9-10 JULY 2016

भारत ने नाइजीरिया में एक परिधान प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया

भारत ने जुलाई 2016 के पहले सप्ताह में नाइजीरिया में एक परिधान प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया ताकि इस पश्चिमी अफ्रीकी देश में कपड़ा उद्योग को मदद की जा सके.

नाइजीरिया की सरकार के साथ भागीदारी में स्थापित अपनी तरह का पहला केंद्र है. यह केंद्र अफ्रीका के लिए 'कपास तकनीकी सहायता' कार्यक्रम के तहत स्थापित किया गया है जिसका उद्घाटन 22 जून 2016 को हुआ. इस कार्यक्रम का कार्यान्वयन भारतीय वाणिज्य विभाग कर रहा है.

इस परिधान केंद्र का लक्ष्य कपास और कपड़ा मूल्यवर्धन श्रृंखला को मजबूत करने के लक्ष्य को हासिल करना है और घरेलू तथा पश्चिम अफ्रीकी क्षेत्र में निर्यात केंद्रित परिधान उद्योग के लिए कुशल कार्यबल की जरूरत पूरी करना.

नाइजीरिया भारत का महत्त्वपूर्ण व्यापा‍र भागीदार है. वित्त वर्ष 2015-16 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 12.17 अरब डॉलर रहा जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में 16.36 अरब डॉलर था. नाइजीरिया अफ्रीका का सबसे बड़ा तेल उत्पादक है और वहां से भारत में सबसे अधिक मात्रा में कच्चा तेल आता है. भारत की 100 से अधिक कंपनियां नाइजीरिया में दूरसंचार, हाइड्राकार्बन्स, टेक्सटाईल, रसायन, बिजली उपकरण फार्मा, प्लास्टिक, सूचना प्रौद्योगिकी और वाहन क्षेत्रों में परिचालन करती हैं.

पृष्ठभूमि:

नाईजीरिया सरकार द्वारा की जा रही पहलों को समर्थन देना है ताकि देश में कपास एवं वस्त्रं मूल्यर श्रृंखला बनाने के ध्येोय को फिर से साकार दिया जा सके और साथ ही पश्चिम अफ्रीका में कुशल श्रमिकों और निर्यातोन्मुकखी परिधान उद्योग की जरूरत को पूरा किया जा सके.

श्रीलंकाई क्रिकेटर किथुरूवान विथानागे पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगा

श्रीलंका क्रिकेट ने बल्लेबाज किथुरूवान विथानागे को लोगों के बीच झगड़ा करने के जुर्म में जुलाई 2016 से एक वर्ष के लिए सभी प्रकार के क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया है.

श्रीलंका क्रिकेट की 16 जून 2016 को हुई अनुशासनात्मक समिति की सुनवाई में विथानागे को अभद्र व्यवहार और आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया. इस निलंबन के चलते विथानागे सिर्फ अंतरराष्ट्रीय ही नहीं, क्लब क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

वे श्रीलंका में आगामी सत्र में घरेलू मैचों में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

किथुरूवान विथानागे:

•    किथुरूवान विथानागे का जन्म 23 फरवरी 1991 को श्रीलंका में हुआ.

•    श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ी किथुरूवान विथानागे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.

•    विथानागे ने 10 टेस्ट मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया और 26.42 की औसत से 370 रन बनाए है.

•    उन्होंने अंतिम बार दिसंबर-जनवरी में न्यूजीलैंड के दौरे के वक्त टीम का प्रतिनिधित्व किया था.

•    इस दौरे पर 22, 38, 0 और 9 रन बनाने के बाद उन्हें टीम से हटा दिया गया था.

•    ऊन्होंने छह वनडे और दो टी20 मैच भी खेले हैं.

परषोत्तम रूपाला ने कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री के रूप में पद भार ग्रहण किया

परषोत्तम रूपाला ने जुलाई 2016 को नए कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री के रूप में अपना पद भार ग्रहण कर लिया. उनकी प्राथमिकता कृषि क्षेत्र और किसानों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार के रोड मैप को लागू करना है.

