Current Affaires 13-14 Nov 2015 Hindi

13 november

भारतीय मूल की कल्याणी कौल ब्रिटेन में न्यायाधीश पद पर नियुक्त

भारतीय मूल की ब्रिटिश नागरिक कल्याणी कौल को ब्रिटेन में 11 नवम्बर 2015 को सर्किट न्यायाधीश नियुक्त किया गया. 
54 वर्षीय कल्याणी पिछले 32 वर्षों से गंभीर और हाई प्रोफाइल आपराधिक मामलों में बचाव पक्ष के वकील के तौर पर काम कर रही हैं.
उन्होंने वर्ष 1983 में बार की सदस्यता ग्रहण की तथा वर्ष 2009 में रिकार्डर बनीं. बतौर रिकार्डर उन्होंने कई मामलों को ट्रायल के लिए तैयार किया और काउंटी अदालतों में सुनवाई का नेतृत्व किया. कल्याणी वर्ष 2011 में सिल्क बनीं.


सिल्क बनने के बाद एक वकील को आमतौर पर कम से कम दस वर्षों के लिए वकील या फिर स्कॉटिश वकील के रूप में कार्यरत रहना होता है.
कल्याणी को 11 नवम्बर 2015 को सर्किट न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाई गई, उन्होंने तत्काल प्रभाव से स्नारेसब्रूक क्राउन अदालत में अपनी सेवाएं देना आरंभ किया.

सुबीर गोकर्ण अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी निदेशक नियुक्त

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण को 12 नवम्बर 2015 को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया. 
उनकी नियुक्ति डॉ. राकेश मोहन के स्थान पर की गई है, जिनका तीन वर्षो का कार्यकाल नवम्बर में समाप्त हो गया.
गोकर्ण के नाम को कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा मंजूरी दी गई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की.
2.8 फीसदी निर्णायक मत के साथ गोकर्ण भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका व भूटान का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसमें भारत के 2.3 फीसदी मत शामिल हैं. वाशिंगटन के आईएमएफ कार्यकारी निदेशालय में गोकर्ण भारत के अतिरिक्त बांग्लादेश, श्रीलंका व भूटान का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो बहुपक्षीय संस्थान में हर दिन होनेवाले काम के लिए उत्तरदायी है.  
आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड में 24 निदेशक हैं जिन्हें सदस्य देशों द्वारा चुना जाता है. बोर्ड की प्रत्येक सप्ताह बैठक होती है तथा इसका कार्य आईएमएफ द्वारा तैयार निर्देशों के आधार पर होता है.

गोकर्ण भारतीय रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर रह चुके हैं, उनके कार्यकाल के दौरान अन्य तीन डिप्टी गवर्नर थे, आनंद सिन्हा, के सी चक्रबर्ती एवं एच आर खान. इससे पहले वे वर्ष 2007-2009 तक  रेटिंग एजेंसी स्टैण्डर्ड एंड पुअर-एशिया पसिफ़िक के मुख्य अर्थशास्त्री थे. 
गोकर्ण ने सेंट ज़ेवियर कॉलेज, मुंबई से स्नातक डिग्री प्राप्त की. उन्होंने डेल्ही स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से इकोनॉमिक्स में स्नातकोतर डिग्री हासिल की थी. उन्होंने केस वेस्टर्न रिज़र्व यूनिवर्सिटी ऑफ़ क्लेवलैंड, ओहियो से पीएचडी डिग्री हासिल की.

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने एथलेटिक्स में डोपिंग प्रकरण में जांच के आदेश दिये

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने 11 नवम्बर 2015 को एथलेटिक्स में डोपिंग प्रकरण में जांच के आदेश दिये जिसके चलते खिलाडियों पर ओलंपिक में भाग लेने से प्रतिबंधित किया जा सकता है. राष्ट्रपति ने इसके अतिरिक्त अतिरिक्त विदेशी विशेषज्ञ को प्रयोगशाला निरीक्षण के लिए अनुमति प्रदान करने की घोषणा की.

