Sep 2014 First Week

प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदीकीपांचदिवसीयजापानकीयात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिवसीय जापान की यात्रा पर 30 अगस्त 2014 को जापान के क्योतो शहर पहुंचे. जहां पर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने उनका स्वागत किया. मोदी अपनी पांच दिवसीय यात्रा के पहले चरण में क्योतो शहर के कई कार्यक्रमों में भाग लिया. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ वार्ता किया. इस दौरे में भारत और जापान के बीच कई संधियों पर भी हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी दो सितम्बर को जापान के सम्राट अकिहितो से भी भेंट की. 
जापानयात्राकेदौरानहुएसमझौते
यात्रा के पहले चरण में दोनों देशो के मध्य निम्नलिखित 5 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
• पांच वर्षो में जापान 35 अरब डॉलर (करीब 1.80 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगा .इसका मतलब इस दौरान जापानी निवेश बढ़कर दोगुना हो जाएगा.
• रक्षा सहयोग बढ़ेगा. 
• अमेरिकी एंफिबियन एयरक्राफ्ट यूएस-2 बेचने पर जापान का विचार
• पीपीपी परियोजनाओं के लिए 50 अरब येन का ऋण 
• बुलेट ट्रेन में वित्तीय के साथ तकनीकी मदद
भारत और जापान ने अपने संबंधों को ‘सामरिक नियंत्रण भागीदारी’ से बढ़ा कर ‘विशेष सामरिक नियंत्रण भागीदारी’ के स्तर पर ले जाने की घोषणा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेतों में चीन को लेकर वह कह दिया जिसका इंतजार जापान को बड़ी बेसब्री से था. जापान के उद्योगपतियों को भारत में निवेश का निमंत्रण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब विस्तारवादी मानसिकता को विकास का दुश्मन बताया तब शायद ही किसी के लिए यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था कि इशारा किस ओर है. मोदी ने यह कह कर रही-सही कसर भी पूरी कर दी कि 18 वीं सदी की यह मानसिकता इक्कीसवीं सदी के पांव खींच रही है जिसमें कोई समुद्र में दूसरों के इलाकों में घुस जाता है तो कहीं देशों की संप्रभुता के साथ खिलवाड़ होने लगता है. 
पूर्वी चीन सागर में जापान और वियतनाम जैसे देशों को सुई चुभोने में जुटे चीन का नाम लिए बगैर मोदी ने वह सब कुछ कह डाला जो जापान को गदगद कर गया. मोदी की जापान यात्रा पर चीन को शायद ही यह सोच कर कि किसी ने उसका नाम नहीं लिया, संतोष किया होगा.
आर्थिकएवंसामरिकमहत्त्व
वैसे भी सितंबर 2014 में चीन के राष्ट्रपति भारत की यात्रा पर आने वाले हैं. वर्तमान समय में भारत-चीन व्यापार चीन के पक्ष में होने के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था स्थिर सी हो गई है. ऐसे में चीन द्वारा भारत के बाजार से अनेकोनेक आशाएं पाल रखी हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर और बुलेट ट्रेन जैसे क्षेत्रों में अरबों रूपए का कारोबार खुलना है और चीन इनमें अपना मौका तलाश रहा है. चीन की अर्थव्यवस्था को ताकत देने के लिए भी उसे भारत का बाजार चाहिए. लेकिन जापान की प्रतिद्वंद्विता के कारण चीन की राह आसान नहीं है. उस पर चीन सागर में चीन की दादागिरी इस प्रतिद्वंद्विता को शत्रुता में बदल रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा के तीसरे दिन दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच शिखर वार्ता हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के उनके समकक्ष शिंजो एबे ने शिखर वार्ता के दौरान अपनी सामरिक भागीदारी में द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के महत्व की पुष्टि की और रक्षा उपकरणों तथा प्रौद्योगिकी में सहयोग का और अधिक विस्तार करने पर सहमत हुए. इस शिखर वार्ता में दोनों देश यूएस-2 नभ-जल विमान भारत को बेचने संबंधी वार्ता तेज करने भी सहमत हुए.
शिखर वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने घोषणा की कि भारत-जापान सहयोग की मिसाल के तौर पर टोक्यो भारत को वित्तीय, प्रौद्योगिकी और बुलेट ट्रेन के संचालन में सहयोग करेगा. जापान अपने पड़ोसियों से भारत को बेहतर कनेक्टिविटी भी प्रदान करवाएगा. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने कहा कि 
मोदी की इस यात्रा के दौरान असैन्य परमाणु समझौते पर सहमति नहीं बन पायी. परन्तु इसके बाद भी असैन्य परमाणु सौदे के संदर्भ में भागीदारी को मजबूत करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस समझौते से संबंधित वार्ता में तेजी लाई जाए.
भारत अमेरिका के साथ हुए ऐतिहासिक असैन्य परमाणु समझौते की तर्ज पर जापान के साथ भी ऐसा समझौता होता तो इस यात्रा का महत्त्व और बढ़ जाता लेकिन शायद टोक्यो असैन्य परमाणु समझौते के लिए उत्सुक नहीं था.
द्विपक्षीयव्यापार
भारत-जापान निवेश संवर्धन भागीदारी के तहत जापान अगले पांच साल में भारत में स्मार्ट शहरों के निर्माण सहित ढांचागत परियोजनाओं में सहयोग के लिए 34 अरब डॉलर का निवेश करेगा. अन्य देशों को सहायता देने वाली जापान की सरकारी एजेंसी ओडीए भी इसमें सहयोग करेगी. 
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने कहा, जापान आने वाले पांच सालों में भारत में 35 बिलियन डॉलर अर्थात करीब दो लाख 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा. ये निवेश सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में होगा. कुछ निधि का इस्तेमाल गंगा की सफाई अभियान में किया जाएगा. 
जापान भारत में बुलेट ट्रेन चलाने के लिए आर्थिक और तकनीकी सहयोग देगा. जापान निर्मिंत यूएस2 एयरक्राफ्ट्स की खरीद को लेकर कोई संधि नहीं हुई.
प्रधानमंत्री की इस यात्रा से भारतीय उत्‍पादों और सेवाओं के निर्यात के नए अवसर मिलेंगे. आंकड़ों के अनुसार  वित्‍त वर्ष 2013-14 में भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार 16 अरब 31 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया था, जो वर्ष 2012-13 की तुलना में 12 प्रतिशत कम था. यह कमी जापान के निर्यात में गिरावट की वजह से आई थी. लेकिन इसी अवधि में भारत का निर्यात चार प्रतिशत बढ़ गया था.
वर्ष 2000 से 2013 के बीच जापान ने भारत में साढ़े 15 अरब डॉलर का निवेश किया और यह भारत में निवेश करने वाला चौथा सबसे बड़ा देश है. 
निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री की जापान की यात्रा देश की अर्थव्यवस्था में परिवर्तन लाएगी और पड़ोसी देशों को अपने विचारों में परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करेगी.

पूर्वविदेशसचिवएपीवेंकटेश्वरनकानिधन

पूर्व विदेश सचिव और भारतीय विदेश सेवा के सदस्य एपी वेंकटेश्वरन का 2 सितंबर 2014 को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी उषा वेंकटेश्वरन और बेटी कल्पना है जो अमेरिका में बसी एक प्रसिद्ध कोरियोग्राफर हैं.

एपीवेंकटेश्वरनकेबारेमें
•    वेंकटेश्वरन का जन्म उड़ीसा में बसे एक पलक्कड़ अय्यर परिवार में हुआ था. 
•    वह वर्ष 1962 से 1964 तक भारत सरकार विदेश उप सचिव थे. 
•    वह 22 वर्ष की उम्र में आईएफएस अधिकारी बन गये थे. 
•    वेंकटेश्वरन ने मई 1980 से अगस्त 1982 तक जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व किया. 
•    वेंकटेश्वरन 1 अप्रैल 1986 को विदेश मंत्रालय में राज्य सचिव बने. उन्होंने पाकिस्तान की अपनी यात्रा पर विरोधाभासी बयान जारी करने बाद जनवरी 1987 में पद से इस्तीफा दे दिया था. 
•    वह एशिया केंद्र के अध्यक्ष थे जो एशियाई देशों के बीच राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधो को बढ़ावा देने का प्रयास करता है.

विनोदमेहताकोजीकेरेड्डीमेमोरियलपुरस्कार 2014 केलिएचुनागया

प्रख्यात पत्रकार और आउटलुक समूह के संपादकीय अध्यक्ष विनोद मेहता को जीके रेड्डी मेमोरियल पुरस्कार 2014 के लिए चुना गया. इस पुरस्कार की घोषणा 2 सितम्बर 2014 को टीएसआर फाउंडेशन द्वारा की गई थी और यह पुरस्कार दिसंबर 2014 में नई दिल्ली में प्रस्तुत किया जाएगा.

विनोद मेहता को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया था. वह भारत में लोकप्रिय संपादकों में से है. उन्होंने द संडे ऑब्जर्वर, द इंडिपेंडेंट और द पायनियर सहित सफल प्रकाशनों का आरंभ किया. उन्होंने अभिनेत्री मीना कुमारी और राजनीतिज्ञ संजय गांधी की जीवनी भी लिखी.

जीकेरेड्डीपुरस्कारकेबारेमें
•    टी सुब्बारामी रेड्डी ने जी रेड्डी की स्मृति में इस पुरस्कार की स्थापना की.
•    यह पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिवर्ष दिया जाता है. 
•    इस पुरस्कार में 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक स्वर्ण पदक और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. 
•    द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के संपादकीय निदेशक प्रभु चावला, द हिंदू के एडिटर इन चीफ एन रवि और इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व एडिटर इन चीफ शेखर गुप्ता को भी यह पुरस्कार दिया जा चुका हैं.

 

हॉकीखिलाड़ीमनप्रीतसिंहवर्षकेसर्वश्रेष्ठजूनियरएएचएफखिलाड़ीबने

03-SEP-2014

एशियाई हॉकी महासंघ ने 1 सितंबर 2014 को हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ जूनियर पुरुष हॉकी खिलाड़ी घोषित किया.

इसकी घोषणा कुआलालंपुर में रविवार को आयोजित एशियाई हॉकी महासंघ की वार्षिक बैठक में की गई. भारतीय मिडफील्डर मनप्रीत सिंह 103 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और हीरो एफआईएच हॉकी जूनियर पुरुष विश्व कप 2013, और मलेशिया के जोहोर बाहरू में हुए सुल्तान ऑफ जोहोर कप खिताब में जूनियर पुरुष टीम की कप्तानी की है.

