Current Affaires 11-12 Sep 2015 Hindi

यूपी इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव 2015

उत्तरप्रदेश में निजी निवेश को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में 10 सितम्बर 2015 को मुंबई में राज्य सरकार द्वारा निवेशक सम्मेलन ‘यूपी इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव 2015’ आयोजित किया गया.
सम्मेलन के दौरान उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री, विभिन्न विभाग के अधिकारी और उद्यमी सहित लगभग 200 निवेशक उपस्थित थे.

उद्देश्य

इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य उद्यमियों और निवेशकों को विभिन्न नीतियों के तहत प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं और रियायतों की जानकारी देना तथा राज्य के आद्योगिक विकास में निवेशकों की अधिकाधिक भागीदारी प्राप्त करना. प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के क्रम में यह एक नया प्रयास है.
सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में फिल्म निर्माण को सुगम बनाने के लिए फिल्म बन्धु द्वारा तैयार किए गए ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ का शुभारम्भ किया. विदित हो प्रदेश सरकार ने राज्य में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए इस वर्ष ‘नई फिल्म नीति’ की घोषणा की है.
इसके अतिरिक्त सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने मुंबई के शीर्ष बैंकर्स से वार्ता की और प्रदेश में उद्यमों के लिए ऋण एवं वित्तीय संसाधनों का आवश्यकता से उन्हें परिचित कराया. 
राज्य की निवेश नीतियों और औद्योगिक वातावरण में विश्वास व्यक्त करते हुए निवेशकों ने विभिन्न क्षेत्रों में 51098 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावित किया है.
सम्मेलन के दौरान निवेशकों ने ‘इंटेंट फॉर कोओपरेशन’ पर हस्ताक्षर किए.
सम्मेलन के दौरान जिन कम्पनियों ने राज्य में निवेश अकरने के लिए प्रस्ताव उनमे निम्न कम्पनियां शामिल है  - 
इडिया सेल्युलर, एलजी, रिलायंस जियो, गोदरेज एग्रोवेट, तोशिबा पावर, सेरेस बायो सिस्टम, कनोडिया ग्रुप, आल इण्डिया प्लास्टिक मन्यूफैकचर्स एसोसिएश्न, आईटीसी, इंडोगल्फ फर्टिलाइजर, अमूल संचय आदि.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चंडीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 सितम्बर 2015 को मोहाली में 939 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया.
आधुनिक तकनीकों से लैस यह देश का पहला एयरपोर्ट है जो तय समय सीमा से 10 दिन पहले ही बनकर तैयार हो गया.
इस एयरपोर्ट की कई खूबियां है, जैसे नए एयरपोर्ट में भी एयरफोर्स का ही रनवे इस्तेमाल होगा और यह देश का पहला ग्रीन एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट की एक ओर ख़ास बात है कि इसमें एक भी लाल ईंट का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बिल्डिंग बनाने के लिए लाल ईंट की जगह फ्लाई ऐश ईंट का प्रयोग करने के निर्देश दिए थे.

टर्मिनलकीविशेषता
• इस टर्मिनल में पंजाब और हरियाणा का 24.5 तथा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का 51 प्रतिशत शेयर है अतः यह एक संयुक्त उपक्रम है जिसे चंडीगड़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमटेड नाम दिया गया है.
• इस टर्मिनल की क्षमता 1600 यात्रियों की है.
• यह टर्मिनल 53000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है. 
• टर्मिनल में 48 चेक–इन काउंटर्स हैं.
• 500 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा है. 
• इस टर्मिनल का निर्माण भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण.

यह टर्मिनल वर्ष 2015 के अक्टूबर माह तक कार्य करना प्रारंभ कर देगा.

'अम्रुत’ के अंतर्गत वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान

राजस्थान 11 सितम्बर 2015 को देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) के अंतर्गत राज्य की वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की. 
इस मिशन का उद्देश्य राज्य के सभी शहरी निवासियों को पानी की आपूर्ति और सीवरेज कनेक्शन प्रदान करना है.
राज्य सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा मंजूर 1,087 करोड़ रुपए की दो श्रेणियों के अंतर्गत परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा है. राज्य वार्षिक कार्य योजना के अंतर्गत, अमृत परियोजनाओं को राजस्थान के 28 अमृत शहरों में से 13 में हाथ में लेने का प्रस्ताव है.
इनमें अलवर, ब्यावर और नागौर जिला शामिल है जहां पानी की आपूर्ति और सीवरेज परियोजनाओं को शुरू किया जाएगा जबकि सात अन्य शहरों बारन, भीवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, गंगानगर शहर और सुजानगढ़ में जलापूर्ति परियोजनाएं हाथ में ली जाएंगी.


वार्षिकयोजनाकाक्रियान्वयन
प्रत्येक शहर के लिए वेबसाइट बनाने, सभी 18 कार्यों को शहरी स्थानीय निकायों को हस्तांतरित करने, नियमों में संशोधन, इमारत बनाने के लिए एक जगह पर क्लीयरेंस, कर राजस्व का 90 प्रतिशत कवरेज को अगले 6 से 12 महीने में अमल में लाया जाएगा.

पूर्व लोकसभा सांसद बालकृष्ण वासनिक का निधन

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद बालकृष्ण रामचंद्र वासनिक का 10 सितंबर 2015 को ह्रदयघात के कारण निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे.
उनका बेटा मुकुल वासनिक राष्ट्रीय भारतीय कांग्रेस समिति में महासचिव के पद पर कार्यरत है. मुकुल इससे पहले सांसद भी रह चुके हैं. रामचंद्र वासनिक की दो बेटियां भी हैं.


उन्होंने विदर्भ की दो सीटों भंडारा (वर्ष 1957 एवं 1962) तथा बुलढाना (1980) में पार्टी का प्रतिनिधित्व किया था. वे विदर्भ को अलग राज्य बनाने के कट्टर समर्थक थे.
वर्ष 1967 में वे महाविदर्भ राज्य संघर्ष समिति के अध्यक्ष बने और इस मांग हेतु आन्दोलन को तेज़ करने पर बल दिया.

प्रख्यात जल नीति विशेषज्ञ रामास्वामी आर अय्यर का निधन

प्रख्यात जल नीति विशेषज्ञ रामास्वामी आर अय्यर का 9 सितंबर 2015 को गंभीर वायरल बुखार के कारण नई दिल्ली में निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे.
अय्यर को जल नीति और पर्यावरण के मुद्दों पर विशेषज्ञ समिति बनाने के लिए जाना जाता था. उनके विचार राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र द हिन्दू में विशेष रूप से प्रकाशित होते थे.
वे अंतिम बार सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च में मानद अनुसंधान प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किये गये थे. इससे पहले अय्यर केंद्र सरकार की भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा सेवा में अधिकारी के रूप में जल संसाधन सचिव पद पर कार्यरत रहे.


