Current Affaires 1-2 Nov 2015 Hindi

विश्व स्तर पर “इंटरनेशनल डे टू इंड इम्प्युनिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट जर्नलिस्ट” मनाया गया

विश्व स्तर पर 2 नवम्बर 2015 को “इंटरनेशनल डे टू इंड इम्प्युनिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट जर्नलिस्ट” अर्थात “पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दण्डमुक्ति समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवसीय” मनाया गया. 
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2013 में 68वें अधिवेशन के दौरान प्रत्येक वर्ष 2 नवम्बर को इंटरनेशनल डे टू इंड इन्प्युनिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट जर्नलिस्ट के रूप में मनाने का की घोषणा की.
महासभा में पारित किए गए प्रस्ताव में सभी सदस्यों से पत्रकारों के खिलाफ किए गए अपराध से दंडमुक्ति समाप्त करने का आह्वाहन किया गया. 2 नवम्बर को इस दिवस के रूप में चुनने का कारण यह है की इस दिन फ्राँस के दो रेडियो पत्रकार क्लाउदे वेरलोन और गिसिलेन दुपोंत की उत्तरी माली में अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार पिछले एक दशक में 700 से अधिक पत्रकार जनता के लिए समाचार और जानकारी एकत्रित करने में मारे जा चुके हैंऔर पिछले एक दशक में मीडिया कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रतिबद्ध दस में से एक मामलों में दोषी को सजा मिली है. इस तरह की दंडमुक्ति पत्रकारों के खिलाफ अपराध को बढ़ावा देती है. इस दिवस का उद्देश्य सदस्य राष्ट्रों को पत्रकारों के विरुद्ध किए जा रहे अपराध को रोकने के प्रति जागरूक करना और कानून बनाने के लिए प्रेरित करना है.

निको रोसबर्ग ने मेक्सिकन ग्रां प्री फार्मूला वन रेस जीती

जर्मनी के मर्सीडीज ड्राइवर निको रोसबर्ग ने 1 नवम्बर 2015 को मेक्सिकन ग्रां प्री फार्मूला वन रेस में मर्सीडीज के अपने साथी और हाल में तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने वाले लुईस हैमिल्टन को पीछे छोड़कर पोल पोजीशन हासिल की. रोसबर्ग ने 0.188 सेकेंड से लगातार चौथी बार पोल पोजीशन हासिल की. यह इस वर्ष 13वां अवसर है जबकि मर्सीडीज का कोई ड्राइवर सबसे आगे से शुरुआत करेगा.

हैमिल्टन ने अपने महत्त्वपूर्ण लैप में गलती की और वे दूसरे स्थान से शुरुआत करेंगे. उनके पीछे फेरारी के सेबेस्टियन वेट्टल और रेड बुल के डेनियल कावेट और ऑस्ट्रेलिया के डेनियल रिकार्डो होंगे. विलियम्स के वालटेरी बोटास छठे, उनके साथी फेलिप मासा सातवें, टोर रोसो के मैक्स वर्सटप्पन आठवें, फोर्स इंडिया के स्थानीय ड्राइवर सर्जियो पेरेज नौवें और उनके साथी निको हल्केनबर्ग दसवें स्थान से शुरुआत करेंगे. सहारा फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज और निको हुल्केनबर्ग मेक्सिको ग्रां प्री की शुरुआत पांचवीं पंक्ति से करेंगे क्योंकि ये दोनों क्वालीफाइंग में क्रम से नौवें और 10वें स्थान पर रहे. मेक्सिको में 23 वर्ष बाद फार्मूला वन की वापसी हुई है.

