Current Affaires 235-26 Oct 2015 Hindi

रेलवे ने विकसित की मानवरहित क्रासिंगों के लिए नई चेतावनी प्रणाली

मानवरहित क्रासिंगों पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने छेड़छाड़ प्रतिरोधी चेतावनी प्रणाली विकसित की है. कोयंबटूर-मेटूपल्लायम संभाग में तीन महीने से यह प्रणाली काम कर रही है और इसके परिणाम अब तक संतोषजनक रहे हैं. विदित हो वर्तमान देशभर में कुल 30348 रेलवे क्रासिंग हैं, इनमें से 11563 मानवरहित हैं.
रेलवे की अनुसंधान इकाई, रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) ने सभी जोनल रेलवे को अपने-अपने इलाकों में यह चेतावनी प्रणाली लगाने के निर्देश दिए हैं.

नईचेतावनीप्रणाली

यह प्रणाली दो ब्लिंकर और एक साइरन युक्त होगी, जो मानवरहित क्रासिंग से एक किलोमीटर दूर से व्यक्ति को ट्रेन गुजरने की सूचना देगी. सोलर पैनल के साथ फिट होने के कारण इस प्रणाली के चोरी होने का भी खतरा नहीं है. अवांछित तत्वों अथवा किसी भी कारण से अगर प्रणाली के साथ छेड़छाड़ होती है, तो पहले से तय मोबाइल नंबरों पर एसएमएस के जरिये इसकी सूचना मिल जाएगी.

हरियाणा में 215 बिजली सब-स्टेशन की स्थापना की घोषणा

हरियाणा में बिजली पारेषण और वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने 25 अक्टूबर 2015 को अगले तीन वर्षों में विभिन्न क्षमताओं की 215 अतिरिक्त बिजली सब-स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है. नए सब-स्टेशन स्थापित करने के साथ ही मौजूदा 418 बिजली सब-स्टेशन को मजबूत किया जाएगा और 3171 किलोमीटर की पारेषण एवं वितरण लाइनें बिछाई जाएंगी.

विदित हो हरियाणा सरकार ने ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति सुधारने और पारेषण नुकसान में कमी लाने के लिए 1 जुलाई, 2015 को 'म्हारा गांव-जगमग गांव' योजना शुरू की थी.

विश्व स्तर पर विश्व पोलियो दिवस मनाया गया

24 अक्टूबरविश्वपोलियोदिवस
विश्व स्तर पर 24 अक्टूबर 2015 को विश्व पोलियो दिवस मनाया गया यह दिवस पोलियो के खतरों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है.
यह दिवस रोटरी इंटरनेशनल द्वारा एक दशक पहले स्थापित किया गया था. यह दिवस पोलियो के टीके का विकास करने वाले जोनास सॉल्क के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है. 
वैश्विक पोलियो उन्मूलन पहल(जीपीईआई) की स्थापना वर्ष 1988 में की गई. जीपीईआई ने अब तक  वैश्विक स्तर पर 99 प्रतिशत पोलियो को कम किया है.
वैश्विक पोलियो उन्मूलन पहल (जीपीईआई) का लक्ष्य वर्ष 2018 तक विश्व में पोलियो को समाप्त करना है.

जीपीईआई एक सार्वजनिक-निजी साझेदारी है जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), रोटरी इंटरनेशनल, राष्ट्रीय सरकारों और यूनिसेफ द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही है.
यूनिसेफ के आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में 99.9 प्रतिशत की गिरावट के रूप में पोलियो  दुनिया के अधिकांश भागों में मौजूद नहीं है. 
वर्ष 2015 की शुरुआत में 51 पोलियो के मामले थे जबकि वर्ष 2014 में 242 पोलियो के मामले थे. वर्ष 2015 में सिर्फ दो देशों अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो के मामलों की सूचना थी. जबकि 24 जुलाई 2015 तक अफ्रीका के देश नाइजीरिया में भी पोलियो का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ.

दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 3-2 से हराकर एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला जीती

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गयी पांच मैचों की पेटीएम एकदिवसीय श्रृंखला के अंतर्गत 25 अक्टूबर 2015 को मुंबई में खेले गए पाँचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 214 रनों से हराकर सीरीज़ 3-2 से जीती.
दक्षिण अफ़्रीका ने भारत के सामने 439 रनों का लक्ष्य रखा जिसे हासिल करने में भारतीय टीम 36 ओवरों में केवल 224 रन बनाकर आउट हो गई. 
दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और तीन शतकों की बदौलत चार विकेट गंवाकर 50 ओवरों में 438 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलते हुए 133 रनों पर खेल रहे डू प्लेसिस चोट लगने के कारण 44वें ओवर में रिटायर्ड हर्ट हुए, वहीं डिविलियर्स ने भी 57 गेंदों में शतक पूरा किया और 47वें ओवर में 119 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डि कॉक ने 109 रन बनाए.


पूरी पारी में भारतीय गेंदबाज़ बेअसर नज़र आए. भुवनेश्वर कुमार विश्व के दूसरे सबसे खर्चीले गेंदबाज़ साबित हुए. उन्होंने 10 ओवरों में एक विकेट लेकर 106 रन दिए और उनका इकॉनमी रेट 10.6 रन प्रति ओवर रहा. 
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 10 अक्टूबर 2015 को कानपुर में जीत से शुरुआत की थी. इसके बाद 14 अक्टूबर 2015 को दूसरे मैच में भारत ने इंदौर में शानदार जीत के साथ बराबरी की थी. दक्षिण अफ्रीका ने 18 अक्टूबर 2015 को राजकोट में हुए तीसरे मैच में जीत के साथ एक बार फिर बढ़त बना ली लेकिन भारत ने चेन्नई में 22 अक्टूबर 2015 को चौथे मैच को जीतकर बराबरी कर ली थी.

हरियाणा सरकार ने महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय बनाने की 25 अक्टूबर 2015 को घोषणा की. सरकार के एक साल के कार्यकाल पूरा करने के उपलक्ष्य में कैथल में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा अन्य कई घोषणाएं की गई.

मुंदडी में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय बनाने, क्योड़क में लाला लाजपतराज पशु विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर बनाने जैसी बड़ी घोषणाओं के अलावा हलका कैथल, गुहला व कलायत के विकास के लिए भी घोषणाएं की.

अन्यमहत्वपूर्णघोषणाएं:
•    महर्षि वाल्मीकि जयंती, संत कबीर व रविदास जयंती को हर वर्ष सरकारी तौर से मनाया जाएगा. 
•    हर जिले में राजकीय आवासीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोलने की घोषणा.
•    अनुसूचित जाति के छात्रों को लैपटॉप दिये जायेंगे.
•    सीवरमैन की काम के समय मौत हो जाने पर 10 लाख रुपए देने की घोषणा.
•    डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना की पात्रता में अंकों में 10 प्रतिशत कम करने व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रीमियम राशि सरकार की ओर से वहन करने की घोषणा.
•    महर्षि वाल्मीकि, संत कबीर व संत रविदास के नाम से खेल, शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में अवार्ड देने की घोषणा.
•    मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा गोद लिए गांव क्योड़क में 10 एकड़ में लाला लाजपत पशु विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर खोलने और कोटिकूट तीर्थ के जीर्णोद्धार के लिए पांच करोड़ रुपए देने की घोषणा.
•    कैथल, कलायत व गुहला विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 5-5 करोड़ रुपए.
•    गुहला में 8 किमी लंबी सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा.
•    करनाल में निर्माणाधीन वाल्मीकि भवन व पंचकूला में वाल्मीकि सदन के लिए मुख्यमंत्री स्वैच्छिक कोटे से 20-20 लाख रुपए देने की घोषणा.

एनडीआरएफ ने आपदाओं से निपटने हेतु 30 सार्वजनिक उपक्रमों के साथ समझौता किया

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने 23 अक्टूबर 2015 को सार्वजनिक क्षेत्र के 30 उपक्रमों के साथ समझौता किया. इस समझौते का उद्देश्य मानव निर्मित अथवा प्राकृतिक आपदाओं का प्रभावी ढंग से सामना करना है.
इस संबंध में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल एवं ओएनजीसी, गेल, एयर इंडिया, खनन और शिपिंग तथा भारी उद्योग क्षेत्र के उपक्रमों के बीच बैठक आयोजित की गयी जिसमें इन उपक्रमों के 40 वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.
एनडीआरएफ ने इन उपक्रमों के अधिकारियों से कहा कि परमाणु, जैविक अथवा रासायनिक आपदा की स्थिति में अपने कौशल मोड्यूल का विकास करके लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है तथा इस संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.


