Current Affaires 9-10 Nov 2015 Hindi

9 November

महागठबंधन ने बिहार के विधानसभा चुनावों में दो-तिहाई बहुमत से जीत दर्ज की

भारतीय निर्वाचन आयोग ने 8 नवंबर, 2015 को बिहार विधानसभा चुनावों के परिणामों की घोषणा की. यह चुनाव 243 विधानसभा सीटों के लिए 12 अक्टूबर और 5 नवंबर 2015 के बीच 5 चरणों में आयोजित किए गए.

राष्ट्रीय जनता दल  (राजद), जनता दल (यूनाइटेड) (जद (यू)) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के महागठबंधन दो-तिहाई बहुमत के साथ चुनाव के विजेता बना. राजद 80 सीटों के साथ गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी.

परिणाम

पार्टी

सीट

भारतीय जनता पार्टी

53 (24.4%)

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी)

27 (6.7%)

जनता दल (यूनाइटेड)

71 (16.8%)

लोक जन शक्ति पार्टी

2 (4.8%)

राष्ट्रीय जनता दल

80 (18.4%)

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी

2

कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम-एल)

3 (1.5%)

हिंदुस्थानी अवामी मोर्चा (सेक्यूलर)

1 (2.3%)

निर्दलीय

4

कुल

243

सचिन्स ब्लास्टर्स को वार्न्स वॉरियर्स ने 6 विकेट से हराया

न्यूयॉर्क में खेले गये ऑल स्टार्स सीरीज ट्वेंटी-20 मुकाबले में 8 नवम्बर 2015 को सचिन्स ब्लास्टर्स की टीम को वार्न्स वॉरियर्स ने हरा दिया.
शेन वार्न की कप्तानी वाली टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. सचिन्स ब्लास्टर्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए. इसके बाद वार्न्स वॉरियर्स ने 17.2 ओवर्स में 6 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया. 
जोंटी रोड्स ने विजयी सिक्स लगाकर मैच जिताया. सचिन को आउट करने वाले शेन वार्न को मैन ऑफ द मैच चुना गया. दूसरा मैच 11 नवंबर को टेक्सास में खेला जाएगा.


लंबे अन्तराल के उपरांत ओपनिंग करने उतरे सचिन और सहवाग ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की. सचिन तेंडुलकर (26) को शेन वार्न की बॉल पर कैलिस ने कैच किया. उन्होंने 27 गेंदों में 2 चौके और एक सिक्स लगाए. इसके कुछ ही देर बाद सहवाग (55) को डेनियल विटोरी ने बोल्ड किया. सहवाग ने 22 बॉल में 3 चौके और 6 सिक्स लगाकर यह स्कोर हासिल किया.

फॉर्च्यून इंडिया सूची में अरुंधती भट्टाचार्य शीर्ष स्थान पर

फॉर्च्यून इंडिया ने 8 नवम्बर 2015 को देश की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की नई सूची जारी की.
जारी की गई सूची के अनुसार भारतीय स्टे ट बैंक ऑफ (एसबीआई) की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य भारत की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शीर्ष स्थान पर हैं. इसके अतिरिक्त आईसीआईसीआई बैंक की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक चंदा कोचर दूसरे और एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिखा शर्मा तीसरे पायदान पर हैं. फॉर्च्यूंन इंडिया की सूची के मुताबिक एचपीसीएल की प्रबंध निदेशक निशि वासुदेवा चौथे स्थान पर हैं. वहीं एजेडबी एंड पार्टनर्स की सह-संस्थारपक जिया मोदी व कैपजैमिनी की मुख्य कार्यकारी अरुणा जयंती संयुक्त रूप से पांचवें स्थान  पर हैं.

फॉर्च्यूयन इंडिया के पिछले सूची के अनुसार देश के टॉप 5 कारोबारी महिलाओं में से 4 अपने पिछले स्थान पर कायम हैं, जबकि अरुणा जयंती पिछले साल 7वें स्थान पर हैं. भारत की 50 करोबारी महिलाओं की 2015 के फॉर्च्यून की सूची में सिर्फ दो नए नाम शामिल किए गए हैं. नए नामों की सूची में पोर्टिया की एमडी एवं सीईओ मीणा गणेश 43वें और इरोज इंटरनेशनल की एमडी एवं सीईओ ज्योति देशपांडे 50वें स्थान पर हैं.