उन्होंने वर्ष 1987 में भारत की पहली राष्ट्रीय जल नीति का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनके बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हें वर्ष 2014 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
उनका जन्म अक्टूबर 1929 को तमिलनाडु स्थित थक्कलाई में हुआ था.

क्या मंदी रुपी रथ का सारथी बनेगा चीन ?

चीन, विश्व का एक ऐसा विकासशील देश जो हमेशा विश्व को कुछ ना कुछ नया देता रहा है. कभी मोबाइल, कभी खिलौने, कभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और कभी उसके अविष्कार परन्तु अर्थशास्त्रियों की माने तो इस बार चीन विश्व को मंदी का नकरात्मक तौहफा दे सकता है.
अमेरिका के बाद विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन जो पिछले कई दशकों से 10.6 और 9.5 जैसे आंकड़ो को अपनी विकास दर में स्थान देती थी अब अपनी विकास दर को 4 प्रतिशत तक अनुमानित करने के लिए मजबूर है. विदित हो चीन विश्व के पाँच बड़े आयातक और निर्यातक देशों में शामिल है अर्थात वह बहुत कुछ बेच कर और बहुत कुछ खरीद कर दूसरे देशों की अर्थव्यस्था को सहारा देता है अब जब ऐसे मजबूत राष्ट्र की अर्थव्यवस्था कमजोर होती है तो वह अन्य राष्ट्रों को भी अपनी चपेट में ले लेती है और यदि ऐसा हुआ तो वर्ष 2008 की तरह अमेरिका जनित वैश्विक मंदी के हालात फिर से पैदा हो जाएंगे पर इस बार इस मंदी का जन्मदाता होगा चीन.
वर्ष 2015 के अगस्त माह के अंतिम सोमवार( 24 अगस्त 2015) को मुंबई दलाल स्ट्रीट मेंब्लैकमंडेका नाम दिया गया क्योंकि अकेले उस दिन ही शेयर बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को सात लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ. उस दिन रुपए की कीमत डॉलर की तुलना में 4 प्रतिशत गिरी. भारत की इस दशा के पीछे जिम्मेदार थी चीन के शेयर बाजार में आई भारी गिरावट.

अबप्रश्नयेउठताहैकीचीनकाशेयरबाजारअचानकइतनाअस्थिरक्योंहोगया ?इस अस्थिरता का सीधा कारण चीन द्वारा किया गया अवमूल्यन था विदित हो चीन अब तक अपनी मुद्रा में 4 प्रतिशत तक अवमूल्यन कर चुका है. अब अगला प्रश्न यह है की अवमूल्यन किया क्यों गया ? पर इससे पहले जान लेते हैं की अवमूल्यन है क्या ?
मुद्राकाअवमूल्यनक्याहै ?
अवमूल्यन को अंग्रेजी में “Devaluation” कहा जाता है अर्थात “degrading the value of currency”. इस अवधारणा के तहत कोई देश अपनी मुद्रा की विनमय दर में जानबूझ कर कमी कर देता है. 
उदाहरण के लिए यदि 1 डॉलर 5 युवान के बराबर है. अब यदि अमेरिका चीन को 1 डॉलर देगा तो उसे 5 युवान मिलेगा और वह 5 युवान से चीन से एक फोन(माना एक फोन की कीमत 5 युवान है) ले सकता है. परन्तु माने अवमूल्यन के बाद 1 डॉलर, 10 युवान के हो बराबर हो जाएगी. अब अमेरिका 1 डॉलर देकर 2 फोन(यदि एक फोन 5 युवान है) खरीद सकता है. 
उपर्युक्त उदाहरण यह दिखाता है की अवमूल्यन निर्यात को बढ़ाता है जबकि यह आयत को घटाता भी है.
इस स्थिति से अन्य देशों को नुकसान होता है क्योंकि सारे खरीदार एक देश की तरफ भागते हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए अन्य देश भी अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करते हैं और अंततः एक एसी स्थिति जन्म लेती है जब सरे देश अपनी मुद्रा का अवमूल्यन कर लेते हैं.
यह ठीक वैसी ही स्थिति है जब प्याज ना बिकने के कारण एक सब्जी वाला अपनी प्याज का दाम कम कर लेता है जिससे उसकी माँग बढ़ जाती है परन्तु और दुकानदारों की माँग घाट जाती है अतः अन्य दुकानदार अपनी प्याज की कीमत भी कम कर लेते हैं और जब पूरा बाजार अपनी प्याज की कीमत कम कर लेता है तो किसी को लाभ नहीं होता.


अबप्रश्नहैअवमूल्यनक्योंकियागया ?
क्योंकि चीन को डॉलर की आवश्यकता है. डॉलरहीक्यों ? - क्योंकि डॉलर टायर करेंसी है अर्थात एसी करेंसी जिसका उपयोग सारे देश करते हों और वह प्रचलन में भी सबसे ज्यादा हो. डॉलर लेने के लिए चीन से निर्यात का होना आवश्यक है और निर्यात बढ़ाने का एक तरीका है अवमूल्यन(जैसे ऊपर बताया गया है).
चीन द्वारा डॉलर की इतनी माँग अचानक बढ़ने के पीछे एक कारण उसकी नीति भी है क्योंकि चीन ने विभिन्न कार्यों की पूर्ती जैसे कामगारों को मजदूरी, विकास करने के लिए भारी ऋण लिया है, चीन वर्तमान में मुद्रास्फीति के दंश को भी झेल रहा है और इसके पीछे कारण है इसके उत्पादों की पिछले कुछ दशको में भारी माँग जिसके कारण वहां के मजदूरों ने भी अपनी मजदूरी दर बढ़ा दी है. वर्तमान में अपने कुल सकल घरेलु उत्पाद का 200 प्रतिशत से अधिक चीन को ऋण चुकाने के लिए देना पड़ता है.
चीन की अर्थव्यवस्था के कमजोर होने के पीछे एक कारण चीन की आधारभूत संरचना के निवेश में आई कमी भी है. चीन ने पिछले दो दशकों में रेल, सड़क, बिजली समेत अनेक प्रकार की आधारिक संरचना में भारी निवेश किया है, लेकिन अब वहां निवेश की गति बहुत धीमी हो गई, जिसके चलते चीन में वृद्धि घटने लगी है.
क्याकियाजासकताहै ?
• चीन से माँग घटने का एक कारण है चीन की विशेषज्ञता का कम होना. उदाहरण के लिए आज से 40 वर्ष पूर्व कार का निर्माण अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और इटली जैसे देशों के द्वारा किया जाता था परन्तु अब भारत जैसे विकास शील देशों की टाटा जैसी कम्पनियों ने भी वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है, जिससे भारत में कार की माँग जो पहले अमेरिका और जर्मनी द्वारा पूरी की जाती थी अब भारत स्वयं ही पूरी कर लेता है अतः माँग घटना तो स्वाभाविक है. पिछले कई दशकों में मोबाईल और कम्प्यूटर जैसे क्रन्तिकारी अविष्कारों की संख्या वैश्विक स्तर पर घटी है. भविष्य में नए आविष्कार माँग को एक नया मार्ग दे सकते हैं जिससे इस सुस्त वृद्धि को रफ़्तार मिल सकती है. इसके अतिरिक्त सभी देशों को अपनी नीतियों पर पुनःविचार करने की आवश्यकता है.

