5-6 January 2016 Hindi

27 साल बाद भारत-नेपाल के बीच बस सेवा पुन:

आरम्भ

05-JAN-2016

भारत से नेपाल के बीच चलने वाली मैत्री बस सेवा 04 जनवरी 2016 को 27 साल बाद फिर शुरु कर दी गई. पिछले 27 साल से संबंधों में आई दरार और कुछ आंतरिक सुरक्षा समस्याओं के कारण इसे बंद कर दिया गया था.   उत्तराखण्ड में चम्पावत जनपद अंतर्गत बनबसा से सटे नेपाल के सीमावर्ती जनपद मुख्यालय कंचनपुर तथा नई दिल्ली के मध्य एक सप्ताह तक ट्रायल के तौर पर बीएस चलाई गई थी.   दोनों देशों के बीच बस सेवा का आवागमन प्रारंभ होने से यातायात सुगम बन सकेगा.   नेपाल में नया संविधान लागू होने के बाद से दोनों देशों के बीच बढी दूरियों को एक बार पुन: पटरी पर लाने की कोशिश है.   उत्‍तराखंड में चम्‍पावत के रास्‍ते चलने वाली भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा 27 वर्ष बाद बहाल हुई है.   उत्तर प्रदेश में साहिबाबाद डिपो की बस सेवा नेपाल में कंचनपुर और दिल्‍ली में आनंदविहार के बीच वाया चम्पावत चलेगी.   बस आनंद विहार (दिल्ली) से प्रतिदिन शाम आठ बजे चलकर सीमावर्ती नेपाल के  जनपद कंचनपुर (महेन्द्र नगर) में प्रात: छह बजे पहुंचेगी. यही बस पुन: कंचनपुर से शाम छह बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होगी.     दिल्ली से महेंद्रनगर तक 346 किमी की दूरी का किराया 479 रुपये है. वाई फाई सुविधा वाली इस बस में यात्रा के लिए किसी विशेष दस्‍तावेज की जरूरत नहीं है.   कूटनीतिक तौर पर इसे मधेसी आन्दोलन के कारण भारत-नेपाल के संबंध में आई कड़वाहट को कम करने का प्रयास है.

आईआरबी इंफ्रा को मिला देश का सबसे बड़ा रोड टनल प्रोजेक्ट

05-JAN-2016

देश में अभी तक का सबसे बड़ा रोड टनल प्रोजेक्ट 4 जनवरी 2016 को आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपर्स को बिडिंग के जरिए मिल गया है. 10,050 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट कश्मीर में जोजी ला टनल बनाने के लिए है.   साउथ ईस्ट एशिया में 14.08 किलोमीटर की यह सबसे बड़ी टनल होगी.   इसे 3,528 मीटर की ऊंचाई पर बनाया जाएगा.   इस टनल के बनने के बाद श्रीनगर और लेह के बीच पूरे साल कनेक्टिविटी उपलब्ध रहेगी.   अभी इन दोनों जगहों को जोड़ने वाला नेशनल हाइवे साल में छह महीने बर्फ की वजह से बंद रहता है.   जम्मू और कश्मीर में ट्रांसपोर्ट के रणनीतिक महत्व को देखते हुए रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज मिनिस्टर इस प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करना चाहती है.   आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर को प्रोजेक्ट के लिए समझौता पत्र दे दिया गया है.   आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर अक्टूबर 2016 तक कंस्ट्रक्शन शुरू कर सकती है.   प्रोजेक्ट पूरा होने में सात वर्ष का समय लगेगा क्योंकि आईआरबी साल में केवल छह महीने ही काम कर पाएगी.   श्रीनगर और लद्दाख को जोड़ने वाला हाइवे सर्दी के मौसम में भारी बर्फबारी की वजह से बंद हो जाता है और गर्मी में ही खुलता है.   आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर को कॉम्पिटिटिव बिडिंग के जरिए यह प्रोजेक्ट मिला है.   इसके लिए एग्रीमेंट में 22 वर्षों की कंसेशन पीरियड है, जिसमें कंस्ट्रक्शन के लिए सात वर्ष शामिल हैं.   आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर को प्रोजेक्ट का कंस्ट्रक्शन शुरू होने पर मिनिस्ट्री से 981 करोड़ रुपये की सेमी-एनुअल एन्युइटी मिलेगी.   एचसीसी, आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स और एस्सेल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने भी इस प्रोजेक्ट में बिडिंग की थी. फाइनल बिडिंग से पहले इन कंपनियों ने अपना नाम वापस ले लिया.   प्रोजेक्ट की 75 पर्सेंट फंडिंग डेट और 25 पर्सेंट इक्विटी के जरिए की जाएगी.   आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर को सात वर्ष के लिए इक्विटी में इनवेस्ट करना होगा.   डेट के लिए आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के साथ टाई-अप करेगी.

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में-

भारतीय राजमार्ग निर्माण कंपनी, आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड का मुख्यालय मुंबई में है. 1938 में स्थापित यह आईआरबी समूह का हिस्सा है. वीरेंद्र डी महिस्कर कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक है. बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर (बीओटी) सड़क परियोजना निष्पादित करने वाले उपक्रमों में सबसे बड़े ऑपरेटरों में से एक है. उल्लेखनीय परियोजनाओं में इसके द्वारा निर्मित मुंबई पुणे एक्सप्रेस और अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे हैं.

मैरी बारा जनरल मोटर्स की अध्यक्ष नियुक्त

05-JAN-2016

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने कम्पनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैरी बारा को 4 जनवरी 2016 को कंपनी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया.   उन्होंने थियोडोर सॉल्सो का स्थान लिया है. सॉल्सो बोर्ड के लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पद पर कार्य करेंगे.   उनकी यह नियुक्ति तत्काल से प्रभावी है.

मैरी बारा के बारे में

• मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य करने से पहले वह वर्ष 2013 से अगस्त, 2014 तक कार्यकारी उपाध्यक्ष, वैश्विक उत्पाद विकास, खरीद और आपूर्ति श्रृंखला के पद पर कार्यरत थीं.

• जबकि वर्ष 2011 से वह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वैश्विक उत्पाद विकास के पद पर कार्यरत थी.

• उन्होंने वर्ष 1985 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.

• बारा ने वर्ष 1988 में जीएम फैलोशिप प्राप्त करने के पश्चात स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिज़नस से एमबीए किया.

फोर्ब्स अंडर-30 अचीवर्स लिस्ट में 45 भारतीय शामिल

05-JAN-2016

फोर्ब्स द्वारा जनवरी 2016 में जारी 30 साल से कम उम्र के सफल व्यक्तियों ‘फोर्ब्स अंडर-30 अचीवर्स’ की वार्षिक लिस्ट में 45 भारतीय और भारतीय मूल के लोग शामिल हैं. इस लिस्ट में उन लोगों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बिल्कुल नई परिस्थितयां तैयार की.

45 भारतीयों में कंज्यू्मर टेक्नोलॉजी में 22 साल के रितेश अग्रवाल शामिल हैं, जो ओयो रूम्स के संस्थापक और सीईओ हैं. इस सूची में गगन बियाणी और नीरज बेरी का भी नाम है जो मोबाइल एप्लिकेशन, स्प्रिग के सह-संस्थापक हैं. यह मोबाइल एप्लिकेशन लोगों को स्वास्थ्यवर्धक खाना ढूंढने और मंगवाने और तेजी से इसका सप्लाई कराने में मदद करता है. इसके साथ ही इसमें 25 साल की करिश्मा शाह का भी नाम है जो एल्फाबेट के गूगल एक्स से जुड़ी हैं. हॉलीवुड और मनोरंजन क्षेत्र से 27 साल की कनाडाई लिली सिंह का नाम है जो लेखक-हास्य कलाकार हैं और नए दौर के उन सितारों में शामिल हैं जिन्होंने यू-ट्यूब के जरिए अपने प्रशंसक बनाए.