मनप्रीत सिंह जालंधर से हैं. उन्होंने वर्ष 2011 में अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की थी. वर्तमान में वह राष्ट्रीय टीम में है और भारत की जूनियर हॉकी टीम के कप्तान भी हैं. वर्तमान में मनप्रीत 2014 के एशियाई खेलों के लिए वरिष्ठ पुरुषों की कोर संभावित टीम का हिस्सा है.
मनप्रीतसिंहकेबारेमें

  • मनप्रीत सिंह भारत की राष्ट्रीय टीम के फील्ड हॉकी खिलाड़ी है. मनप्रीत सिंह अजलान शाह एकादश टीम में सूचीबद्ध होने के वाले एकमात्र खिलाड़ी है.
  • मनप्रीत सिंह स्कॉटलैंड में 20वें राष्ट्रमंडल खेल 2014 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.
  • मनप्रीत ने एफआईएच पुरुष विश्व कप 2014 (नीदरलैंड), वर्ष 2014 के हीरो एफआईएच हॉकी विश्व लीग फाइनल (भारत), वर्ष 2013 के एफआईएच हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल (नीदरलैंड), वर्ष 2013 के एफआईएच हॉकी विश्व लीग के राउंड 2, पुरुष एशिया कप 2013 (मलेशिया), एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी 2012 (ऑस्ट्रेलिया), एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2012 (कतर), ओलंपिक खेल 2012 (लंदन) और एफआईएच चैम्पियंस चैलेंज 2011 (दक्षिण अफ्रीका). में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
  • विश्वकेसबसेउम्रदराजटेस्टक्रिकेटखिलाड़ीनार्मनगार्डनकानिधन
    • विश्व के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी नार्मन गार्डन का 2 सितंबर 2014 को जोहांसबर्ग (साऊथ अफ्रीका) के करीब स्थित ‘हिलब्रो’ में निधन हो गया. वे 103 वर्ष के थे. गार्डन, सौ वर्ष से अधिक जीने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी थे. इसके साथ ही साथ गार्डन द्वितीय विश्व युद्ध से पहले टेस्ट खेल चुके पहले जीवित खिलाड़ी थे.
      नार्मनगार्डनसेसंबंधितमुख्यतथ्य
    • नार्मन गार्डन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पांच टेस्ट मैच खेले. वे ऐतिहासिक टाइमलेस टेस्ट का हिस्सा थे, जो 10 दिनों तक चलने के बाद भी ड्रॉ रहा था. यह टेस्ट वर्ष 1938-39 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ था. टाइमलेस टेस्ट में गार्डन ने 92.2 ओवर गेंदबाजी की थी. गार्डन सिर्फ पांच टेस्ट मैच खेल सके, क्योंकि उनका करियर विश्व युद्ध-2 के दौरान शुरू हुआ था. गार्डन ने पांच टेस्ट मैचों में कुल 20 विकेट हासिल किए. उन्होंने दो बार पारी में दो विकेट लिए और पारी में उनकी श्रेष्ठ गेंदबाजी 103-5 रही. इसके अलवा गार्डन ने 29 प्रथण श्रेणी मैचों में कुल 126 विकेट हासिल किए. गार्डन अपने खेल जीवनकाल में फिटनेस के लिए जाने जाते थे.

विश्वबैडमिंटनचैंपियनशिप 2014

03-SEP-2014

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 25 से 31 अगस्त 2014 के बीच डेनमार्क के कोपेनहेगन में आयोजित किया गया. चीन कुल 7 पदकों के साथ चैम्पियनशिप में शीर्ष पर रहा जिसमें 3 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य पदक भी शामिल है. दक्षिण कोरिया और स्पेन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.
पुरुषएकल
स्वर्ण पदक: चेन लांग, चीन 
रजत पदक: ली चोंग वेई, मलेशिया 
कांस्य पदक: विक्टर एक्लसन- डेनमार्क और टॉमी सुगिआर्तो- इंडोनेशिया
महिलाएकल
स्वर्ण पदक: कैरोलिना मारिन- स्पेन 
रजत पदक: ली जुईरूई- चीन 
कांस्य पदक: मिनात्सु मितानी- जापान और पीवी सिंधु- भारत
पुरुषयुगल
स्वर्ण पदक: दक्षिण कोरिया के सुंग ह्युन और शिन बेक चोल
रजत पदक: दक्षिण कोरिया से ली योंग और 
कांस्य पदक: दक्षिण कोरिया से किम की जंग और किम सा रंग, डेनमार्क से मेथिआस बोए और कार्स्टन मोगेनसेन
महिलायुगल
स्वर्ण पदक: चीन की तियान किंग और झाओ यनलेई
रजत पदक: चीन की वांग सिआली और यू यांग 
कांस्य पदक: दक्षिण कोरिया की ली तो ही और शिन शेंग चान, जापान की रीका काकीवा और मियुकी माएदा 
मिश्रितयुगल
स्वर्ण पदक: चीन की झांग नान और झाओ यनलेई 
रजत पदक: चीन की जू चेन और मा जिन 
कांस्य पदक: चीन की लियू चेंग और बाओ यिसिन, डेनमार्क से जोकिम फिशर नीलसन और क्रिस्टीना पेडरसन
विश्वबैडमिंटनचैंपियनशिपकेबारेमें

  • विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप पहली बार वर्ष 1977 में आयोजित किया गया था. वर्ष 2003 से पूर्व यह प्रतियोगाति प्रति दो वर्ष में एक बार आयोजित की जाती थी, लेकिन वर्ष 2003 के बाद से यह प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने लगी.
  • विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष और महिला युगल और मिश्रित युगल स्पर्धा शामिल है.
  • डेनमार्क ने वर्ष 1983, 1991 और 1999 में कोपेनहेगन में विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप की तीन बार मेजबानी की है.
  • भारतीयविमानपत्तनप्राधिकरणकीभूमिकोअसमकेएसओएसविलेजसेविनिमयकोसीसीईएकीमंजूरी
    • आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 27 अगस्त 2014 को असम के बोरझार की सेव अवर सोल विलेज लैंड की भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की भूमि से विनिमय को मंजूरी दी. इस मंजूरी के अनुसार एसओएस विलेज की 2,397 वर्ग मीटर जमीन को एएआई की 2,397 वर्ग मीटर की जमीन से बदला जाएगा.
    • इस मंजूरी से गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बॉरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन हैंगर के निर्माण में तेजी आ सकती है. हैंगर के इंस्टॉलेशन के लिए डेक बन चुके हैं जिससे भारत के पूर्वोत्तर में अनुसूचित और गैर-अनुसूचित विमानों की संख्या बढ़ेगी.
    • एसओएस और एएआई के बीच इस लैंड स्वैप समझौते को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल समिति ने मंजूरी दी. 
      लोकप्रिय गोपीनाथ बॉरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हैंगर का निर्माण उस क्षेत्र में सामाजिक समावेश को बढ़ाएगा
    • भारतकेपूर्वमहान्यायवादीवाहनवतीकानिधन
      • भारत के पूर्व महान्यायवादी (एटार्नी जनरल) गुलाम ई वाहनवती का 2 सितंबर 2014 को दिल का दौरा पड़ने के कारण मुंबई में निधन हो गया. वे 65 वर्ष के थे. वाहनवती देश के शीर्ष कानूनी अधिकारी बनने वाले पहले मुस्लिम व्यक्ति थे. उनका पूरा नाम गुलाम एसाजी वाहनवती था.
      • वाहनवती को संप्रग सरकार के कार्यकाल में जून 2009 में भारत का 13वां एटार्नी जनरल नियुक्त किया गया. तीन वर्ष के कार्यकाल संपन्न होने पर वर्ष 2012 में तत्कालीन संप्रग सरकार ने उन्हें दो वर्ष का सेवा विस्तार दिया. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद उन्होंने 27 मई 2014 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
      • विदित हो कि भारत के एटार्नी जनरल पद पर नियुक्ति से पूर्व वाहनवती ने 20 जून 2004 से 7 जून 2009 तक भारत के महाधिवक्ता (सालिसीटर जनरल) के रुप में काम किया.
      • आंध्रप्रदेशसरकारनेतिरुपतिकेलिएमेट्रोरेलपरियोजनाप्रस्तावितकी
        • आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार ने मंदिरों के शहर तिरुपति के लिए एक मेट्रो रेल परियोजना का प्रस्ताव 1 सितंबर 2014 को रखा. यह सरकार का तीसरे उपक्रम होगा जिसका उद्देश्य साढ़े तीन वर्षों में अन्य दो को पूरा करने के बाद पूरा करना होगा.
        • आंध्र प्रदेश सरकार ने विशाखापत्तनम तथा वीजीटीएम (विजयवाड़ा-गुंटूर-तेनाली-मंगलागिरि) क्षेत्र में दो मेट्रो रेल परियोजनाओं को साढ़े तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रमुख सलाहकार ई श्रीधरन को मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए आंध्र प्रदेश सरकार का परामर्शक नियुक्त किया गया.