भारतीय सेना ने राजस्थान में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारतीय सेना ने राजस्थान के पोखरण परीक्षण रेंज में 7 नवंबर 2015 को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. मिसाइल को मोबाइल ऑटोनोमस लॉन्चर (एमएएल) से लॉन्च किया गया.

ब्रह्मोस का यह 50वां परीक्षण था. इससे पहले 1 नवम्बर 2015 को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का आईएनएस कोच्चि से सफल परीक्षण किया गया.
ब्रह्मोसमिसाइल
•    यह सेना द्वारा प्रयोग में लायी जाने वाली पहली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसकी क्षमता 300 किलोग्राम परमाणु हथियार ले जाने की है.
•    यह दो चरणों पर आधारित मिसाइल है, प्रथम चरण में कठोर प्रोपेलेंट तथा दूसरे चरण में तरल प्रोपेलेंट पर कार्य करती है. 
•    इसे भूमि, समुद्र, शिथिल समुद्री क्षेत्र तथा हवा से दागा जा सकता है.
•    यह फायर एंड फॉरगेट (दागो और भूल जाओ) सिद्धान्त पर आधारित है जिसके अनुसार यह अपने निशाने पर सटीकता से वार करती है.
•    यह अपने निशाने पर 2.8 मैक गति से वार कर सकती है, जो कि अमेरिका द्वारा निर्मित सबसोनिक टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइल से तीन गुना अधिक तेज़ है.
•    मिसाइल का निर्माण ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया. यह रशियन फेडरेशन एवं भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के मध्य एक संयुक्त उद्यम द्वारा विकसित की गयी है. इसका नाम भारत की नदी ब्रहम्पुत्र एवं रूस की नदी मोस्कवा के नाम पर रखा गया है.
•    मिसाइल के नौसेना एवं थलसेना संस्करणों को 2005 तथा 2007 में आरंभ किया गया जबकि इसे वायुसेना में शामिल करने हेतु परीक्षण जारी हैं

संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा, आदित्य विक्रम बिड़ला कलाशिखर पुरस्कार से सम्मानित

संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा को 7 नवम्बर 2015 को वर्ष 2015 के आदित्य विक्रम बिड़ला ‘कलाशिखर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया. महाराष्ट्र के राज्यपाल सीवी राव ने उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया.  इस समारोह का आयोजन संगीत कला केंद्र की ओर से किया गया.

इसके अतिरिक्त समारोह के दौरान सारंगी वादक मुराद अली खान और तबला वादक सत्यजीत तलवलकर को ‘आदित्य बिड़ला कलाकिरण पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया. जबकि शहनाई के लिए स्पेशल ज्यूरी अवार्ड दो भाइयों संजीव शंकर और अश्वनी शंकर को दिया गया. 
विदित हो संगीत कला केंद्र की स्थापना दिवंगत उद्योगपति आदित्य विक्रम बिड़ला ने विभिन्न कला स्वरूपों को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1973 में की. इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1996 में की गई थी.

सतह से सतह तक मार करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण

भारत ने सशस्त्र बलों के प्रयोगकर्ता परीक्षण के तहत परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम रणनीतिक बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का 9 नवंबर 2015 को प्रायोगिक परीक्षण किया. 4000 किलोमीटर तक की दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के तट पर स्थित एक परीक्षण रेंज से किया गया.

एक गतिशील प्रक्षेपक की मदद से इस मिसाइल का परीक्षण अब्दुल कलाम आइलैंड स्थित इंटीग्रेटेड परीक्षण रेंज के लॉन्च कॉम्पलेक्स-4 से सुबह लगभग 9 बजकर 45 मिनट पर किया गया. इस स्थान का नाम पहले व्हीलर आइलैंड था.

सतह से सतह तक मार करने में सक्षम स्वदेशी मिसाइल अग्नि-4 में द्विचरणीय शस्त्र प्रणाली है. यह बैलेस्टिक मिसाइल 20 मीटर लंबी और 17 टन भारी है. यह परीक्षण सेना की रणनीतिक बल कमान (एसएफसी) द्वारा किया गया.

