Current Affaires 7-8 Sep 2015 Hind

टू द ब्रिंक एंड बैक : इण्डियाज 1991 स्टोरी : जयराम रमेश

पूर्व केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयराम रमेश द्वारा लिखित पुस्तक टू द ब्रिंक एंड बैक : इण्डियाज 1991 स्टोरी सितम्बर के पहले सप्ताह में चर्चे में रही.
पुस्तक में 1991 के दौरान पीवी नरसिंह राव और मनमोहन सिंह द्वारा शुरू किये गए योजनाओं से आर्थिक क्षेत्र में हो रहे तेजी से परिवर्तन का जिक्र किया गया है.

इस पुस्तक में लेखक ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक हिस्से के रूप में नरसिंह राव की सरकार के पहले 90 दिनों के दौरान हुई गतिविधियों पर टिप्पणी की है.


इस पुस्तक में  पहली बार सार्वजनिक किये गये दस्तावेजों, नरसिंह राव के निजी कागजात, मनमोहन सिंह के साथ निजी बातचीत, संसद की कार्यवाही और कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठकों का वर्णन है.

वर्तमान में जयराम रमेश वैश्विक स्थिरता से जुड़े अनुसंधान मंच फ्यूचर अर्थ इंगेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष हैं. वह आंध्र प्रदेश से राज्यसभा के  सदस्य भी हैं.
उनकी अन्य पुस्तकें –मोबिलाइजिंग टेक्नोलोजी फॉर वर्ल्ड डेवलपमेंट (सह-संपादक, 1979), मेकिंग सेन्स ऑफ़ चीन इंडिया:रिफ्लेक्शन ऑन चाइना एंड इंडिया (2005) तथा ग्रीन सिग्नल्स:इकोलोजी,ग्रोथ एंड डेमोक्रेसी इन इंडिया (2015) आदि हैं

शेन वाटसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर क्रिकेट खिलाड़ी शेन वाटसन ने 6 सितंबर 2015 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. उन्होंने ब्रिटेन में एशेज मैच के दौरान लगी पिंडली पर चोट के कारण यह निर्णय लिया. 
उन्होंने कहा कि वे एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय मैचों तथा ट्वेंटी-20 अन्तरराष्ट्रीय मैचों में खेलना जारी रखेंगे. 
34 वर्षीय वाटसन का 10 साल का टेस्ट करियर एशेज के दौरान कार्डिफ में समाप्त हुआ, इंग्लैंड ने यह मैच 169 रनों से जीता. उन्होंने इस सीरीज़ में 30 तथा 19 रन बनाये एवं कोई भी विकेट नहीं ले सके.
शेनवाटसनकाटेस्टक्रिकेटकरियर
शेन रोबर्ट वाटसन उर्फ़ वत्तू ऑस्ट्रेलिया के दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं तथा दाहिने हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय मैच से वर्ष 2002 में पदार्पण किया था. उन्होंने 2 जनवरी 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया.


उन्होंने एक टेस्ट मैच तथा 9 एक दिवसीय मैचों में बतौर कप्तान टीम का नेतृत्व किया.
उन्होंने 109 पारियों में 59 टेस्ट मैच खेले तथा 3731 रन बनाये जिसमें 176 उनका अधिकतम स्कोर है. इसके अतिरिक्त उन्होंने 93 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 75 विकेट भी हासिल किये.
इससे पहले इंग्लैंड में एशेज सीरीज़ हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान माइकल क्लार्क भी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं.

संगीतकार आदेश श्रीवास्तव का निधन

बॉलीवुड गायक और संगीतकार आदेश श्रीवास्तव का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 49 वर्ष की आयु में 5 सितंबर 2015 को निधन हो गया. वो पिछले पांच साल से कैंसर से पीड़ित थे.

आदेशश्रीवास्तव
4 सितंबर 1966 को जन्में आदेश श्रीवास्तव ने लगभग 100 से अधिक हिन्दी फिल्मों के लिए संगीत रचना की थी.

जिन फिल्मों के लिए उन्होंने संगीत दिया था उनमें से कुछ प्रसिद्ध फ़िल्में चलते चलते, बाबुल,बागबान,कभी खुशी कभी गम तथा राजनीति आदि हैं.

केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों के लिए एक रैंक एक पेंशन योजना की घोषणा की

केंद्र सरकार ने 5 सितंबर 2015 को पूर्व सैनिकों के लिए एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) योजना की घोषणा की. यह योजना पिछले चार दशकों से विचाराधीन थी.
इस योजना की घोषणा फरवरी 2014 में हो चुकी थी लेकिन इसके विभिन्न आयामों के अपूर्ण होने के कारण इसे लागू नही किया गया था.
एकरैंकएकपेंशन (ओआरओपी)
साधारण शब्दों में ओआरओपी का अर्थ है कि एक ही रैंक पर, एक ही समयवधि तक सेवा में रहने के बाद सेवानिवृत होने वाले सैनिकों की पेंशन भी एक ही होगी.


वर्तमान में, पूर्व सैनिक सेवानिवृत होने के समय के अनुसार पेंशन प्राप्त करते हैं जो कि एकसमान नहीं है.
इनका वेतन साधारणतया वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर संशोधित किया जाता है जिससे भुगतान में अंतर भी मौजूद रहता है. उदाहरण के रुप में जो सैन्यकर्मी 1990 में सेवानिवृत हुआ वह 2006 में अपने से जूनियर सैनिक की तुलना में कम पेंशन प्राप्त करता है जबकि दोनों ने एक ही रैंक पर, एक समान समयावधि तक सैन्य सेवा में कार्य किया है.
ओआरओपीकीविशेषताएं
सेवानिवृत होने वाले सभी सैन्य कर्मियों की पेंशन फिर से निर्धारित की जाएगी तथा वर्ष 2013 की अधिकतम एवं न्यूनतम पेंशन के आधार पर इसकी गणना की जाएगी.
सभी सैन्य इकाइयों के पूर्व सैनिकों को 1 जुलाई 2014 से इसका लाभ मिलेगा.
औसत से अधिक पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशन भोगियों की पेंशन बनायी रखी जाएगी.
भविष्य में प्रत्येक पांच वर्ष बाद पेंशन निर्धारित की जाएगी.
बकाया राशि का चार छमाही किश्तों में भुगतान किया जाएगा.
सभी विधवाओं, जिसमें युद्ध में मारे गये सैनिकों की विधवा पत्नियां भी शामिल हैं, को एक किश्त में ही राशि का भुगतान किया जायेगा.
स्वेच्छा से सेवानिवृति (वीआरएस) लेने वाले सैनिकों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.


सरकारी खजाने पर इसका 8000 से 10000 करोड़ रूपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. 
इस योजना के लागू करने से संबंधित विवादों के लिए सरकार ने एक सदसीय न्यायिक समिति बनाने की घोषणा की है जो अगले छह महीने में अपनी रिपोर्ट सौंप देगी.


विश्व के सबसे छोटे कद के व्यक्ति चंद्र बहादुर डांगी का निधन

विश्व में सबसे छोटे कद के व्यक्ति चंद्र बहादुर डांगी का 3 सितंबर 2015 को अमेरिका के सामोआ नामक स्थान पर निधन हो गया. वे 75 वर्ष के थे.
1 फुट 9.5 इंच लंबाई के कारण उनका नाम विश्व के सबसे छोटे व्यक्ति के रूप में गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. उनका जन्म 30 नवंबर 1939 को नेपाल के सल्यान जिले में कालीमति नामक स्थान पर  हुआ था.
26 फरवरी 2012 को विश्व के सबसे छोटे व्यक्ति के रूप में उनका नाम गिनीज़ बुक में दर्ज किया गया, उन्होंने भारत के गुल मोहम्मद को आधे इंच से पीछे छोड़ा था.


डांगी पिछले कुछ समय से अनजान बीमारी से पीडित थे जिसका इलाज अमेरिका के समोहा स्थित पागो-पागो स्थान पर लिडोन बी. जॉनसन ट्रोपिकल मेडिकल सेंटर में चल रहा था.
चंद्र बहादुर के पांच भाई और दो बहनें हैं. उनके तीन भाइयों की लंबाई चार फीट से कम है, जबकि दो बहनों और भाइयों की लंबाई सामान्य है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदरपुर-फरीदाबाद मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 सितंबर 2015 को बदरपुर-फरीदाबाद (हरियाणा) मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया. इस मेट्रो रेल खंड को वॉयलेट लाइन (लाइन-6) के नाम से भी जाना जाता है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने दिल्ली के जनपथ स्टेशन से फरीदाबाद के बाटा चौक स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन में सफर किया.

विदित हो कि 2500 करोड़ रुपए की लागत यह विस्तारित मेट्रो लाइन बनाई गई है. करीब 14 किलोमीटर लंबे विस्तार पर सराय से लेकर एस्कॉर्ट्स मुजेसर तक नौ स्टेशन हैं, जिसके दायरे में फरीदाबाद शहर का ज्यादातर हिस्सा आता है.