          भारतमेंमेट्रोरेलपरियोजनाएं
          •    मेट्रो रेल सर्वप्रथम वर्ष 1984 में कोलकाता में शुरू की गई थी लेकिन आधुनिक मेट्रो दिल्ली में पहली बार शुरू की गई थी.
          •    जिन भारतीय शहरों की जनसंख्या 2 मिलियन से अधिक हैं वहां मेट्रो रेल प्रणाली की योजना बनाई गई. 
          •    भारत में मेट्रो रेल लाइनों में स्टैंडर्ड गेज और ब्रॉड गेज दोनों का इस्तेमाल किया जा रहा हैं. 
          •    दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में अपनी लाइनों के लिए ब्रॉड गेज का इस्तेमाल किया लेकिन भारत में सभी नई परियोजनाएं मानक गेज पर हैं. 
          •    अहमदाबाद मेट्रो अन्य जगह की तुलना में ब्रॉड गेज का उपयोग करेगा जिस वजह से कोच के अंदर अधिक स्थान उपलब्ध होगा.
          •    दिल्ली, बंगलौर, चेन्नई, गुड़गांव, कोलकाता और मुंबई वे शहर हैं जहां मेट्रो सेवा हैं. 
          •    जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, नवी मुंबई, कोच्चि और लखनऊ वे शहर हैं जहां मेट्रो का निर्माण किया जा रहा है. 
          •    और मेट्रो को भारत के 15 से अधिक शहरों में बनाने की योजना है.
        • प्रख्यातकथकनर्तकमायारावकानिधन
          • वयोवृद्ध कथक नृत्यांगना माया राव का 31 अगस्त 2014 को हृदयघात के कारण 86 वर्ष की आयु में 1 सितंबर 2014 को निधन हो गया. माया राव ने दक्षिण भारत में नृत्य को लोकप्रियता दिलाने में मदद की. उन्हें अभिनय और नृत्यनाटक की विशेषता के लिए जाना जाता है.
            मायारावकेबारेमें
            •    माया राव का जन्म वर्ष 1928 में बंगलौर में हुआ था.
            •    माया राव ने लखनऊ और जयपुर घराने के शंभू महाराज और सुंदर प्रसाद से कथक का अभ्यास किया. 
            •    माया राव ने वर्ष 1964 में सोवियत संघ से कोरियोग्राफी में परास्नातक अध्ययन किया. 
            •    माया राव ने अपने कैरियर के आठ दशकों में दुनिया भर में 4000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित किया. 
            •    माया राव ने वर्ष 1987 में मल्लेश्वरम में नृत्य और कोरियोग्राफी का नाट्य संस्थान स्थापित किया था. 
            •    माया राव को अमीर खुसरो, कृष्णदेव, विजयनगर वैभव और मस्ती के कामना बिल्लू के नृत्यनाटक की प्रस्तुतियों के लिए जाना जाता है. 
            •    माया राव ने वर्ष 1987 से वर्ष 1990 के बीच कर्नाटक संगीत नृत्य अकादमी के अध्यक्ष के अपने कार्यकाल के दौरान सोमनाथपुरा, पत्तादक्कल और हेलबिड के विरासत स्मारकों में राष्ट्रीय कला प्रदर्शन समारोह की शुरूआत की. 
            •    माया राव को प्रतिष्ठित कर्नाटक राज्योत्सव पुरस्कार (1986) और संताला पुरस्कार (2000) से सम्मानित किया गया था.
          • केंद्रीयवित्तमंत्रालयनेयूकोबैंककेफॉरेन्सिकऑडिटकाआदेशदिया
            • केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 26 अगस्त 2014 को कोलकाता –स्थित यूको बैंक की सीमित फॉरेन्सिक ऑडिट का आदेश दिया. मंत्रालय ने ऐसा आदेश ऋण की मंजूरी के दौरान कुछ गैर–निष्पादित (नॉन– परफॉर्मिंग) खातों में हुई अनियमितताओं का पता लगाने के लिए दिया. कुछ खातों को गैर–निष्पादित कर दिए जाने के संबंध में शिकायतें आईं थी.
            • देना बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) का भी फॉरेन्सिक ऑडिट किया जाएगा क्योंकि इन बैंकों के कुछ अधिकारियों पर अपने ग्राहकों के सावधि जमा (फिक्स्ड पॉजिट) खातों से 436 करोड़ रुपयों के इस्तेमाल करने का संदेह है.
            • यूकोबैंककेऑडिटकीवजह
              जून 2014 के अंत में, राज्य के यूको बैंक के सकल गैर–निष्पादित परिसंपत्ति (ग्रॉस नॉन–परफॉर्मिंग असेट्स–एनपीए) 6346.32 करोड़ रुपये था. बैंक का शुद्ध एनपीए 3344.02 करोड़ रुपये का था. वर्ष 2013–14 के चौथी तिमाही में, बैंक ने 1545 करोड़ रुपये के एनपीए को बेचा था.
              पृष्ठभूमि
              सिंडिकेट बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एसके जैन पर कैश फॉर लोन स्कैम (ऋण के लिए नकद घोटाले) का आरोप है, की गिरफ्तारी के बाद, यूको बैंक चौथा पीएसबी (सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक) है जिसके फॉरेन्सिक ऑडिट के आदेश दिए गए. एसके जैन को भूषण स्टील और प्रकाश इंडस्ट्रीज के ऋण सीमा को बढ़ाने के लिए 50 लाख रुपयों की रिश्वत लेने के लिए गिरफ्तार किया गया था.
            • केंद्रीयवित्तमंत्रालयनेदेनाबैंकऔरओरिएंटलबैंकऑफकॉमर्सकेफॉरेन्सिकऑडिटकाआदेशदिया
              • केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने देना बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के फॉरेन्सिक ऑडिट का आदेश 20 अगस्त 2014 को दिया. यह आदेश ओबीसी और देना बैंक की मुंबई की कुछ शाखाओं से सावधि जमा करने वाले ग्राहकों के खातों से क्रमशः 180 करोड़ रुपये और 256 करोड़ रुपये को बेइमानी से निकालने की रिपोर्ट के बाद दिया गया.
              • रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने घोटाले में कथित तौर पर शामिल कुछ कर्मचारियों के निलंबन औऱ स्थानांतरण के बाद जांच की पहल की. फॉरेन्सिक ऑडिट पेशेवर सेवा फर्म केपीएमजी करेगी और उसका एक महीने में अपनी रिपोर्ट देने की उम्मीद है. इसके अलावा, केंद्रीय वित्त मंत्रालय जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों जैसे उप महाप्रबंधक और महाप्रबंधकों के पदोन्नति पर विचार करने के लिए अनिवार्य रुप से उनका जोखिम प्रबंधन कोर्स करना अनिवार्य बनाएगा.
              • यह कार्रवाई सिंडिकेट बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एसके जैन के भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार होने के दो सप्ताह के भीतर की गई है. जैन पर भूषण स्टील और प्रकाश इंडस्ट्रीज के ऋण सीमा को बढ़ाने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है.
              • द्रसरकारनेजेआईसीप्रमुखआरएनरविकोनागावार्ताकारनियुक्तकिया
                • केंद्र सरकार ने संयुक्त खुफिया समिति (जेआईसी) के अध्यक्ष आर एन रवि को 29 अगस्त 2014 को नागा वार्ताकार नियुक्त किया. वे नागा शांति वार्ता में भारत सरकार के प्रतिनिधि होंगे. रवि की इस पद पर नियुक्ति की मुख्य वजह पूर्वोत्तर मामलों में उनकी विशेषज्ञता है क्योंकि खुफिया ब्यूरो में अपने कार्यकाल के दौरान वे इस इलाके के मामलों को देखते आए हैं. वर्ष 2012 में वे यहीं से विशेष निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. नए वार्ताकार की नियुक्ति पिछले वार्ताकार आर एस पांडे के इस्तीफे के सात माह के बाद हुई है. इस दौरान इस पद पर भूतपूर्व जेआईसी प्रमुख अजीत लाल थे.
                • विदित हो कि पूर्व में,मिजोरम के भूतपूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल, भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस औऱ भूतपूर्व केंद्रीय गृह सचिव के पद्मनाभैया ने नागा वार्ताकार की भूमिका निभाई और नागा विद्रोहियों के साथ बातचीत की, लेकिन इसका कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल सका.
                  नगालैंडकामुद्दा
                  नगालैंड का मुद्रा सदियों पुराना है, जिसमें ग्रेटर नगालैंड–नागालिंगम की स्थापना की मांग की जा रही है. इसमें पूर्वोतर भारत और बर्मा के रहने वाले सभी नगा लोगों के निवास क्षेत्र को एकीकृत करने का आह्वान किया गया है. इसके लिए नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड–इसाक मुइवा (एनएससीएन–आईएम) की स्थापना इसाक चीशी स्वू, थूइंगालेंग मुइवा और एस.ए.खापलांग ने वर्ष 1980 में की थी. इस परिषद ने तत्कालीन नागा नेशनल काउंसिल (एनएनसी) द्वारा भारत सरकार के साथ वर्ष 1975 में हुए शिलांग समझौते का विरोध किया. समझौते के मुताबिक एनएनसी को बिना किसी शर्त के भारतीय संविधान की सर्वोच्चता स्वीकार करने,अपने हथियारों का समर्पण और नगालैंड के अलगाव की अपनी मांग को छोड़ने को कहा गया था. हालांकि, एनएससीएन–आईएम की मांग अस्थिरता फैलाने का लगता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रेटर नगालैंड बनाने का मतलब होगा, असम और मणिपुर जैसे राज्यों को अपने इलाके देने होंगें. लेकिन ऐसा इसलिए संभव नहीं है क्योंकि संबंधित विधान सभाओं ने ग्रेटर नगालैंड के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है.
                • सर्वोच्चन्यायालयनेगिरकेशेरोंकोदूसरीजगहलेजानेकीगुजरातसरकारकीयाचिकाखारिजकी
                  • सर्वोच्च न्यायालय ने गिर के शेरों के स्थानांतरित कर उन्हें मध्य प्रदेश के कूनो पालपुल वन्यजीव अभयारण्य में भेजने संबंधी गुजरात सरकार की याचिका को 15 अगस्त 2014 को खारिज कर दिया. गुजरात सरकार ने एशियाई शेरों के वैकल्पिक घर के तौर पर प्रस्तावित कूनो पालपुर वन्यजीव अभयारण्य में गिर के शेरों के स्थानांतरण  के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती दी थी. केंद्र सरकार का यह फैसला महामारी के जोखिम से शेरों को बचाने के लिए किया गया था, क्योंकि शेर गुजरात के कुछ सीमित क्षेत्र में ही फैले हुए हैं.
                  • इससे पहले अप्रैल 2013 में, सर्वोच्च न्यायालय ने स्थांतरण के पक्ष में फैसला सुनाया था और 12 सदस्यों वाली विशेषज्ञ समिति को निर्देश दिया था कि वे इस फैसले को छह माह के भीतर कार्यान्वित करें. हालांकि फरवरी 2014 में, इस फैसले के खिलाफ एक उपचारात्मक याचिका दायर की थी.
                    गिरकेएशियाईशेरोंकेबारेमें
                    गिर के एशियाई शेर का वैज्ञानिक नाम 'पैंथेरा लियो परसिका' है और ये सिर्फ गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान में ही पाए जाते हैं. ये शेर एशियाई शेरों के आखिरी जीवित आबादी हैं, जो गुजरात राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में शुष्क पर्णपाती वन औऱ खुले में रहते हैं. एशियाई शेर बहुत ही सामाजिक पशु हैं, जो झुंड में रहते हैं जिसे 'प्राइड्स' कहा जाता है और इनके बच्चे अंधे पैदा होते हैं. ये आईयूसीएन रेड डाटा बुक में लुप्तप्राय प्रजाति की सूची में शामिल हैं.
                  • जम्मूएवंकश्मीरविधानपरिषदमेंकेंद्रसरकारकोभारतपाकवार्ताफिरसेशुरुकरनेकाप्रस्तावपारित
                    • जम्मू एवं कश्मीर विधान परिषद ने 28 अगस्त 2014 को केंद्र सरकार को भारत–पाक वार्ता फिर से शुरु करने का प्रस्ताव पारित किया. ध्वनि मत से पारित इस प्रस्ताव में केंद्र से शांति और स्थिरता के लिए सीमा पार से गोलीबारी को रोकने (खासकर जम्मू और कश्मीर में) को सुनिश्चित करने की बात कही गई. प्रस्ताव में केंद्र सरकार से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में पीड़ितों के पुनर्वास को सुनिश्चित करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के अलावा नियंत्रण रेखा उल्लंघन को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की भी मांग की गई.
                    • भारत–पाक वार्ता फिर से शुरु करने संबंधी प्रस्ताव, जम्मू एवं कश्मीर विधान परिषद के अध्यक्ष अमृत मल्होत्रा ने पेश किया और इसे नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी के सदस्यों ने समर्थन दिया. यह प्रस्ताव विवादास्पद हो सकता है, क्योंकि जम्मू और कश्मीर के संविधान में यह स्पष्ट रूप से लिखा है कि विदेश मामले राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं हैं. इससे पहले 28 अगस्त 2014 को भारत औऱ पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर के पारग्वाल सब–सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ निकोवाल सीमा आउट पोस्ट पर डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिटरी ऑपरेशंस (डीजीएमओ) स्तर की फ्लैग मीटिंग के जरिए इस प्रक्रिया को फिर से शुरु किया था. 
                      टिप्पणी
                      पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा. सिर्फ अगस्त 2014 में ही पाकिस्तान ने 24 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इसमें बीएसएफ के 4 जवान घायल हुए और दो गांव वालों के साथ 17 अन्य लोगों की जान गई. संघर्ष विराम का उल्लंघन तब और बढ़ गया, जब नई दिल्ली की कड़ी आपत्ति के बावजूद भारत के लिए इस्लामाबाद के दूत अब्दुल बासित ने हुर्रियत नेताओं से मुलाकात की औऱ भारत सरकार ने इसके बाद अगस्त 2014 में विदेश सचिव स्तर की वार्ता को रद्द कर दिया. वार्ता को रद्द करने की विपक्षी पार्टी ने आलोचना कि क्योंकि उन्हें लगा कि सरकार के इस कदम से दोनों देशों के बीच रिश्तों को सामान्य बनाने के रास्ते अवरुद्ध हो जाएंगें.
                    • जम्मूएवंकश्मीरविधानपरिषदमेंकेंद्रसरकारकोभारतपाकवार्ताफिरसेशुरुकरनेकाप्रस्तावपारित
                      • जम्मू एवं कश्मीर विधान परिषद ने 28 अगस्त 2014 को केंद्र सरकार को भारत–पाक वार्ता फिर से शुरु करने का प्रस्ताव पारित किया. ध्वनि मत से पारित इस प्रस्ताव में केंद्र से शांति और स्थिरता के लिए सीमा पार से गोलीबारी को रोकने (खासकर जम्मू और कश्मीर में) को सुनिश्चित करने की बात कही गई. प्रस्ताव में केंद्र सरकार से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में पीड़ितों के पुनर्वास को सुनिश्चित करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के अलावा नियंत्रण रेखा उल्लंघन को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की भी मांग की गई.
                      • भारत–पाक वार्ता फिर से शुरु करने संबंधी प्रस्ताव, जम्मू एवं कश्मीर विधान परिषद के अध्यक्ष अमृत मल्होत्रा ने पेश किया और इसे नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी के सदस्यों ने समर्थन दिया. यह प्रस्ताव विवादास्पद हो सकता है, क्योंकि जम्मू और कश्मीर के संविधान में यह स्पष्ट रूप से लिखा है कि विदेश मामले राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं हैं. इससे पहले 28 अगस्त 2014 को भारत औऱ पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर के पारग्वाल सब–सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ निकोवाल सीमा आउट पोस्ट पर डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिटरी ऑपरेशंस (डीजीएमओ) स्तर की फ्लैग मीटिंग के जरिए इस प्रक्रिया को फिर से शुरु किया था. 
                        टिप्पणी
                        पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा. सिर्फ अगस्त 2014 में ही पाकिस्तान ने 24 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इसमें बीएसएफ के 4 जवान घायल हुए और दो गांव वालों के साथ 17 अन्य लोगों की जान गई. संघर्ष विराम का उल्लंघन तब और बढ़ गया, जब नई दिल्ली की कड़ी आपत्ति के बावजूद भारत के लिए इस्लामाबाद के दूत अब्दुल बासित ने हुर्रियत नेताओं से मुलाकात की औऱ भारत सरकार ने इसके बाद अगस्त 2014 में विदेश सचिव स्तर की वार्ता को रद्द कर दिया. वार्ता को रद्द करने की विपक्षी पार्टी ने आलोचना कि क्योंकि उन्हें लगा कि सरकार के इस कदम से दोनों देशों के बीच रिश्तों को सामान्य बनाने के रास्ते अवरुद्ध हो जाएंगें.
                      • सेबीनेवित्तीयनियामकोंकेसाथकेवाईसीविवरणसाझाकरनेकेलिएमानदंडजारीकिए
                        • भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 30 अगस्त 2014 को अपने ग्राहक को पहचानों (नो योर कस्टमर–केवाईसी) के विवरण अन्य वित्तीय क्षेत्र के विनियमित संस्थाओं के साथ साझा करने को अनुमति प्रदान की. नए मानदंडों के अनुसार, 'केआरए'  सिस्टम वित्तीय क्षेत्र में 'केवाईसी' सूचना के मिलान औऱ साझा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत किसी भी केंद्रीय केवाईसी से जोड़ा जा सकता है. ये नए मानडंद ‘भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड केवाईसी रजिस्ट्रेशन एजेंसी’ के नाम से जाना जाएगा.
                        • सेबी के नियम के तहत, एक ग्राहक जिसने सेबी द्वारा पंजीकृत किसी भी मध्यस्थ के साथ केवाईसी पूरा कर लिया है उसे दूसरे मध्यस्थ के साथ ऐसा करने के समय फिर से पूरी प्रक्रिया नहीं दोहरानी होगी. इससे पहले, केवाईसी सूचना को साझा करने की सुविधा सिर्फ सेबी पंजीकृत मध्यस्थों के बीच ही उपलब्ध थी. लेकिन अब पूंजी बाजार के निवेशकों की केवाईसी सूचना सेबी के केंद्रीकृत केआरए (केवाईसी पंजीकरण एजेंसी) सिस्टम पर उपलब्ध है.
                          अपनेग्राहककोपहचानें (नोयोरकस्टमरकेवाईसी)
                          'अपने ग्राहक को पहचानें' शब्द का इस्तेमाल ग्राहक पहचान प्रक्रिया में किया जाता है. केवाईसी में असली पहचान का निर्धारण और खातों के लाभार्थी स्वामित्व,धन का स्रोत, ग्राहक के व्यवसाय की प्रकृति, ग्राहक के व्यापार के संबंध में संचालन संबंधी तर्कसंगतता के लिए उचित प्रयास करना शामिल है, जिससे बैंकों को अपने जोखिम प्रबंधन में मदद मिलती है. केवाईसी दिशानिर्देशों का उद्देश्य काले धन को वैध बनाने के लिए इरादतन या गैर इरादतन बैंकों का इस्तेमाल होने से रोकना है. केवाईसी में दो घटक हैं–पहचान औऱ पता. पहचान वहीं बनी रहती है जबकि पता बदल सकता है और बैंकों को समय–समय पर अपने रिकार्ड को अपडेट करने की जरूरत होती है.
                        • पाकसेनाप्रमुखजनरलराहीलशरीफराजनीतिकसंकटकोशांतकरनेहेतुमध्यस्थनियुक्त
                          • पाकिस्तान सरकार ने 29 अगस्त 2014 को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ को देश के राजनीतिक संकट को शांत करने हेतु मध्यस्थ नियुक्त किया.
                          • राहील शरीफ की मदद लेने का फैसला पाकिस्तान तहरीक–ए–इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान और पाकिस्तान आवामी तहरीक (पीएटी) पार्टी के प्रमुख ताहीर–उल–कादरी द्वारा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग के बाद की स्थिति को देखते हुए किया गया. 
                            पाकिस्तान में राजनीतिक संकट, 'पाकिस्तान निर्वाचन आयोग' (ईसीपी) के भूतपूर्व अतिरिक्त सचिव अफजल खान के उस दावे के बाद शुरु हुआ, जिसमें खान ने कहा था कि जिस आम चुनाव में नवाज शरीफ भारी बहुमत से जीते उसमें धांधली की गई थी. इसके बाद राजधानी इस्लामाबाद में कई सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए हैं. इसको लेकर पाकिस्तान में पिछले दो सप्ताह से राजनीतिक संकट चल रहा है. 
                            विदित हो कि पहले पाकिस्तानी सेना ने इस राजनीतिक संकट से अलग रहना ही बेहतर समझा. लेकिन अब सेना प्रमुख की सीधी भागीदारी के बाद अब डर यह है कि सेना लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित असैन्य सरकार पर अपना जोर आजमाइश करेगी. कई राजनीतिज्ञों और विश्लेषकों ने सेना से मदद लेने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं.
                          • सीबीडीटीनेपूर्वव्यापीकरसंशोधनकीसमीक्षाकेलिएचारसदस्यीयसमितिगठितकी
                            • सीबीडीटी ने 28 अगस्त 2014 को पूर्वव्यापी कर संशोधन की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया.
                            • इस समिति की अध्यक्षता सीबीडीटी की इकाई विदेशी कर एवं कर अनुसंधान-1 के संयुक्त सचिव करेंगे. इसके अन्य सदस्य संयुक्त सचिव (कर योजना एवं विधान-1), आई-टी अपील के आयुक्त एवं निदेशक (विदेशी कर एवं कर शोध-1) होंगे. निदेशक (विदेशी कर एवं कर शोध-1) इस समिति के सचिव होंगे.
                            • इस समिति का गठन वित्त मंत्री अरूण जेटली की 10 जुलाई 2014 के बजट भाषण में की गई घोषणा के बाद किया गया.
                            • सीबीडीटीनेपूर्वव्यापीकरसंशोधनकीसमीक्षाकेलिएचारसदस्यीयसमितिगठितकी
                              • सीबीडीटी ने 28 अगस्त 2014 को पूर्वव्यापी कर संशोधन की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया.
                              • इस समिति की अध्यक्षता सीबीडीटी की इकाई विदेशी कर एवं कर अनुसंधान-1 के संयुक्त सचिव करेंगे. इसके अन्य सदस्य संयुक्त सचिव (कर योजना एवं विधान-1), आई-टी अपील के आयुक्त एवं निदेशक (विदेशी कर एवं कर शोध-1) होंगे. निदेशक (विदेशी कर एवं कर शोध-1) इस समिति के सचिव होंगे.
                              • इस समिति का गठन वित्त मंत्री अरूण जेटली की 10 जुलाई 2014 के बजट भाषण में की गई घोषणा के बाद किया गया.
                              • शिनजियांगप्रांतएवंउत्तरीकोरियाकीसीमापरचीननेसुरंगखोजी
                                • चीन की पुलिस ने शिनजियांग प्रांत और उत्तरी कोरिया की सीमा से सटे तनावग्रस्त मुस्लिम बहुल प्रांत में दर्जनों क्रॉस-बॉर्डर सुरंग खोज निकाले. इन सुरंगों की खोज गौफेन-1 नाम के हाई डैफिनेशन सेटैलाइट के माध्यम से की गई.
                                • इन सुरंगों का मिलना चीन के लिए चिंता का सबब बन गया है. पाक अधिकृत कश्मीर और अफगानिस्तान की सीमा से सटा शिनजियांग प्रांत पिछले दिनों हिंसक हमलों के कारण सुर्खियों में रहा था. इन हिंसक हमलों को अल कायदा से संबंधित ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमैंट ने अंजाम दिया था. इन हमलों के बाद इनको नष्ट करने के लिए चीन ने भारी संख्या में सैन्य बलों को वहाँ भेजा था.
                                • शिनजियांग प्रांत में पिछले कई वर्षों से वहाँ के स्थायी उइगुर मुसलमानों का विरोध प्रदर्शन हो रहा है जिसका कारण वहाँ बढ़ती संख्या में हैंस के लोगों को बसाया जाना है. 
                                  गौफेन-1 सेटैलाइट
                                  गौफेन-1 सेटैलाइट पृथ्वी की अवलोकन के लिए एक हाई डैफिनेशन सेटैलाइट है जो दो मीटर चौड़ी वस्तुओं को पहचान सकती है. गौफेन-1 सेटैलाइट चीन के उन सात सेटैलाइट नेटवर्क में से है जो वर्ष 2016 से पूरी तरह से काम करने लगेंगे और वैश्विक कवरेज देंगे. गौफेन-1 को अप्रैल 2013 में लांच किया गया था.
                                • सीरियाकेगोलनहाइटमेंसंयुक्तराष्ट्रके 43 शांतिबलोंकोबंधकबनायागया
                                  • संयुक्त राष्ट्र की ओर से नियुक्त फिजी के 43 शांतिबलों को अगस्त के पाँचवें सप्ताह में सीरिया के गोलन हाइट में एक सशस्त्र विद्रोही समूह द्वारा बंधक बना लिया गया.  
                                    सीरिया की विद्रोही समूह और सीरिया के सैन्य बलों की लड़ाई के बीच कुनैतरा के समीप संयुक्त राष्ट्र मुक्ति पर्यवेक्षक सेना (यूएनडीओएफ) के लोगों को बंधक बना लिया गया.
                                  • इसके अलावा अल-रूवायहिना और बुरायका के समीप फिलीपींस के 81 अन्य शांतिबलों को बंधक बना लिया गया था. यह घटना विद्रोहियों द्वारा इजरायल के नियंत्रण वाली गोलन में लंबे संघर्ष के बाद एक क्रॉसिंग पर अधिकार कर लेने के एक दिन बाद हुई.
                                  • हाल के वर्षों में विद्रोही लड़ाकों द्वारा कई बार यूएनडीओएफ के शांतिबलों को बंधक बनाया गया है. पिछली बार मार्च एवं मई 2013 में ऐसा किया गया था. लेकिन पिछली बार बंधकों को सुरक्षित निकाल लिया गया था और इस बार भी उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए संयुक्त राष्ट्र कोशिशें कर रहा है. 

