19-20 Feb 2016 Hindi

भारतीय गीतकार समीर अंजान का नाम सबसे अधिक गीत लिखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

19-FEB-2016

मशहूर भारतीय गीतकार समीर अंजान का नाम 18 फरवरी 2016 को सबसे अधिक गीत लिखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. उन्होंने अब तक 3524 से भी ज्यादा गाने लिखे हैं.

समीर ऐसे पहले गीतकार हैं, जिनका नाम गिनीज बुक में शामिल हुआ है. समीर पिछले तीन दशक से फिल्मों में सक्रिय हैं. समीर ने 30 साल के सफर में करीब 650 फिल्मों में 3524 से भी ज्यादा गाने लिखे हैं.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार गिनीज बुक में ऐसी कोई कैटेगरी नहीं थी, लेकिन टीम जब मुंबई में रिसर्च कर रही थी, तब ये पाया की समीर ने सबसे ज्यादा गीत लिखे हैं और उसके बाद गिनीज बुक में यह नई कैटेगरी बनाकर समीर का नाम शामिल किया गया.

विदित हो कि समीर का जन्म वर्ष 1958 में वाराणसी में हुआ था. उनका मूल नाम ‘शीतला पांडे’ है. उन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की.

टी बोर्ड ने पौध संरक्षण संहिता का पांचवां संस्करण जारी किया

19-FEB-2016

भारतीय टी बोर्ड ने जनवरी 2016 में पौध संरक्षण संहिता (पीपीसी) का पांचवा संस्करण जारी किया. इसमें भारतीय चाय उद्योग द्वारा इस्तेमाल किए जाने के लिए कीटनाशकों और रसायनों की संख्या को 35 से बढ़ाकर 37 कर दिया गया है.

सूची में दो नए नाम इमामेक्टिन बेंजोएट 5 एसजी और फ्लूबेन्डिएमाइड 20 डब्ल्यूजी सम्मिलित किए गए. इसे 1 जनवरी 2015 से अनिवार्य कर दिया गया है. 
केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड और पंजीकरण समिति ने इन दो रसायनों के उपयोग को मंजूरी दे दी थी.

इन नए कीटनाशकों को कुछ विशेष प्रकार के कीटों के लगातार हमले के द्रष्टिगत शामलि किया गया है. मान्यता के अनुसार ये कीट जलवायु– परिवर्तन की वजह से बढ़ रहे हैं.

पौधसंरक्षणसंहितानिम्नलिखितसिद्धांतोंद्वारा

निर्देशितहै-

• पीपीएफ वर्तमान भारतीय परिस्थितियों के तहत अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने के लिए चाय की खेती में अनिवार्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है.

• पीपीसी का उद्देश्य अच्छी कृषि प्रथाओं (जीएपी) के माध्यम से निरंतरता प्राप्त करना है. इसमें एकीकृत कीट प्रबंधन, वैकल्पिक नियंत्रण रणनीतियों (जैविक नियंत्रण आदि) को बढ़ावा देकर धीरे– धीरे रसायनों पर निर्भरता कम करना है. 
• पीपीसी को जिम्मेदार रसायन प्रबंधन पर फोकस करना होगा जिसमें उचित चयन, विवेकपूर्ण उपयोग, सुरक्षित भंडारण और उचित निपटान, व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा एवं हरित रसायनशास्त्र शामिल है. 
• पीपीसी मनुष्य, वन्यजीवों और पर्यावरण पर कीटनाशकों के होने वाले संभावित नकारात्मक प्रभावों को कम करने के प्रति प्रतिबद्ध है.

भारत में धार्मिक अध्ययन पर शोध हेतु डेविड शूलमैन इसराइल पुरस्कार से सम्मानित

19-FEB-2016

प्रख्यात भारतविद प्रोफेसर डेविड शूलमैन को 14 फ़रवरी 2016 को दक्षिण भारतीय संस्कृति और साहित्य के धार्मिक अध्ययन में उनके सफल अनुसंधान हेतु प्रतिष्ठित इसराइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

इजरायल के शिक्षा मंत्री नफ्ताली बेनेट ने पुरस्कार समिति के अनुमोदन को मंजूरी दी. प्रोफेसर शाऊल शाकेद ने इस समिति की अध्यक्षता की.

डेविडशूलमैनकेबारेमें-

• भारतविद डेविड डीन शूलमैन भारत की अन्य भाषाओं के लिए दुनिया में अधिकृत माने जाते हैं.
• उन्होंने दक्षिण भारत में धर्म के इतिहास, भारतीय काव्यशास्त्र, तमिल, इस्लाम, द्रविड़ भाषा विज्ञान और कर्नाटक संगीत सहित कई क्षेत्रों में शोध किया. 
• पूर्व में वह यरूशलेम के हिब्रू विश्वविद्यालय में भारतीय ईरानी और अर्मेनियाई अध्ययन विभाग में भारतीय अध्ययन और तुलनात्मक धर्म के प्रोफेसर रहे.
• वर्तमान में वह यरूशलेम के हिब्रू विश्वविद्यालय में मानववादी अध्ययन के रेनी लैंग प्रोफेसर है.
• उनकी कविताएँ और साहित्यिक आलोचनाएं, हिब्रू में प्रकाशित हैं.
• वह विभिन्न विषयों पर 20 से अधिक पुस्तकों के लेखक और सह लेखक है. इन पुस्तकों में मंदिरों  के मिथक, कविताएं और निबंध संकलित हैं. इन पुस्तकों में व्यापक रूप से दक्षिण भारत के सांस्कृतिक इतिहास का दर्शन कराया गया हैं. 
• उनके द्वारा लिखित पुस्तकों और अनुवाद के माध्यम से वह भारत के विषय में इजरायल के शैक्षणिक समुदाय और आम जनता के बीच भारतीय सभ्यता के राजदूत की तरह जाने जाते हैं.
• वह इजरायल-फिलिस्तीन आंदोलन तायुश के संयुक्त संस्थापक सदस्य है.
• हिब्रू और अंग्रेजी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं के ज्ञान के साथ उन्हें संस्कृत, हिंदी, तमिल और तेलुगू में महारत हासिल है. वे फारसी, अरबी और मलयालम, यूनानी रूसी, फ्रेंच, जर्मन पढ़ सकते है.
• 1987 में उन्हें प्रतिष्ठित मैकआर्थर फैलोशिप से सम्मानित किया गया. इससे पहले उन्हें “इजरायल पुरस्कार” से सम्मानित किया गया.
इजरायल पुरस्कार के बारे में-
• इजरायल पुरस्कार इसराइल राज्य द्वारा चयनित व्यक्ति को सौंपा जाता है. इस पुरस्कार को सामान्यतया राज्य में सर्वोच्च सम्मान के रूप में माना जाता है.
• यह पुरस्कार इजरायली स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, क्नेस्सेट (इज़राइल की विधायिका) और सुप्रीम कोर्ट के अध्यक्ष की उपस्थिति में यरूशलेम राज्य के वार्षिक समारोह में प्रदान किया जाता है.
• पुरस्कार शिक्षा मंत्री बेन-ज़िय्योन दिनोर की पहल पर 1953 में आरम्भ किया गया. शिक्षा मंत्री बेन-ज़िय्योन दिनोर को भी 1958 और 1973 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 
• 2015 में इजरायल इम्यूनोलॉजिस्ट जेलिंग एश्हर को जीवन विज्ञान के लिए इसराइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

