Current Affaires 3-4 Nov 2015 Hindi

रविकुमार श्रीधरन यूनिसिस इंडिया के प्रबंध निदेशक नियुक्त

आईटी सोल्यूशन कम्पनी यूनिसिस ने 31 अक्टूबर 2015 को यूनिसिस इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में रविकुमार श्रीधरन को नियुक्त किया. 
रविकुमार श्रीधरन, कुमार प्रभास का स्थान लेंगे जो पिछले आठ वर्षों से कम्पनी के प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी सेवा दी रहे थे. श्रीधरन पूर्व में एप्लीकेशन सर्विस ग्रुप के प्रमुख थे.

अब श्रीधरन, भारत में कंपनी के परिचालन का नेतृत्व करेंगे. यूनिसिस इंडिया की भारत इकाई में 5000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. भारत में यह कम्पनी बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई में स्थित है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हाशिम अब्दुल हालिम का निधन

पश्चिम बंगाल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हाशिम अब्दुल हालिम का 2 अक्टूबर 2015 को 80 वर्ष की आयु में कोलकाता में निधन हो गया. हालिम वर्ष 1982 से 2011 तक रिकार्ड 29 वर्ष तक वाम मोर्चा सरकार के दौरान पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष रहे.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रतिष्ठित नेता हालिम प्रख्यात वकील थे और उन्होंने 1977-1982 तक पश्चिम बंगाल के कानून एवं न्याय मंत्री के रूप में सेवा दी.

माकपा के सदस्य हलीम पहली बार वर्ष 1977 में उस समय विधायक चुने गये थे जब माकपा के नेतृत्व वाली वाम मोर्चा सत्ता में आयी थी. वह वर्ष 2011 तक सात बार लगातार राज्य विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुये. वह वर्ष 1977 से 1982 तक न्यायिक मामलों के मंत्री रहे और इसके बाद वह वर्ष 1982 से 2011 तक विधानसभा के अध्यक्ष रहे.

चीन में पुरुषों का यौन उत्पीड़न अपराध घोषित

चीन ने पुरुषों के यौन उत्पीड़न को अपराध घोषित किया है, इसे 31 अक्टूबर 2015 से प्रभावी माना जाएगा. इस विषय में, अगस्त 2015 में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस, देश के केंद्रीय विधायिका, ने कानून पारित किया था.
संशोधन के अनुसार, पुरुषों या महिलाओं पर होने वाले यौन अत्याचार के लिए न्यूनतम पांच वर्ष कारावास की सज़ा तय की गयी है.
इससे पहले, पुरुषों से साथ इस प्रकार के अत्याचार की सज़ा केवल 12 माह कारावास थी.


आपराधिक कानूनों में संशोधन, देश में बढ़ रहे समलैंगिक संबंधों एवं यौन उत्पीड़न के मामलों के कारण आवश्यक था.
सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स ऑफ़ पीपल्स डेली’ द्वारा कराये गये सर्वेक्षण में पाया गया कि देश में गे एवं लेस्बियन संबंध तेज़ी से बढ़ रहे हैं.

माना पटेल और वीरधवल खाड़े को सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ तैराक चुना गया

महिलाओं की 50 मीटर बैकस्ट्रोक रेस में 13 माइक्रो सेकंड से अपना राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ने वाली गुजरात की माना पटेल को महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ तैराक चुना गया. माना ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक में 30.25 सेकंड में नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया. इससे पहले माना ने वर्ष 2014 में 30.38 सेकंड का रिकार्ड बनाया था.

दूसरी ओर महाराष्ट्र के खाड़े को पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ तैराक चुना गया. उन्होंने 100 मीटर बटरफ्लाई में एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ, 50 मीटर फ्रीस्टाइल, 50 मीटर और 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में तीन स्वर्ण पदक हासिल किए.

तमिलनाडु के तैराक एवी जयावीना ने 16.25 के रिकार्ड समय के साथ 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले 16.76 उनका रिकार्ड समय था.

69वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप की पदक तालिका में रेलवे शीर्ष स्थान पर रहा, जबकि कर्नाटक और महाराष्ट्र क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. अंकतालिकाकेअनुसारटीमरैंकिंग:
• रेलवे – 27 पदक (14 स्वर्ण, 9 रजत और 4 कांस्य) 
• कर्नाटक – 28 पदक (9 स्वर्ण, 8 रजत और 11 कांस्य) 
• महाराष्ट्र - 29 पदक (8 स्वर्ण, 11 रजत और 10 कांस्य)
• गुजरात– 14 पदक (4 स्वर्ण, 5 रजत कांस्य 5 कांस्य)

तैराकीऔरडाइविंगस्पर्धामेंसमग्रप्रदर्शनकेलिएसर्वश्रेष्ठटीमकापुरस्कार

तैराकी

डाइविंग

कर्नाटक  – 233 अंक

महाराष्ट्र – 232 अंक

रेलवे – 188 अंक

सर्विसेज: 32 अंक

रेलवे: 32 अंक

वाटरपोलोस्पर्धा

पुरुष

महिला

रेलवे: 13

सर्विसेज: 8

केरल: 4

महाराष्ट्र : 2

प्रतियोगिता में कर्नाटक की टीम को समग्र प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम चुना गया.
सीनियरराष्ट्रीयतैराकीचैम्पियनशिप
69वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप 2015 राजकोट में आयोजित की गई. पांच दिन तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में देश भर के 700 तैराकों ने भाग लिया.

यह प्रतियोगिता संयुक्त रूप से भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) और गुजरात स्टेट जलीय एसोसिएशन (जीएसएसए) द्वारा आयोजित की गई. राजकोट नगर निगम (आरएमसी) और राजकोट जिला तैराकी संघ ने इस प्रतियोगिता की मेजबानी की.

एमटीएस इंडिया का रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ विलय

अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने 2 नवम्बर 2015 को रूसी समूह सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) की मोबाइल नेटवर्क कम्पनी एमटीएस ब्रांड का कैशलेस 4500-5000 करोड़ रुपए मूल्य में अधिग्रहण कर लिया. 
इस विलय से आरकॉम को राजस्व में 1500 करोड़ रुपये का लाभ होगा और यह 9 लाख ग्राहकों को आकर्षित करेगा. इससे आरकॉम को 800/850 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम में स्पेक्ट्रम की वैधता का विस्तार 2021 से 12 साल, यानि 2033 तक  करने में मदद मिलेगी. साथ ही दिल्ली और कोलकाता सहित आठ सर्किलों में आदर्श 4 जी एलटीई सेवाओं के लिए अनुकूल माहौल बन सकेगा.

विलय की शर्तों के अनुसार एसएसटीएल आरकॉम में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेंगी. रिलायंस में अगले 10 वर्षों के लिए एसएसटीएल के स्पेक्ट्रम के किस्तों का भुगतान करने के लिए दूरसंचार विभाग (डीओटी) को प्रति वर्ष 392 करोड़ रुपए की राशि भुगतान करने का दायित्व ग्रहण करेंगा.

विदेशी जासूसों के बारे में खबर देने के लिए चीन ने हॉटलाइन शुरू की

चीन के पूर्वोत्तर जिलिन प्रांत में सुरक्षा अधिकारियों ने 2 नवम्बर 2015 को जासूसी रोधी सार्वजनिक हॉटलाइन की शुरूआत की है ताकि संदिग्ध विदेशी जासूसों के बारे में खबर दी जा सके. यह कदम चार जापानी नागरिकों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद उठाया गया है.
हॉटलाइन में विदेशी संगठनों और लोगों को लक्षित किया जाएगा जो या तो जासूसी करते हैं या फिर दूसरे लोगों को जासूसी करने के लिए उकसाते हैं या उन्हें प्रायोजित करते हैं.
जिलिन में कई सैन्य प्रतिष्ठान हैं और यह पूर्वी चीन सागर के तट पर स्थित तटीय प्रांत है. इसकी समुद्री सीमा जापान से लगती हुई है जिसके साथ चीन का निर्जन प्रायद्वीपों को लेकर विवाद चल रहा है.

चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जिलिन प्रांत महत्वपूर्ण है क्योंकि पूर्वोत्तर क्षेत्र औद्योगिक और सैन्य अड्डा है. हॉटलाइन से स्थानीय सरकार को जासूसी से निपटने में सहयोग मिलेगा.  विदित हो सितम्बर और अक्टूबर में चार जापानी जासूसों को गिरफ्तार किया गया. स्थानीय मीडिया ने खबर दी कि इनमें एक पुरूष जासूस था जो एक सैन्य प्रतिष्ठान के नजदीक कथित रूप से जासूसी गतिविधियां चला रहा था.
एक अन्य प्रांत हेनान ने भी जुलाई में इसी तरह की सुविधा शुरू की थी जिसमें दस से ज्यादा जासूसी गतिविधियों का भंडाफोड़ करने में मदद मिली थी.
पिछले कुछ वषरें में चीन के खिलाफ जासूसी की गतिविधियां काफी बढ़ी हैं. जासूसी से न केवल सैन्य मामले लीक हो रहे थे बल्कि आर्थिक और राजनीतिक रूप से भी निशाना बनाया जा रहा था.

दीपक सिंघल भारतीय रिजर्व बैंक के नए कार्यकारी निदेशक नियुक्त

दीपक सिंघल 2 अक्टूबर 2015 को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नए कार्यकारी निदेशक नियुक्त किए गए.

सिंघल ने केके वोहरा का स्थान ग्रहण किया. सिंघल केंद्रीय सुरक्षा प्रकोष्ठ, कॉर्पोरेट रणनीति एवं बजट विभाग, कॉर्पोरेट सेवा विभाग, मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, राजभाषा विभाग तथा सूचना का अधिकार कानून विभाग की जिम्मेदारी सँभालेंगे.

सिंघल इससे पूर्व आरबीआई के नई दिल्ली कार्यालय के क्षेत्रीय प्रभारी निदेशक थे. सिंघल नें आरबीआई के विभिन्न कार्यालयों में बैंकिंग परिचालन एवं विकास, मानव संसाधन विकास विभाग और परिसर विभाग के प्रमुख के तौर पर कार्य किया.

सिंघल ने प्रबंधन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है और वह भारतीय बैंकर संस्थान के एक प्रमाणित एसोसिएट है.

मनरेगा पर उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा

उच्चतम न्यायालय ने 2 नवम्बर 2015 को रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत समय से पारिश्रमिक और मुआवजे के भुगतान तथा दूसरी जिम्मेदारियों के मामले में ठीक से अमल नहीं होने से संबंधित एक जनहित याचिका का संज्ञान लिया और इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब तलब किया.
प्रधान न्यायाधीश एच एल दत्तू और न्यायमूर्ति अमिताव राय की पीठ ने ग्रामीण विकास मंत्रालय को नोटिस जारी करते हुये कहा कि राज्यों को सजग होना चाहिए और तत्परता से भुगतान करना चाहिए. पीठ ने कहा कि यह पारिश्रमिक और मुआवजे के भुगतान में विलंब से संबंधित मसला है.

