<span">अपतटीय गश्ती पोत आईसीजीएस शौर्य का लोकार्पण

<span"> 

07-MAY-2016

गोवा स्थित रक्षा शिपयार्ड, गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) ने 5 मई 2016 को वास्को में भारतीय तटरक्षक जहाज (आईसीजीएस) शौर्य का लोकार्पण किया. तटरक्षक श्रृंखला छह का यह पांचवां अपतटीय गश्ती पोत है. इसे भारतीय तटरक्षक बल ने इसका निर्माण वास्को स्थित रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम में किया. 

उन्नत किस्म के इस ओपीवी का गोवा के राज्यपाल ने लोकार्पण किया. समुद्री परीक्षण के बाद मृदुला सिन्हा ने तटरक्षक बल को समर्पित किया. आईसीजीएस शौर्य 2017 के आरम्भ में ही अपनी सेवाएँ प्रदान करना आरम्भ कर देगा.

 

 

<span">भारतीय तटरक्षक बल के जहाज शौर्य के बारे में-


• यह पोत 23 समुद्री मील की गति से दौड़ करने में सक्षम है और इसकी मारक क्षमता 6000 समुद्री मील तक है.
• इसे एकीकृत मशीनरी नियंत्रण प्रणाली और एकीकृत पुल प्रणाली की तरह राज्य के अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित किया जाएगा.
• नई पीढ़ी के इस ओपीवी में दो डीजल इंजन संचालित है.
• यह पोत पार्टी संचालन हेतु बोर्डिंग के लिए चार नावों को एक साथ लेकर जा सकता है.
• इसमे 30 मिमी की बंदूक और दो 12.7 मिमी की बंदूक अग्नि नियंत्रण प्रणाली के साथ सचालित हैं.
• देश में ही डिजाइन किया गया यह जहाज खोज और बचाव अभियान, प्रदूषण नियंत्रण और बाहरी अग्निशमन में सक्षम है.
• इसे सागर निगरानी के लिए और संचार की समुद्री लाइनों की निगरानी के लिए तैनात किया जाएगा.

जीएसएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शेखर मित्तल के अनुसार सभी छह जहाज 2017 तक तटरक्षक बल को समर्पित कर दिया जाएगा.

<span"> 

 

<span">मनोहर कुमार ने एनपीसीसी में निदेशक (इंजीनियरिंग) के रूप में

<span">कार्यभार संभाला

<span"> 

07-MAY-2016

भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मनोहर कुमार ने 6 मई 2016 को राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड (एनपीसीसी) के निदेशक (इंजीनियरिंग) का कार्यभार संभाला.

 

एनपीसीसी जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के अधीनस्थ एक सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (पीएसयू) है. एनपीसीसी का एक प्रमुख निर्माण कंपनी के रूप में वर्ष 1957 में गठन किया गया था, ताकि सिंचाई एवं जल संसाधन, बिजली और भारी उद्योगों के प्रमुख क्षेत्रों में देश के आर्थिक विकास के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा स्थाबपित किया जा सके.

विदित हो कि तत्कालीन दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से स्नातक मनोहर कुमार ने बाद में एमडीयू, रोहतक से एमबीए किया. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में तीन दशकों से भी से अधिक समय तक सेवाएं प्रदान की हैं.



<span">भारत जूनियर निशानेबाजी विश्व कप में चौथे स्थान पर

<span"> 

07-MAY-2016

भारतीय निशानेबाज 6 मई 2016 को जर्मनी में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में तीन स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक के साथ चौथे स्थान पर रहे.

यह टूर्नामेंट 29 अप्रैल से 5 मई 2016 तक चला और इस टूर्नामेंट में 48 देशों के कुल 585 जूनियर निशानेबाजों ने शिरकत किया.

<span"> 

<span">निशानेबाजी विश्व कप में शीर्ष तीन देश:

 

• इटली सात स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक के साथ पहले स्थान पर रहा.

• रूस पांच स्वर्ण, छह रजत और नौ कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा.

• जबकि जर्मनी ने पांच स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

<span"> 

<span">भारत की ओर से पदक जीतने वाले निशानेबाज़:

<span"> 

• भारत के लिये रितुराज सिंह सबसे सफल निशानेबाज रहे जिन्होंने पुरूषों की 25 मी स्टैंडर्ड पिस्टल की व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा दोनों में दो स्वर्ण पदक जीते.