केंद्र सरकार ने 7 राज्यों के शहरी गरीबों के लिए 81,757 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी

19-FEB-2016

केंद्र सरकार ने 7 राज्यों के शहरी गरीबों के लिए 4,076 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 81,757 मकानों के निर्माण को 18 फरवरी 2016 को मंजूरी प्रदान की. इसके तहत 7 राज्यों के 163 शहरों में यह निर्माण काम किया जायेगा.

संबंधितमुख्यतथ्य:

• इसके तहत 7 राज्यों के शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्यूएस) के लिए 86,179 मकानों का निर्माण होगा.
• इसके तहत पश्चिम बंगाल को 27,830, तेलंगाना को 22,817, बिहार को 13,315, मिजोरम को 8,922, राजस्थान को 6,052 ,    झारखंड को 2,337 और उत्तराखंड को 484 मकान मिलेंगे.
• इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत शहरों में रहने वाले गरीबों को लाभांवित करने के लिए 1.50 लाख रुपये प्रति मकान की दर से कुल 1,226 करोड़ रुपये की कुल केन्द्रीय सहायता प्रदान करेगा.
• केंद्र सरकार की ‘सबके लिए आवास’ पहल के अंतर्गत कुल स्वीकृत मकानों में से 58,456 मकान ‘लाभार्थी की अगुवाई में निर्माण’ संघटक के अंतर्गत बनाए जाएंगे. 
• इसके अंतर्गत लाभार्थी अपनी जमीन पर केन्द्र और राज्य सरकारों की सहायता से नये मकान बनवाएंगे. 
•‘भागीदारी के साथ किफायती मकान’ संघटक के अंतर्गत 23,301 अतिरिक्त मकान बनाए जाएंगे, जिसके तहत राज्य सरकारें जमीन उपलब्ध कराएंगी और केन्द्र  सरकार प्रति लाभार्थी 1.50 लाख रुपये की सहायता प्रदान करेगी.
• पश्चिम बंगाल के लिए 38 शहरों में कुल 27,830, तेलंगाना के लिए 45 शहरों में 22,817, बिहार के लिए 40 शहरों में 13,315, मिजोरम के लिए 6 शहरों में 8,922, राजस्थान में 9 शहरों के लिए 6,052, झारखंड के लिए 24 शहरों में 2,337 और उत्तराखंड के लिए देहरादून में 484 मकानों को मंजूरी दी गई.

राज्यवारविवरण:

• पश्चिम बंगाल: हल्दिया-1626, हावड़ा-1621, बदुरिया-1607, बारासात-1592, राजपुर सोनपुर-1334, मेदनीपुर-1332, बशीरहाट-1012, झारग्राम-1042, संतीपुर-1006 और क्रुर्सियांग -164.
• बिहार: भागलपुर-709, बिहार शरीफ-396, छपरा-562, हाजीपुर-304, खगरिया-500, महाराजगंज-808, सिहोर-550, सीतामढ़ी-500, सुल्तारनगंज-150, झाजपुर-500, किशनगंज-458 और सहरसा-1000.
• राजस्थान: कैथुन (कोटा)-912, जहाजपुर-888, झालावाड़-744, केसोरीयापाटन-760, लाखीरी-688, चाक्सु9 -608, भीलवाड़ा-604, कापरेन-320, डुंगरपुर-272 और शिवगंज-256. 
• झारखंड: पाकोर-215, विश्रामपुर-178, बुंदू-102, गढ़वा-199, जामताड़ा-132, खूंटी-167, कोडरमा-100, मधुपुर-225. 
•    मिजोरम: लंगलई-2450, चामफेई-2417, सइहा-1590, कोलासिब-890, सरचिप-1013 और मामित -562.

सचिन तेंदुलकर की ऑटोबायोग्राफी ‘प्लेइंग इन माई वे’ ने बिक्री का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

19-FEB-2016

भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की ऑटोबायोग्राफी ‘प्लेइंग इन माई वे’ ने बिक्री के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्र्स द्वारा इसकी घोषणा फरवरी 2016 में की गई.

संबंधितमुख्यतथ्य:

• सचिन तेंदुलकर की की ऑटोबायोग्राफी ने 'लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्र्स' की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब का रिकॉर्ड बनाया. 
• इस किताब ने अब तक 13.51 करोड़ की कमाई की है. इस किताब की कीमत 899 रुपए है. अब तक किसी भी किताब ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की थी.
•    सचिन तेदुलकर ऑटोबायोग्राफी 'प्लेइंग इन माई वे' हैटल इंडिया के द्वारा 6 नवंबर 2014 की रिलीज की गई थी. 
•    अब तक इस किताब की 150289 प्रतियां बिक चुकी है. प्लेइंग माई वे किताब के सह लेखक बोरिया मजूमदार हैं.
•    सचिन की आत्मकथा ने कथा और गैर कथा आधारित वर्ग में बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 
•    इसके अलावा किताब के पहले दिन का ऑर्डर और लाइफटाइम सेल्स भी अब तक का सबसे ज्यादा रहा है.