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के अनुसार रूसी एथलेटिक्स में व्यवस्थित डोपिंग चलती रही है. सरकार प्रायोजित डोपिंग और भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण रूस को ब्राज़ील स्थित रियो-2016 ओलंपिक खेलों से बाहर किया जा सकता है.

अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) द्वारा रूस को 13 नवम्बर 2015 तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया था. समय सीमा समाप्त होने पर पुतिन ने काला सागर स्थित सोची में महासंघ अध्यक्ष से मुलाकात की. सोची में खेल अधिकारियों के साथ बैठक से पहले पुतिन ने अपने खेल मंत्री और खेलों से जुड़े अपने सहयोगियों से इस मामले पर सबसे अधिक ध्यान देने को कहा.

पर्यावरण मंत्री द्वारा जलवायु परिवर्तन पर नई वेबसाइट की शुरूआत

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने 12 नवम्बर 2015 को जलवायु परिवर्तन से संबंधित नई वेबसाइट www.justclimateaction.org की शुरूआत की.
पुणे में जारी इस वेबसाइट को विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन पर होने वाले पेरिस शिखर सम्मेलन तक भारत के रूख और प्रयासों को सामने रखने के उद्देश्य से बनाया गया है. इस वेबसाइट में जलवायु परिवर्तन पर भारत की ओर से उठाये जाने वाले कदमों एवं उद्देश्यों की जानकारी दी गयी है तथा राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित अंशदान (आईएनडीसी) शामिल हैं.

इस वेबसाइट द्वारा समस्त प्रणाली द्वारा पारदर्शिता लाने के बारे में ध्यान केन्द्रित किया गया है. यह वेबसाइट अपने अधिकांश तत्वों को वीडियो के रूप में प्रस्तुत करती है जिसे व्यक्तिगत सामाजिक मीडिया चैनलों पर साझा किया जा सकता है.
"ब्रेक अवे एंड प्ले" पर आधारित इस वेबसाइट के प्रत्येक पृष्ठ, कहानी या खण्ड को दर्शक पूरे विश्व में कहीं भी पोस्ट/साझा कर सकते हैं. इस वेबसाइट में फिल्मों, रिपोर्टों, चित्रों में 300 जीबी डाटा उपलब्ध कराया गया है. जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए विभिन्न पहलों की रूपरेखा को भी इस वेबसाइट में स्थान दिया गया है.

केंद्र सरकार द्वारा 15 क्षेत्रों में एफडीआई के नियम आसान करने की घोषणा

केंद्र सरकार ने 10 नवम्बर 2015 को विदेशी निवेश को लेकर नियम आसाम बनाये जाने का निर्णय लिया. केंद्र सरकार ने 15 क्षेत्रों में एफडीआई की सीमा बढाई है.
समाचार चैनलों में एफडीआई की सीमा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत कर दिया गया है. सरकार ने डिफेंस, ब्रॉडकास्टिंग, प्राइवेट बैंकिंग, कृषि, पौधारोपण, खदान, नागरिक उड्डयन, निर्माण विकास, सिंगल ब्रांड रिटेल, कैश एंड कैरी होलसेल और विनिर्माण समेत 15 अन्य क्षेत्रों में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाई. सरकार ने ड्यूटी फ्री शॉपिंग पर एफडीआई के नियमों में भी ढील प्रदान की.


