17-18 Feb 2016 Hindi

आईसीसी और बीसीसीआई ने संयुक्त रूप से टीम स्वच्छ क्लिनिक का शुभारम्भ किया

17-FEB-2016

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 15 फरवरी 2016 को बीसीसीआई के साथ मिलकर टीम स्वच्छ क्लिनिक का शुभारम्भ किया. स्वच्छता क्लीनिक का शुभारंभ आईसीसी विश्व टी20 की मेजबानी करने वाले शहर से किया गया. इसका शुभारम्भ एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला हिमाचल प्रदेश से शुरू किया गया.

यह कदम भारत को स्वच्छ बनाने हेतु राष्ट्रव्यापी सामाजिक आंदोलन की पहल के रूप में उठाया गया. इसका उद्देश्य स्वच्छता अभियान और भारत में शौचालय का उपयोग करने व खुले में शौच मुक्त भारत के निर्माण को बढ़ावा देना है.

धर्मशाला के बाद जो भी शहर आईसीसी टी -20 विश्व कप की  मेजबानी करेगा, अभियान को सफल बनाने के लिए वहां का दौरा किया जाएगा.

टीमस्वच्छकेबारेमें-

• आईसीसी और यूनिसेफ के तत्वावधान में आरम्भ किए गए अभियान में टीम स्वच्छ बीच की कड़ी है.
• दोनों संस्थाओं के बीच सामंजस्य स्थापित करके स्वच्छता और शौचालय के उपयोग को एक सामाजिक आंदोलन बनाना है.
• आईसीसी और यूनिसेफ के बीच पांच साल की वैश्विक साझेदारी की न्यूयॉर्क में अक्टूबर 2015 में घोषणा की गई. 
• इस साझेदारी को भारत और अन्य देशों में आगे बढ़ने के लिए आईसीसी को मंच के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. जहां क्रिकेट लोकप्रिय खेल है, वहां इसके माध्यम से बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाया जायेगा

भारतीय रेलवे ने पहली बार राष्ट्रीय शतरंज टीम चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता

17-FEB-2016

भारतीय रेलवे 14 फरवरी 2016 को पहली बार राष्ट्रीय शतरंज टीम चैम्पियनशिप विजेता रहा. 36वीं चैम्पियनशिप 8 फरवरी से लेकर 14 फरवरी 2016 तक भुवनेश्वर में आयोजित की गई.

चैम्पियनशिप का आयोजन पूल आधार पर किया गया.
चैम्पियनशिप के दौरान भारतीय रेलवे की टीम ने अपने समकक्ष अन्य टीमों ओडिशा, गुजरात, एयर इंडिया, पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड, भारतीय विमानपत्तंन प्राधिकरण, तमिलनाडु एवं दिल्लीक को पराजित किया.
भारतीय रेलवे का फाइनल मैच जीवन बीमा निगम के साथ हुआ.

फैशन डिज़ाइनर मनीष अरोड़ा नाईट ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर से सम्मानित

17-FEB-2016

फैशन डिज़ाइनर मनीष अरोड़ा को 16 फरवरी 2016 को फ़्रांस के उच्चतम नागरिक सम्मान नाईट ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया.

फ्रेंच राजदूत फ्रेंकोइस रिचर ने अरोड़ा को फैशन डिज़ाइनर को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया.

मनीषअरोड़ा

•  वे नई दिल्ली स्थित एक भारतीय फैशन डिज़ाइनर हैं.

•  वर्ष 2011 में वे फ्रेंच फैशन हाउस पैको रबाने के लिए महिला प्रधान परिधान बनाने हेतु क्रिएटिव डायरेक्टर नियुक्त किये गये. उन्होंने मई 2012 में कंपनी छोड़ दी.
•  वर्ष 2000 में उन्होंने नई दिल्ली में आयोजित भारत के पहले फैशन वीक में भाग दिया एवं होंग कोंग फैशन वीक में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
•    वर्ष 2004 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला परिधान डिज़ाइनर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
•    मई 2005 में उन्होंने मिआमी फैशन वीक में भाग लिया जहां उन्होंने बेस्ट कलेक्शन अवार्ड प्राप्त किया.

लीजनऑफ़ऑनरराष्ट्रीयअवार्ड


•    यह फ़्रांस सरकार की ओर से दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, इसे नेपोलियन बोनापार्ट द्वारा 19 मई 1802 में आरंभ किया गया.
•    इसे पांच भागों में विभक्त किया गया है – नाइट, ऑफिसर, कमांडर, ग्रैंड ऑफिसर एवं ग्रैंड क्रॉस.
•    इसे फ़्रांस के नागरिक अथवा विदेशी नागरिकों द्वारा फ़्रांस के लिए किये गये अभूतपूर्व कार्यों के लिए दिया जाता है.
•    इससे पहले पंडित रवि शंकर, अमिताभ बच्चन एवं जे आर डी रतन टाटा को यह सम्मान दिया जा चुका है.

सामाजिक सह-अस्तित्व की समस्याओं के निदान हेतु वॉक ऑफ़ होप आयोजित

17-FEB-2016

वॉक ऑफ़ होप : शांति एवं सौहार्द के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक मानव एकता मिशन द्वारा आयोजित पदयात्रा 

वॉक ऑफ़ होप फरवरी 2016 के तीसरे सप्ताह में चर्चा में रही. इसके द्वारा 374 दिनों में 5400 किलोमीटर की यात्रा समाप्त करने पर दिल्ली पहुंचने पर यह समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई.

इन 374 दिनों में यह पदयात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश से होकर गुजरी.

यह पदयात्रा 13 फरवरी से 4 मार्च 2016 तक दिल्ली से आगे कूच करेगी एवं यहां 130 किलोमीटर का सफ़र तय करेगी. दिल्ली के बाद यह हरियाणा, पंजाब एवं मई 2016 में कश्मीर व श्रीनगर भी पहुंचेगी.   

इसका आरंभ मानव एकता मिशन द्वारा 12 जनवरी 2015 को श्री एम (मुमताज़ अली खान) द्वारा किया गया.