सतह से सतह तक मार करने में सक्षम परिष्कृत मिसाइल में उच्चस्तरीय विश्वसनीयता के लिए आधुनिक एवं सुसंबद्ध वैमानिकी का इस्तेमाल हुआ. अग्नि-4 मिसाइल में पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर लगे हैं. इसकी आधुनिकतम विशेषताएं उड़ान के दौरान होने वाले अवरोधों के दौरान खुद को ठीक एवं दिशानिर्देशित कर सकती हैं.

बीसीसीआई द्वारा पूर्व क्रिकेटरों के लिए आर्थिक लाभों की घोषणा

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने 8 नवम्बर 2015 को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अपने पूर्व क्रिकेटरों के लिए कई तरह के आर्थिक लाभों की घोषणा की जिसमें मासिक और एकमुश्त भुगतान शामिल है. यह घोषणा मुंबई में होने वाली आम बैठक से एक दिन पहले की गयी.
बोर्ड ने इसके साथ ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करने वाले अंपायरों के लिए भी मैच फीस घोषित की.
मासिकभुगतानकेरूपमेंबीसीसीआईद्वाराजारीकियेगयेआर्थिकलाभ:

अन्तरराष्ट्रीयक्रिकेटर
•    उन सभी टेस्ट क्रिकेटरों जिन्होंने 31 दिसंबर 1993 से पहले संन्यास लिया और 25 से अधिक टेस्ट मैच खेले उन्हें प्रति माह 50 हजार रुपए मिलेंगे. 
•    जिन टेस्ट क्रिकेटरों ने 31 दिसंबर 1993 से पहले संन्यास लिया लेकिन 25 से कम मैच खेले उन्हें 37,500 रुपए प्रति माह मिलेंगे.
•    एक जनवरी 1994 के बाद संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों को 22,500 रुपए प्रतिमाह मिलेगा.
•    जिन टेस्ट क्रिकेटरों और टेस्ट अंपायरों का निधन हो गया है उनकी पत्नियों को भी उनके जीवनभर तक यह धनराशि मिलेगी.
•    जिन क्रिकेटरों ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया उन्हें 15 हजार रुपए मिलेंगे.
फर्स्टक्लासक्रिकेटर्स
•    रणजी क्रिकेटरों ने 1957-58 सत्र से पहले कम से कम दस मैच खेले, उन्हें 15 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगा.
•    जिन प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों ने 2003-04 के सत्र के अंत तक 25 से 49 मैच खेल हैं उन्हें प्रतिमाह 15 हजार रुपए दिए जायेंगे.
•    50 से 74 मैच खेलने वाले क्रिकेटरों को 22,500 रुपए और 75 से अधिक मैच खेलने वालों को 30 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगा.

महिलाक्रिकेटर
•    महिला क्रिकेटरों में से जिन्होंने दस या इससे अधिक टेस्ट मैच खेले उन्हें प्रति माह 22,500 रुपए मिलेंगे.
•    पांच से नौ टेस्ट मैच खेलने वाली खिलाड़ियों को प्रतिमाह 15 हजार रुपए की धनराशि मिलेगी.

अंपायर
•    सभी सेवानिवत टेस्ट अंपायरों को प्रति माह 22,500 रुपए मिलेंगे.
•    अखिल भारतीय पैनल के सभी सेवानिवत अंपायरों को जिन्होंने वनडे में मैदानी अंपायर की भूमिका निभायी हो, उन्हें प्रतिमाह 15 हजार रुपये मिलेंगे.

वर्ष 2003-04 केअंततकसंन्यासलेनेवालेअन्तरराष्ट्रीयएवंफर्स्टक्लासक्रिकेटरोंकोदीजानेवालीएकमुश्तराशि:
•    उन सभी टेस्ट क्रिकेटरों को जिन्होंने 100 से अधिक मैच खेले उन्हें एकमुश्त डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि मिलेगी.
•    75 से 99 टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटरों को एक करोड़ और 50 से 74 मैच खेलने वालों को 75 लाख रुपए मिलेंगे.
•    उन क्रिकेटरों जिन्होंने 2003-04 सत्र के आखिर तक संन्यास ले लिया था और 25 से 49 के बीच टेस्ट मैच खेले उन्हें एकमुश्त 60 लाख रुपए दिए जायेंगे.
•    दस से 24 टेस्ट खेलने वालों को 50 लाख रुपए और एक से नौ टेस्ट मैच खेलने वालों को 35 लाख रुपए मिलेंगे.
•    जिन क्रिकेटरों ने 100 या इससे अधिक प्रथम श्रेणी मैच खेले उन्हें 30 लाख रुपए दिए जायेंगे.
•    75 से 99 मैच खेलने वाले क्रिकेटरों को 25 लाख रुपए प्राप्त होंगे.

