=> नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन का पुरुष एकल ख़िताब जीता

 

विश्व के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 5 जून 2016 को एंडी मरे को हराकर पहली बार फ्रेंच ओपन का पुरुष एकल का खिताब जीता. 

शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने दूसरी वरीयता प्राप्त मरे को 3-6,6-1,6-2, 6-4 से हराकर अपने करियर का 12वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता.

इस जीत के साथ ही वह एक ही समय में चारों ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम करने वाले टेनिस इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बने.

उनसे पहले डान बज (1938) और रॉड लेवर (1962 और 1969) ने एक ही समय में चारों ग्रैंडस्लैम आस्ट्रेलिया ओपन, फ्रेंच ओपन, अमेरिकी ओपन और विंबलडन खिताब अपने नाम किए थे.

ग्रैंडस्लैम फाइनल में जोकोविच और मरे के बीच यह सातवां मुकाबला था जिसमे सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच पांचवीं बार जीतने में सफल रहे. ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए 10 मुकाबलों में जोकोविच की यह आठवीं जीत है. कुल मुकाबलों में जोकोविच ने 24 एवं मरे ने 10 मुकाबले 24 जीते हैं.

नोवाक जोकोविच

•    वे सर्बियन पेशेवर खिलाड़ी हैं.

•    नोवाक जोकोविच प्रोफेशनल टेनिस एसोसिएशन द्वारा घोषित नम्बर-1 खिलाड़ी हैं.

•    पूर्व स्लोवाक खिलाड़ी मरियन वाडा एवं बोरिस बेकर उनके कोच हैं. 

•    नोवाक अब तक 12 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं.

•    वर्ष 2011 में तीन ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने पर वे तीन टाइटल जीतने वाले छठे खिलाड़ी बने. उन्होंने अपना यह रिकॉर्ड 2015 में भी दोहराया.

•    वे सर्बिया के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें नम्बर-1 घोषित किया गया एवं सर्बिया के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता.

•    उन्होंने वर्ष 2012, 2015 एवं 2016 में लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड फॉर स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द इयर पुरस्कार प्राप्त किये.

•    जोकोविच से पहले आंद्रे अगासी, बज, राय एमर्सन, रोजर फेडरर, लेवर, राफेल नडाल और फ्रेड पैरी करियर ग्रैंडस्लैम पूरा कर चुके हैं.

 

=> वन्यजीवन के अवैध व्यापार पर शून्य सहनशीलता विषय के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

 

जूनविश्व पर्यावरण दिवस

विश्व भर में 5 जून 2016 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस वर्ष का विषय था - वन्यजीवों के अवैध व्यापार पर शून्य सहनशीलता.

वर्ष 2016 का मेजबान देश अंगोला था. गौरतलब है कि अंगोला में हाथियों के झुंडों के संरक्षण पर कदम उठाये जा रहे हैं एवं अफ्रीका के जैव-विविधता की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है.

इस वर्ष के स्लोगन “गो वाइल्ड फॉर लाइफ” का उद्देश्य लोगों का वन्य जीवों पर हो रहे अत्याचारों एवं उसके नुकसान की ओर ध्यान दिलाना है.

विषय का उद्देश्य

वर्ष 2016 के विषय का उद्देश्य वन्यजीवन के अवैध व्यापार को उजागर करना है. अवैध व्यापार द्वारा हाथियों, गेंडे एवं चीते तथा अन्य प्राणियों का जीवन संकट में आ चुका है. इससे हमारी अर्थव्यवस्था, सामाजिक परिदृश्य एवं सुरक्षा पर भी प्रभाव पड़ता है.

वन्यजीवन के अवैध व्यापर से पृथ्वी पर जैव-विविधता पर गहरा असर पड़ा है, बहुत सी प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी हैं. वन्यजीवों में हाथी, गेंडे, बाघ, गोरिल्ला एवं समुद्री कछुए अवैध व्यापर के मुख्य शिकार हैं.