भारत एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में चौथे स्थान पर रहा

5 सितंबर 2015 को बैंकॉक में समाप्त हुई एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत चौथे स्थान पर रहा. भारत ने एक रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर 28 देशों में चौथा स्थान हासिल किया.
भारत ने प्रतियोगिता में 16 अंक जुटाए. कजाखस्तान 42 अंक जुटाकर शीर्ष पर रहा जबकि उज्बेकिस्तान 38 अंकों के साथ दूसरे तथा और मेजबान थाईलैंड 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
भारत की ओर से विकास कृष्ण ने 75 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता जबकि एल देवेंद्रो सिंह (49 किलोग्राम), शिव थापा (56 किलोग्राम) और सतीश कुमार (91 किलोग्राम से अधिक वर्ग) ने कांस्य पदक हासिल किए.
दोहा में 6 अक्तूबर 2015 से होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारत के छह मुक्केबाज क्वालीफाई करने में सफल रहे. चार पदक विजेताओं के अलावा मनोज कुमार (64 किलोग्राम) एवं मदन लाल (52 किलोग्राम) ने भी विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया. विश्व चैम्पियनशिप ओलंपिक खेलों की पहली क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है.


कजाखिस्तान के सर्वाधिक नौ मुक्केबाजों ने विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया जबकि उज्बेकिस्तान के आठ मुक्केबाजों ने इस शीर्ष प्रतियोगिता में जगह बनाई. विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाले मुक्केबाजों के लिहाज से भारत तीसरे स्थान पर रहा.

ई–गवर्नेंस पहलों के कार्यान्वयन में हरियाणा ने स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट नेशनल अवॉर्ड जीता

हरियाणा ने राज्य में छह ई–गवर्नेंस और आईटी पहलों के कार्यान्वयन के लिए स्कॉच ऑर्डर–ऑफ–मेरिट नेशनल अवॉर्ड 3 सितंबर 2015 को जीता.

यह पुरस्कार 22–23 सितंबर 2015 को नई दिल्ली में आयोजित किए जाने वाले 41वें स्कॉच सम्मेलन–परिवर्तनकारी शासन (ट्रांस्फॉर्मेटिव गवर्नेंस) के दौरान राज्य सरकार को प्रदान किया जाएगा.

इस पुरस्कार के संबंध में जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा विधानसभ के मानसून सत्र के दूसरे दिन राज्य विधानसभा में दी.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि समयबद्ध और परेशानी मुक्त सेवाएं प्रदान करने के लिहाज से राज्य सरकार ने 163 सेवाओं को अधिसूचित किया है जिसे नागरिकों को उनके दरवाजे पर मुहैया कराया जाएगा.
स्कॉचडिजिटलइंक्लूजनअवार्ड्स

  • स्कॉच डिजिटल इंक्लूजन अवॉर्ड्स स्कॉच कंसल्टेंसी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दी जाती है. यह एक रणनीति और प्रबंधन परामर्श कंपनी है जिसकी स्थापना 1997 में की गई थी.
  • यह ई–गवर्नेंस पहलों को केंद्र सरकार, राज्य, स्थानीय सरकारों उनके विभिन्न विभागों और उपक्रमों और सरकारी एवं क़ॉरपोरेट दोनों ही सेक्टर में उनके तकनीक एवं समाधान प्रदाताओं को मान्यता प्रदान करने की एक पहल है.
  • ये पुरस्कार शासन के विभिन्न क्षेत्रों में तकनीक के सर्वश्रेष्ठ आवेदनों को मान्यता प्रदान करते हैं

जम्मू–कश्मीर उच्च न्यायालय ने करोड़ों रुपयों वाले जेकेसीए घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश दिए

4 सितंबर 2015 को जम्मू और कश्मीर के उच्च न्यायालय ने राज्य के क्रिकेट संघ के करोड़ों रुपयों वाले घोटाले की जांच सीबीआई को करने के आदेश जारी कर दिए. यह घोटाला इसके अध्यक्ष के तौर पर राज्य के भूतपूर्व मुख्य मंत्री फारुख अब्दुल्ला के कार्यकाल के दौरान हुआ था.

सीबीआई को अपनी जांच छह माह में पूरी कर लेने को कहा गया है. 
मुख्य न्यायाधीश एन पॉल वसंतकुमार और न्यायाधीश बंसी लाल भट वाली अदालत की खंडपीठ ने यह आदेश 2012 में जम्मू और कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) में हुए घोटाले में लिप्त दो क्रिकेटरों द्वारा दायर की गई जनहित याचिका की सुनवाई के बाद जारी किया . जनहित याचिका दायर करने वाले ये दो क्रिकेटर हैं–माजिद याकूब डार और निस्सार अहमद खान. 
इससे पहले, इस कथित घोटाले की जांच विशेष जांच टीम कर रही थी लेकिन यह टीम करीब तीन वर्षों में भी अपनी जांच पूरी कर पाने में विफल रही. 
17 पन्नों के अपने आदेश में अदालत ने माना कि अपराध शाखा राज्य सरकार के गृह विभाग का एक अंग है जो संभव है प्रभाव और रसूख के सामने काम करने में सक्षम नहीं हो पा रही है. इसलिए जांच का काम सीबीआई को अपने हाथ में लेने और यथासंभव तेजी से, अधिमानतः छह माह में तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचने को कहा गया है.

एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत के विकास कृष्ण को रजत पदक

एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत के विकास कृष्ण को 75 किग्रा वर्ग में 6 सितम्बर 2015 को रजत पदक मिला. भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद एशियाई चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में उज्बेकिस्तान के बेकतेमीर मेलिकुक्षिएव के हाथों शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

भारत के 23 साल के मुक्केबाज विकास कृष्ण को मौजूदा युवा ओलंपिक चैम्पियन के खिलाफ 0-2 से हार झेलनी पड़ी. विकास के रजत पदक के अलावा भारत ने प्रतियोगिता में तीन कांस्य पदक भी जीते. भारत के लिए एल देवेंद्रो सिंह (49 किग्रा), शिव थापा (56 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) ने कांस्य पदक जीते. इसके अलावा प्रतियोगिता से छह भारतीय मुक्केबाज विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे जो अगले साल (2016) में होने वाले ओलंपिक की पहली क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है.

चीन ने जापान पर द्वितीय विश्वयुद्ध में मिली विजय के उपलक्ष्य में विजय दिवस परेड आयोजित की

3 सितंबर 2015 को चीन ने 1945 में जापान पर द्वितीय विश्वयुद्ध में मिली विजय के 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष सैन्य परेड का आयोजन किया.

परेड का आयोजन राजधानी बीजिंग में ऐतिहासिक त्यानआनमेन चौक पर किया गया था और इस समारोह में कई विदेशी गणमान्य अतिथि भी शामिल थे. अतिथियों में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और रूस के राष्ट्रपति वाल्दिमीर पुतिन भी थे.
परेड में, चीन के सेना द्वारा प्रदर्शित किए गए अस्त्र शस्त्रों में एंटी शिप वाहक किलर मिसाइल डोंगफेंग 21 डी भी हो सकता है.
समारोह के दौरान, चीन के राष्ट्रपति झी जिनपिंग ने साल 2017 तक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) में 3 लाख लोगों की कटौती की घोषणा की.
फिलहाल 2.3 मिलियन सदस्यों के साथ पीएलए दुनिया की सबसे बड़ी सेना है. इसके अलावा रक्षा बजट के मामले में अमेरिका ( 530 बिलियन अमेरिकी डॉलर) के बाद दुनिया में चीन ( 130 बिलियन अमेरिकी डॉलर) का स्थान है.
द्वितीयविश्वयुद्धकेबारेमें
• 1 सितंबर 1939 से 2 सितंबर 1945 तक चले इस वैश्विक युद्ध में दुनिया के लाखों सैन्य कर्मियों और मासूम नागरिकों की मौत हुई थी. 
• लड़ाई मित्र देशों ( अमेरिका, यूके, रुस, चीन, फ्रांस, आदि) और तीन देशों (जर्मनी, जापान, इटली आदि) के बीच हुई थी. 
• जापान ने 1937 में चीन के खिलाफ पूर्ण आक्रमण का ऐलान किया था जिसमें 14 मिलियन चीनी नागरिकों की जान गई थी. 
• साल 1945 में जापान पर चीन की जीत महत्वपूर्ण घटना थी. इसके बाद ही एशिया और प्रशांत क्षेत्र में युद्ध समाप्त हो गया था.

भारत–संयुक्त अरब अमीरात के संयुक्त आयोग की बैठक का 11वां सत्र संपन्न

तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग के लिए भारत–यूएई संयुक्त आयोग बैठक का 11वां सत्र नई दिल्ली में 2 और 3 सितंबर 2015 को आयोजित किया गया था. बैठक में यूएई की टीम ने भारत में व्यापक निवेश शुरु करने के अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. संयुक्त आयोग की इस बैठक में अल– नाहयान ने विदेश मंत्री के साथ सह– अध्यक्षता की.