कुशल ऊर्जा प्रबंधन के लिए दिल्ली मेट्रो को आईएसओ रेटिंग

दिल्ली की लाइफ बन चुकी दिल्ली मेट्रो सेवा को प्रभावी ऊर्जा प्रबंधन के लिए 2 नवम्बर 2015 को विश्व के सबसे प्रतिष्ठित 'अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन' (आईएसओ- 50001:2011) से प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया.
इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो आईएसओ प्रमाण-पत्र हासिल करने वाला देश का पहला मेट्रो सिस्टम बन गया है. इसके रेटिंग के लिए मेट्रो के 15 स्टेशन और एक डिपो को चुना गया है.  दिल्ली मेट्रो ने वर्ष 2013 और 2014 के मध्य क्रमश: 13730 एमवीएच (मेगा वोल्ट एम्पीयर आवर) और 5628 एमवीएएच बिजली बचाई थी, जिससे करीब 961 लाख और 394 लाख रुपये की बचत हुई थी.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रवक्ता के अनुसार यमुना बैंक, आनंद विहार, सरिता विहार, अशोक पार्क मेन, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, कश्मीरी गेट, राजीव चौक, मंडी हाउस, जनपथ, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, शाहदरा, आजादपुर, हुडा सिटी सेंटर स्टेशन और खैबर पास डिपो को इस रेटिंग में शामिल किया गया है.
आईएसओ 50001:2011 ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली (एनएमएस) ऊर्जा प्रबंधन पर एक बहुत ही नवीनतम आईएसओ मानक है. इसमें ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली की स्थापना, लागू करने, बनाए रखने की आवश्यकताओं को निर्दिष्ट किया गया है, जिसका उद्देश्य ऊर्जा दक्षता, ऊर्जा उपयोग और उपभोग सहित ऊर्जा के निष्पादन में लगातार सुधार लाने के लिए संगठन को सक्षम बनाना है. तीसरे चरण में निर्माणधीन स्टेशनों को भी आईएसओ 50001:2011 मानक हासिल हो इसके लिए प्रक्रिया जारी है.

रोजर फेडरर ने वर्ष 2015 के स्विज़ इनडोर के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता

स्विट्जरलैंड इंडोर्स बासेल टूनार्मेट में 1 नवम्बर 2015 स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल और विश्व के तीसरी वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर के बीच हुए खिताबी मुकाबले में रोजर फेडरर ने अपने प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल को हराकर स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है.
फाइनल में फेडरर ने नडाल को दो घंटे तीन मिनट में 6-3 5-7 6-3 से हराकर खिताब पर कब्जा किया जो उनका बासेल में रिकार्ड सांतवां खिताब है.
पिछले तीन सालों के बाद फेडरर ने पहली बार नडाल को इस कोर्ट पर ध्वस्त करते हुए स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की.

पहले सेट में फेडरर ने नडाल को आसानी से हरा कर बढ़त ले ली. दूसरे सेट में नडाल ने पलटवार करते हुए सेट जीत कर एक एक से बराबरी कर ली.
लेकिन इसके बाद फेडरर ने अपने अनुभव का उपयोग करते हुए तीसरा सेट जीत कर खिताब पर कब्जा कर लिया. टेनिस के दो बड़े दिग्गजों के इस फाइनल मैच के मुकाबले में प्रशंसकों को शानदार खेल देखने को मिला.

एयर मार्शल वीरेंद्र मोहन खन्ना ने भारतीय वायु सेना में रखरखाव प्रमुख का पद ग्रहण किया

एयर मार्शल वीरेंद्र मोहन खन्ना ने 1 नवम्बर 2015 को नई दिल्ली स्थित वायु सेना मुख्यालय में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज, रख-रखाव (एओएम) का पदभार ग्रहण किया.
खन्ना ने भारतीय वायु सेना की एयरोनाटिकल इंजीनियरिंग शाखा के यांत्रिक विभाग में 25 जुलाई 1977 को कार्य करना आरंभ किया था.


एयर मार्शल ने कुरुक्षेत्र स्थित स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज से स्नातक डिग्री ग्रहण की तथा औद्योगिक इंजीनियरिंग और प्रबंधन में स्नातकोतर डिग्री खड़गपुर स्थित आईआईटी से की. वे वेलिंगटन में भी पढाई कर चुके हैं. इसके अतिरिक्त उन्होंने पत्रकारिता एवं मानव अधिकार में भी स्नातकोतर डिप्लोमा किया है.