बीएसई में विश्व की सर्वाधिक कंपनियां सूचीबद्ध: डब्ल्यूएफई

वर्ल्ड फेडरेशन एक्सचेंज (डब्ल्यूएफई) द्वारा  सितंबर 2015 के प्रथम सप्ताह में जारी आंकड़ों के अनुसार बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में विश्व की सर्वाधिक कंपनियां सूचीबद्ध हैं.
सर्वेक्षण के अनुसार जून 2015 के अंत तक कुल  5689 कंपनियां बीएसई में सूचीबद्ध की गयी. इनमे से केवल एक कंपनी विदेशी कंपनी है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के साथ जून 2015 के अंत तक कुल 1,750 कंपनियों जुडी हुई थी. 
सूचीबद्ध कंपनियों के मामले में बीएसई दुनिया में सबसे आगे है.  चीन में शंघाई शेयर बाजार में  1070 कंपनियां सूचीबद्ध हैं. जून 2015 में चीन स्टॉक एक्सचेंज 30 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के आहरण के साथ शीर्ष पर था.
इसी अवधि के दौरान बीएसई में लेनदेन का कुल मूल्य $ 94000000000 अमेरिकी डॉलर था.
बीएसई एशिया का सबसे पुराना एक्सचेंज है, इसकी स्थापना 1855 में की गयी.

विश्वस्तर पर 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या निवारण दिवस मनाया गया

विश्वस्तर पर 10 सितंबर 2015 को विश्व आत्महत्या निवारण दिवस मनाया गया. विश्व आत्महत्या निवारण दिवस 2015 का विषय प्रवेंटिंग सुसाइड: रीचिंग आउट एंड सेविंग लिव्स.

इसका उद्देश्य लोगों को आत्महत्या जैसे अपराध के प्रति जागरूक करना एवं उन्हें आत्महत्या करने से रोकना है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार भारत में वर्ष 2011 में एक लाख पैंतीस हजार लोगों ने आत्महत्या की थी.

विश्व आत्महत्या निवारण दिवस आत्महत्या और आत्महत्या रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाने के संबंध में संयुक्त प्रयासों के लिए देशों, संगठनों, समुदायों और व्यक्तियों द्वारा कदम उठाने का आह्वान है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार दुनिया में हर 40 सेकंड में एक व्यक्ति खुदकुशी कर लेता है. प्रतिवर्ष 10 लाख लोगों की जान खुदकुशी की वजह से जाती है. आत्महत्या की प्रवृत्ति सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी एक बड़ी समस्या है.

विश्वआत्महत्यानिवारणदिवसकेबारेमें

विश्व आत्महत्या निवारण दिवस विश्व में आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोकथाम लगाने एवं इस समस्या के प्रति लोगों में जागरुकरता लाने के उद्देश्य से शुरु किया गया था. इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रवेंशन (IASP) ने विश्व आत्महत्या निवारण दिवस मनाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और विश्व मानसिक स्वास्थ्य महासंघ के साथ समझौता किया. वर्ष 2003 से प्रतिवर्ष 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या निवारण दिवस मनाया जाता है.

झारखंड सरकार ने राज्य में आतंकवाद निरोधक दस्ते के गठन को मंजूरी दी

झारखंड सरकार ने 8 सितंबर 2015 को राज्य में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के गठन को मंजूरी दी. राज्य मंत्रिपरिषद ने 243 एटीएस पदों का सृजन करने के लिए अपनी मंजूरी दी.

दस्ते के लिए कुल 243 पद सृजित किए गए हैं, जिसमें एक एसपी, छह डीएसपी, 11 पुलिस इंस्पेक्टर, 31 दारोगा, 21 जमादार, 20 हवलदार और 112 पुलिस के पद होंगे.

एटीएस की टीम जरूरत के मुताबिक आतंकी मामलों से जुड़ी राष्ट्रीय और अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क में रहेगी. इसमें एनआइए, स्पेशल टास्क फोर्स, सीबीआइ क्राइम ब्रांच, दिल्ली पुलिस, राज्य की विशेष शाखा और जिला पुलिस आदि शामिल हैं. एटीएस में पुलिस अफसर और कर्मियों की तैनाती कम से कम 3 वर्षों के लिए होगी. इस दस्ते में झारखंड जगुआर के तीन बटालियन के पुलिसकर्मियों को शामिल किया जाएगा.

हाल के दिनों में झारखंड में आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है. वर्ष 2002 में कोलकाता के अमेरिकी सेंटर हमले में शामिल दो आतंकवादी झारखंड से ही थे. दोनों आतंकवादी हजारीबाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए. वर्ष 2013 में पटना के गांधी मैदान में हुए बम विस्फोटों का आरोपी भी झारखंड से गिरफ्तार किया गया.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऑटोमेटिक रूट से व्हाइट लेबल एटीएम में 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी प्रदान की

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 9 सितम्बर 2015 को देश में व्हाइट लेबल एटीएम की स्थापना के लिए 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी प्रदान की. व्हाइट लेबल एटीएम नॉन-बैंकिंग उद्यमों द्वारा स्थापित किये जाते हैं.
अनुमोदन मार्ग के माध्यम से पहले ली जाने वाली मंजूरी के विपरीत कैबिनेट द्वारा ऑटोमेटिक रूट द्वारा विदेशी निवेश को मंजूरी दी गयी है.
किसी नॉन-बैंकिंग उद्यम द्वारा व्हाइट लेबल एटीएम की स्थापना के लिए उसके पास मौजूदा वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रूपए का वित्तीय बजट होना आवश्यक है जिसे हर समय बनाए रखना आवश्यक है.