एनआरआई निवेश में भी एफडीआई नियम आसान किये गए हैं, डिफेंस सेक्टर में ऑटोमैटिक रूट के जरिए 49 फीसदी के एफडीआई निवेश की छूट की घोषणा की गयी है.
ब्रॉडकास्टिंग सेक्टर के तहत गैर-समाचार चैनलों में ऑटोमैटिक रूट के जरिए 100 फीसदी एफडीआई निवेश की छूट की घोषणा की गयी है. वहीं ब्रॉडकास्ट सेक्टर में एफआईपीबी के जरिए 49 फीसदी एफडीआई निवेशक की छूट देने की घोषणा की गयी है. रबर और कॉफी सेक्टर में 100 फीसदी एफडीआई निवेश की छूट दी जाएगी

लाइबेरिया के अब्राहम एम केइता वर्ष 2015 के अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित

अब्राहम एम केइता को वर्ष 2015 के लिए 10 नवम्बर 2015 को अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 17 वर्षीय किशोर अब्राहम केइता को नाबालिगों के खिलाफ हिंसा पर रोक लगाने की दिशा में उसके अथक प्रयासों एवं योगदान के लिये प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
केइता को नीदरलैंड के हेग में वर्ष 2011 में नोबल शांति पुरस्कार विजेता लेइम्ह बोवी ने यह पुरस्कार प्रदान किया.
केइता ने बच्चों के खिलाफ अपराधों पर रोक लगाने और दोषियों को सजा दिलाने की दिशा में एक प्रचारक के रूप में अथक रूप से काम किया और उसके इस काम ने जूरी का ध्यान आकर्षित किया.


अंतरराष्ट्रीयबालशांतिपुरस्कार
अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार एक वार्षिक पुरस्कार है जिसे किसी ऐसे बच्चे को दिया जाता है जिसने बच्चों के अधिकारों के लिए कार्य किया हो. इसकी स्थापना डच किड्स राईट फाउंडेशन के निदेशक एवं संस्थापक मार्क दुल्लार्ट द्वारा की गयी.
इसका आरंभ वर्ष 2005 में नोबेल शांति कार्यकर्ता शिखर सम्मेलन के दौरान की गयी जिसकी अध्यक्षता मिखाइल गोर्बाचोव ने की थी. उस समय से प्रत्येक वर्ष एक नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त करने वाली व्यक्ति द्वारा इसे प्रदान किया जाता है.
वर्ष 2014 का अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार फिलाडेल्फिया में रहने वाली 18 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी नागरिक नेहा गुप्ता को प्रदान किया गया. नेहा ने भारत में अनाथ बच्चों की सहायता की तथा बच्चों के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाई. वे अमेरिका की पहली बालिका हैं जिसे यह पुरस्कार प्रदान किया गया.

14 november

पूर्व इजरायली राष्ट्रपति यित्झाक नावोन का निधन

इसराइल के पांचवें राष्ट्रपति यित्झाक नावोन का 6 नवंबर 2015 को यरूशलेम में 94 वर्ष की अवस्था  में निधन हो गया.

  • नावोन इजराइल के प्रथम सेफार्दिक राष्ट्रपति थे. सेंटर लेफ्ट एल्यांमेंट पार्टी के सदस्य के रूप में 1978-1983 के मध्य उन्होंने  देश के पांचवें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया.
  • 1921 में जन्में  नावोन ने 12 वर्ष की उम्र में प्री स्टेट बेटार मूवमेंट में शामिल हो गए.
  • हालांकि वैचारिक मतभेद के कारण वे 18 वर्ष की आयु में इस पार्टी को छोड़ इसराइल रक्षा बल  हगानाह (Haganah) में शामिल हो गए.
  • उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत उरुग्वे और अर्जेंटीना के इजरायली दूतावास में द्वितीय सचिव के रूप में की.
  • 1951 में  वह मापाई राजनीतिक दल में शामिल हो गए और डेविड बेन गुरियन के राजनीतिक सचिव नियुक्त किये गए.
  • 1963 और 1965 के बीच नावोन ने  शिक्षा और संस्कृति मंत्रालय में विभाग के प्रमुख के रूप में कार्य किया.
  • 1965 में नावोन बेन गुरियन के रफी पार्टी के नेसेट के लिए चुने गए. नावोन ने उप नेसेट वक्ता के रूप सात साल तक विदेश और रक्षा मामलों पर नेसेट समिति की अध्यक्षता की.

रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ रघुराम राजन बीआईएस बोर्ड के उपाध्यक्ष निर्वाचित

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर डॉ रघुराम राजन को 9 नवम्बर 2015 को  बीआईएस के निदेशक मंडल में उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया.
वे बीआईएस में इस पद के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय हैं.
वह 10 नवंबर 2015 से तीन साल के लिए बीआईएस के लिए कार्य करना प्रारंभ करेंगे तथा बीआईएस के अन्य कामकाज में बीआईएस बोर्ड के अध्यक्ष की सहायता करेंगे.
वर्तमान में जेन्स वेडमान निदेशक मंडल के अध्यक्ष हैं. वे जर्मन बैंकिंग नियामक बुन्ड्सबैंक के प्रमुख भी हैं.

बीआईएसकेबारेमें

  • 17 मई 1930 को स्थापित बीआईएस दुनिया का सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संगठन है.
  • इसका मुख्या उद्देश्य बैंकों  द्वारा मौद्रिक और वित्तीय स्थिरता की खोज की दिशा में सहयोग करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर केंद्रीय बैंकों की सहायता करना है.
  • विश्व के कुल सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 95 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले 60 केंद्रीय बैंक इसके सदस्य हैं.
  • इसका मुख्य कार्यालय बेसल स्विट्जरलैंड में है और इसके अतिरिक्त दो प्रतिनिधि कार्यालय क्रमशः चीन की पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र और मैक्सिको सिटी में है.

भारत के तटरक्षक बेड़े के अपतटीय गश्ती पोत 'समर्थ' का जलावतरण

क्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने 10 नवंबर 2015 को गोवा के वास्को में भारत के तट रक्षक अपतटीय गश्ती पोत 'समर्थ' का जलावतरण किया.यह तटरक्षक बल का सबसे बड़ा अपतटीय गश्ती पोत है.

  • गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित यह जहाज समुद्र तटीय गश्ती जहाजों की छह श्रृंखला में से पहला है.
  • इस युद्धपोत का वजन करीब 2,450 टन है जो अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है.
  • साधारण खतरों से निपटने के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैस यह युद्धपोत कुछ की सुरक्षा करने में भी सक्षम है
  • .इसमें सेंसर्स, समुद्र में दिशा की सटीक जानकारी के लिए नेवीगेशन और कम्यूनिकेशन प्रणाली लगाया गया है.

 

  • एक बार ईंधन भरने के बाद यह 12 हजार किमी तक की दूरी तय कर सकता है.
  • इस जहाज पर तीव्र गति वाले मिसाइल या वाहन को तैनात किया जाएगा जो कुछ सेकेंड में ही संदिग्ध नावों पर हमला करने में सक्षम है.
  • इस पर दो इंजन वाले हेलिकॉप्टरों की भी तैनाती की जाएगी जिससे इसकी सुरक्षा क्षमता में और वृद्धि होगी.
  • इसकी लंबाई 105 मीटर और चौड़ाई करीब 34 मीटर है.
  • समर्थ समुद्र में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है.
  • यह समुद्र में किसी तरह के तेल रिसाव से निपटने के लिए प्रदूषण मोचन उपकरण तैनात करने में भी सक्षम है.

समीर पांडा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने विस्फोट रोकथाम एवं पंचर उपचारात्मक प्रौद्योगिकी के लिए नासा का पुरस्कार जीता

ओडिशा के समीर पांडा के नेतृत्व में भारतीय वैज्ञानिक के एक दल ने 6 नवम्बर 2015 को विस्फोट  रोकथाम एवं पंचर उपचारात्मक (BPPC) तकनीक नामक एक नवीन प्रौद्योगिकी के लिए नासा का पुरस्कार जीता.उदित बोंडिया के.एन. पांडा और स्मृतिपर्णा सत्पथी टीम के अन्य सदस्य हैं.
भारतीय टीम ने यह पुरस्कार नासा और ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स, इंटरनेशनल सोसायटी द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता क्रिएट द फ्यूचर डिजाइन कांटेस्ट 2015 में जीता.