केंद्र सरकार ने ई-पाठशाला, सारांश और शाला सिद्धि पोर्टल का शुभारंभ किया

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने 7 नवंबर, 2015 को विद्यालय मानकों और मूल्यांकन प्रारूप पर ई-पाठशाला, सारांश और राष्ट्रीय कार्यक्रम (शाला सिद्धि) वेबपोर्टल/मोबाईल एप्स का शुभारंभ किया.

ई-पाठशाला ‘सारांश‘, ‘शाला सिद्धि‘ मोबाइल एप तथा वेबपोर्टल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय आईसीटी सम्मेलन एडनेक्स्ट के अवसर पर लांच किया गया. सम्मेलन के दौरान राजस्थान के अलवर से शाला दर्पण, एमडीएम-आईवीआरएस और एकता परियोजना को प्रदर्शित किया गया.
-पाठशालावेबपोर्टल
•    ई-पाठशाला शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों, अनुसंधानकर्ताओं और शिक्षाविदों के लिए शैक्षणिक संसाधन से युक्त एक वेबपोर्टल है.
•    ई-पाठशाला विशेष रूप से विकसित मोबाईल एप्स जैसे एंड्रोयड, आईओएस और विंडो कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध है.
•    इसमें ई-पब 3.0 और फ्लिप बुक्स जैसी ई-बुक्स और पाठ्य पुस्तकों की सामग्री अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू में दी गई है.
शालासिद्धिवेबपोर्टल
•    शाला सिद्धि विद्यालय मूल्यांकन के लिए एक व्या‍पक उपकरण है, जो निरंतर सुधार के लिए सामरिक तरीके से व्यावसायिक निर्णय और अपने कार्य निष्पा‍दन का मूल्यांकन करने में विद्यालयों को समर्थ बनाता है.
•    यह पहल तमिलनाडु के 4 जिलों में पहले से ही सफलतापूर्वक प्रायोगिक तौर पर की जा चुकी है.
सारांशप्लेटफार्म
•    सारांश एक उपकरण है जो पाठ्यक्रम में बदलाव और शिक्षकों, छात्रों में सुधार के क्षेत्रों की पहचान के लिए सुविधा प्रदान करता है.
•    यह प्लेटफॉर्म वर्तमान में 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए उपलब्ध है और 2007 से 10वीं कक्षा और 2009 से 12वीं कक्षा के प्रदर्शन का एक व्यापक अवलोकन प्रदान करता है.
•    वर्तमान में सीबीएसई के परिणाम इस पोर्टल/एप पर उपलब्ध है.

यमन का सोकोत्रा द्वीप ‘मेघ’ चक्रवात द्वारा प्रभावित

8 नवम्बर 2015 को यमन के पूर्वी छोर में मौजूद सोकोत्रा द्वीप से ‘मेघ’ नामक चक्रवात टकराया. श्रेणी 3 के इस तूफ़ान से द्वीप पर भारी बारिश एवं 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं भी चलीं.
इस चक्रवात में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई तथा अनेकों घायल हुए.
चक्रवात से सोकोत्रा द्वीप पर भारी नुकसान हुआ, यह यमन तट से लगभग 360 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह कयास लगाये जा रहे हैं कि चक्रवात से देश में बाढ़ एवं भूस्खलन जैसी समस्याएं आ सकती हैं.
यह देश में पिछले एक सप्ताह में आया दूसरा सबसे विनाशकारी चक्रवात है, इससे पहले चपाला (श्रेणी 4) नामक चक्रवात आया था.
वर्ष 2015 के दौरान मेघ उत्तरी गोलार्द्ध में आया 28 वां चक्रवात है.

वसीम जाफर रणजी ट्राफी में 10000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर 9 नवंबर 2015 को रणजी ट्राफी क्रिकेट के इतिहास में 10000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.

विदर्भ रणजी टीम की और से खेल रहे वसीम जाफर ने बंगाल के खिलाफ रणजी मैच खेलते हुए ग्रुप-ए मैच के दौरान अपने 126वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. जाफर ने 2015 सत्र में विदर्भ की तरफ से खेलते हुए बंगाल के खिलाफ 7वां रन बनाते ही 10000 रन पूरे किए.