बैठक का आयोजन महामहिम शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल– नाहयान, संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री की भारत यात्रा के दौरान किया गया था. अल– नाहयान ने यूएई के वरिष्ठ अधिकारियों और व्यापारिक घरानों के प्रमुखों के प्रतिनिधिमंडल का भी नेतृत्व किया.

यात्रा के दौरान, अल–नाहयान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, रेल मंत्री सुरेश प्रभु और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की.

संयुक्तबैठककेदौरानकिएगएफैसलोंऔरचर्चाकीमुख्यबातें
•    आगामी पांच वर्षों में दोनों ही पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार में 60 फीसदी बढ़ोतरी पर सहमति जताई. 
•    दोनों पक्षों ने यूएई के निवेश संस्थानों को भारत में निवेश को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने पर भी सहमति जताई. इसमें 75 बिलियन अमेरिकी डॉलर के लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ  यूएई– इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट फंड की स्थापना भी शामिल है. 
•    दोनों पक्ष भारत में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश हेतु नियोजित भारत–यूएई संयुक्त कोष के जल्द स्थापना हेतु काम करने पर भी सहमति जताई. 
•    दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने भारत– यूएई संयुक्त व्यापार परिषद् का उद्घाटन किया.
•    दोनों पक्षों ने उच्च शिक्षा एवं वैज्ञानिक शोध, पर्यटन, विनिर्देश और उपाय, संबंधित


मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने इटैलियन ग्रां प्री 2015 फार्मूला वन खिताब जीता

ब्रिटेन के मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने 6 सितंबर 2015 को इटली के मिलान के निकट मॉन्ज़ा सर्किट में आयोजित इटैलियन ग्रां प्री 2015 फार्मूला वन खिताब जीता. टीम फेरारी के सेबेस्टियन वेटल दूसरे और टीम विलियम्स के फेलिप मासा तीसरे स्थान पर रहे.
फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज ने छठा और निको हल्केनबर्ग ने सातवां स्थान हासिल किया. रेड बुल के डेनियर रिकियाडरे आठवें, टीम सौबर के मार्कस एरिक्सन नौवें और रेड बुल के ही डानिल काव्याट 10वें स्थान पर रहे.

हैमिल्टन का यह तीसरा इटैलियन ग्रां प्री खिताब था. इससे पहले हैमिल्टन ने क्रमश: 2012 और 2014 में अपना पहला और दूसरा इटैलियन ग्रां प्री खिताब जीता था.

वर्ष 2015 सत्र में हैमिल्टन का यह सातवां खिताब है. इससे पहले हैमिल्टन ने वर्ष 2015 में ऑस्ट्रेलिया, चीन, बहरीन, कनाडा, ब्रिटेन, बेल्जियम और इटली में खिताब जीत चुके हैं. हैमिल्टन ने फार्मूला वन के इतिहास में किसी भी अन्य ब्रिटिश ड्राइवर की तुलना में सर्वाधिक रेस जीती हैं. वर्तमान में हैमिल्टन 40 जीत के साथ 5वें स्थान पर हैं

नासा और इसरो निसार (NISAR) मिशन पर संयुक्त रूप से काम करेंगे

NISAR मिशनःनासाइसरोसिंथेटिकअपर्चररडारमिशन
नासा–इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार मिशन सुर्खियों में तब आया जब इसकी पहली संयुक्त संचालन समूह (जेएसजी) की बैठक 21 जुलाई 2015 को हुई.

NISAR इसरो के साथ भागीदारी में अमेरिका और भारत का निसार मिशन है, जिसे खतरों और वैश्विक पर्यावरण परिवर्तन के अध्ययन हेतु अनुकूलित किया गया है. 
इसके हिस्से के तौर पर NISAR सैटेलाइट जो कि पहला रडार इमेजिंग उपग्रह होगा जो दोहरी आवृत्ति का उपयोग करेगा, इसे वर्ष 2021 में लॉन्च किए जाने की संभावना है. पृथ्वी के प्राकृतिक प्रक्रियाओं को समझने और उसके निरीक्षण के लिए रिमोट सेंसिंग हेतु भी इस उपग्रह का उपयोग किए जाने की उम्मीद है. 
NISAR मिशनकाउद्देश्य
• दोहरी आवृत्ति ( एल बैंड ( 24 सेंटीमीटर तरंगदैर्ध्य पोलरीमेट्रिक सिंथेटिक अपर्चर रडार) और ए, बैंड (12 सेंटीमीटर तरंगदैर्ध्य पोलरीमेट्रिक सिंथेटिक अपर्चर रडार) रडार इमेजिंग उपग्रह का डिजाइन, विकास और शुभारम्भ. 
• एल और एस बैंड माइक्रोवेव डाटा का उपयोग कर नए अनुप्रयोग क्षेत्रों का पता लगाना, खास कर प्राकृतिक संसाधन मानचित्रण और निगरानी, फसल चक्र के पूर्ण अवधि से अधिक कृषि बायोमास का आकलन, मिट्टी के नमी का आकलन, बाढ़ों और तेल सतहों की.

निगरानी, तटीय कटाव, समुद्र तट पर होने वाले परिवर्तनों और तटीय जलों में हवाओं की भिन्नता, मैंगग्रोव का आकलन, भूकंपीय गतिविधियों की वजह से सतह विरुपण का अध्ययन आदि. 
अपने संयुक्त मिशन में ,जेपीएल/ नासा एल–बैंड SAR, 12 मी का एंटीना, जीपीएस सिस्टम और डाटा रिकॉर्डर के डिजाइन और विकास का काम करेगें. 
दूसरी तरफ, इसरो एस– बैंड SAR, अंतरिक्षयान बस, डाटा ट्रांसमिशन प्रणाली के डिजाइन और विकास, अंतरिक्ष यान एकीकरण एवं परीक्षण, जीएसएलवी के द्वारा लॉन्चिंग और प्रक्षेपण के लिए जिम्मेदार होगा. 
परियोजना की लागत दोनों अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच साझा की जाएगी. इसरो के काम के लागत का अनुमान 788 करोड़ रुपयों का लगाया गया है जबकि जेपीएल के काम की लागत का अनुमान करीब 808 मिलियन अमेरिकी डॉलर का है. 
कार्यान्वयन व्यवस्था (आईए), ने इसरो की भूमिका और जिम्मेदारियों को परिभाषित किया है और सितंबर 2014 में इस पर दोनों एजेंसियों द्वारा हस्ताक्षर किया गया था. इसरो ने अंतरिक्षयान और एस– बैंड SAR पेलॉड की मूल डिजाइन समीक्षा का काम पूरा कर लिया है. जेपीएल ने मिशन की अवधारणा और मुख्य निर्णय बिन्दु समीक्षा सफलतापूर्वक पूरी की है.

थाईलैंड की सेना द्वारा निर्वाचित राष्ट्रीय सुधार परिषद ने नए संविधान का मसौदा नामंज़ूर किया

वर्ष 2014 के तख्तापलट के बाद थाईलैंड की जुंटा-निर्वाचित सुधार परिषद ने 6 सितंबर 2015 को नए विवादास्पद कानून का मसौदा नकार दिया. इससे देश में अप्रैल 2017 से पहले लोकतंत्र बहाल होने के आसार नहीं दिख रहे.
247 सदस्यों वाली राष्ट्रीय सुधार परिषद में इसे 135 मतों द्वारा नामंज़ूर किया गया जबकि इसके पक्ष में 105 वोट डाले गये, सात लोग अनुपस्थित रहे. 
इस मसौदे को इसके एक खंड के कारण नामंज़ूर कर दिया गया जिसके अनुसार राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान एक 23 सदस्यीय समिति सरकार का कार्यभार संभालेगी. 
मसौदे को वीटो द्वारा नकार दिया गया एवं राष्ट्रीय सुधार परिषद का कार्यकाल भी इसी के साथ समाप्त हो गया. इसके उपरांत एक 21 सदसीय संवैधानिक समिति का गठन किया जायेगा. यह समिति 180 दिनों में नया मसौदा सौंपेगी.


नयी समिति द्वारा मसौदा तैयार कर लेने के पश्चात् इसे चार महीने में जनमत संग्रह के लिए भेजा जायेगा. जब तक नया संविधान तैयार नहीं हो जाता सैन्य शासन बना रहेगा.
मई 2014 में पुराना संविधान प्रधानमंत्री यिंग्लक शिनावात्रा के शासन के तख्तापलट के बाद समाप्त कर दिया गया था. तब से अब तक सरकार एक कार्यकारी मसौदे के अधीन कार्यरत है.
1932 में पूर्ण राजशाही के अंत के बाद थाईलैंड में अनेक संविधान लाये जा चुके हैं. यदि नया संविधान गठित होता है तो यह देश का 20वां संविधान होगा.