शीर्ष अदालत सूचना के अधिकार की कार्यकर्ता अरुणा राय और सामाजिक कार्यकर्ता निखिल डे तथा पूर्व नौकरशाह ललित माथुर की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी. इस याचिका में मरनेगा के लिये एक स्वतंत्र सोशल आडिट इकाई गठित करने का निर्देश देने का अनुरोध गया है.
याचिकाकर्ताओं का दावा है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मरनेगा) में व्याप्त अनियमितताओं ने ग्रामीण भारत के लोगों के लिये आजीविका मुहैया कराने के उद्देश्य को ही निरर्थक बना दिया है. याचिका में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा प्रभावी तरीके से इस पर अमल नहीं करने के कारण यह कानून निष्प्रभावी हो गया है. याचिका में 2008 के कार्यान्यवयन दिशानिर्देशों में की गयी परिकल्पना के अंतर्गत मांग पर आधारित धन उपलब्ध कराने की व्यवस्था बहाल की जाए.

विकलांगो के लिए फिल्म महोत्सव की घोषणा

केंद्र सरकार ने विकलांगो के लिए प्रथम फिल्म महोत्सव की 2 नवंबर 2015 को घोषणा की. इसके तहत विकलांग व्यक्तियों के लिए पहले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2015 का आयोजन राजधानी दिल्ली में 01 दिसंबर 2015 से 03 दिसंबर 2015 तक किया जाएगा.


उपरोक्त फिल्म महोत्सव का आयोजन समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) द्वारा किया जायेगा. इस मोहत्सव का आयोजन विकलांग व्यक्तियों के भीतर के जोश को उजागर करना है. महोत्सव में कई फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसके माध्यम से समाज को विकलांगता से जुड़े मुद्दों के बारे में जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही विकलांग व्यक्तियों की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा. 
विदित हो कि उपरोक्त तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में कुल 40 फिल्मों को दिखाया जाएगा. इसमें 10 फीचर फिल्में, 16 शॉर्ट फिल्में तथा 14 डॉक्यूमेंट्री शामिल हैं. इन फिल्मों का चयन देश-विदेश से आई 541 फिल्मों में से किया गया है. इन तीनों श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब भी दिया जाएगा

सीडॉट के ज्ञानसेतु को उत्कृष्टता पुरस्कार की मान्यता प्रदान की गयी

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ टेलीमेटिक्स (सी-डॉट) ने 2 नवम्बर 2015 को ज्ञानसेतु (GyanSetu) के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार की मान्यता प्रदान की गयी. उसे यह सम्मान हंगरी स्थित बुडापेस्ट में आयोजित आईटीयू वर्ल्ड टेलिकॉम-2015 के दौरान प्रदान किया गया.
ज्ञानसेतु का निर्माण प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया पहल को समर्थन देने तथा देश की सूचना प्रोद्योगिकी में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु किया गया है.
इसे संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (आईटी) के तहत सी-डॉट द्वारा डिजिटल इंडिया पवेलियन में लाइव दिखाया गया.


इसके अतिरिक्त, टेराबिट राऊटर, 100जी ओटीएन प्लेटफ़ॉर्म, जीपीओएन- फाइबर टू डेस्क सोल्यूशन एवं टेलिकॉम जिओ-इंटेलीजेंस सोल्यूशन्स को भी इस दौरान प्रदर्शित किया गया.
ज्ञानसेतु
•    यह ग्रामीण भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उत्पाद है. इसका उद्देश्य ग्रामीण लोगों को इंटरनेट से स्थानीय भाषा में जोड़ना है.
•    यह बहु-भाषा उत्पाद है जो टेक्स्ट, ऑडियो तथा विडियो आधारित सुविधाएं भी प्रदान करता है.
•    इसे कम पढ़े-लिखे एवं निरक्षर, शारीरिक रूप से अक्षम लोग भी प्रयोग कर सकते हैं. इसका प्रयोग करने से वे लोग भी देश की मुख्यधारा में शामिल हो सकते हैं.
•    व्यक्ति की शारीरिक अक्षमता पर आधारित यह उत्पाद उसके अनुसार ऑडियो जारी करके अथवा इमेज द्वारा जानकारी प्रदान करता है.
ज्ञानसेतुकीविशेषताएं
•    ज्ञानसेतु का ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (जीयूआई) वेब आधारित यूज़र फ्रेंडली एप्लीकेशन है. इसमें टेक्स्ट के साथ-साथ ऑडियो अनाउंसमेंट का सिस्टम भी है जिसे शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति अपनी मनचाही भाषा में सुन सकता है.
•    इसके की-पैड पर ब्रेल स्टीकर्स लगाये गये हैं. इसके अतिरिक्त इसमें विशेष बटन जैसे, हेल्प, इज़ी कार्ड, ओके, कैंसल, अप-डाउन एवं बैक लगाये गये हैं.
•    यह श्रोता की मांग के अनुरूप कंटेंट आधारित ऑडियो अनाउंसमेंट प्रदान करता है.
•    यह बहु-भाषा सुविधा प्रदान करता है.
•    किसी अन्य वेबसाइट पर मौजूद कंटेंट को ज्यों का त्यों बिना किसी बदलाव के प्रदान किया जाता है. इस सुविधा को सी-डॉट द्वारा पेटेंट कराया गया है.
•    यह कम उर्जा की खपत करता है तथा कम खर्चीला हार्डवेयर है.


आईटीयूटेलिकॉम
आईटीयू टेलिकॉम वर्ल्ड, सूचना व संचार तकनीक आधारित एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसे आईटीयू टेलिकॉम द्वारा आयोजित कराया जाता है. 
आईटीयू टेलिकॉम वर्ल्ड सरकारों, उद्योगपतियों और नियामकों के लिए वैश्विक कार्यक्रमों का आयोजन करती है.
पहला आईटीयू टेलिकॉम वर्ष 1971 में आयोजित किया गया था.

इण्डिया दिस वीक: 26 अक्टूबर-1 नवंबर 2015

26 अक्टूबर-1 नवंबर 2015 के मध्य भारत के अन्दर विभिन्न क्षेत्रों में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है.

26 अक्टूबर 2015

  • संयुक्त राष्ट्र का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया
  • एनडीआरएफ ने आपदाओं से निपटने हेतु 30 सार्वजनिक उपक्रमों के साथ समझौता किया
  • बंदीप सिंह ने रणजी में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया
  • हरियाणा सरकार ने महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की
  • दूरदर्शन सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी चैनल बना
  • रेल मंत्रालय ने भ्रष्टाचार के खिलाफ विजीथॉन का आयोजन किया

27 अक्टूबर 2015

  • एआर रहमान हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित
  • गोपनीयता के अधिकार पर फिर से गौर करने की जरूरत क्यों ?
  • राष्ट्रीय आरोग्य निधि के तहत वित्तीय सहायता में वृद्धि की घोषणा
  • केंद्रीय विधि मंत्रालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय अधिनियम-2015 अधिसूचित किया
  • मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य बजट का 15 प्रतिशत किसानों को देने की घोषणा की

28 अक्टूबर 2015

  • वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 'पैन कैंप' और 'ई सहयोग' का शुभारम्भ किया
  • समीरन चक्रवर्ती सिटी बैंक इंडिया के मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त
  • केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खेल संघों की सहायता योजना में संशोधन की घोषणा की
  • सर्वोच्च न्यायालय ने उच्च शिक्षण संस्थाओं को आरक्षण से दूर रखने का निर्देश दिया
  • सरकार ने आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों को सरल बनाने के लिए समिति का गठन किया

29 अक्टूबर 2015

  • उच्चतम न्यायलय ने सुपर स्पेशएलिटी कोर्सेज में आरक्षण समाप्त करने का निर्देश दिया
  • सर्वानंद सोनोवाल ने शिलांग में 12वें सैफ खेलों के खेल सचिवालय का उद्घाटन किया
  • नजीब शाह सीबीईसी के अध्यक्ष नियुक्त
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बीएसई और एनएसई के साथ रिवाइज्ड लिस्टिंग समझौतों पर हस्ताक्षर किया
  • एनपीपीए ने 18 दवाओं का अधिकतम मूल्य निर्धारित किया

30 अक्टूबर 2015

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने राष्ट्रीय पेंशन योजना की सदस्यता के लिए प्रवासी भारतीयों को अनुमति दी
  • एफआईआई तथा आरएफपीआई अब डेन नेटवर्क्स लिमिटेड में 74 फीसदी तक निवेश कर सकते हैं– आरबीआई
  • भारी उद्योग विभाग ने पूंजीगत माल पर राष्ट्रीय नीति का मसौदा तैयार किया
  • भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन 2015 नई दिल्ली में आयोजित
  • जल संसाधन मंत्रालय ने उत्तराखंड हेतु विभिन्न योजनाओं को मंजूरी दी

31 अक्टूबर 2015

  • आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में नामित
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक के पद पर शरद कुमार की नियुक्ति को मंजूरी
  • भारत भर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया
  • उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में 12 नए मंत्री शामिल

नवंबर 2015

  • ब्रम्होस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का आईएनएस कोच्चि से सफल परीक्षण
  • रेल मंत्रालय ने वैकल्पिक रेलगाड़ी समायोजन योजना (एटीएएस) ‘विकल्प’ प्रारंभ की
  • भारत दुनिया का 7वां सर्वाधिक मूल्यवान देश बना
  • एयर मार्शल वीरेंद्र मोहन खन्ना ने भारतीय वायु सेना में रखरखाव प्रमुख का पद ग्रहण किया
  • एके झा ने महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार संभाला
  • रेल मंत्रालय ने वैकल्पिक रेलगाड़ी समायोजन योजना (एटीएएस) ‘विकल्प’ प्रारंभ की
  • हीरो मोटोकॉर्प के संस्थापक बृजमोहन लाल मुंजाल का निधन

केंद्र सरकार ने गूगल के लून प्रोजेक्ट को मंजूरी दी

केंद्र सरकार ने गूगल के लून प्रोजेक्ट को 2 नवंबर 2015 को मंजूरी दी. इसके तहत दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल देश में बैलून्स के जरिए इंटरनेट सुविधा मुहैया कराएगा. वर्तमान में सरकार ने गूगल के लून प्रोजेक्ट के पायलट फेज को मंजूरी दी. प्रोजेक्ट लून के तहत गूगल जमीन से 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर बैलून्स रखेगा. ये बैलून्स 40 से 80 किमी के एरिया में इंटरनेट फैसिलिटी देंगे.


लूनप्रोजेक्टसेसंबंधितमुख्यतथ्य:

•    टेस्टिंग के लिए 2.6GHz बैंड में ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया जाएगा.
•    ड्रोन प्रोजेक्ट के तहत गूगल 8 बड़े सोलर पावर्ड ड्रोन्स के जरिए इंटरनेट ट्रांसमिट करेगा.
•    गूगल इसे टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर इस्तेमाल करेगा, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर नहीं.
•    इससे सरकार उन इलाकों में भी इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचा सकेगी, जहां लोकल टावर लगाना मुमकिन नहीं है. एक बैलून से बड़ा एरिया कवर हो सकेगा.
•    लून प्रोजेक्ट के तहत किसी एरिया की पहचान कर वहां 20 किमी की ऊंचाई पर बैलून प्लांट किए जाएंगे.
•    इंटरनेट प्रोवाइड करने के लिए यह वायरलेस कम्युनिकेशन्स टेक्नोलॉजी एलटीई या 4जी का इस्तेमाल करेगा. 
•    प्रोजेक्ट के लिए गूगल सोलर पैनल और विंड पावर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस का इस्तेमाल करेगा.
•    हर बैलून 40 से 80 किमी के एरिया में इंटरनेट कनेक्टिविटी देगा.