अपने 38 वर्ष के करियर में खन्ना एयरक्राफ्ट के डायरेक्टर जनरल तथा एयर स्टाफ इंजीनियरिंग (ट्रांसपोर्ट एवं हेलिकॉप्टर) के असिस्टेंट चीफ रह चुके हैं. वे पूर्वी वायु सेना के इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख भी रह चुके हैं. उन्होंने बेस रिपेयर डिपो में मुख्य उत्पादन एवं योजना तथा कमांडिंग ऑफिसर के रूप में भी कार्य किया है. इसके अतिरिक्त उन्होंने एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टर, हॉक एजेटी को सेना में शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसके अलावा खन्ना अंटार्कटिक में भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित दो अभियानों में शामिल हुए, इस दौरान वहां दो स्थायी बेस, दक्षिण गंगोत्री और मैत्री बनाये गये.
उन्हें विशिष्ट सेवा मेडल एवं अति विशिष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है

न्यूजीलैंड ने वर्ष 2015 के रग्बी विश्व कप का खिताब जीता

इंग्लैंड के ट्विकएनहम में 31 अक्टूबर 2015 को आयोजित वर्ष 2015 के रग्बी विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को हरा कर विश्व कप जीत लिया.
न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 34-17 से हराया. न्यूजीलैंड ने तीसरा बार विश्व कप जीता है इसके अलावा वह ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने लगातार दूसरी बार विश्व कप अपने नाम किया है.

न्यूजीलैंड के लिए डेन कार्टर ने सर्वाधिक 19 अंक प्राप्त किए और देश के लिए अपना अंतिम मैच खेल रहे कार्टर ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता. फाइनल मैच के दौरान प्रिंस विलियम्स और हैरी भी मौजूद थे. प्रिंस विलियम ने न्यूजीलैंड के कप्तान रिची मैक्काउ को विजेता ट्रॉफी प्रदान की.

तुर्की में राष्ट्रपति एर्दोआन की पार्टी को जीत

तुर्की की सत्ताधारी जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी(एकेपी) ने 1 नवम्बर 2015 को संसदीय चुनावों में जीत हासिल की है. एकेपी ने 49.4 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं. मुख्य विपक्षी दल सीएचपी को 25.4 प्रतिशत वोट मिले हैं.
कुर्दों का समर्थन करने वाली पार्टी एचडीपी ने सीटों पर दावा करने के लिए जरूरी 10 फीसदी वोट की सीमा हासिल कर ली है. राष्ट्रवादियों के दल एमएचपी को भी अंकारा में सीटें हासिल हुई हैं.
वदित हो यह तुर्की में पांच महीनों में दूसरी बार चुनाव हुए हैं. जून में हुए चुनाव के बाद गठबंधन सरकार बनने में नाकाम रही.
पिछले चुनाव में गठबंधन को नकारने वाली धुर दक्षिणपंथी पार्टी एमएचपी को लोगों ने पूरी तरह नकार दिया है. पांच महीने में ही दूसरी बार चुनाव करा कर एकेपी ने बड़ा दांव खेला था लेकिन फैसला उसके हक़ में रहा.

पार्टी ने चुनाव के दौरान लोगों को यकीन दिलाया था कि स्थिर सरकार और हिंसा का खात्मा सिर्फ वही दे सकती है. कुर्द चरमपंथियों के हमले और इस्लामिक इस्टेट के बढ़ते खतरे को ध्यान में रख कर लोगों ने उन्हें वोट दिया ताकि वो शांति बहाल कर सकें. तुर्की में कुर्द और इस्लामी लड़ाकों के हमलों के बीच सुरक्षा का मुद्दा भी चुनाव में छाया रहा है

भारत दुनिया का 7वां सर्वाधिक मूल्यवान देश बना

वैश्विक कंपनी 'ब्रांड फाइनेंस' द्वारा तैयार किए गए दुनिया के सर्वाधिक मूल्यवान 'ब्रांड' वाले देशों की सूची में भारत एक स्थान ऊपर उठते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गया. इस सूची में शामिल शीर्ष-20 देशों में भारत के ब्रांड वैल्यू में सर्वाधिक 2.1 अरब डॉलर अर्थात 32 फीसदी का इजाफा हुआ.