भारत-म्यांमार समन्वित गश्त और मानक प्रचालन प्रक्रिया पर हस्ताक्षर

19-FEB-2016

भारतीय नौसेना एवं म्यांमार नौसेना ने 16 फरवरी 2016 को भारत-म्यांमार समन्वित गश्त (आईएमसीओआर) और मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर अंडमान निकोबार द्वीप समूह स्थित पोर्ट ब्लेयर में हस्ताक्षर किये.
एसओपी पर हुए इस हस्ताक्षर से भारत समुद्री गश्त पर समन्वित समझौता करने वाला तीसरा देश बन गया.

यह भारत तथा म्यांमार के बीच बढ़ते नौसैनिक संपर्कों को भी परिलक्षित करता है. इससे लंबी सामुद्रिक सीमा साझा करने वाले दोनों मित्र देशों के बीच सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में समन्वित गश्त् को सुचारू ढंग से संपन्न करने में सहायता मिलेगी.

यह हस्ताक्षर भारत-म्यांमार समन्वित गश्त (आईएमसीओआर) के चौथे संस्करण के समापन के दौरान किये गये.

चार दिवसीय आईएमसीओआर का आरंभ 13 फरवरी 2016 को आरंभ हुआ, जिसमे भारतीय पोत सरयू एवं बित्र ने म्यांमार के पोत ओंग ज़या एवं एफएसी 563 के साथ संयुक्त रूप से भाग लिया.

भेल ने पंजाब में 270 मेगावाट जीवीके पावर प्लांट आरंभ किया

19-FEB-2016

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड (भेल) ने 18 फरवरी 2016 को पंजाब के तरन तारन जिले में जीवीके पावर एंड इन्फ्रा की गोइंडवाल साहिब ताप बिजली परियोजना की 270 मेगावाट की कोयला आधारित बिजली उत्पादन इकाई को आरंभ किया.
इससे पहले कंपनी 210/250 मेगावाट के सेट सप्लाई कर रही थी जिसे अब बढ़ाकर 270 मेगावाट किया गया.
पंजाब में सप्लाई किये गये 210-270 मेगावाट के सभी सेट भेल द्वारा दिए गये थे. इनमे 210 मेगावाट की 6 यूनिट रोपड़, 210 और 250 मेगावाट की 2-2 यूनिट भटिंडा में भेजी गयीं.
भेल ने इससे पहले उत्तराखंड में अलकनंदा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में 82.5 मेगावाट के चार हाइड्रो सेट दिए थे.

भारतहेवीइलेक्ट्रिकलिमिटेड (भेल)

• यह पावर प्लांट निर्माण करने वाली कंपनी है.
• यह भारत सरकार द्वारा संचालित है.
• इसकी स्थापना वर्ष 1964 में की गयी.
हेवी इलेक्ट्रिकल्स (इंडिया) लिमिटेड को वर्ष 1974 में भेल के साथ संयुक्त कर दिया गया.
• यह भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण कंपनी है.

वरिष्ठ गायक उस्ताद अब्दुल राशिद खान का निधन

19-FEB-2016

हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक उस्ताद अब्दुल राशिद खान का 18 फरवरी 2016 को कोलकाता में निधन हो गया. वे 107 वर्ष के थे.
वर्ष 1908 में उत्तर प्रदेश में जन्में खान ग्वालियर घराने से संबंध रखते थे. वे आईटीसी संगीत रिसर्च अकादमी, कोलकाता में रह रहे थे.

खान द्वारा गाए गये गीतों की बीबीसी एवं इराक रेडियो द्वारा रिकॉर्डिंग की जा चुकी है, बहुत सी अन्य संस्थाओं जैसे उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ एवं संगीत रिसर्च अकादमी कोलकाता में भी उनके गीतों को सहेज कर रखा गया है.

वे ऑल इंडिया रेडियो ऑडिशन कमिटी (नई दिल्ली) के सदस्य थे तथा उन्हें विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.

पुरस्कारएवंउपलब्धियां


•    वर्ष 2013 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
•    वर्ष 2013 में उन्हें दिल्ली सरकार द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया.
•    वर्ष 2010 में उन्हें भुवालका पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
•    वर्ष 2009 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
•    वर्ष 2004 में उन्हें रास सागर पुरस्कार दिया गया.
•    वर्ष 2003 में उन्हें कशी स्वर गंगा पुरस्कार दिया गया.

लियोनल मेसी ला लीगा मैचों में 300 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने

19-FEB-2016

अर्जेटीना के फुटबालर लियोनल मेसी ने स्पेन स्थित ला लीग मैच में 18 फरवरी 2016 को स्पोर्टिंग गिजोन के खिलाफ मुकाबले में दो गोल के साथ जीत दर्ज की तथा इस मैच में मेसी ने लीग का अपना 300वां गोल भी किया.

•    मेसी का यह 334वां ला लीगा मैच है और उनके कुल 301 गोल हो गए हैं.

•    उन्होंने दूसरे स्थान पर मौजूद टेल्मा जारा से 50 गोलों की बढ़त हासिल की.

•    क्रिस्टियानो रोनाल्डो 224 मैचों से 246 गोल दाग कर तीसरे स्थान पर है.

•    मेसी विश्व की किसी भी एक लीग में 300 गोल दागने वाले पांचवें खिलाड़ी बने.

•    उनसे पहले विभिन्न लीगों में जिमी ग्रेव्स, गर्ड मूलर, डिक्सी डीन और स्टीव ब्लूमर यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना के पूर्वी कमान अस्पताल (कोलकाता) को रक्षा मंत्री ट्राफी से पुरस्कृत किया

19-FEB-2016

भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने 18 फरवरी 2016 को सेना के पूर्वी कमान अस्पताल (कोलकाता) को रक्षा मंत्री ट्राफी से पुरस्कृत किया.