एक अनुमान के अनुसार, वर्ष 2011 में जावा प्रजाति के गेंडे वियतनाम में विलुप्त हो चुके हैं. ग्रेट एप्स गाम्बिया, बुर्किना फासो, बेनिन एवं टोगो से समाप्त होते जा रहे हैं. हॉर्नबिल एवं पेनगोलिन भी अवैध व्यापर के कारण संकट में हैं.

भारत में विश्व पर्यावरण दिवस

पर्यावरण के प्रति जागरुकता फ़ैलाने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने टाइगर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन द्वारा देश में बाघों के संरक्षण के प्रति जागरुकता फैलाई जाएगी. इस ट्रेन को दिल्ली स्थित सफ़दरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया.

पृष्ठभूमि

इस दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्टॉकहोम मानवीय वातावरण पर 1972 में हुए अधिवेशन के दौरान की गयी. पहला पर्यावरण दिवस 1973 में मनाया गया. वर्ष 2015 का विषय था –  सात अरब स्वप्न, एक ग्रह, देखभाल से साथ उपयोग.

 

=> वरिष्ठ अभिनेत्री सुलभा देशपांडे का निधन

 

प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं रंगमंच कलाकार सुलभा देशपांडे का 4 जून 2016 को मुंबई में निधन हो गया. वे 79 वर्ष की थीं.

उन्होंने मराठी और हिंदी रंगमंच के अलावा मराठी और हिंदी की कई फिल्मों में भी काम किया. उन्हें 1970 के दशक में एक्सपेरिमेंटल थिएटर के लिए भी जाना जाता है.

सुलभा देशपांडे

•    वे भारतीय फिल्मों, रंगमंच एवं टेलीविजन की जानी-पहचानी कलाकार थीं.

•    उन्होंने मुंबई स्थित दादर के छबीलदास बाल विद्यालय से अध्यापक के रूप में अपना करियर आरंभ किया.

•    मराठी रंगमच के अतिरिक्त उन्होंने हिंदी रंगमंच में भी काम किया. उन्होंने बॉलीवुड की 73 से अधिक फिल्मों में भी अभिनय किया.

•    उन्होंने घरेलू सिनेमा जैसे भूमिका, अरविन्द देसाई की अजीब दास्तान एवं गमन में अभिनय किया.

•    उन्होंने वर्ष 1971 में अपने पति अरविन्द देशपांडे के साथ मिलकर अविष्कार नामक रंगमंच ग्रुप आरंभ किया.

•    इसके उपरांत उन्होंने चन्द्रशाला नामक ग्रुप भी आरंभ किया. गौरतलब है कि नाना पाटेकर एवं उर्मिला मातोंडकर भी चन्द्रशाला के छात्र रहे हैं.

•    हाल ही में उन्होंने - जी ले ज़रा, एक पैकेट उम्मीद, अस्मिता नामक धारावाहिकों एवं इंग्लिश विंगलिश नामक फिल्म में यादगार भूमिका निभाई.

 

=> भारत और कतर के बीच 7 अहम समझौते पर हस्ताक्षर

 

विश्व के प्रमुख तेल एवं गैस उत्पादक देश कतर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने 5 जून 2016 को दोनों देशों के बीच 7 अहम समझौते पर हस्ताक्षर हुआ.

महत्वपूर्ण समझौते:

•    इसमें भारत और कतर के बीच वित्तीय खुफिया जानकारी के आदान प्रदान, ब्लैीक मनी रोकने और आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने तथा गैस संपन्न खाड़ी देश से बुनियादी ढांचे में विदेशी निवेश आकर्षित करने सहित समझौते शामिल हैं.

•    भारत और कतर के बीच स्किल डेवलपमेंट और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और खेल के क्षेत्रों में सहयोग और निवेश पर भी समझौते हुए हैं.

•    राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचा कोष में निवेश को लेकर कतर निवेश प्राधिकरण और विदेश मंत्रालय के बीच एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। यह गैस बहुल खाड़ी देश से विदेशी निवेश को बढ़ावा देगा.

•    वित्तीय खुफिया इकाई भारत (एफआईयू-इंडिया) और कतर वित्तीय सूचना इकाई (क्यूएफआईयू) के बीच हुए एक एमओयू पर हस्ताक्षर से धन के प्रवाह का पता लगाने और कतर से भारत में निवेश में मदद मिलेगी. इससे अधिकारियों को धन शोधन,   आतंकवाद वित्त पोषण और अन्य आर्थिक अपराधों का पता लगाने में भी मदद मिलेगी.