इसका आरंभ स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर किया गया, इसका उद्देश्य 500 दिनों में 11 राज्यों एवं 86 जिलों को कवर करते हुए 7500 किलोमीटर का सफ़र तय करना है. उल्लेखनीय है कि विवेकानंद ने देश में साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए ऐसी ही यात्रा आयोजित की थी.

वॉकऑफ़होपकाउद्देश्य

इस यात्रा द्वारा भारत के छह महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी गयी जिससे देश में शांति एवं सौहार्द का प्रसार हो सके.

छहक्षेत्र

सदभावना – आपसी एकता, सदभाव और एकता का संदेश देने वाले कार्यों की पहल करना.

समानता– जाति, रंग, रूप, धर्म, भाषा एवं लिंग भेदभाव के बिना यह सभी के लिए समानता चाहते हैं.

सततजीवनशैली – जीवनशैली में उन कार्यों को अपनाना जिनसे हमारे पारिस्थितिक तंत्र को सुरक्षा एवं विकास प्रदान किया जा सके.

महिलासशक्तिकरण – महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण हेतु योजनाएं आरंभ करना.

सामुदायिकस्वास्थ्य – देश में स्वच्छता एवं प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सामुदायिक स्तर पर योजनाओं को आरंभ करना तथा लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरुक करना.

शिक्षाएवंयुवाविकास – समाज के निचले तबके में शिक्षा का प्रसार करना और देश भर में शिक्षा के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाना.

इसके अतिरिक्त यात्रा का उद्देश्य देश के 10 मिलियन लोगों को आपस में जोड़ना तथा उनमें सदभावना का विकास करना है. लोगों के साथ किये जाने वाली मुलाकातों द्वारा यात्रा के कार्यकर्ता असहिष्णुता एवं विभाजनकारी कारणों को जानने की कोशिश करते हैं तथा इन समस्याओं का हल प्रदान करने की चेष्टा करते हैं.

सिल्क रोड द्वारा चीन से पहली रेल तेहरान पहुंची

17-FEB-2016

पहली लम्बी दूरी की माल गाड़ी 15 फरवरी 2016 को प्राचीन समय के प्रमुख व्यापारिक मार्ग सिल्क रोड का प्रयोग करते हुए पहली बार चीन से ईरान की राजधानी तेहरान पहुंची.

32 डिब्बों वाली इस ट्रेन ने चीन के झेजियांग प्रांत के ईऊ शहर से यात्रा आरंभ की. कुल 10,399 किलोमीटर का सफर तय कर यह ट्रेन 14 दिनों में तेहरान पहुंची. इस दौरान यह कजाखिस्तान और तुर्कमेनिस्तान से होकर भी गुजरी.

ईरान के परिवहन एवं रेल मंत्री मोहसिन पुर सैयद अकेई ने इस अवसर पर कहा कि यह मालगाड़ी महीने में एक बार चीन से ईरान के बीच चलेगी और आवश्यकता पड़ने पर इसकी आवाजाही को और बढ़ाया जाएगा.

महत्व

•   सिल्क रोड प्रोजेक्ट के तहत इस मार्ग को फिर से पुनर्जीवित करके ‘वन बेल्ट वन रोड’ (ओबीओआर) कूटनीति को बढ़ावा दिया गया.
•   इस यात्रा द्वारा समुद्री मार्ग से लगने वाले समय में कमी आई है. समुद्री मार्ग द्वारा चीन के शंघाई से ईरान के बन्दर अब्बास बंदरगाह तक पहुचंने में 44 दिन लगते हैं जबकि रेल द्वारा 14 दिनों में यात्रा पूरी की गयी.
•  इससे दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय व्यापारिक संबंध भी मजबूत होंगे, दोनों देशों ने अगले 10 वर्ष में 600 बिलियन डॉलर का व्यापार करने की प्रतिबद्धता जताई.

•    चीन, ईरान का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है, चीन ईरान से सबसे अधिक तेल आयात करने वाला देश भी है.

फिल्मकार आसिफ कपाड़िया ने वर्ष 2016 का ग्रैमी

पुरस्कार जीता

17-FEB-2016

अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस शहर में 16 फरवरी 2016 को आयोजित ‘ग्रैमी अवार्ड समारोह 2016’ में भारतीय मूल के ब्रिटिश फिल्मकार आसिफ कपाड़िया ने वर्ष 2016 का ग्रैमी पुरस्कार जीता.

संबंधितमुख्यतथ्य:

•    आसिफ कपाड़िया ने दिवंगत ब्रिटिश गायिका ऐमी वाइनहाउस पर आधारित अपने वृत्तचित्र के लिए यह ग्रेमी पुरस्कार जीता.
•    'एमी' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बेस्ट म्यूजिक का गोल्डन ग्रैमोफोन ग्रैमी पुरस्कार मिला. यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर श्रेणी में ऑस्कर की दौड़ में भी शामिल है.
•    इसके साथ ही भारतीय मूल के एक और संगीतकार जेफ भास्कर को 'अपटाउन फंक' के लिए नॉन-क्लासिकल म्यूज़िक कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
•    पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर, जो अपनी सोलो एल्बम 'होम' के लिए ग्रैमी में वर्ल्ड म्यूज़िक सेक्शन में नामांकित थीं, कोई अवॉर्ड नहीं जीत पाईं.
•    संगीतकार रुद्रेश महानथप्पा ने बेस्ट इंस्ट्रूमेंटल कैटेगरी में 'एफ्रो-लैटिन जैज़ सूट' एल्बम के लिए अपना पहला ग्रैमी अवॉर्ड जीता.
•    टेलर स्विफ्ट के वीडियो 'बाथ ब्लड' को वीडियो ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया.

12वां दक्षिण एशियाई खेल संपन्न, 308 पदकों सहित भारत शीर्ष स्थान पर

17-FEB-2016

गुवाहाटी में 16 फरवरी 2016 को 12वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) का समापन हुआ. केंद्रीय खेलमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में 12 दिन तक चलने वाले इन खेलों की समाप्ति की घोषणा की.