                                    सीरियनगोलनहाइट-
                                    सीरिया के दक्षिण-पश्चिम में स्थित गोलन हाइट एक बेसाल्ट का पठार है. इसका राजनीतिक और रणनीतिक महत्व है. साथ ही यह इजरायल और सीरिया के बीच विवाद का विषय भी रहा है. वर्तमान में इसके पश्चिम का दो तिहाई हिस्सा इजरायल के कब्जे में है और एक तिहाई पूर्वी हिस्सा सीरिया के कब्जे में है. गोलन हाइट दक्षिण में यरमोउक नदी, पश्चिम में गेलिली सागर और हुला घाटी, उत्तर में माउंट हर्मन और पूर्व में रक्काद वादी से घिरा हुआ है.
                                  • वैसे गोलन हाइट असैन्य क्षेत्र है जिसकी मॉनिटरिंग यूएनडीओएफ के द्वारा की जाती है. वर्ष 1974 में इजरायल और सीरिया के बीच हुए युद्धविराम समझौते के तहत इस क्षेत्र की निगरानी की जाती है.
                                  • फ्रांसकेराष्ट्रपतिफ्रैंकोइसहोलांडेनेनईसरकारकीघोषणाकी
                                    • फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकोइस होलांडे ने प्रधानमंत्री मैनुअल वैल्स के तहत 26 अगस्त 2014 को नई सरकार की घोषणा की. होलांडे द्वारा अर्थव्यवस्था में सुधार संबंधित कदम उठाने के सुझाव के विरूद्ध विद्रोह करने वाले मंत्रियों को इस सूची में जगह नहीं मिली है.
                                    • पूर्व बैंकर और भूतपूर्व राष्ट्रपति के आर्थिक सलाहकार एमैनुअल मैकरॉन को अर्नोद मोंटैनबुर्ग की जगह आर्थिक मंत्री बनाया गया. फ्लैयर पैलैरिन को ऑरैलि फिलिपैट्टी की जगह सांस्कृतिक मंत्री बनाया गया. ऑरैलि फिलिपैट्टी को सरकार से बाहर कर दिया गया.
                                    • पहली बार एक महिला नजत वलाऊद बैल्कासैम को बेनोइट हामोन की जगह शिक्षा का भार दिया गया है. पिछली मंत्रिमंडल में वलाऊद बैल्कासैम महिला अधिकारों की मंत्री थी.
                                      लेकिन, विदेश मंत्री लॉरैंट फेबियस, रक्षा मंत्री जीन-वैस-लै ड्राएन और वित्त मंत्री मिशेल सेपिन अपने पदों पर बरकरार रहेंगी. 