भारतीय मूल के अन्य सफल लोगों में नीला दास शामिल हैं जो सिटी ग्रुप की उपाध्यक्ष हैं. 29 साल की दिव्या नेट्टिमी वाइकिंग ग्लोबल इन्वेस्टर में निवेशक विश्लेषक हैं. इस सूची में विकास पटेल का भी नाम है जो हेज फंड मिलेनियम मैनेजमेंट में वरिष्ठ विश्लेषक हैं.

विदित हो कि फोर्ब्स की '30 अंडर 30' की लिस्ट में कुल 600 पुरुष-महिलाएं शामिल हैं, जो अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण युवा उद्यमी, रचनात्मक नेतृत्व और चमकते सितारे हैं. ये उद्यमी उपभोक्ता प्रौद्योगिकी, शिक्षा, मीडिया, विनिर्माण और उद्योग, कानून और नीति, सामाजिक उद्यमी, विज्ञान और कला क्षेत्रों से जुड़े हैं.

उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एस एच कपाडि़या का निधन

05-JAN-2016

उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एस एच कपाडि़या का 5 जनवरी 2016 को मुंबई में निधन हो गया. वे 68 वर्ष के थे. न्यायमूर्ति कपाडि़या अगस्त 2010 में भारत के मुख्य न्यायाधीश बने थे और सितंबर 2012 में सेवानिवृत्त हुए.

एस एच कपाडि़या से संबंधित मुख्य तथ्य:

•    जस्टिस कपाड़िया ने वर्ष 1974 में बॉम्बे हाईकोर्ट से अपना करियर शुरू किया था.

•    17 साल बाद वे बॉम्बे हाईकोर्ट में ही एडिशनल जज बने. दो साल बाद उन्हें परमानेंट पोस्टिंग मिली.

•    वर्ष 2003 में वे उत्तराखंड उच्च न्यायालय गए. जहाँ कुछ वक्त के लिए वे मुख्य न्यायाधीश भी रहे.

•    इसके बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट लाया गया. 

•    सुप्रीम कोर्ट में 3207 दिन रहने वाले कपाड़िया ने कुल 834 जजमेंट दिए.

•    12 मई, 2010 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया. 28 सितंबर, 2012 तक वे मुख्य न्यायाधीश रहे.

•    इसके बाद जस्टिस अल्तमस कबीर ने उनकी जगह ली.

आस्ट्रेलिया ने की अंडर19 विश्वकप में भाग न लेने की घोषणा

05-JAN-2016

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी जेम्स सुदरलैंड ने 5 जनवरी 2016 को घोषणा की कि आस्ट्रेलिया वर्ष 2016 के अंडर19 विश्वकप में भाग नहीं लेगा.

आस्ट्रेलिया सरकार की अनुसंशा पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने यह फैसला लिया. आस्ट्रेलिया सरकार के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से अस्ट्रेलिया टीम के लिए बांग्लादेश असुरक्षित है. 

विदित हो बांग्लादेश के चटगांव में 27 जनवरी 2016 से शुरू होने वाले अंडर19 विश्वकप में आस्ट्रेलिया ग्रुप डी में शामिल था, इस समूह में अस्ट्रेलिया के साथ नेपाल, भारत और न्यूज़ीलैंड भी शामिल थे.

आस्ट्रेलिया की वापसी के बाद आईसीसी ने आयरलैंड की अंडर 19 टीम को प्रतियोगिता में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है.

यह प्रतियोगिता 16 देशों के मध्य आयोजित होनी है.

वॉल्वो बसेस इंडिया का वॉल्वो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में विलय

05-JAN-2016

अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी वॉल्वो ग्रुप ने 5 जनवरी 2016 को वॉल्वो बसेस इंडिया का वॉल्वो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (वीआईपीएल) में विलय किये जाने की घोषणा की.   यह निर्णय 31 दिसंबर 2015 से प्रभावी माना जायेगा.   भारत में वॉल्वो ग्रुप के विभिन्न ब्रांड मौजूद हैं जिनमें वॉल्वो बस, वॉल्वो पेंटा इंजन, विनिर्माण यंत्र, यूडी बस, ट्रक, आयशर ट्रक एवं बसें शामिल हैं. वीआरवी श्रीप्रसाद भारत में वॉल्वो बसों के बिज़नेस की अध्यक्षता करेंगे. वे वॉल्वो बस कारपोरेशन के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट आकाश पस्सेय को रिपोर्ट करेंगे.   वीआईपीएल का मुख्यालय बेंगुलुरु में है जिसकी शहर के नजदीक दो विनिर्माण इकाइयां भी हैं. होसकोट में ट्रक तथा यूडी बस फैक्ट्री मौजूद है तथा वॉल्वो एवं एसडीएलजी कंस्ट्रक्शन यंत्रों का निर्माण पीन्या औद्योगिक क्षेत्र में होता है.

प्रणव धनावडे ने इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में 1009 रन बनाकर वर्ल्ड रिकार्ड कायम किया

05-JAN-2016

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रणव धनावडे ने 5 जनवरी 2015 को 1009 रन बनाकर विश्व रिकार्ड कायम किया. प्रणव का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 129 चौके और 59 छक्कों के साथ बनाए 1009 बना कर पूरा हुआ.   प्रणव 1009 रन बनाकर नाबाद रहे. प्रणव ने पहले ही पारी में नाबाद 652 रन बनाकर 117 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया था. इससे पहले 1899 में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज आर्थर कोलिंस ने 628 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 78 चौके और 30 छक्के लगाये थे.   विदित हो कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एचटी भंडारी कप इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रणव ने आर्य गुरुकुल स्कूल के खिलाफ 1009 रन पूरे किये.

फिलिपो ग्रैंडी ने यूएनएचसीआर के नए प्रमुख का पदभार ग्रहण किया

05-JAN-2016

इटली के फिलिपो ग्रैंडी को 4 जनवरी 2016 को संयुक्त राष्ट्र रिफ्यूजी एजेंसी, यूएनएचसीआर(यूनाइटेड नेशन हाईकमीशन फॉर रिफ्यूजी) के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया.   ग्रैंडी ने एंटोनियो गटर्स का स्थान लिया है. एंटोनियो का कार्यकाल 31 दिसम्बर 2015 को  समाप्त हो गया. विदित हो एंटोनियो पूर्व पुर्तगाली प्रधानमंत्री हैं, उन्होंने इस पद पर 10 वर्षों तक अपनी सेवा दी.   ग्रैंडी की वर्तमान नियुक्ति बहुत महत्वपूर्ण और चुनौतियों भरी मानी जा रही है क्योंकि विश्व के कई देशों में युद्ध के चलते प्रवासियों की संख्या में खासा वृद्धि हुई है. इरिट्रिया, सोमालिया, सूडान, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे कई अफ्रीकी और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से लोगों ने यूरोप की ओर प्रवास करना आरम्भ कर दिया है.   वर्ष 2015 में सिर्फ ग्रीस में ही समुद्र मार्ग से 844176 और इटली में समुद्र मार्ग से 152700 प्रवासियों ने प्रवेश किया.   ग्रैंडी 27 वर्षों से संयुक्त राष्ट्र से जुड़े हैं और वह पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के प्रमुख थे इसके अतिरिक्त वह अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के लिए उप विशेष प्रतिनिधि(यूएनएएमए) भी रहे हैं.   इसके अलावा वह यूएनएचसीआर के जेनेवा स्थित मुख्यालय में भी अपनी सेवा दे चुके हैं.

भारत की शीर्ष 500 कंपनियों की वार्षिक सूची फॉर्च्यून इंडिया-500 जारी

05-JAN-2016

फॉर्च्यून इंडिया द्वारा 24 दिसंबर 2015 को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों की वार्षिक सूची ‘फॉर्च्यून इंडिया-500’ जारी की गई.   फॉर्च्यून इंडिया के अनुसार वार्षिक राजस्व के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ‘इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन’ देश की सबसे बड़ी कंपनी है.   आईओसी ने कुल 4,51,911 करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व के साथ इस सूची में पहला स्थान प्राप्त किया.   रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड 3,82,565 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ इस सूची में दूसरे और टाटा मोटर्स (वार्षिक राजस्व 2,67,025 करोड़ रु.) तीसरे स्थान पर है.   स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (वार्षिक राजस्व-2,57,289 करोड़ रु.) इस वर्ष इस सूची में चौथे स्थान पर है. एसबीआई वर्ष 2014 में छठे स्थान पर थी, जबकि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (BPCL) (वार्षिक राजस्व-2,40,367 करोड़ रु.) गत वर्ष के तीसरे स्थान से पांचवें स्थान पर आ गई.