सोनोवाल ने सैग खेलों का झंडा दक्षिण एशियन ओलिंपिक काउंसिल के अध्यक्ष एन रामचंद्रन को दिया, जिन्होंने इसे 13वें सैग खेलों की आयोजक समिति के चेयरमैन और नेपाल ओलिंपिक समिति के प्रमुख जीवन राम को सौंपा. 

भारत ने तीसरी बार इन खेलों की मेजबानी की थी. इससे पहले यह खेल कोलकाता (1987) और मद्रास (1995) में हुए थे.

12वेंदक्षिणएशियाईखेल

•    भारतीय एथलीटों ने कुल 308 पदक जीते एवं पदक तालिका में प्रथम स्थान अर्जित किया.
•    इनमें 188 स्वर्ण, 99 रजत और 30 कांस्य पदक शामिल हैं.
•    श्रीलंका 186 पदक लेकर दूसरे और पाकिस्तान 106 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
•    गुवाहाटी और शिलांग की  संयुक्त मेजबानी में हुए इन खेलों में आठ दक्षेस देशों ने भाग लिया.
•    ढाका में 2010 में हुए पिछले दक्षिण एशियाई खेलों में भारत ने 90 स्वर्ण सहित कुल 175 पदक जीते थे.
•    अगले दक्षिण एशियाई खेल नेपाल में आयोजित होंगे. नेपाल ने 1985 में पहले सैग खेलों की मेजबानी की थी और उसने 1999 में भी इन खेलों का आयोजन किया था.

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बुतरस बुतरस घाली का निधन

17-FEB-2016

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बुतरस बुतरस घाली का 16 फरवरी 2016 को काहिरा में निधन हो गया. वे 93 वर्ष के थे.

बुतरस बुतरस घाली अफ्रीकी महाद्वीप से संयुक्त राष्ट्र महासचिव बनने वाले पहले व्यक्ति थे.

बुतरसबुतरसघाली

• उनका जन्म 14 नवम्बर 1922 को मिस्र स्थित काहिरा में हुआ था.
• उन्होने 1946 में काहिरा विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात पेरिस विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय लॉ में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की. साथ ही उन्होने 1949 में अंतर्राष्ट्रीय संबंध पर आधारित डिप्लोमा किया.

• 1979 में वे काहिरा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय संबंध पर आधारित विषय पढ़ाने हेतु प्राध्यापक नियुक्त हुये, जहां वे 1999 तक कार्यरत रहे. 
• 1974 से 1977 तक वे अरब सोशलिस्ट संघ के केंद्रीय समिति के सदस्य रहे. 1977 से 1991 तक वे मिस्त्र के विदेश मंत्री के रूप में कार्यरत रहे.
• वे 1992  से 1996  तक संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद पर रहे. वे संयुक्त राष्ट्र के छठे महासचिव थे.
• घाली ने दूसरी बार महासचिव पद के लिए दावेदारी पेश की थी, लेकिन अमेरिका ने उनके नाम पर वीटो लगा दिया था. उनके स्थान पर कोफी अन्नान को नियुक्त किया गया.

टाटा टेलीसर्विसेज़ की सहायक कंपनी एमरुपी द्वारा

आईआरसीटीसी से साथ समझौता

17-FEB-2016

टाटा टेलीसर्विसेज़ की सहायक कंपनी एमरुपी (mRUPEE) ने 15 फरवरी 2016 को भारतीय रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) के साथ अतिरिक्त पेमेंट गेटवे तैयार करने के लिए समझौता किया. 

भारतीय रेलवे प्रतिदिन 23 मिलियन यात्रियों को सेवा प्रदान करती है. इस सुविधा में इजाफा करते हुए एमरुपी द्वारा यात्री रेल टिकट बुक करा सकेंगे.

आईआरसीटीसी

• भारतीय रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन, भारतीय रेल की सहायक ईकाई है जो रेलवे में केटरिंग, टूरिज्म, ऑनलाइन टिकट आदि सुविधाएं प्रदान करती है.

• भारत के सबसे बड़े ई-पोर्टल के रूप में आईआरसीटीसी ने अप्रैल 2015 में एक दिन में 13 लाख से अधिक टिकट बुक किये.
• प्रतिदिन लगभग 4.5 से 5 लाख लोग इस पोर्टल पर टिकट बुक कराते हैं.

एमरुपी


• एमरुपी, टाटा टेलीसर्विसेज़ की सहायक कंपनी है. यह उपभोक्ताओं को विभिन्न सेवाओं के लिए मोबाइल से भुगतान सुविधा उपलब्ध कराती है.
• इससे उपयोगकर्ता अपने परिवारजनों अथवा बैंक अकाउंट, शॉपिंग एवं बिलों का भुगतान आदि भी मोबाइल से कर सकते हैं.

भारत ने ईएमबीए का सहयोगी सदस्य देश बनने के लिए

समझौता किया

17-FEB-2016

भारत ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैवप्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से यूरोपीयन मॉलेक्यूलर बायोलॉजी ऑर्गेनाइजेशन (ईएमबीओ) का सहयोगी सदस्य देश का दर्जा पाने के लिए सहयोग समझौता किया .

यह समझौता इस क्षेत्र में भारत और यूरोप के बीच वैज्ञानिक बातचीत और सहयोगात्मक अनुसंधान को मजबूत बनाएगा.

जुलाई 2015 में इंजीनियरिंग इन मेडिसिन एंड बायोलॉजी सोसायटी (ईएमबीसी) द्वारा सिंगापुर के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद भारत यूरोपीय क्षेत्र के बाहर का ऐसा दूसरा देश बन गया है.

समझौते का आधिकारिक शुभारंभ समारोह 4 फरवरी 2016 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था.

समझौतेकीमुख्यविशेषताएं

• भारत में काम करने वाले शोधकर्ता अब सभी ईएमबीओ कार्यक्रमों और गतिविधियों में हिस्सा लेने के पात्र हैं. 
• भारतीय वैज्ञानिक ईएमबीओ कार्यक्रमों में आवेदन कर सकते हैं जैसे पोस्टडॉक्टोरल शोधकर्ताओं के लिए दीर्घकालिक फेलोशिप, अल्प–कालिक फेलोशिप, पाठ्यक्रम और कार्यशालाएं और इसके अलावा ईएमबीओ यंग इन्वेस्टिगेटर प्रोग्राम. 
• साथ ही यूरोप को भारत के अनुसंधान समुदाय में शीर्ष– स्तर के वैज्ञानिकों से नेटवर्किंग का लाभ मिलेगा. 