टिप्पणी
नीतिगत दिशानिर्देशों में यह परिवर्तन मुख्य रूप से टीयर 3 से 6 तक सभी शहरों को आर्थिक विस्तार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है.
एटीएम मशीनों की विस्तृत उपलब्धता से प्रधानमंत्री जन धन योजना का बड़े स्तर पर लाभ उठाया जा सकेगा जिसमें कैश लेन-देन तथा गैर-वित्तीय सेवाओं के वितरण के लिए लोगों तक पहुंच बनाई जा सकेगी.

शशिधर सिन्हा ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) के अध्यक्ष चुने गए

आईपीजी मीडियाब्रांड्स इंडिया के वर्तमान सीईओ शशिधर सिन्हा को 9 सितंबर 2015 को सर्वसम्मति से ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) का अध्यक्ष (2015-16) चुना गया. यह चुनाव मुंबई में एबीसी की वार्षिक आमसभा में हुआ.

शशिधर एएससीआइ, एमआरयूसी, आरएससीआई, एड क्लब जैसे अन्य उद्योग समूहों से भी जुड़े हैं. वह बार्क (ब्राडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) की तकनीकी समिति के भी अध्यक्ष हैं.

उपरोक्त के साथ ही पब्लिशर्स (प्रकाशक) प्रतिनिधियों के पद पर जागरण प्रकाशन लिमिटेड के शैलेष गुप्त, बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लि. के संजीव वोहरा, लोकमत मीडिया प्रा. लि. के देवेंद्र वी दर्डा, एचटी मीडिया लि. के बिनय रायचौधरी तथा एबीपी प्रा लि. के चंदन मजूमदार निर्वाचित हुए हैं.

विदित हो कि ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) पिछले 67 वर्षों से प्रिंट उद्योग को अपनी सेवाएं दे रहा है.

भारतीय मूल की अमेरिकी जगदीप ग्रेवाल ने सैक्रामेंटो की पहली महिला पोस्टमास्टर के रूप में शपथ ग्रहण की

भारतीय मूल की अमेरिकी जगदीप ग्रेवाल ने 3 सितंबर 2015 को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो शहर की पहली महिला पोस्टमास्टर के रूप में शपथ ग्रहण की. कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में भारतीय मूल की जगदीप ग्रेवाल बीते 166 वर्षों बाद पोस्टमास्टर बनने वाली पहली महिला हैं.

अमेरिकी डाक सेवा के अनुसार, 57 वर्षीय जगदीप ग्रेवाल के अधीन 1004 कर्मचारी होंगे जो 537 शहरों और 94 ग्रामीण क्षेत्रों की डाक व्यवस्था देखेंगे.

पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक और परास्नातक की डिग्रियां प्राप्त करने वाली ग्रेवाल ने 1988 में एक विंडो क्लर्क के तौर पर डाक विभाग में अपने करियर की शुरुआत की. पांच वर्ष की सेवा के बाद ही उनकी पदोन्नति मैनेजर के तौर पर हो गई. इससे पहले ग्रेवाल राज्य की पैसिफिका-डेली सिटी में भी पोस्ट मास्टर के रुप में काम किया.

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली ‘यूएई रॉयल्स’ टेनिस टीम के सह-मालिक बनें

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली सितंबर 2015 में इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) की फ्रेंचाइजी टीम ‘यूएई रॉयल्स’ के सह-मालिक बनें.

दुबई में 10 सितंबर 2015 को आईपीटीएल की मीटिंग के बाद कोहली के यूएई रॉयल्स का सह-मालिक बनने का एलान किया गया. इसमें आईपीटीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश भूपति मौजूद थे. आईपीटीएल का अगला एडिशन 2 से 20 दिसंबर 2015 तक जापान, फिलीपींस, इंडिया, यूएई और सिंगापुर में खेला जाएगा. इस टीम में 17 ग्रैंड स्लैम के विजेता और दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस प्लेयर रॉजर फेडरर को भी शामिल किया गया है. फेडरर टूर्नामेंट के सेकंड सीजन में खेलेंगे.
विदित हो कि ‘यूएई रॉयल्स’ आईपीटीएल की एक टीम है. विराट कोहली के साथ सचिन गाडोया और नीलेश भटनागर इसके को-ओनर हैं. सीईओ प्रवीण भटनागर हैं. विराट के अलावा टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री को यूएई रॉयल्स टीम का एडवाइजर बनाया गया है. इससे पहले सितंबर 2014 में कोहली इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में एफसी गोवा के को-ओनर बने थे.
आईपीटीएलसेसंबंधितमुख्यतथ्य:

इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) आईपीएल की ही तरह टीम बेस्ड है. इसके फाउंडर इंडियन टेनिस स्टार महेश भूपति हैं. इसका पहला एडिशन 2014 में एशिया के चार देशों में खेला गया. पहले एडिशन को इंडियन एसेस ने जीता था. उसे 6.6 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली थी.

उत्तर प्रदेश सरकार ने 33 हजार करोड़ रूपये का निवेश समझौता किया

उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 सितंबर 2015 को 33 हजार करोड़ रूपये का निवेश समझौता किया. यह समझौता मुंबई में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित इन्वेस्टर मीट में हुआ. इसके तहत 50 से ज्यादा एमओयू पर हस्ताक्षर हुए. उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, इस निवेश से राज्य में तीन लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

उत्तर प्रदेश में निजी पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के मकसद से मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर मीट में कनाडा और जापान के उद्यमियों के साथ देश के भी जाने-माने उद्योगपतियों ने इसमें शिरकत की. उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय वेब पोर्टल आरंभ किया

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने 10 सितंबर 2015 को स्नातक, डिप्लोमा धारकों और 10+2 छात्रों के बीच राष्ट्रीय एप्रेंटिसशिप योजना को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय वेब पोर्टल की शुरुआत की.
मंत्रालय ने इस वेब पोर्टल के लिए एक प्रतीक चिन्ह तथा स्लोगन ‘सशक्त युवा, समर्थ भारत’ भी जारी किया.
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय, बोर्ड ऑफ़ एप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (बीओएटी), बोर्ड ऑफ़ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (बीओपीटी), मुंबई, चेन्नई, कानपुर एवं कोलकाता के माध्यम से एक वर्ष के लिए एप्रेंटिस प्रशिक्षण योजना को लागू करता है.