विदित हो कि गूगल ने लून प्रोजेक्ट पर वर्ष 2013 में काम शुरू किया था. हाल ही में गूगल ने इंडोनेशिया में प्रोजेक्ट लून को आगे बढ़ाया है. इससे पहले न्यूजीलैंड, कैलिफोर्निया (अमेरिका) और ब्राजील जैसे कुछ देशों में इस टेक्नोलॉजी का टेस्ट चल रहा है.

वर्ल्ड दिस वीक 26 अक्टूबर-1 नवम्बर 2015

26 अक्टूबर-1 नवम्बर 2015 के मध्य भारत के अन्दर विभिन्न क्षेत्रों में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है.

26 अक्टूबर 2015

  • विश्व स्तर पर विश्व पोलियो दिवस मनाया गया
  • लुईस हैमिल्टन ने तीसरी बार फार्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता
  • चीन में परीक्षा के दौरान नकल करना दंडनीय अपराध घोषित
  • संयुक्त राष्ट्र का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया


27 अक्टूबर 2015

  • ब्रिटेन में भारतीय विशेषज्ञ सम्मानित
  • पोलैंड के संसदीय चुनाव में कंज़रवेटिव लॉ एंड जस्टिस पार्टी ने जीत हासिल की
  • चीन ने तिंहुई (Tianhui)-1 श्रृंखला के तीसरे मानचित्र उपग्रह का प्रक्षेपण किया
  • चीन ने तीसरी पीढ़ी के परमाणु रिएक्टर हुआलॉन्ग 1 हेतु विदेशी बाजार विकसित करने के लिए जेवी बनाने की योजना बनाई
  • तीरंदाजी विश्व कप में दीपिका कुमारी ने रजत पदक जीता
  • पहला विश्व स्वदेशी खेल ब्राजील में शुरु
  • राष्ट्रपति की नाव पर विस्फोट से संबंध होने के संदेह में मालदीव के उपराष्ट्रपति गिरफ्तार

28 अक्टूबर 2015

  • अमेरिकी सीनेट में साइबर सुरक्षा विधेयक पारित
  • विश्व बैंक समूह ने 'डूइंग बिजनेस 2016' रिपोर्ट जारी की
  • वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 'पैन कैंप' और 'ई सहयोग' का शुभारम्भ किया
  • सिल्वी लुकास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सुधारों की आईजीएन अध्यक्ष नियुक्त
  • रूस ने वर्ष 2029 तक मानवयुक्त चंद्रमा मिशन की घोषणा की
  • विद्या देवी भंडारी नेपाल की राष्ट्रपति निर्वाचित

29 अक्टूबर 2015

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा के 191 सदस्यों ने क्यूबा अमेरिकी प्रतिबंध निंदा प्रस्ताव पर मतदान किया
  • विश्व स्वस्थ्य संगठन ने "ग्लोबल ट्यूबरक्योलोसिस रिपोर्ट 2015" जारी की
  • बिन्देश्वरी पाठक मानवतावादी पुरस्कार के लिए चयनित
  • नेपाल में ईंधन संकट कम करने के लिए नेपाल और चीन के मध्य समझौता

30 अक्टूबर 2015

  • विश्व बैंक ने अरब स्प्रिंग रिवोल्यूशन पर रिपोर्ट जारी की
  • रोम फिल्म फेस्टिवल में एंग्री इंडियन गॉडेस ने पीपुल्स च्वाइस अवार्ड जीता
  • अमित कुमार ने आईपीसी एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों के क्लबथ्रो एफ51 स्पर्धा में रजत पदक जीता
  • चीन ने अपने तीन दशक पुराने एक बच्चे की नीति को छोड़ने की घोषणा की

31 अक्टूबर 2015

  • जॉन पोंबे मगुफूली ने तंजानिया का राष्ट्रपति चुनाव जीता
  • ब्रिक्स देशों ने बहुपक्षीय विज्ञान परियोजनाओं के समर्थन के लिए मास्को घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए
  • रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के नाइट क्लब में विस्फोट से 27 लोगों की मौत
  • न्यूजीलैंड ने वर्ष 2015 के रग्बी विश्व कप का खिताब जीता

नवंबर 2015

  • चीन में पुरुषों का यौन उत्पीड़न अपराध घोषित
  • रोजर फेडरर ने वर्ष 2015 के स्विस इनडोर के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता
  • सानिया मिर्ज़ा एवं मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने सिंगापुर ओपन ख़िताब जीता

आईपीएल के सीओओ के पद से सुंदर रमन ने इस्तीफा दिया

इन्डियन प्रीमियर लीग के सीओओ के पद से सुंदर रमन ने 3 नवम्बर 2015 को पद से इस्तीफा दे दिया है. बीसीसीआई ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग विवाद में रमन की भूमिका भी संदेह के घेरे में थी. इसके बाद जब जस्टिस लोढ़ा समिति ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स को दो वर्ष के निलंबित किया था तथा इन फ्रेंचाइजियों से जुड़े गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा पर प्रतिबंध लगाया था. उस वक्त रमन को भी गलत आचरण का दोषी पाया था, लेकिन उस वक्त उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.

इस फैसले के तुरंत बाद शशांक मनोहर ने तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से मुलाकात कर सुंदर रमन के इस्तीफे की मांग की थी. 
विदित हो डालमिया के निधन के बाद नए बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने इन्डियन प्रीमियर लीग को विश्वसनीय बनाने की बात की थी.

आईपीएल के सीओओ के पद से सुंदर रमन ने इस्तीफा दिया

इन्डियन प्रीमियर लीग के सीओओ के पद से सुंदर रमन ने 3 नवम्बर 2015 को पद से इस्तीफा दे दिया है. बीसीसीआई ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग विवाद में रमन की भूमिका भी संदेह के घेरे में थी. इसके बाद जब जस्टिस लोढ़ा समिति ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स को दो वर्ष के निलंबित किया था तथा इन फ्रेंचाइजियों से जुड़े गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा पर प्रतिबंध लगाया था. उस वक्त रमन को भी गलत आचरण का दोषी पाया था, लेकिन उस वक्त उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.

इस फैसले के तुरंत बाद शशांक मनोहर ने तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से मुलाकात कर सुंदर रमन के इस्तीफे की मांग की थी. 
विदित हो डालमिया के निधन के बाद नए बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने इन्डियन प्रीमियर लीग को विश्वसनीय बनाने की बात की थी.

नेपाल तथा अमेरिकी सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास आरंभ

द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से नेपाल तथा अमेरिका की सेनाओं ने एक माह तक चलने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास का आरंभ किया. इसे ‘बैलेंस नेल 16-01’ नाम दिया गया जिसका आयोजन नेपाल के पर्वतीय क्षेत्रों में किया जायेगा.
नेपाल के सैन्य मुख्यालय के अनुसार, नेपाल की सेना के विशेष प्रशिक्षित सैनिक महावीर बटालियन, तथा अमेरिकी सेना के सैनिक फर्स्ट बटालियन तथा फर्स्ट एसएफजी ने बैलेंस नेल 16-01 को छावनी एवं नगरकोट क्षेत्रों में आरंभ किया.


इस दौरान भाग लेने वाले सैनिक सामरिक युद्ध के दौरान घायलों की देखभाल, लम्बी दूरी तक निशानेबाजी, नियमों के उल्लंघन का परिणाम, प्रशिक्षण के दौरान मुकाबला, विध्वंस, दूसरों के बीच संयुक्त परिणति आदि सैन्य अभ्यास के दौरान सीखेंगे.
यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इससे नेपाल की युद्ध क्षमता में सुधार होगा तथा दोनों देशों के मध्य जानकारी साझा करने से अनुभव भी प्राप्त होगा. इसके अतिरिक्त दोनों देशों के मध्य आपसी तालमेल तथा द्विपक्षीय संबंधों में प्रगाढ़ता भी बढ़ेगी.
वर्ष 2003 से अब तक दोनों देश 30 बैलेंस नेल युद्धाभ्यास कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं. यह अभ्यास नेपाल की सेना के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए हैं.

प्रख्यात पुरातत्वविद् वी.एन. मिश्रा का निधन

प्रख्यातपुरातत्वविद्औरपूर्वइतिहासकारप्रोफेसरवीरेंद्रनाथमिश्राका80वर्षकीअवस्थामें31अक्टूबर2015कोनिधनहोगया.

वीरेंद्रनाथमिश्राकाजन्म9जनवरी1935कोआजमगढ़उत्तरप्रदेशमेंहुआथाउन्होंनेअपनीप्रारंभिकपढ़ाईलखनऊसेपूरीकीतदुपरांतउनहोंनेडेक्कनकॉलेजकोज्वाइनकियाऔरपुणेविश्वविद्यालयसेस्नातककिया.

संस्कृतऔरमानवविज्ञानमेंअपनीपढ़ाईपूरीकरनेकेबादमिश्रानेप्रोफेसरएच.डीसंकलियासेपुरातत्वकेक्षेत्रमेंमार्गदर्शनप्राप्तकियादेशमेंपुरातात्विकखुदाईतकनीककेक्षेत्रकेमामलेमेंउन्हेंपथप्रदर्शकमानाजाताहै.

मिश्राकोप्रागितिहासप्रोटोहिस्ट्री औरएथनोआर्केलोजीमेंशोधकेलिएदुनियाभरमेंजानाजाताहैवेउत्तरीराजस्थानपश्चिमीमध्यप्रदेशऔरमहाराष्ट्रकेविषयमेंअध्ययनकेलिएभीविख्यातहैउनकीसबसेबड़ीउपलब्धिमध्यप्रदेशमेंभीमबेटकाकीविश्वविरासतस्थलपरखुदाईऔरराजस्थानमें6000सालपुरानेसाइटऑफ़बालाथलहै.

मिश्रा1995मेंप्रागैतिहासिकपुरातत्वकेप्रोफेसरपदसेसेवानिवृत्तहुएवेवर्ष2000मेंडेक्कनकॉलेजकेनिदेशककेरूपमेंभीकार्यरतरहे.

1977मेंउन्होंनेपूर्वऐतिहासिकअध्ययनकेलिएएकसमर्पितसमाजकीस्थापनाकीऔरअंतरराष्ट्रीयशोधपत्रिका “ मनुष्यऔरपर्यावरण शुरूकीउन्होंनेशोधपत्रिकाकी स्थापनाकेसमयलेकरसेअपनीमृत्युतकपत्रिकाकोसंपादितभीकिया.

चर्चितपुरातत्वविद्कोपूर्वइतिहासमेंउनकेयोगदानकेलिएमध्यप्रदेशसरकारद्वाराप्रतिष्ठितवी.एसवाकणकरपुरस्कारसेसम्मानितकियागया.