तुर्की का बोडरम बीच रिसॉर्ट सीरियाई शरणार्थी संकट का गवाह बना

बोडरमःतुर्कीकेदक्षिणपश्चिमईजियनक्षेत्रमेंस्थितिएकबंदरगाहशहरऔरसमुद्रकिनारेठहरनेकीजगह (बीचरिजॉर्ट)
3 सितंबर 2015 को तीन वर्ष के बच्चे अल्यान कुर्दी का तट पर पड़े शव की दर्दनाक तस्वीरों से बोडरम बंदरगाह शहर खबरों में आया. एजियन सागर भूमध्य सागर का एक उपखंड है और उत्तर में ग्रीस और दक्षिण में तुर्की के बीच स्थित है. 
अल्यान कुर्दी उन लाखों सीरियाई लोगों में से एक था जो तुर्की छोड़ कर जा रहे थे और ग्रीस के कोस (बोडरम से 22 किमी दूर) और लेस्बो जैसे करीबी द्वीपों पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, इसके बाद उन लोगों की योजना ग्रीस या सर्बिया जाने की थी, फिर हंगरी और अंत में उत्तरी यूरोप में जर्मनी.

अनुमान के मुताबिक, तुर्की करीब 20 लाख सीरियाईयों का घर है जो देश में जारी गृहयुद्ध से बचने के लिए वहां से भाग गए हैं. 
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल– असद और उनके विरोधियों के बीच सैन्य संघर्ष मार्च 2011 में शुरु हुआ था. साल 2014 में इसमें इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के शामिल होने के बाद स्थिति और बिगड़ गई. 
हिंसा में अब तक 2 लाख से अधिक नागरिकों की जान जा चुकी है और 7.6 मिलियन के करीब लोग आंतरिक विस्थापन को मजबूर हुए हैं. 
यह अब तक के सबसे बड़े शरणार्थी संकट की वजह भी बना है. करीब 3.9 मिलियन लोग तुर्की, लेबनान, जॉर्डन और इराक जैसे पड़ोसी देशों में रहने की अनुमति मांग रहे हैं. 
इसके अलावा भूमध्य सागर में हजारों मौतें और सीरियाई शरणार्थियों की वजह से अस्थिर हंगरी, सर्बिया, ग्रीस आदि के कारण हाल के समय में यूरोप में भी शरणार्थी समस्या उत्पन्न हो रही है.

नेपाल में भारत के राजदूत रंजीत राय ने श्री बाला त्रिपुरा सुंदरी देवी मंदिर का उद्घाटन किया

नेपाल में नियुक्त भारत के राजदूत रंजीत राय ने 6 सितंबर 2015 को दोलपा स्थित श्री बाला त्रिपुरा सुंदरी देवी मंदिर का उद्घाटन किया. जिसके लिए भारत ने 3.3 करोड़ नेपाली रूपये की सहायता मुहैया करायी थी. राय ने जुमला के खालंगा बाजार में श्री चंद्रनाथ एचएस स्कूल भवन का भी उद्घाटन किया जिस पर 2.4 करोड़ नेपाली रूपये की लागत आई.

त्रिपुरा सुंदरी देवी मंदिर तुली भेरी नदी के तट पर स्थित है. इसे 900 साल पुराना बताया जाता है. तिब्बत सीमा के पास स्थित इस मंदिर का दोल्पा जिले के निवासियों के लिए बहुत ही सामाजिक सांस्कृतिक महत्व है.
विदित हो कि नेपाल में भूकंप से हुई तबाही के बाद भारत ने नेपाल को सुंदरी देवी मंदिर के जीर्णोद्धार और एक स्कूल भवन की मरम्मत के लिए 5.82 करोड़ नेपाली रूपये की वित्तीय सहायता मुहैया कराई थी.

जी20 समूह ने व्यापारिक परिदृश्य में महिलाओं के योगदान को बढ़ाने हेतु डब्ल्यू20 समूह का गठन किया

जी20 समूह ने 6 सितंबर 2015 को तुर्की स्थित अंकारा में डब्ल्यू  20 (वीमेन 20) समूह आरंभ किया. व्यापारिक परिदृश्य में महिलाओं के योगदान को बढ़ावा देने हेतु इस समूह को आरंभ किया गया.
इस समूह को अप्रैल 2015 में बना दिया गया था लेकिन इसे औपचारिक रूप से जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में लॉन्च किया गया.
जी20 विश्व की बड़ी आर्थिक शक्तियों का समूह है जिसका उद्देश्य विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को एक स्तर पर लाकर वैश्विक अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना है.
डब्ल्यू 20 केजनादेशकीप्रतिबद्धताएं
महिलाओं की पूर्ण आर्थिक और सामाजिक भागीदारी हासिल करना (लोस काबोस घोषणा, 2012)
महिलाओं के वित्तीय समावेशन और शिक्षा को बढ़ावा देना (सेंट पीटर्सबर्ग लीडर्स घोषणा, 2013)


राष्ट्रीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर वर्ष 2025 तक जी20 समूह में महिलाओं और पुरुषों के अंतर को कम करना (ब्रिसबन लीडर्स घोषणा, 2014)
यह जी 20 एवं बी 20 समूह (बिज़नेस), सी 20(सिविल सोसाइटी), एल 20 (लेबर 20), टी 20(थिंक 20) एवं वाई 20 (यूथ 20) का विस्तार है.
गुल्डन तुर्कतन इसकी पहली अध्यक्ष नियुक्त की गयी हैं.
वे तुर्की में महिला उद्यमी एसोसिएशन की अध्यक्ष तथा संस्थापक सदस्य हैं एवं इसके कार्यकारी बोर्ड की सदस्य भी हैं.

8 sept

दोहा बैंक ने रिलायंस समूह के साथ व्यापारिक साझेदारी बढ़ाने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये

गल्फ  कोऑपरेशन काउंसिल (जीसीसी) देशों और भारत में व्यापारिक साझेदारी बढ़ाने हेतु दोहा बैंक ने अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप के साथ कतर में 7 सितंबर 2015 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किये. जीसीसी देशों में सऊदी अरब, कुवैत, यूनाइटेड अरब अमीरात, कतर, बहरीन और ओमान शामिल हैं.
दोहा बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दोहा बैंक और रिलायंस एडीएजी ने जीसीसी और भारत में कारोबार विकास के उद्देश्य से सहयोग और नवोन्मेष हेतु नये मौके पैदा करने के लिए गठजोड़ किया है.
समझौते पर रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी और दोहा बैंक के ग्रुप मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर. सीतारमण ने हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर कतर में भारत के राजदूत संजीव अरोड़ा भी मौजूद थे.


दोहा बैंक की वित्तीय सेवाओं, टेलीकॉम, इंफ्रास्ट्र्क्चर, इंटरटेनमेंट, पावर, हेल्थ केयर और डिफेंस इंडस्ट्रीज़ में विशेष मौजूदगी है.

दोहाबैंक

यह 1978 में बनाया गया था, यह कतर के विशालतम बैंकों में से एक है. इसने वर्ष 1979 में घरेलू तथा अन्तरराष्ट्रीय सेवाएं आरंभ कीं.

बैंक अपने ग्राहकों को कहीं भी, कभी भी और किसी भी प्रकार से कार्य करने की सुविधा प्रदान करता है.

देश भर में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया

सितंबरशिक्षकदिवस

देश भर में 5 सितंबर 2015 को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिक्षकों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से प्रदान किए.

इसके अलावा, उन्होंने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में डॉ राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में दिल्ली सरकार के एक शिक्षक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 5 सितंबर 2015 को शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के 338 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया.

राष्ट्रपति ने दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन की 125वीं जयंती पर विज्ञान भवन में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में इन शिक्षकों को वर्ष 2014 के लिए सम्मानित किया. उन्होंने सम्मान में प्रत्येक शिक्षक को 50-50 हजार रुपए की राशि, रजत पदक तथा एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. इन शिक्षकों में तीन नेत्रहीन तथा तीन विकलांग शिक्षक भी थे. इसके अलावा इन पुरस्कृत शिक्षकों में नौ ऐसे शिक्षक थे जिन्हें राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार प्रदान किए गए.

राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए प्राध्यापकों का अनुभव 20 वर्ष तथा शिक्षकों के लिए 15 वर्ष होना अनिवार्य है, लेकिन समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए क्रमश: 15 तथा 10 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है.

शिक्षकदिवसकेबारेमें

भारत मे 1962 से 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है यह दिवस डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है जोकि एक महान दार्शनिक व शिक्षक थे और उन्होने शिक्षा के क्षैत्र मे अभूतपूर्व योगदान दिया था. भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप में वर्ष 1962 को शिक्षक दिवस की स्थापना की गई.