एनडीआरएफ के अनुसार, प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने के पश्चात् इन उपक्रमों के कर्मचारी आपदा प्रबंधन के समय राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को उचित सहायता प्रदान करने में सक्षम होंगे. 
इस समय एनडीआरएफ ने भारत में आपदाओं से निपटने हेतु 11 स्थानों पर अपना कार्य बल तैनात किया है. इन स्थानों में बठिंडा (पंजाब), ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश), वड़ोदरा (गुजरात), पुणे (महाराष्ट्र), नागपुर (महाराष्ट्र), आराकोनम (तमिलनाडु), विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), मुंडाली (उड़ीसा) कोलकाता (पश्चिम बंगाल), गुवाहाटी (असम) तथा पटना (बिहार) शामिल हैं.

मुंबई और गोवा के बीच देश की पहली एसी डबल डेकर शताब्दी ट्रेन चलाने की योजना

रेल मंत्रालय ने मुंबई और गोवा के बीच देश की पहली एसी डबल डेकर शताब्दी ट्रेन चलाने की योजना तैयार की है. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने 25 अक्टूबर 2015 को इसकी जानकारी दी. प्रस्तावित एसी डबल डेकर शताब्दी ट्रेन चलाने का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है.

विदित हो कि पहली डबल डेकर एसी ट्रेन हावड़ा एवं धनबाद के बीच अक्टूबर 2011 में शुरू की गई थी. इसके बाद यह सेवा कई शहरों के बीच शुरू हुई, जिनमें अहमदाबाद-मुंबई, चेन्नई-बेंगलुरु, दिल्ली-जयपुर एवं दिल्ली-लखनऊ के बीच ऐसी ट्रेनें चल रही हैं. एसी डबल डेकर ट्रेनों में आधुनिक सुविधाएं होती हैं तथा इसमें करीब 1500 यात्रियों के बैठने की सुविधा होती है.

बंदीप सिंह ने रणजी में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में 25 अक्टूबर 2015 को आयोजित रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच में जम्मू कश्मीर के युवा बल्लेबाज बंदीप सिंह ने त्रिपुरा के खिलाफ केवल 15 गेंदों पर अर्धशतक लगा कर इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सबसे तेज पचास रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया है. जम्मू कश्मीर और त्रिपुरा के बीच खेला गया यह मैच ड्रा रहा.

बन्दीप ने मात्र 16 गेंदों  पर 51 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए. इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से हिमाचल प्रदेश के शक्ति सिंह और बड़ौदा के युसुफ पठान के नाम पर था जिन्होंने समान 18 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था.

लुईस हैमिल्टन ने तीसरी बार फार्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता

मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने 25 अक्टूबर 2015 को टेक्सास के ऑस्टिन में अमेरिकी ग्रां प्री का फॉर्मूला वन खिताब जीता. इसके साथ ही लुईस हैमिल्टन ने तीसरी बार फार्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब भी जीत लिया.

जर्मनी के निको रोसबर्ग दूसरे स्थान पर, जबकि फेरारी ड्राइवर सेबेस्टियन वेट्टल (जर्मनी) तीसरे स्थान पर रहे.

टोरो रोस्सो के डच ड्राइवर मैक्स वर्सटेपन चौथे और फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज पांचवें स्थान पर रहे. इसके अलावा टोरो रोस्सो के कालरेस सेंज छठे, मैकलारेन के जेंसन बटन सातवें और लोटस के पास्टर मालडोनाडो आठवें स्थान पर रहे.

यह 2015 सत्र में हैमिल्टन की 10वीं जीत थी. हैमिल्टन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, चीन, बहरीन, कनाडा, ब्रिटेन, बेल्जियम, इटली, जापान और रूस में में खिताब जीत चुके हैं.

