1.> सिमोना हालेप ने महिला एकल वर्ग में मैड्रिड मास्टर्स ओपन खिताब जीता

रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने 7 मई 2016 को महिला एकल वर्ग में मैड्रिड मास्टर्स ओपन टेनिस खिताब जीता. विश्व की सातवें नंबर की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने टूर्नामेंट के फाइनल में स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा को 6-2, 6-4 से हराकर यह ख़िताब जीता.

हालेप का यह पिछले 14 महीनों में पहला डब्ल्यूटीए और ओवरऑल 12वां करियर खिताब है. उन्होंने वर्ष 2015 में इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट जीता था.

सिमोना हालेप
•    इस खिताब से मिली जीत के साथ वे विश्व महिला टेनिस रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष पांच खिलाडिय़ों में शामिल हो जाएंगी.
•    सिमोना वर्ष 2014 के फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही थीं.
•    इस जीत से उन्हें 1,416,691 डॉलर की राशि प्राप्त हुई.
•    27 सितम्बर 1991 को जन्मीं सिमोना दाहिने हाथ की खिलाड़ी हैं, उन्होंने वर्ष 2006 से पेशेवर खिलाड़ी के रूप में खेलना आरंभ किया.

 

2.> गुजरात सरकार ने जैन समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा प्रदान किया

गुजरात सरकार ने 7 मई 2016 को जैन समुदाय को अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा प्रदान किया.

यह निर्णय गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल द्वारा लिया गया.

मुख्य बिंदु
•    यह निर्णय आरक्षण के मुद्दे से भिन्न है तथा इससे जैन समुदाय में निर्धन लोगों को सहायता प्राप्त होगी जिससे वे भिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं में लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
•    जैन संस्थानों को क्रिश्चियन एवं मुस्लिम सस्थानों के समान दर्जा प्रदान किया जायेगा.

इससे पहले जनवरी 2014 को यूपीए सरकार ने जैन समुदाय को राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक का दर्जा प्रदान किया. इसके अतिरिक्त अन्य पांच समुदाय जिन्हें अल्पसंख्यक दर्जा दिया गया है - 

•    मुस्लिम
•    क्रिस्चियन
•    सिख
•    बौद्ध
•    पारसी

इस निर्णय से एक सप्ताह पहले राज्य सरकार ने पटेल समुदाय को आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया.

जैन समुदाय
भारत में 50 लाख (भारत की कुल जनसँख्या का 0.4 प्रतिशत) जैन समुदाय के लोग निवास करते हैं. इस समुदाय को समृद्ध एवं संपन्न वर्ग का माना जाता है.
जैन धर्म का 24 तीर्थकरों द्वारा उदय हुआ. अंतिम दो तीर्थंकर थे पार्सवनाथ (23वें) एवं वर्धमान महावीर (24वें). पार्सवनाथ की मृत्यु 100 वर्ष की आयु में हुई जबकि उन्हें 30 वर्ष की आयु में आत्मज्ञान की प्राप्ति हुई. वर्धमान महावीर (24वें) का जन्म 540 ईसा पूर्व में कुंडग्राम में हुआ था, उन्हें 42 वर्ष की आयु में आत्मज्ञान की प्राप्ति हुई जबकि 72 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ.

 

3.> नोवाक जोकोविच ने एंडी मुरे को हराकर पुरुष एकल वर्ग का मेड्रिड ओपन ख़िताब जीता

शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 8 मई 2016 को एंडी मुरे को 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर स्पेन में आयोजित मेड्रिड ओपन ख़िताब जीता.

यह जोकोविच द्वारा पिछले छह एटीपी मैचों में पांचवी जीत थी. इस जीत के साथ उन्होंने 29 मास्टर्स ख़िताब जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया.

मुटुआ मेड्रिड ओपन का यह ख़िताब जोकोविच ने दूसरी बार जीता. 