परषोत्तम रूपाला:

•    परषोत्तम रूपाला का जन्म 1 अक्टूबर 1954 को हुआ.

•    वे बी.एड के साथ विज्ञान में स्नातक है.

•    रूपाला नवम्बर 1991 से मार्च 1995 तक गुजरात विधान सभा के सदस्य रहे.

•    वे मार्च 1995 से दिसम्बर 1997 तक गुजरात विधान सभा के लिए दूसरी बार निर्वाचित हुए.

•    परषोत्तम रूपाला 19 मार्च 1995 से 20 अक्टूबर 1995 तक गुजरात सरकार में नर्मदा, सिंचाई और जल आपूर्ति के कैबिनेट मंत्री रहे.

•    वे 4 नवंबर 1995 से 18 सितंबर 1996 तक गुजरात सरकार में नर्मदा, सिंचाई और जल आपूर्ति के कैबिनेट मंत्री बने.

•    वे मार्च 1997 से दिसम्बर 1997 तक गुजरात विधान सभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष रहे.

•    परषोत्तमम रूपाला मार्च 1998 से जुलाई 2002 तक तीसरी बार गुजरात विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए.

•    वे जून 1998 से अक्तूबर  2001 तक गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) के अध्यक्ष रहे.

•    उन्होंने 9 अक्टूबर 2001 से 21 दिसम्बर 2002 तक गुजरात सरकार में कैबिनेट स्तर के कृषि मंत्री बने.

•    वे मई 2008 से मई 2009 तक खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण समिति के अध्यक्ष रहे.

•    परषोत्त्म रूपाला अगस्त 2009 से अगस्त, 2010 तक कार्मिक, लोक शिकायत, विधि और न्याय समिति के सदस्य चुने गए.

परषोत्तम रूपाला ने कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री के रूप में पद भार ग्रहण किया

परषोत्तम रूपाला ने जुलाई 2016 को नए कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री के रूप में अपना पद भार ग्रहण कर लिया. उनकी प्राथमिकता कृषि क्षेत्र और किसानों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार के रोड मैप को लागू करना है.

परषोत्तम रूपाला:

•    परषोत्तम रूपाला का जन्म 1 अक्टूबर 1954 को हुआ.

•    वे बी.एड के साथ विज्ञान में स्नातक है.

•    रूपाला नवम्बर 1991 से मार्च 1995 तक गुजरात विधान सभा के सदस्य रहे.

•    वे मार्च 1995 से दिसम्बर 1997 तक गुजरात विधान सभा के लिए दूसरी बार निर्वाचित हुए.

•    परषोत्तम रूपाला 19 मार्च 1995 से 20 अक्टूबर 1995 तक गुजरात सरकार में नर्मदा, सिंचाई और जल आपूर्ति के कैबिनेट मंत्री रहे.

•    वे 4 नवंबर 1995 से 18 सितंबर 1996 तक गुजरात सरकार में नर्मदा, सिंचाई और जल आपूर्ति के कैबिनेट मंत्री बने.

•    वे मार्च 1997 से दिसम्बर 1997 तक गुजरात विधान सभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष रहे.

•    परषोत्तमम रूपाला मार्च 1998 से जुलाई 2002 तक तीसरी बार गुजरात विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए.

•    वे जून 1998 से अक्तूबर  2001 तक गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) के अध्यक्ष रहे.

•    उन्होंने 9 अक्टूबर 2001 से 21 दिसम्बर 2002 तक गुजरात सरकार में कैबिनेट स्तर के कृषि मंत्री बने.

•    वे मई 2008 से मई 2009 तक खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण समिति के अध्यक्ष रहे.

•    परषोत्त्म रूपाला अगस्त 2009 से अगस्त, 2010 तक कार्मिक, लोक शिकायत, विधि और न्याय समिति के सदस्य चुने गए.

•    वे सितम्बर 2010 से अगस्त 2012 तक रसायन और उर्वरक पर बनी समिति के सदस्य भी रहे.