ब्रांड फाइनेंस द्वारा तैयार किए गए सर्वाधिक मूल्यावान 'ब्रांड' वाले देशों की इस सूची के अनुसार, ब्रिक्स देशों में भारत एकमात्र देश है जिसके ब्रांड मूल्य में इजाफा हुआ है. ब्रिक्स के अन्य देशों, ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका को अपने-अपने पदक्रम में एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है. ब्रिक्स देशों में चीन के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक मूल्यवान 'ब्रांड' वाला देश है. इसके बाद क्रमश: ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रीका के नंबर आते हैं. कुल 19.7 अरब डॉलर मूल्य के साथ अमेरिका शीर्ष पर बरकरार है. चीन दूसरे और जर्मनी तीसरे स्थान पर है.
ब्रांड फाइनेंस के अनुसार, अमेरिका दुनिया का सर्वाधिक मूल्यवान ब्रांड वाला देश है. इसका अधिकांश मूल्य देश के अर्थतंत्र से आता है. इसके अलावा सर्वोच्च स्तर की शिक्षा व्यवस्था और सॉफ्टवेयर उद्यम के अलावा मनोरंजन उद्योग का भी इसमें अहम योगदान है. इस सूची में ब्रिटेन चौथे, जापान पांचवें और फ्रांस छठे स्थान पर है. फ्रांस और भारत दोनों ने एक-एक स्थान की छलांग लगाई है, लेकिन शीर्ष पर रहने वाले पांचों देश अपने स्थान पर टिके हुए हैं.
विदित हो कि किसी देश का ब्रांड वैल्यू उस देश में अगले पांच वर्षो में सभी ब्रांडों के उत्पादों की बिक्री के अनुमान के आधार पर तय होता है. देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को कुल राजस्व के प्रतिनिधि के तौर पर लिया जाता है.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नई शिक्षा नीति बनाने के लिए एक मसौदा समिति का गठन किया

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 31 अक्टूबर 2015 को नई शिक्षा नीति (एनईपी) के प्रारूप को तैयार करने के लिए एक मसौदा समिति का गठन किया. इसकी अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट सचिव टीएस आर सुब्रमणयम करेंगे.

नई शिक्षा नीति (एनईपी) के मसौदा समिति में चार अन्य सदस्यों को शामिल किया गया. इसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (एनसीटी) की पूर्व मुख्य सचिव शैलजा चंद्रा, एनसीटी के पूर्व गृह सचिव सेवाराम शर्मा, गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव सुधीर मांकड, एनसीईआरटी के पूर्व निदेशक प्रोफेसर जेएस राजपूत शामिल हैं.

एनईपी के सचिवालय के रूप में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एजुकेशन प्लॉनिंग एंड एडमिनस्ट्रेशन (न्यूपा) काम करेगा. समिति को 31 दिसंबर 2015 समयसीमा की समय सीमा दी गई है. शिक्षा नीति के साथ ही साथ समिति इससे जुड़ी कार्ययोजना का एक प्रारूप भी मंत्रालय को सौंपेगी.

सानिया मिर्ज़ा एवं मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने सिंगापुर ओपन ख़िताब जीता

सानिया मिर्ज़ा एवं मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने 1 नवम्बर 2015 को सिंगापुर बीएनपी परिबास डब्ल्यूटीए फाइनल का युगल ख़िताब जीता. शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडो-स्विस जोड़ी ने आठवीं वरीयता प्राप्त गर्बिने मुगुरुजा एवं कार्ला सुआरेज की जोड़ी को 6-0, 6-3 से हराया.
सानिया मिर्ज़ा एवं हिंगिस की इस जोड़ी ने इस सत्र में यह नौंवी ट्रॉफी जीती है. उनके अन्य आठ टाइटल हैं, वेल्स, मियामी, चार्ल्सटन, विंबलडन, यूएस ओपन, गुआंगज़ो, वुहान एवं चाइना ओपन.


