7-8 May 2015 Hindi

मिन्त्राडॉटकॉमनेनेटिव 5 सॉफ्टवेयरसोल्यूशनप्राइवेटलिमिटेडकाअधिग्रहणकिया

6 मई 2015 को ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिन्त्रा डॉट कॉम ने बेंगलुरू स्थित स्टार्टअप फर्म नेटिव 5 सॉफ्टवेयर सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया. इस अधिग्रहण के साथ ही नेटिव 5 के संस्थापक फ्लिप्कार्ट में भी स्वतः ही शामिल हो जायेंगे. इससे नेटिव 5 की टीम मिन्त्रा के मोबाइल एप्लीकेशन प्रोग्राम विकसित करने पर काम करेगी.  नेटिव 5 सॉफ्टवेयर सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड इसकी स्थापना वर्ष 2011 में प्रौद्योगिकी पेशेवरों मनीष प्रियदर्शी, बरादा साहू तथा शमिक दत्ता द्वारा की गयी. नेटिव 5 ने स्मार्ट फोन, टेबलेट और डेस्कटॉप पर मोबाइल एप्लिकेशन वितरित करने के लिए क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म विकसित किया. वर्ष 2013 में इसे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा मान्यता दी गयी. इसी वर्ष इसे नैस्कॉम द्वारा 10,000 नयी कंपनियों में शामिल किया गया.

गुजरातउच्चन्यायालयद्वारागिरवनअभयारण्यमें 67 रेतखदानोंकोबंदकरनेकाआदेश

6 मई 2015 को गुजरात उच्च न्यायालय ने गिर वन अभयारण्य क्षेत्र में चल रही 67 रेत खदानों को बंद करने का आदेश दिया. गिर वन एशियाई शेरों का एकमात्र निवास स्थान है. इन खदानों को काम करने से इसलिए मना किया गया क्योंकि इनके अनुबंध का नवीनीकरण नहीं हुआ है.


यह आदेश सूरत के नागरिक राजकुमार सुतारिया द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर उच्च न्यायालय के दो न्यायाधीशों की पीठ द्वारा दिया गया जिसमें न्यायमूर्ति जयंत पटेल और न्यायमूर्ति जीबी शाह शामिल हैं. याचिकाकर्ता द्वारा दायर याचिका में कहा गया कि क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के कारण एशियाई शेरों, भालू तथा सुनहरे सियारों जैसे जंगली जानवरों का जीवन खतरे में है.  यह आदेश गुजरात वन विभाग द्वारा गिर वन अभयारण्य क्षेत्र में, शेत्रुंजी नदी के किनारे खनन में कार्यरत 67 इकाइयों को 'अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी)' देने से मना करने के बाद आया.  गिर वन अभयारण्य पारिस्थितिकी संवेदनशील क्षेत्र के रूप में संरक्षित वन क्षेत्र है जिसके 10 किलोमीटर के व्यास क्षेत्र में किसी तरह का कोई निर्माण नहीं किया जा सकता. लेकिन शेत्रुंजी नदी की किनारे हो रहे खनन से यहां मौजूद वन्य जीवों के जीवन पर खतरा मंडराने लगा है.

एनआरवासनपुलिसअनुसंधानएवंविकासब्यूरोकेमहानिदेशकनियुक्त

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी नवनीत रंजन वासन (एनआर वासन) को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (Director General of Bureau of Police Research and Development, BPR&D) का महानिदेशक नियुक्त करने की मंजूरी 7 मई 2015 को प्रदान की. एनआर वासन की नियुक्ति उनकी सेवानिवृति की तारीख यानि 30.11.2015 तक अथवा अगले आदेश तक, इनमें से जो भी पहले हो, प्रभावी होगी.

एनआर वासन को रंजन गुप्ता के स्थान पर नियुक्त किया गया है, जो मार्च 2015 में सेवानिवृत हुए थे.  एन आर वासन पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) के महानिदेशक नियुक्त होने से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के विशेष महानिदेशक रहे.  एनआर वासन आंध्र प्रदेश काडर के वर्ष 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

भारतकीगीताफोगटने ‘सीनियरएशियाकुश्तीचैंपियनशिप- 2015’ मेंकांस्यपदकजीता

भारत की गीता फोगट ने 7 मई 2015 को ‘सीनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप- 2015’ में महिलाओं के फ्री स्टाइल 58 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता.