भारत व मोजांबिक ने नशीले पदार्थों की तस्करी, दालों के उत्पादन तथा व्यापार और खेल क्षेत्र में तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए

भारत ने 08 जुलाई, 2016 को मोजांबिक के साथ नशीले पदार्थों की तस्करी, दालों के उत्पादन तथा व्यापार और खेल क्षेत्र में तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए. समझौतों पर हस्ताक्षर आर्थिक मामलों के सचिव अमर सिन्हा ने किए.

समझौते के मुख्य तथ्य-

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मोजांबिक के राष्ट्र्पति फिलिप न्यूंसी के बीच बातचीत में मसौदा तय किया गया.

  • समझौते खेल, मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर नियंत्रण और दालों के उत्पादन तथा व्यापार के सम्बन्ध में किए गए.
  • दोनों देश कृषि, स्वास्थ्य, ऊर्जा, कौशल विकास, संसाधन विकास, सूचना प्रौद्योगिकी और सुरक्षा के क्षेत्र में भागीदारी करेंगे.
  • भारत सरकार ने मोजाम्बिक सरकार को आश्वासन दिया है कि भारत जन स्वास्थ्य व्यवस्था, विशेषकर एड्स के लिए मदद जारी रखेगा.
  • समझौतों में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर काबू पाना, आतंकवादी ढांचे को मिल रहे समर्थन को कमजोर करने की दिशा में एक प्रभावशाली उपाय है
  • दोनों देशों के नेता सांसदों के बीच अधिक संपर्क पर भी सहमत हुए.
  • अफ्रीका में भारत से होने वाले निवेश का एक चौथाई मोजाम्बिक में ही होता है. इसी कारण मोजाम्बिक भारतीय निवेश का प्रवेश द्वार कहा जाता है.

यात्रा के दौरान विचाराधीन तथ्य-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दक्षिण अफ्रीकी राजकीय यात्रा के दौरान कोयला गैसीकरण, गहराई में खनन, रक्षा उत्पाद और तकनीकी साझा करने और नागरिक उड्डयन सहित बहुत से महत्वजपूर्ण समझौतों  और सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.

पाकिस्तान के मशहूर समाजसेवी अब्दुल सत्तार ईधी का निधन

पाकिस्तान के चर्चित समाज सेवी अब्दुल सत्तार ईधी का 8 जुलाई 2016 को निधन हो गया. ईधी फाउंडेशन के संस्थापक अब्दुल सत्तार ईधी 88 साल के थे.

वे लंबे समय से कई बीमारियों से जूझ रहे थे. ईधी फ़ाउंडेशन अनाथ बच्चों और बुजुर्गों के लिए केंद्र का संचालन भी कर रहा है.

अब्दुल सत्तार ईधी के बारे में:

•    ईधी का जन्म वर्ष 1928 को गुजरात, भारत में हुआ था.

•    वे वर्ष 1947 में भारत विभाजन के बाद कराची चले गए थे.

•    अब्दुल सत्तार ईधी पाकिस्तान के सुप्रसिद्ध मानवतावादी एवं ईधी फाउण्डेशन के अध्यक्ष हैं.

•    ईधी फाउन्डेशन पाकिस्तान एवं विश्व के अन्य देशों में कार्यरत है.

•    उनकी पत्नी बेगम बिलकिस ईधी, बिलकिस ईधी फाउन्डेशन की अध्यक्षा हैं.

•    अब्दुल सत्तार ईधी को सन् 1986 में रमन मैगसेसे पुरस्कार समाज-सेवा के लिये प्रदान किया गया था.

•    उन्हे लेनिन शान्ति पुरस्कार एवं बलजन पुरस्कार भी मिले हैं.

•    ईधी ने 1957 में कराची शहर से एंबुलेंस सेवा और डिस्पेंसरी सेवा शुरू की थी.

•    गिनीज विश्व कीर्तिमान के अनुसार ईधी फाउन्डेशन के पास विश्व की सबसे बड़ी निजी एम्बुलेंस सेवा हैं.

•    उन्हें वर्ष 2000 में अन्तर्राष्ट्रीय बालजन पुरस्कार प्रदान किया गया.