रणजी ट्रॉफी की वर्ष 1934-35 में शुरुआत के बाद यह पहला अवसर है, जब किसी बल्लेबाज ने यह उपलब्धि हासिल की. इसके साथ ही जाफर ने पूर्व क्रिकेटर अमोल मजूमदार के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. रणजी में मजूमदार के 9202 रन थे.

जाफर रणजी ट्राफी (10002), दलीप ट्राफी (2545) और ईरानी ट्रॉफी (1008) में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जाफर ने 229 प्रथम श्रेणी मैचों में 17088 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं. वर्ष 1996-97 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जाफर ने 18 वर्ष की उम्र में अपने दूसरे ही मैच मे मुंबई के लिए तिहरा शतक बनाया था.
रणजीट्राफीक्रिकेटमेंसबसेज्यादारनबनानेवालेखिलाड़ी:

  • वसीम जाफर: 10002 रन
  • अमोल मजूमदार: 9202 रन
  • ऋषिकेश कानितकर: 8059 रन
  • मिथुन मन्हास: 8047 रन
  • देवेन्द्र बुंदेला: 7971 रन

मालदीव की संसद ने उपराष्ट्रपति अहमद अदीब पर महाभियोग चलाने के लिए मतदान किया

मालदीव की संसद ने 5 नवम्बर 2015 को देश के उप राष्ट्रपति अहमद अदीब पर महाभियोग चलाने के लिए मतदान किया. उन पर राष्ट्रपति यामीन अब्दुल गयूम को मारने की साजिश रचने का आरोप है.
85 सदस्यीय सदन में 61 सांसद उपस्थित थे और किसी ने भी महाभियोग का विरोध नहीं किया और किसी ने उनके पक्ष में मतदान नहीं किया. मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (विपक्षी) मतदान से दूर रही.

महाभियोग का निर्णय देश में राष्ट्रपति द्वारा आपात काल की घोषणा के एक दिन बाद आया. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए विस्फोट और हथियारों की बरामदगी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. 
आपात काल की घोषणा के बाद महाभियोग पर कार्यवाई के लिए विनियमन के एक खंड के नियमानुसार राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति पर 14 दिनों की अपेक्षा सात दिनों के भीतर ही महाभियोग प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया की जा सकती है. 
तीन महीनों के भीतर महाभियोग का सामना करने वाले अहमद अदीब दूसरे उपराष्ट्रपति हैं.

इससे पहले अक्टूबर 2015 में उन्हें कथित रूप से 28 सितंबर, 2015 को राष्ट्रपति यामीन अब्दुल गयूम को उनकी स्पीडबोट में विस्फोट लगाकर मारने की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 
यदि महाभियोग प्रस्ताव को राष्ट्रपति यामीन अब्दुल गयूम ने मंजूरी दे दी है तो उन पर हाल ही में अक्टूबर 2015 में मालदीव की संसद द्वारा पारित आतंकवाद कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी. इस्लामिक स्टेट समूह के साथ मालदीवियों की सहानुभूति के द्रष्टिगत नियम बनाया गया. यदि उपराष्ट्रपति दोषी पाए गए तो अदीब को 25 साल तक जेल में रहना पड़ सकता है.

10 november

भारत यूनसीट्राल का सदस्य बना

भारत को 9 नवम्बर 2015 एक बार फिर अगले छह वर्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र (संरा) महासभा के संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानून आयोग (यूनसीट्राल) का सदस्य चुन लिया गया है. भारत वर्ष 2016 से वर्ष 2022 तक यूनसीट्राल का सदस्य रहेगा. 
अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानून आयोग (यूनसीट्राल) को अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानून के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कानूनी निकाय के रूप में मान्यता प्राप्त है. 
विदित हो भारत संयुक्त राष्ट्र के कई अन्य महत्वपूर्ण कानूनी निकायों में सदस्य है जैसे अंतर्राष्ट्रीय विधि आयोग, इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस, इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल फॉर द लॉ ऑफ़ सी, कमीशन ओं लिमिट्स ऑफ़ कॉन्टिनेंटल शेल्फ आदि.