ईएमबीओकेबारेमें

• यूरोपीयन मॉलेक्यूलर बायोलॉजी ऑर्गेनाइजेशन यूरोप में जीव वैज्ञानिकों का पेशेवर संगठन है. 
• इसका उद्देश्य जीव विज्ञान में अनुसंधान को बढ़ावा देना और वैज्ञानिकों के बीच अंतरराष्ट्रीय आदान– प्रदान को सक्षम बनाना है. 
• यह पाठ्यक्रमों, कार्यशालाओं एवं सम्मेलनों का आयोजन करता है. चार वैज्ञानिक पत्रिकाएं प्रकाशित करता है और व्यक्तिगत वैज्ञानिकों एवं परियोजनाओं का समर्थन करता है. 
• संगठन की स्थापना 1964 में हुई थी. 
• ईएमबीओ की वर्तमान निदेशक मारिया लेप्टिन हैं.

उत्तरी-मध्य रेलवे ने खुर्जा जंक्शन पर अति आधुनिक कंप्यूटर आधारित सिगनल प्रणाली का शुभारम्भ किया

17-FEB-2016

उत्तर मध्य रेलवे ने 14 फ़रवरी 2016 को कंस्ट्रक्शन एंड ओपन लाइन यूनिट्स के सहयोग से खुर्जा जंक्शन पर अत्यंत आधुनिक कंप्यूटर आधारित सिगनल प्रणाली का शुभारम्भ किया है.

इस अत्यंत आधुनिक कंप्यूटर आधारित सिगनल प्रणाली से खुर्जा रेलवे यार्ड इलाहाबाद रेलवे डिवीजन का 256 बार रेलगाड़ियों की तेजी से निकासी के लिए अग्रणी स्टेशन बन गया.

आधुनिकसिगनलप्रणालीकीविशेषताएं-

• यह आधुनिक प्रणाली अधिक विश्वसनीय, शंटिंग आपरेशन के लिए सुरक्षित, लंबी मालगाड़ी की बेहतर हैंडलिंग, और लाइन क्षमता बढाने के लिए पूर्ण रूपेण कम्प्यूटरीकरण पर आधारित है.
• नव स्थापित कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से गाजियाबाद कानपुर रेलवे ट्रैक पर यातायात संचालन में सुधार हेतु अति आधुनिक केंद्रीकृत यातायात सेंटर प्रणाली विस्तार को प्रोत्साहन मिलेगा.
• इस परियोजना के तहत गाजियाबाद- कानपुर रेल खंड में  दूरसंचार प्रणाली के आधुनिकीकरण पर 440 करोड़ रुपये की लागत आई.
• परियोजना को पूरा करने के लिए जर्मन विकास बैंक ने बड़े पैमाने पर आर्थिक मदद दी.

भारत की आर्थिक वद्धि दर वर्ष 2016-17 में 7.5

प्रतिशत रहने का अनुमान: मूडीज

वैश्विक आर्थिक विश्लेषक संस्था ‘मूडीज’ (Moody's) ने भारत की आर्थिक वद्धि दर वर्ष 2016-17 में 7.5 प्रतिशत रहने का फरवरी 2016 में अनुमान व्यक्त किया. यह आकलन मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस द्वारा व्यक्त की गई.

मुख्यतथ्य:

•    भारतीय अर्थव्यवस्था की वद्धि दर वर्ष 2016-17 के दौरान 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान, क्योंकि यह चीन में नरमी जैसी वाहय मुश्किलों से कम प्रभावित है और इसे जिंस मूल्यों में नरमी से फायदा होगा.
•    मूडीज ने इसके साथ ही चेतावनी दी कि बैंकों की बैलेंस शीट को दुरस्त करने और भारी-भरकम कॉर्पोरेट ऋण के कारण आर्थिक माहौल आम तौर पर प्रभावित रहेगा.
•    मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक वद्धि दर अगले दो साल में तेजी नहीं आने की आशंका है क्योंकि चीन में नरमी, कमतर जिंस मूल्य और कुछ देशों में वित्तीय तंगहाली का अर्थव्यवस्था पर असर हो रहा है.
•    मूडीज के अनुसार, भारत चीन में नरमी और वैश्विक पूंजी प्रवाह समेत अन्य वाहय तत्वों से कम प्रभावित है. बजाय इसके आर्थिक दष्टिकोण मुख्य तौर पर घरेलू तत्वों से प्रभावित होगा.

पानी फाउंडेशन और महाराष्ट्र सरकार जल संरक्षण के लिए सहयोग हेतु सहमत

18-FEB-2016

अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव द्वारा आरम्भ की गयी गैर लाभकारी संस्था "पानी फाउंडेशन" 17 फरवरी 2016 को चर्चित रही. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अभिनेता आमिर खान द्वारा राज्य में पानी की समस्या के समाधान के लिए संयुक्त रूप से कार्य करने की घोषणा के बाद यह फाउंडेशन चर्चा में आया.

पानी फाउंडेशन गैर-लाभकारी संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण के बारे में आम लोगों के दृष्टिकोण में परिवर्तन लाने का प्रयास है.
यह आम लोगों के बीच संवाद स्थापित करके जल संरक्षण के बारे में ज्ञान प्रदान करती है और जमीनी स्तर पर जल प्रबंधन और जल संरक्षण के बारे जनता को जानकारी देती है.
फाउंडेशन के सलाहकार बोर्ड के सदस्यों में रतन टाटा, नीता अंबानी, दीपक पारेख, बाबा कल्याणी, अनु आगा, डॉ अविनाश पोल, पोपट राव पवार, स्वाति चक्रवर्ती और अतुल कुलकर्णी हैं शामिल हैं .
वाटरशेड संगठन ट्रस्ट (डब्ल्यूओटीआर) गैर लाभकारी सरकारी संगठन की स्थापना 1993 में नॉलेज पार्टनर के रूप में की गयी थी.