                                      पृष्ठभूमि
                                      फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकोइस होलांडे ने 25 अगस्त 2014 को राष्ट्र की आर्थिक नीति के विषय पर अपनी सरकार को भंग कर दिया था. अपनी मंत्रिमंडल को भंग करने के बाद होलांडे ने मैनुअल वैल्स को 26 अगस्त 2014 तक नई सरकार बनाने को कहा था. नई सरकार अमाऊद मोंटेनबुर्ग को शामिल नहीं करना चाहती थी क्योंकि उन्होंने होलांडे के सुधार के उपाय की आलोचना की थी.
                                    • सरकार का भंग करना राष्ट्रपति फ्रैंकोइस होलांडे के उपर भारी राजनैतिक और आर्थिक दबाव को दिखाता है जिसका कारण फ्रांस की अर्थव्यवस्था को पटरी पर वापस लाना है जिसमें पिछले पिछले दो तिमाहियों से कोई वृद्धि नहीं हुई
                                    • जिम्बाब्वेने 31 सालमेंपहलीबारएकदिवसीयक्रिकेटमैचमेंऑस्ट्रेलियाकोहराया
                                      • जिम्बाब्वे ने 31 अगस्त 2014 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए एक दिवसीय मैच में 31 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. यह ट्रेंट ब्रिज में क्रिकेट के वर्ष 1983 विश्व कप के बाद से जिम्बाब्वे के लिए पहली जीत थी.
                                      • त्रिकोंणीय श्रृंखला के चौथे मैच में जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया. त्रिकोणीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका तीसरी टीम हैं.
                                      • इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन बनाये, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 2 ओवर और 3 विकेट शेष रहते हुए जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच जिम्बाब्वे के कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा को दिया गया जिन्होंने नाबाद 52 रन बनाए और मैच जीतानें में टीम की मदद की.
                                      • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिम्बाब्वे का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड
                                      • जिम्बाब्वे ने वर्ष 2007 में पहले आईसीसी विश्व टी -20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीता था.
                                      • डियादिसवीक: 25 अगस्त-31 अगस्त 2014
                                        • 25 अगस्त 2014 से 31 अगस्त 2014 के मध्य भारत में विभिन्न क्षेत्रों में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है.
                                        • 25 अगस्त 2014
                                          • मध्य प्रदेश में स्थित चित्रकूट में एक धार्मिक परिक्रमा के दौरान मची भगदड़ में 10 लोगों की मौत हो गई.
                                          • प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता चेमानचेरी नारायणन नायर का 79 वर्ष की आयु में कोझीकोड, केरल में निधन हो गया.
                                          • केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने ऑनलाइन विपणन (मार्केटिंग) कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ समझौता (एमओयू) किया.
                                          • बिहार विधान मंडल के 10 रिक्त सीटों हेतु संपन्न ‘बिहार विधान सभा उपचुनाव 2014’ का परिणाम घोषित हुआ.
                                          • रमेश चंद तायल सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक नियुक्त हुए.
                                          • केंद्र सरकार ने संयुक्त खुफिया समिति के प्रमुख (जेआईसी) के रूप में नियुक्ति के लिए आरएन रवि के नाम की मंजूरी दी.
                                          • महाराष्ट्र में पहली व्यावसायिक समुद्री विमान सेवा जुहू हवाई अड्डे से मुंबई से लोनावाला तक के लिए शुरू की गई.
                                          • राजस्थान सरकार ने सीधी भर्ती वाले अपने कर्मचारियों के परिवीक्षा अवधि को दो वर्ष से कम कर एक वर्ष कर दिया.
                                          • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वी भारत के लिए ऊर्जा राजमार्ग की घोषणा की.
                                          • सर्वोच्च न्यायालय ने वन मंत्रालय को नए गठित एनबीडब्ल्यू द्वारा मंजूर की गईं 140 परियोजनाओं को स्थगित करने का नोटिस दिया.
                                          26 अगस्त 2014
                                          • केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित ने अपने पद से इस्तीफा दिया.
                                          • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की भविष्य निधि जमा पर वित्त वर्ष 2014-15 हेतु 8.75 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित किया गया.
                                          • केन्द्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय (खाद्य और सार्वजनिक वितरण) ने वर्ष 2012 के लिए 19वें राजीव गांधी राष्ट्रीय गुणवत्ता पुरस्कार की घोषणा की.
                                          • सी एस वर्मा को भारतीय स्टील एसोसिएशन (आईएसए) का प्रथम अध्यक्ष निर्वाचित किया गया.
                                          • मुंबई में स्थित यहूदी केंद्र छाबड़ हाउस (नरीमन हाउस) फिर से खोल दिया गया.
                                          • रिलायंस जीयो इंफोकॉम ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ 4000 मोबाइल टावरों को साझा करने के लिए समझौता किया.
                                          • सर्वोच्च न्यायालय ने वर्ष 1983 के अपने फैसले के कार्यान्वयन को वर्ष 2024 तक के लिए स्थगित कर दिया.
                                          27 अगस्त 2014
                                          • राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में वर्ष  2010 और 2011 के लिए हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किए.
                                          • केंद्र सरकार ने हिन्दी भाषा में ‘डॉट भारत’ (.भारत) डोमेन प्रारंभ किया.
                                          • भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ लिमिटेड पर लगाया गया 630 करोड़ रुपए का जुर्माना अदा करने का निर्देश दिया.
                                          • केरल राज्य मंत्रिमंडल ने नई शराब नीति को मंजूरी प्रदान की.
                                          • सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ ने अपराधी पृष्ठभूमि वाले लोगों को मंत्री न बनाने से संबधित याचिका को ख़ारिज कर दिया.
                                          28 अगस्त 2014
                                          • केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि योजना संगठन (ईपीएफओ) द्वारा संचालित की जाने वाली सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 1000 रुपये प्रति माह न्यूनतम पेंशन तय किया. 
                                          • विनोद कुमार दुग्गल ने मणिपुर के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सौंपा.
                                          • केंद्रीय सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के मुफ्त इलाज हेतु इंश्योरेंस कंपनियों से समझौता किया. 
                                          • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्तमान सरकार की पहली फ्लैगशिप योजना ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ का दिल्ली के विज्ञान भवन में आरंभ की.
                                          • केंद्र सरकार ने सूचना का अधिकार (आरटीआइ) प्रक्रिया सरल बनाने हेतु राज्यों सरकारों को अनुदान देने की घोषणा की. 
                                          • दिल्ली सरकार ने 28 अगस्त 2014 से दिल्ली में दुपहिया वाहन के पीछे बैठने वाली महिला सवारियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया.
                                          • सीबीडीटी ने पूर्वव्यापी कर संशोधन की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया.
                                          • जम्मू एवं कश्मीर विधान परिषद ने केंद्र सरकार को भारत–पाक वार्ता फिर से शुरु करने का प्रस्ताव पारित किया.
                                          • जानी मानी लेखिका और वरिष्ठ भाजपा नेता मृदुला सिन्हा ने गोवा के राज्यपाल के रूप में शपथ ली
                                          29 अगस्त 2014
                                          • राष्ट्रीय खेल दिवस पूरे देश में 29 अगस्त को मनाया गया. राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद की जयंती के रुप में मनाया जाता है. 
                                          • केंद्र सरकार ने 17 हजार करोड़ रूपये के रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की. रक्षा मंत्री अरूण जेटली की अगुआई वाली शीर्ष ‘रक्षा खरीदारी परिषद’ ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी.
                                          • भारत ने मिजोरम राज्य सड़क परियोजना (एमएसआरपी 2) को विश्व बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया.
                                          • भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में प्रख्यात खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान किए.
                                          30 अगस्त 2014
                                          • मशहूर इतिहासकार बिपिन चंद्र का 86 वर्ष की आयु में गुड़गांव में निधन हो गया. 
                                          • भारतीय तेलुगु अभिनेता अक्कीनेनी नागेश्वर राव अमेरिका डाक सेवा (USPS) द्वारा डाक टिकट से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय अभिनेता बन गए.
                                          • भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपने ग्राहक को पहचानों (नो योर कस्टमर–केवाईसी) के विवरण अन्य वित्तीय क्षेत्र के विनियमित संस्थाओं के साथ साझा करने को अनुमति प्रदान की.
                                          31 अगस्त 2014
                                          • उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ वकील विजय बहादुर सिंह को राज्य के महाधिवक्ता पद पर नियुक्त किया. 
                                          • प्रख्यात तेलुगू फिल्म निर्माता सत्तीराजू लक्ष्मीनारायण (बापू) का चेन्नई में 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. 
                                          • अभिषेक बच्चन के स्वामित्व वाली जयपुर पिंक पैंथर (जेपीपी) ने स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग का पहला खिताब जीता.

                          सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को सरोगेट बच्चों की नागरिकता पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा

                          भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 4 सितंबर 2014 को केंद्र सरकार को भारत में भारतीय सरोगेट मां से जन्मे बच्चों की दोहरी नागरिकता देने के मामले में अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. इन मामलों में बच्चों की जैविक मां विदेशी नागरिक होती हैं.

                          जस्टिस राणाजन गोगोई की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की बेंच ने इस बात पर प्रकाश डाला की भारतीय संविधान के मुताबिक, सरोगेट मां से भारत में जन्मा बच्चा भारतीय नागरिकता का हकदार होता है लेकिन अगर बच्चे की मां विदेशी नागरिक है तो वह बच्चा उस देश की नागरिकता के लिए आवेदन करता है. पीठ से सरकार को कहा है कि वे इस मुद्दे पर गौर करें क्योंकि इसमें व्यापक कानून की जरूरत है जो सरोगेट बच्चे के सभी मुद्दों को हल कर सके.

                          पीठ ने सरकार से पूछा कि ऐसी स्थितियों से पैदा हुए सरोगेट बच्चों के लिए दोहरी नागरिकता पर विचार करने का विकल्प क्या खुला रखना चाहिए. दोहरी नागरिकता ऐसे बच्चों को सीमित हक दे सकते हैं.

                          अतिरिक्त सोलिसिटर जनरल (एएसजी) तुषार मेहता ने सर्वोच्च न्यायालय को अपने जवाब में सूचित किया कि – असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी रेगुलेशन बिल–संसद में वर्ष 2010 में पेश किया गया था. उन्हें बिल के स्थिति के बारे में निर्देश मिलेगा. 
                          एएसजी की प्रतिक्रिया को सुनने के बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई को 6 सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है, ताकि सरकार की ओर से जवाब दिया जा सके.

                          पृष्ठभूमि
                          पहली बार सरोगेट बच्चे से जुड़ी नागरिकता की समस्या तब सामने आई थी जब एक भारतीय सरोगेट मां ने वर्ष 2008 में जर्मन पिता जान ब्लेज के जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. इन जुड़वा बच्चों का नाम ब्लाज निकोलस और ब्लाज लीयोनार्ड था.