विदित हो कि विश्व शिक्षक दिवस का आयोजन 5 अक्टूबर को होता है, लेकिन इसके अलावा विभिन्न देशों में अलग-अलग तारीखों पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. ऑस्ट्रेलिया में यह अक्टूबर के अंतिम शुक्रवार को मनाया जाता है, भूटान में दो मई को तो ब्राजील में 15 अक्टूबर को. कनाडा में पांच अक्टूबर, यूनान में 30 जनवरी, मेक्सिको में 15 मई, पराग्वे में 30 अप्रैल और श्रीलंका में छह अक्टूबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

बृज राज शर्मा जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य सचिव नियुक्त

बृज राज शर्मा 7 सितंबर 2015 को जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य सचिव नियुक्त किये गये. राज्य सरकार ने उनकी नियुक्ति को मान्यता प्रदान की. शर्मा मुहम्मद इक़बाल खांडे का स्थान लेंगे जिन्होंने सेवानिवृति के तीन माह पहले स्वेच्छिक सेवानिवृति लेने की घोषणा की.
अगले आदेश तक वे योजना एवं विकास विभाग में प्रशासनिक सचिव के पद पर बने रहेंगे. शर्मा वर्ष 2020 तक मुख्य सचिव पद पर बने रहेंगे.


इससे पहले शर्मा राज्य प्रशासन में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. वे मुख्य गृह सचिव, प्रमुख योजना सचिव, योजना एवं विकास विभाग के मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और आबकारी आयुक्त के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पदों पर रह चुके हैं.
शर्मा वर्ष 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

घाना के महान फुटबॉल खिलाड़ी चार्ल्स कुमी ग्याम्फी का निधन

घाना के महान फुटबॉल खिलाड़ी और कोच चार्ल्स कुमी ग्याम्फी का 86 वर्ष की आयु में आर्का (घाना) में 2 सितंबर 2015 को निधन हो गया.

ग्याम्फी प्रथम अफ्रीकी खिलाड़ी थे जिन्होंने ने वर्ष 1960 में पेशेवर खिलाड़ी के रूप में जर्मन क्लब ‘फोर्टुना दुसेलदोर्फ’ के साथ करार किया. एक कोच के रूप में ग्याम्फी ने घाना राष्ट्रीय फुटबॉल टीम को तीन बार (1963,1965 व 1982) अफ्रीका कप ऑफ नेशंस जीतने में सफलता दिलाई.

विदित हो कि ग्याम्फी वर्ष 1999 में फीफा टेक्नीकल स्टडी ग्रुप और वर्ष 2001 में फीफा विश्व युवा चैंपियनशिप के सदस्य भी रह चुके थे.

हंगरी के रक्षामंत्री सबा हेंडे ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया

हंगरी के रक्षामंत्री सबा हेंडे ने 7 सितंबर 2015 को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. सबा हेंडे ने शरणार्थियों के मुद्दे पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद अपना इस्तीफा दिया. हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने हेंडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया तथा फिदेस्ज पार्टी के नेता इस्तवान सिमिक्सको को हंगरी का नया रक्षामंत्री नियुक्त किया.

विदित हो कि पश्चिमी एशिया के कई देशों में जारी संघर्ष के कारण वर्तमान समय में हंगरी मं  करीब एक लाख शरणार्थी पहुँचे हैं. हंगरी ने शरणार्थियों को रोकने के लिए पिछले सप्ताह सीमा पर सेना तैनात करने का फैसला लिया था. हंगरी के निवर्तमान रक्षामंत्री हेंडे इस निर्णय से असंतुष्ट थे.

अपूर्वी चंदेला ने आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता

भारत की अपूर्वी चंदेला ने जर्मनी के म्यूनिख में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप के फाइनल (राइफल/पिस्टल) में 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में 5 सितंबर 2015 को रजत पदक जीता. अपूर्वी ने फाइनल में कुल 206.9 अंक हासिल किए.

ईरान की इलाही अहमदी ने 207.5 अंकों के साथ स्वर्ण और सर्बिया की आंद्रिया अर्सोविक ने कांस्य पदक जीता.

इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अपूर्वी अप्रैल 2015 में कोरिया के चांगवोन में आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल-पिस्टल) में 10 मीटर एयर राइफल का कांस्य पदक जीतकर पहले ही रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.

गौरतलब है कि वर्ष के चार विश्व कप में 10 सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले निशानेबाजों को फाइनल्स में हिस्सा लेने का अवसर मिलता है.

अपूर्वी चंदेला ने आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता

भारत की अपूर्वी चंदेला ने जर्मनी के म्यूनिख में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप के फाइनल (राइफल/पिस्टल) में 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में 5 सितंबर 2015 को रजत पदक जीता. अपूर्वी ने फाइनल में कुल 206.9 अंक हासिल किए.

ईरान की इलाही अहमदी ने 207.5 अंकों के साथ स्वर्ण और सर्बिया की आंद्रिया अर्सोविक ने कांस्य पदक जीता.

इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अपूर्वी अप्रैल 2015 में कोरिया के चांगवोन में आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल-पिस्टल) में 10 मीटर एयर राइफल का कांस्य पदक जीतकर पहले ही रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.

गौरतलब है कि वर्ष के चार विश्व कप में 10 सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले निशानेबाजों को फाइनल्स में हिस्सा लेने का अवसर मिलता है.

बीएसएनएल ने न्यूनतम 2 एमबीपीएस ब्रॉडबैंड की गति की घोषणा की

सार्वजानिक क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 7 सितंबर 2015 को न्यूनतम 2 एमबीपीएस ब्रॉडबैंड की गति की घोषणा की. इसके तहत बीएसएनएल अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करके बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के न्यूनतम स्पीड 2 एमबीपीएस करेगी. इससे संबंधित उक्त घोषणा केंद्रीय सूचना व संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने की.

टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने लैंडलाइन ब्रॉडबैंड के स्पीड को न्यूनतम 2 एमबीपीएस तक अपग्रेड करने का निर्णय लिया. यह सुविधा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 1 अक्टूबर 2015 से ग्राहकों को मुहैया करायी जाएगी. यह स्पीड अपग्रेडेशन बीएसएनएल के सभी मौजूदा और नये ब्रॉडबैंड कस्टमर्स को लाभ पहुंचाएगा. बीएसएनएल ने भारत में वर्ष 2005 से 256 केबीपीएस की स्पीड के साथ लैंडलाइन पर ब्रॉडबैंड सर्विसेज की शुरुआत की थी.

यूएनईपी द्वारा ब्लैक मुंबा एंटी-पोचिंग यूनिट वर्ष 2015 की चैंपियन ऑफ़ द अर्थ पुरस्कार हेतु चयनित

दक्षिण अफ्रीका की ब्लैक मुंबा एंटी-पोचिंग यूनिट (एपीयू) को 7 सितंबर 2015 को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा वर्ष 2015 के चैंपियन ऑफ़ द अर्थ पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.
ब्लैक मुंबा एंटी-पोचिंग यूनिट का चयन दक्षिण अफ्रीका की बैलूल प्राइवेट गेम वन क्षेत्र में जंगली जानवरों के अवैध शिकार को रोकने तथा सामाजिक स्तर पर कार्यक्रम आरंभ किये जाने के कारण किया गया.
यह पुरस्कार सतत विकास लक्ष्यों के शिखर सम्मेलन के दौरान 27 सितंबर 2015 को न्यूयॉर्क में दिया जायेगा.
ब्लैकमुंबाएंटी-पोचिंगयूनिट
यह 26 सदस्यों वाली एक यूनिट है जिसमें अधिकतर महिलाएं हैं.
इसका गठन वर्ष 2013 में बैलूल प्राइवेट गेम रिज़र्व में जंगली जानवरों के संरक्षण हेतु किया गया था. यह क्षेत्र ग्रेटर क्रुगेर नेशनल पार्क का ही एक भाग है जो 2 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है.
वे गैंडे, तेंदुए, शेर, हाथी, चीता और हिप्पो सभी को संरक्षण प्रदान करते हैं.
इनके प्रयासों के कारण ही पिछले 10 महीने में इस वन क्षेत्र में एक भी गेंडे का शिकार नहीं किया गया जबकि इसके पड़ोस में मौजूद संरक्षित वन में इस दौरान 23 गैंडों का शिकार किया गया.
यूएनईपीचैंपियनऑफ़अर्थपुरस्कार
यह संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा पर्यावरण क्षेत्र में दिया जाने वाला शीर्ष पुरस्कार है.


यह विश्व भर में दूरदर्शी लोगों और संगठनों को पहचानकर सतत विकास तथा जलवायु परिवर्तन में उनके योगदान को सम्मान प्रदान करता है.
वार्षिक पुरस्कार वर्ष 2004 से आरंभ किया गया.
पुरस्कार चार श्रेणियों में दिए जाते हैं, नीति नेतृत्व, उद्यमशीलता की दृष्टि, प्रेरणा तथा कार्य एवं विज्ञान और नवाचार.