•    उन्हें 26 मार्च 2005 को आजीवन उपलब्धि पुरस्कार (Life Time Achievement Award) से सम्मानित किया गया.

पाकिस्तान के चर्चित समाज सेवी अब्दुल सत्तार ईधी का 8 जुलाई 2016 को निधन हो गया. ईधी फाउंडेशन के संस्थापक अब्दुल सत्तार ईधी 88 साल के थे.

वे लंबे समय से कई बीमारियों से जूझ रहे थे. ईधी फ़ाउंडेशन अनाथ बच्चों और बुजुर्गों के लिए केंद्र का संचालन भी कर रहा है.

अब्दुल सत्तार ईधी के बारे में:

•    ईधी का जन्म वर्ष 1928 को गुजरात, भारत में हुआ था.

•    वे वर्ष 1947 में भारत विभाजन के बाद कराची चले गए थे.

•    अब्दुल सत्तार ईधी पाकिस्तान के सुप्रसिद्ध मानवतावादी एवं ईधी फाउण्डेशन के अध्यक्ष हैं.

•    ईधी फाउन्डेशन पाकिस्तान एवं विश्व के अन्य देशों में कार्यरत है.

•    उनकी पत्नी बेगम बिलकिस ईधी, बिलकिस ईधी फाउन्डेशन की अध्यक्षा हैं.

•    अब्दुल सत्तार ईधी को सन् 1986 में रमन मैगसेसे पुरस्कार समाज-सेवा के लिये प्रदान किया गया था.

•    उन्हे लेनिन शान्ति पुरस्कार एवं बलजन पुरस्कार भी मिले हैं.

•    ईधी ने 1957 में कराची शहर से एंबुलेंस सेवा और डिस्पेंसरी सेवा शुरू की थी.

•    गिनीज विश्व कीर्तिमान के अनुसार ईधी फाउन्डेशन के पास विश्व की सबसे बड़ी निजी एम्बुलेंस सेवा हैं.

•    उन्हें वर्ष 2000 में अन्तर्राष्ट्रीय बालजन पुरस्कार प्रदान किया गया.

•    उन्हें 26 मार्च 2005 को आजीवन उपलब्धि पुरस्कार (Life Time Achievement Award) से सम्मानित किया गया.

केंद्र सरकार ने कृषि विज्ञान केंद्र पोर्टल का शुभारंभ किया

केंद्र सरकार ने 08 जुलाई 2016 को नई दिल्ली में कृषि विज्ञान केंद्र पोर्टल का शुभारंभ किया. पोर्टल का आधिकारिक रूप से शुभारंभ कृषि विज्ञान केन्द्रों की ऑनलाइन समीक्षा, उच्च स्तर पर निगरानी प्रबंधन एवं किसानों को सूचना एवं सलाह उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया.

केवीके पोर्टल का उद्देश्य-

  • कृषि विज्ञान केंद्र पोर्टल की वेबसाइट (http://kvk.icar.gov.in) है.
  • देश के सभी जिलों में कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित हैं. जिनकी संख्या लगभग 645 है.
  • प्रत्येक केन्द्र में कम से कम 1000 किसान जुड़े हुए हैं.
  • केवीके की सूचना राष्ट्रीय स्तर पर एक जगह उपलब्ध न होने के कारण किसानों एंव अन्य नागरिकों को सूचना प्राप्त करने में कठिनाई होती थी तथा केवीके जिन उद्देश्यों एवं गतिविधियों के लिए स्थापित किया गया था उसकी ऑनलाइन निगरानी एवं प्रबंधन की भी सुविधा नहीं थी.
  • इस पॉर्टल के माध्यम से किसानों को सूचना एवं सलाह और केवीके की सेवाओं की ऑनलाइन निगरानी भी की जा सकेगी.