महासभा ने अगले वर्ष 27 जून से छह वर्षों के लिए यूनसीट्राल के लिए 23 सदस्यों को निर्वाचित किया हैं – इसमें ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चिली, इजरायल, ईरान, इटली, पाकिस्तान, फिलीपींस, स्पेन, तुर्की, अमेरिका और वेनेजुएला शामिल हैं.

केंद्र सरकार ने एशि‍याई विकास बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए

असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में स्थित ग्रामीण सड़कों की बेहतरी का काम जारी रखने के लिए 9 नवंबर 2015 को एशि‍याई विकास बैंक (एडीबी) के साथ 273 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए.

वित्त मंत्रालय के आर्थि‍क कार्य विभाग में संयुक्त सचिव (द्विपक्षीय सहयोग) एस सेल्वा कुमार ने भारत सरकार की ओर से और कंट्री निदेशक टेरेसा खो ने एडीबी की तरफ से इस ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए.

यह ऋण तीसरी किस्त के रूप में है, जो ग्रामीण संपर्क निवेश कार्यक्रम के तहत 800 मिलियन डॉलर की वित्त पोषण सुविधा के अंतर्गत अंतिम किस्त भी है. इस ऋण से उपर्युक्त पांचों राज्यों में 6,000 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी और हर मौसम में उपयुक्त रहने वाली ग्रामीण सड़कों के निर्माण में मदद मिलेगी, जिससे लगभग 4200 ग्रामीण बस्तियां लाभान्वि‍त होंगी.

ग्रामीण विकास मंत्रालय केंद्रीय स्तर पर इस परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी है, जबकि असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सरकारों को अपने-अपने राज्यों  के स्तर पर इस परियोजना के समग्र क्रियान्वयन का जिम्मा सौंपा गया.

तीसरी किस्त के दिसंबर, 2017 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. संबंधित राज्य ग्रामीण सड़क विकास एजेंसियां ही राज्य स्तर पर कार्यान्वयन एजेंसियां होंगी.

सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉकी स्टेडियम राष्ट्र को समर्पित

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने 09 नवंबर 2015 को चार महीने के अंदर ही लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार सरदार बल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम  को राष्ट्र को समर्पित कर दिया. विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस यह स्टेडियम भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 19 से 23 नवंबर तक तीन मैचों की सीरीज से पहले बनकर तैयार हुआ है.

विदित हो मुख्यमंत्री ने लौह पुरूष सरदार पटेल की 140वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को यहां राष्ट्रीय एकता दौड़ का शुभारंभ करते हुए रायपुर के इस हॉकी स्टेडियम का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा की थी.

नाइजीरिया ने फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप का खिताब जीता

नाइजीरिया ने वर्ष 2015 का फीफा अंडर-17 विश्व कप का खिताब 8 नवम्बर 2015 को जीता. यह विश्व कप 17 अक्टूबर 2015 से चिली के 8 शहरों में आयोजित किया गया.

नाइजीरिया ने फाइनल में माली को 2-0 से पराजित कर तीसरी बार फीफा अंडर-17 विश्व कप जीता. नाइजीरिया की ओर से ओशिमहेन और बेमबोय  ने क्रमश: 56वें और 59वें मिनट में लिए गोल किए.

भारत वर्ष 2017 में द्विवार्षिक चैंपियनशिप फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी करेगा.