राष्ट्रीयवेबपोर्टलकीविशेषताएं
•    यह पोर्टल छात्रों को घर बैठे प्रशिक्षण सेवाएं उपलब्ध कराएगा जिससे समय की बचत हो सकेगी.
•    यह कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है तथा प्रशिक्षु की शिकायत का निवारण भी सुनिश्चित करेगा.
•    यह छात्रों और औद्योगिक इकाइयों के बीच कड़ी का काम करेगा.
•    बीओएटी और बीओपीटी क्षेत्रों का डाटा भी राष्ट्रीय वेब पोर्टल में स्थानांतरित कर दिया गया है.
•    छात्रों, प्रतिष्ठानों और तकनीकी संस्थानों को बेहतर कनेक्टिविटी तथा ई-गवर्नेंस द्वारा पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए इस पोर्टल का प्रयोग किया जा सकेगा.
•    इस पोर्टल में विभिन्न भाषाओँ का प्रयोग किया जा सकता है, वर्तमान में मराठी, बंगाली, तमिल तथा हिंदी का प्रयोग किया जा रहा है.

भारती एयरटेल ने दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी एरिक्सन के साथ समझौता किया

भारत की अग्रणी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने 2 सितंबर, 2015 को दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी एरिक्सन के साथ भारत के आठ दूर संचार सर्किलों में 3 जी डबल्यूसीडीएमए (WCDMA) नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 4 वर्षों के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया.

इस नए समझौते के तहत यूएमटीएस 2100 MHz और यूएमटीएस 9000MHz 3G सेवा 3 सर्किलों में व्यवस्थित करनी है.

अनुबंध के तहत एरिक्सन डबल्यूसीडीएमए (WCDMA) रेडियो एक्सिस नेटवर्क (Radio Access Network) स्थापित करेगी और प्रबंधन सेवाओं की आपूर्ति करेगी. इसके साथ ही भारती एयरटेल ने दिल्ली में अपने ग्राहकों के लिए 4G संचार सेवा व्यवस्थित करने के लिए संचार सेवा प्रदाता कंपनी एरिक्सन के साथ समझौता किया.

यह समझौता चार वर्ष के लिए किया गया है जिसके तहत एरिक्सन द्वारा पहली टीएलई-एफडीडी संचार सेवा दिल्ली में व्यवस्थित की जायेगी. एरिक्सन की सहायता से भारती एयरटेल नेटवर्क के बेहतर प्रदर्शन के साथ मोबाइल एवं ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए ग्राहकों की मांग पूरा करने में सझम हो जायेगी. 4G सेवा के द्वारा एयरटेल ग्राहक को तेज वेब ब्राउजिंग, डाउनलोडिंग और कई अन्य सेवाओं के साथ एक बेहतर स्मार्ट फोन सेवा का अनुभव प्राप्त होगा.

गौरतलब है कि भारती एयरटेल 20 से अधिक एशियाई और अफ्रीकी देशों में दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली भारतीय कंपनी है. कंपनी ग्राहकों की दृष्टि से विश्व में शीर्ष चार मोबाइल सेवा प्रदाताओं में से एक है.
एरिक्सनकेबारेमें

  • एरिक्सन संचार प्रौद्योगिकी और सेवा की विश्व की अग्रणी कंपनी है, जो 180 देशों में लगभग 115000 पेशेवरों और ग्राहकों के साथ वैश्विक स्तर पर विभिन्न कंपनियों के साथ समझौता करके सेवा प्रदान करती है.
  • इसकी स्थापना वर्ष 1876 में हुई थी, इसका मुख्यालय स्टॉकहोम, स्वीडन में है.
  • एरिक्सन विश्व के 4.5 अरब ग्राहकों को नेटवर्क के साथ जोड़ती है. दुनिया के मोबाइल यातायात का 40 प्रतिशत हिस्सा एरिक्सन नेटवर्क से होकर गुजरता है.

डॉ. रेड्डीज़ लेबोरटरीज़ ने अमेरिकी फर्म पैनथेरेक्स के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये

डॉ. रेड्डीज़ लेबोरटरीज़ ने 9 सितंबर 2015 को अमेरिकी मेडिकल कम्पनी पैनथेरेक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये. इससे यह कम्पनी भारत, नेपाल, रूस, म्यांमार, वियतनाम, यूक्रेन, श्रीलंका, कजाखिस्तान, ब्रुसेल्स तथा एलएटीएएम मार्किट में अपने पोषण वर्धक डायरेस्क्यू (DiaResQ) का प्रचार कर सकेगी.
डॉ. रेड्डीज़ भारत तथा नेपाल में रेलिका ब्रांड के नाम से कार्यरत है. रेलिका द्वारा अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में गैस्ट्रोइन्टेंस्टिनल उत्पाद जोड़ने से रेलिका स्वास्थ्य उत्पादों की श्रेणी में बेहतर सेवाएं दे सकती है.


डायरेस्क्यू (DiaResQ)
•    डायरेस्क्यू आंतरिक अंगों को मजबूत करके प्राकृतिक रूप से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिससे पाचन तंत्र बेहतर बनता है.

•    इस उत्पाद को रीइमेजेनिंग ग्लोबल हेल्थ ने उन 30 अग्रणी उत्पादों की श्रेणी में रखा है जिन्होंने वर्ष 2030 तक विश्व में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में महत्वपूर्ण बदलाव लाने की बात कही है.

संक्रामकडायरिया

यह विश्व का एक घातक रोग है जिससे प्रत्येक वर्ष पांच वर्ष से कम आयु के 1.7 बिलियन लोग संक्रामक डायरिया के शिकार होते हैं. लगभग 760000 बच्चे इसके कारण मृत्यु का शिकार होते हैं.  
पैनथेरेक्स
इसकी स्थापना वर्ष 2007 में हुई. यह अमेरिका स्थित कोलोराडो की एक वैश्विक पोषण वर्धक बनाने वाली कंपनी है. यह जीवन विज्ञान के माध्यम से वैश्विक स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से उत्पाद निर्मित करती है.
पैनथेरेक्स वैश्विक स्तर पर चिकित्सकीय पोषण उत्पादों के अनुसंधान, विकास और व्यावसायीकरण के पर कार्य करती है.

इंग्लैंड के गोल्फर ली स्लेटरी ने एमटूएम रसियन ओपन 2015 जीता

एमटूएम (M2M) रसियन ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 3-6 सितंबर 2015 के मध्य मॉस्को, रूस में संपन्न हुई.

प्रतियोगिता का खिताब इंग्लैंड के गोल्फर ली स्लेटरी (Lee Slattery) ने जीता, जबकि दूसरा व तीसरा स्थान क्रमशः स्टेनिसलाओ गोया (अर्जेंटीना) व डेविड हार्से (इग्लैंड) ने प्राप्त किया. ली स्लेटरी को विजेता के रुप में 1 मिलियन यूरो की इनामी राशि प्रदान की गई. भारत के ज्योति रंधावा ने प्रतियोगिता में 42वॉ स्थान प्राप्त किया.