हरियाणा पंचायती राज संशोधन विधेयक-2015 द्वारा चुनाव की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता निर्धारित

हरियाणा पंचायती राज संशोधन विधेयक-2015, 7 सितंबर 2015 को हरियाणा विधानसभा में बहुमत से पारित किया गया. विधेयक में किये गये संशोधन के तहत 10वीं पास कर चुके व्यक्ति ही सरपंच बन सकेंगे. 
इसमें यह भी कहा गया कि जिनके घर में शौचालय हैं वे लोग ही पंचायत चुनाव लड़ सकेंगे. हरियाणा सरकार ने चुनाव लडऩे के लिए शैचालय होने की शर्त को अनिवार्य कर दिया है. महिला पंचों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास है तथा अनुसूचित जाति की महिला पंच के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवी पास रखी गयी है.


राजस्थान के बाद हरियाणा दूसरा ऐसा राज्य बन गया है जहां पर पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है.
पंचायतचुनावहेतुसंशोधन
सामान्य श्रेणी के दसवीं पढ़े उम्मीदवार चुनाव लड़ सकेंगे.
महिलाएं व अनुसूचित जाति के पुरुषों के लिए आठवीं पास होना अनिवार्य.
पंच पद के लिए अनुसूचित महिला की शैक्षणिक योग्यता पांचवी पास होगी.
बिजली बिल भरना व सहकारी बैंकों का कर्ज चुकाना आवश्यक.
घर में शौचालय होने का शपथ पत्र देना होगा.
जघन्य अपराध में चार्जशीट होने पर चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

लॉयड ने सिटी रिस्क इंडेक्स 2015–2025 जारी की

3 सितंबर 2015 को लॉयड की सिटी रिस्क इंडेक्स 2015–2025 जारी की गई. यह इंडेक्स अपनी तरह का पहला इंडेक्स है. इसमें विभिन्न प्राकृतिक एवं मानव निर्मित खतरों से शहरों के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में अनुमानित क्षति की मात्रा निर्धारित की गई है.

इंडेक्स में ताइपे 181 बिलियन अमेरिकी डॉलर के संभावित नुकसान के साथ सबसे उपर है जबकि 47 बिलियन अमेरिकी डॉलर के संभावित नुकसान के साथ भारत में मुंबई शहर के सबसे अधिक जोखिम का सामना करने की उम्मीद है. 

इंडेक्सकेबारेमें
• इसमें जीडीपी के आधार पर जोखिम पद्धित का उपयोग कर नुकसान की मात्रा निर्धारित की गई है. इसमें साल 2015 – 2025 के लिए विश्व भर के 301 प्रमुख शहरों और 18 प्रमुख खतरों को ध्यान में रखा गया है. 
• खतरों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है जैसे प्राकृतिक ( तूफान और भूकंप), मानवनिर्मित ( बाजार में गिरावट और परमाणु दुर्घटना) और उभरने वाले खतरे ( साइबर हमला और महामारी) 
• लॉयड के लिए इसे यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज बिजनेस स्कूल के कैंब्रिज सेंटर फॉर रिस्क स्टडीज द्वारा तैयार किया गया है. 
इंडेक्स (सूचकांक) की मुख्य बातें
• चुने गए 301 देशों को 2015– 2025 के दौरान 18 खतरों से 372.56 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के कुल जीडीपी में 4.56 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के नुकसान की संभावना जताई गई है. 
•कुल नुकसान में उभरते हुए शहरों ( जी 8 के बाहर वाले शहर) का हिस्सा करीब 72 फीसदी होने का अनुमान है. 
• कुल जीडीपी के आधार पर जोखिम का करीब आधा जोखिम बाजार में गिरावट, साइबर हमला, बिजली की कमी और परमाणु दुर्घटना समेत मानव निर्मित खतरों से जुड़ा हुआ है. 
• ताइपे, टोक्यो, सियोल, न्यूयॉर्क, हांगकांग, शंघाई और लंदन भयावह घटनाओं के लिए आर्थिक संकट के महत्वपूर्ण स्तर पर हैं. 
• खतरे के संभावना के घटते क्रम में शीर्ष पांच खतरे हैं– बाजार में गिरावट, मानव महामारी, तूफान, भूकंप और बाढ़. 
• तेजी से बढ़ते परस्पर एवं तकनीकी तौर से निर्भर दुनिया के चार उभरते खतरे हैं– साइबर हमला, मानव महामारी, प्लांट एपिडेमिक और सौर तूफान– ये खतरे कुल डीजीपी के जोखिम के पांचवे हिस्से से अधिक के लिए जिम्मेदार होंगे. 
• बाजार में गिरावट, तेल कीमतों में गिरावट  और साइबर हमला न्यूयॉर्क और पेरिस दोनों ही में कुल जीडीपी के जोखिम के 60 फीसदी से अधिक का प्रतिनिधित्व करते हैं.

भारतकेसंदर्भमेंइंडेक्स (सूचकांक)
• सर्वेक्षण के लिए इन दस शहरों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, सूरत, कानपुर, पुणे और अहमदाबाद को शामिल किया गया था. 
• 47 बिलियन अमेरिकी डॉलरों के साथ मुंबई सबसे अधिक जोखिम का सामना करेगा और मानव महामारी एवं आतंकवाद इसके प्रमुख खतरे होंगे. 
• साल 2015–2025 के दौरान कुल 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर के नुकसान के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर है. 
सुरक्षासमाधान
संभावित जोखिमों को कम करने के लिए सर्वेक्षण में बीमा की प्रमुख समाधान के तौर पर वकालत की गई है. अध्ययन के अनुसार बीमा पैठ में 1 फीसदी की बढ़ोतरी असुरिक्षत नुकसानों में 13 फीसदी – और आपदा के बाद करदाताओं के योगदान में 22 फीसदी की कमी लाता है. 
बाढ़, मानव महामारी, तेल के झटके, साइबर हमले, बाजार में गिरावट भारतीय शहरों के लिए प्रमुख खतरे होंगे.

गोल्फर शर्मिला निकोलेट ने हीरो महिला प्रोफेशनल गोल्फ टूर 2015 जीता

गोल्फर शर्मिला निकोलेट ने 4 सितंबर 2015 को ग्रेटर नोएडा के जेपी गोल्फ कोर्स में आयोजित हीरो महिला प्रोफेशनल गोल्फ टूर 2015 जीता. उन्होंने टूर के 15 वें चरण के अंतिम दिन 1 अंडर 71 का स्कोर बनाकर वर्ष 2015 का अपना पहला खिताब जीता.

निकोलेट ने 4 अंडर 212  का स्कोर अर्जित किया, जबकि दूसरे स्थान पर अमनदीप द्राल रही. अमनदीप ने 215 का स्कोर अर्जित कर दूसरा स्थान हासिल किया. दिल्ली की वाणी कपूर और कोलकाता की नेहा त्रिपाठी समान 220 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. अनुभवी स्मृति मेहरा 221 के ओवरऑल स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहीं. शर्मिला को विजेता ट्राफी और 6 लाख रुपए की इनामी राशि देकर सम्मानित किया गया.
शर्मिलानिकोलेट

  • शर्मिला निकोलेट ने वर्ष 2002 में 11 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्फ में पर्दापण किया था.
  • शर्मिला निकोलेट ने वर्ष 2009 में पेशेवर प्रतियोगिता में भाग लेना शुरू किया.
  • वह वर्ष 2007-2008 में अखिल भारतीय एमेच्योर चैंपियनशिप जीतने वाली सबसे कम उम्र की महिला गोल्फ खिलाड़ी बनी.
  • वर्ष 2006 में दोहा एशियाई खेलों में शर्मिला निकोलेट ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. शर्मिला के नाम अब तक 11 प्रोफेशनल जीत दर्ज हैं.
  • उन्होंने 18 वर्ष की आयु में लेडीज यूरोपियन टूर- 2010 (Ladies European Tour-2010) का खिताब जीता था.
  • शर्मिला निकोलेट को वर्ष 2010 में प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से सम्मानित किया गया. वर्ष 2007 में उन्हें बेस्ट वुमन गोल्फर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया.

विश्व साक्षरता दिवस 8 सितंबर को दुनिया भर में मनाया गया

विश्वसाक्षरतादिवस: 8 सितंबर 2015

दुनिया भर में 8 सितंबर 2015 को विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया. इस वर्ष का थीम साक्षरता और सतत समाज (लिटरेसी एंड सस्टेनेबल सोसायटी) था. इसका उद्देश्य व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामाजिक साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालना था.

यूनेस्को ने सभी के लिए शिक्षा की कल्पना के साथ संयुक्त राष्ट्र साक्षरता दशक (2003–2012) मनाया. पूरे दशक के दौरान यूनेस्को ने साक्षरों की संख्या में बढ़ोत्तरी के लिए काम किया. लिटरेसी इनिशिएटिव फॉर इम्पावरमेंट (एलआईएफई) लक्ष्य की प्राप्ति का प्रमुख तंत्र रहा.