पंजाबी को कनाडा की संसद में तीसरी अधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया

नवम्बर 2015 के पहले सप्ताह में पंजाबी भाषा को कनाडा की संसद की तीसरी आधिकारिक भाषा का दर्जा प्रदान किया गया. हाऊस ऑफ कामंस (कनाडा की संसद) में अक्टूबर 2015 को हुए चुनावों में दक्षिण एशियाई मूल के 23 लोगों ने जीत दर्ज की. इनमें पंजाबी भाषा बोलने वाले 20 सांसद हैं.
पंजाबी नहीं बोल पाने वाले सांसदों में चंद्र आर्य, गैरी आनंदसांगरी (तमिल) और मरियम मोसेफ (अफगान मूल) हैं. इनमें 18 लिबरल पार्टी और दो कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य हैं.
पंजाबी बोलने वाले नवनिर्वाचित सांसदों में 14 पुरुष और छह महिलाएं हैं. इनमें ओंटारियो के 12, ब्रिटिश कोलंबिया के चार, अल्बर्टा के तीन और क्यूबेक प्रांत के एक संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.


स्टैटिसटिक्स कनाडा-2011 के नेशनल हाउसहोल्ड सर्वे के अनुसार कनाडा में 4,30705 लोगों ने पंजाबी को अपनी मातृभाषा बताया जो कि कनाडा की कुल जनसंख्या का 1.3 प्रतिशत है. इंग्लिश एवं फ्रेंच के बाद पंजाबी कनाडा की तीसरी अधिकारिक भाषा बन गयी है.

विदेशी जासूसों के बारे में खबर देने हेतु चीन ने हॉटलाइन शुरू किया

विदेशी जासूसों के बारे में खबर देने हेतु चीन ने नवंबर 2015 के प्रारंभ में हॉटलाइन शुरू किया. चीन के पूर्वोत्तर जिलिन प्रांत में सुरक्षा अधिकारियों ने जासूसी रोधी सार्वजनिक हॉटलाइन की शुरूआत की, ताकि संदिग्ध विदेशी जासूसों के बारे में खबर दी जा सके. हाल ही में चार जापानी नागरिकों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया.

हॉटलाइन में विदेशी संगठनों और लोगों को लक्षित किया जाएगा जो या तो जासूसी करते हैं या फिर दूसरे लोगों को जासूसी करने के लिए उकसाते हैं या उन्हें प्रायोजित करते हैं. चीनी की सरकारी ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, विदेशी संगठनों या व्यक्तियों के कहने पर चीन की जासूसी करने वाले देशी संगठनों या व्यक्तियों को दंडित किया जाएगा.

विदित हो कि जिलिन में कई सैन्य प्रतिष्ठान हैं और यह पूर्वी चीन सागर के तट पर स्थित तटीय प्रांत है. इसकी समुद्री सीमा जापान से लगती हुई है. जिसके साथ चीन का निर्जन प्रायद्वीपों को लेकर विवाद चल रहा है.

मेघालय उच्च न्यायालय द्वारा राज्य में एएफएसपीए 1958 लागू करने का आदेश जारी

मेघालय उच्च न्यायालय ने 2 नवम्बर 2015 को केंद्र सरकार को आदेश जारी करते हुए कहा कि वह राज्य के पश्चिमी भाग में स्थित सशस्त्र बल एक्ट (एएफएसपीए) 1958 लागू करे.
यह आदेश चीफ जस्टिस उमा नाथ सिंह, न्यायमूर्ति टीएनके सिंह और न्यायमूर्ति एसआर सेन की अध्यक्षता वाली बेंच ने उस याचिका की सुनवाई के बाद दिया जिसे उग्रवादियों द्वारा राज्य में बंद बुलाये जाने पर दर्ज किया गया था.
इसके अतिरिक्त अदालत ने कहा कि केंद्र सरकार सिविल प्रशासन की सहायता से राज्य में एएफएसपीए लागू कर सकती है ताकि राज्य में कानून व्यवस्था बनाई रखी जा सके.
यह आदेश इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले कुछ समय से गारो पहाड़ियों में अपहरण एवं हत्या के घटनाएं बढ़ी हैं. यहां गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी गुट ने चोकपोट ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर जूड रंग्कू टी संगमा का अपहरण कर लिया था.
संगमा, उच्च न्यायालय सुरक्षा प्रबंधन के पुलिस अधीक्षक बॉबी मोमिन के करीबी रिश्तेदार हैं. गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी ने इससे पहले ख़ुफ़िया ब्यूरो ऑफिसर बिकाश सिंह का अपहरण कर हत्या कर दी थी.


उग्रवादी अभी तक राज्य में 87 लोगों का अपहरण कर चुका है जिसमें 27 व्यापारी, 25 नागरिक, प्राइवेट फर्म में कार्यरत 25 कर्मचारी, 5 सरकारी कर्मचारी तथा पांच शिक्षक शामिल हैं.
इस फैसले के दौरान यह भी बताया गया कि उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायमूर्तियों को उग्रवादी संगठन से धमकियां प्राप्त होती हैं तथा सेवानिवृति के पश्चात् उनकी सुरक्षा को पहले से अधिक खतरा हो सकता है.

भारतीय तटरक्षक जहाज (आईसीजीएस) अरिजंय का जलावतरण

दक्षिणी नौसैनिक कमान के फ्लैग ऑफिसर कमाडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल सुनील लांबा  द्वारा 1 नवंबर 2015 को कोच्चि में नौसेना बेस पर आयोजित एक समारोह में भारतीय तटरक्षक जहाज (आईसीजीएस) अरिजंय का जलावतरण किया गया.

यह जहाज कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम) के प्रशासनिक और परिचालन नियंत्रण में ओखा बेस पर स्थित होगा. जहाज की कमान कमांडेंट एके मुद्गल के हाथों में होगी.

आईसीजीएसअरिजंयकीमुख्यविशेषताएं

  • आईसीजीएस अरिजंय 20 फास्ट पैट्रोल वेसेल्स (एफपीवी) श्रृंखला का 15वां जहाज है.
  • कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित तटरक्षक जहाज 50 मीटर लंबा है 33 नॉट तक की अधिकतम गति प्राप्त करने में सक्षम है.
  • यह अत्याधुनिक हथियार और आधुनिक संचार और नेविगेशन उपकरणों से लैस है.
  • यह जहाज निगरानी, पाबंदी, खोज और बचाव और चिकित्सा और राहत बचाव जैसे विविध कार्यों को करने में सक्षम है.

अन्तरराष्ट्रीय स्वदेशी टेरा माद्रे-2015 शिलांग में आयोजित

पांच दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय स्वदेशी टेरा माद्रे-2015 शिलांग 3 नवम्बर 2015 को आरंभ हुआ. इसमें 58 देशों की 100 से अधिक जनजातियों को एक स्थान पर लाया गया है. यह कार्यक्रम 7 नवम्बर 2015 को समाप्त होगा.
इस कार्यक्रम का थीम है, “भविष्य जो हम चाहते हैं: स्वदेशी परिप्रेक्ष्य और क्रिया”.
इसमें 14 अफ़्रीकी देश, 17 एशियाई देश, 8 यूरोपीय देश, 12 अमेरिकी देश तथा 7 ओशानिया देश भाग ले रहे हैं.

पांच दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में निम्नलिखित की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय है:

•    स्लो फ़ूड
•    कृषि जैव विविधता और खाद्य संप्रभुता के लिए स्वदेशी भागीदारी
•    उत्तर पूर्व स्लो फ़ूड एवं एग्रो बायोडायवर्सिटी सोसाइटी (एनईएसएफएएस)
इस दौरान जनजातीय समुदायों को विशेष सम्मान दिया जायेगा. इसमें स्थानीय संगीत, नृत्य, पोशाक एवं व्यंजनों को भी प्रस्तुत किया जायेगा. 
इस कार्यक्रम में टेस्ट वर्कशॉप भी होंगी जिसमें जंगली शहद, खाद्य कीड़े तथा किण्वित खाद्य पदार्थ शामिल होंगे.

कैप्टन कृष्णा स्वामीनाथन ने आईएनएस विक्रमादित्य की कमान संभाली

कैप्टन कृष्णा स्वामीनाथन ने 2 अक्टूबर 2015 को भारतीय नौसेना के नये एवं अत्याधुनिक विमानवाही पोत आईएनएस विक्रमादित्य के सेकेंड कमांडिंग ऑफिसर के रूप में कारवाड़ में पदभार ग्रहण किया.

आईएनएस विक्रमादित्य का 16 नवंबर 2013 को रूस के सेवेरोविंस्का में जलावतरण किया गया. यह पोत मिग 29 के, केयूबी लड़ाकू जहाज़, समुद्री निगरानी वाले कमोव 31, कमोव 28, समुद्री किंग, अत्याधुनिक हल्के हेलिकॉप्टर और चेतक हेलिकॉप्टरों के सहारे संचालित किये जाने योग्य है.

कैप्टन कृष्णा स्वामीनाथन ने अपनी स्कूली शिक्षा बेंगलुरु स्थित बिशप कॉटन्स ब्वायज स्कूल और बीजापुर के सैनिक स्कूल में ग्रहण की. उनके निदेशन में आईएनएस विद्युत एंव विनाश प्रक्षेपास्त्र, आईएनएस कुलीश तथा नियंत्रित प्रक्षेपास्त्र विनाशक, आईएनएस मैसूर का निर्माण पूर्व में किया जा चुका है.

उन्होंने नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. की डिग्री प्राप्त की. इसके उपरांत उन्होंने मुंबई के ज़ेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से कर्मचारी प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की शिक्षा ग्रहण की. इसके बाद डिफेंस स्टटडीज में एमए की शिक्षा उन्होंने लंदन के किंग्स कॉलेज से प्राप्त की. उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से रक्षा एवं सामरिक स्टडीज़ में एमफिल किया और फिर मुंबई विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की.

कैप्टन कृष्णा स्वामीनाथन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला के पूर्व छात्र रह चुके हैं.इसके अलावा वह सिरीवेनहम स्थित ज्वांइट सर्विसेज़ कमांड एंड स्टाफ कॉलेज एवं करंजा स्थित द कॉलेज ऑफ नेव़ल वारफेयर तथा अमेरिका में रोड आइसलैंड के न्यूपोर्ट स्थित नेव़ल वार कॉलेज के भी पूर्व छात्र रह चुके हैं.

द पॉवर ऑफ पैरिटी: एडवांसिंग वूमेंस इक्वेलिटी इन इंडिया रिपोर्ट

मैंकिंजी ग्लोबल इंस्टीट्यूट (एमजीआई) द्वारा 3 नवंबर 2015 को द पॉवर ऑफ पैरिटी: एडवांसिंग वूमेंस इक्वे्लिटी इन इंडिया रिपोर्ट जारी की गई. इस रिपोर्ट के अनुसार, जेंडर गैप खत्म होने से भारत की जीडीपी वृद्धि में काफी तेजी आ सकती है. ऐसा करने से देश की जीडीपी ग्रोथ रेट में 1.4 फीसदी की तेजी आ सकती है तथा इससे वर्ष 2025 तक देश की जीडीपी में 46 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हो सकता है.

मैंकिंजी ग्लोरबल इंस्टीरट्यूट (एमजीआई) द्वारा तैयार द पॉवर ऑफ पैरिटी: एडवांसिंग वूमेंस इक्वेकलिटी इन इंडिया नामक इस रिपोर्ट के अनुसार, जेंडर गैप को खत्म करने का भारतीय अर्थव्यवस्था पर काफी अधिक असर होगा. इससे देश की जीडीपी ग्रोथ रेट में 1.4 फीसदी की तेजी आ सकती है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि लैंगिक समानता से भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के विकास को बढ़ावा मिलेगा.