इससे पहले वर्ष 2014 का एमटूएम रसियन ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब इग्लैंड के डेविड हार्से ने जीता था. रसियन ओपन यूरोपीय टूर गोल्फ टूर्नामेंट है. यह टूर्नामेंट वर्ष 1993 में शुरु किया गया.

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने ‘शतकीय महिला पहल’ योजना की शुरुआत की घोषणा की

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने ‘शतकीय महिला पहल’ योजना की शुरुआत की सितंबर 2015 के दूसरे सप्ताह में घोषणा की.

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इसके लिए लोगों की भागीदारी बढ़ाने हेतु फेसबुक के सहयोग से 100 कामयाब महिलाओं के नामांकन मांगे हैं. इस पहल के तहत ऐसी 100 महिलाओं को चुना जाएगा जिन्होंने पूरे देश में समुदाय और राष्ट्र  निर्माण के लिए योगदान किया है.

‘शतकीय महिला पहल’ के अंतर्गत एक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा ताकि सोशल मीडिया के जरिए लोग 100 कामयाब महिलाओं के नाम सुझा सकें. यह नामांकन 30 सितंबर 2015 तक दिया जा सकता है. दुनिया भर में कहीं से भी यह नामांकन किया जा सकता है, लेकिन केवल 18 वर्ष (31 दिसंबर, 2015 के आधार वर्ष पर) की आयु से अधिक भारतीय महिलाओं के विषय में ही लागू होगा और मंत्रालय के फेसबुक पेज पर दिए गए नामांकन फार्म में उल्लिओखित ‘इंडिया अंडर 20’ वर्ग में दर्ज कार्यों के विषय में ही होगा. नामांकन में नामांकित महिला का फोटो या क्षेत्र विशेष में उनके द्वारा किए गए कार्यों का वीडिया भी देना होगा. इसके अलावा यह विवरण भी देना होगा कि उक्ता कामयाब महिला को क्यों  सम्माानित किया जाना चाहिए. इसके लिए मतदान 7 नवंबर 2015 को शुरू होगा, जो प्रतिष्ठि त ज्यू‍री द्वारा तय की गई सर्वोच्चस 200 प्रविष्टिवयों में से किया जाएगा. विजेताओं के नामों की घोषणा दिसंबर 2015 में की जाएगी और जनवरी, 2016 के गणतंत्र दिवस के आस-पास मंत्रालय उन्हेंब स्वा गत समारोह में आमंत्रित करेगा.

तमिलनाडु में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ

उद्योग जगत को आकर्षित करने के उद्देश्य से 10 सितंबर 2015 से चेन्नई (तमिलनाडु) में वैश्विक निवेशक सम्मेलन (टीएनजीआईएम 2015) का शुभारंभ हुआ. तमिलनाडु के पहले वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री जयललिता ने किया.

तमिलनाडु सरकार ने इस सम्मेलन के दौरान 1 लाख करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया है. उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां आनंद महिंद्रा, वाई सी देवेशवर, शिव नडार, सज्जन जिंदल, अपोलो हॉस्पिटल के संस्थापक प्रताप सी रेड्डी, एमआरएफ के चैयरमेन के एम मैमन, टीवीएस और संस के चैयरमेन सुरेश कृष्णा, फोर्ड इंडिया के एमडी निगेल हैरिस, टीवीएस मोटर्स के चैयरमेन वेणु श्रीनिवासन ने सम्मेलन में भाग लिया.

विदित हो कि तमिलनाडु के पहले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण समेत तमाम केंद्रीय राज्य मंत्री और फ्रांस के मंत्री पॉल हरमेलिन और अनेक देशों के राजदूत शामिल हुए.

उद्योग क्षेत्र की 50 ताकतवर महिलाओं की सूची में इंद्रा नूयी दूसरे स्थान पर

वैश्विक पत्रिका फॉर्च्यून द्वारा सितंबर 2015 में जारी की गई उद्योग क्षेत्र की 50 ताकतवर महिलाओं की सूची में भारतीय मूल की पेप्सिको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंद्रा नूयी को स्थान दिया गया. इस सूची में जनरल मोटर्स की सीईओ मैरी बारा पहले स्थान पर हैं.

फॉर्च्यून के अनुसार, 66.6 अरब डॉलर की स्नैक और ड्रिंक कंपनी की सीईओ 59 वर्षीय नूयी लगातार नौवें साल इस सूची में शीर्ष स्थानों पर जगह बनाने में कामयाब रही हैं. सूची में आईबीएम की सीईओ गिनी रोमेटी तीसरे, फेसबुक की सीओओ शेरील सैंडबर्ग आठवें, याहू की सीईओ मारिसा मायर 18वें, माइलान की सीईओ हीथर ब्रेश्च 22वें, प्राक्टर एंड गैंबल की समूह अध्यक्ष उत्तरी अमेरिका कैरोलिन टैस्टैड 36वें और गायिका टेलर स्विफ्ट 51वें स्थान पर हैं.

विदित हो कि पेप्सिको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंद्रा नूयी फॉर्च्यून की उद्योग क्षेत्र की 50 ताकतवर महिलाओं की सूची में स्थान बनाने वाली एकमात्र भारतीय मूल की कार्यकारी महिला हैं. पिछले वर्ष वह इस सूची में तीसरे स्थान पर थीं.

12 sept

प्रोफेसर कुमकुम धर भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय की उपकुलपति नियुक्त

प्रसिद्घ कथक नृत्यांगना प्रोफेसर कुमकुम धर को 11 सितंबर  2015 को भातखंडे संगीत संस्थान,समविश्वविद्यालय की उपकुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है.


धर पूर्व कुलपति प्रो श्रुति सदोलिकर कटकर का स्थान लेंगी. वह अभी भी संस्थान के नृत्य संकाय की विभागाध्यक्ष रहेंगी. 
उनकी नियुक्ति का अनुमोदन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक द्वारा किया गया. विदित हो धर स्वर्गीय पंडित लच्छू महाराज की शिष्या हैं.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय अपतटीय पवन ऊर्जा नीति 2015 को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 9 सितंबर 2015 को राष्ट्रीय अपतटीय पवन ऊर्जा की नई नीति को मंजूरी प्रदान की.
नई ऊर्जा नीति का फोकस भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में अपतटीय पवन ऊर्जा क्षमता का  उपयोग करना है. विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) समुद्र तट से 200 नॉटिकल मील दूर तक का क्षेत्र है.
राष्ट्रीयअपतटीयपवनऊर्जानीतिकीविशेषताएं-

उद्देश्य
• भारत के ईईजेड में अपतटीय पवन ऊर्जा क्षमता का विकास
• ऊर्जा बुनियादी ढांचे में निवेश को बढ़ावा देना
• कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए
• अपतटीय पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी के स्वदेशीकरण को बढ़ावा देना
• अपतटीय पवन ऊर्जा क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना
• कुशल मानव शक्ति और रोजगार सृजन का नया उद्योग तैयार करना

नवीनऔरनवीकरणीयऊर्जामंत्रालय (एमएनआरई): नीतियों के क्रियान्वयन के लिए नोडल मंत्रालय है.


