाए. 
• इंग्लैंड की टीम 39.1 ओवर में 166 रन पर आउट हो गई. 
मैन ऑफ़ द मैच: ग्लेन मैक्सवेल 
मैन ऑफ़ द सीरीज: मिशेल स्टार्क 
श्रृंखला की रिपोर्ट 
श्रृंखला का प्रथम मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के मध्य सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 16 जनवरी 2015 को खेला गया. यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीता. इसका मैन ऑफ़ मैच ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क को प्रदान किया गया.
श्रृंखला का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के मध्य मेलबार्न क्रिकेट ग्राउंड पर 18 जनवरी 2015 को खेला गया. यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीता. इसका मैन ऑफ़ मैच ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क को प्रदान किया गया.
श्रृंखला का तीसरा मैच इंग्लैण्ड और भारत के मध्य गाबा ब्रिसबेन पर 18 जनवरी 2015 को खेला गया. यह मैच इंग्लैण्ड ने नौ विकेट से जीता. इसका मैन ऑफ़ मैच इंग्लैण्ड के स्टीवन फिन  को प्रदान किया गया.
श्रृंखला का चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के मध्य बेलिरिव ओवल हावर्ट पर 23 जनवरी 2015 को खेला गया. यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीता. इसका मैन ऑफ़ मैच ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को प्रदान किया गया.
श्रृंखला का पांचवां मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के मध्य सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 26 जनवरी 2015 को खेला गया. यह मैच अनिर्णीत रहा. 
श्रृंखला का 6वां मैच इंग्लैण्ड और भारत के मध्य डब्ल्यूएसीए ग्राउंड पर्थ पर 30 जनवरी 2015 को खेला गया. यह मैच इंग्लैण्ड ने 3 विकेट से जीता. इसका मैन ऑफ़ मैच इंग्लैण्ड के जेम्स टायलर  को प्रदान किया गया.
श्रृंखला का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के मध्य डब्ल्यूएसीए ग्राउंड पर्थ पर 30 जनवरी 2015 को खेला गया. यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 112 रनों से जीता. इसका मैन ऑफ़ मैच ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को प्रदान किया गया.

'श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान 2014' से साहित्यकार मिथिलेश्वर सम्मानित

03-FEB-2015

हिन्दी उपन्यासकार मिथिलेश्वर को वर्ष 2014 का 'श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान' 31 जनवरी 2015 को दिया गया. केंद्रीय संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन्हें यह सम्मान दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में प्रदान किया.

मिथिलेश्वर ने अपने छह उपन्यासों और 11 कहानी संग्रहों के माध्यम से हिन्दी कथा-साहित्य को समृद्ध किया. इनमें 'प्रेम न बाड़ी उपजै', 'यह अंत नहीं', 'सुरंग में सुबह', 'माटी कहे कुम्हार से' (उपन्यास) और 'बाबूजी', 'तिरिया जनम', 'हरिहर काका' (कहानी संग्रह) प्रमुख हैं.  इसके आलावा झुनिया (1980) और युद्ध स्थल (1981) भी इनकी प्रमुख रचनाओं में शामिल है. 
मिथिलेश्वर को वर्ष 1976 में अखिल भारतीय मुक्तिबोध पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके आलावा उन्हें उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा वर्ष 1981 का यशपाल पुरस्कार दिया गया.  
मिथिलेश्वर की आत्मकथा के दो खंड - 'पानी बीच मीन पियासी' और 'कहां तक कहें युगों की बात' प्रकाशित ही चुकी है जबकि तीसरा खंड 'जाग चेत कुछ करौ उपाई' शीघ्र प्रकाशित होने वाला है. 
क्रम में यह चौथा ‘श्रीलाल शुक्ल इफको साहित्य सम्मान’ है. पहला श्रीलाल शुक्ल इफको साहित्य सम्मान विद्यासागर नौटियाल (2011) को और दूसरा शेखर जोशी (2012) को और तीसरा संजीव (2013) को दिया गया था.
श्रीलाल शुक्ल 1968 में लिखे अपने व्यंग्य उपन्यास 'राग दरबारी' की वजह से ज्यादा जाने जाते हैं. उन्होंने 'बिसरामपुर का संत', 'मकान', 'आदमी का जहर', 'बब्बर सिंह और उसके साथी', 'राग विराग', 'सीमाएं टूटती हैं' और 'सूनी घाटी का सूरज' जैसे उपन्यास भी लिखे हैं.
श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान
'श्रीलाल शुक्ल इफको साहित्य सम्मान' की स्थापना सहकारी संस्था इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) द्वारा वर्ष 2011 में हिन्दी के कथाकार पद्मभूषण श्रीलाल शुक्ल के नाम पर किया गया था. इस पुरस्कार के तहत पर विजेता को 11 लाख रुपये की सम्मान राशि, प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र और शॉल भेंट किया जाता है.
यह सम्मान प्रतिवर्ष उस साहित्यकार को प्रदान किया जाता है, जिसका हिंदी भाषा एवं साहित्य के संव‌र्द्धन में महत्वपूर्ण अवदान रहा हो. साथ ही उसने भारतीय कृषि एवं किसान और ग्रामीण जीवन से जुड़ी समस्याओं, आकांक्षाओं व संघर्षो को अपने साहित्य के माध्यम से मुखरित किया हो.
श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान की शुरुआत इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने अपने कार्यव्यवहार और कार्य प्रकृति के अनुरूप गांव, किसान व कृषि जीवन से संबंधित यथार्थवादी एवं उत्कृष्ट कलात्मक साहित्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की थी.
इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (इफको)
इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) उर्वरकों का उत्पादन और विपणन करने वाली विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था है.