इस सूची में प्रथम दस में स्थान पाने वाली अन्य कंपनियां निम्न हैं-

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (वार्षिक राजस्व-2,13,380 करोड़) छठवें स्थान पर है.   ओएनजीसी वार्षिक राजस्व-1,65,161 करोड़ रु.) सातवें स्थान पर आठवें स्थान पर है.   टाटा स्टील (वार्षिक राजस्व-1,41,669 करोड़ रु.) आठवें स्थान पर आठवें स्थान पर   हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (वार्षिक राजस्व-1,06,897 करोड़ रु.) नौवें स्थान पर है.   टीसीएस (वार्षिक राजस्व 98,368 करोड़ रु.) दसवें स्थान पर है.   उपर्युक्त शीर्ष दस कंपनियों में से पांच कंपनियां सार्वजनिक क्षेत्र की हैं जबकि पांच कंपनियां निजी स्वामित्व वाली हैं.   फॉर्च्यून बिजनेस मैगजीन के अनुसार  कंपनियों के कुल राजस्व में 2.7 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है और वर्ष 2014 की तुलना में लाभ में 5.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.   गौरतलब है कि फॉर्च्यून इंडिया का पहला संस्करण  सितंबर 2010 में प्रकाशित हुआ था.

भारत ने विश्व बैंक के साथ वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर किए

05-JAN-2016

‘नई मंजिल- अल्पसंख्यकों के लिए शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण’ हेतु 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर (समतुल्य) के आईडीए ऋण के लिए विश्व बैंक के साथ 1 जनवरी 2016 को एक वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.   भारत सरकार की ओर से आर्थि‍क मामलों के विभाग (डीईए) में संयुक्त सचिव राज कुमार और विश्व बैंक की ओर से भारत में विश्व बैंक के परिचालन सलाहकार माइकल हैनी ने इस वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर किए.   अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के प्रतिनिधि‍गण और विश्व बैंक के अनेक अधि‍कारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.   इस परियोजना का कुल आकार 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का है, जिनमें से 50 मिलियन डॉलर आईडीए ऋण के रूप में उपलब्ध होंगे, जबकि शेष राशि का वित्तपोषण केंद्रीय बजट से होगा.   इस परियोजना के तहत अल्पसंख्यक युवाओं की शिक्षा और उनके कौशल विकास की दिशा में एक एकीकृत एवं समग्र दृष्टिकोण अपनाया गया है, ताकि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक युवाओं द्वारा अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देने और उनके बीच बेरोजगारी की ऊंची दर की समस्याओं से निजात पाई जा सके.   इस परियोजना से मुख्यत: वे अल्पसंख्यक बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) युवा लाभान्वित होंगे जिनकी आयु 17 साल से लेकर 35 साल तक है.   इस परियोजना से इसके दायरे में आने वाले क्षेत्र में रहने वाले अल्पसंख्यक युवाओं की शिक्षा प्राप्ति के साथ-साथ उनके रोजगार कौशल में भी उल्लेखनीय सुधार संभव हो पाएगा.   यह परियोजना परिणाम आधारित वित्तपोषण साधन का अनुसरण करेगी और परियोजना राशि का वितरण विशि‍ष्ट नतीजों की प्राप्ति ‍जैसे कि दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या, शिक्षा एवं कौशल घटकों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले छात्रों की संख्या इत्यादि के आधार पर होगा. इस परियोजन के बंद होने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2021 है.

वीवीएस लक्ष्मण की 281 रनों की पारी 50 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ चुनी गयी

05-JAN-2016

भारत के प्रसिद्ध बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली गई 281 रन की पारी को पिछले 50 वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आंका गया.   ईएसपीएन की डिजीटल पत्रिका क्रिकेट मंथली के जनवरी 2016 अंक में 50 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों का जिक्र किया गया. इसी क्रम में लक्ष्मण को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. पत्रिका ने वोटिंग के आधार पर यह चुनाव किया.

 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की सूची

•    लक्ष्मण ने राहुल द्रविड़ (180) के साथ पांचवें विकेट के लिए 376 रन की साझेदारी की थी.

•    अनिल कुंबले को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में 10 विकेट के परफॉर्मेंस को 11वीं रैंक मिली है. 

•    राहुल द्रविड़ के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 233 और नाबाद 72 के परफॉर्मेंस को 19वें स्थान पर रखा गया है.

•    लेग स्पिनर नरेंद्र हिरवानी (वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 विकेट) बीसवें स्थान पर हैं. 

•    पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग (309) की ट्रिपल सेंचुरी को 28वां स्थान मिला है.

•    भागवत चंद्रशेखर, सुनील गावसकर, मोहिन्दर अमरनाथ, हरभजन सिंह और कपिल देव के प्रदर्शनों को भी 50 श्रेष्ठ परफॉर्मेंस में जगह दी गई है. 

•    खिलाड़ियों, कमेंटेटरों और जर्नलिस्ट्स के 25 सदसीय पैनल ने वोटिंग के बाद यह रैंकिंग जारी की.

•    पैनल में ग्रेग चैपल, जॉन राइट और संजय मांजरेकर भी शामिल थे.

किंग एयर सी-90 का प्रशिक्षण देने वाला पहला राज्य बनेगा-बिहार

05-JAN-2016

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 05 जनवरी 2016 को मंत्रिमंडल सचिवालय की समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए. जिनमे राज्य में उर्दू को बढ़ावा देने,  पर्यटक स्थल राजगीर और नालंदा को प्रदेश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने, सभी जिलों में हेलीपैड और डबल इंजन प्लेन के प्रशिक्षण देने के निर्णय अहम हैं.

बिहार उड्डयन प्रशिक्षण संस्थान का होगा कायाकल्प-

बिहार उड्डयन प्रशिक्षण संस्थान को और सशक्त बनाया जाएगा. जिससे यहाँ पायलटों को प्रशिक्षण दिया जा सके.

यह किंग एयर सी-90 हवाई जहाज का प्रशिक्षण देने वाला देश का पहला संस्थान होगा.

इसके लिए राज्य सरकार के पुराने हवाई जहाज किंग एयर सी-90 की मरम्मत कराकर उसे संस्थान को उपलब्ध कराया जाएगा.

इसके साथ ही यहां तीन और विमानों को मरम्मत कर अगले दो माह में प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

एक पुराना मल्टी इंजन हवाई जहाज डचेज 76 की मरम्मत कर इसे भी प्रशिक्षण के उपयोग में लाया जायेगा.

डबल इंजन हवाई जहाज के पायलट प्रशिक्षण के लिए अन्य राज्यों या फिर देश के बाहर जाना पड़ता था. उन्हें अब बिहार में ही प्रशिक्षण दिया जा सकेगा.

प्रति घंटा प्रशिक्षण शुल्क डीजीसीए द्वारा निर्धारित शुल्क के आधार पर लिया जाएगा. यह प्रक्रिया सभी प्रकार के प्रशिक्षण उड़ानों पर लागू होगी.

राज्य में उर्दू को दिया जाएगा बढ़ावा-

प्रदेश के सभी कार्यालयों में बड़े पैमाने पर उर्दू के जानकारों की भर्ती की जाएगी.

सचिवालय स्थित सभी विभाग, प्रमंडलीय कार्यालय, समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, डीआईजी, एसपी, एसडीपीओ एवं सभी थाने, निबंधन कार्यालयों एवं जिला शिक्षा कार्यालयों मे ऊर्दू अनुवादक, लिपिक और कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति आवश्यकतानुसार की जाएगी.

सरकारी नियम, अधिसूचना और सरकारी आदेश भी उर्दू में अनुवाद कर जारी किए जाएंगे.