केंद्रीय युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय ने ‘टार्गेट ओलंपिक पॉडियम’ (टीओपी) योजना शुरू की

केंद्रीय युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय ने 3 नवंबर 2015 को ‘टार्गेट ओलंपिक पॉडियम’ (टीओपी) योजना शुरू की. इसका उद्देश्य वर्ष 2016 और वर्ष 2020 के ओलंपिकों में संभावित पदक विजेताओं को सहायता प्रदान करना है. यह सहायता मंत्रालय द्वारा खिलाड़ियों को दी जाने वाली सहायता के अतिरिक्त होगी. टीओपी योजना के अंतर्गत सहायता धनराशि राष्ट्रीय खेल विकास निधि (एनएसडीएफ) से दी जाएगी.
विदित हो कि टीओपी योजना के तहत सहायता के लिए कुल 106 एथलीटों को चुना गया है. एनएसडीएफ ने अभिनव बिंद्रा के लिए 10.73 लाख रुपये जारी किए हैं, जो उन्हें टीओपी योजना के तहत जर्मनी में प्रशिक्षण के लिए दिए जायेंगे. इस तरह टीओपी योजना के तहत बिंद्रा को प्रशिक्षण, उपकरणों की खरीद इत्यादि के लिए कुल 58.19 लाख रुपये की सहायता दी गई है. इसके साथ ही मंत्रालय ने मुक्केबाज मेरी कॉम को भी वित्तीय सहायता मंजूर की है, जो इंग्लैंड के लिवरपूल स्थित किर्कबी अमेच्योर कल्ब में चार्ल्स एटकिनसन से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी.

ग्रामीण भारत में 100 हॉटस्पॉट केन्द्रों की स्थापना हेतु फेसबुक और बीएसएनएल के बीच करार

अमेरिका आधारित सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने 31 अक्टूबर 2015 को पश्चिमी और दक्षिणी भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में 100 वाईफ़ाई हॉटस्पॉट केन्द्रों की स्थापना हेतु राज्य के स्वामित्व वाली भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ समझौता किया है.

साझेदारी की शर्तों के अनुसार फेसबुक, बीएसएनएल से बैंडविड्थ खरीदने के लिए प्रति वर्ष 5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. बीएसएनएल चयनित ब्रांड क्वैड ज़ेन और ट्राईमैक्स  के हॉटस्पॉट स्थापित करेगी.

संयुक्त पहल के तहत  फेसबुक ने राजस्व वसूली मॉडल के आधार पर वाई-फाई हॉटस्पॉट प्रदान करने के लिए 100 गांवों को चुना है. सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक बीएसएनएल से बैंडविड्थ खरीदने के लिए 5 लाख प्रति साईट प्रति वर्ष तीन साल की अवधि के लिए खर्च करेगी

साझेदारी की शर्तों के अनुसार दक्षिणी और पश्चिमी भारत में लगभग 25 गांवों को पायलट परियोजना के लिए चुना गया है. इस परियोजना की वर्तमान तीन साल की भागीदारी को दो साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है.

परियोजना के अनुसार वाई- फाई नेटवर्क  पहले आधे घंटे के उपभोक्ताओं के लिए मुक्त मिलेगा. वाईफाई नेटवर्क की क्षमता को एक ही समय में औसतन 2000 व्यक्तियों के एक साथ कार्य करने के लिए बनाया जाएगा.

क्वैड ज़ेन दक्षिण और पश्चिम क्षेत्र में बिक्री और विपणन के लिए उपकरण उपलब्ध कराएगी. ट्राईमैक्स उत्तरी क्षेत्र में खुली प्रक्रिया क्र तहत काम करेगी.
बीएसएनएल ने इस प्रक्रिया वाईफ़ाई रोलआउट को 31 दिसंबर 2015 तक पूरा करने की उम्मीद व्यक्त है.

एके झा ने महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला

अनिल कुमार झा ने कोल इंडिया की प्रमुख सहायक कम्पनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का कार्यभार संभाल लिया.

एमसीएल में कार्यभार संभालने से पहले झा मॉयल लिमिटेड में निदेशक (उत्पादन एवं योजना) के रूप में कार्यरत थे.

32 साल के लंबे करियर में झा माइन प्लानिंग,  उत्पादन प्रबंधन पर्यवेक्षण,  निर्देशन और नियंत्रण के क्षेत्र में अच्छे अनुभवी माने जाते हैं. उन्हें ओपन कास्ट कोयला खदानों के साथ साथ भूमिगत कोयला खदानों में भी कार्य करने का अनुभव हैं.

उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ़ माइन्स, धनबाद से माइन प्लानिंग एंड डिजाइन में एम टेक किया है. उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत 1983 में रांची मुख्यालय कोल इंडिया की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) से की.

झा  मॉयल लिमिटेड के निदेशक (पी एंड पी) के रूप में मनोनीत मालिक और उत्पादन, योजना, परियोजनाओं, गुणवत्ता नियंत्रण और खान सुरक्षा प्रभागों और कार्मिक एवं औद्योगिक विभाग सहित अन्य संबद्ध विभागों के प्रमुख थे

अमेरिकी टीवी अभिनेता अल मोलिनारो का निधन

सर्वश्रेष्ठ टीवी श्रृंखला “हैप्पी डेज” में ढाबा मालिक अल डेलविको का चरित्र निभाने वाले अमेरिकी अभिनेता अल मोलिनारो का 96 वर्ष की अवस्था में 30 अक्टूबर 2015 को ग्लेनडेल, कैलिफोर्निया में निधन हो गया. वे पित्त की पथरी की जटिल बीमारी से पीड़ित थे. 
मोलिनारो को मर्रे ग्रेश्लर नामित चरित्र के लिए भी जाना जाता था, इस चरित्र के लिए उन्होंने छोटे परदे की श्रृंखला “द ऑड कपल” में अभिनय किया. इसके अलावा उन्होंने 16 साल तक  “ऑन-कोर डिनर्स” के लिए टीवी विज्ञापनों में अभिनय किया.

मोलिनारो का जन्म 24 जून 1919 को केनोशा, विस्कॉन्सिन में हुआ. पढ़ाई के बाद अभिनेता मोलिनारो ने एक्टिंग के गुण सीखे. 1960 और 1970 के दशक में बेविच्ड, गेट स्मार्ट, ग्रीन एकड़, और दैट गर्ल में छोटे परदे पर हास्य धारावाहिकों में अतिथि भूमिकाएं निभायी. 
1970 में मोलिनारो को टीवी हास्य धारावाहिक “द ऑड कपल” में पुलिस अधिकारी मर्रे ग्रेश्लर की भूमिका निभाने को मिली, इसके बाद उन्होंने सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ.

उन्होंने दो फिल्मों 1976 में फ्रीकी फ्राइडे और 1980 में ग्रेट अमेरिकन ट्रैफिक जाम में भी  काम किया.

रसियन एयरबस A321 की उड़ान 7K9268 मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में दुर्घटनाग्रस्त हुई

अशांत सिनाई प्रायद्वीप के हसाना क्षेत्र: रूसी विमान एयरबस A321 दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

रसियन एयरलाइन कोगालीमाविया (मेट्रो जेट) द्वारा संचालित एयरबस A321 की उड़ान संख्या 7K9268, 31 अक्टूबर 2015 को मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप के ऊपर से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. विमान में 17 बच्चों सहित 224 लोग सवार थे. 
यात्री विमान जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, तब वह शर्म अल-शेख से सेंट पीटर्सबर्ग के लिए उड़ान भर रहा था. दुर्घटना के समय विमान लगभग 35000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था.
इस ह्रदय विदारक घटना के कारण रूस में 1 नवंबर 2015 को एक दिन का शोक मनाया गया.

रूसी अधिकारियों के अनुसार घटना के कारण अज्ञात हैं. अधिकारी दुर्घटना का कारण तकनीकी खराबी मान रहे हैं. जबकि सोशल मीडिया पर इस्लामिक स्टेट फॉर इराक और सीरिया (आईएसआईएस) के उग्रवादियों ने घटना की जिम्मेदारी ली है.

मिस्र और रूस ने आईएसआईएस के दावों को खारिज किया है. मिस्र के प्रधानमंत्री ने विशेषज्ञों के हवाले से कहा है कि आईएसआईएस के आतंकवादियों के पास ऐसे हथियार नहीं हैं कि 31,000 फुट की ऊंचाई पर विमान को मार गिराया जा सके. रूसी परिवहन मंत्री ने भी कहा है कि विमान आतंकी गतिविधियों का शिकार हुआ है ऐसे कोई सबूत नहीं हैं.

4 november

काले धन को लेकर शेल कंपनियों पर कड़ी नजर रखी जाए: एसआईटी

काले धन पर गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 3 नवम्बर 2015 को शेल कंपनियों के जरिए मनी लांड्रिंग पर काबू पाने के लिए इनके खिलाफ कड़ी निगरानी का सुझाव दिया है. एसआईटी ने कर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय सहित विभिन्न विधि प्रवर्तन एजेंसियों से कहा है कि वे विशेषकर एक ही पते पर से परिचालन कर रही कंपनियों को लेकर अधिक सतर्क रहें.
एसआईटी ने काले धन पर अपनी तीसरी रिपोर्ट में यह सुझाव दिया है. यह रिपोर्ट शेल कंपनियों के लाभकारी स्वामित्व से जुड़ी है. इसमें ऐसे 26727 लोगों का उल्लेख है जो 20 से अधिक कंपनियों में निदेशक बने हुए हैं जो कंपनी कानून 2013 का उल्लंघन है. रिपोर्ट के अनुसार कुल मिलाकर 345 ऐसे पते दिखे हैं जिनमें प्रत्येक पते से 20 से अधिक कंपनियां 
चलाई जा रही हैं. वहीं 13581 कंपनियां ऐसी हैं जिनके मामले में उनके पते से कम से कम 19 और कंपनियां परिचालित की जा रही हैं.
एसआईटी कीरिपोर्ट में बताया कहा गया है की पूर्ववर्ती कंपनी कानून 1956 की धारा 275 के प्रावधानों के तहत लगभग 77696 कंपनियों को निदेशकों से जुड़े नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया है.  सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अगुवाई वाली इस एसआईटी ने शेल कंपनियों के सृजन को रोकने के लिए चौकसी बरतने तथा ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का सुझाव दिया है.

वित्त मंत्रालय के अनुसार एसआईटी ने कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय से आग्रह किया है कि कंपनी कानून के उल्लिखित उल्लंघन के संबंध में जरूरी कार्रवाई की जाए. एसआईटी ने सीबीडीटी, सीबीईसी व प्रवर्तन निदेशालय से आग्रह किया है कि वे उपरोक्त संदर्भ में कंपनियों के संबंध में सूचनाओं का उचित ढंग से निरीक्षण करे.
इसके साथ ही इसने गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) से एमसीए-21 डेटा की जांच पड़ताल करने को कहा है ताकि नियमों के संभावित उल्लंघन के संकेतों को रेखांकित किया जा सके. वर्तमान में एक ही पते से कई कंपनियों के परिचालन पर रोक के लिए कोई विशेष कानून या नियम  नहीं है और एसआईटी चाहती है कि सीबीडीटी, सीबीईसी, ईडी व एफआईयू जैसी विधि प्रवर्तन व खुफिया एजेंसियां इस तरह की कंपनियों के परिचालन की जांच में कड़ी सतर्कता बरतें. शेल कंपनियां उन इकाइयों को कहा जाता है जिनकी स्थापना केवल धन को इधर उधर करने के लिए होती है. ये कंपनियां कोई वास्तविक कारोबार नहीं करती.