उपरोक्त के तहत रक्षा मंत्री ने पूर्वी कमान अस्पताल (कोलकाता) को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं (एएफएमएस) में सर्वश्रेष्ठ एवं द्वितीय सर्वश्रेष्ठ सेवा अस्पतालों के लिए रक्षा मंत्री ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. जिसे कमांडेंट मेजर जनरल टी एस अहलुवालिया ने ग्रहण किया.

द्वितीय सर्वश्रेष्ठ सेवा अस्पताल के लिए आईएनएचएस अश्विनी, मुंबई को रक्षा मंत्री ट्राफी प्रदान की गई, जिसे इसके कमांडेंट सर्जन रियर एडमिरल ए.ए. पवार ने ग्रहण किया.

विदित हो कि रक्षा मंत्री ट्रॉफी का गठन वर्ष 1989 में सेना के कमान अस्पतालों तथा नौसेना एवं वायुसेना के इसके समतुल्य अस्पतालों के बीच एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को सृजित करने के लिए किया गया था. सर्वश्रेष्ठ एवं द्वितीय सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों का मूल्यांकन स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (सशस्त्र बल) की अध्यक्षता में एक समिति द्वारा कई वस्तुपरक मानदंडों के आधार पर किया जाता है. रक्षा मंत्रालय के संयुक्त् सचिव भी इस समिति के एक सदस्य होते हैं.

परिसीमन अधिनियम 2002 और जन प्रतिनिधित्वि अधिनियम 1950 में संशोधन को मंजूरी

19-FEB-2016

नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 17 फरवरी 2016 को परिसीमन अधिनियम 2002 की धारा 11 और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 9 में संशोधन करने को मंजूरी प्रदान की.

इससे चुनाव आयोग को निर्धारित क्षेत्र में परिसीमन के लिए अधिकार प्राप्त हो जायेगा एवं पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का अधिकार प्राप्त होगा. यह 51 बांग्लादेशी परिक्षेत्रों और 111 भारतीय परिक्षेत्रों के आदान-प्रदान पर 31 जुलाई 2015 से निर्धारित नियमों के लिए प्रभावी होगा.

यह संविधान (100वां संशोधन) अधिनियम 2015 के अनुरूप है और इसके साथ ही संसद में निर्वाचन कानून (संशोधन) विधेयक 2016 के नाम से एक विधेयक पेश करने का मार्ग भी प्रशस्त करता है.

पृष्ठभूमि

•    भारत और बांग्लादेश के बीच एक ऐतिहासिक संधि में 51 बांग्लादेशी परिक्षेत्रों तथा  भारतीय क्षेत्र में 111 भारतीय परिक्षेत्रों पर 31 जुलाई 2015 से प्रभावी विमर्श किया गया.
•    इससे पश्चिम बंगाल में स्थित कूच बिहार जिले के भूगोल और जनसांख्यिकी पर बदलाव दिखेगा.
•    भौगोलिक और जनसांख्यिकीय बदलाव को ध्यान में रखते हुए परिसीमन अधिनियम, 2002 की धारा 11 और अधिनियम, 1950 की धारा 9 के तहत चुनाव आयोग ने संशोधन किये जाने की सिफारिश की. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले परिसीमन कर दिया जायेगा.

परिसीमन

•    संविधान के अनुच्छेद 82 के अधीन, प्रत्येक जनगणना के पश्चात् कानून द्वारा संसद एक परिसीमन अधिनियम को अधिनियमित करती है. 
•    परिसीमन आयोग परिसीमन अधिनियम के उपबंधों के अनुसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के सीमाओं को सीमांकित करता है. 
•    निर्वाचन क्षेत्रों का वर्तमान परिसीमन 1971 के जनगणना आँकड़ों पर आधारित है.
•    भारत में 4 बार, 1952, 1963, 1973 एवं 2002 परिसीमन आयोग का गठन किया गया.

उत्तरी-मध्य रेलवे ने खुर्जा जंक्शन पर अति आधुनिक कंप्यूटर आधारित सिगनल प्रणाली का शुभारम्भ किया

18-FEB-2016

उत्तर मध्य रेलवे ने 14 फ़रवरी 2016 को कंस्ट्रक्शन एंड ओपन लाइन यूनिट्स के सहयोग से खुर्जा जंक्शन पर अत्यंत आधुनिक कंप्यूटर आधारित सिगनल प्रणाली का शुभारम्भ किया है.

इस अत्यंत आधुनिक कंप्यूटर आधारित सिगनल प्रणाली से खुर्जा रेलवे यार्ड इलाहाबाद रेलवे डिवीजन का 256 बार रेलगाड़ियों की तेजी से निकासी के लिए अग्रणी स्टेशन बन गया.

आधुनिकसिगनलप्रणालीकीविशेषताएं-

• यह आधुनिक प्रणाली अधिक विश्वसनीय, शंटिंग आपरेशन के लिए सुरक्षित, लंबी मालगाड़ी की बेहतर हैंडलिंग, और लाइन क्षमता बढाने के लिए पूर्ण रूपेण कम्प्यूटरीकरण पर आधारित है.
• नव स्थापित कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से गाजियाबाद कानपुर रेलवे ट्रैक पर यातायात संचालन में सुधार हेतु अति आधुनिक केंद्रीकृत यातायात सेंटर प्रणाली विस्तार को प्रोत्साहन मिलेगा.
• इस परियोजना के तहत गाजियाबाद- कानपुर रेल खंड में  दूरसंचार प्रणाली के आधुनिकीकरण पर 440 करोड़ रुपये की लागत आई.
• परियोजना को पूरा करने के लिए जर्मन विकास बैंक ने बड़े पैमाने पर आर्थिक मदद दी.

