9-10 APRIL 2016

एनआरडीसी ने मृदा नमी संकेतक के लिए मैसर्ज नागार्जुन एग्रो के साथ लाइसेंस समझौता किया

नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनआरडीसी) ने मृदा नमी संकेतक के लिए मैसर्ज नागार्जुन एग्रो कैमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद के साथ 8 अप्रैल 2016 को लाइसेंस समझौता किया है.
मृदा नमी संकेतक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा विकसित किया गया है.
इस लाइसेंस समझौता का उद्देश्य डीलरों के नेटवर्क के माध्यम से इस प्रौद्योगिकी को देश के सभी भागों में पहुचाना और देश के विभिन्न राज्यों में कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों को विभिन्न सहायक योजनाओं के माध्य्म से प्रचारित करना है.
एनआरडीसी की यह पहल भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ मिशन में सहायक देगी.
एनआरडीसी ने स्टार्ट-अप्स, एमएसएमई और कृषि क्षेत्र की कंपनियों को 200 से ज्यादा प्रौद्योगिकियों का लाइसेंस दिया है. .

मृदा नमी संकेतक क्या है?
.मृदा नमी संकेतक एक सरल और उपयोग सुलभ इलेक्ट्रोनिक उपकरण है, जिसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के अंतर्गत कोयम्बटूर-स्थित संस्थान-गन्ना प्रजनन संस्थान ने विकसित किया है.
प्रौद्योगिकी का बौद्धिक संपदा अधिकार भारतीय पेटेंट एवं डिजाइन कानूनों के अंतर्गत संरक्षित है.

इमरान हाशमी द्वारा लिखित पुस्तक द किस ऑफ़ लाइफ का विमोचन

किसऑफ़लाइफ – हाउसुपरहीरोएंडमायसनडिफीटेडकैंसरइमरानहाशमी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 8 अप्रैल 2016 को पुस्तक ‘द किस ऑफ़ लाइफ – हाउ अ सुपरहीरो एंड माय सन डिफीटेड कैंसर: इमरान हाशमी का नई दिल्ली में विमोचन किया. बिलाल सिद्दकी पुस्तक के सह-लेखक हैं.
यह पुस्तक पेंगुइन बुक्स इंडिया द्वारा तीन भाषाओँ पर प्रकाशित की गयी.
इस पुस्तक में इमरान हाशमी के परिवार के उस कशमकश भरे दौर के बारे में बताया गया है जब उनका छह वर्षीय बेटा अयान कैंसर से पीड़ित था.   
यह पुस्तक उन सभी मरीजों को आशा की किरण प्रदान करती है जो कैंसर के कारण स्वस्थ होने की उम्मीद छोड़ चुके हैं.

हरियाणा सरकार ने फरवरी में जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं की जांच के लिए दो सदस्यीय आयोग का गठन किया

हरियाणा में इस वर्ष फरवरी महीने में जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के पीछे किसी साजिश होने का पता लगाने के लिए 9 अप्रैल 2016 को सरकार ने दो सदस्यीय आयोग का गठन किया है.

आयोग यह भी पता लगाएगा कि क्‍या राज्‍य के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई गहरी साजिश की गई थी. इस आंदोलन में 30 लोग मारे गए थे और संपत्ति को काफी मात्रा में नुकसान पहुंचा था.

हरियाणा में विपक्षी राजनीति पार्टियां जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुए दंगों और आगजनी की घटनाओं की न्यायिक जांच की मांग कर रही थी. घोषित किये गए न्यायिक जांच आयोग का गठन जांच आयोग संबंधित कानून के तहत किया गया है.

इससे पहले राज्य सरकार ने पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रकाश सिंह को आंदोलन के दौरान कर्तव्य पालन में कोताही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का पता लगाने के लिए नियुक्त किया था.

शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस सीसीटीवी निगरानी कैमरा से लैस भारत की पहली रेलगाड़ी बनी

10-APR-2016

रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 8 अप्रैल 2016 को नई दिल्ली में रेल भवन परिसर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गाड़ी संख्या 12497/12498 शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना का उद्घाटन किया.

इसके साथ ही शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (नई दिल्ली - अमृतसर) भारत की पहली रेलगाड़ी बनी जो पूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरों से लैस है.

शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस में सुरक्षा में सुधार की दिशा से सीसीटीवी निगरानी कैमरे लगाया गया है.

भारतीय रेल गाड़ियों में सीसीटीवी कैमरा लगाना प्रौद्योगिकी दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम है.

निगरानी प्रणाली मैसर्स ए पॉल इन्सट्रूमेंट कंपनी द्वारा 36.71 लाख रुपए की लागत से स्थापित की गयी है.

इसके अलावा सभी रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हेल्पलाइनें, सीसीटीवी कैमरे, आरपीएफ को संवेदी बनाने, एकीकृतसुरक्षा प्रणाली जैसे कदम उठाए गए हैं. इससे रेल परिसरों में अप्रत्याक्षित घटनाओं/अपराधों में कमी आएगी.

विश्व व्यापार संगठन की रिपोर्ट मे 30 टॉप निर्यातकों में भारत 19वें स्थान पर

10-APR-2016

विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्टीओ) ने 9 अप्रैल 2016 को रिपोर्ट जारी किया जिसमे भारत वस्तुओं के निर्यात के मामले में विश्व के शीर्ष 30 देशों में 19वें पायदान पर है.

सूची में चीन लगातार पहले पायदान पर बना हुआ है.

टॉप आयातकों में भारत की रैंकिंग 2015 में एक पायदान खिसककर 13वें स्थान पर आ गयी जो इससे पिछले वर्ष में 12वें स्थान पर था.

रिपोर्ट में अन्य मुख्य बाते:

• भारत का निर्यात पिछले साल 17.2% घटकर 267 अरब डॉलर रहा जबकि आयात 392 अरब डॉलर का रहा.

• वर्ष 2014 में देश का निर्यात और आयात क्रमश: 317 अरब डॉलर तथा 460 अरब डॉलर था.

• रिपोर्ट के अनुसार वाणिज्यिक सेवाओं के शीर्ष 30 निर्यातकों में भारत 8वें स्थान पर बना हुआ है. आयात के मामले में भारत 10वें स्थान पर है.

• वाणिज्यिक सेवाओं की सूची में अमेरिका आयात एवं निर्यात दोनों मामलों में पहले पायदान पर है.

• वर्ष 2015 में भारत का वाणिज्यिक सेवाओं का निर्यात 158 अरब डॉलर रहा जबकि आयात 126 अरब डॉलर था.

• रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने 2015 में सर्वाधिक 2275 अरब डॉलर मूल्य का वस्तुओं का निर्यात किया.

• विश्व में कुल वस्तुओं का निर्यात पिछले साल 16482 डॉलर जबकि आयात 16766 अरब डॉलर का था.