पवनऊर्जाराष्ट्रीयसंस्थान (एनआईडब्ल्यूई): अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजनाओं के निष्पादन के लिए नोडल एजेंसी है. यह नीति अपतटीय पवन ऊर्जा की संभावित उपलब्धता के आधार पर पूरे देश में लागू की जाएगी.
नीतिकामहत्व
भारत के पास 7600 किलोमीटर लम्बे समुद्र तट के साथ उच्च अपतटीय पवन ऊर्जा को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं है. यह नई नीति इस क्षेत्र के व्यापक विकास के लिए सही दिशा में उठाया गया कदम है.  
यह नीति देश को ऊर्जा सुरक्षा प्रदान करने, अपतटीय पवन ऊर्जा के क्षेत्र में स्वदेशी प्रौद्योगिकी के विकास और पर्यावरण स्थिरता प्राप्त करने के लिए बहु-आयामी प्रयास है.
इस नीति से अपतटीय पवन ऊर्जा के क्षेत्र में तटीय राज्यों जैसे तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक  में रोजगार के अवसर पैदा करने में भी मदद मिलेगी.
भारत तटवर्ती पवन ऊर्जा के विकास में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करने के साथ, पहले से ही 23 गीगावॉट से अधिक क्षमता के साथ तटवर्ती पवन ऊर्जा क्षेत्र में स्थापित है और उत्पादन  भी कर रहा है.


उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पुस्तक ‘फेमेनिस्ट एंड ओरियंटलिस्ट पर्सपेक्टिव्ज’ का विमोचन कियाफेमेनिस्टहएंडओरियंटलिस्टकपर्सपेक्टिटव्ज – स्टडीऑफलेडीमेरीमॉन्टेगूजटर्किशएम्बेसीलेटर्स’: डॉफरहाहिबापरवेज

भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मिद हामिद अंसारी ने 11 सितम्बर 2015 को डॉ. फरहा हिबा परवेज द्वारा लिखित ‘फेमेनिस्ट एंड ओरियंटलिस्ट पर्सपेक्टिव्ज – ए स्टडी ऑफ लेडी मेरी मॉन्टेगूज टर्किश एम्बेसी लेटर्स’ पुस्तक का विमोचन किया.


पुस्तककेबारेमें

• टर्किश एम्बेसी लेटर्स उस समय लिखी गई जब लेडी मेरी वॉर्टली मॉन्टेगू अपने पति एडवर्ड वॉर्टली मॉन्टेगू के साथ एक सफर पर  थीं. उनके पति को कोर्ट ऑफ टर्की में एम्बेडसडर एक्सीट्राऑर्डिनरी नियुक्तक किया गया था. वे इस क्षेत्र में कारोबार करने वाली लंदन की लीवान्टम कंपनी के प्रतिनिधि भी थे परन्तु वह युद्धरत ऑस्ट्रि्या और तुर्की के बीच शांति स्थापित करने में असफल रहे और उन्हें तुरंत पद से हटा दिया गया, इस क्रम में लेडी मेरी वॉर्टली मॉन्टेगू द्वारा अपने सफर के बारे में लिखे गए पत्र और ओटोमन जीवन के अवलोकन को ‘टर्किश एम्बेटसी लेटर्स’ के शीर्षक से प्रकशित किया गया.

लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता

भारत के लिएंडर पेस और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2015 का मिश्रित युगल ख़िताब जीत लिया.

चौथी वरियता प्राप्त पेस-मार्टिना की जोड़ी ने फाइनल में अमेरिका के बेथनी मैटक सैंड्स और सैम क्वेरी की जोड़ी को  6-4, 3-6, 10-7 से पराजित किया. फाइनल मैच न्यूयार्क में 12 सितंबर 2015 को खेला गया. इसके साथ ही लिएंडर पेस सर्वाधिक मिश्रित युगल का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए.

गौरतलब है कि वर्ष 2015 में लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी का यह तीसरा मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे पहले लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी वर्ष 2015 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन का खिताब जीत चुकी है.

इस जीत के साथ मार्टिना हिंगिस 19 ग्रैंडस्लैम जीतने वाली महिला बन गई हैं. जिसमें से 5 एकल, 10 महिला युगल खिताब शामिल हैं. वर्ष 1969 के बाद यह पहला अवसर है जब मिश्रित युगल वर्ग में किसी जोड़ी ने एक ही वर्ष में तीन ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते हैं. पेस के करियर का यह दूसरा यूएस ओपन मिश्रित युगल खिताब और 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब हैं.
पेसकेग्रैंडस्लैमखिताब
पुरुषयुगलग्रैंडस्लैमखिताब

  • ऑस्ट्रेलियन ओपन- 2012
  • फ्रेंच ओपन- 1999, 2001, 2009
  • विंबलडन ओपन- 1999
  • यूएस ओपन- 2006, 2009, 2013

मिश्रितयुगलग्रैंडस्लैमखिताब

  • ऑस्ट्रेलियन ओपन- 2003, 2010, 2015
  • विंबलडन ओपन-1999, 2003, 2010, 2015
  • यूएस ओपन-2008, 2015


अमेरिकीओपनटेनिसटूर्नामेंटकेबारेमें

विदित हो कि अमेरिकी ओपन टेनिस एक मुख्य टेनिस टूर्नामेंट है, जो प्रतिवर्ष अगस्त के अंत तथा सितंबर के प्रथम दो सप्ताह के मध्य अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेला जाता है. यह वार्षिक टेनिस कैलेंडर में चौथ ग्रैंड स्लैम है तथा यूएस ओपन हार्ड कोर्ट पर खेला जाता हैं. वार्षिक टेनिस कैलेंडर का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन, दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रैंच ओपन, तीसरा ग्रैंड स्लैम विंबलडन ओपन तथा चौथा ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस प्रतियोगिता है.