भारतीय फार्मा कंपनी सिप्ला ने दो अमेरिकी फार्मा कंपनियों का अधिग्रहण किया

18-FEB-2016

भारतीय फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) ने दो अमेरिकी फार्मा कंपनियों (इन्वाजेन फार्मास्यूटिकल्स और एक्सेलान फार्मास्यूटिकल्स) का अधिग्रहण किया. सिप्ला द्वारा इसकी घोषणा 18 फरवरी 2016 को की गई.

सिप्ला द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, उसकी ब्रिटेन की इकाई सिप्ला (ईयू) ने दो अमेरिकी कंपनियों- इन्वाजेन फार्मास्यूटिकल्स और एक्सेलान फार्मास्यूटिकल्स का 55 करोड़ अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण का सौदा पूरा किया. कंपनी के अनुसार, इस अधिग्रहण के बाद सिप्ला (ईयू) का इन्वाजेन फार्मास्यूटिकल्स में विलय हो जाएगा.

विदित हो की सिप्ला मूलरूप से भारतीय फार्मा कंपनी है. इसकी स्थापना वर्ष 1935 में हुई थी. इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है. वर्तमान में इसके सीईओ पद पर शुभम सक्सेना कार्यरत हैं.

अमेज़न ने छोटे व्यवसायों के लिए तत्काल पहल आरम्भ की

18-FEB-2016

ई-कॉमर्स कम्पनी अमेज़न ने छोटे और मध्यम व्यापारों को (एसएमबीएस) (SMBs) ऑनलाइन करने व उत्पादों को ऑनलाइन बेचने हेतु 17 फ़रवरी 2016 को अमेज़न तत्काल पहल का शुभारंभ किया.

इस योजना को सफल बनाने हेतु अमेज़न तत्काल पंजीकरण, इमेजिंग और सूचीबद्ध सेवाओं के साथ ही बुनियादी विक्रेता को 60 मिनट का प्रशिक्षण भी प्रदान करता है.

कंपनी इस ऑनलाइन व्यापार अमेज़न तत्काल का नई दिल्ली से शुभारंभ करके धीरे-धीरे देश भर में इसका प्रसार करेगी. हजारों उद्यमियों, शिल्पकारों, निर्माताओं और विक्रेताओं को आकर्षित करके उन्हें मौके पर ही ऑनलाइन बेचने में मदद करेगी.

अमेज़नतत्कालकेबारेमें-

• विशेष रूप से डिजाइन किए गए स्टूडियो-ऑन-व्हील्स अमेज़न तत्काल पंजीकरण सहित विभिन्न सेवाओं के समूह, इमेजिंग और सूचीबद्ध सेवाओं के साथ ही बुनियादी विक्रेता प्रशिक्षण प्रदान करता है.

• यह योजना कारोबार करने के इच्छुक हजारों विक्रेताओं को कम समय में अमेज़न पर ऑनलाइन कारोबार करने में सक्षम बनाएगी.

• अमेज़न तत्काल देश में विक्रेताओं द्वारा की गयी बिक्री और स्थानीय व्यवसायों को प्रोत्साहन प्रदान करेगा.

विश्व व्यापार में भागीदारी बढाने हेतु केंद्रीय मंत्रिमंडल ने व्यापार सुविधा समझौते को मंजूरी दी

18-FEB-2016

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17 फ़रवरी 2016 को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के व्यापार सुविधा समझौते (टीएफए) को मंजूरी दे दी. इस समझौते को प्रतिबद्धताओं के साथ स्वीकार किया गया है.

वाणिज्य को बढ़ावा देने के लिए व्यापार सुविधा समझौते को मंजूरी देने वाला भारत विश्व में 71 वां देश है.
27 नवंबर 2014 को जिनेवा, स्विट्जरलैंड में व्यापार सुविधा समझौते के अनुसार विश्व व्यापार संगठन के दो-तिहाई सदस्य देशों के साथ व्यापार सुविधा समझौता को 107 देशों ने स्वीकार कर लिया.
टीएफए में वस्तुओं  की निकासी व निर्गमन में तेजी लाने के साथ उसके पारगमन की सुविधा का प्रावधान हैं.
सीमा शुल्क और व्यापार सुविधा के मुद्दों पर यह सीमा शुल्क अनुपालन में अन्य उपयुक्त अधिकारियों के बीच प्रभावी सहयोग के साधनों का भी निर्धारण करता है.
व्यापारसुविधाहेतुराष्ट्रीयसमिति (एनसीटीएफ)-

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भी व्यापार सुविधा हेतु राष्ट्रीय समिति (एनसीटीएफ) के गठन को मंजूरी दे दी. एनसीटीएफ घरेलू समन्वय और समझौते के प्रावधानों के कार्यान्वयन दोनों की सुविधा देगी. इसे संयुक्त सचिव, सचिव, वाणिज्य विभाग और राजस्व विभाग के तहत स्थापित किया जाएगा.

आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने अतिरिक्त रेल लाइनों के निर्माण को मंजूरी दी

18-FEB-2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने 17 फरवरी 2016 को अतिरिक्त रेल लाइनों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की. इसके तहत देश के विभिन्न हिस्सों में यात्री एवं माल ढुलाई दोनों की ही बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए छह रेल लाइनों और एक रेल पुल के निर्माण को मंजूरी दी गई.

उपरोक्त प्रस्ताव पर 10,700 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लागत आएगी और कुल खर्च के अधिकांश हिस्से को अतिरिक्त बजटीय संसाधनों के माध्यम से पूरा किया जाएगा.