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज टॉम ग्रावेनी का निधन

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज टॉम ग्रावेनी का 3 नवम्बर 2015 निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. वर्ष 1951 से 1969 के बीच 79 टेस्ट मैचों में 44. 38 की औसत से 4882 रन बनाने वाले टॉम ने 11 शतक भी लगाए. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 47793 रन बनाए हैं.

उनके नाम प्रथम श्रेणी में 122 शतक दर्ज हैं और उनका नाम ऐसा करने वाले विश्व के 25 खिलाड़यिों में शुमार है. वह ग्लूसेस्टरशायर और वर्सेस्टरशायर तथा आस्ट्रेलिया की क्वीन्सलैंड टीम की तरफ से भी खेल चुके हैं. वर्ष 2005 में उन्हें मेलबोर्न क्रिकेट क्लब का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था और वह लॉड्र्स क्लब के आजीवन सदस्य भी थे.

शिवा थापा विश्व के नंबर दो मुक्केबाज बने

भारत के युवा मुक्केबाज शिवा थापा 3 नवम्बर 2015 को अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वह 56 किलोग्राम भार वर्ग में अब नंबर एक भारतीय मुक्केबाज हैं. उनके 1550 पॉइंट्स हैं और आयरलैंड के माइकल कॉनलेन 2150 अंकों के साथ टॉप पर हैं. 22वर्ष के शिवा ने पिछले महीने दोहा में खेली गई वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. इसके चलते उन्हें पांच पायदान का फायदा हुआ और वे दूसरे नंबर पर आ गए. इसी प्रतियोगिता में आयरलैंड के माइकल कॉनलेन ने गोल्ड जीता था जिसके चलते वे टॉप पर हैं. शिवा तीसरे भारतीय हैं जिन्होंने वल्र्ड चैंपियनशिप में मेडल जीता है.

इससे पहले 2009 में विजेन्दर सिंह ने और विकास कृष्णन ने 2011 में कांस्य पदक जीता था. विजेन्दर अब प्रोफेशनल बॉक्सिंग में है जबकि विकास को दोहा में क्वार्टर फाइनल में हार मिली थी. विकास 75 किग्रा मिडिलवेट वर्ग में छठे स्थान पर हैं. दोहा में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले एक अन्य मुक्केबाज सतीश कुमार सुपर हैवीवेट (91 किग्रा से अधिक) भार वर्ग की रैंकिंग में सातवें नंबर पर हैं.
एशियाई चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट एल देवेंद्रो सिंह 550 अंकों के साथ 49 किग्रा भार वर्ग में 13वें, सुमित सांगवान 81 किग्रा वर्ग में 450 अंकों के साथ 18वें जबकि मनोज कुमार 64 किग्रा में 18वें स्थान पर हैं.

शोएब मलिक द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने 3 नवम्बर 2015 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. वे संयुक्त अरब अमीरात स्थित शारजाह में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेंगे.
33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पांच वर्ष के लम्बे अन्तराल के बाद क्रिकेट में वापसी की थी. आबू धाबी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये पहले टेस्ट मैच में उन्होंने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 245 रन बनाये थे. इसके बाद खेली गयी पांच पारियों में उन्होंने 0,2,7,38 तथा 0 रन बनाये.

शोएबमलिककाटेस्टकरियर
•    शोएब मलिक ने वर्ष 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था.
•    शोएब मलिक का बॉलिंग एक्शन विवादों में रहा है (विशेषकर दूसरा गेंद) लेकिन उन्होंने इसमें सुधार के लिए कोहनी की सर्जरी कराई.
•    मार्च 2010 में मलिक पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने पर एक वर्ष के लिए रोक लगा दी गयी जिसे दो महीने बाद हटा लिया गया.
•    मलिक ने कुल 35 टेस्ट मैचों में 1898 रन बनाये जिसमें 3 शतक तथा 8 अर्द्धशतक शामिल हैं.
•    उन्होंने 29 विकेट भी हासिल किये, उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 4-33 रहा है जो उन्होंने संन्यास की घोषणा किये जाने के दिन बनाया.

भारत और इंडोनेशिया के बीच ऊर्जा और संस्कृति के क्षेत्र में दो समझौतों पर हस्ताक्षर

भारत ने ऊर्जा और संस्कृति विनिमय क्षेत्र में संबंधों को मजबूत करने के लिए इंडोनेशिया के साथ 2 नवंबर 2015 को दो समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
इन सहमति पत्रों पर जकार्ता में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और उनके समकक्ष जुसूफ कला की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए.

नवीन और अक्षय उर्जा के क्षेत्र में सहयोग हेतु इंडोनेशिया के जल संसाधन एवं खनिज मंत्री और इंडोनेशिया में भारतीय राजदूत गुरजीत सिंह के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. यह समझौता ज्ञापन वर्ष 2030 तक भारत में 35 प्रतिशत और इंडोनेशिया में 29 प्रतिशत तक कार्बन उत्सर्जन को कम करने में दोनों देशों की मदद करेगा.

दोनों देशों ने सांस्कृतिक क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए. इंडोनेशिया ने वर्ष 2015 में अपनी जमीन पर 'शहाबत इंडिया' (इंडोनेशिया में भारत उत्सव) का आयोजन किया.

भारत और इंडोनेशिया बहुत लंबे समय से ऐतिहासिक और घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंधों को साझा कर रहा है. आसियान देशों में इंडोनेशिया भारत का एक महत्वपूर्ण भागीदार है.

मध्यप्रदेश सरकार ने सूखे के संकट से मुक्ति के लिये खेती का नया रोड मेप तैयार किया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 नवम्बर 2015 को कृषि और किसानों को भविष्य में सूखे के संकट से बचाने और कृषि को लाभदायी बनाने के उद्देश्य से कृषि के नये रोड मेप को अंतिम रूप दिया.
प्रशासन अकादमी में कृषि मंथन में खेती को लाभदायी और सक्षम बनाने के लिये विभिन्न विकल्प और उपायों पर विचार कर अनुशंसा देने के लिये भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा और वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों के गठित समूहों ने अपने-अपने सुझाव दिये. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन अधिकारियों ने गाँवों का दौरा कर फसलों के नुकसान और किसानों की हालत का जायजा लिया था. मैदानी अनुभव एवं कृषि विशेषज्ञों के सुझाव के आधार पर खेती का रोड मेप तैयार करने की अनुसंशाएँ सौंपी गई.
मुख्यमंत्री ने कृषि विशेषज्ञों और समूहों की अनुशंसा में से तत्काल लागू करने योग्य अनुशंसाओं की कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये. कृषि के नये रोड मेप के अनुसार पुलिस, प्रशासनिक और वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी तीन माह में एक बार गाँव का भ्रमण करेंगे. वे योजनाओं के क्रियान्वयन की रिपोर्ट सरकार को देंगे और मौके पर ही समस्याओं का निराकरण भी करेंगे. यह एक नियमित प्रशासकीय प्रक्रिया होगी.

रोडमापकेमुख्यबिंदु
• मार्च 2017 तक सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिये जायेंगे।
• किसानों को बिजली के स्थाई कनेक्शन देने की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिये एक अभियान चलाया जाएगा.
• किसानों को सोलर पम्प लगाने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा. इसके लिये उन्हें अनुदान भी दिया जाएगा.
• उद्यानिकी और कृषि उत्पाद के निर्यात को बढ़ावा देने के लिये राज्य स्तरीय संस्था का गठन किया जायेगा. यह संस्था भारत सरकार की एपीडा संस्था की तरह कार्य करेगी.
• किसानों के लिये चल रही छोटी-छोटी अनुदान योजनाओं को समाप्त कर बड़ी योजनाओं में समाहित किया जाएगा.
• सभी किसानों को को-ऑपरेटिव सोसायटी के नेटवर्क में लाने के लिये अभियान चलाया जाएगा.
• लीज या किराये पर खेती की भूमि देने और लेने की प्रक्रिया को कानूनी रूप देने के लिये भू-राजस्व संहिता में उपयुक्त संशोधन किया जाएगा.
• 23 हजार ग्राम पंचायत में से प्रत्येक में एक खाद्य प्र-संस्करण इकाई स्थापित की जायेगी. इससे स्थानीय स्तर पर उपलब्ध उत्पाद का मूल्य संवर्धन होगा. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में स्थानीय युवाओं को इसके लिये प्रोत्साहित किया जायेगा. उन्हें आवश्यक वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण दिया जाएगा.
• मिल्क रूट में वृद्धि करने के साथ ही सब्जी, फल और पुष्प रूट भी विकसित किये जायेंगे. साथ ही उनके फेडरेशन बनाये जायेंगे.
• अब डेरी इकाई स्थापित करने के लिये कम से कम पाँच गाय या भैंस दी जायेगी ताकि यह फायदे का धंधा बने.
• मंडियों में फल-सब्जी के लिये अलग से स्थान होगा. हर जिले में फल-सब्जी की एक आधुनिक सुविधायुक्त आदर्श मंडी होगी. मंडियों में अनावश्यक ज्यादा आढ़त काटने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
• पानी बचाने के लिये अगले तीन साल में सघन अभियान चलेगा. अभियान में नई संरचनाएँ बनाई जायेंगी और पुरानी संरचनाओं में सुधार होगा.
• ड्रिप सिंचाई और माइक्रो इरीगेशन को प्रोत्साहित करने की मॉडल योजना बनाई जाएगी. इस पर अनुदान देने का भी मॉडल फार्मूला बनाया जाएगा. हर जिले में आदर्श प्रदर्शन प्रक्षेत्र विकसित होगा. किसानों को क्षेत्र विशेष की फसल लगाने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा.
• खेती को आधुनिक बनाने के लिये मैदानी कृषि अमले को प्रशिक्षित किया जायेगा। कृषि विज्ञान केन्द्रों को सुदृढ़ बनाया जायेगा और कृषि स्नातकों को भी इससे जोड़ा जायेगा।
• प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्व-चालित वर्षा मापक यंत्र लगाया जाएगा.
• पोस्ट हार्वेस्ट मेनेजमेंट इंस्टीट्यूट की स्थापना की जायेगी, ताकि कृषि उत्पादों का मूल्य संवर्धन हो सके.
• एग्रो फारेस्ट्री के लिये अलग से नीति बनाई जाएगी.
• पशुपालन, मछलीपालन पर आधारित आदर्श योजनाएँ बनाई जाएगी.
• किसानों को खेती संबंधी आवश्यक जानकारी देने के लिये एस.एम.एस. सेवा शुरू की जाएगी.भविष्य में मोबाइल एप्लीकेशन भी बनाई जाएगी.
• एग्री बिजनेस को बढ़ावा देने के लिये खाद्य प्र-संस्करण इकाइयों की स्थापना की जाएगी, इसके लिये खाद्य प्र-संस्करण इकाइयों के क्लस्टर स्थापित किये  जाएंगे.