उन्हें यह पुरस्कार बीपीपीसी  प्रौद्योगिकी पर आधारित और ऑटोमोटिव डिवीजन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विघटनकारी और सफलता नवाचार पर काम कर रहे एक फर्म ताईचीजूनो द्वारा विकसित हल्के फ्लैट टायर के निर्माण  के लिए प्रदान किया गया.

यह टायर और साइड वाल  में पंचर की देखभाल करने के लिए कक्ष के अंदर सीलेंट के साथ एक बहु संभाग ट्यूबलेस टायर है.

प्रौद्योगिकीकामहत्व

  • इस प्रौद्योगिकी से टायर में विस्फोट की संभावनाओं कम हो जाती है तथा यह पंक्चर और गतिशील पहिया के संतुलन का ख्याल रखता है.
  • इससे ईंधन दक्षता और जीवन के विकास में मदद मिलती है तथा इसे मौजूदा प्रौद्योगिकी के सहयोग से  निर्मित किया जा सकता है.
  • इस प्रौद्योगिकी का उपयोग कर प्रतिवर्ष 10 लाख वाहनों के जरिये 200000 टन कार्बनडाईऑक्साइड के उत्सर्जन को कम किया जा सकता है.
  • इससे 100 मिलियन गैलन पेट्रोल की खपत में भी कमी की जा सकती है.
  • पहिया संतुलन में इस्तेमाल होने वाले सीसे जो कैंसर के प्रमुख कारण हैं, में भी इस तकनीक का इस्तेमाल कर बहुत हद तक कमी की जा सकती है.
  • वर्ष 2014 में टायर फटने से भारत में 3371 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 9081 लोग घायल हुए.
  • इसी भांति अमेरिका में प्रतिवर्ष 33000 लोग टायर फटने से घायल होते हैं.
  • वैश्विक स्तर पर अनुमानतः लगभग 1.25 मिलियन लोग घायल और हताहत मात्र टायर फटने के कारण होते हैं.

पेरिस में आतंकवादी हमला,सैकड़ों लोग मारे गए

पेरिस के आसपास छह स्थानों पर आतंकवादियों ने 13 नवंबर 2015 को हमला किया. इस हमले में 160 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 200 लोग एवं सुरक्षा कर्मी घायल हो गए. 
ज्यादातर मौत संगीत समारोह स्थल द बताक्लान (Bataclan) में हुई हैं. इसके साथ ही फ्रांस के नेशनल स्टेडियम स्टेड डी फ्रांस में फ्रांस और जर्मनी के बीच एक दोस्ताना मैच देख रहे लगभग 80000 फुटबॉल प्रशंसक इस हमले की चपेट में आ गए.

हमले की प्रतिक्रिया स्वरुप फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रेंकोइस ने तुरंत स्टेडियम के बाहर  कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई और आपातकाल की घोषणा कर दी.
पेरिस के उपनगरीय इलाके में भीड़ के हमलों से उत्पन्न दंगे के कारण फ्रांस में नवंबर 2005 में आपात कालीन स्थिति की घोषणा की गयी थी.
यह हमला द्वितीय विश्व युद्ध और चार्ली हेब्दो की शूटिंग के बाद हुई दूसरी बड़ी आतंकी घटना के बाद सबसे घातक हमला है .
जनवरी 2015 में पेरिस में फ्रेंच व्यंग्य साप्ताहिक समाचार पत्र के कार्यालय में अल कायदा (AQAP) के आतंकवादी प्रवेश कर गये तथा 11 लोगों की हत्या कर दी.