सरकारी विज्ञापन उर्दू में प्रकाशित कराए जाएँगे.

मंत्रिमंडल सचिवालय के उर्दू निदेशालय को आवश्यकतानुसार उप निदेशक, राजभाषा पदाधिकारी, उर्दू अनुवादक, उर्दू सहायक एवं अन्य पदों को सृजित करते हुए उर्दू निदेशालय को सशक्त करने का निर्देश बैठक में दिया गया.

उर्दू निदेशक की एक समिति गठित की जाएगी. समिति सरकार को उर्दू के विकास के लिए सुझाव देगी.

सरकारी नियमों, विनियमों व अधिसूचनाओं के अलावा सार्वजनिक महत्व के सभी सरकारी आदेशों व परिपत्रों को उर्दू में अनुवाद कराया जाएगा.

उर्दू निदेशालय में कार्यरत कर्मचारियों की प्रोन्नति के लिए सेवा संवर्ग नियमावली बनाए जाने के निर्देश दिए गए.

सभी जिलों में बनेगा हेलीपैड-

कैबिनेट की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी पुलिस लाईन में हेलीपैड का निर्माण कराया जाएगा. ताकि विधि-व्यवस्था एवं आपातकाल की स्थिति में संचार माध्यम जारी रहे.

अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर स्थित नालंदा विश्वविधालय को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए एक हवाई पट्टी का निर्माण कराए जाने का सीएम ने निर्देश दिया.

पुरस्कार वितरण के लिए बनेगी कमेटी-

बिहार आंदोलन 1974 के इतिहास को आठ खंडों में प्रकाशित करने, गत वर्ष का हिन्दी सेवी सम्मान पुरस्कार का वितरण शीघ्र सुनिश्चित करने और इस वर्ष पुरस्कार वितरण के लिए एक कमेटी गठित करने का भी निर्णय लिया गया.

सरकारी कामकाज में हिन्दी का प्रयोग सहज हो सके, इसके लिए पारिभाषिक शब्दावली को अप-टू-डेट करने और कार्यपालिका नियमावली में अबतक के संशोधनों के साथ प्रकाशित करने का भी निर्णय लिया गया.

सरकारी नौकरी में बदलेगी चयन प्रक्रिया-

संस्थानों में चयन प्रक्रिया भी बदलेगी. बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जगह सीधे विज्ञापन के माध्यम से साक्षात्कार के जरिए नामांकन का प्रस्ताव है.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बनेगा और सशक्त-

जनता को योजनाओं के बारे में बताने और फीडबैक लेने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बनेगा और सशक्त बनाया जाएगा.

विभाग सिर्फ सूचना प्रदान करने के अलावा सरकार की योजनाओं की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाएगा.

विकास से संबंधित चल रही योजनाओं पर आम लोगों का फीडबैक क्या है, यह दायित्व भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सौंपा गया.

सरकार की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

लोक संवाद को प्रोफेशनल तरीके के माध्यम से क्रियान्वित किया जाएगा.

इसे आधुनिक तरीके से मिशन मोड में क्रियान्वयन किया जाए.

आइवरी कोस्ट के पूर्व खिलाड़ी स्टीव गोहौरी का निधन

05-JAN-2016

आइवरी कोस्ट के पूर्व खिलाड़ी एवं विगन एथलेटिक एफसी क्लब के प्रमुख डिफेंडर स्टीव गोहौरी का 2 जनवरी 2016 को जर्मनी की राइन नदी से शव बरामद किया गया. स्टीव की दिसंबर 2015 के मध्य से ही तलाश की जा रही थी. वे 34 वर्ष के थे.   वे पांच वर्ष की आयु में आइवरी कोस्ट से फ़्रांस आ गये थे जहां उन्होंने पेरिस में ही बचपन बिताया. उन्होंने फ़्रांस के लिए फुटबॉल खेलना आरंभ किया लेकिन उन्होंने इजराइल, स्विट्ज़रलैंड, लिकटेंस्टीन, ग्रीस एवं जर्मनी के लिए भी खेला.   उन्होंने वर्ष 2010 में विगन एफसी के साथ प्रीमियर लीग में खेलने हेतु अनुबंध पर हस्ताक्षर किये.

स्टीव गोहौरी

उनका जन्म 8 फरवरी 1981 को आइवरी कोस्ट में हुआ. वे टीम में डिफेंडर की भूमिका निभाते थे.

उन्होंने 1998 से 2000 तक पेरिस सैंट जर्मन के लिए खेला.

इसके बाद उन्होंने वर्ष 2000 से 2003 तक वेर्दन स्पोर्ट्स के लिए खेलते हुए तीन वर्ष में 12 गोल किये.

वर्ष 2010 से 2012 तक उन्होंने विगन एथलेटिक्स के साथ खेलते रहे जहां उन्होंने 2 गोल किये.

वर्ष 2015 में उन्होंने टीएसवी स्टेन बैच के साथ खेलने हेतु अनुबंध पर हस्ताक्षर किये.

मुख्यमंत्री ने झारखण्ड के भूमि बैंक पोर्टल का उद्घाटन किया

05-JAN-2016

झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 4 जनवरी 2016 को jharbhoom.nic.in नामक राज्य के भूमि बैंक पोर्टल का शुभारम्भ किया.   यह पोर्टल निवेशकों को भूमि संबंधित जानकारी प्रदान करने में मददगार साबित होगा. इस पोर्टल के मध्यम से निवेशक राज्य के जिलों में उपलब्ध जमीन के सन्दर्भ में जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.   इस व्यवस्था को और सुगम बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है और इन अधिकारीयों के मोबाईल नम्बर और ईमेल आईडी इस पोर्टल पर उपलब्ध हैं.   निवेशकों के लिए भूमि को वभिन्न श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है.   इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उपलब्ध जमीन की जानकारी देने के लिए डिजिटल मैप से संबंधित कार्रवाई को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए और कोल ब्लॉक आवंटित उद्योगों को लैंड बैंक से जमीन उपलब्ध कराने व फूड प्रोसेसिंग पार्क के लिए भी जल्द से जल्द जमीन चिह्नित करने को कहा.

रतन टाटा ने डॉगस्पॉट डॉट इन में निवेश किया

05-JAN-2016

दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने 04 जनवरी 2016 को पालतू जानवरों की देखभाल से जुड़े पोर्टल डॉगस्पॉट डॉट इन में निवेश किया.   डॉगस्पॉट डॉट इन के सह-संस्थापक एवं सीईओ के अनुसार 'रतन टाटा ने डॉगस्पॉट डॉट इन में अघोषित राशि निवेश की है. रोनी स्क्रूवाला ने भी कुछ नए एवं मौजूदा निवेशकों के साथ इस दौर में निवेश किया है.   टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ई-कॉमर्स फर्मों से लेकर कैब एग्रिगेटर्स तक की स्टार्टअप्स कंपनियों में आक्रामक ढंग से निवेश करते रहे हैं. उन्होंने स्नैपडील, कारयाह, अर्बन लैडर, ब्लूस्टोन, कारदेखो, सबसे टेक्नोलाजीज, शियाओमी और ओला जैसी फर्मों में निवेश किया है.