केवीके के उद्देश्य एवं गतिविधियां-

  • विभिन्न कृषि उत्पादन प्रणालियों के अंतर्गत स्थान विशेष के लिए नई तकनीक, बीज एवं रोपण सामग्री को किसानों के खेत पर परीक्षण करना.
  • किसानों के खेतों पर विभिन्न फसलों, पशुपालन व अन्य कृषि आधारित उद्यमों पर उनकी उत्पादन क्षमता सिद्ध करने के लिए अग्रपंक्ति के प्रदर्शन आयोजित करना एवं जिला कृषि विस्तार कर्मियों के माध्यम से बृहद् प्रसार का कार्य करना.
  • आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकी में किसानों के ज्ञान व कौशल को बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण आयोजित करना.
  • प्रौद्योगिकी विकास के नवीनतम क्षेत्रों में जिलावार कृषि विस्तार कार्मियों के ज्ञान को बढ़ाने हेतु उन्हें प्रशिक्षण देना.
  • उन्नतशील बीजों का केवीके प्रक्षेत्र पर उत्पादन एवं सीड हब तथा बीज ग्राम कार्यक्रम के माध्यम से किसानों के खेतों पर उत्पादन.
  • प्रौद्योगिकी के प्रसार की प्रक्रिया को तेज करने के लिए बड़े पैमाने पर विभिन्न विस्तार गतिविधियों जैसे किसान मेला, कृषि प्रदर्शनी, प्रौद्योगिकी सप्ताह, मीटिंग, समूह चर्चा, सेमिनार, फसल दिवस, रेडियो व टी.वी. पर चर्चा आदि का आयोजन करना

नियमित निगरानी एवं मूल्यांकन के बाद सरकार द्वारा की गई पहल-

  • क्षेत्रीय स्तर पर मॉनिटरिंग हेतु मासिक, त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक समीक्षा का प्रावधान किया गया है.
  • कृषि विज्ञान केन्द्र केवल उसी संस्था को स्वीकृत किये जा रहे हैं जिस संस्था को कृषि के क्षेत्र में कम से कम पाँच वर्ष कार्य करने का अनुभव हो.
  • गैर सरकारी संस्थानों के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र की स्वीकृति हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पक्ष में 20.0 हैक्टेयर प्रक्षेत्र को मोर्टगेज करना अनिवार्य कर दिया गया है.
  • जिला स्तर पर सलाहकार समिति व संबंधित विभागों के समन्वय से कार्ययोजना व मॉनिटरिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है.

इसकी मुख्य विशेषताएं –

  • पोर्टल द्वारा प्रत्येक कृषि विज्ञान केन्द्रों के ऑनलाइन निगरानी का प्रावधान किया गया है.
  • जिसके अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा नियमित रूप से किए गये कार्यों का विवरण लेना एवं मासिक रूप से प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करना सम्मिलित है.
  • इस पोर्टल के माध्यम से कृषि विज्ञान केन्द्र पर समय-2 पर उपलब्ध होने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
  • मौसम एवं बाजार की सूचनाएं भी इस पोर्टल के द्वारा किसान प्राप्त कर सकते हैं.
  • आने वाले कार्यक्रमों का भी विवरण इस वेबसाईट पर उपलब्ध है, जिससे किसान एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ग्रामीण युवक उन कार्यक्रमों का लाभ उठा सकेंगे.
  • प्रश्न पूछने एवं उत्तर प्राप्त करने की भी व्यवस्था की गई है जिससे किसान अपने प्रश्नों का उत्तर प्राप्त कर सकेंगे.
  • संबंधित जिले के बारे में भी कृषि एवं कृषि से संबंधित विषयों की सूचना पोर्टल पर उपलब्ध है.
  • किसान एवं अधिकारी अपना पंजीकरण कर स्वत: बहुत सारी सूचनायें प्राप्त कर सकते हैं.

महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार, 10 नए मंत्री शामिल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 08 जुलाई 2016 को मंत्रिमंडल का विस्तार कर 11 नए मंत्रियों का शामिल किया. नए मंत्रियों में से 10 नए विधायक हैं. 
मुख्यमंत्री ने शिवसेना के दो विधायकों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है.