• शिवम शुक्ला ने भी पिस्टल स्पर्धा में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, उन्होंने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता.

• जूनियर महिलाओं में यशस्वनी सिंह देसवाल दो रजत पदक से सबसे ज्यादा प्रभावशाली रहीं, उन्होंने 10 मी एयर पिस्टल स्पर्धा के व्यक्तिगत और टीम वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया.

आईएसएसएफ टूर्नामेंट अब जर्मनी के म्यूनिख शहर में होगा जहां सीनियर विश्व कप का चौथा चरण 19 मई 2016 से शुरू होगा.

<span"> 

<span">नैसकॉम ने प्रोडक्ट डिजाइन पहल के लिए फेसबुक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

<span"> 

07-MAY-2016

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के संगठन नासकॉम ने 5 मई 2016 को फेसबुक के साथ भारत में प्रोडक्ट  डिजाइन पहल के लिए समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

समझौता ज्ञापन उत्पाद आधारित कंपनियों को नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के उन क्षेत्रो में सहायक साबित होगा जहाँ प्रौद्योगिकी परिवर्तनकारी भूमिका निभा सकते हैं.

 

<span">इससे सम्बंधित मुख्या तथ्य:

<span"> 

• देश के युवा उद्यमियों को समस्या समाधान करने वाला बनाने के लिए पहल करेगा.

• इसके अलावा यह संयुक्त पहल नवोन्मेष के माहौल और डिजाइन के बारे में सोच को बढ़ावा देगी.

• यह दो साल की अवधि में 5000 उत्पाद डिजाइनरों से अधिक को प्रशिक्षण देगा.

यह दूसरी बार है जब नैसकॉम और फेसबुक ने भारत में उद्यमशीलता और स्टार्टअप पहल को बढ़ावा देने के लिए भागीदारी की है.

2015 में इससे पहले, नैसकॉम ने अपने ‘लीडर्स बिल्डिंग फॉर द नेक्स्ट बिलियन’ पहल के लिए फेसबुक के साथ भागीदारी की.

 

<span">अल्बर्टा के जंगलों में लगी आग से कनाडा सरकार ने राज्य में

<span">आपातकाल घोषित किया

<span"> 

07-MAY-2016

अल्बर्टापश्चिमी कनाडा का एक प्रान्तजहां बड़े स्तर पर पहाड़जंगलरेगिस्तान एवं विशाल वन क्षेत्र मौजूद है.

पश्चिमी कनाडा का प्रान्त अल्बर्टा 5 मई 2016 को उस समय चर्चा में रहा जब यहां के वन क्षेत्र में लगी आग के कारण सैंकडों घर प्रभावित हुए जिसके कारण सरकार को फोर्ट मैकमुरे में आपातकाल घोषित करना पड़ा.
फोर्ट मैकमुरे इस प्रांत का मुख्य तेल भंडार क्षेत्र है.
इस भीषण आग के कारण अल्बर्टा के इतिहास में पहली बार सैंकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया. लगभग 80000 लोगों को उत्तरी अल्बर्टा शहर छोड़ कर जाने के लिए कहा गया.

 

<span">
घटना के मुख्य बिंदु


•    अधिकारियों ने घटना के बारे में लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यह आग आस-पास के क्षेत्रों को भी अपनी चपेट में ले सकती है इसलिए इस क्षेत्र का खाली कराया जाना आवश्यक है.
•    तेज़ हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया जिसके चलते 1600 घर एवं 80000 लोग प्रभावित हुए.  
•    250 से अधिक अग्निशामक इस आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश में हैं, आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टरों एवं एयर टैंकरों का सहारा लिया जा रहा है.
•    अधिकारियों ने अन्ज़क, ग्रेगोरी लेक एस्टेट एवं मैकमुरे क्षेत्रों को खाली कराने के आदेश दिए.

कनाडा के प्रधानमन्त्री जस्टिन ट्रूडो के अनुसार कुल नुकसान का अनुमान अभी नहीं लगाया गया लेकिन इससे क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है.