•    सीमा शुल्क मामलों में सहयोग और पारस्परिक मदद को लेकर भी एक समझौते पर हस्ताक्षर हुआ.

•    पर्यटन में सहयोग पर भी एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ.

खाड़ी क्षेत्र में भारत के लिए कतर एक अहम व्यापारिक साझेदार है जिनके बीच साल 2014-15 में द्विपक्षीय व्यापार 15. 67 अरब डॉलर का था. यह कच्चे तेल के लिए भारत के अहम स्रोत देशों में एक है.

 

=> बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की शुरूआत की

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 जून 2016 को लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन का शुभारम्भ किया.

कानून की विशेषताएं:

•    कानून आवेदनों की गैर-अनुपालन में सख्त प्रावधान है.

•    कानून के प्रावधानों का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया जायेगा या 500 रुपए से 5000 रुपए तक दंड लगाया जा सकता है.

•    राज्य सरकार के सभी 42 विभागों को नए अधिनियम के तहत कवर किया जाएगा.

•    सरकार ने प्रत्येक विभाग के साथ-साथ पहले और दूसरे अपीलीय अधिकारियों में एक शिकायत निवारण अधिकारी भी है.

जिन  शिकायतों का समाधान नहीं होगा, उससे संबंधित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को लिखित देना होगा. यदि संबंधित  व्यक्ति उस फैसले से संतुष्ट नहीं होगा तो वह अपील में जायेगा.

कानून की सीमा:

इस अधिनयिम के तहत चार प्रकार की शिकायतों को प्राप्त नहीं किया जायेगा. इसमें न्यायालय में लंबित मामले, सूचना के अधिकार कानून, लोक सूचनाओ के अधिकार अधिनियम के मामले और सरकारी सेवकों के सेवा से संबंधित मामले के तहत विचार नहीं किया जाएगा.

 

 

=> भारत में किन्नरों को पेंशन और खाद्य लाभ देने वाला ओडिशा पहला राज्य बना

 

ओडिशा में ट्रांसजेंडर (किन्नरों) समुदाय को सशक्त बनाने की पहल के तहत जून 2016 के पहले सप्ताह में राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई पांच उप योजनाओं को लागू करने का निर्णय किया है. राज्य सरकार इन उपयोजनाओं को नवगठित अशक्त व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा एवं सशक्तिकरण विभाग के जरिए लागू करेगी.

विभाग ने ट्रांसजेंडरों (किन्नरों) को मान्यता प्रदान करने और उन्हें तीसरे लिंग के रूप में प्रमाणपत्र प्रदान करने से संबंधित एक प्रस्ताव का मसौदा तैयार किया है.

ओडिशा ट्रांसजेंडर लोगों को पेंशन, आवास और खाद्यान्न के रूप में सामाजिक कल्याण लाभ देने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया.
राज्य में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को मिलाने वाल्व सामाजिक कल्याण के सभी लाभ अब ट्रांसजेंडर समुदाय को देने हेतु ओडिशा राज्य सरकार ने पहल की है. राज्य सरकार द्वारा यह कदम उनके समग्र सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से किया गया है.

नीति के प्रमुख बिंदु-

• ट्रांसजेंडर समुदाय (किन्नरों) के सभी सदस्यों को बीपीएल कार्ड दिया जाएगा.
• बीपीएल कार्ड से उन्हें विभिन्न सरकारी कल्याण कार्यक्रमों के तहत लाभ मोल सकेगा.
• इन योजनाओं में मुफ्त आवास उपलब्ध कराने में शामिल हैं, प्रति वर्ष 100 दिनों के काम का भुगतान, अपने स्वयं के व्यवसाय शुरू करने हेतु ऋण और पेंशन.
• ट्रांसजेडर (किन्नरों) उद्यमी को अपने कारोबार को बढ़ाने हेतु 5 लाख के ऋण पर सब्सिडी मिल जाएगी.
• पेंशन योजना के तहत वृद् ट्रांसजेंडर को हर महीनें एक हजार रुपये की पेंशन डी जाएगी.
• भारत के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उन्हें प्रति महीने 5 किलोग्राम खाद्यान्न दिया जाएगा. 
• उन्होंने बताया कि इसी तरह से मैट्रिक के बाद हॉस्टल में रहने वाले ट्रांसजेंडर छात्रों को साल में 10 महीने 1200 रुपये और अन्य को 550 रुपये प्रदान किए जाएंगें. 
• ओडिशा सरकार राज्य के ट्रांसजेंडरों (किन्नरों) हेतु अलग से बजट मुहैया कराएगा ताकि इन परियोजनाओं को लागू करने में कोई परेशानी न हो.