  • जिस कीवी कप्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया के विरूद्ध टेस्ट मैच में 54 गेंदों में अब तक का सबसे तेज शतक बनाया- ब्रेंडनमेक्यलम
  • जिस देश के प्रधान मंत्री छह दिनों की भारत यात्रा पर पहुंचे- नेपाल (पीएमओली)
  • केंद्र सरकार ने छह राज्यों में जितने हाइवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी दी-आठ
  • छात्रों के बीच देश भक्ति की भावना को बढ़ावा देने हेतु मानव ससाधन मंत्री के आदेश कि हर केंद्रीय विश्वविद्यालय में तिरंगा फहराया जाएगा. इस पर जितनी धन राशि खर्च होने का अनुमान है- 40 लाखरुपये/विश्वविद्यालय
  • जो अमेरिकी कंपनी साल 2020 तक 30 करोड़ डॉलर निवेश करेगी-वॉलमार्ट
  • जीएसटी मामले में जिसको वित्त मंत्रियों की समिति का अध्यक्ष बनाया गया- मित्रा
  • भारत नेपाल को 20 फरवरी 2016 से जितने मेगावाट बिजली की आपूर्ति करेगा. जिससे पूर्वी नेपाल में बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा-  80 मेगावाट
  • कीवी कप्‍तान मैकुलम ने सबसे तेज शतक बनाकर जिस पूर्व क्रिकेटर का  रिकार्ड तोड़ा- रिचर्ड्स
  • विश्वभर में प्रसिद्ध उपन्यास टू किल अ मोकिंगबर्ड (To Kill a Mockingbird) किक लेखिका अमरीका की जानी-मानी उपन्यासकार हार्पर ली का निधन हो गया है. वे जिस पुरस्कार से सम्मानित थी-पुलित्जरपुरस्कार
  • एनटीपीसी की 660 मेगावाट क्षमता की सुपर ताप बिजलीघर की वह दूसरी इकाई जिससे बिजली उत्पादन शुरू किया गया- बाढ़सुपरतापबिजलीघर
  • भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने पंजाब के जिस शहर में 270 मेगावाट की कोयला आधारित बिजली उत्पादन इकाई को आरंभ किया– तरनतारन
  • वह देश जिसके साथ भारत ने समन्वित समुद्री गश्ती और मानक प्रचालन प्रक्रिया पर हस्ताक्षर किये –म्यांमार
  • लियोनल मेसी ने स्पेन में ला लीगा मैच में सबसे अधिक जितने गोल करने का रिकॉर्ड बनाया – 300
  • वर्ष 2013 में पद्म भूषण से सम्मानित एवं ग्वालियर घराने के हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक जिनका कोलकाता में निधन हो गया - उस्तादअब्दुलराशिदखान
  • परिसीमन अधिनियम-2002 के तहत जन प्रतिनिधित्वर अधिनियम 1950 की जिस धारा में संशोधन हेतु मंजूरी दी गयी – धारा 9
  • पीएम नरेन्द्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ अगले महीने परमाणु शिखर बैठक के दौरान जिस देश में मिल सकते हैं- अमेरिका
  • झारखंड के सीएम रघुबर दास ने 63502 करोड़ का बजट पेश किया. बजट में जिस वर्ग पर विशेष ध्यान दिया गया है- किसानों-महिलाओं
  • जिस व्यक्ति को गुजरात भाजपा का अध्‍यक्ष नियुक्त किया गया- विजयरूपानी
  • आगामी बजट में टैक्स छूट कम करके किस चीज को बढ़ावा दिया जाएगा-मैन्युफैक्चरिंग
  • वह देश जो सऊदी अरब और ईराक का नंबर वन ग्राहक बना-भारत
  • जिस बैंक ने ग्राहकों को खुद एटीएम पिन जेनरेट करने की सुविधा प्रदान की -एसबीआई
  • जिस संस्था ने भारत में पहली पेशेवर फाइट को मंजूरी दी- डब्ल्यूबीए
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 18 फरवरी 2016 को रांची में खेले गए तीसरे और आख़िरी एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिस देश की टीम को सात विकेट से करारी मात देकर सिरीज़ अपने नाम कर लीश्रीलंका
  • भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की ऑटोबायोग्राफी का शीर्षक है-प्लेइंगइनमाईवे
  • जिन लोगों के लिए केंद्र सरकार ने 18 फरवरी 2016 को मकान के निर्माण को मंजूरी प्रदान की-शहरीगरीब
  • वह देश जिसे भारत ने फरवरी 2016 में एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पहली बार हराया- चीन
  • वह मशहूर भारतीय गीतकार जिसका नाम फरवरी 2016 में सबसे अधिक गीत लिखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया-समीरअंजान
  • वह संख्या जिसे आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने 17 फरवरी 2016 को अतिरिक्त रेल लाइनों के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदान की- 6
  • वह राज्य जिसके अंतर्गत कटनी-सिंगरौली रेल लाइन स्थित है- मध्य-प्रदेश
  • वह विभाग/संगठन जो ‘अनावरण’ परियोजना से सम्बद्ध है- भारतीयभूगर्भसर्वेक्षण
  • वह वैश्विक संस्था जिसने भारत की वृद्धि दर वर्ष 2016-17 में 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान (फरवरी 2016) व्यक्त किया- मूडीज
  • वह फार्मा कंपनी जिसने अमेरिका की दो फार्मा कंपनियों- इन्वाजेन फार्मास्यूटिकल्स और एक्सेलान फार्मास्यूटिकल्स का फरवरी 2016 में अधिग्रहण करने की घोषणा की-सिप्ला
  • वह कंपनी जिसके साथ झारखण्ड सरकार ने 15000 करोड़ रुपये के निवेश से राज्य में थर्मल पावर स्टेशन लगाने को मंजूरी प्रदान की - अडानीसमूह
  • एप्पल इंक द्वारा फरवरी 2016 के दूसरे सप्ताह में भारत में जिस स्थान पर तकनीक विकास केंद्र स्थापित करने की घोषणा की गयी –हैदराबाद
  • जिन तरंगों पर अनुसंधान के लिए लिगो-भारत वृहत विज्ञान प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी गयी - गुरूत्वाकर्षणतरंगें
  • दक्षिण कोरिया के जिस राज्य ने हरियाणा सरकार के साथ तकनीकी विकास हेतु समझौता किया – चुंगचेओंगबक
  • भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने जिस अन्तरराष्ट्रीय संस्था के साथ पारंपरिक औषधि के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता किया –विश्वस्वास्थ्यसंगठन
  • सीरिया की सरकार द्वारा देश में मानवीय सहायता भेजे जाने वाले स्थानों की संख्या –सात
  • देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में लहराएगा 207 फुट ऊंचा तिरंगा, इसकी शुरुआत जिस यूनिवर्सिटी से की जाएगी- जेएनयू
  • जिस सोशल साईट ने जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान-चीन में दिखाया- ट्विटर
  • जिस संवैधानिक संस्था ने अरुणाचल में सरकार गठन का रास्ता किया साफ- सुप्रीमकोर्ट
  • जिस व्यक्ति को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया- आलोककुमारवर्मा
  • जिस अमेरिकी कंपनी ने भारत में एफ-16 लड़ाकू विमान बनाने की इच्छा व्यक्त की-लॉकहीड
  • जिस स्थान पर आयोजित देश के पहले मेक इन इंडिया सप्ताह में करीब 15 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर दस्तखत किए गए- मुंबई
  • जिस क्रिकेटर की आत्मकथा 'प्लेइंग इट माई वे' ने 'लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स' में कीर्तिमान स्थापित किया-सचिनतेंडुलकर
  • वह क्रिकेट टीम जो 45वीं बार रणजी के फाइनल में पहुंची-मुंबई
  • वह योजना जो अमेज़न ने छोटे व्यवसायों के लिए आरम्भ की- तत्कालपहल
  • संयुक्त राष्ट्र के वह छठे महासचिव जिनका फरवरी 2016 को काहिरा में निधन हो गया - बुतरसबुतरसघाली
  • फ़्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान जो भारतीय फैशन डिज़ाइनर मनीष अरोड़ा को दिया गया - नाईटऑफ़लीजन
  • 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत जितने स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर रहा – 188
  • चीन ने जिस देश के साथ सिल्क रोड आरंभ करते हुए रेल सेवा आरंभ की –ईरान
  • वह यात्रा जिसने फरवरी 2016 के तीसरे सप्ताह में दिल्ली में पदार्पण करने पर शांति एवं सौहार्द का संदेश दिया - वॉकऑफ़होप
  • टाटा टेलीसर्विसेज़ की वह सहायक कंपनी जिसने आईआरसीटीसी के साथ अतिरिक्त पेमेंट गेटवे तैयार करने के लिए समझौता किया– एमरुपी
  • अंडर 19 क्रिकेट टीम का वह क्रिकेटर जिसने सिएट कम्पनी के साथ अनुबंध किया-ईशानकिशन