फीफाअंडर-17 विश्वकप

वर्ष

मेजबान

विजेता

2007

दक्षिण कोरिया

नाइजीरिया

2009

नाइजीरिया

स्विट्जरलैंड

20011

मैक्सिको

मैक्सिको

2013

यूएई

नाइजीरिया

2015

चिली

नाइजीरिया

रक्षा मंत्री द्वारा भारतीय सेना के लिए आंकड़े जुटाने वाले केंद्र का शुभारंभ

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने 9 नवम्बर 2015 को भारतीय सेना के केंद्रीय डाटा केंद्र, सेना क्लाउड और डिजी लॉकर सुविधाओं का शुभारंभ किया.
यह दस्तावेजों के त्वरित प्रयोग, सूचना और सेवाओं की तेज गति से डिलीवरी में सहायक होगा. सेना क्लाउड के अंतर्गत उपलब्ध सुवि‍धाओं में शामिल हैं - केंद्रीय आंकड़ा केंद्र और नीयर लाइन डेटा सेंटर, यह दोनों केंद्र दिल्ली में स्थापित होंगे.
इसके अतिरिक्त आपदा से होने वाली भरपाई के लिए महत्वंपूर्ण आंकड़े जुटाने के लिए विजुअल सर्वरों और स्टोरेज की भी व्यवस्था रहेगी. यह राष्ट्रीय सूचना केंद्र - एनआईसी के मेघराज जैसा होगा तथा यह भारतीय सेना के लिए सभी सूचना प्रौद्योगिकी सुलभ करायेगा.
इस क्षेत्र में नवीनतम प्रौद्योगिकियां पहली बार सॉफ्टवेयर डेटा सेंटर लागू होने के साथ ही काम करने लगेंगी, जहां सभी संसाधनों को एक बटन दबाते ही क्लाउड के तहत जुड़े विभिन्न एप्लीलकेशंस के तहत संचालित किया जा सकेगा. यह सेवा पहले ही बुनियादी ढांचे मुहैया कराकर पहली क्लाउड सर्विस के रूप में सेवा आरंभ कर चुकी है.


डिजी लॉकर के शुरू होने से महत्वपूर्ण डेटा नेटवर्क सैन्य मुख्यालय की सभी इकाइयों और सूचना केंद्रों को आंकड़े भंडारण की सुरक्षित सुविधा उपलब्ध् हो सकेगी. भारतीय सेना की डिजी लॉकर डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के ई-लॉकर जैसी होगी और इसमें डिजि‍टल हस्ताक्षर और वाटर मार्किंग जैसी उन्नत विशिष्टताएं भी शामिल रहेंगी.
यह साइबर सुरक्षा को लागू करने की दिशा में महत्वरपूर्ण कदम है, जिसमें सीडी/डीवीडी की सॉफ्ट प्रतियां मौजूद रहेंगी और इन्हें किसी भी जगह ले जाया जा सकेगा. डेटा नेटवर्क पर कहीं से भी किसी भी समय इन आंकड़ों को हासिल, वितरण और भंडारण किया जा सकता है. इसके लिए बुनियादी ढांचे और प्लेटफॉर्म की डिजि‍टल स्वचालित सेवा भी उपलब्ध रहेगी जो सेना की सभी शाखाओें में उपलब्ध कराई जाएगी. 
डिजि‍टल व्यवस्था आने से भारतीय सेना को नौ तरह की प्रौद्योगिकी सुविधा मिल जाएगी, जिनमें तीन अंब्रेला प्रोग्राम के तहत आएंगी. यह प्रोग्राम हैं - ब्रॉडबैंड हाइवेज, युनिवर्सल एक्सेास टेलीफोन और आर्मी डेटा नेटवर्क.

कपारो ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं लार्ड स्वराज पॉल के बेटे अंगद पॉल का निधन

अप्रवासी भारतीय उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल के बेटे अंगद पॉल का मध्य लंदन में 1 नवम्बर 2015 को पेन्टहाउस से गिरकर निधन हो गया. वे 45 वर्ष के थे.
कपारो ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंगद को आठवीं मंजिल से गिरने के बाद गंभीर चोटें आयी थीं. घटनास्थल पर पहुंचे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 
उनकी मौत कपारो उद्योग समूह के समक्ष पेश संकट की पृष्ठभूमि में हुई है जो इस्पात की कीमतों में गिरावट से प्रभावित है. अंगद की दस वर्ष पहले मीडिया मामलों की वकील मिशेल बान से शादी हुई थी.


कपारो समूह में 40 कंपनियां शामिल हैं जिसमें भारत समेत विश्वभर के दस हजार लोग कार्यरत हैं और इसका वार्षिक कारोबार एक अरब पाउंड से अधिक है. 
यह समूह कारों के कलपुर्जों, इस्पात पाइपों , होटल आदि क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है. कंपनी सुपरफास्ट कारों, फिल्मों तथा डिजाइन क्षेत्र में भी कार्य करती है. अंगद सफल फिल्म लॉक, स्टाक और टू स्मोकिंग बैरेल्स के कार्यकारी निर्माता भी रहे थे.