भारतीय कुश्ती संघ के अनुसार, भारतीय महिला पहलवान गीता ने 58 किग्रा वर्ग में वियतनाम की ‘थी लोन ग्यूयेन’ को हराकर कांस्य पदक जीता. ‘सीनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप- 2015’ के पुरूषों के 125 किग्रा वर्ग में भारत के हितेंद्र बेनीवाल को कांस्य पदक के लिये प्लेआफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. हितेन्दर को कजाखिस्तान के आयाल लाजारेव के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

अटल पेंशन योजना को कैबिनेट की मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 6 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अद्यक्षता में हुई बैठक में अटल पेंशन योजना (एपीवाई) को मंजूरी प्रदान की.

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अंशदाताओं को 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक प्रतिमाह पेंशन मिलेगी, जो उनके अंशदान पर निर्भर करेगी. यह अंशदान किसी व्यक्ति के योजना में शामिल होने के समय उसकी आयु के अनुसार निर्धारित किया जाएगा. केंद्र सरकार पात्र अंशदाता के खाते में हर वर्ष कुल अंशदान का आधा हिस्सा अथवा 1000 रुपये, इनमें जो भी कम हो, जमा कराएगी. यह अंशदान 31 दिसम्बर, 2015 से पहले नई पेंशन योजना (एनपीएस) में शामिल होने वाले अंशदाताओं के खाते में 5 वर्ष अर्थात 2015-16 से 2019-20 तक जमा कराया जाएगा. किसी भी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना के सदस्य और आयकरदाता इस योजना के लाभार्थी नहीं बन सकेंगे. अंशदाता की मृत्यु होने की स्थिति में उसकी पत्नी/पति को पेंशन मिल सकेगी और उसके बाद पेंशन निधि नामित व्यक्ति को लौटा दी जाएगी.

विदित हो कि अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होगी. सरकार न्यूनतम नियत पेंशन लाभ की गारंटी प्रदान करेगी.

पूर्वगुजरातमुख्यसचिवआचलकुमारचुनावआयुक्तनियुक्त

7 मई 2015 को गुजरात के मुख्य सचिव रह चुके आचल कुमार ज्योति को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया. कानून मंत्रालय के अनुसार 62 वर्षीय ज्योति का कार्यकाल उनके पदभार संभालने के साथ ही आरंभ हो जायेगा. वे गुजरात में विभिन्न पदों पर आसीन रहने के बाद जनवरी 2013 को सेवानिवृत हुए. वे 1999 से 2004 तक कांडला बंदरगाह पर कार्यरत रहे.


23 जनवरी 1953 को जन्मे ज्योति इस पद पर अगले तीन वर्ष तक रहेंगे. वे उद्योग, राजस्व, जलापूर्ति विभागों में रह चुके हैं.

फिलीपींसऔरजापानतटरक्षकबलोंकासंयुक्तएंटी-पायरेसीअभ्यासआयोजित

6 मई 2015 को फिलीपींस और जापान के तटरक्षक बलों की टीमों का मनीला बे पर संयुक्त एंटी-पायरेसी अभ्यास आयोजित किया गया. यह जापान और फिलीपींस द्वारा वर्ष 2012 में सामरिक भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद पहला संयुक्त अभ्यास है. इस अभ्यास को एशिया के 17 देशों के तटरक्षक बलों द्वारा देखा गया.


इस अभ्यास में एक मालवाहक पोत के नकली अपहरण को प्रदर्शित किया गया तथा उस स्थिति से निपटने का समाधान भी दिखाया गया. यह ड्रिल एशियाई समुद्री क्षेत्र में बढ़ते तनाव के समय आयोजित किया गया ताकि दोनों देशों के बीच समुद्री सहयोग स्थापित हो सके. दोनों देश चीन की बढ़ती महत्वकांक्षा के कारण परेशानी से गुज़र रहे हैं. चीन द्वारा दक्षिण चीन सागर और पूर्वी चीन सागर में क्षेत्रीय अधिकार के दावों से क्षेत्र में तनाव बढ़ा है. फिलीपींस और जापान ने कई क्षेत्रों जैसे अवैध तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी, आग्नेयास्त्रों की तस्करी, समुद्री डाकुओं से बचाव के विषयों पर पारस्परिक हित साझा किये. जापान फिलीपींस की समुद्री कानून प्रवर्तन, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण में सुधार हेतु मदद कर रहा है. चीन ने ऊर्जा संसाधनों से भरपूर दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा जताया है, इस क्षेत्र से प्रत्येक वर्ष 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार होता है. चीन के अतिरिक्त फिलीपींस, वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान ने भी इस समुद्री क्षेत्र में अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के दावे किया हैं.