ओएनजीसी ने लालबहादुर शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट जीता

05-JAN-2016

भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) ने 3 जनवरी 2016 को भारतीय रेलवे को पेनल्टी शूटआउट में 5-2 से हराकर प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया.   पेनल्टी शूटआउट में ONGC की ओर से सुमित कुमार, गुरजंत सिंह और विक्रमजीत सिंह ने गोल किए जबकि इंडियन रेलवे की तरफ से कोई गोल नहीं कर सका   विदित हो यह लाल बहादुर शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट का 26वां संस्करण था और यह प्रतियोगिता 27 दिसम्बर 2015 से 3 जनवरी 2016 के मध्य नई दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में

पठानकोट वायुसेना एयरबेस पर आतंकवादी हमला

05-JAN-2016

पठानकोट: वायुसेना एयरबेस पर आतंकवादी हमला   इस्लामिक आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के अतंकवादियों ने 2 जनवरी 2016 को पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकवादी हमला कर दिया. यह स्टेशन भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के पश्चिमी कमांड ऑफिस का मुख्य भाग है.   आतंकवादियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस एवं राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया.   पंजाब स्थित पठानकोट में 5 जनवरी 2015 तक यह ऑपरेशन जारी रहा तथा इस अभियान में छह आतंकवादी मारे गये एवं सात जवान शहीद हुए.    पिछले पांच महीने में पंजाब में यह दूसरा आतंकवादी हमला है. इससे पहले 27 जुलाई 2015 को गुरदासपुर जिले के एक पुलिस स्टेशन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था जिसमें सात नागरिक एवं पंजाब पुलिस का एक वरिष्ठ अधिकारी भी मारे गये. आतंकवादियों को भी बाद में मार दिया गया.

स्वीडन की सीमा पर शरणार्थियों के लिए नये नियम लागू किये गये

05-JAN-2016

स्वीडन में शरणार्थियों की बढ़ती संख्या के कारण सरकार द्वारा देश की सीमा पर 4 जनवरी 2016 से नए जांच-पड़ताल के नियम लागू किये गये.   इन नए नियमों के अनुसार, डेनमार्क के रास्ते से दक्षिणी दिशा की ओर से बसों, ट्रेनों और समुद्री जहाज़ों से आनेवाले सभी यात्रियों के काग़ज़ात चेक करने के बाद ही उन्हें स्वीडन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.   ग़ौरतलब है कि वर्ष 2014  में जनसंख्या के अनुपात की दृष्टि से स्वीडन में शरण लेने वालों की संख्या पूरे विश्व में सबसे अधिक थी. वर्ष 2015 में भी स्वीडन में 1 लाख 60 हज़ार से अधिक विदेशियों ने शरण प्राप्त की जबकि इस देश की अपनी कुल जनसंख्या केवल 98 लाख है.   स्वीडिश अधिकारियों के अनुसार, शरणार्थियों में कई बच्चे अपने माता-पिता के बिना ही इस देश में आ गए हैं जिससे स्वीडन की सामाजिक सेवाओं पर बोझ बहुत बढ़ गया है. पिछले केवल एक वर्ष में ही 33 हज़ार बच्चे इस देश में पहुँच गए हैं.

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अंतर्राट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की सिफारिश (आर-204) को अपनी मंजूरी दी

06-JAN-2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की सिफारिश (आर-204) को 6 जनवरी 2015 को अपनी मंजूरी दी. यह मंजूरी अनौपचारिक से औपचारिक अर्थव्यवस्था परिवर्तन के विषय में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की सिफारिश (आर-204) से संबंधित है.   उपरोक्त सिफारिश (आर-204) मजदूरों के मौलिक अधिकार का सम्मान करने और उद्यमों में सृजन, संरक्षण और स्थिरता, औपचारिक अर्थव्यवस्था में उत्कृष्ट नौकरियों को बढ़ावा देने और औपचारिक अर्थव्यवस्था नौकरियों की अनौपचारिकता रोकने में मदद करते हुए अनौपचारिक से औपचारिक अर्थव्यवस्था में आर्थिक इकाइयों और कामगारों के परिवर्तन में मदद के लिए सदस्यों को दिशा-निर्देश उपलब्ध कराती है. आईएलओ की सिफारिश को अपनाने में भारत पर कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा, क्योंकि यह सिफारिश देश के सभी कामगारों पर लागू है, जो इस उपाय की अभिपुष्टि करता है.   अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत, आईएलओ के हर सदस्य देश से यह अपेक्षित है कि वह सम्मेलन के सत्र की समाप्ति की एक वर्ष की अवधि के भीतर सक्षम प्राधिकरण (भारत के मामले में संसद) के समक्ष सम्मेलन द्वारा अपनाये गये उपायों को प्रस्तुत करे.

आईएलओ कन्वेंशन से संबंधित मुख्य तथ्य:

आईएलओ कन्वेंशन अंतरराष्ट्रीय संधिया हैं जिनकी सदस्य देश संपुष्टि करते हैं. आईएलओ कन्वेंशन का सत्यापन एक स्वैच्छिक प्रक्रिया है. एक बार सम्पुष्टि होने के बाद आईएलओ कन्वेंशन विशेष कन्वेंशन की सम्पुष्टि करने वाले सदस्य देशों पर कानूनी रूप से बाध्यकारी हो जाता है. आईएलओ की सिफारिशों को सम्पुष्टि के लिए खुला नहीं रखा जाता लेकिन ये नीति, कानून और प्रक्रिया को तैयार करने के संबंध में राष्ट्रीय सरकारों को मार्गदर्शन प्रदान करती हैं. एक प्रोटोकॉल कन्वेंशन को आंशिक रूप से संशोधित करने वाला एक साधन है. कन्वेंशन और प्रोटोकॉल के कन्वेंशन की औपचारिक सम्पुष्टि के संबंध में सरकार राष्ट्रीय कानूनों और प्रक्रियाओं को अलग-अलग ध्यान में रखकर निर्णय करती है.   विदित हो कि अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन के जून 2015 में जेनेवा में आयोजित 104वें सत्र में उपरोक्त सिफारिश को अपनाया था. भारत ने इसे अपनाने का समर्थन किया था. केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ने इस सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

अमेरिका में बंदूक से होने वाली हिंसा से निपटने हेतु ओबामा ने कार्यकारी उपाय सुझाए

06-JAN-2016

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 4 जनवरी 2016 को देश में बंदूक द्वारा होने वाली हिंसा को रोकने के लिए कई कार्यकारी उपायों की घोषणा की. व्हाइट हाउस में हुई कांफ्रेस के दौरान नए प्रयासों को बताया गया.   इन प्रयासों को लागू करने के लिए बंदूक विक्रेताओं को शराब, तम्बाकू, आग्नेयास्त्रों (ATFs) और विस्फोटक ब्यूरो से लाइसेंस लेना होगा. इसमें बंदूक खरीदने वाले व्यक्ति की पृष्ठभूमि की जांच पर जोर दिया गया है. 

उपायों की विशेषताएं

•    200 नए एटीएफ एजेंट्स की भर्ती की जाएगी तथा कानून के पालन पर निगरानी रखी जाएगी.

•    यह मौजूदा बंदूक कानूनों के प्रवर्तन को मजबूत बनाता है.

•    बंदूक की सुरक्षा प्रौद्योगिकी में अनुसंधान का विस्तार.  

•    इसमें चोरी अथवा खो गयी बंदूकों की रिपोर्टिंग के लिए नए कानून के बारे में जिक्र किया गया है.

•    मानसिक रोगियों की पृष्ठभूमि की जाँच, रजिस्ट्री एवं उनके रिकॉर्ड रखने के बारे में अधिक जोर दिया गया है.

•    प्रशासन ने मानसिक रोगियों के उपचार हेतु 500 मिलियन डॉलर निवेश करने का भी निर्णय लिया है.

अपने संबोधन के दौरान ओबामा ने सख्त बंदूक नियंत्रण के उपायों को ढंग से लागू करने में नाकाम रहने के लिए सांसदों से कड़े कदम उठाने की अपील की. 

अमेरिका में बंदूक हिंसा

•    एक अनुमान के अनुसार, अमेरिका में 300 मिलियन से अधिक बंदूकें प्रचलन में हैं जो कि प्रति व्यक्ति एक से अधिक हैं.

•    पिछले दशक में एक लाख से अधिक लोग बंदूक से होने वाली हिंसा के कारण अपनी जान गंवा बैठे हैं जबकि अकेले अमेरिका में इस हिंसा से मरने वालों की संख्या 30 हज़ार है.

•    पिछले दशक में 4 मिलियन अमेरिकी लोग हमले, चोरी, और अन्य अपराधों का शिकार हुए हैं.

•    इसी अवधि के दौरान 18 वर्ष से कम आयु के 20,000 से अधिक बच्चे बंदूक द्वारा हुई हिंसा के कारण मारे गये.