 

=> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 4 जून 2016 को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया. हेरात में ऐतिहासिक अफगान-भारत मैत्री बांध के उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया.

यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले वे पहले भारतीय और विश्व के विदेशी नेताओं में से एक हैं.

अफगानिस्तान के नागरिकों के साथ-साथ विदेशी नागरिकों को उनकी सेवाओं की प्रशंसा में अफगान सरकार द्वारा दिया जाने वाला यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. पदक के पीछे यह उल्लेख है - "निशान-ए दौलती गाजी अमीर अमानुल्लाह खान" अर्थात "राज्य आदेश गाजी अमीर अमानुल्लाह खान"

इससे पहले पुरस्कार प्राप्त करने वाले हस्तियों के नाम:

इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाली पूर्व हस्तियों के नाम इस प्रकार हैं - अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, कज़ाकस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव, तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एरडोगन, नाटो के जनरल जेम्स जोन्स, पूर्व अफगान राष्ट्रपति और आध्यात्मिक नेता सिबगातुल्लाह मुजादिदी और अफगानिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (सीजे) अब्दुल सलाम अजिमी.

पृष्ठभूमि :

अफगानिस्तान सरकार ने इस पुरस्कार का वर्ष 2006 में गठन किया था.

अमीर अमानुल्लाह खान पदक अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. इस पुरस्कार का नाम अफगानिस्तान के राष्ट्रीय नायक, अमानुल्लाह खान (गाजी) के नाम पर रखा गया है जो अफगानिस्तान की स्वतंत्रता के शूरवीर थे. वे 1919 से 1929 तक अफगानिस्तान अमीरात के शासक थे. उन्होंने अफगानिस्तान की स्वतंत्रता के लिए एक कुशल नेतृत्व दिया.

राष्ट्रीय नायक, किंग अमानुल्लाह, ने अफगानिस्तान के आधुनिकतावादी संविधान की अगुवाई की और उसमें समान अधिकारों और व्यक्तिगत स्वतंत्रताओं को शामिल किया. उन्होंने देश का आधुनिकीकरण किया और लड़कों और लड़कियों, दोनों के लिए ही महानगरीय स्कूल खोले तथा यूरोप और एशिया के साथ अफगानिस्तान के व्यापार को बढ़ाया. किंग अमानुल्लाह का स्वतंत्र और आधुनिक अफगानिस्तान का विजन आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना पहले था.

किंग अमानुल्लाह के भारत के साथ मजबूत संबंध थे और वे 1929 में थोड़े समय के लिए भारत आए थे. इस देश के लिए उनके स्नेही संबंध दोनों देशों के मध्य मजबूत भागीदारी से लगातार परिलक्षित हो रहे हैं.

 

 

=> भारत के पहले मिस्टर यूनिवर्स मनोहर आइच का निधन

 

पॉकेट हरक्यूलिस के नाम से प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर मनोहर आइच का 5 जून 2016 को कोलकाता में निधन हो गया. वे 104  वर्ष के थे. 

वर्ष 1952 में मनोहर आइच, स्वतंत्र भारत के पहले मिस्टर यूनिवर्स बने थे. चार फुट 11 इंच की लंबाई वाले मनोहर आइच को पॉकेट हरक्यूलिस भी कहा जाता था.

एशियन गेम्स में तीन बार स्वर्ण पदक जीतने वाले आइच का सिद्धांत, ‘व्यायाम करो और खुश रहो’ का था.