हैमिल्टन फार्मूला वन के इतिहास में किसी भी अन्य ब्रिटिश ड्राइवर की तुलना में सबसे अधिक रेस जीतने वाले ब्रिटिश ड्राइवर बन गए और वर्तमान में 43 जीत के साथ सबसे अधिक फार्मूला वन का खिताब जीतने वाले व्यक्तियों की सूचीं में तीसरे स्थान पर है.

इण्डिया दिस वीक: 19 अक्टूबर-25 अक्टूबर 2015

19 अक्टूबर-25 अक्टूबर 2015 के मध्य भारत के अन्दर विभिन्न क्षेत्रों में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है.
19 अक्टूबर 2015
• न्यायमूर्ति तिनलियांगथांग वैफेई गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश नियुक्त
• अभिनेत्री उर्वशी रौतेला मिस डिवा 2015 चुनी गई
• विजय कुमार मल्होत्रा अखिल भारतीय खेल परिषद के अध्यक्ष नामित
• सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने केन्द्रीय प्रेस प्रत्यायन समिति का पुनर्गठन किया
• केंद्र सरकार ने गेहूं पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया
• कोंकण रेलवे द्वारा गोवा के मडगांव में सुरंग प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित करने की घोषणा
• ड्रीमिंग बिग: माई जर्नी टू कनेक्ट इंडिया: सैम पित्रोदा
• ‘स्मिता पाटिल: ए ब्रीफ इंकंडेसंस’: मैथिली राव
• युवा मामले और खेल मंत्रालय ने अखिल भारतीय खेल परिषद का गठन किया

20 
अक्टूबर 2015
• प्रख्यात समुद्री जीवविज्ञानी सैयद ज़हूर कासिम का निधन
• प्रसिद्ध कन्नड़ फिल्म निर्माता केएसएल स्वामी का निधन
• वीरेंद्र सहवाग का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास की घोषणा
• अनिल कुंबले रायपुर रेंजर्स के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त
• स्नैपडील ने अनूप विकल को मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया
• एबी डी विलियर्स एमआरएफ के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त
• उत्तरप्रदेश सरकार ने यश भारती से सम्मानित लोगों को 50 हजार रुपए पेंशन देने की घोषणा की
21 अक्टूबर 2015
• भारत और मिस्र के बीच समुद्री परिवहन हेतु समझौता
• शहरी विकास मंत्रालय ने 89 नगरों में अमरुत परियोजनाओं के पहले समूह को मंजूरी दी
• साहित्यिक रचनाओं के शीर्षक पर कॉपीराइट नहीं: सुप्रीम कोर्ट
• महाराष्ट्र और गुजरात नौसेना दो अलग मुख्यालयों में विभक्त
• आलोक रावत राष्ट्रीय महिला आयोग के पहले पुरुष सदस्य नियुक्त
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने औद्योगिक श्रमिकों के लिए बोनस भुगतान अधिनियम,1965 में संशोधन को मंजूरी दी
• भारत एवं मालदीव के बीच कानूनी सहयोग हेतु संधि पर हस्ताक्षर
22 अक्टूबर 2015
• आंध्र प्रदेश के तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण हब का शिलान्यास
• आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के रूप में अमरावती का शिलान्यास
• बॉलीवुड के पंजाबी गायक लभ जंजुआ का निधन
• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम हेतु निर्देश जारी किए
• भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने विश्व नंबर-1 की स्थान गंवाई
• जैक्स कालिस कोलकाता नाइट राईडर्स के मुख्य कोच नियुक्त
23 अक्टूबर 2015
• एनडीआरएफ ने आपदाओं से निपटने हेतु 30 सार्वजनिक उपक्रमों के साथ समझौता किया
• राष्ट्रपति ने वाणिज्यिक अदालतों एवं संशोधन अधिनियमों को प्रख्यापित किया
• राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान किये
• डॉ. शेखर बासु ने परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष एवं परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव पद का कार्यभार संभाला
24 अक्टूबर 2015
• दूरदर्शन सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी चैनल बना
• रक्षा मंत्रालय ने महिलाओं को लड़ाकू पायलट के रूप में शामिल करने को मंजूरी दी
• जीएसटी के अंतर्गत ऐल्कॉहॉल और तंबाकू पर 'अनिष्ट कर' लगाया जायेगा
25 अक्टूबर 2015
• रेल मंत्रालय ने भ्रष्टाचार के खिलाफ विजीथॉन का आयोजन किया
• मुंबई और गोवा के बीच देश की पहली एसी डबल डेकर शताब्दी ट्रेन चलाने की योजना
• बंदीप सिंह ने रणजी में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया
• दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 3-2 से हराकर एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला जीती
• सुरेश अरोड़ा पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त
• हरियाणा सरकार ने महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की