                          भारतकेसंविधानकेमुताबिकनागरिकता

                          भारत के संविधान की नागरिकता भाग– II के अनुच्छेद 5 के तहत संविधान के बनाए जाने के वक्त नागरिकता की परिभाषा में कहा गया था कि, इस संविधान के प्रारंभ पर, भारत के इलाके में अधिवास वाला हर एक व्यक्ति और 
                          ) जिसका जन्म भारत में हुआ है या 
                          )जिसके माता–पिता में से कोई भी एक भारत में जन्मा है या 
                          ) जो कम–से–कम पिछले पांच वर्षों से भारत में मूल रूप से रह रहा है, भारतीय नागरिक होगा.

                          हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह वर्ष के सर्वश्रेष्ठ जूनियर एएचएफ खिलाड़ी बने

                          एशियाई हॉकी महासंघ ने 1 सितंबर 2014 को हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ जूनियर पुरुष हॉकी खिलाड़ी घोषित किया.

                          इसकी घोषणा कुआलालंपुर में रविवार को आयोजित एशियाई हॉकी महासंघ की वार्षिक बैठक में की गई. भारतीय मिडफील्डर मनप्रीत सिंह 103 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और हीरो एफआईएच हॉकी जूनियर पुरुष विश्व कप 2013, और मलेशिया के जोहोर बाहरू में हुए सुल्तान ऑफ जोहोर कप खिताब में जूनियर पुरुष टीम की कप्तानी की है.

                          मनप्रीत सिंह जालंधर से हैं. उन्होंने वर्ष 2011 में अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की थी. वर्तमान में वह राष्ट्रीय टीम में है और भारत की जूनियर हॉकी टीम के कप्तान भी हैं. वर्तमान में मनप्रीत 2014 के एशियाई खेलों के लिए वरिष्ठ पुरुषों की कोर संभावित टीम का हिस्सा है.
                          मनप्रीतसिंहकेबारेमें

                          • मनप्रीत सिंह भारत की राष्ट्रीय टीम के फील्ड हॉकी खिलाड़ी है. मनप्रीत सिंह अजलान शाह एकादश टीम में सूचीबद्ध होने के वाले एकमात्र खिलाड़ी है.
                          • मनप्रीत सिंह स्कॉटलैंड में 20वें राष्ट्रमंडल खेल 2014 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.
                          • मनप्रीत ने एफआईएच पुरुष विश्व कप 2014 (नीदरलैंड), वर्ष 2014 के हीरो एफआईएच हॉकी विश्व लीग फाइनल (भारत), वर्ष 2013 के एफआईएच हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल (नीदरलैंड), वर्ष 2013 के एफआईएच हॉकी विश्व लीग के राउंड 2, पुरुष एशिया कप 2013 (मलेशिया), एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी 2012 (ऑस्ट्रेलिया), एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2012 (कतर), ओलंपिक खेल 2012 (लंदन) और एफआईएच चैम्पियंस चैलेंज 2011 (दक्षिण अफ्रीका). में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

                          विश्व के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी नार्मन गार्डन का निधन

                          विश्व के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी नार्मन गार्डन का 2 सितंबर 2014 को जोहांसबर्ग (साऊथ अफ्रीका) के करीब स्थित ‘हिलब्रो’ में निधन हो गया. वे 103 वर्ष के थे. गार्डन, सौ वर्ष से अधिक जीने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी थे. इसके साथ ही साथ गार्डन द्वितीय विश्व युद्ध से पहले टेस्ट खेल चुके पहले जीवित खिलाड़ी थे.
                          नार्मनगार्डनसेसंबंधितमुख्यतथ्य

                          नार्मन गार्डन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पांच टेस्ट मैच खेले. वे ऐतिहासिक टाइमलेस टेस्ट का हिस्सा थे, जो 10 दिनों तक चलने के बाद भी ड्रॉ रहा था. यह टेस्ट वर्ष 1938-39 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ था. टाइमलेस टेस्ट में गार्डन ने 92.2 ओवर गेंदबाजी की थी. गार्डन सिर्फ पांच टेस्ट मैच खेल सके, क्योंकि उनका करियर विश्व युद्ध-2 के दौरान शुरू हुआ था. गार्डन ने पांच टेस्ट मैचों में कुल 20 विकेट हासिल किए. उन्होंने दो बार पारी में दो विकेट लिए और पारी में उनकी श्रेष्ठ गेंदबाजी 103-5 रही. इसके अलवा गार्डन ने 29 प्रथण श्रेणी मैचों में कुल 126 विकेट हासिल किए. गार्डन अपने खेल जीवनकाल में फिटनेस के लिए जाने जाते थे.

                          विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2014

                          विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 25 से 31 अगस्त 2014 के बीच डेनमार्क के कोपेनहेगन में आयोजित किया गया. चीन कुल 7 पदकों के साथ चैम्पियनशिप में शीर्ष पर रहा जिसमें 3 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य पदक भी शामिल है. दक्षिण कोरिया और स्पेन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.
                          पुरुषएकल
                          स्वर्ण पदक: चेन लांग, चीन 
                          रजत पदक: ली चोंग वेई, मलेशिया 
                          कांस्य पदक: विक्टर एक्लसन- डेनमार्क और टॉमी सुगिआर्तो- इंडोनेशिया

                          भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की भूमि को असम के एसओएस विलेज से विनिमय को सीसीईए की मंजूरी

                          आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 27 अगस्त 2014 को असम के बोरझार की सेव अवर सोल विलेज लैंड की भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की भूमि से विनिमय को मंजूरी दी. इस मंजूरी के अनुसार एसओएस विलेज की 2,397 वर्ग मीटर जमीन को एएआई की 2,397 वर्ग मीटर की जमीन से बदला जाएगा.

                          इस मंजूरी से गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बॉरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन हैंगर के निर्माण में तेजी आ सकती है. हैंगर के इंस्टॉलेशन के लिए डेक बन चुके हैं जिससे भारत के पूर्वोत्तर में अनुसूचित और गैर-अनुसूचित विमानों की संख्या बढ़ेगी.

                          एसओएस और एएआई के बीच इस लैंड स्वैप समझौते को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल समिति ने मंजूरी दी. 
                          लोकप्रिय गोपीनाथ बॉरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हैंगर का निर्माण उस क्षेत्र में सामाजिक समावेश को बढ़ाएगा.


                          महिलाएकल
                          स्वर्ण पदक: कैरोलिना मारिन- स्पेन 
                          रजत पदक: ली जुईरूई- चीन 
                          कांस्य पदक: मिनात्सु मितानी- जापान और पीवी सिंधु- भारत
                          पुरुषयुगल
                          स्वर्ण पदक: दक्षिण कोरिया के सुंग ह्युन और शिन बेक चोल
                          रजत पदक: दक्षिण कोरिया से ली योंग और 
                          कांस्य पदक: दक्षिण कोरिया से किम की जंग और किम सा रंग, डेनमार्क से मेथिआस बोए और कार्स्टन मोगेनसेन
                          महिलायुगल
                          स्वर्ण पदक: चीन की तियान किंग और झाओ यनलेई
                          रजत पदक: चीन की वांग सिआली और यू यांग 
                          कांस्य पदक: दक्षिण कोरिया की ली तो ही और शिन शेंग चान, जापान की रीका काकीवा और मियुकी माएदा 
                          मिश्रितयुगल
                          स्वर्ण पदक: चीन की झांग नान और झाओ यनलेई 
                          रजत पदक: चीन की जू चेन और मा जिन 
                          कांस्य पदक: चीन की लियू चेंग और बाओ यिसिन, डेनमार्क से जोकिम फिशर नीलसन और क्रिस्टीना पेडरसन
                          विश्वबैडमिंटनचैंपियनशिपकेबारेमें

                          • विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप पहली बार वर्ष 1977 में आयोजित किया गया था. वर्ष 2003 से पूर्व यह प्रतियोगाति प्रति दो वर्ष में एक बार आयोजित की जाती थी, लेकिन वर्ष 2003 के बाद से यह प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने लगी.
                          • विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष और महिला युगल और मिश्रित युगल स्पर्धा शामिल है.
                          • डेनमार्क ने वर्ष 1983, 1991 और 1999 में कोपेनहेगन में विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप की तीन बार मेजबानी की है.

                          भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की भूमि को असम के एसओएस विलेज से विनिमय को सीसीईए की मंजूरी

                          आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 27 अगस्त 2014 को असम के बोरझार की सेव अवर सोल विलेज लैंड की भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की भूमि से विनिमय को मंजूरी दी. इस मंजूरी के अनुसार एसओएस विलेज की 2,397 वर्ग मीटर जमीन को एएआई की 2,397 वर्ग मीटर की जमीन से बदला जाएगा.

                          इस मंजूरी से गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बॉरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन हैंगर के निर्माण में तेजी आ सकती है. हैंगर के इंस्टॉलेशन के लिए डेक बन चुके हैं जिससे भारत के पूर्वोत्तर में अनुसूचित और गैर-अनुसूचित विमानों की संख्या बढ़ेगी.

                          एसओएस और एएआई के बीच इस लैंड स्वैप समझौते को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल समिति ने मंजूरी दी. 
                          लोकप्रिय गोपीनाथ बॉरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हैंगर का निर्माण उस क्षेत्र में सामाजिक समावेश को बढ़ाएगा.

                          भारत के पूर्व महान्यायवादी ई वाहनवती का निधन

                          भारत के पूर्व महान्यायवादी (एटार्नी जनरल) गुलाम ई वाहनवती का 2 सितंबर 2014 को दिल का दौरा पड़ने के कारण मुंबई में निधन हो गया. वे 65 वर्ष के थे. वाहनवती देश के शीर्ष कानूनी अधिकारी बनने वाले पहले मुस्लिम व्यक्ति थे. उनका पूरा नाम गुलाम एसाजी वाहनवती था.

                          वाहनवती को संप्रग सरकार के कार्यकाल में जून 2009 में भारत का 13वां एटार्नी जनरल नियुक्त किया गया. तीन वर्ष के कार्यकाल संपन्न होने पर वर्ष 2012 में तत्कालीन संप्रग सरकार ने उन्हें दो वर्ष का सेवा विस्तार दिया. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद उन्होंने 27 मई 2014 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

                          विदित हो कि भारत के एटार्नी जनरल पद पर नियुक्ति से पूर्व वाहनवती ने 20 जून 2004 से 7 जून 2009 तक भारत के महाधिवक्ता (सालिसीटर जनरल) के रुप में काम किया.

                          आंध्र प्रदेश सरकार ने तिरुपति के लिए मेट्रो रेल परियोजना प्रस्तावित की

                          आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार ने मंदिरों के शहर तिरुपति के लिए एक मेट्रो रेल परियोजना का प्रस्ताव 1 सितंबर 2014 को रखा. यह सरकार का तीसरे उपक्रम होगा जिसका उद्देश्य साढ़े तीन वर्षों में अन्य दो को पूरा करने के बाद पूरा करना होगा.

                          आंध्र प्रदेश सरकार ने विशाखापत्तनम तथा वीजीटीएम (विजयवाड़ा-गुंटूर-तेनाली-मंगलागिरि) क्षेत्र में दो मेट्रो रेल परियोजनाओं को साढ़े तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रमुख सलाहकार ई श्रीधरन को मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए आंध्र प्रदेश सरकार का परामर्शक नियुक्त किया गया.