पैराग्लाइडिंग विश्व कप-2015 हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में संपन्न

पैराग्लाइडिंग विश्व कप-2015, 1 नवंबर 2015 को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में संपन्न हुआ. स्विट्जरलैंड के पायलट माइकल कुफर ने कांगड़ा जिले में स्थित बीर और बिलिंग में आयोजित एएआई पैराग्लाइडिंग विश्व कप-2015 के पांचवें चरण का खिताब जीता जबकि महिलाओं की प्रतियोगिता में जापान की युकी सातो ने खिताब जीता.

पैराग्लाइडिंगविश्वकप-2015 सेसंबंधितमुख्यतथ्य:
•    कुफर पहले टास्क में नौवें, दूसरे टास्क में दूसरे, तीसरे टास्क में 28वें, चौथे टास्क में 16वें और पांचवें टास्क में दूसरे स्थान पर रहे.
•    महिला वर्ग का खिताब जापान की युकी सातो ने जीता. अंतिम टास्क में सातो ने दूसरा स्थान हासिल किया. 
•    अंतिम टास्क पोलैंड की महान पायलट क्लाउडिया बुल्गाकोव ने जीता. महिला वर्ग में चेक गणराज्य की पेट्रा स्लीवोवा ने ओवरऑल में दूसरा स्थान हासिल किया.
•    भारतीय पायलटों में अजय कुमार ने पांच टास्क में कुल 2703 अंक जुटाए जबकि गुरप्रीत ढींढसा ने 2223 और अरविंद पॉल ने 2169 अंकों के साथ भारतीयों में तीसरा स्थान हासिल किया.
•    विश्व कप में हिस्सा लेने वाले 129 पायलटों में अजय 31वें स्थान पर रहे जबकि गुरप्रीत 63वें और अरविंद 70वें स्थान पर रहे.
•    कुफर का यह पहला विश्व कप खिताब है. स्विट्जरलैंड के कुफर ने अपने ही देश में आयोजित विश्व कप में तीसरा स्थान हासिल किया था.
•    पुरुषों में स्पेन के चालक जेवी बोनेट डालमाउ ने 3257 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. 
•    पूर्व विश्व नम्बर-1 फ्रांस के जूलियन विट्र्ज 3254 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

अभिनेता और ऑस्कर विजेता ब्रिटिश लेखक कॉलिन वेलेंड का निधन

ऑस्कर विजेता ब्रिटिश लेखक और अभिनेता कॉलिन वेलेंड का 81 वर्ष की उम्र में 2 नवंबर 2015 को निधन हो गया. वेलेंड ने चेरियोट्स ऑफ फॉयर लिए वर्ष 1982 में सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा के लिए अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) जीता था.

कॉलिन वेलेंड का जन्म लंकाशायर, यूनाइटेड किंगडम में 4 जुलाई 1934 को हुआ था. अपने अभिनय कैरियर से पहले वह शिक्षक थे और लिह में मैनचेस्टर रोड सेकंडरी मॉडर्न स्कूल में कला सिखाते थे. अभिनेता के रूप में वेलेंड (अंग्रेजी) के एक स्कूल शिक्षक के रूप में बीबीसी टेलीविजन श्रृंखला जेड कार, कीस (1969) में दिखाई दिए.

उनकी पटकथा में जॉन श्लेसिंगर द्वारा निर्देशित फिल्म यंक्स और ट्वाइस इन ए लाइफटाइम (1985) फिल्में शामिल हैं.एक अभिनेता के रूप में, कॉलिन वेलेंड ने केन लोच कीस  (Ken Loach’s Kes) में अंग्रेजी शिक्षक फारथिंग की भूमिका के लिए वर्ष 1969 में बाफ्टा पुरस्कार जीता.


महाराष्ट्र द्वारा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए एपीजे अब्दुल कलाम अमरुत योजना को मंजूरी

महाराष्ट्र सरकार ने 3 नवम्बर 2015 को राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए एपीजे अब्दुल कलाम अमरुत योजना को मंजूरी प्रदान की.
इस योजना का उद्देश्य गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कम से कम एक समय पूर्ण पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है.


योजनाकीविशेषताएं
•    भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा.
•    इसे भोजन प्राप्त करने वाले व्यक्ति की पसंद के अनुसार तैयार किया जायेगा.
•    यह भोजन छह माह तक उपलब्ध कराया जायेगा, इसकी शुरुआत गर्भावस्था के छह महीने बाद की जाएगी तथा डिलीवरी के तीन महीने बाद तक प्रदान किया जायेगा.
•    भोजन में दाल, चावल, फल, सब्जी, उबले अंडे एवं दूध शामिल होगा.
•    प्रथम वर्ष में 1.9 लाख महिलाओं को इस योजना से लाभ प्राप्त होगा.

योजनाकाक्रियान्वयन
•    योजना 15 नवम्बर 2015 से लागू होगी.
•    आंगनवाड़ी सदस्य, जनजातीय महिलाएं एवं स्थानीय भोजन समिति योजना को क्रियान्वित करेंगे.
•    महिला एवं बाल कल्याण विभाग आंगनवाड़ी सदस्यों पर 10 करोड़ रुपये खर्च करेंगे.
•    यह योजना 16 जिलों में मौजूद जनजातीय जनसंख्या वाले क्षेत्रों में लागू की जाएगी.
•    चार सदसीय भोजन समिति इन 16 जिलों में भोजन की जांच करेंगी.
•    एक महिला पंचायत सदस्य को इस समिति का अध्यक्ष बनाया जायेगा, इसके अतिरिक्ति इसके सदस्यों में दो गर्भवती महिलाएं तथा एक आंगनवाड़ी सदस्य भी शामिल होगा.
•    प्रत्येक थाली पर 22 रुपये के हिसाब से प्रत्येक वर्ष 75 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
इस योजना के क्रियान्वयन से मां तथा बच्चे के स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया जा सकेगा.

अनिल कपूर होंगे गोवा फिल्म फेस्टिवल के मुख्य अतिथि

इस वर्ष गोवा में होने वाले अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (आईएफएफआई)  के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अनिल कपूर होंगे. अनिल कपूर इस फिल्मोत्सव का उद्घाटन करेंगे और शेखर कपूर इस वर्ष जूरी के हेड बनेंगे. जूरीके अन्य सदस्यों में माइकल रेडफोर्ड, जूलिया जेनटसच, सुहा अराफ और जियोन क्यू ह्वान शामिल होंगे.

विदित हो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव गोवा में 20 नवंबर से 30 नवम्बर 2015 के मध्य आय्प्जित किया जाएगा. इसमें विश्व के 89 देशों की 187 चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन होगा. भारतीय सिनेमा से 41 बेहतरीन फिल्मों को इस फिल्म मोहत्सव  के लिए चुना गया है  इनमे 26 फीचर और 21 गैर फीचर फिल्में शामिल हैं और इन सब फिल्मों पर नज़र होगी विख्यात फ़िल्मकार शेखर कपूर की जो इस वर्ष जूरी के हेड बनाये गए हैं.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि इस अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव को सरकार की तरफ़ से पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा. इस वर्ष स्पेन मुख्य फोकस वाला देश रहेगा जिसका एक विशेष प्रतिनिधिमंडल यहां भारतीय फिल्म निर्माताओं से मिलने के लिए आएगा.

इस वर्ष देश में असहनशीलता के खिलाफ कई फ़िल्मकार भी बॉलीवुड की ओर से आवाज़ उठा चुके हैं और राष्ट्रिय पुरुस्कार भी लौटाया है ऐसे में लोगों को चिंता सता रही है की ये समारोह कितना सफ़ल होगा या इस समारोह पर कितना असर पड़ेगा.

भारतीय गणितग्य श्रीनिवास रामानुज के जीवन पर आधारित एक ब्रिटिश फिल्म 'द मैन हू न्यू इन्फिनिटी' भारत के 46वें अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (आईएफएफआई) में दिखायी जाएगी.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी ट्रान्जैक्शन को पेपर रहित किए जाने के निर्देश दिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 3 नवम्बर 2015 को सभी सरकारी ट्रान्जैक्शन को पेपर रहित किए जाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के कई विभाग अभी चेकों द्वारा भुगतान कर रहे हैं, वे एक निश्चित अवधि के अन्दर ई-पेमेन्ट व्यवस्था को अपनाएं.
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में वित्त विभाग ने कार्य प्रारम्भ कर दिया है. इसके लिए विभागों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने यहां लागू चेक व्यवस्था से पेमेन्ट समाप्त करने पर विचार करते हुए इस सम्बन्ध में सुस्पष्ट प्रस्ताव वित्त विभाग को तत्काल उपलब्ध कराएं.

प्रवक्ता ने बताया कि ई-पेमेन्ट प्रणाली के सम्बन्ध में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा प्रस्ताव उपलब्ध कराया जा चुका है. लेकिन विभाग को निर्देशित किया गया है कि चेक व्यवस्था समाप्त किए जाने हेतु महालेखाकार से वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार करते हुए अपना प्रस्ताव वित्त विभाग को उपलब्ध कराएं.
इसके अतिरिक्त निदेशक, कोषागार को भी कैश क्रेडिट लिमिट्स (सी0सी0एल0) और डिपाजिट क्रेडिट लिमिट्स (डी0सी0एल0) के सम्बन्ध में सुस्पष्ट प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, पी0एल0ए0 के भुगतान में ई-पेमेन्ट व्यवस्था लागू किए जाने के सम्बन्ध में कोषागार को अद्यतन आख्या/प्रस्ताव उपलब्ध किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

नॉर्वे ने मुंबई में चार दशक बाद महावाणिज्य दूतावास खोला

नॉर्वे ने 3 नवम्बर 2015 को मुंबई में 1973 के बाद पहली बार मुंबई में महावाणिज्य दूतावास खोला. इसे नॉर्वे के विदेश मंत्री बोर्जब्रेंडे द्वारा आरंभ किया गया. यह बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स में स्वीडन के दूतावास के नजदीक स्थित है.
यह ऑफिस महाराष्ट्र, गुजरात एवं गोवा में अपनी सेवाएं देगा तथा नॉर्वे के डिप्लोमैट तौर्बजॉन होल्थे इसकी अध्यक्षता करेंगे.
भारत में नॉर्वे के राजदूत नील्स रेंजर कैम्सवैग के अनुसार इस ऑफिस को वीसा जारी करने की सुविधा नहीं दी गयी है. नागरिक मुंबई ऑफिस में वीसा आवेदन कर सकते हैं लेकिन उनकी एप्लीकेशन पर अंतिम फैसला दिल्लीस्थित दूतावास से ही लिया जायेगा.


भारत में नॉर्वे का पहला महावाणिज्य दूतावास वर्ष 1857 में स्थापित किया गया था. उस समय इसे नॉर्वे द्वारा पारंपरिक शिपिंग एवं व्यापारिक सेवा प्रदान करने के लिए उपयोग किया जाता था.
इसे वर्ष 1973 में अत्यधिक गर्मी एवं आर्द्रता के कारण बंद कर दिया गया था. अंतिम कौंसल जनरल एफ ए सैंडबर्ग थे.

