Current Affaires 15-16 Nov 2015 Hindi

चाइना ओपन सुपर सीरीज़ में ली जुएरेई ने साइना नेहवाल को हराया

चीन की खिलाड़ी ली जुएरेई ने 15 नवम्बर 2015 को सात लाख अमेरिकी डॉलर इनामी राशि वाली चाइना ओपन सुपर सीरीज़ के महिला एकल मुकाबले में साइना नेहवाल को हराया. फुज़ोहू में खेले गये फाइनल मुकाबले में, ली ने नेहवाल को 21-12, 21-15 से हराया.
शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना एवं पूर्व ओलंपिक विजेता ली के बीच यह 12 वां मुकाबला था. इनमें साइना इससे पहले दो ही मुकाबले जीती हैं. वर्ष 2015 में यह साइना का पांचवां फाइनल मुकाबला था.

यह ली का दूसरा चैंपियनशिप टाइटल था, इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2015 में भारत की पी वी संधू को हराकर डेनमार्क ओपन सुपरसीरीज़ प्रीमियर का ख़िताब जीता था.

भारत और बांग्लागदेश के मध्य तटीय नौपरिवहन पर समझौते को लागू करने हेतु एसओपी पर हस्ताक्षर

भारत और बांग्लादेश ने तटीय नौपरिवहन पर समझौते को लागू करने के लिए 15 नवम्बर 2015 को नई दिल्ली में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर हस्ताक्षर किये. गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच इस संदर्भ में जून 2015 में हस्ताक्षर किए गये थे. 
एसओपी पर भारत के जहाजरानी मंत्रालय के संयुक्त महानिदेशक (नौपरिवहन) और बांग्लादेश के नौपरिवहन विभाग के मुख्य अभियंता तथा पोत सर्वेक्षणकर्ता ने हस्ताक्षर किए. 
एसओपी को तटीय नौपरिवहन पर समझौते के नियम और शर्तो के अनुरूप तैयार किया गया है तथा भारत और बांग्लादेश दोनों ही इसके प्रावधानों पर सहमत हैं. 
मानक संचालन प्रक्रिया से भारत और बांग्लादेश के बीच तटीय नौपरिवहन को बढ़ावा देने का मार्ग प्रशस्त होगा तथा एक्जिम माल की ढुलाई की लागत कम होने से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि होगी


एसओपी के प्रावधानों के अंतर्गत भारत और बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय समुद्री परिवहन में उपयोग में लाए जाने वाले अपने राष्ट्रीय पोतों के साथ-साथ अन्य देशों के जहाजों के लिए भी समान दृष्टिनकोण अपना सकेगें. दोनों पक्षों ने भारत-बांग्लादेश तटीय नौपरिवहन के लिए नदी सागर पोत (आरएसवी) श्रेणी के जहाजों के उपयोग पर भी सहमति व्यक्त की है. 
पृष्ठभूमि
भारत और बांग्लादेश के बीच तटीय नौपरिवहन के मुददे पर कई संयुक्त तकनीकी समितियों की बैठकें हो चुकी हैं. पिछले समझौते में ढाका में, 24 जून 2014 को तटीय नौपरिवहन पर एक व्यापक चर्चा की गई. इसके बाद, बांग्लादेश और भारत के बीच तटीय नौवहन पर एक समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया तथा भारत के प्रधानमंत्री की बांग्लादेश यात्रा के दौरान 6 जून 2015 को हस्ताक्षर किए गए. यह समझौता दोनों देशों के बीच तटीय नौपरिवहन के क्षेत्र में सहयोग राष्ट्रीय संप्रभुता, राष्ट्रीय कानूनों और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के अनुसार आपसी लाभ के सिद्धांतों पर आधारित होगा.