इससे पहले सानिया ने वर्ष 2014 में  यह टूर्नामेंट ज़िम्बाब्वे की खिलाड़ी कारा ब्लैक के साथ जीता था.
इसके अतिरिक्त एग्निएस्का रदवांस्का ने 6-2, 6-3 से चेक पेट्रा क्वितोवा को हराकर सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में खेले गये डब्ल्यूटीए का ख़िताब जीता.

रेल मंत्रालय ने वैकल्पिक रेलगाड़ी समायोजन योजना (एटीएएस) ‘विकल्प’ प्रारंभ की

रेल मंत्रालय ने 1 नवंबर 2015 को वैकल्पिक रेलगाड़ी समायोजन योजना (एटीएएस) के तहत ‘विकल्प ’ सेवा प्रारंभ की. यह सुविधा शुरू में केवल ई-टिकट (इंटरनेट बुकिंग) के लिए उपलब्ध होगा. इसके साथ ही यह योजना शुरू में दो क्षेत्रों यानी दिल्ली-लखनऊ और दिल्ली-जम्मू की मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए उपलब्ध कराई गई है.


मुख्यविशेषताएं:
•    शुरू में केवल ई-टिकट (इंटरनेट बुकिंग) के जरिये दो क्षेत्रों यानी दिल्ली-लखनऊ और दिल्ली-जम्मू  की मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए उपलब्ध होगी. बाद में, प्रतिक्रियाओं के आधार पर इसे पीआरएस काउंटर बुकिंग के साथ ही अन्य यात्रा क्षेत्रों के लिए बढ़ाया जाएगा.
•    अभी यह योजना केवल एक ही श्रेणी की मेल/एक्सप्रेस रेलगाडि़यों के लिए लागू की जा रही है.
•    यात्री से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा या किराये के अंतर के लिए रिफंड किया जाएगा.
•    यह योजना बावजूद बुकिंग कोटा और रियायत के सभी प्रतीक्षा सूची के यात्रियों के लिए लागू है. 
•    इस योजना के तहत, प्रतीक्षारत यात्रियों को एटीएएस योजना के लिए चुनने का विकल्प. दिया जाएगा.
•    एटीएएस चुनने वाले यात्रियों, जो चार्ट बनने के बाद पूरी तरह से प्रतीक्षारत हैं, के लिए ही केवल वैकल्पिक ट्रेन में आवंटन के लिए विचार किया जाएगा.
•    एटीएएस चुनने वाले यात्रियों, जिन्हेंज वैकल्पिक रेलगाड़ी में जगह दी जाएगी, को उनकी असली रेलगाड़ी के प्रतीक्षारत चार्ट में नहीं दिखाया जाएगा. वैकल्पिक ट्रेन में स्थानांतरित होने वाले यात्रियों की एक अलग से सूची कंफर्मड और प्रतीक्षारत सूची चार्ट के साथ  चिपकाई जाएगी.
•    वैकल्पिक जगह पाया हुआ यात्री अपनी मूल टिकट पर वैकल्पिक रेलगाड़ी में यात्रा कर सकता है.
•    मूल रेलगाड़ी के प्रतीक्षारत यात्रियों को यदि वैकल्पिक जगह दे दी जाती है तो वह मूल रेलगाड़ी में यात्रा नहीं कर पाएगा. यदि यात्रा करते पाए गए तो उसे बिना टिकट के यात्रा करना माना जाएगा और और शुल्कप लिया जाएगा.
•    एक बार वैकल्पिक रेलगाड़ी में वैकल्पिक जगह पाए हुए यात्री वैकल्पिक रेलगाड़ी के सामान्यब यात्री माने जाएंगे.