मनोहर आइच

•    7 मार्च 1914 को बंगाल के कुमिल्ला धामटी गांव (अब बांग्लादेश) में उनका जन्म हुआ था.

•    1950 में 36 वर्ष की आयु में उन्होंने मिस्टर हरक्यूलिस टाइटल जीता.

•    आइच ने 1952  में मिस्टर यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम किया.

•    वे 1942 में ब्रिटिश सेना में रॉयल एयर फोर्स में शामिल हुए थे. वहां एक ब्रिटिश अफसर को थप्पड़ मारने पर उन्हें जेल जाना पड़ा.

•    ब्रिटिश अफसर आर मार्टिन के प्रोत्साहन पर उन्होंने व्यायाम पर अधिक ध्यान देना शुरू किया.

•    उनके कद के कारण लोग उन्हें पॉकेट हरक्यूलिस भी कहते थे.

 

=> सी आर शशिकुमार स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावनकोर के प्रबंध निदेशक नियुक्त

 

सी आर शशिकुमार 1 जून 2016 को स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावनकोर (एसबीटी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किये गये.

यह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एक सहायक बैंक है.

सी आर शशिकुमार

•    उन्होंने वर्ष 1978 में अपने करियर का आरंभ एसबीआई से बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर किया. इसके बाद में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किये गये.

•    इससे पहले वे हैदराबाद में एसबीआई कॉरपोरेट सेंटर में उप प्रबंध निदेशक, निरीक्षण एवं प्रबंधन लेखा परीक्षण के रूप में कार्यरत थे.

स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावनकोर

•    इसकी स्टेट बैंक ग्रुप में हिस्सेदारी है एवं प्राइवेट शेयर होल्डर्स हैं.

•    यह केरल का प्रमुख बैंक है एवं बड़े स्तर पर व्यापर संभालता है.

•    31 मार्च 2015 तक एसबीटी की 18 राज्यों व तीन केंद्र शासित प्रदेशों में 1157 शाखाएं एवं 1602 एटीएम मौजूद हैं.

•    सी पी रामास्वामी द्वारा इसकी स्थापना वर्ष 1945 में त्रावनकोर बैंक लिमिटेड के रूप में की गयी थी. 

•    सी बी रामास्वामी को बाद में बैंक में दखलंदाजी दिए जाने से अलग कर दिया गया.

•    बैंक अब त्रावनकोर के महाराजा को अपना संस्थापक बताता है.

•    वर्ष 1960 में इसे एसबीआई का हिस्सेदार बनाया गया.

 

=> केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने विश्व पर्यावरण दिवस पर टाइगर एक्सप्रेस गाड़ी का शुभारंभ किया

 

केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने आम बजट 2016-17 में की गई घोषणा के अनुरूप 5 जून 2016 को दिल्ली सफदरजंग स्टेशन से बाघ खोज परिपथ रेल गाड़ी (टाइगर ट्रेल सर्किट ट्रेन) के उद्घाटन को हरी झंडी दिखाई.

विश्व पर्यावरण दिवस पर टाइगर एक्सप्रेस की शुरूआत हमारे जीवन में पर्यावरण के महत्व को रेखांकित करती है. इस पर्यटक रेल गाड़ी का संचालन भारतीय रेल की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय रेल कैटरिंग एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा किया जाएगा.

टाइगर एक्सप्रेस की मुख्य विशेषताएं:

•    ‘टाइगर एक्सप्रेस’ को रेल बजट 2016-17 में इस बारे में की गई घोषणा के अनुरूप है. इस रेल गाड़ी का उद्देश्य हमारे राष्ट्रीय पशु बाघ के बारे में जागरुकता फैलाना है.

•    ‘टाइगर एक्सप्रेस’ भारतीय रेल द्वरा प्रारंभ की गई अब तक की सबसे अभिनव पर्यटन योजनाओं में से एक है.

•    भारतीय बाघ ने हमेशा ही भारतीय और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया है. यह सेमी-लग्जरी रेल गाड़ी अतिथियों को मध्य प्रदेश में विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ एवं कान्हा राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण कराएगी.