विश्वसाक्षरतादिवसकेबारेमें

  • पहला विश्व साक्षरता दिवस 8 सितंबर 1966 को मनाया गया था और वर्ष 1965 में यूनेस्को ने इसकी घोषणा की थी.
  • वर्ष 2014 का थीम साक्षरता और सतत विकास (लिटरेसी एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट) था.
  • इस दिन यूनेस्को पेरिस स्थित अपने मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार प्रदान करता है.
  • साक्षरता पुरस्कार के अतंर्गत पाँच पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं: अंतर्राष्ट्रीय रीडिंग एसोसिएशन साक्षरता पुरस्कार, नोमा साक्षरता पुरस्कार, यूनेस्को किंग सेजोंग लिट्रेसी पुरस्कार, मैल्कम अदिसेसिया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार और यूनेस्को कन्फ्यूशियस प्राइज फॉर लिट्रेसी.

हिमाचल प्रदेश में जैविक कृषि को बढ़ावा देने हेतु मेला का आयोजन

हिमाचल प्रदेश में जैविक कृषि को बढ़ावा देने हेतु 7 सितंबर 2015 को तीन दिवसीय जैविक कृषि मेला का आयोजन शिमला में किया गया. जैविक कृषि मेले का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया ने किया. मेले का उद्देश्य उपभोक्ताओं को जैविक उत्पादों के प्रति आकर्षित करना व किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करना है, जिससे उन्हें अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके व स्वास्थ्य बेहतर बना रहे.

हिमाचल प्रदेश में 30110 हजार किसान जैविक खेती के लिए पंजीकृत किए जा चुके हैं. इनमें से 2040 किसानों को प्राधिकृत प्रमाणीकरण एजेंसियों ने मान्यता प्रदान की है. प्रदेश में 17847 हेक्टेयर क्षेत्र जैविक खेती के अंतर्गत लाया गया है. 
विदित हो कि कृषि कचरे, गोबर या शहरी जैव कचरे में कार्बनिक पदार्थ होते हैं जिन्हें जैविक खाद के रूप में बदला जा सकता है. इसके लिए ऐसी तकनीक की आवश्यकता है जिससे कार्बनिक पदार्थो को कम से कम समय में कंपोस्ट खाद में बदला जा सके. इस क्रम में केंचुआ खाद लाभदायक है. जैविक खेती से पैदा उत्पादों के सेवन से स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहता है क्योंकि उनमें जहरीले रासायनिक पदार्थ नहीं होते हैं.

वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से सबसे दूर स्थित आकाशगंगा की खोज की

खगोल वैज्ञानिकों के अंतरराष्ट्रीय दल ने 13.2 अरब वर्ष पुरानी आकाशगंगा जेड 8 जीएनडी 5296 की खोज की. अमेरिका के टेक्सास विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की यह नवीनतम रिपोर्ट प्रसिद्ध विज्ञान पत्रिका नेचर के सितंबर 2015 अंक में प्रकाशित हुई है. यह पृथ्वी से अनुमानतः 30 अरब प्रकाश वर्ष दूर स्थित है.
अमेरिकी शोधकर्ताओं ने इस आकाशगंगा को नासा की हब्बल स्पेस दूरबीन (एचएसटी) की सहायता से खोजा है जिसकी पुष्ट हवाई द्वीप स्थित खगोलीय वेधशाला ने की है.
खगोल वैज्ञानिकों के दल का नेतृत्व कर रहे स्टीवन फिनकेलस्टीन ने अपनी इस खोज के बारे में बताते हुए कहा कि यह अब तक की खोजी गई सबसे दूर स्थित आकाशगंगा है. आकाशगंगा की निर्माण प्रक्रिया अर्थात बिग बैंग महाविस्फोट के 70 करोड़ वर्ष बीत जाने के बाद इस आकाशगंगा की खोज की गई है. रिपोर्ट के अनुसार ब्रह्मांड का लगातार विस्तार हो रहा है और इसमें मौजूद सभी चीजें लगातार गतिशील हैं. प्रकाश की तरंगों में लगातार खिंचाव उत्पन्न हो रहा है जिसके कारण यह चीजें वास्तविक रूप से अधिक चमकदार नजर आती है.


वैज्ञानिकों के अनुसार इस आकाशगंगा के वर्ण प्रकीर्णन अर्थात रेड शिफ्ट की दर 7.51 है. इससे पूर्व यह दर 7.21 थी. प्रोफेसर फिनकेलस्टीन के अनुसार इसका निर्माण भी अन्य आकाशगंगा की भांति गैस और धूल कण की सहायता से हुआ है. आकाशगंगा जेड 8जीएनडी 5296 की यह विशेषता है कि यह हमारी आकाशगंगा से भी कई गुणा अधिक दर से न केवल तारों का निर्माण कर रही है बल्कि इन तारों को खुद में समाहित भी करती जा रही है.
वैज्ञानिको के अनुसार इस आकाशगंगा की खोज के बाद वैज्ञानिकों को आकाशगंगाओं के भौतिक स्वरूप, उत्पत्ति और उनके केन्द्र विकास के अध्ययन में व्यापक मदद मिलेगी.

अर्धसैनिक बल ग्रुप ए अधिकारियों को संगठित सेवा के अधिकारियों के रूप में समझा जाए: उच्च न्यायालय

दिल्ली उच्च  न्यायलय (एचसी) ने 03 सितम्बर 2015 को संघ सरकार को निर्देश दिया कि सभी अर्द्ध-सैनिक बलों के वर्ग-क अधिकारियों को संगठित सेवाओं के (अधिकारियों के) तौर पर समझा जाए.

यह निर्देश न्यायधीश कैलाश गंभीर और न्यायधीश नजमी वजीरी की खंडपीठ द्वारा सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा दायर याचिकाओं की सुनवाई के दौरान दिया गया. 
इस निर्णय से केन्द्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) आदि सहित विभिन्न अर्द्ध-सैनिक बलों से सम्बंधित लगभग 10000 अधिकारियों को लाभ होगा. 
संगठित वर्ग क अधिकारियों का हिस्सा होने के नाते, वर्ष 2006 से गैर-कार्यात्मक उन्नयन (एनएफयू) जैसे वित्तीय लाभों सहित वे कई अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने के हकदार होंगे.

अरुण जेटली द्वारा महात्मा गांधी के कलेक्टेड वर्क्स का ई-संस्करण जारी

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने 8 सितंबर 2015 को महात्मा गांधी के कलेक्टेड वर्क्स (सीडब्ल्यूएमजी) के 100 संस्करणों के ई-संस्करण का नई दिल्ली में लोकार्पण किया.
महात्मा गांधी के इन वर्क्स को इतिहासकारों तथा विद्वानों की टीम ने तैयार किया है. इनमें महात्मा गांधी के जीवन, विचार, कार्य उनकी तार्किक रचनाओं का संकलन है.
सीडब्ल्यूएमजी का प्रकाशन विभाग द्वारा किया गया. इसकी इलेक्ट्रोनिक कॉपी (संस्करण 1 से 100) पीडीएफ-बेटा फॉर्म में उपलब्ध है.
सीडब्ल्यूएमजी परियोजना को तैयार करने के लिए महात्मा गांधी द्वारा लिखित रचनाओं का सहारा लिया गया है. यह परियोजना सितंबर 1956 में आरंभ हुई थी एवं 2 अक्टूबर 1994 में समाप्त हुई, जिसमें 100 संस्करण प्रकाशित किये गये.

मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2015-16 में 7 फीसदी रहने की घोषणा की

वैश्विक आर्थिक रेटिंग एजेंसी ‘मूडीज’ ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2015-16 में 7 फीसदी रहने की 8 सितंबर 2015 को घोषणा की. पहले यह आकलन 7.5 फीसदी का था.

मूडीज के अनुसार, कच्चे तेल की कीमत में गिरावट की मदद से भारत के चालू खाते का घाटा (कैड) निम्न स्तर पर बना रहेगा लेकिन औद्योगिक उत्पादन और निवेश की वृद्धि दर में सुधार की गति धीमी होने के कारण चालू वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक वृद्धि दर 7 फीसदी तक सीमित रहेगी.

मूडीज ने वैश्विक वृद्धि में नरमी का हवाला देते हुए एशिया प्रशांत (एपीएसी) क्षेत्र के कई देशों के लिए वृद्धि का अनुमान कम कर दिया है. मूडीज के अनुसार, चीन में मांग अधिक कमजोर होने से वैश्विक नरमी और गहराई है.

विदित हो कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की जून की तिमाही में सात प्रतिशत रही. सरकार को उम्मीद है कि मार्च 2016 को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष के दौरान अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 8 से 8.5 फीसदी रहेगी. मूडीज के अनुसार, भारत का चालू खाते का घाटा काफी कम हुआ है और यह 2014 में घटकर 1.4 फीसदी रह गया जो 2012 में 4.8 फीसदी था.