सुरेश अरोड़ा पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त

पंजाब सरकार ने 25 अक्तूबर 2015 को वर्ष 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी सुरेश अरोड़ा को पंजाब पुलिस का महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया. सरकार ने सुमेध सिंह सैनी को पुलिस महानिदेशक के पद से हटाने के बाद सुरेश अरोड़ा को नियुक्ति किया.

सुरेश अरोड़ा का बेदाग रिकॉर्ड है और उन्होंने आतंकवाद से लड़ने में अहम भूमिका निभाई थी. सुरेश अरोड़ा और ऑपरेशन ब्लैक थंडर प्रथम और द्वितीय के समय पुलिस अधीक्षक (एसपी) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के रूप में अमृतसर में तैनात थे.

अरोड़ा ने लंदन विश्वविद्यालय से कानून में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की. अरोड़ा राष्ट्रपति के सराहनीय पदक, विशिष्ट सेवा पदक और पराक्रम पदक सहित विभिन्न वीरता पदक और पुरस्कार जीत चुके हैं.

दूरदर्शन सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी चैनल बना

सार्वजनिक प्रसारक दूरदर्शन ने 24 अक्टूबर 2015 को दावा किया कि अगर हर चैनल पर दर्शकों के खर्च किए गए समय का आकलन किया जाए तो दूरदर्शन सबसे ज्यादा देखे जाने वाला हिंदी चैनल है. ब्रॉडकास्ट ऑडियेंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) ने अखिल भारतीय दर्शक डाटा जारी किया है जिसमें यह ‘ऐतिहासिक विकास’ हुआ है.
दूरदर्शन के अनुसार 'बीएआरसी रेटिंग के अंतर्गत वर्ष 2015 के 41वें सप्ताह  में नेटवर्क के मुख्य चैनल डीडी नेशनल पर हार दर्शक ने औसतन 51 मिनट का समय व्यतीत किया है जो हिंदी जीईसी(सामान्य मनोरंजन चैनेल) में सर्वाधिक है.
यह आंकड़ें दर्शाते हैं कि जब दर्शक दूरदर्शन  पर आते हैं तो वह लम्बे समय तक इसी चैनल को देखना पसंद करते हैं ना की उन्हें बदलना. वहीँ दूसरे सामान्य मनोरंजन चैनेल के साथ ऐसा नहीं होता. उन्हें ट्यून करने वाले दर्शक दूरदर्शन की तुलना में कम देर तक टिकते हैं और जल्द चैनल बदल लेते हैं.

दूरदर्शन के अनुसार चैनल की रेटिंग में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है और 41वें सप्ताह  में हिंदी भाषी बाजारों में यह सातवें स्थान पर पहुंच गया है. इसमें बताया गया है कि अखिल भारतीय और सिग्नल के सभी मोड का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल 15.35 करोड़ टीवी परिवारों में से 7.75 करोड़ शहरी टीवी परिवार हैं जबकि 7.6 करोड़ ग्रामीण टीवी परिवार हैं.
विदित हो ब्रॉडकास्ट ऑडियेंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) के डेटा में पहली बार ग्रामीण दर्शकों को भो शामिल किया गया है.

रेल मंत्रालय ने भ्रष्टाचार के खिलाफ विजीथॉन का आयोजन किया

विजीथॉन : यूनियनबैंकऑफ़इंडियाद्वाराभ्रष्टाचारकेविरुद्धआयोजितकीगयीएकमैराथनरेस
केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 25 अक्टूबर 2015 को मुंबई में विजीथॉन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर लोगों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरुकता फैलाना था. 
विभिन्न स्कूलों के बच्चे, जनसाधारण, बैंक के उपभोक्ता एवं कर्मचारी इस दौरान मौजूद थे तथा उन्होंने इस दौड़ में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इन सभी लोगों को एक मंच पर लाकर उन्हें भ्रष्टाचार के विरुद्ध खड़ा किया गया