  • देश का वह राज्य जो सूअर पालन के लिए बीपीए से समझौता करेगा- पंजाब
  • वह अंतर्राष्ट्रीय संस्था जिसने ब्रह्मांड के सबसे पुराने प्रकाश वाले पिंड को खोज निकला-नासा
  • वह देश जिसने दक्षिणी चीन सागर में मिसाइलें तैनाती की- चीन
  • विवादित कश्मीर द्विपक्षीय मामला: पी ओ के भारत को मिले यह जिस विदेशी सांसद ने कहा- ब्रिटिशसांसद
  • जिसने पटना राज्य सरकार के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसके तहत सरकारी सेवाओं में सभी कोटियों के कर्मचारियों के प्रोमोशन पर रोक लगी हुई है-हाइकोर्टपटना
  • बीएई सिस्टम्स ने 145 एम777 होवित्जर की आपूर्ति के लिए करीब 70 करोड़ डालर के सौदे के लिए जिस भारतीय कम्पनी को अपने भागीदार के रूप में चयनित किया-महिंद्रा
  • इटली की सुपरकार निर्माता कंपनी फरारी ने भारत में अपनी लेटेस्ट कार फरारी 488 जीटीबी को लांच कर दिया है इसकी कीमत -3.83 करोड़रुपए
  • जिस राज्य सरकार को अदाणी तथा वेदांता जैसी बड़ी कंपनियों से 62,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले- झारखंड
  • पंजाब नेशनल बैंक ने जिस उद्योगपति की अगुआई वाली यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स (यूबीएचएल) को जानबूझकर चूक करने वाला यानी 'विलफुल डिफॉल्टर' घोषित किया- विजयमाल्या
  • एशिया कप 2016 का जो टाइटल प्रायोजक होगा-माइक्रोमैक्स
  • सेबी ने अपने जिस प्रमुख व्यक्ति को सेवा विस्तार दिया-यूकेसिन्हा
  • ब्राजील के जिस स्टार फुटबॉलर को कर चोरी मामले में तगड़ा झटका लगा है. ब्राजीली प्रशासन ने उनके निजी विमान सहित पांच करोड़ डॉलर की संपत्ति को जब्त कर दिया-नेमार
  • कनाडा के दस बार के हैवीवेट चैंपियन जिसने 'द ग्रेट खली सीरीज' के लिए भारत के जाने-माने रेसलर महाबली खली को चैलेंज किया- ब्रूडीस्टील
  • इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस श्रेणी के तहत जिसे इनफ़ोसिस पुरस्कार-2015 प्रदान किया गया -प्रोफेसरउमेशवाघमर
  • वह व्यक्ति जिसे प्रोफेसर दिनेश सिंह के स्थान पर 15 फरवरी 2016 को दिल्ली विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया - योगेशकुमारत्यागी
  • भारत एवं सेशेल्स के बीच आयोजित किये गये सातवें सैनिक युद्धाभ्यास का नाम -लामिती-2016
  • 14 फरवरी 2016 को अर्जेंटीना ओपन टेनिस खिताब जीतने वाले डोमिनिक थीम द्वारा अब तक जीते गए किताबों की संख्या - चार
  • दो भारतीय खिलाड़ी जौना मुरमू एवं रंजीत नायक जिसे सरकारी योजना में शामिल किया गया- टारगेटओलंपिकपोडियमयोजना
  • 13 फरवरी 2016 को मनाये गये विश्व रेडियो दिवस का विषय –आपातकालएवंआपदाकेसमयरेडियो
  • बारहवें दक्षिण एशियाई खेलों में 14 फरवरी 2016 को भारतीय महिला फुटबाल टीम ने जिस देश की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता – नेपाल
  • केंद्र सरकार ने जिस सेक्टर के लिए 15 फरवरी 2016 को पहली बार राष्ट्रीय नीति जारी कर इसके तहत कुल मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधि में कैपिटल गुड्स की हिस्सेदारी 20 फीसदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया - कैपिटलगुड्ससेक्टर
  • इजरायल के प्रधानमंत्री जिन्हें भ्रष्टाचार के मामले में 15 फरवरी 2016 को 19 माह की जेल की सजा मिली- एहुदओल्मर्ट
  • फेसबुक के माध्यम से छोटे कारोबारियों और व्यापारियों के व्यापार को बढ़ाने के लिए 16 फरवरी 2016 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिस कार्यक्रम को शुरू किया गया -बूस्टयोरबिजनेसइनीशिएटिव
  • भारत ने 16 फरवरी को चांदीपुर परीक्षण केंद्र से जिस मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण किया -पृथ्वी 2
  • उस संस्था का नाम जिसने 15 फरवरी 2016 को बिक्री पेशकश के लिये अग्रिम नोटिस अवधि कम करके एक दिन करने का निर्णय लिया - बाजारनियामकसेबी
  • मॉन्सटर इंडिया द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार देश में सबसे ज्यादा वेतन वाली नौकरियां जिस  क्षेत्र में पायी गयीं-सूचनाप्रौद्योगिकी
  • प्रतिष्ठित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2016 का आयोजन भारत के जिस शहर में किया जायेगा -इंदौर
  • दक्षिण एशियाई खेलों में 16 फरवरी 2016 को भारतीय कबड्डी टीम ने जिस देश की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता –पाकिस्तान
  • 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में  जूडो में भारत और पाकिस्‍तान  ने जितने  स्‍वर्ण पदक जीते-चार-चार
  • उद्यम नई दिल्‍ली स्थित राष्‍ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) ने कोलकाता स्थित इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टिवेशन ऑफ साइंस (आईएसीएस) ‍‍के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्‍ताक्षर किये.इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्‍य - प्रौद्योगिकियों/बौद्धिकसंपदाओंकावाणिज्यीकरणकरना.
  • वह स्थान जहाँ 13 फरवरी 2016 को 24वें राष्ट्रीय होमियोपैथिक कांग्रेस ‘होमियो-विजन 2016’ का शुभारंभ हुआ-नागपुर
  • वह स्वीडिश कंपनी जिसके साथ भारतीय कंपनी कल्याणी स्ट्रेटजिक सिस्टम्स लिमिटेड ने एयर डिफेंस सिस्टम के लिए 14 फरवरी 2016 को एक समझौता किया-साब’ (Saab)
  • भारतीय वायु सेना के वह अधिकारी जिन्हें 15 फरवरी 2016 से एयर मार्शल के पद पर पदोन्नति दी गई- राजीवदयालमाथुर
  • भारत की वह प्रमुख बैंकिंग संस्था जिसको 3,342 करोड़ रुपये का घाटा हुआ- बैंकऑफबड़ौदा
  • वह व्यक्ति जिन्होंने 15 फरवरी 2016 को बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली- धीरेंद्रएचवाघेला
  • जिन्हें भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच में मैन ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया- रविचंद्रनअश्विन
  • 69वें ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवार्ड्स (बाफ्टा) में चयनित सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-लिओनार्दोडीकैपरियो
  • इस देश की टीम ने वर्ष 2016 का अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता–वेस्टइंडीज़
  • फिल्म ‘वैशाली’ के लिए वर्ष 1989 के सर्वश्रेष्ठ गीतकार एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता जिनका फरवरी 2016 को निधन हो गया- एनवीकुरुप
  • तजाकिस्तान में भारत के राजदूत एवं सबसे कम उम्र के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी जिनका फरवरी 2016 में निधन हो गया- बिराजाप्रसाद
  • वह शहर जिअसने सबसे स्वच्छ शहरों के सर्वे में टॉप पर है-मैसूर
  • देश में पहली बार किसी कुलपति सुशांत दत्तागुप्ता को बरखास्त किया गया.वह किस विश्वविद्यालय के कुलपति हैं- विश्वभारती
  • वह सेक्टर जो भारत में सबसे अधिक तनख्वाह देने वाला सेक्टर है -आईटी
  • आईओएस ने जिस उभरते क्रिकेटर के साथ तीन सा का करार किया-ईशानकिशन
  • वह क्रिकेट टीम जिसने अंडर 19 विश्व कप फाइनल में भारत को पांच विकेट से हराकर पहली बार आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता- वेस्टइंडीज
  • 73 प्रमुख शहरों में स्वखच्छव शहर की श्रेणी में सबसे निचले पायदान पर कायम शाहर-धनबाद
  • वह देश जिसकी क्रिकेट टीम ने तीसरे और अंतिम टी- 20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हराया-भारत
  • 12 वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय निशानेबाजों को दो और स्विर्ण पदक भारत जितने पदक लेकर सबसे आगे- 162 स्वर्ण

पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का

शुभारम्भ किया

20-FEB-2016

मध्य प्रदेश में आयोजित किसान मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 फ़रवरी 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के संचालन के लिए दिशा निर्देश जारी कर योजना का शुभारंभ किया. किसान 'सम्मेलन" मध्य प्रदेश के शेरपुर गांव में आयोजित किया गया.

फसल बीमा पीएमएसबीवाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना- ‘किसानों की आर्थिक सुरक्षाको केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 13 जनवरी 2016 को मंजूरी दी.

योजना के माध्यम से किसानों की फसल का बीमा हो सकेगा.
जिससे फसल में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से किसान उबर सके.

योजना वर्ष 2,016 के खरीफ मौसम से (भारत में जून से अक्टूबर) अस्तित्व में आ जाएगी.

फसल का बीमा कराने के लिए खरीफ फसलों के लिए किसानों द्वारा केवल 2 प्रतिशत और रबी की फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत भुगतान किया जाना है. वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए एक समान वार्षिक प्रीमियम 5 प्रतिशत हो जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि कर्मण पुरस्कार के एक ट्राफी भी प्रदान की.
किसानों के हित में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से पीएम मोदी को भी किसान मित्र और किसान हितेषी सम्मान से सम्मानित किया गया

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दूरसंचार

आयोग के अंशकालिक सदस्य नामित

20-FEB-2016

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17 फ़रवरी 2016 को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दूरसंचार आयोग के अंशकालिक सदस्य के रूप में नामित कर दिया. इस निर्णय के साथ ही अमिताभ कांत नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपनी स्थिति के आधार पर भूमिका ग्रहण करेंगे.