अमेरिकनचन्द्ररॉकेटविशेषज्ञऑस्करहोल्डररकानिधन

चंद्र यान डिज़ाइन करने वाली जर्मन इंजीनियरिंग टीम के अंतिम जीवित सदस्य ऑस्कर होल्डरर व अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री का 5 मई 2015 को अलबामा में निधन हो गया. वे 95 वर्ष के थे. उनका जन्म जर्मनी के प्रियम में 4 नवंबर,1919 को हुआ था. ऑस्कर होल्डरर जर्मनी की उस 120 इंजीनियरों की टीम के सदस्य थे, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अमेरिका चले गए और वहां से तकनीकी सीख कर आये, जिसका प्रयोग जर्मन में वी 2 रॉकेट में किया.  टीम ने शनि वी रॉकेट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसका प्रयोग 1969 में चंद्रमा पर उतरने के लिए किया गया था.


टीम का नेतृत्व वार्नर वॉन ब्राउन ने किया था.वे ऑपरेशन पेपर क्लिप नामक परियोजना के सदस्य थे. पेपर क्लिप परियोजना के माध्यम से ही जर्मनी के वी 2 से अमेरिका के दूसरे राकेट को तकनीकी स्थान्तरित की गयी. ऑस्कर होल्डरर नासा से 1974 में सेवा निवृत हुए. उन्होंने प्रशिक्षु उपकरणों का निर्माण किया,जो अभी भी अमेरिका के अन्तरिक्ष और राकेट केन्द्र हंट्सविले में प्रयोग किए जा रहे हैं. नासा से सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने बहु-उद्देश्यीय प्रशिक्षक, अल्प गुरुत्वाकर्षण प्रशिक्षक और अन्य उपकरण में अलबामा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया.

लोकसभानेकिशोरन्यायसंशोधनबिल 2014 पारितकिया

7 मई 2015 को लोकसभा में किशोर न्याय (बालकों की देखभाल और संरक्षण) विधेयक 2014 पारित कर दिया गया. यह विधेयक स्पष्ट रूप से अल्प, गंभीर एवं जघन्य अपराधों को वर्गीकृत करता है तथा प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग प्रक्रिया को परिभाषित करता है. यह संशोधन विधेयक एक नए प्रावधान की जानकारी देता है जिसमें व्यस्क अपराध के दायरे में आने पर अपराधी घोषित किये गए किशोर को सुरक्षा नहीं दी जाएगी. इस विधेयक के साथ जघन्य अपराध करने वाले 16 से 18 आयुवर्ग के किशोरों पर वयस्कों की तरह मुकदमा चलाया जा सकेगा.


लोकसभा में पारित जुवेनाइल जस्टिस एक्ट वर्तमान एक्ट 2002 का स्थान लेगा. संशोधित बिल के मुताबिक 16-18 वर्ष की आयु के किशोर के जघन्य अपराध करने पर अब जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड द्वारा यह देखा जाएगा कि अपराध बच्चे की तरह किया गया या फिर व्यस्क की तरह. इस विधेयक में सरकार की ओर से करीब 42 संशोधन पेश किए गए. नए बिल में नए अपराधों को भी शामिल किया गया है. इनमें गैरकानूनी गोद लेना, स्कूलों में शारीरिक दण्ड, आतंकी संगठनों द्वारा बच्चों का उपयोग और निशक्त बच्चों के खिलाफ किए गए अपराध शामिल हैं.


महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने अगस्त 2014 में लोकसभा में किशोर न्याय (देखभाल एवं संरक्षण) विधेयक, 2014 पेश किया किया था. विधेयक को एक स्थाई समिति के पास भेज दिया गया था,  जिसने कानूनी तौर पर किशोर की उम्र 18 वर्ष रखने की सिफारिश की थी.  सरकार ने समिति की सिफारिशों को नजरअंदाज करते हुए, जघन्य मामलों में किशोर की उम्र घटाकर 16 साल करने का फैसला किया.

भारतीयस्टेटबैंकने ‘रूपे’ प्लैटिनमडेबिटकार्डलॉन्चकिया

देश के सबसे बड़े सार्वजानिक बैंक- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 7 मई 2015 को ‘रूपे’ प्लैटिनम डेबिट कार्ड लॉन्च किया.

एसबीआई न नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया के साथ मिलकर कार्ड ग्राहकों की सुविधा के लिये विशेष विशेषताओं से लैस ‘रूपे’ प्लैटिनम डेबिट कार्ड जारी किया. रूपे कार्ड से सभी भुगतान चैनलों, एटीएम, पीओएस तथा ई-कामर्स पर उपयोग किया जा सकता है.