                          भारतमेंमेट्रोरेलपरियोजनाएं
                          •    मेट्रो रेल सर्वप्रथम वर्ष 1984 में कोलकाता में शुरू की गई थी लेकिन आधुनिक मेट्रो दिल्ली में पहली बार शुरू की गई थी.
                          •    जिन भारतीय शहरों की जनसंख्या 2 मिलियन से अधिक हैं वहां मेट्रो रेल प्रणाली की योजना बनाई गई. 
                          •    भारत में मेट्रो रेल लाइनों में स्टैंडर्ड गेज और ब्रॉड गेज दोनों का इस्तेमाल किया जा रहा हैं. 
                          •    दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में अपनी लाइनों के लिए ब्रॉड गेज का इस्तेमाल किया लेकिन भारत में सभी नई परियोजनाएं मानक गेज पर हैं. 
                          •    अहमदाबाद मेट्रो अन्य जगह की तुलना में ब्रॉड गेज का उपयोग करेगा जिस वजह से कोच के अंदर अधिक स्थान उपलब्ध होगा.
                          •    दिल्ली, बंगलौर, चेन्नई, गुड़गांव, कोलकाता और मुंबई वे शहर हैं जहां मेट्रो सेवा हैं. 
                          •    जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, नवी मुंबई, कोच्चि और लखनऊ वे शहर हैं जहां मेट्रो का निर्माण किया जा रहा है. 
                          •    और मेट्रो को भारत के 15 से अधिक शहरों में बनाने की योजना है.

                          केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने यूको बैंक के फॉरेन्सिक ऑडिट का आदेश दिया

                          केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 26 अगस्त 2014 को कोलकाता –स्थित यूको बैंक की सीमित फॉरेन्सिक ऑडिट का आदेश दिया. मंत्रालय ने ऐसा आदेश ऋण की मंजूरी के दौरान कुछ गैर–निष्पादित (नॉन– परफॉर्मिंग) खातों में हुई अनियमितताओं का पता लगाने के लिए दिया. कुछ खातों को गैर–निष्पादित कर दिए जाने के संबंध में शिकायतें आईं थी.

                          देना बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) का भी फॉरेन्सिक ऑडिट किया जाएगा क्योंकि इन बैंकों के कुछ अधिकारियों पर अपने ग्राहकों के सावधि जमा (फिक्स्ड पॉजिट) खातों से 436 करोड़ रुपयों के इस्तेमाल करने का संदेह है.

                          यूकोबैंककेऑडिटकीवजह
                          जून 2014 के अंत में, राज्य के यूको बैंक के सकल गैर–निष्पादित परिसंपत्ति (ग्रॉस नॉन–परफॉर्मिंग असेट्स–एनपीए) 6346.32 करोड़ रुपये था. बैंक का शुद्ध एनपीए 3344.02 करोड़ रुपये का था. वर्ष 2013–14 के चौथी तिमाही में, बैंक ने 1545 करोड़ रुपये के एनपीए को बेचा था.
                          पृष्ठभूमि
                          सिंडिकेट बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एसके जैन पर कैश फॉर लोन स्कैम (ऋण के लिए नकद घोटाले) का आरोप है, की गिरफ्तारी के बाद, यूको बैंक चौथा पीएसबी (सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक) है जिसके फॉरेन्सिक ऑडिट के आदेश दिए गए. एसके जैन को भूषण स्टील और प्रकाश इंडस्ट्रीज के ऋण सीमा को बढ़ाने के लिए 50 लाख रुपयों की रिश्वत लेने के लिए गिरफ्तार किया गया था.

                          केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने यूको बैंक के फॉरेन्सिक ऑडिट का आदेश दिया

                          केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 26 अगस्त 2014 को कोलकाता –स्थित यूको बैंक की सीमित फॉरेन्सिक ऑडिट का आदेश दिया. मंत्रालय ने ऐसा आदेश ऋण की मंजूरी के दौरान कुछ गैर–निष्पादित (नॉन– परफॉर्मिंग) खातों में हुई अनियमितताओं का पता लगाने के लिए दिया. कुछ खातों को गैर–निष्पादित कर दिए जाने के संबंध में शिकायतें आईं थी.

                          देना बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) का भी फॉरेन्सिक ऑडिट किया जाएगा क्योंकि इन बैंकों के कुछ अधिकारियों पर अपने ग्राहकों के सावधि जमा (फिक्स्ड पॉजिट) खातों से 436 करोड़ रुपयों के इस्तेमाल करने का संदेह है.

                          यूकोबैंककेऑडिटकीवजह
                          जून 2014 के अंत में, राज्य के यूको बैंक के सकल गैर–निष्पादित परिसंपत्ति (ग्रॉस नॉन–परफॉर्मिंग असेट्स–एनपीए) 6346.32 करोड़ रुपये था. बैंक का शुद्ध एनपीए 3344.02 करोड़ रुपये का था. वर्ष 2013–14 के चौथी तिमाही में, बैंक ने 1545 करोड़ रुपये के एनपीए को बेचा था.
                          पृष्ठभूमि
                          सिंडिकेट बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एसके जैन पर कैश फॉर लोन स्कैम (ऋण के लिए नकद घोटाले) का आरोप है, की गिरफ्तारी के बाद, यूको बैंक चौथा पीएसबी (सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक) है जिसके फॉरेन्सिक ऑडिट के आदेश दिए गए. एसके जैन को भूषण स्टील और प्रकाश इंडस्ट्रीज के ऋण सीमा को बढ़ाने के लिए 50 लाख रुपयों की रिश्वत लेने के लिए गिरफ्तार किया गया था.


                          जम्मू एवं कश्मीर विधान परिषद में केंद्र सरकार को भारत–पाक वार्ता फिर से शुरु करने का प्रस्ताव पारित

                          सेबी ने वित्तीय नियामकों के साथ केवाईसी विवरण साझा करने के लिए मानदंड जारी किए

                          भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 30 अगस्त 2014 को अपने ग्राहक को पहचानों (नो योर कस्टमर–केवाईसी) के विवरण अन्य वित्तीय क्षेत्र के विनियमित संस्थाओं के साथ साझा करने को अनुमति प्रदान की. नए मानदंडों के अनुसार, 'केआरए'  सिस्टम वित्तीय क्षेत्र में 'केवाईसी' सूचना के मिलान औऱ साझा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत किसी भी केंद्रीय केवाईसी से जोड़ा जा सकता है. ये नए मानडंद ‘भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड केवाईसी रजिस्ट्रेशन एजेंसी’ के नाम से जाना जाएगा.

                          सेबी के नियम के तहत, एक ग्राहक जिसने सेबी द्वारा पंजीकृत किसी भी मध्यस्थ के साथ केवाईसी पूरा कर लिया है उसे दूसरे मध्यस्थ के साथ ऐसा करने के समय फिर से पूरी प्रक्रिया नहीं दोहरानी होगी. इससे पहले, केवाईसी सूचना को साझा करने की सुविधा सिर्फ सेबी पंजीकृत मध्यस्थों के बीच ही उपलब्ध थी. लेकिन अब पूंजी बाजार के निवेशकों की केवाईसी सूचना सेबी के केंद्रीकृत केआरए (केवाईसी पंजीकरण एजेंसी) सिस्टम पर उपलब्ध है.
                          अपनेग्राहककोपहचानें (नोयोरकस्टमरकेवाईसी)
                          'अपने ग्राहक को पहचानें' शब्द का इस्तेमाल ग्राहक पहचान प्रक्रिया में किया जाता है. केवाईसी में असली पहचान का निर्धारण और खातों के लाभार्थी स्वामित्व,धन का स्रोत, ग्राहक के व्यवसाय की प्रकृति, ग्राहक के व्यापार के संबंध में संचालन संबंधी तर्कसंगतता के लिए उचित प्रयास करना शामिल है, जिससे बैंकों को अपने जोखिम प्रबंधन में मदद मिलती है. केवाईसी दिशानिर्देशों का उद्देश्य काले धन को वैध बनाने के लिए इरादतन या गैर इरादतन बैंकों का इस्तेमाल होने से रोकना है. केवाईसी में दो घटक हैं–पहचान औऱ पता. पहचान वहीं बनी रहती है जबकि पता बदल सकता है और बैंकों को समय–समय पर अपने रिकार्ड को अपडेट करने की जरूरत होती है.

                          जम्मू एवं कश्मीर विधान परिषद ने 28 अगस्त 2014 को केंद्र सरकार को भारत–पाक वार्ता फिर से शुरु करने का प्रस्ताव पारित किया. ध्वनि मत से पारित इस प्रस्ताव में केंद्र से शांति और स्थिरता के लिए सीमा पार से गोलीबारी को रोकने (खासकर जम्मू और कश्मीर में) को सुनिश्चित करने की बात कही गई. प्रस्ताव में केंद्र सरकार से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में पीड़ितों के पुनर्वास को सुनिश्चित करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के अलावा नियंत्रण रेखा उल्लंघन को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की भी मांग की गई.

                          भारत–पाक वार्ता फिर से शुरु करने संबंधी प्रस्ताव, जम्मू एवं कश्मीर विधान परिषद के अध्यक्ष अमृत मल्होत्रा ने पेश किया और इसे नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी के सदस्यों ने समर्थन दिया. यह प्रस्ताव विवादास्पद हो सकता है, क्योंकि जम्मू और कश्मीर के संविधान में यह स्पष्ट रूप से लिखा है कि विदेश मामले राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं हैं. इससे पहले 28 अगस्त 2014 को भारत औऱ पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर के पारग्वाल सब–सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ निकोवाल सीमा आउट पोस्ट पर डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिटरी ऑपरेशंस (डीजीएमओ) स्तर की फ्लैग मीटिंग के जरिए इस प्रक्रिया को फिर से शुरु किया था. 
                          टिप्पणी
                          पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा. सिर्फ अगस्त 2014 में ही पाकिस्तान ने 24 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इसमें बीएसएफ के 4 जवान घायल हुए और दो गांव वालों के साथ 17 अन्य लोगों की जान गई. संघर्ष विराम का उल्लंघन तब और बढ़ गया, जब नई दिल्ली की कड़ी आपत्ति के बावजूद भारत के लिए इस्लामाबाद के दूत अब्दुल बासित ने हुर्रियत नेताओं से मुलाकात की औऱ भारत सरकार ने इसके बाद अगस्त 2014 में विदेश सचिव स्तर की वार्ता को रद्द कर दिया. वार्ता को रद्द करने की विपक्षी पार्टी ने आलोचना कि क्योंकि उन्हें लगा कि सरकार के इस कदम से दोनों देशों के बीच रिश्तों को सामान्य बनाने के रास्ते अवरुद्ध हो जाएंगें.

                          सेबी ने वित्तीय नियामकों के साथ केवाईसी विवरण साझा करने के लिए मानदंड जारी किए

                          भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 30 अगस्त 2014 को अपने ग्राहक को पहचानों (नो योर कस्टमर–केवाईसी) के विवरण अन्य वित्तीय क्षेत्र के विनियमित संस्थाओं के साथ साझा करने को अनुमति प्रदान की. नए मानदंडों के अनुसार, 'केआरए'  सिस्टम वित्तीय क्षेत्र में 'केवाईसी' सूचना के मिलान औऱ साझा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत किसी भी केंद्रीय केवाईसी से जोड़ा जा सकता है. ये नए मानडंद ‘भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड केवाईसी रजिस्ट्रेशन एजेंसी’ के नाम से जाना जाएगा.

                          सेबी के नियम के तहत, एक ग्राहक जिसने सेबी द्वारा पंजीकृत किसी भी मध्यस्थ के साथ केवाईसी पूरा कर लिया है उसे दूसरे मध्यस्थ के साथ ऐसा करने के समय फिर से पूरी प्रक्रिया नहीं दोहरानी होगी. इससे पहले, केवाईसी सूचना को साझा करने की सुविधा सिर्फ सेबी पंजीकृत मध्यस्थों के बीच ही उपलब्ध थी. लेकिन अब पूंजी बाजार के निवेशकों की केवाईसी सूचना सेबी के केंद्रीकृत केआरए (केवाईसी पंजीकरण एजेंसी) सिस्टम पर उपलब्ध है.
                          अपनेग्राहककोपहचानें (नोयोरकस्टमरकेवाईसी)
                          'अपने ग्राहक को पहचानें' शब्द का इस्तेमाल ग्राहक पहचान प्रक्रिया में किया जाता है. केवाईसी में असली पहचान का निर्धारण और खातों के लाभार्थी स्वामित्व,धन का स्रोत, ग्राहक के व्यवसाय की प्रकृति, ग्राहक के व्यापार के संबंध में संचालन संबंधी तर्कसंगतता के लिए उचित प्रयास करना शामिल है, जिससे बैंकों को अपने जोखिम प्रबंधन में मदद मिलती है. केवाईसी दिशानिर्देशों का उद्देश्य काले धन को वैध बनाने के लिए इरादतन या गैर इरादतन बैंकों का इस्तेमाल होने से रोकना है. केवाईसी में दो घटक हैं–पहचान औऱ पता. पहचान वहीं बनी रहती है जबकि पता बदल सकता है और बैंकों को समय–समय पर अपने रिकार्ड को अपडेट करने की जरूरत होती है.