  • नए मंत्रियों में से छह विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के बतौर शपथ ली उनमें से एक राम शिंदे को गृह राज्यमंत्री (ग्रामीण) के पद से पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
  • शिवसेना के मराठवाड़ा क्षेत्र के जालना से विधायक अजरुन खोतकर और उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव से विधायक गुलाबराव पाटिल को कनिष्ठ मंत्री बनाया गया है.
  • पाटिल भाजपा के पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से के गृह नगर जलगांव से हैं जबकि खोतकर भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष रावसाहब दानवे के गृह जिल जालना से हैं.
  • भाजपा की चुनाव पूर्व सहयोगी स्वाभिमानी पार्टी के सादाभाउ खोत और राष्ट्रीय समाज पार्टी (आरएसपी) के महादेव जानकर ने भी शपथ ली.
  • जानकर को कैबिनेट मंत्री बनया गया.
  • कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करने वाले भाजपा के विधायकों में राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष पांडुरंग फुंडकर, डौंडेचा (धुले) से विधायक जयकुमार रावल, निलांगा से सांभाजी पाटिल निलांगेकर और सोलापुर से विधायक सुभाष देशमुख शामिल हैं.
  • भाजपा के विधायक रविंद्र चव्हाण और मदन येरावर ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
  • राज्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले पांच अन्य लोगों में शिवसेना के दो, भाजपा के दो और एक अन्य गठबंधन सहयोगी से है.

केंद्र सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत दस प्रसिद्ध स्थलों की सफाई कराएगी

स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार ताजमहल, वैष्णो देवी मंदिर और अजमेर शरीफ सहित दस प्रसिद्ध स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाएगी.

केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के अनुसार मंत्रालय द्वारा मिशन के तहत सफाई हेतु सौ महत्वपूर्ण स्थलों की पहचान करने की प्रक्रिया आरम्भ की गयी है. अभियान के तहत चयन किए जाने वाले स्थान अधिकतर या तो पर्यटक स्थान होंगे या धार्मिक स्थल.

‘‘स्वच्छ भारत मिशन के तहत चयन किए गए दस पर्यटक स्थल व धार्मिक स्थानों पर पायलट परियोजना के रूप में सफाई अभियान की शुरूआत की जाएगी. 

चयनित स्थलों के नाम-

जिन स्थानों का चयन किया गया है उनमें जम्मू कश्मीर का वैष्णो देवी मंदिर, उत्तरप्रदेश में ताजमहल, आंध्रप्रदेश में तिरूपति मंदिर, पंजाब में स्वर्ण मंदिर, राजस्थान में अजमेर शरीफ, ओड़िशा में जगन्नाथ मंदिर, महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, उत्तरप्रदेश में मणिकर्णिका घाट, तमिलनाडु में मीनाक्षी मंदिर और असम का कामाख्या मंदिर शामिल हैं.

परियोजना के मुख्य तथ्य-

  • इस पायलट परियोजना के पूरा होते ही सरकार शेष 90 जगहों पर इसी तरह से स्वच्छता अभियान आरम्भ कर देगी.
  • इस पायलट परियोजना को सफल बनाने हेतु सम्बंधित मंत्रालय विश्व बैंक के विशेषज्ञों से सहयोग ले रहा है.
  • अभियान को मूर्त रूप देने हेतु हम विभिन्न देशों में सफाई हेतु अपनाए गए अलग अलग मॉडल का आकलन केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है.
  • यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कौन से माडल उपयुक्त हैं. जिन्हें अपने देश में प्रयोग्किया जा सकता है.
  • इन प्रसिद्ध स्थलों पर परियोजना की सफलता हेतु होने वाली वित्तीय समस्या का समाधान मंत्रालय अलग अलग कॉरपोरेट समूहों के माध्यम से कर रहा है.

10 July

दक्षिण अफ्रीका और भारत ने सीईओ मंच में आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए

दक्षिण अफ्रीका और भारत के प्रमुख उद्योगपतियों ने 8 जुलाई 2016 को आठ सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए जिससे दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के अवसर पर आयोजित दक्षिण अफ्रीका-भारत सीईओ मंच की बैठक में इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

संबंधित मुख्य तथ्य:

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने दो समझौते किए. हिंदुस्तान जिंक व मिनोवा अफ्रीका के बीच समझौते के तहत भारत में भूमिगत खनन के लिए रॉक स्पोर्ट प्रणाली का विकास व आपूर्ति की जाएगी.