विदित हो कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) रूपे प्लैटफॉर्म पर प्लैटिनम डेबिट कार्ड लॉन्च करने वाला पहला बैंक है.

भारतीयरेलवेकेराजस्वमें 17.63 प्रतिशतकीवृद्धि

वित्त वर्ष 2015-16 के प्रथम महीने (अप्रैल 2015) में भारतीय रेलवे के राजस्व में 17.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई. भारतीय रेलवे ने इसकी सूचना 7 मई 2015 को जारी की.
भारतीय रेलवे की कुल आमदनी अप्रैल 2015 में 14125.15 करोड़ रुपए रही, जो वर्ष 2014 की समान अवधि में अर्जित 12008.56 करोड़ रुपए की आमदनी के मुकाबले 17.63 फीसदी ज्यादा है. अप्रैल 2015 के दौरान वस्तुुओं से कुल कमाई 9552.51 करोड़ रुपए की रही, जो अप्रैल 2014 में अर्जित 8174.94 करोड़ रुपए की तुलना में 16.85 फीसदी अधिक है. इसी तरह अप्रैल 2015 के दौरान यात्रियों से अर्जित की गई राजस्व आमदनी 4013.66 करोड़ रुपए आंकी गई, जो वर्ष 2015 के इसी महीने में अर्जित 3353.12 करोड़ रुपए के मुकाबले 19.70 फीसदी ज्या़दा है. विदित हो कि अप्रैल 2015 के दौरान 658.29 मिलियन यात्रियों ने टिकट बुकिंग की, जो वर्ष 2015 की इसी अवधि में 684.32 मिलियन यात्रियों द्वारा की गई टिकट बुकिंग के मुकाबले 3.80 फीसदी कम है. उपनगरीय क्षेत्रों में अप्रैल, 2015 के दौरान 344.23 मिलियन यात्रियों ने टिकट बुकिंग की, जो पिछले वर्ष के इसी महीने के मुकाबले 4.75 फीसदी कम है. गैर-उपनगरीय क्षेत्रों में अप्रैल 2015 के दौरान 314.06 मिलियन यात्रियों ने टिकट बुकिेंग की, जो अप्रैल 2014 की तुलना में 2.74 फीसदी ज्यागदा है.

सूचनाप्रसारणमंत्रीअरुणजेटलीद्वाराडीडीन्यूज़मोबाइलएप्पकालोकार्पण

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने 7 मई 2015 को डीडी न्यूज़ के मोबाईल एप्प का शुभारम्भ किया. साथ ही उन्होंने भारत-2015 का ई-संस्करण एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ई-बुक का भी लोकार्पण किया. अब दर्शकों को डीडी न्यूज देखने के लिए हर समय टीवी के सामने बैठने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि दर्शक इसके माध्यम से कभी भी खबरों की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस एप्लिकेशन का मुख्य उद्देश्य लाइव न्यूज स्ट्रीमिंग, न्यूज फीड और प्रमुख वीडियो को उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराना है.


समाचार चैनल के अतिरिक्त डीडी के तीन खेल एवं दो बिज़नेस चैनल भी हैं.  स्वास्थ्य, युवाओं के मुद्दे, सिनेमा, कला और संस्कृति पर कई स्पेशल शो अब मोबाइल के एक स्पर्श पर उपलब्ध होंगे. इस कदम से डीडी न्यूज़ की खबरें मोबाइल फ़ोन के माध्यम से देश के हर कोने तक पहुँच सकेंगी.

प्रधानमंत्रीजीवनज्योतिबीमायोजना (पीएमजेजेबीवाईकोकैबिनेटकीमंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 6 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अद्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) को मंजूरी प्रदान की.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के बारे में जागरूकता/प्रचार संबंधी गतिविधियों पर अगले पांच वर्षों में खर्च के लिए सरकारी अंशदान के रूप में 50 करोड़ रुपये वार्षिक धन प्रदान करने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत अंशदाताओं को 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करने पर 2,00,000 रुपये के जीवन बीमा का लाभ मिलेगा. पीएमजेजेबीवाई 18 से 50 वर्ष की आयु समूह के उन लोगों के लिए उपलब्ध होगी, जिनका कोई बैंक खाता होगा, जिससे 'स्वतः डेबिट' सुविधा के जरिए प्रीमियम वसूल किया जाएगा.