राकेश शर्मा केनरा बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

राकेश शर्मा को 11 सितम्बर 2015 को केनरा बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. 
इस नियुक्ति से पूर्व राकेश शर्मा मार्च,2014 से लक्ष्मी विलास बैंक में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे.
राकेश शर्मा को बैंकिंग क्षेत्र में 30 वर्षों का अनुभव है. उन्हें खुदरा और थोक बैंकिंग, कॉर्पोरेट क्रेडिट, देयता प्रबंधन, ऋण समूहन, व्यापार वित्त, औद्योगिक संबंध और मानव संसाधन के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त है.
लक्ष्मी विलास बैंक में कार्य करने से पहले शर्मा जापान में एसबीआई की सभी शाखाओं के इंचार्ज थे.

कैनराबैककेबारेमें

• कैनरा बैंक की स्थापना वर्ष 1906 में सामाज सेवी अम्मंबाल सुब्बाराव पै द्वारा कर्नाटक के एक छोटे से पत्तन शहर, मंगलूर में की गयी.
• इस बैंक का राष्ट्रीयकरण वर्ष 1969 में किया गया.
• बैंक ने जून 2006 में भारतीय बैंकिंग उद्योग में अपनी एक शताब्दी पूरी कर ली.
• इस बैंक का मुख्यालय बंगलुरु में है.

राष्ट्रमंडल युवा खेल 2015 सम्पन्न

राष्ट्रमंडल युवा खेल सामोआ के एपिया में 11 सितंबर 2015 को सम्पन्न हो गए. राष्ट्रमंडल युवा खेलों में भारत 19 पदक (9 स्वर्ण, 4 रजत, 6 कांस्य) जीतकर पदक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा.

आस्ट्रेलिया 24 स्वर्ण, 19 रजत, 19 कांस्य के साथ शीर्ष स्थान पर रहा ,जबकि दक्षिण अफ्रीका 13 स्वर्ण, 7 रजत, 15 कांस्य के साथ दूसरे और इंग्लैंड 12 स्वर्ण, 16 रजत, 16 कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

भारत के 25 सदस्यीय दल ने राष्ट्रमंडल युवा खेलों में भाग लिया. राष्ट्रमंडल युवा खेलों में 63 देशों के 14 से 18 वर्ष के लगभग 1000 खिलाड़ियों ने 9 खेलों की 107 स्पर्धाओं में भाग लिया. भारत ने टेनिस के पांच में से तीन स्वर्ण प्राप्त किये.

राष्ट्रमंडलयुवाखेलकेबारेमें

राष्ट्रमंडल युवा खेल राष्ट्रमंडल खेलों का लघु संस्करण हैं. राष्ट्रमंडल युवा खेल 71 राष्ट्रमंडल देशों के युवाओं के लिए शुरु किया गया था. प्रथम राष्ट्रमंडल युवा खेल अगस्त 2000 में स्कॉटलैंड में आयोजित किए गए, जिसमें 14 देशों के 733 एथलीटों ने 8 खेलों में भाग लिया.

ऑटो पोर्टल कारदेखो डॉट कॉम ने जिगव्हील्स का अधिग्रहण किया

जयपुर स्थित ऑटो पोर्टल ‘कारदेखो डॉट कॉम’ ने  11 सितंबर 2015 को टाइम्स इंटरनेट के स्वामित्व वाले ऑटो पोर्टल जिगव्हील्स (Zigwheels) का अधिग्रहण किया.

कारदेखो, गाड़ी डॉट कॉम और जिगव्हील्स की संयुक्त इकाई कारट्रेड डॉट कॉम और कारवाले डॉट कॉम के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे. अधिग्रहण के पूरा होने के बाद, जिगव्हील्स इस समूह के अतंर्गत एक स्वतंत्र इकाई के रूप में काम करेंगा.
कारदेखोकेबारेमें
•    कारदेखो गिरनार सॉफ्ट की एक सहायक कंपनी है, जो कारदेखो, बाइकदेखो, प्राइसदेखो और गाड़ी डॉट कॉम जैसी साइटों का संचालन करती है.
•    आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र अमित और अनुराग जैन ने वर्ष 2008 में कारदेखो पोर्टल की शुरुआत की.
•    कंपनी ने नवंबर 2013 में सिकोइया से 15 लाख अमेरिकी डालर का फंड प्राप्त किया

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली शेन लूंग की पीपुल्स एक्शन पार्टी ने सिंगापुर के आम चुनाव में जीत दर्ज की

ली सियान लूंग (Lee Hsien Loong) की सत्तारूढ़ पीपल्स एक्शन पार्टी (Ruling People's Action Party) ने 11 सितंबर 2015 को सिंगापुर के आम चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज की.

गौरतलब है कि पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) सिंगापुर की आजादी के बाद से ही सत्ता पर काबिज है. पीएपी को 89 सदस्यीय संसद में से 83 सीटों पर जीत मिली, जबकि विपक्षी वर्कर्स पार्टी को मात्र छह सीटें मिली.

वर्ष 2015 के संसदीय चुनावों में पीएपी को 69.86 प्रतिशत वोट मिले, जो वर्ष 2001 में पार्टी को मिली भारी जीत के दौरान मिले 75.3 प्रतिशत वोट के बाद सर्वाधिक है.

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियान लूंग (Prime Minister Lee Hsien Loong) पीपल्स एक्शन पार्टी (People's Action Party) के अध्यक्ष हैं जो गणतंत्र के संस्थापक दिवंगत ली कुआन यू के ज्येष्ठ पुत्र हैं. विदित हो कि पीपल्स एक्शन पार्टी (People's Action Party) वर्ष 1965 से ही लगातार सत्ता में रही है. वर्ष1965 में ही सिंगापुर एक स्वतंत्र राज्य बना था.

प्रधानमंत्री ली अपनी सामूहिक प्रतिनिधित्व सीट (जीआरसी) आंग मो कोई से दोबारा चुन लिए गए. जीआरसी सिंगापुर में एक प्रकार का निर्वाचन संभाग या संसदीय क्षेत्र है जहां से सांसद एक समूह में चुनकर संसद जाते हैं.

सिंगापुर की आजादी के बाद से लेकर अभी तक पिछले 50 वर्षों से देश में पीएपी का ही शासन है. वर्ष 1965 में सिंगापुर को आजादी मिलने के बाद से देश में राजनीति पर सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) का वर्चस्व रहा है. पीपुल्स एक्शन पार्टी की स्थापना लूंग के पिता ली कुआन यीव ने की.

देश के 12वें आम चुनाव में 20 लाख से अधिक लोगों ने मतदान किया. चुनाव में 9 राजनीतिक दल के कुल 181 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिसमें भारतीय मूल के 21 सिंगापुरी नागरिक भी शामिल थे.