स्वीकृतपरियोजनाओंसेसंबंधितमुख्यतथ्य:

1. हुबली-चीकाजुर रेल लाइन का दोहरीकरण:

इसके तहत 190 किलोमीटर लंबी हुबली-चीकाजुर ब्रॉड गेज एकल रेल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दी गई. इस पर कुल मिलाकर 1294.13 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. यह परियोजना 13वीं योजनावधि के दौरान सवा चार वर्षों में पूरी होने की संभावना है और यह चित्रदुर्ग, दावणगेरे, हावेरी एवं धारवाड़ क्षेत्रों को कवर करेगी. 
यह खंड मुंबई एवं बेंगलुरू के बीच यात्री रेलगाड़ियों और मंगलोर स्थित बंदरगाहों तक जाने वाली मालगाड़ियों के एक महत्वपूर्ण रेल संपर्क का हिस्सा है. इस रूट पर बेंगलूर-टुमकुर और अर्सिकेरे-चीकाजुर के दोहरीकरण का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है. शेष हिस्से में हुबली-लोंडा-वास्को-डा-गामा के हुबली-लोंडा भाग के दोहरीकरण का काम भी जारी है.


2. वर्धा (सेवाग्राम)-बल्लारशाह तीसरी रेल लाइन का निर्माण:

इसके तहत 132 किलोमीटर लंबी वर्धा (सेवाग्राम)-बल्लारशाह तीसरी रेल लाइन का निर्माण कार्य 1443.32 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ शुरू किया जाएगा. यह परियोजना 13वीं योजनावधि के दौरान पांच वर्षों में पूरी होने की संभावना है और यह वर्धा एवं चंद्रपुर जिलों में अवस्थित होगी. 

इस खंड की लाइन क्षमता का उपयोग अपनी पूर्णता पर पहुंच चुका है और इस खंड पर अतिरिक्त मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियों एवं मालगाड़ियों की आवाजाही से ट्रेनों का परिचालन बाधित होता है. वर्धा (सेवाग्राम)-बल्लारशाह खंड नागपुर प्रभाग से आने वाली वस्तुओं के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है, जहां इस खंड पर अनेक कोयला खदानें और कई छोटी पटरियां प्रस्तावित हैं.


3. रमना-सिंगरौली रेल लाइन का दोहरीकरण:

160 किलोमीटर लंबी रमना-सिंगरौली रेल लाइन के दोहरीकरण को 2675.64 करोड़ रुपये की लागत के साथ मंजूरी दी गई है और यह परियोजना वर्ष 2019-20 तक पूरी होने की संभावना है. यह परियोजना झारखंड के गढ़वा, मध्य प्रदेश के सिंगरौली और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिलों को कवर करेगी.
रमना-सिंगरौली खंड पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद प्रभाग में पड़ता है. मौजूदा समय में इस खंड का यातायात उपयोग 105 फीसदी है, जिससे रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित होता है और इसके साथ ही राजस्व का नुकसान भी होता है. इस खंड पर अपेक्षित यातायात प्रवाह सुनिश्चित करने और इस खंड की क्षमता बढ़ाने के लिए एकल लाइन वाले इस खंड का दोहरीकरण परिचालन की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है. इस परियोजना से नॉर्दर्न कोलफील्ड्स के अधिकार क्षेत्र में आने वाली यात्री एवं माल ढुलाई के साथ-साथ अनपरा और शक्तिनगर के आस-पास अवस्थित अनेक विद्युत संयंत्रों एवं संबंधित लघु उद्योगों जैसे कि अनपरा सुपर थर्मल पावर प्लांट, रिहंद सुपर थर्मल पावर प्लांट, रेणुसागर हाइड्रो पावर प्लांट, सिंगरौली सुपर थर्मल पावर प्लांट और विंध्याचल सुपर थर्मल पावर प्लांट की जरूरतें भी पूरी होंगी.


4. अनूपपुर और कटनी के बीच तीसरी रेल लाइन का निर्माण: 
इसके तहत मध्य प्रदेश में अनूपपुर और कटनी के बीच 165 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन के निर्माण को भी 1595.76 करोड़ रुपये की लागत के साथ मंजूरी दी गई है. यह परियोजना 12वीं एवं 13वीं योजनावधि के दौरान सवा पांच वर्षों में पूरी होने की संभावना है. यह परियोजना मध्य प्रदेश के अनूपपुर, शहडोल, उमरिया एवं कटनी जिलों को कवर करेगी.

5. कटनी-सिंगरौली रेल लाइन का दोहरीकरण:

इसके तहत 261 किलोमीटर लंबी कटनी-सिंगरौली रेल लाइन के दोहरीकरण को 2084.90 करोड़ रुपये की लागत के साथ मंजूरी दी गई. यह परियोजना सवा पांच वर्षों में पूरी होगी. यह परियोजना मध्य प्रदेश में कटनी, शहडोल, सिद्धि और सिंगरौली जिलों को कवर करेगी.

6. अतिरिक्त पुल का निर्माण और रामपुर डुमरा-ताल-राजेन्द्रपुल की दोहरीकरण परियोजना:

इसके तहत बिहार में अतिरिक्त पुल के निर्माण और रामपुर डुमरा-ताल-राजेन्द्रपुल खंड की दोहरीकरण परियोजना को सीसीईए ने 1700.24 करोड़ रुपये की लागत के साथ मंजूरी दी. यह परियोजना वर्ष 2019-20 तक पूरी होने की संभावना है. यह परियोजना बिहार के बेगूसराय और पटना जिलों में अवस्थित है.

एप्पल इंक भारत के हैदराबाद में तकनीकी विकास केंद्र स्थापित करेगी

18-FEB-2016

एप्पल इंक ने फरवरी 2016 के दूसरे सप्ताह में हैदराबाद में तकनीक विकास केंद्र (टीडीसी) स्थापित करने की घोषणा की. एप्पल द्वारा यह अमेरिका के बाहर आरंभ किया जाने वाला पहला केंद्र होगा.
इस घोषणा के साथ ही एप्पल भी माइक्रोसॉफ्ट, गूगल एवं फेसबुक जैसी कम्पनियों की सूची में शामिल हो गयी है जिन्होंने हैदराबाद में केंद्र स्थापित करने में रुचि जाहिर की.
यह केंद्र 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से तैयार होगा एवं इसे तिश्मन स्पेयेर वेवरॉक में 250000 स्क्वायर फीट में स्थापित किया जायेगा.

एप्पल के लिए इस टीडीसी का विशेष महत्व होगा. एप्पल इंक विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल तकनीक कंपनी है तथा भारत में स्मार्ट फ़ोन का उपयोग तेज़ी से बढ़ रहा है.