•    कान्हा राष्ट्रीय उद्यान बाघों, बारहसिंगा, बारासिंघा की उपस्थिति के लिए विख्यात है. इसे प्रसिद्ध लेखक रुडयार्ड किप्लिंग के विख्यात उपन्यास ‘द जंगल बुक’ के लिए प्रेरणा के एक स्रोत के रूप में भी जाना जाता है.

•    बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान अपनी जैव विविधता के लिए जाना जाता है. बांधवगढ़ में बाघों की आबादी का घनत्व भारत में लगभग सबसे अधिक है. इस उद्यान में तेंदुओं की एक बड़ी प्रजनक आबादी तथा विभिन्न‍ प्रजातियों के हिरण पाये जाते हैं.

•    टाइ्गर एक्सप्रेस की पांच दिन/छह रात की यात्रा के कार्यक्रम में तीन बाघ सफारी शामिल है और यह पर्यटकों को बाघों को उनके प्राकृतिक वातावरण में देखने और वन्य जीवन का निरीक्षण करने का पर्याप्त अवसर प्रदान करता है.

 

 

=> एन के चारी मैसूर स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक नियुक्त

 

एन.के. चारी ने 30 मई 2016 को स्टेट बैंक ऑफ मैसूर के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में पदभार संभाल ग्रहण कर लिया. स्टेट बैंक ऑफ मैसूर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के सहयोगी बैंकों में से एक है.

एन.के. है चारी के बारे में- 

• अब तक एन.के. चारी भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य रत थे.

• उन्होंने सितंबर 1978 में परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्य भार ग्रहण किया. 

• उन्होंने राष्ट्रीय बैंकिंग समूह, भारतीय स्टेट बैंक के खुदरा शाखा नेटवर्क में मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में कार्य किया.

• उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के मिड कॉरपोरेट कार्य क्षेत्र को भी अपनी सेवाएँ दी. 

• उसके पहले वह चंडीगढ़ सर्किल में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक,  थे. चंडीगढ़ सर्किल में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ संघ राज्य क्षेत्र के चार राज्य आते थे.

• उन्होंने 2007 से चार साल तक नेपाल एसबीआई बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में भी कार्य किया है.

• उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातकोत्तर किया है.

स्टेट बैंक ऑफ मैसूर के बारे में-

• स्टेट बैंक ऑफ मैसूर का बेंगलुरु में मुख्यालय है. यह भारत की एक राष्ट्रीयकृत बैंक है.

• यह भारतीय स्टेट बैंक के पांच सहयोगी बैंकों में से एक है.

• यह महाराजा कृष्णराज वोडेयार चतुर्थ के संरक्षण में बैंक ऑफ मैसूर लिमिटेड के रूप में वर्ष 1913 में स्थापित की गयी.

• 1953 के दौरान मैसूर बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक एजेंट के सरकारी कारोबार और ट्रेजरी परिचालन शुरू करने के लिए के रूप में नियुक्त किया गया.

• मार्च 1960 में यह भारत (समनुषंगी बैंक) अधिनियम 1959 के तहत स्टेट बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक सहायक कंपनी बन गई.

 

=> वी नारायणसामी ने पुदुच्चेरी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

पुदुच्चेरी के मुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस विधायक दल के नेता वी नारायणसामी ने 6 जून 2016 को शपथ ली. नारायणसामी को पार्टी के अन्दर काफ़ी विरोध झेलना पड़ा. वह यहां के 10वें मुख्यमंत्री बने हैं.

यूनियन टेरिटरी की एलजी किरण बेदी ने सामी और उनके 6 कैबिनेट मंत्रियों को समुद्र तट के नजदीक 'गांधी थिडल' हाल में शपथ दिलाई.