•    प्रति वर्ष 20,000 से अधिक अमेरिकी बंदूक अथवा पिस्तौल से आत्महत्या कर लेते हैं.

आईयूपीएसी द्वारा आवर्त सारणी की सातवीं पंक्ति को पूरा करने वाले चार तत्वों की घोषणा

06-JAN-2016

रासायनिक यौगिकों का नामकरण करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड कैमिस्ट्री(आईयूपीएसी) ने 30 दिसम्बर 2015 को आवर्त सारणी की सातवीं पंक्ति को पूरा करने वाले चार तत्वों की घोषणा की.   इन चार तत्वों को आवर्त सारणी की सातवीं पंक्ति में संख्या 113, 115, 117 और 118 प्रदान की गई है. इन चार तत्वों की खोज का श्रेय जापान, रूस और अमेरिका के वैज्ञानिकों को जाता है.   अब जापान, रूस और अमरीका से खोजकर्ताओं को इन तत्वों के स्थायी नाम और प्रतीक पर सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

खोजे गए तत्व निम्नलिखित हैं

• तत्व 113 (अस्थायी नाम और प्रतीक: यूननट्रीयम, यूयूटी) 

• तत्व 115 (अस्थायी नाम और प्रतीक: यूननपेंटियम, यूयूपी) 

• तत्व 117 (अस्थायी नाम और प्रतीक: यूननसेप्टियम, यूयूएस) 

• तत्व 118 (अस्थायी नाम और प्रतीक: यूननओक्टीयम, यूयूओ) 

विदित हो आईयूपीएसी की स्थापना वर्ष 1919 में की गई थी और इसका मुख्यालय ज्यूरिक स्विजरलैंड में है.

केंद्र सरकार ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल में महिलाओं के 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व को मंजूरी दी

06-JAN-2016

केंद्र सरकार ने 5 जनवरी 2016 को केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में महिलाओं के 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व के प्रस्ताव को मंजूरी दी. केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया. इसके तहत सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबल स्तर के 33 प्रतिशत पदों पर महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी. नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई.   केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में महिलाओं के 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व को मंजूरी से संबंधित मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारी सूचना के अनुसार, नई व्यवस्था के तहत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में 33 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे जबकि सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस में आरक्षण सीमा 14 से 15 फीसदी होगी.   विदित हो कि महिला सशक्तिकरण से संबधित समिति ने अपनी छठी रिपोर्ट में सरकार से अद्र्धसैनिक बलों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाए जाने की सिफारिश की थी.

यूपी राज्य सरकार तथा दो प्रवासी उद्यमियों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

06-JAN-2016 

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार तथा दो प्रवासी उद्यमियों के बीच 05 जनवरी 2016 को आगरा के ताज महल परिसर में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. यूपिका की तरफ हस्ताक्षर इसके अध्यक्ष ने किए. पैनोरमा इण्डिया पर इसकी चेयरपर्सन/ अध्यक्षा ने हस्ताक्षर किए.

पहला एमओयू राज्य सरकार तथा उत्तर प्रदेशीज इन कैनाडा (यूपिका) के बीच हस्ताक्षरित किया गया.

दूसरा राज्य सरकार तथा पैनोरमा इण्डिया के बीच हस्ताक्षरित हुआ.

यूपिका, कनाडा में पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थी तथा नौकरी करने के इच्छुक लोगों को सहयोग करेगी.

पैनोरमा इण्डिया प्रवासी भारतीयों (इण्डियन डायस्पोरा) के साथ शिक्षा, विज्ञान व तकनीकी, कला इत्यादि क्षे़त्रों में सहयोग करेगी.

मुख्यमंत्री ने मुगल म्यूजियम, ताज ओरिएण्टेशन सेण्टर, आगरा स्ट्रीट कैफे तथा आगरा हेरिटेज सेण्टर का शिलान्यास किया

इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

नागरिक उड्डयन क्षेत्र में भारत और सिंगापुर के मध्य समझौते को कैबिनेट की मंजूरी

06-JAN-2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी की अध्याक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 6 जनवरी 2016 को नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और सिंगापुर सहयोग उद्यम के बीच नवंबर, 2015 में हस्ताक्षरित सहमति पत्र पर हस्ताक्षर को अपनी पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की.

इस एमओयू पर प्रधानमंत्री की सिंगापुर यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे.

इस एमओयू का उद्देश्य नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में पारस्परिक सहयोग कायम करना है, जो आरंभ में जयपुर और अहमदाबाद हवाई अड्डों को कवर करेगा.

इस सहयोग के दायरे में आगे चलकर अन्य हवाई अड्डे भी पारस्परिक सहमति से आ जाएंगे.

ये क्षेत्र हैं

• मास्टर योजना और डिजाइन 

• यातायात का विकास 

• वाणिज्यिक विकास 

• सेवा की गुणवत्ताऔ में सुधार 

• प्रशिक्षण एवं विकास 

• कार्गो संचालन एवं प्रबंधन 

• रखरखाव, मरम्मत एवं आमूल चूल परिवर्तन 

• परिचालन एवं प्रबंधन 

• आपसी सहमति से कोई भी अन्यं क्षेत्र

दुनिया के सर्वोत्तकम प्रबंधन वाले हवाई अड्डों में से एक हवाई अड्डा सिंगापुर की सरकार के ही स्वा मित्व  है, जो पिछले कई वर्षों से अपनी रैंकिंग को बरकरार रखने में सफल रहा है

विश्व का विशालतम नीलम रत्न श्रीलंका में खोजा गया

06-JAN-2016

श्रीलंका की एक खान में 5 जनवरी 2016 को 1404.49 कैरेट का नीलम रत्न मिला है जो विश्व का सबसे बड़ा नीलम रत्न है. इसे स्टार नीलम भी कहा जाता है.   विश्व के इस सबसे बड़े रत्न का मूल्य लगभग 10 करोड़ डॉलर (करीब 666 करोड़ रुपये) है. श्रीलंका के रत्न विशेषज्ञों का कहना है कि देश के दक्षिणी भाग में रत्नपुर में यह रत्न प्राप्त किया गया.   रत्नपुर को 'सिटी ऑफ जेम्स' के नाम से जाना जाता है. इसका मूल्य 10 करोड़ डॉलर आंका गया है. नीलामी में इसके 17.5 करोड़ डॉलर (करीब 1165 करोड़ रुपये) में बिकने की संभावना है.    अब तक नीलम का सबसे अधिक 1395 कैरेट का रिकॉर्ड रहा है.   नीलम रत्न   •    इसे इसके छह कोणीय प्रकाश आभा बिखेरने के कारण स्टार नीलम रत्न कहा जाता है. •    पूर्वी ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, श्रीलंका, चीन, मेडागास्कर, पूर्वी अफ्रीका एवं उत्तरी अमेरिका (मोंटाना) में यह रत्न पाया जाता है. •    इनका उपयोग रोमन साम्राज्य से ही होता आया है. •    भारतीय ज्योतिष शास्त्र में भी इसे काफी प्रभावशाली माना जाता है.