इसी तरह फेरेमेल के साथ समझौते के तहत भूमिगत खनन उपकरणों की आपूर्ति व रखरखाव किया जाएगा.

एमएमआई होल्डिंग्स तथा आदित्य बिड़ला नूवो के बीच सहमति पत्र के तहत भारत में स्वास्थ्य, बीमा क्षेत्र में संयुक्त उद्यम स्थापित होगा.

इसी तरह भारत के इयान एक्सचेंज सेफिक ने स्टेफानुत्ती स्टाक्स एसए के साथ समझौता किया है. इसके तहत दक्षिण अफ्रीका में बड़ी जल व उत्प्रवाह शोधन परियोजनाएं लगाई जाएंगी.

एसएएबी ग्रिनटेक डिफेंस और टाटा पावर ने भारत में भू-इलेक्ट्रोनिक रक्षा प्रणालियों के विकास के लिए समझौता किया है.

पायनियर ग्लोबल इंटरप्राइजेज ऑफ इंडिया तथा आम्र्सकोर ने भारतीय रेलवे के लिए टूटी पटरियों की पहचान के लिए अल्ट्रासोनिक संकेत प्रणाली के लिए समझौता किया है.

गोरडन इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस साइंस ने आईएसबी हैदराबाद से समझौता किया है.

सबसे बड़ा समझौता:

•    सबसे बड़ा समझौता विशेष आर्थिक क्षेत्र परिचालक डयूब ट्रेड पोर्ट (डरबन) तथा सिप्ला इंडिया के बीच हुआ है.

•    इसके तहत भारतीय कंपनी 1.3 अरब रेंड का निवेश कर इस विशेष क्षेत्र में बायोसिमिलर संयंत्र स्थापित किया जाएगा.

•    इन समझौतों में सहयोग के क्षेत्रों में सूचना संचार प्रौद्योगिकी, पर्यटन, खेल, संस्कृति, नवीकरणीय ऊर्जा, वीजा सरलीकरण प्रक्रिया शामिल है.

केरल सरकार ने जंक फूड पर 14.5 प्रतिशत का फैट टैक्स लगाया

केरल में माकपा नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार ने 8 जुलाई 2016 को 2016-17 का बजट पेश किया जिसमें ‘जंक फूड’ पर अंकुश लगाने के इरादे से बर्गर, पिज्जा जैसे खाद्य उत्पादों पर 14.5 प्रतिशत ‘फैट टैक्स’ लगाया गया है.

फैट टैक्स लगाने वाला केरल भारत का पहला राज्य होगा. दुनिया के कुछ ही देशों में ये टैक्स वसूला जाता है.

इनमें डेनमार्क, जापान और हंगरी शामिल हैं. केरल में जंक फूड का कंजप्शन कम करने और रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया गया है.

दअसल, विश्वभर में जंक फूड और इसके कारण होने वाले मोटापे को लेकर डिबेट चल रही है। केरल में भी फैट टैक्स लगाने के पीछे एक बड़ी वजह यही बताई गई है.

नेशनल सर्वे एजेंसी ने केरल में स्कूल जाने वाले छात्रों पर दो अध्ययन किए. साल 2010 में वीएमएस बेलारी द्वारा हाई स्कूल के बच्चों पर किए गए अध्ययन में पाया गया कि 12 प्रतिशत बच्चों का वज़न ज्यादा था और 6.3 फीसदी मोटे थे.

देश के 5 सबसे मोटे राज्य 
•    पंजाब
•    केरल
•    गोवा
•    तमिलनाडु
•    आंध्रप्रदेश

सबसे पतले राज्य 
•    त्रिपुरा
•    झारखंड
•    मध्यप्रदेश
•    पश्चिम बंगाल
•    छत्तीसगढ़