नंदिता चटर्जी आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय में सचिव नियुक्त

03-FEB-2015

नंदिता चटर्जी 2 फ़रवरी 2015 को आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन (एचयूपीए) मंत्रालय में सचिव के पद पर नियुक्त की गई. नंदिता चटर्जी ने अनीता अग्निहोत्री का स्थान लिया. इससे पहले नंदिता चटर्जी राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य सचिव के पद पर थीं.

नंदिता चटर्जी
•    नंदिता चटर्जी पश्चिम बंगाल कैडर की वर्ष 1980 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. नंदिता समाजशास्त्र और एंथ्रोपोलॉजी में डॉक्टरेट की डिग्री धारक है.
•    नंदिता ने 24 परगना और हुगली जिलें में कलेक्टर के रूप में और कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया.
•    चटर्जी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और पर्यावरण एवं वन मंत्रालय में भी कार्य किया.
•    उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर काम करने के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और विश्व‍ स्वास्थय संगठन जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भी काम किया.

दिल्ली के पूर्व फुटबॉलर पीटर गोम्स का निधन

03-FEB-2015

दिल्ली के पूर्व फुटबॉलर पीटर गोम्स का दिल का दौरा पड़ने की वजह से नई दिल्ली के एक अस्पताल में 30 जनवरी 2015 को 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

वर्ष 1955 में जन्मे गोम्स ने दिल्ली के प्रतिष्ठित बुद्धिष्ट ब्ल्यू स्टार्स फुटबॉल क्लब की ओर से फारवर्ड के रूप में खेलना शुरु किया. गोम्स बाद में शिमला यंग्स एफसी से जुड़ गए. 1990 के दशक में उन्होंने संतोष ट्राफी के लिए सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में दिल्ली की राज्य टीम का प्रतिनिधित्व किया. अपने खेल कैरियर के दौरान गोम्स ने नियमित रूप से दिल्ली लीग और डीसीएम, डूरंड कप जैसे टूर्नामेंटों में भाग लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण कोरिया को पराजित कर एशिया फुटबॉल कप का खिताब पहली बार जीता

03-FEB-2015

ऑस्ट्रेलिया ने 31 जनवरी 2015 को सिडनी में आयोजित एशिया फुटबॉल कप के फाइनल में दक्षिण कोरिया को 2-1 से पराजित कर खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) का वर्ष 2006 में सदस्य बना था और यह पहली बार एशियन कप की मेजबानी कर रहा था.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मासिमो लुओंगो ने 45वें मिनट में पहला गोल किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरा गोल 105वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी जेम्स ट्रोएसी ने अतिरिक्त समय में किया. दक्षिण कोरिया की ओर से सोन ह्यूंग मिन ने एकमात्र गोल किया.

फुटबाल एशिया कप
गौरतलब है कि फुटबाल एशिया कप 9 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आयोजित हुआ. इसमें कुल 16 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया. फुटबाल एशिया कप में कुल 32 मैच खेले गए. दक्षिण कोरिया दूसरे स्थान और संयुक्त अरब अमीरात तीसरे स्थान पर रहा.

शीर्ष स्कोरर- संयुक्त अरब अमीरात के अली मबखोत (5 गोल)
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी- मास्सिमो लुओंगो (ऑस्ट्रेलिया)
सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर- मैथ्यू रयान (ऑस्ट्रेलिया)
फेयर प्ले पुरस्कार- ऑस्ट्रेलिया
एएफसी एशियन कप 
एएफसी एशियन कप एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) द्वारा संचालित एक अंतरराष्ट्रीय एसोसिएशन फुटबॉल टूर्नामेंट है. यह कोपा अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरा सबसे पुराना महाद्वीपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप है. फुटबाल एशिया कप की विजेता टीम सीधे फीफा फ़ुटबाल वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाई करती है.

जापान ने सबसे ज्य़ादा 4 बार (वर्ष 1992, 2000, 2004, 2011) फुटबाल एशिया कप का खिताब जीता. इसके बाद सऊदी अरब और ईरान 3-3 बार फुटबाल एशिया कप का खिताब जीत चुके हैं.