विजीथॉन का यह लक्ष्य निर्धारित किया गया कि सभी लोगों को भ्रष्टाचार के विभिन्न उदाहरण बताये जाएं तथा उन्हें इस लड़ाई में एकजुट किया जाए. इसके बाद देश के अन्य शहरों में भी विजीथॉन का आयोजन किया जायेगा.
यह दौड़ सतर्कता जागरूकता सप्ताह (26 अक्टूबर 2015 से 31 अक्टूबर 2015) के दौरान आयोजित की गयी. केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन वर्ष 2000 से प्रतिवर्ष किया जा रहा है.

जीएसटी के अंतर्गत ऐल्कॉहॉल और तंबाकू पर 'अनिष्ट कर' लगाया जायेगा

अनिष्टकर : यहउनवस्तुओंपरलगायाजाताहैजोसमाजकेनजरिएसेहानिकारकयास्वास्थ्यकेहिसाबसेनुकसानदेहमानीजातीहैं.
अक्टूबर 2015 के चौथे सप्ताह में अनिष्ट कर चर्चा में रहा क्योंकि केंद्र सरकार ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) में एक नया प्रावधान जोड़ा जिसके अंतर्गत जो कंपनियां ऐल्कॉहॉल (शराब) और तंबाकू जैसी नुकसानदेह वस्तुएं बनाती हैं उन्हें अतिरिक्त अनिष्ट कर देना होगा. 
सरकार ने जीएसटी को 1 अप्रैल 2016 से लागू करने के लिए कहा है. जीएसटी द्वारा देश भर में एक समान अप्रत्यक्ष टैक्स व्यवस्था होगी. वित्त मंत्रालय के अनुसार, जीएसटी में ऐल्कॉहॉल और तंबाकू जैसे उद्योगों के लिए अतिरिक्त कर लगाने का प्रावधान किया गया है.


अनिष्ट कर उन वस्तुओं पर लगाया जाता है जो समाज के नजरिए से हानिकारक या स्वास्थ्य के हिसाब से नुकसानदेह मानी जाती हैं. अनिष्ट कर की व्यवस्था वैश्विक स्तर पर प्रचलित है जिसमें शराब और तंबाकू उत्पादों आदि पर अत्यधिक कर लगाया जाता है. अतिरिक्त कर लगाने का उद्देश्य लोगों को ऐसे उत्पादों या सेवाओं के उपयोग को लेकर हतोत्साहित करना है. इसके अतिरिक्त, इन उत्पादों पर अधिक दर से टैक्स लगाना रेवेन्यू बढ़ाने का एक सामान्य तरीका है क्योंकि आमतौर पर लोग इस प्रकार के शुल्क का विरोध नहीं करते.

रक्षा मंत्रालय ने महिलाओं को लड़ाकू पायलट के रूप में शामिल करने को मंजूरी दी

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के लड़ाकू संवर्ग में महिलाओं को लड़ाकू पायलट के रूप में शामिल करने को 24 अक्टूबर 2015 को अपनी मंजूरी दे दी. यह कदम भारतीय महिलाओं की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए और विकसित देशों के सशस्त्र बलों में समकालीन चलन के अनुरूप उठाया जा गया.

उपरोक्त निर्णय के तहत प्रारंभ में महिला पायलटों का चयन वर्तमान में वायुसेना एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहीं महिलाओं के बैच से किया जाएगा. आरम्भिक प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद वे जून 2016 में लड़ाकू संवर्ग में कार्य करने के लिए अधिकृत हो जाएंगी. इसके बाद उन्हें एक वर्ष के लिए उन्नत प्रशिक्षण से गुजरना होगा और जून 2017 से वे एक लड़ाकू कॉकपिट में प्रवेश कर लेंगी.
विदित हो कि वर्तमान में, भारतीय सेना ने महिलाओं को सिग्नल्स, इंजीनियर्स, आर्मी एविएशन (एयर ट्रैफिक कंट्रोल), सेना वायु रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स, सेना सेवा कोर, आर्मी ऑर्डिनेंस कोर, खुफिया कोर, सेना शिक्षा कोर और जज एडवोकेट जनरल शाखाओं/कैडरों में शामिल किया जाता है. भारतीय नौसेना ने महिलाओं को जज एडवोकेट जनरल, रसद, प्रेक्षक, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, नेवल कंस्ट्रक्टर और शिक्षा शाखाओं/कैडरों में शामिल किया है. भारतीय वायु सेना में वर्तमान में परिवहन और उड़ान शाखा के हेलीकाप्टर वर्ग, नेविगेशन, एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, प्रशासन, रसद, लेखा, शिक्षा और मौसम विज्ञान शाखाओं में महिलाओं को शामिल किया जाता है.