एचआईवी की रोकथाम की दवा (PrEP) पीएरईपी के सकारात्मक परिणाम

पीएरईपी (PrEP)– एचआईवीसेग्रसितलोगोंकीमददकरनेकेलिएबनाईगईदवा
प्री– एक्सपोजर प्रोफायलिक्स (PrEP),(जिन लोगों के एचआईवी से संक्रमित होने का खतरा रहता है) कि मदद के लिए बनाई गई दवा 3 सितंबर 2015 को सुर्खियों में थी क्योंकि इस दवा का सेवन करने वाले लोगों में किया गया व्यावहारिक परीक्षण ने उन्हें एचआईवी मुक्त दिखाया.

परीक्षणकेनतीजे


•  वैज्ञानिकों ने 32 माह की अवधि तक इस दवा का सेवन करने वाले 650 लोगों पर अध्ययन किया.


•  ज्यादातर उपयोगकर्ता समलैंगिक पुरुष थे क्योंकि इस समूह में अन्य गैर– उपयोगकर्ता समूह के मुकाबले अधिक यौन– भागीदारों के होने की रिपोर्ट थी. वे सभी एचआईवी मुक्त रहे.


•  अध्ययन साबित करता है कि PrEP एचआईवी के प्रसार को रोकने का कारगर तरीका है. अमेरिका का सेंटर फ़ॉर डिजिज कंट्रोल ने कहा है कि अगर इसे उचित तरीके से लिया गया तो यह दवा एचआईवी के जोखिम को 92 फीसदी तक कम कर सकता है.


प्री– एक्सपोजरप्रोफायलिक्स (PrEP)

•  PrEP वैसे लोगों के लिए उपचार है जिन्हें एचआईवी तो नहीं है लेकिन जो इसके होने के पर्याप्त जोखिम वाली परिस्थितियों में जी रहे हैं. एक गोली रोजाना लेकर एचआईवी संक्रमण को रोकने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.


•  गोली ( ब्रांड नाम त्रुवदा) में दो दवाएं ( टेनोफोविर और एमट्रीसीटेबाइन) होती हैं जिनका इस्तेमाल अन्य दवाओं के साथ एचआईवी का उपचार करने में किया जाता है.


•  लगातार लेने पर, PrEP ने एचआईवी संक्रमण होने के उच्च जोखिम के साथ रहने वाले लोगों में जोखिम को 92 फीसदी तक कम कर दिया. लेकिन अगर इस दवा को लगातार नहीं लिया जाए तो इसका प्रभाव बहुत कम होता है.


•  यह शक्तिशाली एचआईवी रोकथाम उपकरण है और अकेले इस्तेमाल किए जाने  की तुलना में कॉन्डोम और अन्य रक्षात्मक उपायों के तरीके के साथ इस्तेमाल कर और अधिक सुरक्षा प्रदान की जा सकती है.

एचआईवी की रोकथाम की दवा (PrEP) पीएरईपी के सकारात्मक परिणाम

पीएरईपी (PrEP)– एचआईवीसेग्रसितलोगोंकीमददकरनेकेलिएबनाईगईदवा
प्री– एक्सपोजर प्रोफायलिक्स (PrEP),(जिन लोगों के एचआईवी से संक्रमित होने का खतरा रहता है) कि मदद के लिए बनाई गई दवा 3 सितंबर 2015 को सुर्खियों में थी क्योंकि इस दवा का सेवन करने वाले लोगों में किया गया व्यावहारिक परीक्षण ने उन्हें एचआईवी मुक्त दिखाया.

परीक्षणकेनतीजे


•  वैज्ञानिकों ने 32 माह की अवधि तक इस दवा का सेवन करने वाले 650 लोगों पर अध्ययन किया.


•  ज्यादातर उपयोगकर्ता समलैंगिक पुरुष थे क्योंकि इस समूह में अन्य गैर– उपयोगकर्ता समूह के मुकाबले अधिक यौन– भागीदारों के होने की रिपोर्ट थी. वे सभी एचआईवी मुक्त रहे.


•  अध्ययन साबित करता है कि PrEP एचआईवी के प्रसार को रोकने का कारगर तरीका है. अमेरिका का सेंटर फ़ॉर डिजिज कंट्रोल ने कहा है कि अगर इसे उचित तरीके से लिया गया तो यह दवा एचआईवी के जोखिम को 92 फीसदी तक कम कर सकता है.


प्री– एक्सपोजरप्रोफायलिक्स (PrEP)

•  PrEP वैसे लोगों के लिए उपचार है जिन्हें एचआईवी तो नहीं है लेकिन जो इसके होने के पर्याप्त जोखिम वाली परिस्थितियों में जी रहे हैं. एक गोली रोजाना लेकर एचआईवी संक्रमण को रोकने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.


•  गोली ( ब्रांड नाम त्रुवदा) में दो दवाएं ( टेनोफोविर और एमट्रीसीटेबाइन) होती हैं जिनका इस्तेमाल अन्य दवाओं के साथ एचआईवी का उपचार करने में किया जाता है.


•  लगातार लेने पर, PrEP ने एचआईवी संक्रमण होने के उच्च जोखिम के साथ रहने वाले लोगों में जोखिम को 92 फीसदी तक कम कर दिया. लेकिन अगर इस दवा को लगातार नहीं लिया जाए तो इसका प्रभाव बहुत कम होता है.


•  यह शक्तिशाली एचआईवी रोकथाम उपकरण है और अकेले इस्तेमाल किए जाने  की तुलना में कॉन्डोम और अन्य रक्षात्मक उपायों के तरीके के साथ इस्तेमाल कर और अधिक सुरक्षा प्रदान की जा सकती है.

ऑस्ट्रेलिया– भारत रक्षा मंत्रियों की दूसरी वार्ता नई दिल्ली में संपन्न

ऑस्ट्रेलिया– भारतरक्षामंत्रियोंकीदूसरीवार्तानईदिल्लीमेंसंपन्न

2 सितंबर 2015 को ऑस्ट्रेलिया– भारत रक्षा मंत्रियों की दूसरी वार्ता नई दिल्ली में संपन्न हो गई. बैठक की अध्यक्षता भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री केविन एंड्र्यूज और भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने की.

बैठक के बाद साझा रणनीतिक हितों और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की गई. वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने निम्नलिखित संयुक्त बयान जारी किया.


संयुक्तबयानकीमुख्यबातें

• मंत्रियों ने साझा रणनीतिक  हितों पर आधारित द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को व्यापक और गहरा बनाने की इच्छा की पुष्टि की और 18 नंवबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और टॉनी अबोट के सुरक्षा सहयोग समझौते के लिए रुपरेखा में उल्लिखित कार्ययोजना को लागू करने की इच्छा जताई.


• मंत्रियों ने पहले विश्व युद्ध की शताब्दी पर भी चर्चा की और गल्लिपोली अभियान के दौरान भारतीय एवं एएनजेडएसी बलों के योगदान को याद किया.

• हिंद महासागर में दोनों देशों के हितों और क्षेत्रीय एवं वैश्विक व्यापार में इसके महत्वपूर्ण महत्व के मद्देनजर मंत्रियों ने समुद्री नौवहन की आजादी के महत्व को स्वीकारा और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में समुद्री सुरक्षा को मुख्य घटक बनाए रखने पर सहमति जताई.


•ऑस्ट्रेलिया और भारत आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक सह निर्माण के हिस्से के दौर पर संयुक्त कार्य के जरिए सहयोग जारी रखने पर भी सहमत हुए.


•दोनों देशों के मंत्रियों ने भारत और ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के बीच, द्वीपक्षिय जहाजों के दौरों, हिन्द महासागर नौसैनिक संगोष्टी और इसी प्रकार के अन्य मंचों के माध्यम से आदान– प्रदान के जरिए संबंधों में सुधार जारी रखने पर सहमति जताई.


•दोनों देशों के बीच अतंरसक्रियता और सहयोग को बढ़ावा और समुद्री सुरक्षा में योगदान देने के लिए पहला नौसेना–से–नौसेना का द्वीपक्षीय समुद्री अभ्यास सितंबर 2015 के आखिर तक आयोजित किया जाएगा.


•फरवरी 2016 में रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी भारतीय नौसेना अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में हिस्सा लेगी और द्विवार्षिक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास को जारी रखेगी.


•हमारे संबंधित शांति स्थापना केंद्रों के बीच साझेदारी की शुरुआत हुई. यह ज्ञान को साझा करने और आपसी क्षमता में वृद्धि करने के साथ शुरु होगा.


•आपसी समझ और क्षमता को बढ़ाने के लिए विषय विषेशज्ञों के आदान– प्रदान समेत विमानन सुरक्षा और वायु पात्रता पर वायु सेना सहयोग.


•रक्षा अनुसंधान और सामग्री सहयोग पर संयुक्त कार्य समूह का गठन.


•रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स एक्सरसाइज पिच ब्लैक में भारतीय उपस्थिति के साथ वायु सेना के साथ करीबी संबंध.


•काउंटर– इप्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (सीआईईडी) का निर्माण, जिसकी शुरुआत नियमित विषय विशेषज्ञों के आदान– प्रदान से होगी.