                          पाक सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ राजनीतिक संकट को शांत करने हेतु मध्यस्थ नियुक्त

                          पाकिस्तान सरकार ने 29 अगस्त 2014 को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ को देश के राजनीतिक संकट को शांत करने हेतु मध्यस्थ नियुक्त किया.

                          राहील शरीफ की मदद लेने का फैसला पाकिस्तान तहरीक–ए–इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान और पाकिस्तान आवामी तहरीक (पीएटी) पार्टी के प्रमुख ताहीर–उल–कादरी द्वारा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग के बाद की स्थिति को देखते हुए किया गया. 
                          पाकिस्तान में राजनीतिक संकट, 'पाकिस्तान निर्वाचन आयोग' (ईसीपी) के भूतपूर्व अतिरिक्त सचिव अफजल खान के उस दावे के बाद शुरु हुआ, जिसमें खान ने कहा था कि जिस आम चुनाव में नवाज शरीफ भारी बहुमत से जीते उसमें धांधली की गई थी. इसके बाद राजधानी इस्लामाबाद में कई सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए हैं. इसको लेकर पाकिस्तान में पिछले दो सप्ताह से राजनीतिक संकट चल रहा है. 
                          विदित हो कि पहले पाकिस्तानी सेना ने इस राजनीतिक संकट से अलग रहना ही बेहतर समझा. लेकिन अब सेना प्रमुख की सीधी भागीदारी के बाद अब डर यह है कि सेना लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित असैन्य सरकार पर अपना जोर आजमाइश करेगी. कई राजनीतिज्ञों और विश्लेषकों ने सेना से मदद लेने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं.

                          पाक सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ राजनीतिक संकट को शांत करने हेतु मध्यस्थ नियुक्त

                          पाकिस्तान सरकार ने 29 अगस्त 2014 को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ को देश के राजनीतिक संकट को शांत करने हेतु मध्यस्थ नियुक्त किया.

                           

                          राहील शरीफ की मदद लेने का फैसला पाकिस्तान तहरीक–ए–इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान और पाकिस्तान आवामी तहरीक (पीएटी) पार्टी के प्रमुख ताहीर–उल–कादरी द्वारा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग के बाद की स्थिति को देखते हुए किया गया. 
                          पाकिस्तान में राजनीतिक संकट, 'पाकिस्तान निर्वाचन आयोग' (ईसीपी) के भूतपूर्व अतिरिक्त सचिव अफजल खान के उस दावे के बाद शुरु हुआ, जिसमें खान ने कहा था कि जिस आम चुनाव में नवाज शरीफ भारी बहुमत से जीते उसमें धांधली की गई थी. इसके बाद राजधानी इस्लामाबाद में कई सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए हैं. इसको लेकर पाकिस्तान में पिछले दो सप्ताह से राजनीतिक संकट चल रहा है. 
                          विदित हो कि पहले पाकिस्तानी सेना ने इस राजनीतिक संकट से अलग रहना ही बेहतर समझा. लेकिन अब सेना प्रमुख की सीधी भागीदारी के बाद अब डर यह है कि सेना लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित असैन्य सरकार पर अपना जोर आजमाइश करेगी. कई राजनीतिज्ञों और विश्लेषकों ने सेना से मदद लेने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं.

                          सीबीडीटी ने पूर्वव्यापी कर संशोधन की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की

                          सीबीडीटी ने 28 अगस्त 2014 को पूर्वव्यापी कर संशोधन की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया.

                          इस समिति की अध्यक्षता सीबीडीटी की इकाई विदेशी कर एवं कर अनुसंधान-1 के संयुक्त सचिव करेंगे. इसके अन्य सदस्य संयुक्त सचिव (कर योजना एवं विधान-1), आई-टी अपील के आयुक्त एवं निदेशक (विदेशी कर एवं कर शोध-1) होंगे. निदेशक (विदेशी कर एवं कर शोध-1) इस समिति के सचिव होंगे.

                          इस समिति का गठन वित्त मंत्री अरूण जेटली की 10 जुलाई 2014 के बजट भाषण में की गई घोषणा के बाद किया गया.

                          शिनजियांग प्रांत एवं उत्तरी कोरिया की सीमा पर चीन ने सुरंग खोजी

                          चीन की पुलिस ने शिनजियांग प्रांत और उत्तरी कोरिया की सीमा से सटे तनावग्रस्त मुस्लिम बहुल प्रांत में दर्जनों क्रॉस-बॉर्डर सुरंग खोज निकाले. इन सुरंगों की खोज गौफेन-1 नाम के हाई डैफिनेशन सेटैलाइट के माध्यम से की गई.

                          इन सुरंगों का मिलना चीन के लिए चिंता का सबब बन गया है. पाक अधिकृत कश्मीर और अफगानिस्तान की सीमा से सटा शिनजियांग प्रांत पिछले दिनों हिंसक हमलों के कारण सुर्खियों में रहा था. इन हिंसक हमलों को अल कायदा से संबंधित ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमैंट ने अंजाम दिया था. इन हमलों के बाद इनको नष्ट करने के लिए चीन ने भारी संख्या में सैन्य बलों को वहाँ भेजा था.

                          शिनजियांग प्रांत में पिछले कई वर्षों से वहाँ के स्थायी उइगुर मुसलमानों का विरोध प्रदर्शन हो रहा है जिसका कारण वहाँ बढ़ती संख्या में हैंस के लोगों को बसाया जाना है. 
                          गौफेन-1 सेटैलाइट
                          गौफेन-1 सेटैलाइट पृथ्वी की अवलोकन के लिए एक हाई डैफिनेशन सेटैलाइट है जो दो मीटर चौड़ी वस्तुओं को पहचान सकती है. गौफेन-1 सेटैलाइट चीन के उन सात सेटैलाइट नेटवर्क में से है जो वर्ष 2016 से पूरी तरह से काम करने लगेंगे और वैश्विक कवरेज देंगे. गौफेन-1 को अप्रैल 2013 में लांच किया गया था.

                          शिनजियांग प्रांत एवं उत्तरी कोरिया की सीमा पर चीन ने सुरंग खोजी

                          चीन की पुलिस ने शिनजियांग प्रांत और उत्तरी कोरिया की सीमा से सटे तनावग्रस्त मुस्लिम बहुल प्रांत में दर्जनों क्रॉस-बॉर्डर सुरंग खोज निकाले. इन सुरंगों की खोज गौफेन-1 नाम के हाई डैफिनेशन सेटैलाइट के माध्यम से की गई.

                          इन सुरंगों का मिलना चीन के लिए चिंता का सबब बन गया है. पाक अधिकृत कश्मीर और अफगानिस्तान की सीमा से सटा शिनजियांग प्रांत पिछले दिनों हिंसक हमलों के कारण सुर्खियों में रहा था. इन हिंसक हमलों को अल कायदा से संबंधित ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमैंट ने अंजाम दिया था. इन हमलों के बाद इनको नष्ट करने के लिए चीन ने भारी संख्या में सैन्य बलों को वहाँ भेजा था.

                          शिनजियांग प्रांत में पिछले कई वर्षों से वहाँ के स्थायी उइगुर मुसलमानों का विरोध प्रदर्शन हो रहा है जिसका कारण वहाँ बढ़ती संख्या में हैंस के लोगों को बसाया जाना है. 
                          गौफेन-1 सेटैलाइट
                          गौफेन-1 सेटैलाइट पृथ्वी की अवलोकन के लिए एक हाई डैफिनेशन सेटैलाइट है जो दो मीटर चौड़ी वस्तुओं को पहचान सकती है. गौफेन-1 सेटैलाइट चीन के उन सात सेटैलाइट नेटवर्क में से है जो वर्ष 2016 से पूरी तरह से काम करने लगेंगे और वैश्विक कवरेज देंगे. गौफेन-1 को अप्रैल 2013 में लांच किया गया था.

                          भारत ने 41वीं विश्व शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीता

                          01-SEP-2014

                          भारतीय शतरंज टीम ने 15 अगस्त 2014 को नॉर्वे के टॉम्सो में आयोजित 41वीं विश्व शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीता. भारत ने उजबेकिस्तान को 3.5-0.5 से हराने के बाद कांस्य पदक पर कब्जा किया.

                          यह पहली बार है कि भारतीय शतरंज टीम ने पुरुषों और महिलाओं के दोनो वर्गों में शीर्ष 10 जगह बनाई. विश्व शतरंज ओलंपियाड प्रत्येक 2 वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है.
                          इसके अलावा भारत की महिला ग्रैंडमास्टर पद्मिनी राउत ने स्वर्ण पदक जबकि ग्रैंडमास्टर के शशिकरण ने रजत पदक जीता.

                          19वीं वरीयता प्राप्त भारतीय टीम रजत/कांस्य पदक के लिए हंगरी, रूस और अजरबेजान के साथ दूसरे-तीसरे स्थान पर थी. हालांकि, एक बेहतर टाई ब्रेकर स्कोर के आधार पर, हंगरी ने रजत एवं भारत ने रूस और अजरबैजान के स्थान पर कांस्य पदक जीता.

                          चीन की शतरंज टीम ने शतरंज ओलंपियाड के 11वें और अंतिम दौर में पोलैंड को 3 -1 से हराने के बाद स्वर्ण पदक जीता. इस प्रकार, चीन शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला एशियाई देश बन गया जिसमें 71 देशों ने भाग लिया था.

                          पदक जीतने के साथ ही भारत ने अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार किया जिसमें भारत वर्ष 2004 स्पेन में आयोजित शतरंज ओलंपियाड में छठे स्थान पर रहा था.


                          भारत ने 41वीं विश्व शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीता

                          01-SEP-2014

                          भारतीय शतरंज टीम ने 15 अगस्त 2014 को नॉर्वे के टॉम्सो में आयोजित 41वीं विश्व शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीता. भारत ने उजबेकिस्तान को 3.5-0.5 से हराने के बाद कांस्य पदक पर कब्जा किया.

                          यह पहली बार है कि भारतीय शतरंज टीम ने पुरुषों और महिलाओं के दोनो वर्गों में शीर्ष 10 जगह बनाई. विश्व शतरंज ओलंपियाड प्रत्येक 2 वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है.
                          इसके अलावा भारत की महिला ग्रैंडमास्टर पद्मिनी राउत ने स्वर्ण पदक जबकि ग्रैंडमास्टर के शशिकरण ने रजत पदक जीता.

                          19वीं वरीयता प्राप्त भारतीय टीम रजत/कांस्य पदक के लिए हंगरी, रूस और अजरबेजान के साथ दूसरे-तीसरे स्थान पर थी. हालांकि, एक बेहतर टाई ब्रेकर स्कोर के आधार पर, हंगरी ने रजत एवं भारत ने रूस और अजरबैजान के स्थान पर कांस्य पदक जीता.

                          चीन की शतरंज टीम ने शतरंज ओलंपियाड के 11वें और अंतिम दौर में पोलैंड को 3 -1 से हराने के बाद स्वर्ण पदक जीता. इस प्रकार, चीन शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला एशियाई देश बन गया जिसमें 71 देशों ने भाग लिया था.

                          पदक जीतने के साथ ही भारत ने अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार किया जिसमें भारत वर्ष 2004 स्पेन में आयोजित शतरंज ओलंपियाड में छठे स्थान पर रहा था.