चीन में परीक्षा के दौरान नकल करना दंडनीय अपराध घोषित

चीन के नौंवे क्रिमिनल लॉ संशोधन के अनुसार, परीक्षा में नकल करने वाले छात्रों को सात वर्ष की कैद की सज़ा भुगतनी होगी. नया कानून 1 नवम्बर 2015 से प्रभावी होगा. यह सूचना चाइना रेडियो इंटरनेशनल द्वारा 25 अक्टूबर 2015 को प्रकाशित की गयी.
इस कानून से चीन में परीक्षा के दौरान नकल करना एक दंडनीय अपराध माना जायेगा जिसमें कैद का प्रावधान होगा. यदि इसमें अभिभावक भी शामिल पाए जाते हैं तो उनके लिए भी कड़ी सज़ा का प्रावधान होगा.
संशोधित कानून के अनुसार, नकल करने एवं नकल करने में सहायता करने पर तीन से सात वर्ष की कैद की सज़ा सुनाई जा सकती है. इसमें यह भी कहा गया है कि परीक्षा के दौरान इस तरह की हरकत करने पर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जा सकता है.
इससे पहले केवल यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज के छात्रों को परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी में लिप्त पाए जाने पर उन्हें चेतावनी देकर, अयोग्य ठहराकर अथवा उनकी डिग्री निलंबित करके सज़ा दी जाती थी.

संयुक्त राष्ट्र का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया

24 अक्टूबर 2015 को संयुक्त राष्ट्र का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया. द्वितीय विश्व युद्ध के दुष्प्रभावों से जूझ रही दुनिया में शांति और सहयोगपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 24 अक्टूबर 1945 को गठित संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर भारत में अधिकतर सरकारी भवनों पर भारतीय राष्ट्र ध्वज के साथ संयुक्त राष्ट्र का झंडा भी फहराया गया.

विश्व शांति और मानव सभ्यता के लिए संयुक्त राष्ट्र के योगदान के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करते हुए विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों और उच्चायोगों में भी राष्ट्रीय ध्वज के साथ संयुक्त राष्ट्र का झंडा लगाया गया.

एमिली क्रिस्टीन पेडरसन ने हीरो महिला इंडियन ओपन 2015 का खिताब जीता

डेनमार्क की एमिली क्रिस्टीन पेडरसन ने गुड़गांव, हरियाणा में 25 अक्टूबर 2015 को डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में 400000 डॉलर इनामी राशि वाले हीरो महिला इंडियन ओपन 2015 का खिताब जीता. एमिली यह एकमात्र यूरोपीय टूर खिताब था.

हीरो महिला इंडियन ओपन इस टूर्नामेंट का नौंवा संस्करण था. एमिली ने चियेने वुड्स, बेकी मॉर्गन और मेलेना जोर्जेनसन की तिकड़ी को हराया. एमेच्योर गोल्फर अदिति अशोक ने टूर्नामेंट में 13वां स्थान प्राप्त कर भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और वाणी कपूर ने 20वां स्थान प्राप्त किया.

हीरोमहिलाइंडियनगोल्फओपनकेबारेमें
हीरो महिला इंडियन गोल्फ ओपन 100000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि के साथ वर्ष 2007 में शुरू हुआ. यह टूर्नामेंट लेडीज यूरोपीयन टूर, लेडीज एशियन गोल्फ टूर और भारतीय महिला संघ द्वारा मान्यता प्राप्त है. वर्ष 2013 का हीरो महिला इंडियन ओपन का खिताब थाईलैंड की थिदापा सुवानारुरा और वर्ष 2014 का खिताब फ्रांस की ग्लाडी नोसेरा ने जीता था.