पंजाब सरकार ने बायोएथनोल रिफाइनरी स्थापित करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

पंजाब सरकार ने 29 अक्टूबर 2015 को बीटा नवीकरणीय, नोवोजाय्म्स एवं सीवीसी इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये. इसका उद्देश्य राज्य में 950 करोड़ रुपये की लागत से बायोएथेनॉल रिफाइनरी स्थापित करना है.

यह समझौता दो दिवसीय पंजाब निवेशक सम्मेलन-2015 के अंतिम दिन किया गया. 
इस रिफाइनरी का निर्माण दो वर्ष में किया जायेगा जिससे पंजाब बायो रिफाइनरी क्षेत्र में अग्रणी स्थान प्राप्त कर लेगा.


बायो-रिफाइनरीकीविशेषताएं
•    इससे राज्य में गेहूं तथा धान की फसल को जलाए जाने पर होने वाली समस्याओं पर नियंत्रण किया जा सकेगा.
•    इससे भूमि की उपजाऊ क्षमता तथा पर्यावरण को हो रहे नुकसान से बचा जा सकेगा.
•    इससे बायो गैस से संबंधित अन्य उत्पाद प्राप्त किये जा सकेंगे तथा बायो-रिफाइनरी की सहायता से कम्पोस्ट भी तैयार किया जा सकेगा.
इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने 21,305 करोड़ रुपये के 12 अन्य समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किये. इसमें न्यूरॉन सोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ 300 मेगावाट सोलर प्लांट एवं 150 मेगावाट सोलर प्लांट की स्थापना हेतु समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इसके अतिरिक्त बायोमास पावर प्लांट लिमिटेड, नवरत्न ग्रुप के साथ 100 मेगावाट विद्युत् उत्पादन, भारतीय सुक्रोज लिमिटेड के साथ सह-विद्युत् उत्पादन संयंत्र के लिए तथा इम्पीरियल सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ 50 मेगावाट के संयंत्र की स्थापना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये गये.

ब्रम्होस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का आईएनएस कोच्चि से सफल परीक्षण

भारत ने 1 नवम्बर 2015 को ब्रम्होस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का पश्चिमी तट के सुदूर क्षेत्र में आईएनएस कोच्चि से सफल परीक्षण किया. ब्रम्होस ने अपने 49वें परीक्षण में सफलतापूर्वक 290 किलोमीटर (अधिकतम मारक क्षमता) दूर खड़े अल्लेप्पी जहाज पर सटीक निशाना साधा.     
इस परीक्षण का उद्देश्य ब्रह्मोस एवं आईएनएस कोच्चि की क्षमताओं को परखना था. आईएनएस कोच्चि देश का नवीनतम युद्धपोत है जिसे 30 सितंबर 2015 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया.
आईएनएस कोच्चि एक समय में 8-सेल उर्ध्वाधर लॉन्च सिस्टम द्वारा 16 ब्रह्मोस मिसाइलें तथा अन्य युद्धक सामग्री ले जा सकता है.

ब्रह्मोसमिसाइल
•    यह सेना द्वारा प्रयोग में लायी जाने वाली पहली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसकी क्षमता 300 किलोग्राम परमाणु हथियार ले जाने की है.
•    यह दो चरणों पर आधारित मिसाइल है, प्रथम चरण में कठोर प्रोपेलेंट तथा दूसरे चरण में तरल प्रोपेलेंट पर कार्य करती है. 
•    इसे भूमि, समुद्र, शिथिल समुद्री क्षेत्र तथा हवा से दागा जा सकता है.
•    यह फायर एंड फॉरगेट (दागो और भूल जाओ) सिद्धान्त पर आधारित है जिसके अनुसार यह अपने निशाने पर सटीकता से वार करती है.
•    यह अपने निशाने पर 2.8 मैक गति से वार कर सकती है, जो कि अमेरिका द्वारा निर्मित सबसोनिक टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइल से तीन गुना अधिक तेज़ है.
•    मिसाइल का निर्माण ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया. यह रशियन फेडरेशन एवं भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के मध्य एक संयुक्त उद्यम द्वारा विकसित की गयी है. इसका नाम भारत की नदी ब्रहम्पुत्र एवं रूस की नदी मोस्कवा के नाम पर रखा गया है.
•    मिसाइल के नौसेना एवं थलसेना संस्करणों को 2005 तथा 2007 में आरंभ किया गया जबकि इसे वायुसेना में शामिल करने हेतु परीक्षण जारी हैं.