भारतीय रिजर्व बैंक ने सहकारी बैंकों में इंटरनेट बैंकिंग हेतु समान दिशानिर्देश जारी किए

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) ने 5 नवंबर, 2015 को अर्बन को आपरेटिव बैंक (यूसीबी), सहकारी बैंकों (एसटीसीबी) और जिला सहकारी बैंक (डीसीबी)  सहित सभी लाइसेंस धारक सहकारी बैंकों में इंटरनेट बैंकिंग हेतु संशोधित और एक समान दिशा निर्देश जारी किए.

ये इंटरनेट बैंकिंग दिशा-निर्देश बैंकों में इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से लेन-देन की सुविधा से संबंधित हैं.

इंटरनेटबैंकिंगहेतुसंशोधितदिशा-निर्देश
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व अनुमोदन के बिना सभी लाइसेंस धारक बैंक एसटीसीबी, डीसीसीबी और यूसीबी कोर बैंकिंग सोल्यूशन (सीबीएस) लागू करें और इंटरनेट प्रोटोकॉल संस्करण 6 (आईपीवी6) पर कार्य करें और अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान कर सकते हैं.

यदि कोई सुविधा सिर्फ व्यूओनली (केवल देखें) के तहत दी गयी है, इसमे दो कारक प्रमाणीकरण या वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की आवश्यकता है तो इस तरह की सेवाओं के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार उचित इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित सुरक्षा सुविधाओं व नियमों का प्रयोग कर सकते हैं.

जो सहकारी बैंक अपने ग्राहकों को यह सुविधा दे रहे हैं वे ये सुनिश्चित कर ले कि यह सुविधा केवल गैर-व्यवहार सेवाओं (नॉन ट्रांजेकसनल) जैसे बैंक खाता में रकम संबंधी जानकारी के लिए है.

जो  सहकारी बैंक (एसटीसीबी/ डीसीसीबी के मामले में और नाबार्ड भी) इस सुविधा का संचालन कर रहे हैं, वे एक माह के भीतर संबंधित भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में सेवा प्रारंभ होने की रिपोर्ट कर सूचित करे.इससे पहले 2014 में केवल अर्बन को आपरेटिव बैंक (यूसीबी) को ही अपने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान करने किक अनुमति दी गई थी.
ट्रांजेक्सनसुविधाकेसाथइंटरनेटबैंकिंगहेतुसंशोधितदिशा-निर्देश

केवल वे लाइसेंस धारक बैंक एसटीसीबी, डीसीसीबी और यूसीबी, जिन्होंने अपनी शाखाओं में सीबीएस लागू किया है और इंटरनेट प्रोटोकॉल संस्करण 6 (आईपीवी6) तकनीकी का प्रयोग कर रहे हैं. वे ही भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व अनुमोदन के साथ भारतीय रिजर्व बैंक के निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करते हैं तो अपने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान कर सकते हैं-

• क्रेडिट के जोखिम की पर्याप्तता का अनुपात (सीआरएआर) कम से कम 10 फीसदी से कम न हो.

• जिस बैंक ने पूर्व वित्तीय वर्ष में 31 मार्च तक 50 करोड़ रुपए या उससे अधिक मूल्य का लेन देन किया हो.

• सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) कम से कम 7% और 3% से अधिक न रही हो.

• पूर्ववर्ती वित्त वर्षों में बैंक ने लगातार पिछले चार सालों में से कम से कम तीन साल तक शुद्ध लाभ कमाया हो अर्थात बैंक मुनाफे में रही हो.

• पूर्ववर्ती वित्तीय वर्ष में नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) / सांविधिक चलनिधि अनुपात (एसएलआर) के रखरखाव में दोषी न हो.

• बैंक के बोर्ड में कम से कम दो कुशल निर्देशकों के साथ आंतरिक नियंत्रण प्रणाली मजबूत हो.
• पिछले दो वित्तीय वर्षों के दौरान बैंक नियामक अनुपालन के लिए सम्बंधित बैंक का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए. बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों का उल्लंघन न किया हो और कोई मौद्रिक जुर्माना बैंक पर न लगाया गया हो.