एचएमटी की तीन इकाइयों के संचालन को बंद करने की घोषणा

06-JAN-2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 6 जनवरी 2016 को  एचएमटी की तीन अव्यवहार्य इकाइयों को बंद करने का फैसला किया जिनमें लोकप्रिय एचएमटी वॉचेज, एचएमटी चिनार वॉचेज और एचएमटी बेयरिंग्स शामिल हैं.   इनके कर्मचारियों को 2007 के वेतन मान के अनुसार आकषर्क स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना :वीआरएस: की पेशकश की गई है.   एचएमटी लिमिटेड की तीन नुकसान दर्ज करने वाली अनुषंगियों को बंद करने के लिए 427.48 करोड़ रपए की नकदी मदद की जाएगी.   कंपनियों की चल एवं अचल परिसंपत्तियां का निपटान सरकारी नीति के मुताबिक होगा.   इसके अतिरिक्त समिति ने 2535.54 करोड रूपये की लागत से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच नगीना-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 74 को चार लेन वाले मार्ग में विकसित करने को मंजूरी दे दी. इस योजना को राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना चरण-चार के तहत लिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बाहरी ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगाई

 

06-JAN-2016

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण की समस्या के मद्देनजर 5 जनवरी 2016 को दिल्ली में बाहरी ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश जारी किया. इसके तहत सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि जिन ट्रकों को दिल्ली में सामान नहीं छोड़ना है वे यहां प्रवेश नहीं करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली में चारों ओर से ऐसे बाहरी ट्रकों का प्रवेश रोक दिया गया. यह आदेश मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने दी.   अपने उपरोक्त आदेश के तहत सुप्रीम कोर्ट ने एनएच 10, एनएच 2 और एनएच 58 तथा उत्तर प्रदेश के एसएच 57 से दिल्ली में सामान न छोड़ने वाले कमर्शियल वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी. एनएच-1 और एनएच-8 से बाहरी ट्रकों के प्रवेश पर कोर्ट पहले ही रोक लगा चुका है.   सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सुनवाई के दौरान दिए. पिछली सुनवाई में 16 दिसंबर 2015 को भी शीर्ष न्यायालय ने राजधानी में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कई आदेश दिए थे. इनमें कमर्शियल वाहनों पर पर्यावरण शुल्क दोगुना करना और 2000 या इससे यादा सीसी इंजन क्षमता वाली डीजल की लग्जरी गाड़ियों और एसयूवी के दिल्ली-एनसीआर में पंजीकरण पर रोक लगाना शामिल है.

सीआरपीएफ द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में महिला कमांडो तैनात करने का निर्णय

06-JAN-2016

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 300 महिला कमांडो तैनात करने का निर्णय लिया है.   इस निर्णय की घोषणा 5 जनवरी 2016 को सीआरपीएफ महानिदेशक प्रकाश मिश्रा द्वारा ‘पुलिस बल में महिलाओं की स्थिति के 7वें राष्ट्रीय सम्मेलन” के दौरान की गयी.

कोस्टा बुक अवार्ड 2015 की घोषणा

06-JAN-2016

वर्ष 2015 के लिए ब्रिटेन के सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय साहित्यिक पुरस्कार कोस्टा बुक एवार्ड की घोषणा 4 जनवरी 2016 को की गई.   घोषणा के अनुसार लेखक केट एटकिंसन को उनके उपन्यास ‘अ गॉड इन रुइन’ के लिए ‘कोस्टा नॉवेल एवार्ड 2015’ श्रेणी के लिए चुना गया है.   विदित हो केट को उनके उपन्यास ‘लाइफ़ आफ्टर लाइफ’ के लिए वर्ष 2013 में ‘कोस्टा बुक एवार्ड’ से सम्मानित किया गया था. जबकि वर्ष 1995 में उन्हें उनके उपन्यास ‘बिहाइंड द सीन्स एट द म्यूज़ियम’ के लिए   वाईटब्रेड(अब कोस्टा) बुक ऑफ़ द इयर सम्मान के लिए चुना गया था. यह उनका पहला उपन्यास था.   इसके अतिरिक्त उन्हें वर्ष 2011 में ‘मेंबर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्परर’ के लिए भी चुना गया था.

कोस्टा बुक एवार्ड

कोस्टा बुक एवार्ड ब्रिटेन का सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय वार्षिक साहित्यिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार इंग्लैंड और आयरलैंड के लेखकों को उनके उपन्यासों के लिए दिया जाता है. कोस्टा बुक एवार्ड उक्त पाँच श्रणियों के अंतर्गत दिया जाता है. इन पाँच श्रणियों में से एक उपन्यास को कोस्टा बुक इयर एवार्ड के लिए चुना जाता है. इस पुरस्कार की घोषणा कोस्टा बुक एवार्ड की घोषणा के बाद की जाती है.   कोस्टा बुक एवार्ड को व्हाइटब्रेड लिटरेरी एवार्ड के रूप में वर्ष 1971 में स्थापित किया गया था.

बिजली योजना उदय के तहत केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला पहला राज्य बना झारखंड

06-JAN-2016

झारखंड उज्जवल डिस्कॉम इंश्योरेंस योजना (उदय) में केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला पहला राज्‍य बन गया. झारखंड सरकार व केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के बीच नयी दिल्ली में 5 जनवरी 2016 को एमओयू हस्ताक्षर किया गया.

समझौता ज्ञापन की मुख्य विशेषताएं-

झारखंड को उदय के माध्यम से लगभग 5300 करोड़ रुपये का एक समग्र शुद्ध लाभ प्राप्त होगा. राज्य में शेष 2200 गांवों में बिजली पहुचाने में राज्य सरकार को मदद मिलेगी. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के बकाया राशि का 100 प्रतिशत से अधिक देनदारियों की जिम्मेवारी राज्य सरकार की और 75 प्रतिशत बकाया ऋण की जेबीवीएनएल को लेनी होगी. साल 2018-19 तक झारखंड राज्य सरकार और जेबीवीएनएल एटी एंड सी के घाटे को मौजूदा स्तर लगभग 40 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक कम करने के लिए नामित एटी एंड सी के   प्रक्षेपवक्र का पालन करना होगा. उदय योजना में शामिल होने वाले देशों की संख्या 15 तक पहुंच गयी है. जिनमे अन्य राज्य आंध्र प्रदेश, पंजाब, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ हैं. इसके अलावा, चार प्रमुख राज्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार और उड़ीसा ने भी पहले से ही उदय में शामिल होने के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. समझौते के तहत झारखंड बिजली वितरण कंपनियों के पुनरोद्धार से जुडी उदय योजना में शामिल होगा. झारखंड की ओर से जेबीवीएनएल विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे तथा केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ एके वर्मा ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्य में परियोजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध कराएँगे. झारखंड के भूमि बैंक में 23 लाख हेक्टेयर जमीन उपलब्ध है. झारखंड में भूमि बैंक 04 जनवरी 2016 को लागू किया गया है.

 

क्या है उदय :

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा 20 नवम्बर 2015 को विभिन्न स्टेकहोल्डर्स और वित्तीय संस्थानों के शुरू की गयी. केंद्र सरकार द्वारा वितरण कंपनियों को ऋण के दबाव से मुक्त करने के लिए उदय योजना आरंभ की गयी है. भारत सरकार द्वारा उज्जवल डिस्कॉम इंश्योरेंस योजना (उदय) बिजली वितरण कंपनियों के सुदृढ़ीकरण के लिए बनायी गयी है. इस योजना के तहत झारखंड बिजली वितरण कंपनी का ऋण तथा डीवीसी व कोल इंडिया के बकाये राशि का भुगतान राज्य सरकार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से ऋण लेकर करेगी. उदय योजना के तहत समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला झारखंड पहला राज्य है.

 

क्या होगा लाभ-

 

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड पर डीवीसी का कुल बकाया 7200 करोड़ रुपये है. जिसमें डिले पेमेंट सरचार्ज (डीपीसी) लगभग 2000 करोड़ रुपये के करीब है. इसमें वितरण निगम एकमुश्त छह हजार करोड़ रुपये का भुगतान करेगा तब  डीवीसी  डीपीएस के कुल रकम का 60 फीसदी राशि माफ करेगी, जो 1200 करोड़ रुपये के करीब है. 31 दिसंबर को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि एक सप्ताह में झारखंड के साथ एमओयू होगा. इस योजना के तहत झारखंड को बिजली घाटा कम करने की दिशा में भी काम करना होगा. योजना के तहत घरलू उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर देना, बिजली चोरी रोकना आदि भी शामिल है.

उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया

06-JAN-2016

उत्तर कोरिया ने 5 जनवरी 2016 को हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण किया. हाइड्रोजन बम के परीक्षण से आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस परीक्षण के आदेश उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने व्यक्तिगत रूप से दिेए थे.   अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार उत्तर कोरिया द्वारा किये गए हाइड्रोजन बम के परीक्षण से भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र किलजू शहर के पश्मिोत्तर में करीब 50 किलोमीटर दूर देश के पूर्वोत्तर में था. यानी इसका केंद्र पुंगये-री परमाणु परीक्षण स्थल के निकट था.   हाइड्रोजन बम से संबधित मुख्य तथ्य:   हाइड्रोजन या थर्मोन्यूक्लियर बम में चेन रिएक्शन (श्रंखलाबद्ध विस्फोट) के द्वारा फ्यूजन होता है, जो न्यूक्लियर बम के मुकाबले कई गुना ज्यादा शक्तिशाली होता है. उत्तर कोरिया वर्ष 2006, 2009 और 2013 में न्यूक्लियर बम का परीक्षण कर चुका है

हैदराबाद में क्रियाशील समुद्री विज्ञान के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र की आधारशिला रखी गई

06-JAN-2016

केंद्र सरकार द्वारा 5 जनवरी 2016 को हैदराबाद (आईएनसीओआईएस) में क्रियाशील समुद्री विज्ञान के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र की आधारशिला रखी गई. केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री वाई एस चौधरी ने इसकी आधारशिला रखी.   अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र का मुख्य उद्देश्य क्रियाशील समुद्री विज्ञान को प्रोत्साहित करना तथा विज्ञान के लाभ को साधारण जन तक पहुंचाना है. इसके लाभ मछुआरों को सलाह देने, समुद्री स्थिति का पूर्वानुमान व्यक्त करने, सुनामी तथा तूफान संबंधी प्रारम्भिक चेतावनी देने में काम आते हैं. भारत सरकार ने इसके लिए 5 वर्षों में 100 करोड़ से अधिक रुपये दिये.   विदित हो कि क्रियाशील समुद्री विज्ञान के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है. इसके तहत अब तक 22 देशों के 360 शोधकर्ताओं, विश्वविद्यालय के छात्रों, केन्द्र सरकार के अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए 6 अंतर्राष्ट्रीय और 7 राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये गए हैं.

वेन रूनी, वॉक्सहॉल इंग्लैंड प्लेयर ऑफ़ द इयर एवार्ड 2015 के लिए चुने गए

06-JAN-2016

मैनचेस्टर यूनाइटेड के कप्तान वेन रूनी को 5 जनवरी 2016 को लगातार दूसरी बार वॉक्सहॉल इंग्लैंड प्लेयर ऑफ़ द इयर एवार्ड के लिए चुना गया.   विजेता के लिए इंग्लैंड सपोर्टर्स क्लब द्वारा कराए गए मतदान में रूनी को 37 प्रतिशत मत प्राप्त हुए.   रूनी को यह खिताब चौथी बार प्राप्त हुआ है, विदित हो वर्ष 2015 में रूने ने कुल 51 गोल किए थे.   इस पुरस्कार के लिए चयनित होने के साथ ही रूनी ने बॉबी चार्लटन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.   इसके अतिरिक्त कराए गए मतदान में स्टोक सिटी फुटबाल क्लब के खिलाड़ी जैक बटलैंड को अंडर 21 प्लेयर ऑफ़ द इयर पुरस्कार के लिए चुना गया. बटलैंड को कुल मतदान में 54 प्रतिशत मत प्राप्त हुए.   दोनों विजेआतों को यह पुरस्कार 26 मार्च,2016 को जर्मनी और इंग्लैंड के मध्य आयोजित होने वाले मैच के दौरान प्रदान किया जाएगा.  

लिंक्डइन के भारतीय कारोबार प्रमुख बने अक्षय कोठारी

06-JAN-2016

पेशेवर नेटवर्किंग साइट लिंक्डन ने 05 जनवरी 2016 को  अक्षय कोठारी को तत्काल प्रभाव से भारतीय कारोबार का प्रबंधक नियुक्त किया है.   भारत ऐसे देशों में शामिल है जहां लिंक्डन के उपयोग कर्ताओं की संख्या सबसे अधिक है.देशभर इसके उपयोक्ताओं की संख्या 40 करोड़ है.   अक्षय कोठारी, निशांत राव की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में कंपनी छोड़ी थी.   राव सॉफ्टवेयर कंपनी फ्रेश डेस्क के मुख्य परिचालन अधिकारी बन गए हैं.

केंद्र सरकार ने लौह अयस्क पेलेट्स पर निर्यात शुल्क समाप्त किया

06-JAN-2016

केंद्र सरकार ने लौह अयस्क पेलेट्स प्लांट्स की उपयोगिता बढ़ाने एवं इस क्षेत्र में तेज़ी लाने हेतु 5 जनवरी 2016 को निर्यात शुल्क को 5 प्रतिशत से शून्य करने का निर्णय लिया.   इस विषय में केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) द्वारा अधिसूचना जारी की गयी. इससे सुस्त मांग और कमजोर कीमतों के बीच यह जिंस अधिक प्रतिस्पर्धी हो सकेगा.   लौह अयस्क पेलेट्स विनिर्माता तथा कुछ खनन कंपनियों ने सरकार से लौह अयस्क पर निर्यात शुल्क कम करने की मांग की थी जिससे इस जिंस को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके. गौरतलब है कि इस्पात एवं इससे संबंधित क्षेत्रों में कच्चे माल को तैयार करने एवं उसके उत्पादन में कमी आई है.   इससे पहले केंद्र सरकार ने वर्ष 2014 में लौह अयस्क पेलेट्स पर पांच प्रतिशत का निर्यात शुल्क लगाया था. यह बचे लौह अयस्क का मूल्यवर्धित उत्पाद या कम ग्रेड का लौह अयस्क होता है और इसका इस्तेमाल इस्पात विनिर्माण में किया जाता है.

सैयद किरमानी वर्ष 2015 के कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित

06-JAN-2016

पूर्व भारतीय विकेट कीपर सैयद किरमानी को 5 जनवरी 2016 को वर्ष 2015 के कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 

इसके अतिरिक्त टेस्ट टीम के कप्तान, विराट कोहली को पॉली उमरीगर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.

सैयद किरमानी 

  •    सैयद मुजतबा हुसैन किरमानी का जन्म 29 दिसंबर 1949 को तमिलनाडु स्थित चेन्नई में हुआ. •    उन्होंने फ़रोख इंजीनियर इंग्लैंड टूर 1971 एवं 1974 से शुरुआत की एवं 1975 विश्व कप में खेला. •    उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेलते हुए अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. •    उन्होंने भारत की ओर से 1976 एवं 1986 के बीच भारत का अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया. •    उनके रिकॉर्ड में टेस्ट मैचो में 160 कैच, 38 स्टंपिंग एवं एकदिवसीय मैचों में 27 कैच तथा 9 स्टंपिंग शामिल हैं.

कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

  •    इसका आरंभ बीसीसीआई द्वारा वर्ष 1994 में कर्नल कोट्टारी कनकैया नायडू के जन्म दिवस पर किया गया. वे भारतीय टेस्ट टीम के पहले कप्तान थे. •    यह पुरस्कार भारतीय क्रिकेट में उल्लेखनीय योगदान देने पर दिया जाता है. •    इसमें एक ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं 25 लाख रुपये का चेक प्रदान किया जाता है. •    वर्ष 2014 में दिलीप वेंगसरकर को यह पुरस्कार दिया गया.

नंदकुमार सिंह चौहान मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष निर्वाचित

06-JAN-2016

नंदकुमार सिंह चौहान सर्वसम्मति से 5 जनवरी 2015 को मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. उनका निर्विरोध चयन हुआ तथा वे दूसरी बार राज्य में पार्टी की अध्यक्षता करेंगे.   भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने नई दिल्ली में इस बात की घोषणा की. 63 वर्षीय नंद कुमार चौहान 16वीं लोकसभा में सांसद हैं. वे मध्य प्रदेश स्थित खंडवा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.   उन्होंने भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में 5 दिसंबर 2015 को पदभार ग्रहण किया. सुंदरलाल पटवा, कैलाश जोशी की परंपरा को शिवराज सिंह चौहान, नंदकुमार चौहान आदि ने आगे बढ़ाया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण जटिया, चुनाव पर्यवेक्षक रामदास अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा आदि मौजूद थे.