वाइस एडमिरल करमबीर सिंह ने नौसेना स्टाफ के उपप्रमुख का कार्यभार ग्रहण किया

वाइस एडमिरल करमबीर सिंह (एवीएसएम) ने 31 अक्टूबर 2015 को नौसेना स्टाफ (सीसीएनएस) के उपप्रमुख का कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने वाइस एडमिरल आर के पटनायक (पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम) का स्थान लिया जिन्होंने भारतीय नौसेना में 38 वर्ष की गौरवपूर्ण सेवाएं प्रदान कीं.
वाइस एडमिरल करमबीर सिंह, महाराष्ट्र स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला के पूर्व छात्र हैं. वे जुलाई 1980 में भारतीय नौसेना से जुड़ने के बाद 1982 में हेलीकॉप्टर पायलट बने. उन्हें चेतक, कमोव-25 व कमोव-28 एंटी सबमरीन वारफेयर हेलीकॉप्टर उड़ाने का अनुभव प्राप्त है.


उन्होंने डीएसएससी, वेलिंग्टन, कॉलेज ऑफ नेवल वारफेयर, करनजा से स्नातक किया. 35 वर्ष के अपने कार्यकाल में एडमिरल ने भारतीय तटरक्षक बल जहाज चांदबीबी, मिसाइल वाहक पोत विजयदुर्ग को निर्देशित किया तथा निर्देशित मिसाइल विध्वंसक को अपनी सेवाएं दी.
वे पश्चिमी बेड़े में बेड़ा संचालक अधिकारी के तौर पर भी कार्यरत रहे हैं. उन्होंने नेवल एयर स्टाफ के संयुक्त निदेशक, कैप्टन एयर व नेवल एयर स्टेशन कुंजाली के कार्यवाहक अधिकारी के पदों पर भी कार्य किया है. फ्लैग रैंक में पदोन्नति के बाद वह पूर्वोत्तर नौसेना कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ रहे. 
वाइस एडमिरल के पद पर रहते हुए वे सीबर्ड परियोजना के महानिदेशक रहे हैं. उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) द्वारा सम्मानित किया जा चुका है.

हीरो मोटोकॉर्प के संस्थापक बृजमोहन लाल मुंजाल का निधन

दोपहिया वाहन उद्योग हीरो मोटोकॉर्प के संस्थापक बृजमोहन लाल मुंजाल का 2 नवंबर 2015 को दिल्ली में निधन हो गया. वह 92 साल के थे. वर्ष 2015 के प्रारंभ में मुंजाल चार अरब डालर से अधिक के हीरो समूह में सक्रिय भूमिका से हट गए थे और अवकाश प्राप्त अध्यक्ष बन गए. वह गैर कार्यकारी सदस्य के रूप में कंपनी के बोर्ड में थे.

वर्ष 1956 में अस्तिव में आए हीरोग्रुप ने 1940 के दशक के प्रारंभ में ही चार भाइयों द्वारा साइकिल निर्माता के रूप में अपनी गतिविधियां प्रारंभ की थी.

मुंजाल का जन्म 1923 में वर्तमान पाकिस्तान के कमालिया में हुआ था. भारत की आजादी के बाद मुंजाल बंधुओं ने लुधियाना में साइकिल उपकरण बनाने का छोटा सा कारोबार शुरू किया और बाद में देश में सबसे बड़े कारोबारी ग्रुपों में से एक बने. मुंजाल की अगुवाई में हीरो समूह कई मामलों में प्रथम रहा. हीरो ग्रुप लगातार 14 वें साल दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी है.