यह एप्पल द्वारा अमेरिका से बाहर केंद्र स्थापित करने की योजना का ही भाग है. इससे पहले जनवरी 2016 में एप्पल ने इटली में यूरोप का पहला आईओएस विकास केंद्र स्थापित करने की घोषणा की.

भारत और स्वीडन ने रेल सेक्टर में तकनीकी सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

18-FEB-2016

रेल मंत्रालय और स्वीडन के उद्यम व राज्य अभिनव मंत्रालय ने 15 फरवरी 2016 को रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.

समझौते का उद्देश्य रेलवे में विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों दक्षता और स्थिरता को बढ़ावा देना, द्विपक्षीय व्यापार, निवेश, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के संबंध में ठोस परिणाम प्राप्त करना है.

समझौता ज्ञापन पर रेल मंत्रालय की ओर से इन्फ्रास्ट्रक्चर/ सलाहकार गिरीश पिल्लई और स्वीडिश सरकार की ओर से राज्य सचिव ऑस्कर स्टेन स्टॉर्म ने हस्ताक्षर किए.


समझौताज्ञापनकेप्रमुखबिंदु-

• प्रत्येक देश के लिए रेलवे बेंचमार्क नीति का विकास, नियमितीकरण आदि

• दो देशों के बीच ज्ञान व तकनीकी का आदान प्रदान, तकनीकी विशेषज्ञता, नवाचार, प्रौद्योगिकी, स्थायी समाधान और अनुसंधान का विनिमय.

• सहभागियों के बीच अन्य परियोजनाओं में चलते में ट्रेन/कोच को हिलने से रोकना, गाड़ियों की क्षमता आवंटन (timetabling) यानि कि गाड़ियों का समयानुकूल संचालन, रखरखाव का अनुकूलन,  फ्रेट/ संयोजन यातायात को बेहतर बनाना शामिल है.

• रेलवे इंजीनियरों और प्रबंधकों के लिए रेल परिवहन प्रणाली के रखरखाव में सतत शिक्षा कार्यक्रम, प्रशिक्षण और विश्वसनीयता

• समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किए जाने की तारीख से 5 वर्ष के लिए लागू रहेगा. दोनों पक्षों की लिखित सहमति से इसको अगले 5 वर्ष की अवधि के लिए आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

एप्पल इंक ने फरवरी 2016 के दूसरे सप्ताह में हैदराबाद में तकनीक विकास केंद्र (टीडीसी) स्थापित करने की घोषणा की. एप्पल द्वारा यह अमेरिका के बाहर आरंभ किया जाने वाला पहला केंद्र होगा.


इस घोषणा के साथ ही एप्पल भी माइक्रोसॉफ्ट, गूगल एवं फेसबुक जैसी कम्पनियों की सूची में शामिल हो गयी है जिन्होंने हैदराबाद में केंद्र स्थापित करने में रुचि जाहिर की.

यह केंद्र 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से तैयार होगा एवं इसे तिश्मन स्पेयेर वेवरॉक में 250000 स्क्वायर फीट में स्थापित किया जायेगा.

एप्पल के लिए इस टीडीसी का विशेष महत्व होगा. एप्पल इंक विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल तकनीक कंपनी है तथा भारत में स्मार्ट फ़ोन का उपयोग तेज़ी से बढ़ रहा है.

यह एप्पल द्वारा अमेरिका से बाहर केंद्र स्थापित करने की योजना का ही भाग है. इससे पहले जनवरी 2016 में एप्पल ने इटली में यूरोप का पहला आईओएस विकास केंद्र स्थापित करने की घोषणा की.

भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण की अनावरण परियोजना का शुभारंभ

18-FEB-2016

न्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 17 फरवरी 2016 को भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण की ‘अनावरण’ परियोजना का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने 100 खनिज उत्खनन ब्लॉकों पर तैयार एक रिपोर्ट जारी की.

संबंधितमुख्यतथ्य:

•    केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, एनएएससी परिसर, पूसा में खान मंत्रालय के भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण के केंद्रीय भूगर्भ प्रोग्रामिंग बोर्ड (सीजीपीबी) की 55वीं बैठक में उपरोक्त परियोजनाओं का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया. 
•    इसके साथ ही केंद्रीय खान मंत्रालय ने राष्ट्रीय खनिज उत्खनन नीति (एनएमईपी) के मसौदे को अंतिम रूप दिया, जिसमें देश भर में खनिज उत्खनन में तेजी लाने के लिए अनेक उपायों का उल्लेख किया गया है.
•    उत्खनन क्षेत्र में निजी निवेश के लिए अनेक आकर्षक प्रावधान राष्ट्रीय खनिज उत्खनन नीति (एनएमईपी) की एक प्रमुख विशेषता है.
•    भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण (जीएसआई) ने 100 ऐसे ब्लॉकों की पहचान की है, जिनकी जिम्मेदारी निजी अन्वेषक क्षेत्रीय उत्खनन के लिए ले सकते हैं.
•    इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 6 खंडों में दस्तावेज जारी किया है, जिनमें इन ब्लॉकों का विवरण दिया गया है.

आयुष मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीच पारम्परिक औषधि हेतु समझौते को मंजूरी

18-FEB-2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 17 फरवरी 2016 को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), जिनेवा के बीच पारंपरिक औषधि के क्षेत्र में सहयोगात्मक गतिविधियां बढ़ाने हेतु समझौते को मंजूरी प्रदान की.


समझौतेसेहोनेवालेलाभ

•    विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ लंबी अवधि के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय स्वीकार्यता बढ़ाने और आयुष प्रणाली को ब्रांड बनाने में मदद मिलेगी.
•    आयुष और डब्ल्‍यूएचओ के बीच शिक्षा, कौशल विकास, कार्यशालाओं, प्रकाशनों और कार्यक्रमों के आदान-प्रदान के जरिए सदस्य देशों के बीच औषधि की आयुष प्रणाली के बारे में जागरूकता बढ़ाने की सुविधा होगी.
•    डब्ल्यूएचओ पारम्परिक औषधि नीति 2014 से 2023 के कार्यान्वयन में सक्रियता बढ़ाने के लिए विशेष रूप से आयुष प्रणाली के संदर्भ में तीसरी पार्टियों के साथ सहयोग किया जाएगा.
•    आयुष मंत्रालय की मौजूदा योजनाओं के अंतर्गत आवंटित बजट में से सहयोगात्मक गतिविधियों के लिए व्यय किया जाएगा.