  • नारायणसामी के साथ पांच कांग्रेसी विधायकों ए. नमशिवायम, एम कृष्णा राव, शाहजहां, एम कंदासामी और आर कमलकन्नण ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
  • सामी लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हैं और उन्होंने अपने राजनीतिक करियर का ज्यादातर वक्त दिल्ली में गुजारा है.
  • नारायणसामी केंद्र में संप्रग की दूसरी सरकार में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री थे.
  • वह संप्रग की पहली सरकार में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री थे.
  • 30 सदस्यीय पुडुचेरी विधानसभा में कांग्रेस गठबंधन ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की.
  • जिसमें कांग्रेस 15 और उनकी सहयोगी द्रमुक ने वहां की 2 सीटों पर कब्जा किया.
  • वह पुडुचेरी में 16 मई को संपन्न हुए विधान सभा चुनाव नहीं लड़े थे.
  • अब उन्हें राज्य विधान सभा का उपचुनाव लड़ना होगा.
  • इसके लिए कांग्रेस के किसी नवनिर्वाचित विधायक को इस्तीफा देना होगा.

 

 

=> हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने जय जवान आवास योजना का शुभारम्भ किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 3 जून 2016 को झज्जर जिले के मातनहेल गांव में राज्य का तीसरा सैनिक स्कूल खोलने तथा ‘जय जवान आवास योजना’ के तहत बहादुरगढ़ के बाद करनाल में दूसरी आवासीय कॉलोनी बनाने की घोषणा की.
जय जवान आवास योजना का शुभारम्भ खट्टर ने यहां सैक्टर-7 स्थित राजीव विहार में भूमि पूजन करके किया. 

सैनिकों  एक्स सर्विसमैन के लिए हुई ये घोषणाएं-

  • राज्य सरकार ने शहीदों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने.
  • पूर्व सैनिकों को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी देने का भी प्रावधान किया है.
  • राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए स्कूल स्तर पर पूर्व सैनिकों की एक कमेटी भी गठित करने की राज्य सरकार की योजना है.
  • प्रदेश में सैनिक व पूर्व सैनिकों के बच्चों हेतु शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा.
  • वहीं अवॉर्डी सैन्यकर्मियों के अनुदान में अभूतपूर्व बढ़ोतरी भी की गई है.
  • योजना के तहत बहादुरगढ़ में सैनिकों और पूर्व सैनिकों के लिए पांच एकड़ में आवास का निर्माण करवाया जाएगा जिसमें करीब 500 फ्लेट्स बनाए जाएंगे.
  • पूर्व सैनिकों को तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस में तीन हजार पद पूर्व सैनिकों से भरे जाएंगे, वहीं एक हजार पदों के लिए पहले ही भर्ती प्रक्रिया चल रही है. राज्य में 2.82 लाख पूर्व सैनिक हैं. इनके अनुभव का उपयोग करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है.
  • करनाल में भी बहादुरगढ़ की तर्ज पर फौजियों के लिए बनाए जाएंगे फ्लैट, 4 एकड़ जमीन की दी स्वीकृति
  • प्रदेश के कई शहरों में काटे जाएंगे डिफेंस सेक्टर
  • वीर नारियों को एक ही किश्त में मिलेगा वन रेक वन पेंशन का एरियर
  • अन्य पेंशन धारकों को छह-छह माह की चार किश्तों में मिलेगा एरियर
  • प्रदेश में समय-समय पर लगेंगे भर्ती कैंप
  • दो माह के अंदर हर कमान, एरिया, सब एरिया में खोले जाएंगे वेटरन सैल
  • आर्मी बेस अस्पताल में वेटरन के लिए 200 बैड की विंग खोली जाएगी.
  • हर कमान के अंदर 9 रीजनल अस्पताल खोले जाएंगे.
  • आरआर अस्पताल के अंदर वेटरन के लिए अलग से बनाई कैंसर विंग.

 

 

=> असम राज्य विधानसभा ने कारोबार सरलीकरण व्यापार विधेयक 2016 पारित किया

 

असम राज्य विधानसभा ने 4 जून 2016 को राज्‍य में कारोबार करना आसान बनाने संबंधी विधेयक पारित कर दिया. बिजनेस विधेयक, 2016, 26 फरवरी 2016 से प्रभावी होगा. विधेयक का उद्देश्य आसान कम्प्यूटरीकृत क्लियरेंस प्रणाली के माध्यम से राज्य में नए सिरे से निवेश को आकर्षित करना है.