नोवाक जोकोविच
•    वे सर्बियन पेशेवर खिलाड़ी हैं.
•    नोवाक जोकोविच प्रोफेशनल टेनिस एसोसिएशन द्वारा घोषित नम्बर-1 खिलाड़ी हैं.
•    पूर्व स्लोवाक खिलाड़ी मरियन वाडा एवं बोरिस बेकर उनके कोच हैं. 
•    नोवाक अब तक 11 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं.
•    वर्ष 2011 में तीन ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने पर वे तीन टाइटल जीतने वाले छठे खिलाड़ी बने. उन्होंने अपना यह रिकॉर्ड 2015 में भी दोहराया.
•    वे सर्बिया के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें नम्बर-1 घोषित किया गया एवं सर्बिया के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता.
•    उन्होंने वर्ष 2012, 2015 एवं 2016 में लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड फॉर स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द इयर पुरस्कार प्राप्त किये.

मुटुआ मेड्रिड ओपन
•    मेड्रिड ओपन को फ़िलहाल मुटुआ मैड्रीलेना द्वारा स्पॉन्सर किया जा रहा है. 
•    इसका आयोजन स्पेन, मेड्रिड में मई के पहले सप्ताह में कराया जाता है. 
•    इसे एटीपी विश्व टूर में श्रेणी में रखा गया है जिसे महिला विश्व टेनिस एसोसिएशन के लिए अनिवार्य माना जाता है.
•    वर्ष 2015 में यह ख़िताब एंडी मुरे ने जीता था.

 

 

4.> सादिक खान लंदन के पहले मुस्लिम मेयर बने

ब्रिटिश लेबर पार्टी के सादिक खान को 6 मई 2016 को लंदन का मेयर निर्वाचित किया गया. लंदन में मेयर बनने पर वे किसी भी पश्चिमी देश की राजधानी के पहले मेयर बने हैं. 

खान वर्ष 2016 में मेयर का चुनाव जीते जिसमें उन्होंने जैक गोल्डस्मिथ को 994614 वोटों के मुकाबले 1310143 वोटों से हराया. खान ने 9 मई 2016 को पदभार ग्रहण किया. 

खान कंजरवेटिव पार्टी के बोरिस जॉनसन का स्थान लेंगे

सादिक खान
•    सादिक खान एक ब्रिटिश राजनेता हैं.
•    वे लेबर पार्टी के सदस्य हैं एवं पार्टी की सॉफ्ट लेफ्ट विचारधारा से ताल्लुक रखते हैं.
•    पाकिस्तानी परिवार के एवं लंदन में जन्मे सादिक ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ नॉर्थ लंदन से कानून की डिग्री हासिल की.
•    उन्होंने मानव अधिकारों के क्षेत्र में विशेषज्ञ वकील के रूप में कार्य किया. उन्होंने तीन वर्ष तक लिबर्टी की अध्यक्षता की.
•    इस पद से पहले वे टूटिंग में एमपी थे.
•    लेबर पार्टी की सरकार के दौरान प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने उन्हें वर्ष 2008 में मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट फॉर कम्युनिटीज नियुक्त किया. इसके उपरांत वे मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट फॉर ट्रांसपोर्ट बने.

5.> स्विट्ज़रलैंड में यश चोपड़ा की कांसे की मूर्ति स्थापित की गयी

स्विट्ज़रलैंड सरकार ने 4 मई 2016 को फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के सम्मान में विशेष मूर्ति स्थापति की.


250 किलोग्राम की इस कांसे की मूर्ति का उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा एवं बहू रानी मुखर्जी द्वारा उद्घाटन किया गया. इस मूर्ति को कुर्साल क्षेत्र में इंटरलेकेन के मध्य स्थापित किया गया है. इस क्षेत्र में पर्यटकों की बड़ी तादाद में आवाजाही रहती है.

उन्हें स्विट्ज़रलैंड की खूबसूरत लोकेशन में शूटिंग करने के कारण यह सम्मान प्रदान किया गया. इस कारण स्विट्ज़रलैंड में दक्षिण एशिया से पर्यटकों का आना जाना बढ़ा.  

यश चोपड़ा को इससे पहले भी इंटरलेकेन सरकार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है.

इससे पहले उन्हें वर्ष 2011 में इंटरलेकेन सरकार द्वारा एम्बेसडर ऑफ़ इंटरलेकेन अवार्ड से सम्मानित किया गया.

इसके अतिरिक्त जुन्ग्फ्राऊ रेलवे द्वारा उनके नाम पर एक रेल का नाम भी रखा गया, उनके अतिरिक्त केवल एडोल्फ़ गुएर को यह सम्मान दिया गया था.