इससे पहले यह सदस्यता योजना आयोग के सचिव को दी गई थी. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नई भूमिका के साथ राष्ट्रीय संस्थान को नई दिशा देंगे.
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की दूरसंचार आयोग की बैठक में उपस्थिति से आयोग के विचार-विमर्श में मूल्यवान योगदान मिलेगा.
नीति आयोग की स्थापना सरकार के थिंक टैंक के रूप में की गई है.

दूरसंचारआयोगकेबारेमें-

केंद्र सरकार द्वारा इसकी स्थापना 1989 में प्रशासनिक और वित्तीय शक्तियों के साथ दूरसंचार के सभी पहलुओं में तेजी से विकास को बढ़ावा देने के लिए की गयी थी.
वैधानिक आयोग में एक अध्यक्ष 4 पूर्णकालिक सदस्य और 3 अंशकालिक सदस्य हैं.
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की  नियुक्ति के साथ आयोग में 4 अंशकालिक सदस्य होंगे.


कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं

ने अनिद्रा हेतु जिम्मेवार जीन ‘न्यूरोमेडिन’ की पहचान

की


20-FEB-2016
अमेरिका स्थित कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने अनिद्रा हेतु जिम्मेवार जीन की पहचान की. इसकी घोषणा फरवरी 2016 में की गई.

उपरोक्त खोज तेजी से बढ़ रही अनिद्रा और नींद से जुड़ी अन्य परेशानियों के इलाज की दिशा में सहायक साबित हो सकती है. इसकी पहचान से अनिद्रा से निपटने के लिए कारगर इलाज ढूंढ़ना संभव होगा. कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने अपने खोज में पाया कि जीन ‘न्यूरोमेडिन’ की अति सक्रियता अनिद्रा की वजह बनती है. शोधकर्ताओं के समूह प्रमुख डेविड प्रोबर के अनुसार, खोजे गए जीन न्यूरोमेडिन से नींद से जुड़ी बहुत सी बातों की जानकारी मिल सकती है.

शोधकर्ताओं ने अभी जेब्राफिश (मछली की प्रजाति) पर इस अध्ययन को अंजाम दिया है. जेब्राफिश रात ढलते ही जागने लगती है और जैसे-जैसे रोशनी बढ़ती है, इसकी सक्रियता बढ़ जाती है. शोध में पाया गया कि ऐसी जेब्राफिश जिनमें यह जीन नहीं होता वह ऐसी दिनचर्या बनाकर नहीं रख पाती हैं.


पोलिश निर्देशक आंद्रेज ज़ुलाव्स्की का निधन

20-FEB-2016
पोलिश निर्देशक आंद्रेज ज़ुलाव्स्की का 17 फरवरी 2016 को पोलैंड स्थित वॉरसा में लम्बे समय तक कैंसर से जूझने के पश्चात् निधन हो गया. वे 75 वर्ष के थे.

ज़ुलाव्स्की पटकथा में अतियथार्थवाद के सम्मिश्रण के साथ अपनी बात रखने के लिए विशेष रूप से जाने जाते थे. वे डरावनी फिल्मों एवं भयावह फिल्मों में प्रेम और मानवीय दृष्टिकोण दिखाते थे. उनकी कुछ फिल्मों में ‘दैट मोस्ट इम्पोर्टेन्ट थिंग : लव, पजेशन एंड माय नाइट्स आर मोर ब्यूटीफुल देन योर डेज़’ काफी चर्चित रही. उन्होंने अधिकतर यूरोपियन कला आधारित फिल्मों पर ही काम किया.

ज़ुलाव्स्की उस समय फ्रांस चले गये जब उनकी दूसरी फिल्म ‘द डेविल’ को पोलैंड में प्रतिबंधित कर दिया गया. वर्ष 1975 में वे फिल्म की सफलता पर वापिस पोलैंड लौट आये तथा यहां उन्होंने दो वर्ष तक ‘ऑन द सिल्वर ग्लोब’ का निर्देशन किया. पोलिश सरकार द्वारा इस फिल्म के बनाये जाने पर रोक लगाने पर वे फ़्रांस चले गये जहां उन्होंने विवादास्पद एवं हिंसक फिल्में बनाई.

विश्व बैंक ने कैरिबियन एवं लैटिन अमेरिकी देशों को

ज़िका वायरस से लड़ने हेतु 150 मिलियन डॉलर की

सहायता राशि जारी की


20-FEB-2016
विश्व बैंक ने 18 फरवरी 2016 को लैटिन अमेरिकी देशों को ज़िका वायरस से लड़ने हेतु 150 मिलियन डॉलर की सहायता राशि जारी की.

इसका उद्देश्य इन देशों में ज़िका वायरस के कारण गिरते सकल घरेलू उत्पाद की दर को स्थिर करने के लिए सहायता देना है.

विश्व बैंक का मानना है कि यह देश पर्यटन पर निर्भर हैं एवं ज़िका वायरस के कारण यहां लोगों की आवाजाही में भारी कमी आई है जिससे देश की सकल घरेलू उत्पाद दर में कमी आई है.

इससे पहले 1 फरवरी 2016 को विश्व स्वास्थ्य संगठन नेज़िका वायरस को लेकर वैश्विक आपातकाल घोषित किया था.


ज़िकावायरसपरकदम

इसके तहत निम्नलिखित कदम उठाये जायेंगे –

•    मच्छर पैदा होने से रोकना.
•    उन लोगों की पहचान करना जो सबसे अधिक खतरे में हैं जैसे गर्भवती महिलाएं एवं नवजात शिशु.
•    गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा तथा जन्म के बाद नवजात की सुरक्षा के इंतजाम करना.
•    लोगों में जागरुकता, स्व-सुरक्षा उपाय एवं सामुदायिक सहभागिता का विकास करना.

इसके अतिरिक्त जिन कारणों से बचाव हो सकता उन पर विचार करना एवं उन्हें अमल में लाना.    
भारतीय गीतकार समीर अंजान का नाम सबसे अधिक गीत लिखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज