अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता

अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने 7 अगस्त 2016 को तैराकी के 4x100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में स्वर्ण पदक जीता. ओलिंपिक में यह उनका 19वां स्वर्ण पदक है.

नाथन ऐड्रियन, सैलाब ड्रेसेल, रयान हेल्ड और फेल्प्स की अमेरिकी टीम ने 3 मिनट 09.92 सेकेंड का समय निकालकर पिछले दो विश्व चैम्पियनशिप से चले आ रहे फ्रांस के वर्चस्व को समाप्त किया. फ्रांस को इस बार रजत पदक मिला और कांस्य पदक ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. फ्रांस के तैराकों ने कुल तीन मिनट 10.53 सेकेंड में रेस पूरी की, वहीं ऑस्ट्रेलियाई तैराकों ने रेस को खत्म करने में 3 मिनट 11.37 सेकेंड का समय लगाया.

माइकल फेल्प्स के बारे में:

•    माइकल फेल्प्स का जन्म 30 जून 1985  को  रीलैंड के रोजर फोर्ज (अमेरिका) में हुआ था.

•    फे़ल्प्स को अपने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खिताबों और विश्व कीर्तिमानों, के परिणामस्वरूप वर्ष 2003, 2004, 2006 और 2007 में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ विश्व तैराक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

•    माइकल फेल्स्किय के जबर्दस्त प्रदर्शन की बदौलत अमेरिका ने 2012 में तैराकी में 16 स्वर्ण, 9 रजत और 6 कांस्य जीते थे. इसमें फेल्प्स ने स्वयं 4 स्वर्ण पदक और 2 रजत पदक जीते.

•    उन्होंने 2008 बीजिंग ओलम्पिक में मार्क स्पिट्ज (Mark Spitz) का 36 साल पुराना 1972 म्युनिख ओलम्पिक में तैराकी के 7 गोल्ड मेडल जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, और तैराकी में 8 गोल्ड मेडल जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया.

•    वे वर्ष 2004 में एथेंस ओलंपिक में 6 स्वर्ण पदक और 2 कांस्य पदक जीते थे.

 

चार दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट खिलाड़ियों पर प्रतिबन्ध लगाया गया

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने 8 अगस्त 2016 को मैच फिक्सिंग में शामिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के चार खिलाड़ियों पर प्रतिबन्ध लगाया.

जिन खिलाड़ियों पर प्रतिबन्ध लगाया गया है उनमें जीन सिम्स, थामी सोलेकिले, एथी मबालती और पमेलेला मतशिवे शामिल हैं.


अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व राष्ट्रीय टीम विकेटकीपर थामी को वर्ष 2015 के राम सलाम ट्वेंटी-20 में एक मैच और अन्य कई मैचों को फिक्स करने के आरोप में 12 वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया गया है.

इसके अतिरिक्त ही उन पर सीएसए को मामले से जुड़ी पूरी जानकारी न देने और जांच में देरी के लिए सबूतों को नष्ट करने का भी आरोप है.

टाइटन्स और लॉयंस का हिस्सा रहे एथी मबालती एवं पमेलेला मतशिवे पर सीएसए को पूरी जानकारी देने में असफल होने पर दोनों को 10 वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया गया. 

चारों खिलाड़ियों ने अपने ऊपर लगे प्रतिबन्ध को स्वीकार किया, यह प्रतिबन्ध एक अगस्त से प्रभावी माना जायेगा.

सीएसएस कारपोरेशन ने मनीष टंडन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया

मनीष टंडन 6 अगस्त 2016 को वैश्विक प्रौद्योगिकी समर्थित कंपनी सीएसएस कॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किए गए. उन्हें बोर्ड के पूर्णकालिक निदेशक के रूप में शामिल किया जाएगा.

उन्होंने वर्तमान सीईओ टीजी रमेश जो अब बोर्ड पर एक गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में रणनीतिक सलाहकार नियक्त किए गए हैं, का स्थान लिया है.

मनीष टंडन के बारे में-


• आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र और आईआईएम बेंगलुरु से स्वर्ण पदक विजेता मनीष ने लगभग दो दशकों तक इंफोसिस में अपनी सेवाएं दी. 
• आईटी समर्थित सेवाओं की श्रृंखला में वैश्विक ग्राहकों हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. 
• सॉफ्टवेयर वितरण और संचालन में अपने शुरुआती अनुभव के बाद, मनीष ने ग्राहक और व्यापार प्रबंधन भूमिकाओं में अपनी सेवाएं प्रदान की.
• नए प्रयोगों के माध्यम से वह इन्फोसिस के कारोबार को नई ऊंचाईयां पर ले गए. • उन्होंने इन्फोसिस को खुदरा व्यापार/ सीपीजी और वित्तीय सेवा और बीमा सहित भौगोलिक, होरीजोंटल्स कार्यक्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता अर्जित की.
• वर्तमान में वह इंफोसिस में हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज, बीमा और उच्च तकनीक विनिर्माण कारोबार के मुख्य है.
• वह इन्फोसिस लोडस्टोन बोर्ड, इंफोसिस सार्वजनिक सेवाओं और एज वेर्वे के  निदेशक है.

 

सीएसएस कारपोरेशन ने मनीष टंडन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया

मनीष टंडन 6 अगस्त 2016 को वैश्विक प्रौद्योगिकी समर्थित कंपनी सीएसएस कॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किए गए. उन्हें बोर्ड के पूर्णकालिक निदेशक के रूप में शामिल किया जाएगा.

उन्होंने वर्तमान सीईओ टीजी रमेश जो अब बोर्ड पर एक गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में रणनीतिक सलाहकार नियक्त किए गए हैं, का स्थान लिया है.

मनीष टंडन के बारे में-


• आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र और आईआईएम बेंगलुरु से स्वर्ण पदक विजेता मनीष ने लगभग दो दशकों तक इंफोसिस में अपनी सेवाएं दी. 
• आईटी समर्थित सेवाओं की श्रृंखला में वैश्विक ग्राहकों हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. 
• सॉफ्टवेयर वितरण और संचालन में अपने शुरुआती अनुभव के बाद, मनीष ने ग्राहक और व्यापार प्रबंधन भूमिकाओं में अपनी सेवाएं प्रदान की.
• नए प्रयोगों के माध्यम से वह इन्फोसिस के कारोबार को नई ऊंचाईयां पर ले गए. • उन्होंने इन्फोसिस को खुदरा व्यापार/ सीपीजी और वित्तीय सेवा और बीमा सहित भौगोलिक, होरीजोंटल्स कार्यक्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता अर्जित की.
• वर्तमान में वह इंफोसिस में हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज, बीमा और उच्च तकनीक विनिर्माण कारोबार के मुख्य है.
• वह इन्फोसिस लोडस्टोन बोर्ड, इंफोसिस सार्वजनिक सेवाओं और एज वेर्वे के  निदेशक है.

 

लोकसभा ने जीएसटी (122वां संविधान संशोधन) विधेयक पारित किया

लोकसभा द्वारा 8 अगस्त 2016 को संविधान के 122वें (जीएसटी) संशोधन विधेयक-2014 को सर्वसम्मति से पारित किया गया. विधेयक दो तिहाई बहुमत द्वारा 443 सदस्यों के मतों द्वारा पारित हुआ.

इससे पहले 3 अगस्त 2016 को यह विधेयक राज्य सभा में पारित किया गया था.

विधेयक के प्रावधान

•    भारत के संघीय ढांचे को ध्यान में रखते हुए जीएसटी के दो घटक होंगे: केन्द्रीय जीएसटी एवं राज्य जीएसटी. इसके अंतर्गत राज्य एवं केंद्र को अपने-अपने जीएसटी विधेयक लाने होंगे.


•    वस्तुओं एवं सेवाओं के लिए अथवा उनके आयात के लिए, केंद्र एक अन्य एकीकृत जीएसटी पर विचार कर रही है.

•    एल्कोहल को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है.

जीएसटी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़ेजीएसटी विधेयकएक संक्षिप्त समीक्षा

•    इससे केंद्र अंतर-राज्य आपूर्ति के लिए दो वर्ष अथवा अधिक समय के लिए एक प्रतिशत अतिरिक्त कर लगा सकता है. यह कर आपूर्ति के स्रोत राज्यों से वसूला जायेगा.

•    प्रारंभिक अवस्था में जीएसटी पेट्रोलियम क्रूड, हाई स्पीड डीज़ल, मोटर स्पिरिट (पेट्रोल), प्राकृतिक गैस एवं हवाई टरबाइन ईंधन में पर लागू नहीं होगा. 

•    तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पाद जीएसटी के दायरे में आयेंगे. केंद्र सरकार तम्बाकू पर उत्पाद शुल्क भी लगाएगी.

•    संसद द्वारा पहले पांच वर्षों तक राज्यों को जीएसटी से होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान करने के लिए मुआवजा राशि दी जाएगी.

 

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल का निधन

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल का 9 अगस्त 2016 को निधन हो गया. वे 47 वर्ष के थे. वे अरुणाचल प्रदेश के 9वें मुख्यमंत्री थे.

कलिखो पुल के बारे में:

•    कलिखो पुल का जन्म 20 जुलाई 1969 को हुआ था.

•    वे 19 फरवरी 2016 में अरुणाचल प्रदेश के 9वें मुख्यमंत्री बने थे.

•    वे वर्ष 2003 से 2007 तक मुख्यमंत्री गेगांग अपांग के मंत्रालय में राज्य वित्त मंत्री रह चुके थे.

•    कलिखो पुल वर्ष 1995 के बाद से लगातार पांच बार विधानसभा चुनाव जीते थे.

•    वे 1995 से 1997 तक वित्त उपमंत्री भी रहे.

•    वे वर्ष 1997 से 1999 तक बिजली राज्य मंत्री रहे.

•    कलिखो पुल 1999 से 2002 तक वित्त राज्य मंत्री थे.

•    उन्हें एक उच्चस्तरीय समिति का अध्यक्ष भी बनाया गया था.

•    वे लगभग एक साल तक मुख्यमंत्री के सलाहकार भी थे.

•    वे 2002 से 2003 तक भूमि प्रबंधन के राज्य मंत्री रहे और 2003 से 2005 तक वित्त मंत्रालय भी संभाला था.

हरियाणा राज्य सरकार ने एनसीआर टैक्सी स्कीम 2016 को मंजूरी प्रदान की

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आठ अगस्त 2016 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले 13 जिलों में एक नयी ‘एनसीआर टैक्सी स्कीम 2016’ लागू करने के राज्य परिवहन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी.

एनसीआर टैक्सी स्कीम 2016 के बारे में-

  • राज्य सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार यह स्कीम गुड़गांव, फरीदाबाद, झज्जर, रोहतक, भिवानी, सोनीपत, पानीपत, करनाल, मेवा, पलवल, रेवाड़ी, जींद और महेन्द्रगढ़ में चलाई जाएगी.
  • उन्होंने कहा कि यह स्कीम, रेडियो कैब स्कीम, 2006 का स्थान लेगी.

 

  • परिचालन के लाइसेंस, मोटर वाहन कानून 1988 की धारा 74 व 76 के तहत दिये जाएंगे.
  • परिचालन के लाइसेंस एकल, फर्म, सोसायटी, और कंपनी को दिए जाएंगे.
  • परिचालन के लाइसेंस हेतु कंपनी हरियाणा सोसायटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम 2012 के तहत पंजीकृत होनी चाहिए.

 

छत्तीसगढ़ राज्य में 27 नई सडक़ों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की

छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 09 अगस्त 2016 को राज्य में सडक़ नेटवर्क के विकास और विस्तार हेतु 2800 करोड़ रूपए लागत की 27 नई सडक़ों के निर्माण प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की. महानदी भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ने की.

  • इन सडक़ों की कुल लम्बाई लगभग 924 किलोमीटर होगी.
  • प्रदेश सरकार के अनुसार लोक निर्माण विभाग के बजट से इनका निर्माण किया जाएगा.
  • सडक़ों के निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग अगस्त माह के अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर लेगा.
  • इन सडक़ों के अलावा मुख्यमंत्री ने बैठक में 601 करोड़ रूपए की लागत वाली रायगढ़-पूंजीपथरा-घरघोड़ा- पत्थलगांव सडक़ निर्माण प्रस्ताव का भी अनुमोदन कर दिया.
  • इस सडक़ का निर्माण बीओटी पद्धति  से किया जाएगा.

 

  • लोक निर्माण विभाग के बजट से जिन सडक़ों की मंजूरी दी गई, उनमें बिलासपुर जिले के सकरी-गनियारी-कोटा 21.79 किमी सडक़, मुंगेली व बेमेतरा जिले की नांदघाट मुंगेली सडक़ 35.56 किमी सडक़, दुर्ग जिले की सेलूद-जामगांव-रानीतराई-पाटन 42 किमी, दुर्ग एवं बेमेतरा जिले की दुर्ग-धमधा-बेमेतरा 33.14 किमी, जांजगीर जिले की जांजगीर-पामगढ़ 23.57 किमी, राजनांदगांव जिले की चौकी-चिल्हाटी-कोरचाटोला-महाराष्ट्र बार्डर तक 22.21 किमी एवं डोंगरगढ़-चिचोला 15.36 किमी, रायगढ़ एवं कोरबा जिले की धर्मजयगढ़-हाटी-उरगा सडक़ 71 किमी, रायगढ़ जिले की पूंजीपथरा-लैलूंगा सडक़ 53 किमी और बिलासपुर जिले की सीपत-बलोदा-उरगा सडक़ 41 किमी सडक़ भी शामिल हैं.
  • राज्य सडक़ विकास निगम की बैठक में मुख्यमंत्री ने सूरजपुर एवं कोरबा जिले की उदयपुर-करतला सडक़ 41.96 किमी, कबीरधाम जिले की कारेसरा-खम्हरिया-सिल्हाटी सडक़ 39.23 किमी, कवर्धा-रामपुर-खम्हरिया सडक़ 28 किमी, धमतरी एवं रायपुर जिले की नवापारा-बड़ेकरेली-परसवानी-छिपली सडक़ 25 किमी, राजनांदगांव जिले की जीई रोड से इंदामरा-सुकुलदैहान-ठेलकाडीह सडक़ 20 किमी, चिखली-पदुमतरा सडक़ 15.89 किमी एवं ढारा- ठेलकाडीह सडक़ 19.44 किलोमीटर के निर्माण प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया.

 

योगगुरु टीकेवी डेसीकाचर का निधन

प्रसिद्ध योगगुरु टीकेवी डेसीकाचर का 8 अगस्त 2016 को चेन्नई में निधन हो गया. वे 78 वर्ष के थे. उन्हें योगाभ्यास को स्वास्थ्य लाभ एवं थेरेपी बनाने का श्रेय जाता है.

टीकेवी डेसीकाचर

• डेसीकाचर, टी कृष्णमचार्य के पुत्र हैं, उन्हें आधुनिक योग का जनक भी कहा जाता है.

• वे अपने पिता से योग सीखने से पूर्व इंजीनियरिंग के छात्र थे.


• वे स्वयं के बनाये गये योगाभ्यास, विनीयोग से लोगों को स्वास्थ्य लाभ कराने के लिए भी जाना जाता है.

• उन्होंने जनवरी 1966 को प्रसिद्ध दार्शनिक जे कृष्णमूर्ति को भी योग सिखाया.

• वर्ष 1976 में उन्होंने कृष्णमचार्य योगा मंदिरम की स्थापना की जिसमें 1000 से अधिक छात्र पढ़ते हैं.

 

संदीप कुमार दिल्ली के यातायात आयुक्त नियुक्त

संदीप कुमार को 8 अगस्त 2016 को दिल्ली का यातायात आयुक्त नियुक्त किया गया. वे संजय कुमार का स्थान लेंगे. उन्हें कुछ माह पहले ही आयुक्त नियुक्त किया गया था.

संदीप आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे. दिल्ली खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध निदेशक भी हैं.

संदीप 1997 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी हैं.

पृष्ठभूमि

संजय कुमार से यह पद वापस लिए जाने से पूर्व वे लम्बे समय तक छुट्टी पर थे. संजय कुमार ने आम आदमी पार्टी सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना प्रीमियम बस पॉलिसी को दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग के स्वीकृति के बिना ही मंजूरी प्रदान की थी.

 

अमेरिकी तैराक कैटी लेडेकी ने रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता

अमेरिका की युवा तैराक कैटी लेडेकी ने 8 अगस्त 2016 को रियो ओलंपिक-2016 में महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में स्वर्ण पदक हासिल किया. 19 वर्षीय लेडेकी ने दूरी पूरी करने में 3 मिनट 56.46 सेकेंड का समय लिया और अपने ही पूर्व विश्व कीर्तिमान में सुधार किया.

लेडेकी ने 2014 में अपने स्पर्धा का विश्व कीर्तिमान बनाया था, जिसमें उन्होंने 2 सेकेंड से सुधार किया है.

ब्रिटेन की जैज कार्लिन दूसरे और अमेरिका की लेह स्मिथ तीसरे स्थान पर रहीं. कार्लिन लेडेकी से 4.77 सेकेंड जबकि स्मिथ 5.46 सेकेंड पीछे रहीं.

लेडेकी ने मात्र 15 साल की उम्र में लंदन ओलम्पिक-2012 में 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा का गोल्ड हासिल किया था.

वे 6 अगस्त 2016 को 4x100 मीटर रिले स्पर्धा का रजत पदक जीतने वाली अमेरिकी टीम का भी हिस्सा थीं.

 

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर आनंद सिन्हा आईडीएफसी बैंक के स्वतंत्र निदेशक नियुक्त

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर आनंद सिन्हा ने 6 अगस्त 2016 को आईडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त हुए. विनोद राय ने बैंक के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि वे बैंक बोर्ड ब्यूरो के प्रमुख बन गए हैं.

उनके रिजर्व बैंक में रहते आईडीएफसी बैंक और बंधन बैंक को लाइसेंस दिया गया था. आईडीएफसी बैंक ने अक्तूबर 2015 में ही अपना परिचालन शुरू किया.

आनंद सिन्हा के बारे में:

•    वे रिजर्व बैंक में वाणिज्य बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, शहरी सहकारी बैंक और सूचना प्रौद्योगिकी के विनियमन के प्रभारी थे.

•    वे भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर 18 जनवरी 2011 को नियुक्त किया गया था.

•    वे डिप्टी गवर्नर से पहले भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के पद पर थे.

•    आनंद सिन्हा को दो विनियामक विभागों बैंकिंग ऑपरेशन विभाग और विकास एवं शहरी बैंक विभाग के साथ-साथ आईटी विभाग, खर्च व बजटीय नियंत्रण, कानून और निरीक्षण विभाग भी संभाला था.

 

कालरेस ब्रेथवेट वेस्टइंडीज टी20 टीम के कप्तान नियुक्त

विश्व टी20 में वेस्टइंडीज की जीत के हीरो कालरेस ब्रेथवेट को नौ अगस्त 2016 को राष्ट्रीय टी20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया. टीम इसी महीने फ्लोरिडा में भारत के खिलाफ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.
कालरेस ब्रेथवेट के बारे में-

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के बाद दोनों टीमें 27 और 28 अगस्त को फ्लोरिडा के फोर्ट लोडेरडेल में दो मैचों की टी20 श्रृंखला में हिस्सा लेंगी.
  • डेरेन सैमी की जगह कप्तान बनाए गए ब्रेथवेट ने इस साल की शुरूआत में कोलकाता में हुए विश्व टी20 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार चार छक्के जड़कर अपनी टीम को खिताब दिलाते हुए सुखिर्यां बटोरी थी.

 

  • सैमी को छह साल तक वेस्टइंडीज की कमान संभालने के बाद शुक्रवार को पद से हटा दिया गया.


टीम के अन्य खिलाडी इस प्रकार है-

आंद्रे फ्लेचर, आंद्रे रसेल, कालरेस ब्रेथवेट :कप्तान:, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, एविन लुईस, जेसन होल्डर, जानसन चार्ल्स, कीरोन पोलार्ड, लेंडल सिमंस, मार्लन सैमुअल्स, सैमुअल बद्री और सुनील नारायण.

 

10 August

भारतीय-अमेरिकी नवीन जैन द्वारा स्थापित मून एक्सप्रेस चाँद पर ले जाएगी मानव अवशेष

भारतीय-अमेरिकी नवीन जैन द्वारा स्थापित मून एक्सप्रेस 8 अगस्त 2016 को चाँद पर मानव अवशेष ले जाने का घोषणा किया.चांद पर अंतरिक्षयान भेजने की लाइसेंसधारी यह कंपनी 30 लाख डॉलर प्रति किलो के हिसाब से ये अवशेष भेजेगी.

नवीन जैन मून एक्सप्रेस के सह-संस्थापक हैं.

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने उनकी कंपनी को अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करने और उसे 2017 में चंद्रमा पर उतारने का लाइसेंस दिया. यह अनुमति हासिल करने वाली मून एक्सप्रेस पहली निजी कंपनी है.

अमेरिकी नीति का यह अहम फैसला इस कंपनी को अपने रोबोटिक अंतरिक्षयान की पहली उड़ान के जरिए चांद की सतह पर उतारने का अधिकार देता है.

मून एक्सप्रेस की व्यवसायिक मालवहन की योजनाओं में इंसानी अवशेषों को चांद पर ले जाना शामिल है.

 

मुस्कान की उत्पत्ति 30 मिलियन वर्ष पहले हुईअध्ययन

मुस्कान की उत्पत्ति को लेकर किये गये अध्ययन, स्माइलिंग बेबी मंकी एंड रूट्स ऑफ़ लाफ्टर, द्वारा शोधकर्ताओं ने पाया कि मुस्कान की उत्पत्ति 30 मिलियन वर्ष पूर्व हुई. शोधकर्ताओं के अनुसार हमारे पूर्वज बंदरों द्वारा इसकी शुरुआत हुई.

शोधकर्ताओं की इस टीम में फुमितो कावाकामी, मसाकी टोमोनागा एवं जूरी सुजुकी शामिल हैं. वे सभी जापान की क्योटो यूनिवर्सिटी से हैं तथा इस संबंध में 3 अगस्त 2016 को शोधपत्र भी प्रकाशित किया गया.

शोध की विशेषताएं

•    अध्ययन के अनुसार चिम्पंज़ियों के बच्चों में खेलते, सोते एवं खाते समय उनके चेहरे पर मुस्कान के लक्षण देखे गये.


•    यह मुस्कान के शुरुआती लक्षण थे जो आगे चलकर हंसी एवं ठहाकों में परिवर्तित हुए.

•    चिम्पंज़ियों की उस तत्कालीन मुस्कान में उनके द्वारा होठों में लाये गये तनाव एवं बदलती हुई बनावट को देखा गया.

•    इस प्रकार की बनावट केवल मानव एवं चिम्पंजियों में ही नहीं देखी गयी अपितु अफ़्रीकी लंगूर, मकाक, में भी पायी गयी.

पृष्ठभूमि

मुख्य शोधकर्ता फुमितो कावाकामी ने पाया कि नवजात मकाक का चेक-अप करते वक्त में मुस्कुरा रहे थे. इस शोध में वैज्ञानिकों ने सात नवजात मकाक पर प्रयोग करके 58 तत्कालीन मुस्कराहट के लक्षण पाए. 