पांच सितारा विक्टोरिया जुन्ग्फ्राऊ ग्रैंड होटल एवं स्पा में एक स्वीट भी उनके नाम पर रखा गया.

 

6.> इन्फोसिस फाउंडेशन ने आईआईएसईआर के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस की लोकोपकार के काम करने वाली इकाई इन्फोसिस फाउंडेशन ने 9 मई 2016 को भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं शैक्षणिक संस्था (आईआईएसईआर) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है.

समझौते की मुख्य बातें:

• इस समझौते के तहत इनफ़ोसिस आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छात्रवृत्ति, फेलोशिप और यात्रा भत्ते के जरिए उच्च गुणवत्ता वाली विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान का मौका प्रदान करेगा

• इस समझौते के मुताबिक ‘द इंफोसिस एंडाओमेंट फंड' के तौर पर पांच करोड़ रुपये के कोष के जरिए सालाना कम से कम 50 छात्रों को फायदा पहुंचाया जायेगा.

इन्फोसिस फाउंडेशन के बारे मे:

• यह बेंगलुरु-स्थित इनफ़ोसिस की एक निर्लाभ – संगठन है.

• इसकी स्थापना 1996 में समाज के वंचित वर्गों के छात्रो को सहायता पहुचाने के लिए की गयी थी.

• फाउंडेशन शिक्षा, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, कला और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में कार्यक्रमों का समर्थन करता है.

• फाउंडेशन सुधा मूर्ति, इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी, के नेतृत्व में कार्यरत है.

 

 

7.> संपूर्ण भारत में 1 जनवरी 2017 से आपातकाल हेतु 112 नम्बर डायल करें

भारत सरकार द्वारा आपातकालीन स्थिति हेतु जारी किये गये नम्बर 112 की सेवाएं 1 जनवरी 2017 से आरंभ होंगी. यह नम्बर डायल करने से पुलिस, एम्बुलेंस एवं अग्निशमन सेवाएं प्राप्त की जा सकेंगी.


भारत का एकल आपातकाल नम्बर 112 अमेरिका के 911 के समकक्ष है.

उपयोग के मुख्य बिंदु

•    इस सेवा का उपयोग उन मोबाइल फ़ोनों एवं लैंडलाइन फ़ोनों से भी लिया जा सकेगा जिनकी आउटगोइंग कॉल सुविधा बंद है अथवा निलंबित है.

•    आपातकाल स्थिति में व्यक्ति को केवल 112 नम्बर डायल करना होगा जिससे स्वतः ही सभी विभाग संपर्क में आ जायेंगे.

•    अन्य सभी आपातकालीन नम्बर 112 के आने के बाद बंद कर दिए जायेंगे.

एकल आपातकाल नम्बर को केन्द्रीय टेलिकॉम मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने स्वीकृति दी.

 

8.> हाराणा प्रताप के स्मरण में 100 रुपये एवं वितरण हेतु 10 रुपये का सिक्का जारी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 9 मई 2016 को महाराणा प्रताप के स्मरण में 100 रुपये का स्मारक सिक्का एवं 10 रूपये का सिक्का वितरण हेतु जारी किया. यह सिक्का महाराणा प्रताप की 475वें जन्मदिवस पर जारी किया गया.

यह सिक्का संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा द्वारा जारी किया गया.

महाराणा प्रताप

•    महाराणा प्रताप एक वीर योद्धा थे तथा वे कुशल रणनीतिज्ञ भी थे. उन्होंने बहादुरी से मुगलों के खिलाफ युद्ध किया एवं लोगों की रक्षा की.

•    वे मेवाड़ के शासक थे, यह क्षेत्र वर्तमान के राजस्थान के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में मौजूद है.

•    प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ शुक्ल के तीसरे दिन उनका जन्मदिवस मनाया जाता है.

•    वे उदयपुर के संस्थापक उदय सिंह द्वितीय एवं महारानी जयवंता बाई के बड़े पुत्र थे.

•  वे राजपूत परिवार में सिसोदिया घराने से ताल्लुक रखते थे.

 

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा वर्ष 2015-16 में महाराणा प्रताप का जन्मदिवस राजस्थान सरकार के सहयोग से मनाया जा रहा है.