महाराष्ट्र ने जीएम फसलों के परीक्षण को मंजूरी दी

03-FEB-2015

महाराष्ट्र की सरकार ने 31 जनवरी 2015 को चावल, चना, मक्का, बैंगन और कपास की जेनेटकली मोडिफाइड किस्म की फसलों के खुले परीक्षण को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया.

इस अनुमति के साथ ही महाराष्ट्र जीएम फसलों के खुले परीक्षण के लिए अनुमति देने वाला देश का चौथा राज्य बन गया है. 
इससे पहले पंजाब, दिल्ली और आंध्र प्रदेश ने भी जीएम फसलों के खुले परीक्षण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है. 
महाराष्ट्र सरकार ने जीएम फसलों को अनुमति देने का फैसला इस विषय पर गठित राज्य स्तरीय समिति की संस्तुति के आधार पर दी है. इस समिति की अध्यक्षता अनिल काकोडकर ने की थी. अनिल काकोडकर आणविक उर्जा आयोग के भूतपूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. समिति ने सभी फसलों के लिए प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार करने के बाद यह संस्तुति दी.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2015

03-FEB-2015

वर्ष 2015 का ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में 1 फरवरी 2015 को संपन्न हुआ. सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2015 के पुरुष एकल का ख़िताब और अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने महिला एकल का खिताब जीता.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2015 के परिणाम
महिला एकल वर्ग: शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने दूसरी वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शारापोवा को 6-3, 7-6 से पराजित कर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस 2015 के महिला एकल का खिताब जीता. यह सेरेना विलियम्स का 19वां ग्रैंड स्लैम और 6वां ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस का खिताब है. 
पुरुष एकल वर्ग:शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकाविच ने छठी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल का खिताब  जीता. जोकोविच का यह पांचवां ऑस्ट्रेलियाई ओपन और आठवां ग्रैंड स्लैम खिताब है.
महिला युगल वर्ग:अमेरिका की बैथानी माटेक सैंड्स और चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल का खिताब जीता. इन्होंने चीन की झेंग चिये और ताइवान की चान युंग जान की जोड़ी को 6-4, 7-6 से पराजित किया.
पुरुष युगल वर्ग: इटली के सिमोने बोलेली और फाबियो फोगिनी की जोड़ी ने फ़्रांस के (Pierre-Hugues Herbert and Nicolas Mahut) पियरे ह्युगास हर्बर्ट और निकोलस महुट की जोड़ी को 6-4, 6-4 से पराजित कर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के पुरुष युगल का खिताब जीता. 
मिश्रित युगल: भारत के लिएंडर पेस और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के मिश्रित युगल का खिताब जीता. 7वीं वरीयता प्राप्त  इस जोड़ी ने डेनियल नेस्टर और कोस्टीना मेड्नोविक की जोड़ी को  लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से हराया.

आपका मोबाइल फोन आपको बना सकता है “ GK CHAMPION ”

03-FEB-2015

हजारों छात्रों की तरह अब आप भी जागरणजोश डॉट कॉम के साथ बने " स्मार्ट स्टूडेंट "
मोबाइल फोन की दुनिया भी तेज़ी से बदली है. पहले यह केवल दूरभाष तक सीमित थी परन्तु आज यह लोगों की दिनचर्या का अभिन्न अंग है. मोबाइल एप्स (APPS) तो मानो सूचना का पिटारा है, बस एक क्लिक के साथ जानकारियों का खज़ाना आपके सामने. 
मोबाइल एप्प की इसी ज्ञानोपयोगी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारत की नंबर -1 एजुकेशन वेबसाइट जागरणजोश डॉट कॉम लाएं हैं "GK CHAMPION " फ्री मोबाइल एप्प. 
GK CHAMPION मोबाइल एप्प के माध्यम से उपभोक्ता तेज़ी से बदलते वैश्विक परिदृश्य में अपने सामान्य ज्ञान (जनरल नॉलेज) को जांचने के साथ साथ महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं. यह एप्प उपभोक्ताओं को उनकी दिलचस्पी के अनुकूल 25000 से अधिक प्रश्न चुनने की आज़ादी देता हैं तथा क्विज के अंत में प्राप्त किये गए कुल अंकों को भी दिखाता हैं. यही नहीं उपभोक्ता अपने अंकों को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट (फेसबुक, ट्विटर ) के माध्यम से दुनिया को दिखा सकते हैं. यह एप्प विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, सरकारी नौकरी तथा जॉब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उपयुक्त हैं. 
वर्तमान में यह एप्प एंड्राइड (Android) मोबाइल धारकों के लिए उपलब्ध हैं. यह एप्प गूगल प्ले स्टोर में जाकर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता हैं या फिर 02233598534  पर मिस कॉल देकर भी GK CHAMPION एप्प प्राप्त किया जा सकता हैं.