विधेयक की मुख्य विशेषताएं-

• इस विधेयक में आवेदनों की प्रक्रिया में तेजी लाना और उद्योग स्थापित करने के लिए मंजूरी से जुड़े प्रावधान शामिल है.

• यह राज्य के आर्थिक विकास हेतु निवेश के प्रति अनुकूल वातावरण पैदा करेगा.

• यह विधेयक असम ब्यूरो निवेश संवर्धन (एबीआईपी) (ABIP) के तहत समग्र पर्यवेक्षण और अनुप्रयोगों विभिन्न मंजूरी के मुद्दे के शीघ्र प्रसंस्करण के प्रयोजन के हेतु ब्यूरो की स्थापना की स्वीकृति प्रदान करता है.

राज्य में कारोबार करने में बिल किस प्रकार सुविधाजंक होगा-

• ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने पर, सिस्टम आवेदन को स्वचालित रूप से सक्षम प्राधिकारी तक भेज देगा.

• फिर एकल खिड़की एजेंसी के निर्धारित मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऐसे आवेदनों की हार्ड प्रतियों को समय-सीमा के भीतर मंजूरी हेतु निपटान अधिकारी को सौंप देंगे. 

• फिर एकल खिड़की एजेंसी ब्यूरो को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा, सरकार के साथ-साथ कार्यकारी समिति के अध्यक्ष आवेदनों की स्थिति के बारे में मासिक आधार पर निपटान, लंबित, लंबित के लिए कारणोंका स्पष्टीकरण करेंगे.

एबीआईपी (ABIP) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का समावेश- 

• अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री

• उपाध्यक्ष के रूप में उद्योग मंत्री

• मंत्रियों और सदस्यों के रूप में सभी विभागों के सबसे वरिष्ठ सचिव

• उद्योग निकायों से कम से कम तीन प्रतिनिधि

• एकल खिड़की एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बोर्ड के सदस्य सचिव होंगे.

 

=> नीता अंबानी अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय महिला बनी

 

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष नीता अंबानी को 3 जून 2016 को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सदस्य पद के लिए उम्मीदवार के रूप में नामित हुई हैं. आईओसी की सदस्यता के लिए चुनाव 2 से 4 अगस्त 2016 के बीच रियो डी जेनेरियो में होने वाले 129वें आईओसी सत्र में होगा.

नई चुनाव प्रक्रिया के अनुसार, अगर अंबानी आईओसी की सदस्य बनती हैं तो वह 70 साल की उम्र तक इसकी सदस्य बनी रहेंगी.

आईओसी की सदस्यता के लिए होने वाले चुनाव के उम्मीदवारों की सूची में नीता के साथ दक्षिण अफ्रीका के अनंत सिंह (फिल्म निर्माता) का नाम भी शामिल है.

नीता ऐसी पहली महिला और तीसरी भारतीय हैं, जो आईओसी की सदस्य बन सकती हैं. इससे पहले दिवंगत सर दोराबजी टाटा भी इसके सदस्य थे. इसके साथ ही राजा रणधीर सिंह भी आईओसी के सम्माननीय सदस्य हैं.

नीता ने क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, टेनिस और गोल्फ जैसे खेलों में रिलायंस इंडस्ट्रीज की पहल की अगुवाई की है.

उनके ये कार्यक्रम अब तक 30 लाख बच्चों तक पहुंच चुके हैं. आईओसी के सदस्य के लिए नीता का नामांकन रियो ओलंपिक से पहले हुआ है तथा इसके चुनाव भी 5 अगस्त 2016 से पहले हो रहे हैं.

नीता अंबानी के बारे में:

•    नीता अंबानी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक और चेयरपर्सन हैं.

•    उन्होंने चंद्रशेखरेन्द्र सरस्वती विश्व महाविधालय (एससीएसवीएमवी यूनीवर्सिटी) कांचीपुरम से डाक्टरेट की उपाधि मिली है. यह उपाधि उन्हे शिक्षा, समाज सेवा और मानव प्रेम के लिए मिली हैं.

•    नीता अंबानी मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम की सह-मालकिन भी हैं.

•    वे रिलायंस इंडस्ट्रीज और नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड के "दृष्टि" नामक समाज सेवी संस्था से भी जुड़ी हैं.