समझौतेकेलाभ
•    भारत और बांग्लादेश के बीच तटीय नौपरिवहन की शुरूआत होने से चटगांव तटीय नौपरिवहन के माध्यम से पूर्वोत्तटर तक कार्गो आवाजाही और उसके बाद सड़क/अंतर्देशीय जलमार्ग से आवाजाही सक्षम हो सकेगी. 
•    भारत के पूर्वी तट पर डीप ड्राफ्ट बंदरगाह आरएसवी श्रेणी के माध्यम से बांग्लादेश के लिए माल परिवहन के लिए 'केन्द्रीय' बंदरगाह’ बनाये जा सकते हैं.
•    भारतीय बंदरगाह अतिरिक्त कार्गो को संचालित करेंगे तथा इससे समग्र नौवहन में बांग्लादेश के लिए परिवहन की लागत कम हो जाएगी. 
•    भारतीय बंदरगाह बांग्लादेश के लिए ट्रांस-शिपमैंट कार्गो के रूप में सेवा दे सकेंगे और इससे भारत-बांग्लादेश के तटीय व्यापार को लाभदायक रूप से बढ़ाया जा सकेगा.

भारत, ऑस्ट्रेलिया ने असैन्य परमाणु संधि की औपचारिकताएं पूरी कीं

भारत एवं ऑस्ट्रेलिया ने 15 नवम्बर 2015 को दोनों देशों के मध्य असैन्य परमाणु संधि को लागू करने हेतु औपचारिकताएं पूरी किये जाने की घोषणा की. इस संधि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल द्वारा तुर्की में आयोजित जी-20 सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षर किये गये.
प्रशासनिक व्यवस्था सहित अन्य प्रक्रियाओं के पूरा होने के पर भारत-ऑस्ट्रेलिया असैन्य परमाणु संधि को लागू किया जा सकेगा. भारत ऐसा पहला देश होगा जो परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर के बिना ऑस्ट्रेलिया से यूरेनियम खरीदेगा.


ऑस्ट्रेलिया के पास विश्व में यूरेनियम का सबसे बड़ा भंडार है (विश्व का लगभग एक तिहाई, एक वर्ष में 7000 टन), इसके अतिरिक्त यह परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह का भी सदस्य है जिसमें भारत को अभी तक प्रवेश प्राप्त नहीं हुआ है.
भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के मध्य 5 सितंबर 2014 को, ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री टोनी एबोट की भारत यात्रा के दौरान असैन्य परमाणु संधि पर हस्ताक्षर किये गये थे. इसे लागू करने के लिए की जाने वाली सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है.

बाल दिवस 14 नवंबर को देश भर में मनाया गया

14 नवंबरबालदिवस

बाल दिवस 14 नवंबर 2015 को देश भर में मनाया गया. इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बच्चों के अधिकार, देखभाल और शिक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने हेतु केंद्रीय और राज्य स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए.

इसके अलावा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए. इन पुरस्कारों के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि और उत्कृष्ट योग्यता वाले बच्चों को उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2015, बच्चों के प्रति उत्कृष्ट सेवा के योगदान के लिए व्यक्तिगत तौर पर राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार 2015, बाल विकास एवं कल्याण के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन के लिए व्यक्तिगत रूप से और संस्थानों को बाल कल्याण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार 2015 प्रदान किए गए.

19वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का हैदराबाद में उद्घाटन किया गया. यह बाल फिल्म महोत्सव 20 नवंबर 2015 तक आयोजित किया जाएगा. इस बाल फिल्म महोत्सव को गोल्डन एलीफेंट नाम से भी जाना जाता है.

बालदिवसकेबारेमें

  • बाल दिवस बच्चों के अधिकार, बच्चों की देखभाल और शिक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने हेतु लिए हर साल मनाया जाता है.
  • यह दिवस दिवंगत प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए 14 नवंबर 2015 को मनाया जाता है.
  • इसके अलावा वैश्विक स्तर पर यूनिवर्सल बाल दिवस 20 नवंबर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने 1954 में बाल अधिकारों हेतु इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की थी.