टाटा मोटर्स ने लियोनेल मेसी को वैश्विक ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया

वैश्विक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी को नवंबर 2015 में अपना वैश्विक ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया. टाटा मोटर्स ने एक बड़ी विपणन पहल के तहत लियोनेल मेसी को अपने यात्री वाहनों के लिए वैश्विक ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया.

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अनुसार, इसके पीछे मुख्य मकसद युवाओं को जोडऩा है. मेसी के साथ अनुबंध दो साल के लिए है जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है.

विदित हो कि अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने चार बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का खिताब जीता है.

राधा कांत भारती द्वारा लिखित इंटरलिंकिंग ऑफ़ इंडियन रिवर्स का लोकार्पण

इंटरलिंकिंगऑफ़इंडियनरिवर्स : राधाकांतभारती
राधा कांत भारती द्वारा लिखित “इंटरलिंकिंग ऑफ़ इंडियन रिवर्स” पुस्तक का 3 नवम्बर 2015 को केन्द्रीय जल आयोग के अध्यक्ष (सीडब्ल्यूसी) अटल बिहारी पंड्या द्वारा लोकापर्ण किया गया. पुस्तक में नदियों को आपस में जोड़ने से संबंधित विभिन्न तकनीकी विद्वानों, मीडिया कर्मियों एवं राजनीतिज्ञों के विचारों का संकलन किया गया है.
इस पुस्तक में बताया गया है कि कृषि प्रधान देश भारत में नदियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. पुस्तक में व्यापक अनुसंधान के पश्चात् नदियों को आपस में जोड़ने के सामाजिक, आर्थिक एवं कमर्शियल लाभ बताये गए हैं. पुस्तक में भारत की राष्ट्रीय जल नीति के बारे में तथा भारतीय उपमहाद्वीप में नदियों को जोड़ने पर होने वाले विवाद पर भी प्रकाश डाला गया है.


राधाकांतभारती
राधा कांत भारती का जन्म बिहार स्थित नालंदा में वर्ष 1939 में हुआ, वे भूगोल के प्रख्यात विद्वान हैं. वे जल संसाधन से संबंधित पत्रिका ‘भागीरथ’ का कई वर्षों तक सम्पादन करते रहे हैं. उनके द्वारा लिखित भूगोल, पर्यटन, समाजशास्त्र आदि में विभिन्न लेख भी प्रकाशित हो चुके हैं. उनके द्वारा भारतीय नदियों पर बनाई गयी डाक्यूमेंट्री को लंदन की रॉयल जियोग्राफिकल सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है.

तेलुगू हास्य अभिनेता कोंदावलासा लक्ष्मण राव का निधन

प्रख्यात तेलुगू हास्य अभिनेता कोंदावलासा लक्ष्मण राव का 69 वर्ष की आयु में 2 नवंबर 2015 को हैदराबाद में निधन हो गया.

10 अगस्त 1946 को श्रीक्कुलम जिले में जन्मे राव वर्ष 2002 में आई फिल्म ‘अवुनू वल्लीदारू इष्टपद्दारू’ में एक डरपोक पति की भूमिका से चर्चा में आए थे. राव ने थिएटर कलाकार के रूप में अपना कैरियर शुरू किया और 1000 से अधिक स्टेज शो में प्रदर्शन किया.

वे फिल्मों में आने से पहले विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट में काम करते थे. राव ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया. राव अंतिम बार वर्ष 2014 में श्री वासवी कन्यका परमेश्वरी चरित्र फिल्म में दिखाई दिए.

असम सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों के न्यूनतम दैनिक भत्ते में बढ़ोतरी

असम सरकार ने 3 नवम्बर 2015 को विभिन्न क्षेत्रों के अर्द्ध-कुशल, कुशल कर्मचारियों के न्यूनतम दैनिक भत्ते में बढ़ोतरी की. राज्य सरकार ने उच्च कौशल कर्मचारी नाम से एक नयी कौशल श्रेणी भी आरंभ की, इनका न्यूनमत दैनिक भत्ता 450 रुपये होगा.
कुशल कर्मचारियों के लिए यह दैनिक भत्ता 208 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया गया है. अर्द्ध-कुशल कर्मचारियों के लिए न्यूनतम दैनिक भत्ता 130 रुपये से बढ़ाकर 280 रुपये कर दिया गया है. जबकि गैर-कुशल कर्मचारी का भत्ता 130 रुपये से बढ़ाकर 240 रुपये कर दिया गया है.


यह अधिसूचना कर्मचारियों को 100 प्रतिशत महंगाई भत्ता की सुविधा प्रदान करती है जो कि अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित होगा. 
यह बढ़ोतरी बेकरी उद्योग, कारपेंटरी, खुदाई, एलपीजी वितरण, पेट्रोल पंप, होटल, रेस्टोरेंट आदि में कार्यरत कर्मचारियों को प्राप्त होगी.

चीन ने नए संचार उपग्रह ‘चाइनासैट2सी’ का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया

चीन ने 4 नवंबर 2015 को एक नए संचार उपग्रह ‘चाइनासैट2सी’ का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया. इस उपग्रह का इस्तेमाल चीन के रेडियो और टेलीविजन प्रसारण और ब्रॉडबैंड मल्टीमीडिया संचार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा.

‘चाइनासैट2सी’ उपग्रह को दक्षिणी पश्चिमी शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से कक्षा में प्रक्षेपित किया गया. इस उपग्रह का प्रक्षेपण लॉन्ग मार्च-3बी वाहक रॉकेट के जरिए किया गया.

यह उपग्रह देश के रेडियो स्टेशनों, टीवी स्टेशनों, रेडियो प्रसारण केंद्रों और केबल नेटवर्कों के लिए रेडियो, टीवी प्रसारण एवं ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराएगा. इस उपग्रह को चाइना सेटेलाइट कम्यूनिकेशन्स कोपरेटिव लिमिटेड के स्वामित्व वाली चाइना अकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी ने विकसित किया. यह प्रक्षेपण लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेट श्रृंखला का 216वां अभियान है. इस श्रृंखला को चाइना एयरोस्पेस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन ने विकसित किया.

देश के बुनियादी उद्योगों में 3.2 फीसद की वृद्धि

वित्त वर्ष के तीसरे तिमाही में देश के बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में 3.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. इसके साथ ही देश के आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में सुधार दर्ज हुआ. सितंबर 2015 में इस कोर सेक्टर का उत्पादन 3.2 फीसद बढ़ा. यह इस क्षेत्र की चार महीने में सबसे तेज वृद्धि दर रही. इस सुधार की मुख्य वजह फर्टिलाइजर और बिजली क्षेत्र का बेहतर प्रदर्शन रहा.


वृद्धि दर्ज करने वाले प्रमुख उद्योगों में स्टील, कोयला, सीमेंट, बिजली, कच्चा तेल, रिफाइनरी उत्पाद, प्राकृतिक गैस और उर्वरक शामिल हैं. देश के औद्योगिक उत्पादन में इन बुनियादी उद्योगों की करीब 38 फीसद हिस्सेदारी है. माह दर माह आधार पर सितंबर के दौरान बिजली उत्पादन की वृद्धि दर 5.6 से 10.8 फीसद पर पहुंच गई. स्टील क्षेत्र का उत्पादन भी 2.5 फीसद हो गया. फर्टिलाइजर उत्पादन में 12.6 के मुकाबले 18.1 फीसदी इजाफा हुआ. सीमेंट उत्पादन में डेढ़ फीसद की गिरावट आई.
इस दौरान कोयले का उत्पादन 0.4 की जगह 1.9 फीसद बढ़ा. कच्चा तेल उत्पादन में वृद्धि दर 5.6 से घटकर 0.1 फीसद रह गई. प्राकृतिक गैस के उत्पादन में 3.7 की जगह महज 0.9 फीसद वृद्धि हुई. इसी तरह रिफाइनरी प्रोडक्ट्स के उत्पादन में भी 5.8 के मुकाबले केवल 0.5 फीसद वृद्धि हुई.

राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए दो बच्चों की नीति में छूट प्रदान की

राजस्थान सरकार ने 3 नवम्बर 2015 को राज्य सरकार कर्मचारियों के लिए लागू दो बच्चों की नीति में छूट प्रदान करने की घोषणा की.
निर्णय के अनुसार, राज्य सरकार के कर्मचारी, जिनके पिछली शादी से दो बच्चे हैं उन्हें दूसरी शादी करने पर तीसरे बच्चे की छूट प्रदान की जाएगी. जुड़वां बच्चों की स्थिति में उन्हें एक ही माना जायेगा.
यह निर्णय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया.


राज्यकीदोबच्चोंकीनीति
राजस्थान भारत का पहला राज्य है जिसमें वर्ष 1992 में दो बच्चों की नीति लागू की गयी थी. वर्ष 1994 के पश्चात् सरकार ने उन लोगों पर पंचायत एवं नगर निगम चुनाव लड़ने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था जिनके दो से अधिक बच्चे हैं.
यह नीति राज्य सरकार के कर्मचारियों पर जून 2002 में लागू की गयी.
वर्ष 2001 में, राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी की कि जिनके दो बच्चे हैं वे सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते. अधिसूचना में यह भी कहा गया कि यदि किसी कर्मचारी का तीसरा बच्चा 1 जून 2002 के बाद पैदा होता है तो वह अगले पांच वर्ष तक प्रोमोशन प्राप्त नहीं कर सकता.

मिशेल पेन मेलबोर्न कप जीतने वाली पहली महिला जॉकी

मिशेल पेन 3 नवम्बर 2015 को 6.2 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर राशि वाली मेलबोर्न कप जीतने वाली पहली महिला जॉकी बनीं.

पेन ने प्रिंस ऑफ पेनजेंस (थोरोगब्रेड) घोड़े पर सवार होकर ऑस्ट्रेलिया की सबसे प्रतिष्ठित घुड़दौड़ मेलबोर्न कप में जीत प्राप्त की.

पेन का जन्म  29 सितंबर 1985 को हुआ था. उन्होंने अपनी पहली रेस बेलारेट में जीती थी. पेन ने 10 अक्टूबर 2009 को एलीज वोंडे घोड़ी (Allez Wonde) पर सवार होकर कॉलफील्ड रेस कोर्स में अपनी पहली ग्रुप वन रेस, तुरक हैंडीकैप (Toorak Handicap) जीती. इसके बाद वह कॉलफील्ड कप में सवारी करने वाली तीसरी महिला जॉकी बनीं. वर्ष 2010 में पेन ने योसि (Yosei) पर सवार होकर कॉलफील्ड रेस कोर्स में आयोजित थाउजेंड गिनीज में जीत हासिल की.

मेलबोर्नकपकेबारेमें
मेलबोर्न कप ऑस्ट्रेलिया में सबसे प्रतिष्ठित घुड़दौड़ में से एक है. यह दौड़ मेलबोर्न, विक्टोरिया में फ्लेमिंग्टन रेसकोर्स पर विक्टोरिया रेसिंग क्लब द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है. यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष नवंबर के पहले मंगलवार को सांयकाल 3 बजे शुरू होती है 3200 मीटर से अधिक दूरी तक आयोजित की जाती है.