बीसीसीआई ने ऑपरेशन ‘क्लीन अप’ के तहत लोकपाल नियुक्त किया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 9 नवंबर 2015 को ऑपरेशन ‘क्लीन अप’ के तहत लोकपाल नियुक्त किया. इसके तहत न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त-दिल्ली उच्च न्यायालय) ए पी शाह को लोकपाल बनाया गया. बीसीसीआई ने ऑपरेशन ‘क्लीन अप’ के तहत कई अन्य सुधारों का भी ऐलान किया और साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष के रूप में एन श्रीनिवासन के कार्यकाल को खत्म कर दिया.


बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने ऑपरेशन ‘क्लीन अप’ के तहत बोर्ड में नये युग की शुरुआत की और सदस्यों को हितों के टकराव के मुद्दे से निपटने के लिए मनाया और सर्वसम्मति से एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश को लोकपाल के तौर पर नियुक्त किया गया. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को अनिल कुंबले की जगह बोर्ड की तकनीकी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
बोर्ड ने अपनी कुछ उपसमितियों में भी छंटनी की और टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री को आईपीएल संचालन परिषद से हटा दिया. इसके अलावा हितों के टकराव से बचने के लिये रोजर बिन्नी को भी चयन समिति से हटा दिया गया. ये फैसले बोर्ड की आमसभा की 86वीं सालाना बैठक में लिये गए.

बोइंग ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के साथ एयरोस्ट्रक्चर्स बनाने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये

एयरोस्पेस श्रेणी की कंपनी बोइंग ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के साथ 9 नवम्बर 2015 को एयरोस्ट्रक्चर्स बनाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये. दोनों कंपनियां भारत में अत्याधुनिक तकनीक के विकास पर मिलकर काम करेंगी.
विमान के एयरफ्रेम का एक हिस्सा एयरोस्ट्रक्चर कहलाता है, इसमें फ्यूजलेज, विंग्स या फ्लाइट कंट्रोल सर्फेसेज का पूरा हिस्सा या कुछ भाग शामिल हो सकते हैं. दोनों कंपनियों ने जारी एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि बोइंग-टाटा का संयुक्त उद्यम बोइंग एएच-64 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर के लिए एयरोस्ट्रक्चर्स बनाएगा. साथ ही, यह बोइंग प्लेटफॉर्म्स के मामले में कमर्शियल और डिफेंस सेगमेंट्स में मैन्युफैक्चरिंग के लिए अतिरिक्त कामकाज हासिल करने की कोशिश करेगा.


टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स पर पूरा मालिकाना हक टाटा संस के पास है. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स इस ग्रुप की स्ट्रैटेजिक एयरोस्पेस और रक्षा इकाई है. अमेरिका की बोइंग दुनिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस कंपनी है. 
बोइंग के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (डिफेंस, स्पेस एंड सिक्योरिटी) क्रिस चाडविक के अनुसार 'इस साझेदारी को भारत की औद्योगिक क्षमता, इनोवेशन और टैलेंटेड लोगों का फायदा मिलेगा. ' 
यह संयुक्त उद्यम सरकार के 'मेक इन इंडिया' अभियान में सहायक होगा. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स भारत की चुनिंदा प्राइवेट कंपनियों में शामिल है, जो एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर, दोनों की मैन्युफैक्चरिंग और एसेंबलिंग का काम करती हैं. टाटा ग्रुप की 90 में से 14 कंपनियां डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में काम कर रही हैं.

बीसीसीआई ने कटक के बाराबती स्टेडियम को टेस्ट केंद्रों की सूची से बाहर किया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुंबई में आयोजित वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कटक, उड़ीसा के बाराबती स्टेडियम को नव घोषित टेस्ट स्थानों की सूची से बाहर किए जाने की घोषणा की.

क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा मैदान में बोतल फेंकने की वजह से रेफरी द्वारा कुछ समय के लिए मैच को रोकने की घटना के बाद बाराबती स्टेडियम को इस सूची से बाहर रखने का निर्णय लिया गया.

क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा स्टेडियम में प्लास्टिक की बोतलों के फेंकने की घटना 5 अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के निराशाजनक बल्लेबाजी प्रदर्शन के दौरान घटित हुई थी.

इसके अलावा इंदौर, पुणे, रांची, राजकोट, विशाखापत्तनम और धर्मशाला को भी टेस्ट केंद्र का दर्जा प्रदान किया गया. टेस्ट स्थानों की नई सूची मुंबई में बोर्ड की 86वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में घोषित की गई.