लंबी अवधि के सहयोग के पहले कदम में भारत, डब्ल्यूएचओ को निम्नलिखित तकनीकी आलेख/प्रकाशन तैयार करने की जिम्मेादारी सौंपेगा, जिससे भारतीय प्रणाली को बेहतर अंतर्राष्ट्रीय स्वीकार्यता दिलाने में मदद मिलेगी

1)    योग में प्रशिक्षण के लिए मानदंड
2)    आयुर्वेद चिकित्सा  के लिए मानदंड
3)    यूनानी औषधि के लिए मानदंड
4)    पंचकर्म चिकित्सा के लिए मानदंड

झारखंड एवं अडानी समूह ने थर्मल पावर प्लांट लगाने हेतु

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

18-FEB-2016

झारखण्ड सरकार एवं अडानी समूह ने 17 फरवरी 2016 को 15000 करोड़ रुपये के निवेश हेतु राज्य में 1600 मेगावाट का थर्मल पावर स्टेशन लगाने को मंजूरी प्रदान की.

समझौतेकेमुख्यबिंदु

•    इस समझौते पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास एवं अडानी समूह के निदेशक राजेश अडानी ने मुंबई में आयोजित मेक इन इंडिया वीक के दौरान हस्ताक्षर किये.
•    अडानी समूह ने बांग्लादेश पावर कारपोरेशन के साथ समझौते द्वारा उसे उर्जा सप्लाई करने की दिशा में इस समझौते पर हस्ताक्षर किये. 
•    यह प्रस्तावित प्लांट राज्य में गोड्डा एवं साहिबगंज जिलों में लगाये जायेंगे.
•    झारखण्ड सरकार ने घोषणा की कि वह मेक इन इंडिया परियोजनाओं के तहत राज्य में 62000 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान लगा रही है.
•    राज्य में 50000 करोड़ रुपये के साथ सबसे अधिक निवेश करने वाली कंपनी अडानी समूह है जो राज्य में उर्जा एवं विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी.

राज्य में वेदांता समूह भी 2000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ स्टील संयंत्र स्थापित करेगा.

मंत्रिमंडल ने गुरूत्वाकर्षण तरंगों पर अनुसंधान हेतु लिगो-भारत प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी

18-FEB-2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 17 फरवरी 2016 को गुरूत्वाकर्षण तरंगों पर अनुसंधान के लिए लिगो-भारत वृहत विज्ञान प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी.

परमाणु ऊर्जा तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा लिगो-भारत परियोजना (लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रैविटेशनल-वेव अब्ज़रवेटरी इन इंडिया) के नाम से प्रस्ताव शुरू किया गया.

लिगो-भारतपरियोजना

•    देश में गुरूत्वाकर्षण तरंगों की वेधशाला, लिगो-भारत परियोजना अमेरिका में लिगो प्रयोगशाला चलाने वाली केल्टेरक और एमआईटी के सहयोग से स्थापित की जाएगी.

•    लिगो-भारत से भारतीय उद्योग के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण अवसर उत्पन्न होंगे.
•    समतल भू-भाग में अल्ट्रा हाई वैक्यू्म पर 8 किलोमीटर लम्बे बीम ट्यूब का निर्माण किया जाएगा.
•    इस परियोजना से वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को गुरूत्वाकर्षण तरंगों की गहराई में जाकर अध्ययन करने और नये खगोलीय क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा.
•    इस परियोजना से भारतीय छात्रों और युवा वैज्ञानिकों को ज्ञान के नये क्षेत्रों को तलाशने की प्रेरणा मिलेगी और देश में वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा.

सीरिया की सरकार ने मानवीय सहायता की अनुमति दी

18-FEB-2016

सीरिया की सरकार ने 16 फरवरी 2016 को घेराबंदी वाले सात शहरों में मानवीय सहायता की अनुमति दे दी. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी की गयी.
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने कहा कि आवश्यक सामग्रियों को संयुक्त राष्ट्र वाहनों द्वारा भेजा जाएगा.
उल्लेखनीय है कि जिन क्षेत्रों में सहायता सामग्री भेजी जानी है, उनमें मडाया भी शामिल है, जहां लोग भुखमरी का शिकार हो रहे हैं.

इससे पहले सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के दूत स्टेफ़ेन डी मिस्टुरा ने कहा था कि यह सीरिया सरकार का दायित्व है कि वह इन शहरों में मानवीय सहायता भेजे जाने की अनुमति दे.

विश्व के कई देश भी संघर्ष विराम की मांग कर चुके हैं.
यह सात क्षेत्र हैं – केफ्राया, फौया, दीर अल-जौर, मडाया, ज़बादानी, काफर बाटना, मुआधामिया.

हरियाणा सरकार एवं दक्षिण कोरियन राज्य चुंगचेओंगबक के मध्य तकनीकी विकास हेतु समझौता

18-FEB-2016

दक्षिण कोरियन राज्य चुंगचेओंगबक एवं हरियाणा के मध्य 16 फरवरी 2016 को राज्य स्तर पर द्विपक्षीय संबंध मजबूत बनाने हेतु समझौता किया गया.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधिमंडल का प्रस्ताव स्वीकार करते हुए दोनों राज्यों के बीच समझौते को मंजूरी प्रदान की. दक्षिण कोरियन राज्य चुंगचेओंगबक के सेक्शन प्रमुख ली इकसू ने प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की.

इसके अतिरिक्त खट्टर ने दक्षिण कोरिया के व्यापारियों एवं निवेशकों को 7 से 8 मार्च 2016 तक चलने वाले हेपेनिंग हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2016 के लिए भी आमंत्रित किया.