मकाक प्रजाति में लघु मुस्कराहट देखी गयी जिसमें वे मानव नवजात शिशुओं की भांति धीरे से मुस्कुरा देते हैं. ऐसा उनमें सोते समय भी पाया गया तथा पूर्ण मुस्कान की बजाय असंतुलित मुस्कान अधिक देखी गयी.

 

ओडिशा अपराध शाखा ने ऑपरेशन मुस्कान-2 के तहत 1051 बच्चों को छुड़ाया

ऑपरेशन मुस्कान-2 – खोये हुए बच्चों को ढूंढने हेतु चलाया गया कार्यक्रम

खोये हुए बच्चों को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलवाने के लिए आरंभ किया गया कार्यक्रम मुस्कान-2 अगस्त 2016 के पहले सप्ताह में चर्चा में रहा. इस कार्यक्रम के तहत ओडिशा अपराध शाखा ने 1051 बच्चों को छुड़ाया और उनके परिजनों से मिलवाया.

ऑपरेशन मुस्कान 25 जुलाई 2016 को अपराध शाखा एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आरंभ किया गया. 

ओडिशा के दक्षिणी जिले गंजम से सबसे अधिक 93 बच्चों को छुड़ाया गया जबकि जाजपुर से 87, ढेंकनाल से 79, केंद्रपाड़ा से 69 एवं नयागढ़ से 65 बच्चों को छुड़ाया गया.


अपराध शाखा के स्पेशल डीजी बी के शर्मा के अनुसार इस अभियान का अगला चरण ओडिशा के बाहर 9 अगस्त 2016 को चलाया जायेगा. दूसरे चरण के तहत पुलिस की टीम 10 राज्यों में जाएगी जिसमे आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, झारखंड, तमिलनाडु एवं बिहार शामिल हैं. दूसरा चरण 24 अगस्त को समाप्त होगा.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार खोये हुए बच्चों की सुरक्षा हेतु ओडिशा पुलिस द्वारा प्रत्येक वर्ष दो चरणों में ऑपरेशन मुस्कान आरंभ करती है. मुस्कान-1 के तहत ओडिशा पुलिस ने 2015 में 900 बच्चों को छुड़ाया था.

 

वर्ष भर में चीन में 50 साइबेरियाई बाघ शावकों का जन्म हुआ

चीन के सबसे बड़े साइबेरियाई बाघ प्रजनन केंद्र में इस वर्ष 50 से अधिक बाघ शावकों का जन्म हुआ. दुनिया भर में बाघों की सर्वाधिक संकटग्रस्त प्रजाति है. यह घोषणा बाघ के अधिकारीयों ने अगस्त 2016 को की. यह केंद्र देश के उत्तर पश्चिमी हीलोंगजियांग प्रान्त में है.

हीलोंगजियांग साइबेरियन टाइगर पार्क के अधिकारियों के अनुसार वैज्ञानिक हर साल डीएनए डेटाबेस का उपयोग कर कुछ बाघों को चुनते हैं और प्रजनन कराते हैं.  

साइबेरियाई बाघ के बारे में-

  • साइबेरियाई बाघ दुनिया भर में बाघों की सर्वाधिक संकटग्रस्त प्रजाति है.
  • यह प्रजाति पूर्वोत्तर चीन तथा पूर्वी रूस में पाई जाती है.
  • इस दुर्लभ प्रजाति को बचाने के लिए वर्ष 1986 में हीलोंगजियांग साइबेरियन टाइगर पार्क की स्थापना की गई थी.
  • साइबेरियाई बाघ के लिए प्रजनन का अनुकूल समय मई और जून होता है.

 

  • पार्क के प्रमुख इंजीनियर लियु दान के अनुसार पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने के लिए पार्क बाघों की संख्या को करीब 1,000 पर नियंत्रित रखता रहा है.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार शावकों को करीब 100 दिनों तक उनकी माँ के पास रखा जाएगा ताकि वह दौड़ना और शिकार करना सीख सकें.
इसके बाद उन्हें पार्क के उस हिस्से में छोड़ा जाएगा जहां उन्हें जंगल जैसा माहौल मिले.